Dehradun:The 7th edition of the prestigious All India P.C. Batta Memorial Inter School Cricket Tournament was inaugurated today at Kasiga School, Dehradun, amidst great enthusiasm and a gathering of sports lovers.
The tournament, a tribute to the late Shri Prakash Chand Batta, was founded by Mr. Ramesh Batta, the Chairman of Kasiga School and an esteemed figure in Indian cricket with over 47 years of experience. The initiative continues to grow each year and now stands as a beacon of school-level cricket excellence.
The opening ceremony was graced by the presence of Mr. Ramesh Batta, Director Mr. Siddharth Batta, Headmaster Mr. Rashid Sharffuddin, Bursar Mr. Kamal Jindal, along with respected coaches, umpires, and enthusiastic student-athletes.
Eleven premier schools from across Uttarakhand, Maharashtra, Madhya Pradesh, and Haryana are participating this year. Group A includes Welham Boys’ School, Kasiga School, Wynberg Allen School, Tula’s School (all from Dehradun), and Woodstock School from Mussoorie. Group B features K. Birla Centre of Education, Gyan Ganga School from Pune, Scindia School from Gwalior, MNSS from Rai, and SelaQui International School (Team B).
The matches are being played on the BCCI-approved Kasiga Cricket Oval, a spectacular venue that has hosted numerous national and international matches — a fact that elevates the tournament’s significance.
In his address, Chairman and Chief Guest Mr. Ramesh Batta expressed his deep passion for cricket and urged the youth to embrace sports. He also acknowledged the advantage day schools and cricket academies have over boarding schools due to their large student strength, making team selection easier. He applauded the commitment of boarding schools and emphasized that “this tournament remains a celebration of true sportsmanship.”
Headmaster Mr. Rashid Sharffuddin, a keen advocate of student athletics, extended his appreciation to all participants. He also reminded the players that “cricket is a gentleman’s game, and we must always honour its values on and off the pitch.”
The tournament commenced with two thrilling matches — Welham Boys’ School vs. SelaQui International School in which SelaQui International School won by 44 runs, and Kasiga School vs. Woodstock School, Mussoorie. Kasiga School Beat Woodstock by 81 runs.
Man of the match Vikramaditya of Kasiga School for scoring 69 runs and taking 3 wicket
The 15-day cricketing extravaganza promises fierce competition, unforgettable moments, and the spirit of camaraderie.
7th All India P.C. Batta Memorial Inter School Cricket Tournament 2025 Kicks Off at Kasiga School
गजब प्रेम की अजब कहानी : सासू पर आया दामाद का दिल, बेटी की शादी से पहले दोनों फरार
अलीगढ़/देहरादून, प्रेम शब्द ही एक शब्द है जो अपने आप में कई रिशतों को अपने जेहन में समाहित कर लेता है, यह ऐसा गहरा रिश्ता है जो दो लोगों को एक-दूसरे के प्रति आकर्षित करता है। प्रेम जहां एक सार्थक अनुभूति है जिसके कई किस्से आपने सुने होंगे, जिसमें दोनों प्रेमी एक-दूसरे के प्यार में फागल हो जाते हैं, और एक-दूसरे के साथ खुश रहना चाहते हैं।
ऐसे ही एक ‘प्रेम’ की कहानी यूपी के अलीगढ़ जिले से सामने आई है, जनपद के मडराक थाने के अन्तर्गत घटित इस प्यार के घटनाक्रम ने सबको हैरान कर दिया है, मामला सास और दामाद के प्रेम से जुड़ा बताया जा रहा है और दोनों घर से फरार हैं।
अलीगढ़ के मडराक के एक गांव के रहने वाले जितेन्द्र की बेटी की शादी से 9 दिन पहले याने 6 अप्रैल को उसकी सगी मां अनीता देवी अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई. अब इस चर्चित सास-दामाद की जोड़ी को लेकर नई बात सामने आई है. दोनों के ठिकाना बदलने की जानकारी कल सामने आई थी, मगर, अब ये किस राज्य में छिपे हुए हैं वो भी सामने आया गया है, लेकिन अभी तक सास और दामाद का कुछ पता नहीं लग पाया ।
एक नजर प्रेम की इस कहानी पर :
मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है, यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं । कुछ माह पूर्व उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था, इस शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था, मगर इस बीच दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए धन को भी साथ ले गये। परिवार की ओर से थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है l
पुलिस इन दोनों की तलाश में लगी है, उनकी लोकेशन को लगातार ट्रैस किया जा रहा है इस बीच पता चला था कि ये लोग उत्तराखंड के रुद्रपुर में रह रहे है, लेकिन भी यह प्रेमी जोड़ा पुलिस के हाथ नहीं लगा पाया, पुलिस लगातार तलाश में जुटी है l परन्तु यह सास दामाद का प्रेमी जोड़ा अपनी लोकेशन को बदलता जा रहा है, इस बीच मीडिया रिपोर्ट की माने तो सास दामाद की जोड़ी रुद्रपुर से भागकर गुजरात पहुंच गई है l सास और होने वाले दामाद को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई है, बताया जा रहा है कि सास और दामाद की बात राहुल के जीजा योगेश के जरिए ही शुरु हुई थी इसलिए राहुल के जीजा को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं. जानकारी यह भी है कि दोनों को भगाने में राहुल के दोस्तों ने साथ भी दिया था. पुलिस उन्हें भी खोज रही है.
*पुलिस लगातार कर रही तलाश :
*
वहीं पुलिस अब उत्तराखण्ड़ के बाद सास और दामाद की इस गुजरात में भी तलाश कर रही है, पुलिस के मुताबिक, सपना का होने वाला दामाद राहुल का जीजा योगेश गुजरात में काम करता था. इसलिए उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस को शक है कि योगेश ने उन्हें गुजरात भेज दिया होगा. पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई है वहीं दोनों के ठिकाना बदलने की जानकारी से पुलिस सतर्क हो गयी और जल्द ही यह सास दामाद का प्रेमी जोड़ा पुलिस गिरफ्त में होगा l
डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू
देहरादून, डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे घातक संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक ठोस और समग्र कार्ययोजना लागू कर दी है। गर्मी और बरसात के मौसम में डेंगू व चिकनगुनिया फैलने की संभावना अधिक रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों में इन रोगों से निपटने के लिए अंतरविभागीय समन्वय, सक्रिय चिकित्सा व्यवस्थाएं, जनजागरूकता, निगरानी और फील्ड एक्शन के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
इस संपूर्ण अभियान में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित कई विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। स्वास्थ्य सचिव डाॅ आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत के दिशा- निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों को अर्लट कर दिया गया है। विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य सचिव ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू-चिकनगुनिया से जंग में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।
स्वच्छता, लार्वा नियंत्रण और जनजागरूकता पर विशेष बल
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि, “डेंगू व चिकनगुनिया जैसे मच्छरजनित रोगों की रोकथाम का पहला कदम स्वच्छता है। जब तक हम स्रोत नियंत्रण यानी सोर्स रिडक्शन नहीं करते, तब तक मच्छरों को पूरी तरह नियंत्रित नहीं किया जा सकता। इसलिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे लगातार सफाई अभियान चलाएं और समुदाय को भी इस प्रयास में भागीदार बनाएं।”
ब्लॉक स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार
स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि नगर निगमों व नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमित रूप से सफाई अभियान, नाले-नालियों की सफाई, जलजमाव हटाने तथा कचरा निस्तारण पर जोर दें। सोर्स रिडक्शन के तहत आशा कार्यकर्ताओं की टीमों को प्रशिक्षित कर फील्ड में सक्रिय किया जाएगा जो घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। जरूरत के अनुसार फॉगिंग की कार्यवाही भी की जाएगी ताकि वयस्क मच्छरों का सफाया किया जा सके। जनजागरूकता अभियान के लिए हैंडबिल, पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में गोष्ठियों जैसे IEC संसाधनों का भरपूर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। सभी ब्लॉकों को माइक्रो प्लान तैयार कर राज्य एनवीबीडीसीपी यूनिट को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
अलग डेंगू वार्ड और संसाधनों की उपलब्धता
स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य व निजी अस्पतालों में डेंगू व चिकनगुनिया रोगियों के इलाज के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में अलग डेंगू आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएंगे, जिनमें मच्छरदानी युक्त पर्याप्त संख्या में बेड, प्रशिक्षित चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और जरूरी उपकरण मौजूद रहेंगे। गंभीर रोगियों (DHF/DSS) के लिए प्लेटलेट्स, ELISA जांच किट्स और अन्य औषधीय सामग्री की समय पर आपूर्ति अनिवार्य की गई है। फीवर सर्वेक्षण के जरिए संदिग्ध रोगियों की पहचान की जाएगी, और पॉजिटिव केस मिलने पर रोगी के घर से 50 मीटर की परिधि में स्पेस स्प्रे / फोकल स्प्रे की कार्रवाई की जाएगी। रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) को हर जिले में अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
जन सहयोग और मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि, “डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं, समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। जब तक आमजन तक सही जानकारी नहीं पहुंचेगी, तब तक रोकथाम के प्रयास अधूरे रहेंगे।” सभी जिलों में जनजागरूकता अभियान को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी। आईएमए, निजी अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब्स के साथ CME बैठकें कर समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि भ्रांतियों को दूर किया जा सके। सभी जनपदों में एक मीडिया स्पोक्सपर्सन नियुक्त किया जाएगा जो सकारात्मक सूचना का संप्रेषण सुनिश्चित करेगा।
हेल्पलाइन और कंट्रोल रूम व्यवस्था होगी मजबूत
स्वास्थ्य सचिव ने बताया किराज्य मुख्यालय पर क्रियाशील हेल्पलाइन 104 को पूरी तरह से जनता के लिए सक्रिय रखा गया है ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी शंका या समस्या को साझा कर सके और तत्काल सलाह प्राप्त कर सके। डेंगू के संक्रमण काल के दौरान सभी जनपदों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे और उनके नंबर राज्य एनवीबीडीसीपी यूनिट को उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि वे हर दिन शाम 4 बजे तक दैनिक रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें, चाहे कोई केस हो या न हो।
सभी विभाग निभाएं सक्रिय भूमिका
स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि इस बार की कार्ययोजना में यह विशेष ध्यान दिया गया है कि केवल स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि अन्य विभाग भी जिम्मेदार भूमिका निभाएं। नगर विकास, पंचायती राज, जल संस्थान, विद्यालय शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क जैसे विभागों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे डेंगू व चिकनगुनिया को रोकने के प्रयास सामूहिक रूप से मजबूत बनें।
बहुस्तरीय रणनीति से नियंत्रण का प्रयास
स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने बताया कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए बनाई गई यह समेकित कार्ययोजना न केवल मौजूदा संक्रमण पर नियंत्रण पाने में सहायक होगी, बल्कि भविष्य में संभावित रोग प्रसार को रोकने की दिशा में दीर्घकालिक समाधान के रूप में भी कार्य करेगी।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि “मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए व्यक्तिगत सतर्कता, सामुदायिक भागीदारी और सरकारी प्रयासों के बीच संतुलन आवश्यक है। आइए, हम सभी मिलकर इस चुनौती से लड़ें।”
मुख्य सचिव ने किया सभी विभागों में बायोमैट्रिक को अनिवार्य, सचिव समिति की बैठक के दौरान दिये निर्देश
देहरादून, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि 1 मई, 2025 से सभी विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक से किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। यदि विभाग में बायोमैट्रिक मशीनें स्थापित नहीं हैं अथवा पर्याप्त संख्या में नहीं है, इस हेतु समय से आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। पूर्व में स्थापित बायोमैट्रिक मशीनों में यदि कोई कमी है तो उसे ठीक करा लिया जाय l
उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा जनहित एवं राज्यहित में आवश्यक, महत्त्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाली योजनाओं की सूची तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि व्यापक जनहित में इन योजनाओं हेतु धनराशि की व्यवस्था की जा सके तथा इनकी स्वीकृति हेतु समुचित कार्यवाही की जा सके। इन योजनाओं की सूची नियोजन विभाग को तथा उसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा पीएम गतिशक्ति पोर्टल के माध्यम से किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिये सभी विभागों को आवश्यक तैयारी किये जाने के निर्देश दिये गये। भविष्य में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली ई0एफ0सी0 पी0एम0 गतिशक्ति पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। विभागीय सचिवगणों से भी विभागीय ई0एफ0सी0 पी0एम0 गतिशक्ति पोर्टल के माध्यम से कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
साथ ही, उन्होंने सभी विभागों द्वारा तैयार की जाने वाली विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को ई-डीपीआर के रूप में तैयार किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी। कुछ राज्यों में ई-डी0पी0आर0 बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। एन0आई0सी0 के माध्यम से इसका अध्ययन कराते हुए भविष्य में परियोजनाओं हेतु ई-डी0पी0आर0 बनाये जाने हेतु समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सभी विभागीय सचिवगणों को सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में वर्ष में न्यूनतम एक बार अनुभागाों का विस्तृत निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार का निरीक्षण रोस्टर के अनुसार अपर सचिवों, संयुक्त सचिवों, उप सचिवों एवं अनुसचिवों को किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सभी अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के कार्यों हेतु Annual Work Plan बनाये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि सभी प्रकार के विभागीय कार्यों को समय से पूरा किया जा सके तथा विलम्ब से बचा जा सके।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपनी-अपनी परिसम्पत्तियों की सूची तैयार कर इस हेतु पूर्व में बनाए गए पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में पूर्व में काफी कार्य किया गया था तथा कई विभागों द्वारा अपनी विभागीय परिसम्पत्तियों की सूची Government Assets Inventory पर अपलोड किया गया था। पुनः सभी विभागों को अपनी-अपनी परिसम्पत्तियों की सूची इस पोर्टल पर अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गये।
कार्मिकों को अपनी अचल सम्पत्ति का विवरण देना होगा
अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि के बारे में विवरण देते समय अनिवार्य रूप से अचल सम्पत्ति का विवरण दिया जाना अनिवार्य है। बैठक के दौरान यह संज्ञान में लाया गया कि कई विभागीय अधिकारियों द्वारा समय से अपनी वार्षिक अचल सम्पत्ति का विवरण अपने विभागों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। वार्षिक गोपनीय आख्या के बारे में विवरण देते समय अचल सम्पत्ति का विवरण घोषित किये जाने को अनिवार्य बनाये जाने हेतु व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिये गये। पदोन्नति के समय यह देखा जायेगा कि कार्मिक द्वारा अचल सम्पत्ति का विवरण प्रस्तुत किया गया है अथवा नहीं।
बैठक में देहरादून में राज्य संग्रहालय की आवश्यकता बतायी गयी। इस हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। कोलागढ़ में स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र का अधिक से अधिक उपयोग किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये गये। संस्कृति विभाग में पंजीकृत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक दलों की आपस में प्रतियोगिता कराते हुए पारदर्शी तथा निष्पक्ष तरीके से इनको श्रेणी ए, बी, सी आदि में रखे जाने के निर्देश दिये गये, ताकि आवश्यकतानुसार इनका उपयोग किया जा सके।
सचिव समिति की बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली, राधिका झा, रविनाथ रमन, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. नीरज खैरवाल, विनोद कुमार सुमन, युगल किशोर पंत, रणवीर सिंह चौहान एवं धीराज सिंह गर्ब्याल उपस्थित थे।
पं. जयतीर्थ मेवुंडी का दून पुस्तकालय में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन और व्याख्यान
देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र एवं स्पिक मैके की और से मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन और उस विषय पर व्याख्यान के रूप में पं. जयतीर्थ मेवुंडी ने शानदार प्रस्तुति दी. यह कार्यक्रम दून पुस्तकालय के सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम में पं. जयतीर्थ मेवुंडी के साथ संगतकार के तौर पर हितेंद्र दीक्षित ने तबले पर और अदिति गराडे ने हारमोनियम पर साथ दिया l
पं. जयतीर्थ मेवुंडी ने बहुत सुंदर राग में …’रे मन भज राम नाम…. निश दिन’, झप ताल पर दस मात्रा की ताल में एक बंदिश, और दो भजन ‘जागो मोहन प्यारे’ व सांवली सूरत तोरे मन में भावे’ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम के आरम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के अध्यक्ष प्रोफेसर बी के जोशी ने कलाक़ारों व उपस्थित लोगों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया l
उल्लेखनीय है कि डॉ. जयतीर्थ मेवुंडी जी किराना घराने के अग्रणी गायकों में से एक हैं और वर्तमान में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में अग्रणी व्यक्ति हैं। हुबली-धारवाड़, कर्नाटक की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले डॉ. जयतीर्थ मेवुंडी का पालन-पोषण सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जीवंत वातावरण में हुआ। उनकी संगीत यात्रा पंडित अर्जुनसा नाकोद के अधीन शुरू हुई और पंडित श्रीपति पडेगर द्वारा परिष्कृत की गई, जो महान भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के प्रमुख शिष्य थे। ये आकाशवाणी और दूरदर्शन के ‘ए टॉप’ ग्रेड के कलाकार हैं।
इन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, संतवाणी और दसवाणी में अपनी शक्तिशाली तथा भावपूर्ण प्रस्तुतियों के लिए अच्छी खासी प्रशंसा अर्जित की है।
इनका साथ तबले पर साथ देने वाले हितेन्द्र दीक्षित आकाशवाणी और दूरदर्शन के ए-ग्रेड कलाकार हैं। वहीं हारमोनियम पर अदिति गराडे एक समर्पित और बहुमुखी संगीतकार हैं.इन्हें विविध प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में मान्यता मिली है।
यहां बताते चलें कि स्पिक मैके युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्वैच्छिक आंदोलन है चलाता रहता है,जिसकी स्थापना 1977 में आईआईटी-दिल्ली के प्रोफेसर-एमेरिटस डॉ. किरण सेठ ने की थी, जिन्हें 2009 में कला में उनके योगदान के लिए ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था। पिछले 47 वर्षों से, स्पिक मैके ने स्कूलों, कॉलेजों और व्यावसायिक संस्थानों में प्रसिद्ध कलाकारों के संगीत कार्यक्रमों, व्याख्यान प्रदर्शनों के माध्यम से हजारों छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोक कला, शिल्प और लोक रंगमंच के विभिन्न रूपों से अवगत कराया है।
उत्तराखंड में स्पिक मैके व्याख्यान और कार्यशाला प्रदर्शन के माध्यम से 750 से अधिक प्रोग्रामर तक पहुँच चुके हैं। देहरादून के लगभग सभी स्कूलों ने एक या एक से अधिक कार्यक्रम किए हैं और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक स्कूल इसमें भाग लें।
अंजलि भरथरी, महासचिव, स्पिक मैके, उत्तराखंड ने कहा कि यह युवाओं के लिए एक आंदोलन है और दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के माध्यम से हम अपने शास्त्रीय कला रूपों को युवाओं तक पहुँचाना चाहते हैं l
स्पिक मैके की अध्यक्ष विद्या वासन ने कहा कि यह आंदोलन अपने कार्यक्रताओं के कंधों पर ही टिका है जो कार्यक्रमों के आयोजन में निस्वार्थ भाव से काम करते हैं l
कार्यक्रम के दौरान दून पुस्तकालय के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी, बिजू नेगी, हिमांशु आहूजा, नरेन्द्र सिंह रावत, सुन्दर सिंह बिष्ट, शैलेन्द्र नौटियाल, जगदीश सिंह महर, आलोक सरीन, दर्द गढ़वाली, भरत सिंह रावत सहित शहर के अनेक प्रबुद्ध लोग,संगीत प्रेमी,रंगकर्मी, लेखक, युवा पाठक व स्कूली छात्र उपस्थित रहे l
शॉर्ट टर्म बिजली खरीद पर रोक बनी चुनौती, समाधान की तलाश में जुटा यूपीसीएल
देहरादून, विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नए टैरिफ ऑर्डर के तहत यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) को शॉर्ट टर्म अवधि के लिए बाजार से बिजली खरीदने पर पांच प्रतिशत की सीमा तय कर दी गई है। यूपीसीएल अब बाजार से कुल आवश्यक बिजली का केवल 5% ही शॉर्ट टर्म बेसिस पर खरीद सकेगा। इससे अधिक बिजली खरीदना प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे निगम की लचीलापन क्षमता प्रभावित हो सकती है। खासकर गर्मी और सर्दी के पिक सीजन में जब बिजली की खपत अचानक बढ़ जाती है, तब यह सीमा बड़ी चुनौती बन सकती है। नियामक आयोग का मानना है कि शॉर्ट टर्म खरीद की अधिकता से बिजली की दरें बढ़ती हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर भार पड़ता है। यूपीसीएल अधिकारियों के अनुसार यह सीमा निगम के लिए वित्तीय और आपूर्ति दोनों स्तर पर चुनौतीपूर्ण हो सकती है। वर्तमान में निगम बाजार से समय-समय पर बड़ी मात्रा में शॉर्ट टर्म बिजली खरीदता रहा है, खासकर जब हाइड्रो उत्पादन कम होता है या मांग अचानक बढ़ जाती है। अब निगम इस बाधा से बाहर निकलने के लिए दीर्घकालिक समझौतों की समीक्षा और बिजली मांग के पूर्वानुमान को और सटीक बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है।
आपको बता दे कि यूपीसीएल इस साल 1804.6 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति करेगा। हर साल आमतौर पर 80 प्रतिशत बिजली तो राज्य, केंद्रीय पूल, दीर्घकालीन अवधि, लघु अवधि के टेंडर से उपलब्ध कराई जाती है। बाकी 20 प्रतिशत बिजली शॉर्ट टर्म अवधि की होती है जिसकी आपूर्ति इंडियन एनर्जी एक्सचेंज या शॉर्ट टर्म टेंडर से की जाती है। नियामक आयोग ने इस 20 प्रतिशत को घटाकर पांच प्रतिशत यानी करीब 90 करोड़ यूनिट कर दिया है। बाकी 15 प्रतिशत यानी करीब 270 करोड़ यूनिट बिजली की उपलब्धता अब यूपीसीएल के लिए मुसीबत बन सकता है।
किस वर्ष कितनी बिजली शॉर्ट टर्म में खरीदी गयी,
वर्ष बिजली करोड़ यूनिट में
2022-23- 272.26
2023-24- 360.56
2024-25- 230.39 (दिसंबर 24 तक)
यूपीसीएल ने इस वर्ष 261 करोड़ की जताई थी जरूरत
वर्ष बिजली करोड़ यूनिट में
2025-26- 261.29
2026-27- 308.29
2027-28- 372.53
टेंडर बार-बार, कंपनियों को नहीं ऐतबार :
नियामक आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह बिजली 25 वर्ष के दीर्घकालीन पीपीए या 10 वर्ष के लघु अवधि के टेंडर से ली जाए। यूपीसीएल के निदेशक परियोजना अजय कुमार अग्रवाल जनसुनवाई में बता चुके हैं कि नौ बार दीर्घकालीन अवधि की खरीद के लिए टेंडर निकाले गए, लेकिन कोई कंपनी आने को तैयार नहीं हुई। लघु अवधि के लिए भी यूपीसीएल को कंपनियां नहीं मिल रही हैं। बीते दिनों में केवल एक 200 मेगावाट का सौर ऊर्जा परियोजना का पीपीए ही हो पाया है, जो कि टीएचडी के पीएसपी प्रोजेक्ट के लिए है।
आई.आई.टी. दिल्ली, बिगशिप टेक्नोलॉजीज एवं जी.आर. डी. मिलकर करेंगे बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य
देहरादून – राजधानी के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून में बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ! जिसमे विभिन्न कॉलेजो एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के लगभग 100 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया !
कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी, आई.आई.टी. रूडकी के मैनेजमेंट विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. रजत अग्रवाल, बिगशिप टेक्नोलॉजीज के संस्थापक श्री अंकित जैन, गौरव जैन, मुख्य वित्त अधिकारी, नवाचार और प्रौद्योगिकी फाउंडेशन, आई.आई.टी. दिल्ली, श्री अंकित सक्सेना, निदेशक, डी.एस.सी.ई. फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आई.आई.टी. दिल्ली, सुश्री रीमा मेहंदीरत्ता, पेटेंट एजेंट, आर. टी. टी. पी. ने दीप प्रज्वलित करके किया एवं बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में अपने विचार रखे एवं अनुभव साझा किये !
संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने एकेडेमिया, इंडस्ट्री एवं बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को समय की जरूरत बताया !
संस्थान के महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया एवं बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में उनकी कड़ी मेहनत, योगदान एवं लगन की तारीफ की ! उन्होंने प्रतिभागियो से अपने नवाचार के माध्यम से देश को 2047 तक विश्वगुरु बनाने के संकल्प में सहभागिता करने का आह्वान किया एवं उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों के आम जन मानस को भी आधुनिक भारत में हो रही टेक्नोलॉजी क्रांति में सम्मलित करने हेतु दिन रात मेहनत करने की शपथ दिलवाई !
इस अवसर पर संसथान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी, आई.आई.टी. रूडकी के मैनेजमेंट विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. रजत अग्रवाल, बिगशिप टेक्नोलॉजीज के संस्थापक श्री अंकित जैन, गौरव जैन, मुख्य वित्त अधिकारी, नवाचार और प्रौद्योगिकी फाउंडेशन, आई.आई.टी. दिल्ली, श्री अंकित सक्सेना, निदेशक, डी.एस.सी.ई. फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आई.आई.टी. दिल्ली, सुश्री रीमा मेहंदीरत्ता, पेटेंट एजेंट, आर. टी. टी. पी. शिक्षक एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे !
छांदस रस का सक्षम गीतकार शिवमोहन सिंह : शुक्ल
गीतकार शिवमोहन सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पुस्तक ‘लोकमंगल का गीत सर्जक- शिवमोहन सिंह’ का हुआ लोकार्पण”
देहरादून, सुप्रसिद्ध गीतकार शिवमोहन सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पुस्तक ‘लोकमंगल का गीत सर्जक- शिवमोहन सिंह’ का सोमवार को हिंदी भवन में लोकार्पण किया गया। उद्गार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच देहरादून के तत्वावधान में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी, हिंदी-संस्कृत की विदुषी डॉक्टर सुधारानी पांडे
वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन पद्मश्री डॉ. बी.के.एस. संजय, विमोचित ग्रंथ के संपादक और वरिष्ठ साहित्यकार असीम शुक्ल एवं हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रामविनय सिंह ने इस पुस्तक का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री महिमा श्री ने मां सरस्वती की वंदना से की। इसके बाद अतिथियों ने शिव मोहन सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। इस मौके पर इस ग्रंथ के संपादक और वरिष्ठ साहित्यकार असीम शुक्ल ने कहा कि हिंदी साहित्य जगत को छांदस रस का एक और गीतकार शिव मोहन सिंह के रूप में मिल गया है। कहा कि जितने भी विद्वानों ने शिवमोहन जी के गीत संग्रहों की अपनी वैचारिकता से विवेचना की है उन्होंने गीत के विविध पक्षों, आयामों और काव्य के लक्षणों की कसौटी पर गीत के धर्म पक्ष को दृढ़ता प्रदान की है। ‘तन्मे मन:शिव संकल्पमस्तु’ से संकल्पित शिव सरीखे शिवमोहन की कविताएँ सामाजिक संदर्भों में बड़ी प्रासंगिक हैं। वह समाज के अनछुए प्रसंगों को अपनी कल्पना के उड़ान से बहुत दूर तक ले जाने में समर्थ हैं। यह अभिनंदन ग्रंथ हिंदी के प्रबुद्ध पाठकों तथा शोधार्थियों के लिए निश्चित रूप से उपयोगी सिद्ध होगा।
मुख्य अतिथि अनिल रतूड़ी ने कहा कि शिवमोहन सिंह की कविताएँ सामाजिक संदर्भों में प्रासंगिक हैं। यह पुस्तक पाठकों के लिए अवश्य उपयोगी सिद्ध होगी। राधा रतूड़ी जी ने कहा कि शिवमोहन निरंतर अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। पद्मश्री डॉ. बी. के. एस. संजय ने कहा कि शिव मोहन जैसे प्रतिभाशाली साहित्यकार के विषय में लिखा जाना स्वाभाविक और आवश्यक भी है। विद्वान लेखकों समीक्षकों के विचारों से परिपूर्ण आलेखों का संकलन एवं संरक्षण किया जाना एक सराहनीय कार्य है ।
प्रोफेसर डॉ. राम विनय सिंह ने कहा कि शिव मोहन सिंह का रचना धर्म अत्यंत संयत, सुव्यवस्थित और सतत् उत्कर्षाभिमुख है । निस्संदेह आपने अपनी रचनाशीलता से हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है और नई पीढ़ी को चिंतन के लिए अभिनव मार्ग दिए हैं। अनेक युवा रचनाकार आपके द्वारा प्रशस्त पथ पर अपने सृजन को गति दे रहे हैं।
अध्यक्षता करते हुए डॉ. सुधारानी पांडे ने कहा कि शिवमोहन सिंह घर परिवार समाज और राष्ट्र के साथ जीवन धर्म निर्वाह करते हुए ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की युक्ति को भी सार्थक करने में सफल रहे हैं। नई आशाओं संवेदनाओं संभावनाओं के स्वरों का संधान करने वाले शिवमोहन सिंह नई सदी के कृति साधक शिवमोहन सिंह की साहित्य साधना अविराम गतिमान रहे।
इससे पहले गीतकार शिव मोहन सिंह ने कहा कि जिन विद्वानों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर मेरी पुस्तकों को पढ़ा और अपने विचारों को लिपिबद्ध किया है उनका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ । उनके शब्द मेरे लिए मूल्यवान हैं। यशस्वी संपादक असीम शुक्ल तथा उद्गार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच के सचिव श्री पवन शर्मा जी के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में देहरादून शहर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राकेश बलूनी, डॉ विद्या सिंह, केडी शर्मा, जसवीर हलधर ,श्रीकांत श्री, डॉ. उषा झा रेणु, महेश्वरी कनेरी , डॉली डबराल, डॉ. क्षमा कौशिक, दर्द गढ़वाली, डाॅ. सोमेश्वर पांडे, डॉ. सत्यानंद बडोनी, करुणा अथैया, अर्चना झा सरित, शादाब अली, डॉ. राजीव पाण्डेय, पवन कुमार सूरज, आनंद सिंह आनंद’ सहित वरिष्ठ साहित्यकार तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।
जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण
(के एस बिष्ट) देहरादून, संविधान निर्माता बाबा साहेब भारत रत्न डाक्टर भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस के दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में घंटाघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भारत रत्न डाक्टर भीम राव अंबेडकर ने भारत को एक ऐसा पवित्र ग्रंथ संविधान के रूप में दिया है जिसे भारत के सभी एक सौ चालीस करोड़ लोग मानते हैं ।
उन्होंने कहा कि भारत एक बहु धर्मी बहु भाषाएं बहु संस्कृति अलग अलग खान पान अलग अलग रंग रूप वाला देश है और ऐसी विषम परिस्थितियों वाले देश के सारे जनमानस को एक सूत्र में पिरो के रखने वाला संविधान संविधान निर्माता बाबा साहेब भारत रत्न डाक्टर भीम राव अंबेडकर जैसे विलक्षण गुण वाले व्यक्ति ही बना सकते थे।
इस अवसर पर धस्माना ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भारत रत्न डाक्टर भीम राव अंबेडकर ने जो संविधान भारत को दिया है आज कुछ विघटनकारी शक्तियां उस संविधान को बदलना ही नहीं बल्कि समाप्त हो करना चाहती हैं लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसा कभी होने नहीं देंगे चाहे उसके लिए अपने प्राण न्यौछावर ही क्यों न करने पड़ें।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब के बनाये हुए संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष मदन लाल, सी पी सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश सिंह कौशल, गगन छाछर, करण घाघट, आशीष देसाई, कैलाश वाल्मीकि, एस पी यादव आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा सम्मानित किया गया
*संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में किया गया सम्मानित*
*मुख्यमंत्री के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में चिलचिलाती धूप में पहुंचे हजारों लोग।*
*हरिद्वार में बाबा साहब समरसता स्थल का होगा निर्माण।*
*उत्तराखण्ड के दलित/अनुसूचित वर्ग/अनुसूचित जनजाति वर्ग के समाज सुधारकों के नाम पर बनेंगे बहुद्देशीय भवन।*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में बी.एच.ई.एल मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कि चिलचिलाती धूप में बङी संख्या में स्थानीय जनता की जोशपूर्ण मौजूदगी रही।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा कि इतनी बङी संख्या में उमङी जनता से जाहिर है कि जनता ने इस साहसिक फैसले पर अपना भरोसा जता दिया है।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि उस विचारधारा को था जिसने वर्षों से भारतीय समाज में न्याय और समानता की आवाज़ बुलंद की है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने बाबा साहेब को एक युगदृष्टा बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर इस बात में विश्वास रखते थे कि जब तक देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्राप्त नहीं होते, तब तक समाज में सच्ची समानता संभव नहीं है। यही सोच थी, जिसने उन्हें समान नागरिक संहिता जैसी क्रांतिकारी अवधारणा को संविधान में स्थान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सरकार ने सिर्फ एक कानून नहीं लागू किया, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्षों तक बाबा साहेब की उपेक्षा की गई, उनके विचारों को हाशिए पर रखा गया, जबकि आज का भारत उनके सपनों को अपनाने की ओर अग्रसर है। यह नया भारत है — जो न सिर्फ अपनी विरासत को सम्मान देता है, बल्कि साहसिक निर्णय लेकर नए मानदंड भी स्थापित करता है।
सीएम ने कहा कि हरिद्वार में उमड़ी यह भीड़ केवल उपस्थित लोगों का जमावड़ा नहीं है— यह एक जनआवाज़ है, जो कह रही है कि मुख्यमंत्री धामी के फैसलों पर जनता का भरोसा है और अब यह गूंज उत्तराखंड से निकलकर पूरे देश में सुनाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति ने मिलकर यह ऐतिहासिक निर्णय संभव किया है।
उत्तराखंड आज एक बार फिर देश को दिशा दिखा रहा है — जहां समानता अब सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि कानून की शक्ल में ज़मीन पर उतर चुकी है। यह सिर्फ एक कानून लागू करने की बात नहीं, यह एक नए भारत की ओर बढ़ाया गया निर्णायक कदम है।
मुख्यमंत्री धामी ने आने वाले पीढ़ी को अनुसूचित समाज का उद्धार करने वाले समाजसेवकों के जीवन चरित्र और इतिहास के साथ-साथ भारतीय संविधान के बारे में जानकारी देने के लिए हरिद्वार में बाबा साहब समरसता स्थल का निर्माण किए जाने। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली एससीपी/टीएसपी योजनाओं के अन्तर्गत अनुसूचित समाज की बाहुल्यता वाले क्षेत्रों में उत्तराखण्ड के दलित/अनुसूचित वर्ग/अनुसूचित जनजाति वर्ग के समाज सुधारकों के नाम पर बहुद्देशीय भवन बनाये जाने एवं अनुसूचित समाज के कल्याण संबंधी योजनाओं व अधिकारों के प्रति हमारी आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में विशेष जन-जागरुकता कार्यक्रम अनुसूचित जाति आयोग के माध्यम से आयोजित किए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम से पूर्व बीएचईएल मैदान से केंद्रीय विद्यालय परिसर तक आयोजित रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा कर उनका आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ बी.आर अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि डॉ बी.आर अम्बेडकर ने हमारे समाज को समानता, समरसता और न्याय का मार्ग दिखाया। आज भी बाबा साहेब हमारी सामूहिक चेतना का अभिन्न हिस्सा हैं। उनका संपूर्ण जीवन ही हमारे लिए एक संदेश है। उन्होंने गुलाम भारत में जन्म लेकर अपने ज्ञान और संकल्प से स्वयं के साथ करोड़ों लोगों के जीवन को भी बलदने का काम किया है। उन्होंने अन्य लोगों को न्याय की राह दिखाई। उन्होंने कहा समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा में लाने के लिए बाबा साहेब का संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान के लिए हर देशवासी सदैव उनका आभारी रहेगा। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में न्याय, स्वतंत्रता, समानता भारतीय गणराज्य के मूल स्तंभ को रखा। बाबा साहब ने ऐसे भारत की परिकल्पना की जिसमें सभी वर्गों को समान अधिकार, समान अवसर और समान गरिमा प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आजादी के बाद उत्तराखंड में सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू कर बाबा साहेब के सपनों के भारत के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान निर्माता के रूप में समान नागरिक संहिता को संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित किया था। वो भली भांति जानते थे कि भारत और भारतीय समाज के लिए समान नागरिक संहिता बेहद आवश्यक है। उन्होंने समान नागरिक संहिता को कानूनी, सामाजिक आवश्यकता के साथ नैतिक आवश्यकता भी माना। बाबा साहेब ने हमेशा सभी जाति, धर्म के लोगों के लिए एक समान कानून की बात को प्राथमिकता दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा समान नागरिक संहिता का उद्देश्य समाज में समुदायों के लिए अलग-अलग व्यक्तिगत कानूनों के कारण भेदभाव, असमानता और अन्याय की स्थिति खत्म करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा समाज की प्रगति में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा राज्य में यूसीसी लागू होने के बाद महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा यूसीसी के माध्यम से उत्तराखंड की मुस्लिम बहन-बेटियों को इद्दत, बहुविवाह, बाल विवाह और तीन तलाक जैसी कुरीतियों से मुक्ति मिली है। अब किसी भी महिला को उत्तराधिकार या संपत्ति के अधिकार में भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की नीतियों और कार्यशैली में बाबा साहब के विचार दिखाई देते हैं। बाबा साहेब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर प्रधानमंत्री ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। सरकार द्वारा बाबा साहेब की स्मृतियों से जुड़े प्रमुख स्थलों को राष्ट्र चेतना के पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा आज़ादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ही सच्चे मन से दलितों और वंचितों के उत्थान के साथ उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित वर्ग के कल्याण हेतु आम बजट में वृद्धि की है। आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। दलित उत्पीड़न कानून 1989 को केंद्र सरकार ने संशोधित कर और सख्त बनाया है। स्टैंडअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल, आयुष्मान भारत जैसी अनेकों योजनाओं में भी गरीबों, शोषितों, वंचितों, आदिवासियों और दलितों को प्राथमिकता देते हुए उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के प्रति भी पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है। प्रदेश के साथ खिलवाड़ करने वाले घृणित मानसिकताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्व अपने राजनैतिक स्वार्थों के चलते समाज को क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता पर किसी भी प्रकार की कोई आँच नहीं आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार भी अनुसूचित समाज को सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने हेतु हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को छात्रवृत्ति एवं राज्य में निशुल्क 15 छात्रावास, 5 आवासीय विद्यालय और 3 आईटीआई का संचालन किया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था भी की गई है। राज्य सरकार ने प्रदेश में जातीय भेदभाव को समाप्त करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति के युवक या युवती से अंतर-जातीय विवाह करने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर श्री निर्मल दास महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, श्री विनोद दास, श्री उमेश कुमार, श्री रामपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण चौधरी, मेयर किरण जैसल, दर्जा मंत्री श्री विनय रुहेला, श्री जयपाल चौहान, श्री देशराज कर्णवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, श्री कुंवर प्रणव चैंपियन, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।