देहरादून, बी0एस0नेगी महिला पॉलिटेक्निक में आज ‘स्पिक मैके‘ द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की गयी। स्पिक मैके (सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर) युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के अपने लक्ष्य में निरन्तर प्रयास रत्न है। यह संस्था भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोकगीत, कविता, रंगमंच, पारंपरिक चित्र, शिल्प और योग के कार्यक्रमों को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित करती है।
इसी तारतम्यता में आज संस्थान में श्रीमती विदालाल जी द्वारा कथक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी। इससे छात्राओं का पारंपरिक भारतीय नृत्य की जानकारी प्राप्त हुई और छात्राओं द्वारा इसे खूब सराहा गया।
कार्यक्रम में तबले पर‘ अमानअली‘ गायन और हार मोनियम पर ‘सोहेब हसन‘ और सारंगी पर ‘मुदसिर खान‘ ने संगत दी। कार्यक्रम में बी0एस0नेगी महिला पॉलिटेक्निक एवं एच0आई0डी0टी0 की छात्राओं ने भी भागीदारी की।
बी0 एस0 नेगी महिला पॉलिटेक्निक, ओ0एन0जी0सी0 कैम्पस में स्पिक मैके‘ द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति
77वीं लाला नेमीदास फुटबॉल लीग 2022 का समापन : विजेता फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को मंत्री जोशी ने किया पुरस्कृत
खेल से शरीर और मन स्वस्थ रहता है : गणेश जोशी
देहरादून, प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी रविवार को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 77वीं लाला नेमीदास फुटबॉल लीग 2022 फुटबॉल कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
गौरतलब है कि 31 जुलाई 2022 से डिस्ट्रिक सॉसर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस फुटबॉल लीग में 24 टीमों ने भाग लिया। जिसमे आज फाइनल मैच गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब देहरादून और स्पोर्ट्स हॉस्टल देहारदून के बीच खेला गया। जिसमे गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब देहरादून की टीम ने फुटबॉल लीग 2022 को जीता और ट्राफी अपने नाम की।
मंत्री गणेश जोशी ने विजेता टीम को डीएफए देहरादून द्वारा दी गई धनराशि का 51 हजार रुपए का चेक और ट्रॉफी प्रदान की साथ ही उप विजेता टीम को भी ट्राफी और 31 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी पुराने दिनों को स्मरण करते हुए कहा कि एक समय ऐसा होता था कि यहां बैठने के लिए टिकट लिया जाता था इस मैदान पर कई खिलाड़ियों ने यहां खेला है कई खिलाड़ी इस मैदान निधि है लेकिन धीरे-धीरे देहरादून की फुटबॉल समाप्त हो गई मंत्री जोशी ने कहा कि उसको जिंदा करने की आवश्यकता है मंत्री जोशी ने यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि फुटबॉल लीग को अगले साल बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए और जो भी सरकार की तरफ से मदद होगी वह की जायेगी। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में खेलो को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रयासरत है। वही मंत्री जोशी ने कहा कि खिलाड़ियों के अंदर एक टीम भावना होती है, मिलकर साथ चलने की भावना होती है।उसके अंदर हार को बचाने की क्षमता होती है वहीं दूसरी तरफ जीत को बर्दाश्त करने की भी क्षमता खिलाड़ी के अंदर होती है। मंत्री जोशी ने कहा कि खेल अवश्य खेलना चाहिए खेल से शरीर और मन भी स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी विजेता टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संरक्षक संतोष बडोनी, देवेंद्र गुसाईं, अजय कार्की, डीडीएसए अध्यक्ष राम प्रसाद, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, भूपेंद्र कठैत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
आरएसएस प्रान्त प्रचारक के विरुद्ध भ्रामक दुष्प्रचार पर एफआईआर दर्ज
देहरादून, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के करीबी लोगों की सरकारी नौकरियों में भर्ती वाली सूची को सोशल मीडिया में वायरल करने के विरुद्ध आरएसएस ने कानूनी जबाब दिया है । प्रांत कार्यवाह आरएसएस दिनेश सेमवाल ने एक एफआईआर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दी है । जिसमे उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने का फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कुछ लोगो द्वारा भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है
उपरोक एफआईआर में कहा गया है की उपरोक्त फर्जी कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग न तो उक्त स्थान पर नियुक्त है न तो कार्यरत है।उपरोक्त भ्रमित खबर को फैला कर समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाया जा रहा है । उपरोक्त सूचना पर सीसीपीएस देहरादून पर धारा 501/505 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
इसको लेकर अपील भी जारी की गई है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगो द्वारा फेक न्यूज और फर्जी आईडी द्वारा भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है,ऐसे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और किसी भी ऐसे अपराधियो को बख्शा नही जायेगा जो लोक शांति और कानून का उलंघन करेंगे ।
*सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर मोटर पुल का शिलान्यास किया
*सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर मोटर पुल का शिलान्यास किया*
*धारचूला क्षेत्र के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल राष्ट्र के बीच काली नदी पर 32 करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बनेगा 110 मीटर स्पान डबल लेन मोटर पुल*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सेतु बहुत ही महत्व का सेतु(पुल) है। इस सेतु के बनने से भारत और नेपाल के बीच आवागमन सुगम होगा, व्यापार बढ़ेगा तथा रोजगार में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह सेतु एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ तेजी से किया जाए। पुल की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस पुल के शिलान्यास पर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। जिस काली नदी के किनारे पैदा होकर मुझे बड़ा होने का सौभाग्य मिला है, उस नदी पर बन रहे पुल की स्वीकृति भी मेरे हाथों से ही हुई है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस पुल के बन जाने से हमारे और नेपाल देश के बीच रोटी -बेटी का संबंध और मजबूत होगा।
*प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य में कनेक्टीवीटी में अभूतपूर्व काम*
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सीमांत गांवों के विकास के लिए काम हो रहा है। मार्ग कनेक्टिविटी, दूरसंचार कनेक्टिविटी के लिए तेजी से काम हो रहे हैं। निश्चित रूप से यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। हमारी सरकार सहयोगी और साझीदार के रूप में जनता के साथ खड़ी हे!
*भारत-नेपाल सीमा पर उतराखण्ड में टनकपुर के बाद यह दूसरा मोटर सेतु होगा*
छारछुम में भारत- नेपाल राष्ट्र के बीच काली नदी पर बन रहा 110 मीटर स्पान डबल लेन सेतु बहुत ही महत्व का सेतु होगा। भारत-नेपाल सीमा पर उतराखण्ड राज्य में टनकपुर के बाद यह दूसरा मोटर सेतु होगा। इस सेतु पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगें। इस सेतु के बन जाने से भारत व नेपाल देश के बीच व्यापारिक सम्बन्धों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री हरीश धामी,ब्लाक प्रमुख धारचूला श्री धन सिंह धामी,नगर पालिका अध्यक्ष धारचूला श्रीमती राजेश्वरी देवी, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान,एसपी श्री लोकेश्वर सिंह, एससी लोनिवि श्री एके कांडपाल आदि उपस्थित थे।
पीएम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा नवभारत का निर्माण : सीएम
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में पहुंचकर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं के सवालों के बहुत ही सहेजता एवं सरलता से जवाब दिए।
युवा संवाद कार्यक्रम में अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच पाकर युवा बहुत ही प्रफुल्लित एवं उत्साहित हुए। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के गांधी हॉल में पहुंचते ही युवाओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में 800 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में निशा सिंह ने बैकलोग के पद भरे जाने तथा बरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में प्रश्न किया, जिस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बैकलोग ही नहीं अन्य रिक्त पदों को भरना भी सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में नकल एवं पेपर लीक की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए डीजीपी को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए थे, जिसमें अब तक 41 गुनहगारों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों की संपत्तियां कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं तथा उन पर गैंगस्टर के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जब तक घोटाले में शामिल हर एक व्यक्ति जेल नहीं पहुंच जाता, तब तक जांच चलती रहेगी। उन्होंने कहां कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से भर्ती होने वाले 7000 पदों को तत्काल भरने के लिए, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भर्ती के लिए नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि 7000 भर्तियों के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा अक्टूबर माह में विज्ञप्ति जारी हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा समय सारणी निर्धारित कर ली गई है जो कि शीघ्र ही जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त 12000 पदों को भी शीघ्र ही भरा जाएगा।
राहुल भट्ट ने देश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में प्रधानमंत्री द्वारा अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा, जिस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिक उपज उत्पादन पर जोर दिया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप खाद्यान्न आयात नहीं करना पड़ रहा और भारत खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की जीडीपी की बहुत बड़ी धनराशि रक्षा उपकरण एवं हथियार खरीदने में जाती थी, रक्षा उपकरणों के आयात के विपरीत भारत रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है तथा रक्षा उपकरण आयात के स्थान पर निर्यात की ओर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 8 सालों में सकल घरेलू उत्पाद दोगुना हुआ है तथा प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 2010 में भारत विश्व की 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी परंतु अब भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। उन्होंने कहा कि देश में जब पोलियो वायरस आया था तब देश को पोलियो की दवाई मिलने में 15 साल का वक्त लग गया था, परंतु जब कोरोना ने विश्व भर में दस्तक दी तो विश्व जगत यह चिंता कर रहा था कि यदि भारत में यह बीमारी फैली तो विश्व के लिए भारत जिम्मेदारी बन जाएगा परंतु पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के सभी नागरिकों को प्रथम व द्वितीय डोज के साथ ही बूस्टर डोज भी फ्री में लगाई गई तथा विश्व के अन्य देशों को भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर चलाने एवं चूल्हा जलाने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि अभिभावक होने के नाते पूरे देश की चिंता की और किसी भी गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसलिए गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई तथा सभी परिवारों के लिए अन्न की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है।
विभाष ने वर्तमान आयु में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ रहने के बारे में जानना चाहा, जिस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे में से 20 घंटे काम करने के बावजूद भी तरोताजा रहते हैं, उनमें जो ऊर्जा क्षमता सवेरे रहती है वही ऊर्जा क्षमता रात में भी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वस्थ रहने का सबसे बड़ा राज अनुशासन, नियम एवं संयम का ही परिणाम है, जिसके कारण वे आज भी 25 वर्ष के नौजवानों जैसे ही ऊर्जावान दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति को अनुशासन के साथ ही व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियां करने के लिए समय निकालना चाहिए और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
प्रशांत ने श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात भारत के पाक तथा चीन संबंधों में आए परिवर्तन के बारे में जानना चाहा, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी सैनिक का बेटा हूं और मेरे पिताजी ने 30-32 साल देश की विभिन्न क्षेत्रों में रहकर सेवा की है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी शांति सेना में श्रीलंका भी गए थे। उन्होंने कहा कि बचपन में मेरे मन मे भी यह सवाल आता था कि भारत-पाक युद्ध हुआ तो हमारी जीत निश्चित होगी परंतु जब चाइना के साथ युद्ध की बात आती थी तो मन में संशय के बादल छाए रहते थे। उन्होंने कहा कि मन में संशय के यह बादल भारत चीन युद्ध की 1962 की लड़ाई का परिणाम थी, परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात गलवान घाटी में देश के सैनिकों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। गलवान घाटी में शहीद सैनिक हमें विरासत में सोच देकर गए हैं कि कोई भी आंख उठाकर देखेगा तो उसको नस्तोनाबूद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की सेना सदा ही शौर्य और पराक्रम का इतिहास लिखती आई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद म्यांमार में घर में घुसकर तथा पुलवामा आतंकी हमले का बदला सर्जिकल स्ट्राइक कर के लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में कोई भी घटना होती है तो दुनिया भारत की ओर देखती है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान देश के झंडे का पराक्रम देखने को उस समय मिला जब देश के विद्यार्थियों के साथ ही विश्व के अन्य देशों के व्यक्तियों ने भी यूक्रेन से निकलने के लिए हमारे देश के तिरंगे का सहारा लिया।
अरुण कुमार ने पूछा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जी स्वयं यह कहते हैं कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा इसके लिए क्या-क्या योजनाएं चलाई जा रही है, जिस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक तब होगा जब राज्य में पर्यटन तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में अच्छी एवं आधारभूत सुविधाएं कैसे मिले, अवस्थापना विकास सुविधाओं, रेस्टोरेंट, बंगले, यातायात एवं रेलवे परिवहन आदि को सुविधाजनक बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य एवं देश अतिथि देवो भावः के भाव से काम करता है, सभी के मन में अतिथि देवो भावः का भाव होना चाहिए। जो भी पर्यटक एक बार राज्य में आए वह सुखद अनुभव लेकर यहां से जाए ताकि एक बार आए तो बार-बार आने की इच्छा करें। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने ऋषिकेश के ताज होटल का हवाला देते हुए कहा कि अकेले एक होटल से ₹20 करोड़ का राजस्व 1 साल में मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के होटल यदि राज्य में होंगे तो निश्चित ही राज्य को विकास में नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजनाओ, योगा, वेलनेस सेंन्टर, उद्योग, आयुष के साथ ही सभी क्षेत्रों में मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए सभी व्यक्तियों को अपना-अपना काम एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से करना होगा, तभी ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा और इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे।
योगेश आर्य ने प्रदेश के पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित किए जाने हेतु पर्यटन विकास लिए चलाई जा रहे स्कीम की के बारे में पूछा, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब राज्य गठन हुआ था तब यह प्रश्न गहराई से जुड़ा था कि राजस्व का विकास का आधार क्या होगा कैसे विकास की संरचना को गढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में पर्यटन विकास हेतु पर्यटन नीति में परिवर्तन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा पर रिकॉर्ड तोड़ 31 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन कर चुके हैं तथा इस बार कावड़ यात्रा में भी चार करोड़ से ज्यादा शिवभक्त कावड़ लेके जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में तीसरे चरण का काम तेजी से चल रहा है तथा बद्रीनाथ का मास्टर प्लान भी तैयार हो गया है। सड़कों को एक कोने से दूसरे कोने तक जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर, हल्द्वानी, मुरादाबाद बायपास तथा काशीपुर-मुरादाबाद रोड फोरलेन स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कैलाश मानसरोवर की यात्रा सड़क मार्ग से ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन के विकास के लिए रेलव,े एयर कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल मार्ग शीघ्र शुरू हो जाएगा जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि उड़ान सेवा में प्रत्येक जगह को हेली सेवा से जोड़ने का काम उत्तराखंड कर रहा है, उन्होंने कहा कि एवियशन टर्बो फ्यूल पर टैक्स में 18 पर्सेंट की छूट दी गई है अर्थात 2 परसेंट ही टैक्स वसूला जा रहा है।
चित्रा हलदर ने पूछा कि मोदी जी से वार्तालाप में उत्तराखंड के विषय में क्या वार्ता होती है जिस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले जब मैं पीएम साहब से मिलने के लिए गया था तब मेरे भी मन में यही था कि किस प्रकार के सवाल होंगे और क्या-क्या जवाब देना होगा, परंतु जब मैं उनसे मिला सवालों के जवाब दे दिये तथा 15 मिनट के बाद में बहुत ही ज्यादा अपने आप को सरल एवं सहज महसूस करने लगा। मैं यह भी भूल गया कि यह मेरे सम्मुख प्रधानमंत्री जी बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने प्रधानमंत्री जी को अद्वैत आश्रम संबंधित स्वामी विवेकानंद की पुस्तक भेंट की तब उन्होंने नारायण आश्रम, अद्वैत आश्रम, आदि कैलाश, केदारनाथ के विकास तथा बद्रीनाथ के मास्टर प्लान एम्स की प्रगति के साथ ही राज्य के हर सेक्टर एवं क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी राज्य के हर क्षेत्र एवं परिस्थितियों से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी से 15 मिनट का समय मिलने के लिए लिया गया था परंतु प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया गया और उन्होंने राज्य के संपूर्ण भूभाग एवं क्षेत्रों के कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री जी का राज्य से गहरा लगाव है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया गया।
मानसी पांडे ने पूछा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की तरह आपका क्या मॉडल है जिस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 साल गुजरात के सीएम रहे, उनका गुजरात मॉडल में सुशासन, उद्योग, सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया। उनके शासन में रात दिन का कोई भी अंदर नहीं करते थे। गुजरात मॉडल पूरी दुनिया में सराहा गया। उन्होंने कहा कि मोदी जी की विचारधारा को न मानने वाली सरकारों ने भी गुजरात मॉडल को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास हेतु 6000 एकड़ लैंड बैंक निकाला गया है, पर्यटन नीति में बदलाव कर रहे हैं और वेलनेस सेंटर आदि की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं चौथे नंबर पर संतुष्टि का भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कार्य संस्कृति में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या घनत्व बढ़ रहा है, असामाजिक तत्व राज्य में बनाना ले पाए इसके लिए सघन ड्राइव चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को कोई परेशानी न हो, उद्योगों से रोजगार मिले एक सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में भी कार्य किये जा रहे है।
इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री बीजेपी विकास शर्मा, अनिल चौहान, भारत भूषण चुघ, शिव कुमार अग्रवाल, हरीश मुंजयाल, डीआईजी निलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टी.सी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष की लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया
हरिद्वार( कुलभूषण ) कन्या गुरूकुल परिसर, हरिद्वार में पाँच दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन समारोह में कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष की लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। प्रेरणा कार्यक्रम कन्या गुरुकुल, हरिद्वार की कोर्डिनेटर प्रोफेसर श्याम लता जुयाल के निर्देशन में किया गया।
प्रेरणा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की वरिष्ठ शिक्षिकाओं, प्रोफेसर संगीता विद्यालंकार, प्रोफेसर सुचित्रा मलिक, प्रोफेसर नमिता जोशी, प्रोफेसर अंजली गोयल, प्रोफेसर सीमा शर्मा, प्रोफेसर मृदुल जोशी, डॉ॰ संगीता मदान ने विभिन्न विषयों पर आधारित अपने व्याख्यानों से छात्राओं को लाभान्वित किया। इन व्याख्यानों से पर्यावरण जागरूकता, गुरू शिष्या सम्बन्ध, गर्भस्थ छात्रा परम्परा, तथा अनुशासन से अवगत कराया।
प्रेरणा कार्यक्रम के अन्तिम दिन गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, मुख्य परिसर के संस्कृत विभाग में कार्यरत प्रोफेसर विनय विद्यांलकार ने छात्राओं को अपने व्याख्यान से लाभान्वित किया तथा छात्राओं को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अन्तिम दिन छात्राओं ने पाँच दिवसीय प्रेरणा कार्यक्रम का फीडबैक भी दिया।
प्रेरणा कार्यक्रम के अन्त में डॉ॰ कल्पना सागर ने कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की कोर्डिनेटर, वरिष्ठ शिक्षिकाएं, सह शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ कल्पना सागर, डॉ॰ नेहा बत्रा तथा डॉ॰ रितु अरोरा ने सम्मिलित रूप से किया।
कार्यक्रम में कन्या गुरूकुल परिसर, हरिद्वार के विभिन्न विभागों की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी को प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य नियुक्त
हरिद्वार( कुलभूषण ) उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा हरिद्वार से श्रमिक नेता मुरली मनोहर और पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी को प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य नियुक्त करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया॥
स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रमिक नेता अशोक टंडन और वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी ने कहा कि आज कांग्रेस ने इन द्वय नेताओं को प्रदेश कार्यकारणी में नियुक्त करके हरिद्वार में सुप्त पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया है इससे कांग्रेस बीजेपी से जुझारू तरीके से सड़क पर लडने में सक्षम होगी उन्होंने कहा कि मुरली मनोहर पिछले 50 साल संघर्ष करते आ रहें है चाहे कर्मचारियों की लड़ाई हो या राजनीतिक लड़ाई हो हर जगह मुरली मनोहर जनता की आवाज उठाने का काम करते है ऐसे जुझारू और जन नेता को प्रदेश कार्यकारणी में नियुक्त करने से काग्रेंस मजबूत होगी! पार्षद इसरार सलमानी और श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस में जान फूकने की जरूरत है जिस तरह आज राहुल गांधी कन्या कुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा कर भारत को जोड़ने का काम कर रहे है उसी तरह उत्तराखण्ड में कांग्रेस को बीजेपी से लड़ने के लिए मजबूत करने की जरूरत है आज बदलाव की जरूरत है ताकि कांग्रेस में जान फूंकने का काम कर सकें इसी के तहत मुरली मनोहर और सतपाल ब्रहमचारी को मनोनीत करने से हरिद्वार में काग्रेंस मजबूत होगी ! पार्षद राजीव भार्गव और उदयवीर चौहान ने कांग्रेस ने इन दोनों नेताओं को प्रदेश कार्यकारणी में मनोनीत कर हरिद्वार की जनता को लडने के लिए आवाज देने का काम किया है आज जिस तरह देश में दिन प्रति दिन बेरोजगारी, महंगाई, गैस, पेट्रोल के दाम बड़ रहे है उससे आम आदमी त्राहि त्राहि कर रहा है इस आम आदमी की लड़ाई को आज लड़ने की जरूरत है मुरली मनोहर पिछले 40 साल से ट्रेंड यूनियन में मजदूरों की लड़ाई लडते आ रहें है प्रदेश कार्यकारणी में मुरली मनोहर की नियुक्ति से मजदूरों की आवाज उठाने में मजबूती मिलेगी, वही सतपाल ब्रहमचारी कांग्रेस की ओर से नगर पालिका चैयरमेन रह चुके है जिससे उनकी जन जन में पहचान है उनके मनोनीत होने से कांग्रेस की आम जनता को जोड़ने में मजबूती मिलेगी! सभा की अध्यक्षता सुभाष घई की और संचालन अमन गर्ग ने किया॥ स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सोम त्यागी, देवाशीष भट्टाचार्य, पार्षद मेहरबान खान,जफर अब्बासी,अनुज सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शाहबुद्दीन अंसारी, सद्दीक गाड़ा, तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार, रिषभ वशिष्ठ, राजेन्द्र चुटैला, राजेन्द्र श्रमिक, नरेश चनयाना, राजू हवलदार,वरूण बालियान, दीपक जखमोला, तरूण व्यास, नितिन तेश्वर, तुषार कपिल, सुनील कुमार,अनिल भास्कर,विमल साटू,शुभम जोशी, बलराम गिरि कड़क,मनीष गुप्ता, महेश दास, शर्मा,नितिन यादव, प्रदीप त्यागी, अशोक गुप्ता,दीपक कोरी,जगदीप असवाल, मोहित त्यागी, जे पी, सत्यम शर्मा, नकुल माहेश्वरी, सोनू शर्मा, प्रवीण कुमार, संजय वाल्मीकि, अनिल कुमार, हरीश सेठी, अर्जुन कश्यप आदि साथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया॥
आवासीय भवन की छत टूटने से वृद्ध महिला घायल
नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के मथल गांव में एक आवासीय भवन की छत क्षतिग्रस्त होने से एक वृद्ध महिला गंभीर घायल हो गई। राजस्व प्रशासन की टीम ने 108 एंबुलेंस सेवा से महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती करवाया है। जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत नंदगांव के मथल तोक में रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक आवासीय भवन की छत टूटने से घर के अंदर रह रही मुन्नी देवी (70) पत्नी स्व. सुंदरु घायल हो गई। राजस्व उप निरीक्षक नंदगांव भगवती प्रसाद मंमगाई ने बताया कि महिला के सिर और कंधे पर चोट पर आई है। घटना की सूचना से मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर घायल महिला को सीएचसी पिलखी में भर्ती करवाया, जहां प्रथामिक उपचार के बाद महिला को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल बौराड़ी रेफर किया गया, जिला अस्पताल बौराड़ी में महिला का उपचार किया जा रहा है। बताया महिला के सिर और कंधे पर चोट आई है। घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि भवन की छत टूटने के दौरान कमरे में मुन्नी देवी के अलावा परिवार का कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। बताया एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व टीम ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई, और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, बेटी-बहू घायल
रुद्रपुर। आकाशीय बिजली गिरने से नदन्ना गांव की महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी पुत्री और भतीजे की बहू गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, दूसरी घटना में श्रीपुर बिचुवा गांव में एक मंदिर के पास बैठी महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट में तहसीलदार शुभांगिनी ने कहा नदन्ना गांव की नरगेश देवी (40) पत्नी स्व.राजेश सिंह अपनी छोटी पुत्री प्रियांशी राणा और भतीज बहू निशा राणा के साथ रविवार को दियां गांव गई थी। दोपहर बाद वे तीनों वापस घर लौट रहे थे। ऊईन-बनकटिया के पास तेज बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली कड़कने लगी। यह देख वह जंगल किनारे एक पेड़ के नीचे रुक गए। इसी दौरान बिजली कड़कने से नरगेश एकाएक नीचे गिर गई। इसके बाद प्रियांशी और निशा भी गिर गए। हल्का होश में आने पर निशा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना पर तीनों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टर ने नरगेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रियांशी और निशा को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। दूसरी घटना श्रीपुर बीचुवा गांव की है। यहां मंदिर के पास बैठी कौशल्या देवी पत्नी शकंर सिंह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गई। महिला को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। सूचना पर तहसीलदार शुभांगिनी, रजिस्ट्रार कानूनगो नरेंद्र गहतोड़ी पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने शव को मोर्चरी में रखवाकर घायलों से हाल जाना।
यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल केस : आरोपी युवती के बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को भी किया गिरफ्तार
मोहाली, पंजाब में मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल केस में आरोपी युवती के बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम सन्नी है और वह शिमला के रोहड़ू का रहने वाला है। लड़की भी यही की है। दोनों एक.दूसरे को बहुत पहले से जानते हैं।
इधर, भास्कर.काॅम के अनुसार सैकड़ों स्टूडेंट्स ने रविवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में दोबारा प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्टूडेंट्स ने डीन ऑफिस घेर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और पंजाब पुलिस के अधिकारी मामले को दबा रहे हैं। इधर पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के समर्थन में कैंपस पहुंच गए हैं। ऐसे में यहां बवाल बढ़ सकता है।
स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि इंक्वायरी पूरी होने से पहले ही लड़कियों के वीडियो वायरल होने की बात खारिज कर दी गई। पुलिस ने जिन पीड़ित स्टूडेंट्स के बयान लिए, उन्होंने वीडियो बनाए जाने की बात कही मगर अफसरों ने उसे दबा दिया।
प्रदर्शन में स्टूडेंट्स के परिजन भी शामिल हैं। उधर स्टूडेंट्स के प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। रविवार को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने प्रदर्शन कर रही लड़कियों को रोकने के लिए टैगोर हॉस्टल के गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद भी लड़कियां 10 फीट ऊंचा गेट फांदकर प्रदर्शन में शामिल होने गईं। उन्होंने वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए। कई स्टूडेंट्स ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। इससे पहले शनिवार देर रात भी स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में भारी हंगामा किया था।
रविवार सुबह मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी और रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर मामले की जांच के लिए सीयू कैंपस पहुंचे। मैनेजमेंट के साथ साथ इन दोनों अफसरों ने दावा किया कि किसी छात्रा का कोई वीडियो वायरल नहीं हुआ और स्टूडेंट्स को गलतफहमी हो गई थी। इसी बात से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भड़क उठे।
पुलिस जहां कह रही है कि आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना वीडियो बॉयफ्रेंड को भेजा वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि लड़की ने कई आपत्तिजनक वीडियो भेजे। केजरीवाल ने इस मामले में कड़े एक्शन का आश्वासन भी दिया। पंजाब में आप की सरकार है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की ओर से रविवार को जारी आदेश के अनुसार, 19 और 20 सितंबर को स्टूडेंट्स के लिए नॉन.टीचिंग डे रहेंगे। यानि दो दिनों तक स्टूडेंट्स की क्लासें नहीं लगेंगी। हालांकि सभी डिपार्टमेंट की फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स को अपने.अपने ऑफिस में रूटीन की तरह रिपोर्ट करना होगा। यूनिवर्सिटी कैंपस की बाकी आवश्यक सेवाएं भी जारी रहेंगी।
इससे पहले शनिवार देर रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में लड़कियों ने भारी हंगामा किया। उनका आरोप था कि उनके साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने 60 से ज्यादा लड़कियों के नहाने के वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिए जिसने उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया। हंगामे के दौरान खबर आई कि 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की और इनमें से एक की हालत नाजुक है।
हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस ने इससे इनकार किया। वीडियो बनाने वाली छात्रा से हॉस्टल में लड़कियों ने ही पूछताछ की। इसका भी एक वीडियो सामने आया। इसमें आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने ये वीडियो दबाव में बनाए। ज्यादा सवाल किए जाने पर वो अपने मोबाइल फोन में एक लड़के का फोटो दिखाती है।