Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 930

अब महंगा होगा सोना खरीदना, डीजल-पेट्रोल के एक्सपोर्ट पर भी बढ़ा टैक्स

0

रुपये में लगातार आ रही गिरावट (Rupee Falling) और विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) को हो रहे नुकसान के बीच सरकार ने शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए. सरकार ने सोने की डिमांड (Gold Demand) पर लगाम लगाने के लिए इसके आयात पर शुल्क (Import Duty On Gold) को बढ़ा दिया.

इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) और विमानन ईंधन (ATF) के निर्यात पर भी टैक्स (Export Duty) बढ़ाने का फैसला किया. ताजा फैसले के बाद देश में सोने की कीमतें (Gold Prices) बढ़ने के अनुमान हैं. वहीं दूसरी ओर डीजल, पेट्रोल और एटीएफ की कीमतें नियंत्रित रखने में मदद मिलने की उम्मीद है.

रुपये को बचाने की कवायद

सरकार ने सोने के आयात पर बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी (Basic Import Duty) को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया. इससे पहले इसकी दर 7.5 फीसदी थी. एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी गई. आपको बता दें कि भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को ज्यादातर सोना आयात करना पड़ता है. कच्चा तेल के बाद सोना भारत के इम्पोर्ट बिल (Import Bill) के सबसे बड़े कंपोनेंट में से एक है. अगर इस फैसले से सोने की डिमांड कम होती है, तो यह अंतत: रुपये को बचाने में मददगार साबित होगा.

भारत में सोने की पारंपरिक डिमांड

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के अनुसार, पिछले साल भारत में सोने की डिमांड में तेजी देखने को मिली थी. महामारी के दौरान भले ही इसकी डिमांड कम हुई थी, लेकिन बाद में लोग सोने की खरीदारी बढ़ाने लग गए थे. भारत में वैसे ही सोने को न सिर्फ निवेश और बचत का माध्यम माना जाता है, बल्कि इसके पारंपरिक महत्व भी हैं. लोग त्योहारों पर भी सोने की खरीदारी करते हैं. इसके अलावा शादी के सीजन में खासकर ग्रामीण भारत में सोने की डिमांड शिखर पर पहुंच जाती है. साल 2021 के आंकड़ों को देखें तो भारत का सोना आयात (Gold Import) एक दशक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

इन चीजों के निर्यात पर अंकुश

इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल, डीजल और विमानन ईंधन पर निर्यात शुल्क बढ़ाने का भी फैसला किया. सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब घरेलू रिफाइनरी डीजल, पेट्रोल और एटीएफ का निर्यात कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे. सरकार ने पेट्रोल और एटीएफ के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर शुल्क बढ़ाया है. इसी तरह डीजल के निर्यात पर शुल्क को 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है. इनके अलावा सरकार ने एक अलग नोटिफिकेशन में बताया कि घरेलू क्रूड ऑयल पर 23,230 रुपये प्रति टन का अतिरिक्त टैक्स लगाने का भी निर्णय लिया गया है.

रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट

हालांकि सरकार ने ताजा फैसले से उन रिफाइनरीज को बाहर रखा है, जो एक्सपोर्ट फोकस्ड है. सरकार ने यह प्रावधान किया है कि एक्सपोर्टर सबसे पहले अपने लोकल प्रोडक्शन का 30 फीसदी हिस्सा स्थानीय बाजार में सप्लाई करेंगे, उसके बाद बाकी हिस्से का निर्यात किया जा सकता है. सरकार के इस ऐलान का असर रिफाइनरी बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला. ऐलान होने के चंद मिनटों में ही देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 04 फीसदी तक टूट गया. ओएनजीसी के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. पिछले कुछ समय से खासकर प्राइवेट रिफाइनरी अमेरिकी व यूरोपीय बाजारों में डीजल, पेट्रोल और एटीएफ का एक्सपोर्ट कर भारी मुनाफा कमा रही थीं.

डाक्टर्स डे‘ पर 21 डाक्टरों का किया सम्मान : कोरोना काल में डाक्टरों ने मानवता को बचाने की बड़ी मुहिम लड़ी : बंसल

0

“मेयर सुनील उनियाल गामा ने की सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग रोकने की अपील”

देहरादून। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कोरोना काल में डाक्टरों ने मानवता को बचाने की बड़ी मुहिम लड़ी। डाक्टरों और उनकी टीम ने एक अदृश्य वायरस से लड़ते हुए अपनी जान की परवाह भी नहीं की। ऐसे डाक्टर्स का नागरिक अभिनंदन किया जाना सराहनीय है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डाक्टर भ्रूण परीक्षण न करें ताकि लिंगानुपात को बढ़ने से रोका जा सके।

सांसद नरेश बंसल हरिद्वार रोड स्थित अमोला रेस्तरां परिसर में नेशनल डाक्टर्स डे पर आयोजित रक्तदान और सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने डाक्टरों से अपील की कि मानवता के नाते गरीब मरीजों को भी पूरी तवज्जो दें। इस कार्यक्रम का आयोजन विचार एक नई सोच, रंत-रैबार, आकाश ज्ञान वाटिका, बदरी केदार सांस्कृतिक समिति, उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब और अमोलाज ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल ने डाक्टरों के योगदान की सराहना की।

 

विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कोरोना में डाक्टरों के योगदान की सराहना की और जनता से अपील की कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग न करें। टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रदेश के सभी डाक्टर्स को डाक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि ग्रामीणों को भी सस्ता और अच्छा इलाज मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के प्रख्यात फिजिशियन डा. एसडी जोशी ने की। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी जयदीन सकलानी ने जनगीत गाया।

कार्यक्रम के आयोजक राकेश बिजल्वाण ने कहा कि कोरोना काल में डाक्टरों का उल्लेखनीय योगदान रहा। कई डाक्टरों ने रात-दिन मरीजों की सेवा की और अपना जीवन जोखिम पर रखा। ऐसे डाक्टरों का सम्मान करने के लिए इसका आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में समाजसेवी विनोद रावत, वरिष्ठ पत्रकार मनोज इस्टवाल, पीसी थपलियाल, जयप्रकाश और गंगा अमोला, घनश्याम जोशी, अमित अमोली, रमन जयसवाल, आशीष नेगी, हरीश कंडवाल, जगमोहन मौर्य, विकास कपरवाण, दीपक जुगरान, आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

इन डाक्टरों को किया गया सम्मानित
डा. एसडी जोशी, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, डा. ज्योति शर्मा, डा. गोविंद पुजारी, डा. सुरेश कोठियाल, डा. दिग्विजय सिंह रावत, डा. अनिल आर्य, डा. आर के टम्टा, डा. के पी सिंह, डा. पीयूष त्रिपाठी, डा. राकेश रावत, डा. के आर सोन, डा. विवक रोहिल्ला, डा. लोकेश सलूजा, डा. प्रतीक थापा, डा. विशाल कौशिक, डा. ताराश्री सिंघल, डा. राधिका रतूड़ी, डा. सिद्धांत खन्ना, डा. रचित गर्ग और डा. उदय बलूनी।

पत्रकारों और समाजसेवियों ने किया 52 यूनिट रक्तदान
देहरादून। नेशनल डाक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना और समाजसेवी विनोद रावत ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल समेत कई पत्रकारों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर मंे एकत्रित रक्त दून अस्पताल ब्लड बैंक कोे दिया। इस अवसर पर 20 समाजसेवी और पत्रकारों को आदर्श नागरिक सम्मान भी दिया गया। आदर्श नागरिक सम्मान पाने वालों में अरुण शर्मा, जयदीप सकलानी, पीसी थपलियाल, महेन्द्र भंडारी, वैभव गोयल, सुरेश भटट, प्रशांत रावत, डॉ बीपी बलोदी, जय प्रकाश आमोला, मनोज इष्टवाल, घनश्याम जोशी, अमित अमोली, गुणानंद जखमोला, आलोक शर्मा, चंदन एस कैंतुरा, आशीष नेगी, रमन जायसवाल, जगमोहन मौर्य, हरीश कंडवाल, अरूण पांडेय, अनुज कुमार वर्मा, दया शंकर पांडेय, राजेश रावत।

बूथ और शक्ति केंद्र का कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत: विकास तिवारी

0

हरिद्वार . (कुलभूषण शर्मा) विधानसभा पिरान कलियर के सुभाष नगर मंडल की वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मन्दिर में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक का संचालन पारस सैनी ने किया इस अवसर पर मंडल कार्यसमिति के मुख्य वक्ता एवं भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है जिसमें बूथ और शक्ति केंद्र का कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत है इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और इस प्रदेश में भी दोबारा पार्टी की सरकार बनी है और पुराना एक मिथक भी टूट गया है उन्होंने कहा कि जनपद में आगामी जिला पंचायत चुनाव होने हैं उस पर भी भाजपा कड़ी से कड़ी मेहनत कर जीत हासिल करेगी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को करना होगा कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करें उन्होंने कहा कि मोदी जी के आशीर्वाद से और धामी जी के प्रयासों से लगातार यह प्रदेश आगे बढ़ रहा है और हरिद्वार जनपद में भी लगातार हो रहे विकास कार्य इसी का प्रमाण है इस अवसर पर जिला महामंत्री ने पिछले हुए सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की और आगामी होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार की उन्होंने बताया कि आगामी जुलाई माह में हरेला पर्व बूथ और शक्ति केंद्र स्तर पर मनाया जाना है कार्यसमिति की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष प्रशांत पोसवाल ने की जिसमे मंच पर उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष देशपाल रोड़, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सैनी ,प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा आदित्य राज सैनी और जिसमे मुख्य अतिथि जिला महामंत्री विकाश तिवारी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं संगठन की रीति नीति एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई इस अवसर पर जोनी सैनी ,निर्भय सैनी, सुशील रोड़, रवि रोड़ सुरेंद्र कुमार , चमन कंडारी राकेश गिरी , यूसफ़ विकी सिसोदिया, जनेश्वर प्रसाद, आदि उपस्थित रहे और सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सरकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहचाने का आह्वान किया।

मातृ मृत्यु अनुपात एवं शिशु मृत्यु दर अनुपात में कमी लाना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताः डा0 नैथानी

0

देहरादून, प्रदेश मेे मातृ मृत्यु अनुपात एवं शिशु मत्यु दर को कम करना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ‘शीर्ष प्राथमिकता है। यह बात डा0 सरोज नैथानी  निदेशक एन0 एच0 एम0 द्वारा कही गयी।
इस कार्यक्रम के लागू होने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच, प्रसव सम्बंधी सेवाओ एवं प्रसव के उपरांत होने वाले जटिलताओं आदि को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।
डा0 नैथानी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने गुणवत्ता देखभाल मेें सुधार लाने और गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सम्मानजन देखभाल सुनिश्चित करने हेतु उच्च डिलीवरी लोड सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में मिडवाइफ के नेतृत्व वाली देखभाल इकाइयों (एम0एल0सी0यू0) के माध्यम से परिकल्पित मिडवाइफ सेवाए प्रदान की जानी है।
डा0 नैथानी ने बताया प्रदेश में मौजूदा नर्स मिडवाइफरी जो चयन प्रक्रिया को पूरा करती है, उन्हें 18 महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजर कर मिडवाइफरी (एन0पी0एम0) में नर्स प्रैक्टिशनर के रूपमें तैयार किया जायेगा। एन0पी0एम0 हाई केस लॉड पब्लिक हेल्थ फैसिलिट्स में मिडवाइफ के नेतृत्व वाली देखभाल इकाइयों के माध्यम से देखभाल प्रदान करने में शामिल होंगे।
मिडवाइफरी एजुकेटर्स मास्टर ट्रेनर्स का पूल है, जिसे भारत मेें मिडवाइफरी पै्रक्टिस के लिये एन0पी0एम0 को प्रशिक्षित करने के लिये विकसित किया जायेगा।
डा0 नैथानी ने बताया वर्तमान मंें राज्य से 06 मिडवाइफरी एजुकेटरका चयन किया गया है। जिन्हें 06 माह का प्रशिक्षण नर्स मिडवाइफरी प्रशिक्षण संस्थान नर्सिग कॉलेज, मेरठमें प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरान्त 06 चयनित मिडवाइफरी एजुकेटर को State मिडवाइफरी प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून में तैनात किया जायेगा।

ब्रैकिंग : पांच वर्षीय बच्ची और उसकी मां के साथ सामूहिक बलात्कार करने के पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

हरिद्वार, बीते माह हरिद्वार के कलियर थाना अंतर्गत एक 5 वर्षीय बच्ची और उसकी मां के साथ सामूहिक बलात्कार करने के पांच आरोपियों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह मामला बीती 24 जून का है | जब हरिद्वार के इमलीखेड़ा में रहने वाला महक सिंह उर्फ सोनू नाम का व्यक्ति एक महिला और उसकी 5 वर्षीय बच्ची को धोखे से अपनी बाइक पर यह कह कर बैठा ले गया कि वह उन्हें कलियर छोड़ देगा |
इसी दौरान उसकी नियत खराब हो गई और वह सोनाली पुल पार करके हाईवे की तरफ से जाने वाले रास्ते से नीचे पार्क की तरफ सुनसान स्थान पर ले गया जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए | जिसके बाद एक सफेद रंग की ऑल्टो कार में आए चार व्यक्तियों ने इस महिला और उसकी नाबालिक बच्ची को जबरदस्ती अपनी कार में डाल कर ले गए, कोर इंजीनियरिंग कॉलेज से मंगलोर की तरफ करीब ढाई किलो मीटर ले जाकर खेतों में पीड़िता के साथ बलात्कार किया और कार में बच्ची के साथ जबरन बलात्कार किया |

कार में बैठी बच्ची की चीख-पुकार सुनकर जब यह पीड़ित महिला कार की तरफ आई तो देखा कि बच्ची का मुहं दबाए हुए एक आदमी उसे गाडी से उतार रहा था | पीड़िता के विरोध करने पर उस व्यक्ति ने इस महिला को धक्का देकर गिरा दिया और चारों व्यक्ति कार में बैठकर मंगलौर की तरफ भाग गए | आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा इस पीड़ित महिला और उसकी बच्ची को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई |
गंभीर हालत में मिली पीड़िता और उसकी बच्ची को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया |

पुलिस द्वारा इस जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए मंगलौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिसने सीसीटीवी फुटेज वह मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपियों को धर दबोचा में सफलता हासिल की है |

पुलिस द्वारा इस मामले में हरिद्वार के थाना कलियर अंतर्गत इमलीखेड़ा के रहने वाले महक सिंह उर्फ सोनू पुत्र सरजीत को घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है |

इन लोगों को किया गिरफ्तार :

इस मामले में उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर अंतर्गत थाना भोपा के बेलवा गांव में रहने वाले राजीव उर्फ विक्की तोमर उम्र 40 वर्ष, सुबोध पुत्र देवेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी बेलवा गांव भोपा मुजफ्फरनगर सोनू
तेजियान पुत्र यशपाल सिंह निवासी देवबंद सहारनपुर उम्र 32 वर्ष तथा जगदीश पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी देवबंद सहारनपुर उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है |

इस घटना को लेकर राजनीतिक दलों तथा आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त था, राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण और पीड़िता से बातचीत की गई थी | पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस टीम को ₹50000 इनाम देने की घोषणा की गई है |

जिला सहकारी बैंक रूडकी भर्ती घोटाला : निदेशक की बर्खास्तगी ने खोली प्रदेश के सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की पोल

0

राज्य के सहकारी बैंकों में हुए भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाय : गणेश गोदियाल

देहरादून, जिला सहकारी बैंक रूडकी के निदेशक की बर्खास्तगी ने साबित कर दिया है कि उत्तराखण्ड राज्य के सभी सहकारी बैंकों में हुई भर्ती में भारी मात्रा में धांधली हुई है तथा मोटी-मोटी रकम लेकर अपने चहेतों को नौकरियों की बंदरबांट की गई है जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उत्तराखण्ड के सहकारिता विभाग पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर मोटी-मोटी रकम लेकर अपने चहेतों को नौकरियों की बंदरबांट की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता के विश्वास की नींव पर खडे संहकारी संस्थानों पर आधारित राज्य को-आपरेटिव बैंक में चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती में हुए भारी भ्रष्टाचार ने राज्य सरकार के सहकारिता विभाग की कलई खोल कर रख दी है।
ज्ञातव्य हो कि गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने विगत 11 अप्रैल, 2022 को सचिवालय के मुख्य द्वार पर उत्तराखण्ड राज्य में को-आपरेटिव बैंक के चतुर्थ श्रेणी पदों की निुयक्ति में हुए घोटाले की जांच की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि इससे पूर्व भी को-आपरेटिव बैंक में रिक्त पदों पर हुई भर्ती में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम देने की नीयत से चयन परीक्षा उत्तराखण्ड में आयोजित कराने की बजाय नोयडा में आयोजित कर स्थानीय बेरोजगार नौजवानों के हक को मारा गया था। इस भर्ती परीक्षा में भी अपनो को ही रेवडी बांटने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया था कि सरकार में उगाही की खुली लूट मची हुई है जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है। रूडकी में जिला को-आपरेटिव बैंक भर्ती की जांच के उपरान्त निदेशक की बर्खास्ती ने साबित कर दिया है कि राज्य के सभी सहकारी बैंकों तथा सहकारी संस्थाओं में नौकरी के नाम पर बेरोजगार नौजवानों से मोटी रकम वसूली गई है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलिरेंस का दावा करने वाली उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सहकारी संस्थाओं में हर स्तर पर भ्रष्टाचार को प्राश्रय दिया है तथा कलई खुलने पर सरकार में बैठे लोग मौनव्रत धारण किये हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सहकारी विभाग तथा कोआपरेटिव बैंकों में हुए भर्ती घोटाले तथा भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए।

गढ़वाली फ़िल्म “खैंरी का दिन” का रिबन काटकर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने किया शुभारंभ

0

ऋषिकेश, सिनेमाघर रामा पैलेस ऋषिकेश में प्रदर्शित हो रही गढ़वाली फ़िल्म “खैंरी का दिन” के पहले शो रिबन काटकर शुभारम्भ कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने किया व शुभारंभ से पूर्व सभी ने सिनेमा घर में मणिपुर में भू स्खलन से शहीद हुऐ सैनिकों के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी ।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि पूरे हिन्दुस्तान में हर प्रदेश में अपनी बोली व अपनी भाषा से पहचान है परन्तु उत्तराखण्ड में आज भी हमें अपनी बोली को भाषा का दर्जा दिलाने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि हम लोग स्वयं अपनी गढ़वाली बोली में बात करने में हिचक महसूस करते हैं परन्तु उत्तराखण्ड के स्थानीय कलाकार आज उत्तराखण्डी फ़िल्मों के माध्यम से अपनी भाषा व संस्कृति को बचाने का कार्य
कर रहे हैं और हमें इनको प्रोत्साहित करना चाहिये,आज से ऋषिकेश के सिनेमाघरों में प्रात: 10:50 बजे पहला शो शुरू हो गया है ।
इस फिल्म को देखने आने वाले ग्रामीणों को जयेंद्र रमोला ने आज के लिए लोगों को फ्री बस की सुविधा और आज के पूरे शो की मुफ्त टिकट की सुविधा प्रदान की है ।
फ़िल्म के निर्देशक अशोक चौहान ने कहा कि यह फ़िल्म एक संयुक्त परिवार की कहानी पर आधारित है और इसके माध्यम से हमने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि आज की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में एकल परिवार के चलन की ओर जा रहे हैं परन्तु संयुक्त परिवार से हमें किस तरह रिश्तों और अपनत्व का अहसास दिलाता है साथ ही संयुक्त परिवार संजोये रखने के लिये परिवार के सदस्यों को बहुत त्याग करना पड़ता है ।
उद्घाटन के अवसर पर गोकुल रमोला, हरभजन चौहान, कुंवर गुसाई, दीपक नेगी, मनोज पंवार, कैलास सेमवाल, हितेन्द्र पंवार, राकेश सिंह, भगवान सिंह पंवार, रवि राणा, प्यारेलाल जुगरान, राजेश नौटियाल, रोहित नेगी मनोज गुसाँई, डा० राजे नेगी, बरफ सिंह पोखरियाल, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, शेर सिंह रावत, दिग्विजय कैन्तुरा, राजेन्द्र पंत, सहित फ़िल्म के कलाकार रोशन उपाध्याय सहित फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजेश मालगुड़ी,गीता उनियाल,पुरषोतम गहतोड़ी,रमेश रावत,धमेन्द्र चौहान,पूजा काला,रणवीर चौहान,शिवांगी देवली,रवि ममगाई,गोकुल पंवार,विक्रम बिष्ट,राजेश नौगाई,सतीष भट्ट,इन्दू भट्ट,रीता भण्डारी,सयुक्ता ध्यानी,बसंत धिडियाल,नवल सेमवाल,गुंजन तिवारी,निशा भण्डारी प्रमुख है जबकि बाल कलाकारों में गरिमा राज्य आंदोलन कारी दर्जनों की संख्या में मौजूद थे ।

1 जुलाई से बदल रहे हैं तीन नियम, डाॅक्टर और क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को तगड़ा झटका! आप पर भी पड़ेगा असर

0

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही समाप्त होने के बाद एक जुलाई 2022 से बजट में की गई कई घोषणाएं वास्तविकता में बदल जाएगी।

जिसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड नहीं लिंक करने पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी शामिल है। आइए जानते हैं टैक्स से जुड़े वो कौन से नियम हैं जो एक जुलाई से बदलने जा रहे हैं।

1- डाॅक्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का कटेगा TDS

बजट 2022 में भारत सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट 1961 के 194R नया सेक्शन जोड़ा है। इस नए सेक्शन के अनुसार सेल्स प्रमोशन की राशि पर डाॅक्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को 10% टीडीएस देना होगा। हालांकि, यह टीडीएस एक वित्त वर्ष में 20 हजार रुपये या उससे अधिक की कमाई पर ही कटेगा।

: अडानी के इस स्टाॅक ने बदली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख का बना दिया 64 लाख रुपये

सेक्शन 194R कैसे काम करेगा इसपर सेबी के रजिस्टर्ड टैक्स और इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट जितेन्द्र सोलंकी कहते हैं, ‘अगर प्राइवेट डाॅक्टर दवा बनाने वाली कंपनी से सैंपल रिसीव करते हैं और वह एक वित्त वर्ष में 20 हजार रुपये से अधिक की कीमत का रहता है तो 10% टीडीएस कटेगा। लेकिन अगर डाॅक्टर हाॅस्पिटल के द्वारा नियुक्त किए जाते हैं तो टीडीएस का भुगतान हाॅस्पिटल करेगा। वहीं, सरकारी डाॅक्टर इस पूरे दायरे से बाहर रहेंगे।’

2- क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों को झटका

वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में क्रिप्टोकरेंसी या वीडीए पर TDS लगाने की घोषणा की गई थी। यह प्रावधान एक जुलाई से प्रभावी हो रहा है। इस साल के बजट में क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर आयकर लगाने के संबंध में स्पष्टता आई है। एक अप्रैल से ऐसे लेनदेन पर 30 प्रतिशत आयकर के अलावा उपकर और अधिभार भी लगता है।

डिजिटल मुद्रा मद में 10,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर एक प्रतिशत टीडीएस लगाने का भी प्रस्ताव किया गया था। यह एक जुलाई से लागू होगा। निर्धारित व्यक्तियों के लिये टीडीएस के लिये सीमा 50,000 रुपये सालाना है। इसमें व्यक्ति/हिंदु अविभाजित परिवार शामिल हैं। उन्हें आयकर कानून के तहत अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत होगी।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने पर दोगुना शुल्क

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी। लेकिन 500 रुपये शुल्क के साथ सीबीडीटी ने 30 जून तक इसे लिंक करने की छूट दी थी। 1 जुलाई को पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने पर 1 हजार रुपये शुल्क देना होगा। यह भुगतान चालाना के जरिए होगा।

उदयपुर के दरिंदों का केस नहीं लड़ेंगे वकील, सीधे फांसी पर चढ़ाने की मांग

0

उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राज्य की गहलोत सरकार ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में माफिया बेलगाम हो गया है.
आरोपियों का केस लड़ने से इनकार

उन्होंने कहा कि राजस्थान भ्रष्टाचार का प्रदेश बन गया है जिससे उपद्रवियों के हौंसले बुलंद हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसे अपराधियों को लीपापोती करके बचाने का भी काम करती है. शेखावत ने कहा कि राजस्थान शांति के नाम से जाना जाता था अब इसे उपद्रवियों के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को राजस्थान की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

उधर, उदयपुर की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं आरोपियों को फांसी हो. साथ ही उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि जिले का कोई भी वकील उनका केस नहीं लड़ेगा. उनका अपराध सामान्य नहीं है, यह एक आतंकवादी घटना है. राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की दो मुस्लिम युवकों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी और उन्होंने इस नृशंस हत्या का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर डाला था.

पीड़ित परिवार से मिले CM गहलोत

इस घटना के बाद राज्य में उबाल है और धारा 144 लगाई गई है. इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की. गहलोत ने कहा कि हमारी पुलिस ने अच्छा काम किया है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अंतरराष्ट्रीय लिंक का पता लगाया, जिसके बाद NIA ने मामले की जांच शुरू की. हम अपील करेंगे कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि NIA समय रहते जांच करे और एक महीने के भीतर दोषियों को सजा मिले और इसके लिए राज्य पुलिस हर मुमकिन मदद करने को तैयार है.

उदयपुर के धानमंड़ी इलाके में दो लोगों ने इस्लाम के अपमान का बदला लेने का दावा करते हुए कन्हैया लाल नाम के एक दर्जी का सिर कलम कर दिया था और घटना का वीडियो ऑनलाइन जारी किया था. दर्जी ने हत्या से कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं. अब हत्या के दोनों आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज पुलिस की हिरासत में हैं.

फिल्मी अंदाज में शादी की रात ही जेवरात लेकर गायब हुई दुल्हन

0

देहरादून। देहरादून में एक परिवार से शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पिंकी नाम की लड़की ने बीते 28 जून शाम को आकाश नाम के लड़के से शादी की, इस दिन सभी मेहमानों ने शादी की दावत खाई। इसके अगले ही दिन यानि 29 जून की सुबह दुल्हन पिंकी घर के सभी गहने और जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई। सुबह धोखाधड़ी का पता चलने के बाद परिवार वाले के होश उड़ गये। फरार दुल्हन को खोजने निकले पंडित जी: शादी के नाम पर हुई इस धोखाधड़ी की जांच करने वाले थाना प्रेम नगर के जांच अधिकारी संदीप के मुताबिक, सुद्दोवाला-झाझरा शिव मंदिर के पुजारी और विवाह कराने वाले पंडित ने लड़की ढूंढ कर शादी करवाई थी। अब पंडित को ही नहीं पता कि लड़की कारनामा कर कहां रफूचक्कर हो गई। पुलिस ने पंडित को हिदायत दी है कि वह दुल्हन को ढूंढ कर लाए। पंडित के मुताबिक, लड़की हरियाणा के पानीपत की रहने वाली थी। अब पुलिस और पंडित दुल्हन पिंकी को ढूंढने के लिए उसके गृह क्षेत्र रवाना हुई है।

पुलिस के मुताबिक, लड़की की बरामदगी के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी की क्या यह लड़की इसी तरह का शादी के नाम पर ठगी करती है या फिर आकाश से शादी की रात ही कुछ ऐसा हुआ जिससे लड़की सुबह होते ही निकल गई। थाना प्रेमनगर सब-इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि पिंकी से शादी करने वाला आकाश मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है। यही कारण रहा कि काफी समय तक उसकी शादी नहीं हो पाई। इसी के चलते दूल्हे आकाश के माता-पिता ने शादी कराने वाले पंडित पर लगातार कहीं से भी लड़की ढूंढ कर विवाह कराने पर जोर दिया। ऐसे में इस बात का भी आशंका जताई जा रही है कि पिंकी को सुहागरात के दिन आकाश की मानसिक स्थिति का पता चला होगा, जिसके बाद वह फरार हो गई। हालांकि इस बात की पुष्टि तभी हो सकती है जब दुल्हन पुलिस के हत्थे चढ़ेगी।
प्रेमनगर थाना पुलिस के मुताबिक, यह मामला

झाझरा क्षेत्र का है। आकाश नाम का 28 वर्षीय युवक छोटे-मोटे काम करने के साथ ही इलाके के मंदिर में काम करता है। मंदिर के पुजारी और शादी विवाह का कार्य करने वाले पंडित जी को लड़के के माता पिता ने अपने बेटे की शादी कराने की बात कही। पंडित ने 28 जून 2022 हरियाणा के पानीपत पिंकी को उसके पिता, बहन और तीन चार रिश्तेदारों के साथ देहरादून झाझरा ने बुलाया। जहां आकाश का विवाह रस्मों रिवाजों के साथ शिव मंदिर में किया गया। 28 तारीख की ही शाम को सभी मेहमानों ने शादी की दावत दी गई। वहीं, दुल्हन पिंकी के पिता और बहन सहित अन्य रिश्तेदार भी पार्टी में शामिल होकर हरियाणा चले गए.इधर, शादी की रात दूल्हे आकाश के माता पिता घर के बाहर सो रहे थे। लड़का और दुल्हन कमरे में सोने तो चले गए, लेकिन सुबह तड़के ही दुल्हन सबको चकमा देकर गले का सेट, गहने और माल समेत कर तड़के ऐसी नौ दो ग्यारह हो गई। जब दूल्हे सहित घरवालों की आंखें जब खुली तो सबके होश उड़ गए। फिलहाल, इस मामले में पीड़ित परिवार जनों ने उस पंडित पर लड़की को ढूंढकर लाने का दबाव बनाया है।