Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 931

मानसून ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल की हुई शुरुआत

0

देहरादून/हरिद्वार। उत्तराखण्ड सहित पूरे भारत की सबसे हॉट फैशन सेल द “ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल”शुरू हो गया है। ट्रेंड्स अपने ऑन-ट्रेंड, सबसे नए स्टाइल और हाई ऑन फैशन के लिए जाना जाता है। हरिद्वार और देहरादून वासियों के लिए रिलायंस रिटेल का मानसून ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल शुरू हो गया है।

यह ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल फैशन की अब तक की सबसे बड़ी सेल है। इसमें दस हजार से अधिक परिधानों पर पच्चास फीसदी तक की छूट मिल रही है। ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल में सभी वर्ग के लोगों जैसे पुरुषों, बच्चों और महिलाओं के परिधान रखे गये हैं।

देहरादून व हरिद्वार के ग्राहकों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हुए कम कीमतें, शानदार ऑफर, निश्चित उपहार, पुरस्कार और पॉइंट्स ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल की इस सेल को आकर्षक बनाते हैं। ट्रेंड्स विशेष रूप् से डिजाइन किये गए पुरुषों और महिलाओं के परिधानों और एक्सेसरीज कि एक बड़ी रेंज रखता है। ट्रेंड्स के उत्तराखण्ड सहति पूरे भारत में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परिधान और एक्सेसरी ब्रांड के साथ-साथ पुरुषों, महिलाओं और बच्चों, हर ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने सभी ब्रांड हैं।

 

पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से कैलाश नदी उफान पर, पहाड़ी उकरौली के आधा दर्जन घरों में घुसा पानी

0
प्रशासन ने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा
(नारायण सिंह रावत)
सितारगंज। पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश का असर तराई में दिखने लगा है। यहां नदियां उफान पर आ गईं हैं। सितारगंज क्षेत्र की कैलाश नदी में भी  अचानक पानी बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से पहाड़ी उकरौली गांव में करीब आधा दर्जन घरों में पानी भर गया। सूचना पर प्रशासन की टीम ने परिवारों को वहां से सुरक्षित स्थान पर भेजा।
पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है। इसके चलते बुधवार को कैलाश नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने से पहाड़ी उकरौली गांव में करीब आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया। सूचना पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास नहीं जाने की अपील की है। प्रशासन ने कहा कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग नदियों और तेज बहाव वाले नालों से दूर रहें।

ONGC Chopper Accident: हेलिकॉप्टर हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों समेत चार की मौत

0

मुम्बई, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के अधिकारियों को लेकर जा रहा पवन हंस हेलिकॉप्टर (Pawan Hans Helicopter) मंगलवार को हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में ओएनजीसी (ONGC) के तीन और एक अन्य समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई है. कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल नौ लोग सवार थे. अब तक नौ में से छह लोगों को बचा लिया गया है |

यह हादसा मुंबई तट से 50 मील की दूरी पर हुआ है. कंपनी अधिकारियों ने बताया कि फ्लोटर्स की मदद से हेलिकॉप्टर कुछ देर के लिए डूबने से बचा रहा जिससे सभी नौ लोगों को बाहर निकलने में मदद मिली. उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार चार लोग बेहोश हो गए थे |

उनको नौसेना के एक हेलिकॉप्टर के जरिये मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को यह हादसा तब हुआ जब ओएनजीसी का एक हेलिकॉप्टर अरब सागर में कंपनी के रिग पर उतरते समय गिर गया |

नौसेना ने चलाया बचाव अभियान
नौसेना ने मुंबई से 60 नॉटिकल मील दूर ओएनजीसी के हेलिकॉप्टर पर सवार यात्रियों और चालक दल को बचाने के लिए सीकिंग तथा एएलएच हेलिकॉप्टरों और भारतीय नौसेना के जहाज तेग को लगाया. तटरक्षक ने भी एक जहाज को इस काम के लिए लगाया वहीं मुंबई से भी एक जहाज मंगाया गया और उसे बचाव अभियान के लिए भेजा गया |

अधिकारी के अनुसार तटरक्षक (Coast Guard) के विमान ने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए लाइफ राफ्ट भी समुद्र में गिराये और समुद्र बचाव समन्वय केंद्र (Mumbai) ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नेट को सक्रिय किया. उन्होंने कहा कि घटना किन परिस्थितियों में घटी, यह भी स्पष्ट नहीं है. अन्य विवरण का इंतजार है. अरब सागर में ओएनजीसी (ONGC) के अनेक रिग हैं |

आकाश अंबानी बने रिलायंस जियो के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने डायरेक्टर पोस्ट से किया रिजाइन

0

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो इंफोटेक लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) में मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा फेरबदल हुआ है। मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी में रिलायंस जियो ने बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी।

मीटिंग में रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। मुकेश अंबानी ने 27 जून से प्रभावी कंपनी के निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है।

पंकज मोहन होंगे मैनेजिंग डायरेक्टर
पंकज मोहन पवार 27 जून से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे। अगले पांच साल तक पंकज मोहन मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहेंगे। एडिशनल डायरेक्टर रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी अब स्वतंत्र निदेशकों को तौर पर काम देखेंगे। शेयरधारकों के अप्रूवल के बाद ही यह नियुक्तियां मान्य होंगी।सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के निदेशक के रूप में मुकेश डी. अंबानी ने 27 जून, 2022 से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के चैयरमैन के रूप में आकाश एम. अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है।

जियो में आकाश अंबानी का है अहम योगदान
ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे। मुकेश अंबानी का चेयरमैन पद से उनका इस्तीफा भी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे। बता दें कि जियो के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी।
रिलायंस के शेयरों में तेजी
बता दें कि रिलायंस जियो मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी है। Jio Platforms, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। कंपनी की स्थापना साल 2019 में हुई थी। BSE पर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2,529.00 रुपये पर बंद हुए हैं, जो कल के बंद भाव से 1.49 फीसदी ज्यादा है। एनएसई पर यह शेयर1.50% चढ़कर ₹2530.00 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

चार मंजिला इमारत गिरी, 11 लोगों की हुई मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी

0

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कुर्ला में सोमवार देर रात चार मंजिला आवासीय इमारत ढहने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 अन्य लोग जख्मी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत का एक विंग सोमवार देर रात ढह गया। उसके नजदीक स्थित दूसरे विंग के गिरने की आशंका भी बनी हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया कि यह जगह सरकार ने 1966 में दी थी और यह इमारत 1975 में बनी थी। मुझे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया है कि इस इमारत को बीच में एक बार टूटा-फूटा बताया था लेकिन इसको एक ऑडिट द्वारा इसे मरम्मत योग्य बताया है। इमारतों को टूटा-फूटा घोषित करना यह बीएमसी का काम है।

बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया कि दमकल विभाग के अनुसार इमारत के मलबे के नीचे 7-8 लोग फंसे हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि अभी और भी लोग हो सकते हैं। मैंने फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ से अनुरोध किया है कि ऑपरेशन (खोज और बचाव अभियान) सावधानी से करें क्योंकि अंदर कुछ लोग जीवित हो सकते हैं। नगर निकाय मामले की जांच करेगा।

महाराष्ट्र के पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी घटनास्थल का दौरा किया और खोज एवं बचाव अभियान की समीक्षा की। इस महीने महानगर में इमारत गिरने की यह तीसरी बड़ी घटना है। 23 जून को चेंबूर इलाके में दो मंजिला औद्योगिक ढांचे का एक हिस्सा गिरने से 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 10 अन्य जख्मी हुए थे। 9 जून को बांद्रा में तीन मंजिला आवासीय इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि अन्य 18 लोग जख्मी हुए थे।

 

नुपुर समर्थक की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार, सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील, राठौर बोले- जिहादियों के हौसले हो रहे बुलंद

0

जयपुर, राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण है। कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ करीब 600 पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले से गिरफ्तार किया है। लेकिन लोगों ने सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही कई अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन हुए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय से कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

अस्थायी रूप से इंटरनेट बंद

आपको बता दें कि युवक की हत्या के बाद पनपे उदयपुर जिले में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की गई हैं। साथ ही साथ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

राजस्थान एडीजी कानून-व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि ये जनमानस को उद्वेलित करने वाली घटना है। वीडियो वायरल होने से मामले और ज्यादा संवेदनशील हो गया है। पूरे राज्य को में हमने एसपी और आईजी को अपने-अपने इलाके में गश्त बढ़ाने, अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में उतारने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एक डीआईजी जो वहां काफी रह चुके हैं उन्हें भेजा गया है। अधिकारियों के साथ-साथ करीब 600 की संख्या में पुलिस फोर्स वहां भेजी गई है, रात तक कुछ और फोर्स भी भेजी जाएगी।
भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आज उदयपुर में जो हुआ है वो अपने आप में एक अलग घटना नहीं हैं। महीनों से राजस्थान की कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं। राजस्थान पुलिस का जिस तरह इस्तेमाल हो रहा है…जनता को अपने हाल पर छोड़ा हुआ है, जिहादियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किस तरह एक व्यक्ति का हौसला इतना बुलंद हुआ ये इसी कारण से है क्योंकि मुख्यमंत्री या राजस्थान गृह मंत्री के जिस प्रकार के बयान आ रहे थे। एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। तुष्टिकरण की राजनीति का उदाहरण राजस्थान में पूरा तालिबान बना कर रखा है, कांग्रेस की राज्य सरकार ने।

 

 

 

युवक की हत्या से उबला उदयपुर, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, ओवैसी ने सख़्त एक्शन की मांग कीयुवक की हत्या से उबला उदयपुर, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, ओवैसी ने सख़्त  एक्शन की मांग की - udaipur boiled youth murder internet shut down owaisi  demanded strict action

उदयपुर, पैगंबर के ऊपर कथाकथित विवादित बयान देने वाली नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले 8 साल के बच्चे की सजा उसके पिता के सिर तन से जुदा कर दिया गया है। राजस्थान में उदयपुर जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में दो शख्श उस पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है। उदयपुर हत्याकांड के बाद लोगों ने सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई हैं। घटना के बाद उदयपुर जिले में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। पूरे मामले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं उदयपुर राजस्थान में हुई भीषण हत्या की निंदा करता हूं। इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता। इस तरह की हिंसा का विरोध करने के लिए हमारी पार्टी का लगातार स्टैंड है। कोई कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे। कानून का राज कायम रहना चाहिए। उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। हमारी सरकार से माँग है के वो मुजरिमों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन लें। विधि शासन को क़ायम रखना होगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम को अपील करनी चाहिए कि हम किसी भी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सब प्रेम और भाईचारे से रहें। चिंता की बात है। इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है। माहौल ठीक करने की जरूरत है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार PM और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें।

 

 

कांवड़ यात्रा 14 से 26 जुलाई तक, उत्तराखंड पुलिस ने कसी कमर

0

देहरादून, कांवड़ यात्रा के परिपेक्ष्य में डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में 17वीं अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई समन्वय बैठक का सोमवार को आयोजन पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, रेलवे सुरक्षा बल, आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों ने प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन प्रतिभाग किया |

डीजीपी अशोक कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिनांक 14 से 26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा है, कांवड़ एक बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन है. हम सभी को इसकी चुनौतियों का पता है. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित थी. इस बार काफी अधिक संख्या में शिवभक्तों के आने की संभावना है |

इस बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान व अन्य एजेन्सियों के पारस्परिक सहयोग से कांवड़ यात्रा को सकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना है. उन्होंने अधिकारियों से अभी से कांवड़ यात्रा (kanwar yatra) हेतु पुलिस प्रबन्ध किये जाने की तैयारियों में लगने की अपेक्षा की, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े |

इस वर्ष सम्पूर्ण कांवड़ क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सैक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें लगभग 9-10 हजार कर्मी पुलिस व्यवस्था में लगेंगे. सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्रोन, सीसीटीवी का इस्तेमाल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को बढ़ाया जाएगा. साथ ही शिवभक्तों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जायेगी की कांवड़ यात्रा को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें |

उत्तराखंड के डीजीपी श्री अशोक कुमार ने कहा कि सीमावर्ती प्रदेशों से अपेक्षा की जाती है कि कांवड़ यात्रा के मार्गों का अपने-अपने जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें. साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम/मसूरी एवं देहरादून आने वाले यात्रियों को लिए हरिद्वार से हटकर तैयार किये गये अलग रुट का भी प्रचार-प्रसार किया जाये, साथ ही निर्देश दिए कि घटनाओं एवं तत्काल सूचनाओं के आदान-प्रदान करने हेतु सीमावर्ती जनपदों के जनपद, सर्किल, थाना एवं चौकी स्तर पर संयुक्त व्हट्सएप ग्रुप बना लिए जाएं |

दिगम्बर प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘थोकदार’ का नेगी दा और भरतवाण ने किया पोस्टर रिलीज

0

देहरादून, दिगम्बर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली फ़िल्म थोकदार का मंगलवार को ट्रेलर, पोस्टर और एक गाना लांच किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़-रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने इस पहल की सराहना की।
मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में दिगम्बर प्रोडक्शन की ओनर और फ़िल्म की प्रोड्यूसर ममता रावत ने बताया कि इस फ़िल्म में उन्होंने एक भजन भी गाया है। उन्होंने कहा कि बेहद मेहनत के बाद ये रीजनल फ़िल्म तैयार हुई है। सफर अभी शुरू हुआ है, जो बहुत आगे जाना है। फ़िल्म की प्रोड्यूसर सुशीला रावत ने बताया कि उनके पति दिगम्बर सिंह रावत (अमर सिंह रावत) को संस्कृति से विशेष प्यार रहा है। वह मूलरूप से पौड़ी के बेंगवाड़ी गांव के थे तो उनकी याद में ये प्रोडक्शन हाउस बनाया गया। फ़िल्म के डायरेक्टर देबू रावत ने कहा कि लोगों का प्यार इस फ़िल्म को मिलेगा तो आगे और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर उत्तराखंड प्यारों गाना रिलीज हुआ,जिसको सबने पसन्द भी किया।
वहीं मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अपनों की सोच को आगे बढ़ाने की ये पहल सराहनीय है। कहा कि अपनी संस्कृति से हमेशा जुड़े रहना बेहद ही खास एहसास दिलाता है। विशिष्ट अतिथि प्रीतम भरतवाण ने कहा कि अपनी रीजनल बोली-भाषा को बढ़ावा देने का ये प्रयास तारीफ के काबिल है। हम सभी को अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए। इस मौके पर उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर पीपी ध्यानी, ऊषा नेगी, भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र रावत और जगमोहन रौथाण, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जीएम दुष्यंत कुमार, ब्रिगेडियर विभोर शर्मा, मॉडल अनुकृति गुसाईं, कर्नल रोहित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। वहीं ओहो रेडियों थोकदार फ़िल्म रेडियों पार्टनर है।

इनकी रही अहम भूमिका :

राजेश मालगुडी, रणवीर चौहान, पन्नू गुसाईं, शिवानी भंडारी, रोशन उपाध्याय, सुषमा ब्यास, इंदु भट्ट, राजेश, नवल सेमवाल, राजेन्द्र रावत, प्रदीप नैथानी, विकास कोटनाला, राजू नेगी, विनय चानना, अजय भारती, मनोहर सती, सोहन उनियाल, पुरशोरम जेठुरी आदि।
.
मिसेज इंडिया 2021 की पहली रनरअप हैं ममता :
हॉटमांड मिसेज इंडिया-2021 की पहली रनरअप रही ममता रावत ने बताया कि वे अपनी जड़ो से जुड़ी रहना चाहती हैं। यही वजह है कि वह अब अपनी संस्कृति के लिए काम कर रही हैं। बताया कि वह बालिका शिक्षा,वंचित वर्ग के लिए शिक्षा को लेकर भी कार्य कर रही हैं।शिक्षा और अनुसंधान के फील्ड में उन्होंने एक दशक तक काम किया है। अब अपनी इस पहली गढ़वाली फ़िल्म से उनको बेहद उम्मीदें हैं।

जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

0

नई दिल्ली  । अगले महीने जुलाई में रथ यात्रा और बकरीद जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए यह खबर काम की है। दरअसल, जुलाई में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक अगले महीने बैंक 14 दिन बैंकों में कामकाम नहीं होंगे। इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। स्थानीय पर्व-त्योहार के चलते राज्यों की छुट्टियां होती हैं और उस दिन बैंक बंद रहते हैं। ये कोई जरूरी नहीं कि एक ही दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहें।
जुलाई 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची
1 जुलाई: कांग (रथयात्रा)/रथ यात्रा- भुवनेश्वर-इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
5 जुलाई: मंगलवार – गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अजा (बकरीद)
10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 जुलाई: ईद-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

अब एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह लगेगी रोक

0

देहरादून, प्रदेश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। शहरी विकास विभाग ने सभी निकायों को 28 जून तक खुद को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित करने को कहा है। एक जुलाई से प्लास्टिक का उपयोग करने पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय पिछले साल ही एक जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, आयात, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा चुका है। राज्य के 66 निकाय सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक की घोषणा कर चुके हैं। शेष निकायों को 28 जून तक ऐसा करने को कहा गया है। एक जुलाई से निकायों को चालान और जब्ती का अभियान चलाने को कहा गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर अधिकतम पांच हजार रुपये तक का चालान हो सकता है। हालांकि कुछ मामले में कोर्ट ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रति पॉलीथिन पांच सौ रुपये तक जुर्माना भी लगाया है। अभी 75 माइक्रोन से पतली कैरीबैग पर रोक लगाई गई है।

सामानों पर रहेगी रोक :- ईयर बड्स, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडिया, थर्मोकोल की सजावट सामग्री, कप, प्लेट, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रां, ट्रे, मिठाई के डिब्बे की पैकेजिंग में यूज होने वाली फिल्म, सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक बैनर, 75 माइक्रोन से पतली कैरीबैग।