मॉस्को ,। रूस के इजेव्स्क शहर के एक स्कूल में सोमवार को हुई गोलीबारी में सात छात्रों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना यूराल क्षेत्र में स्थित लगभग 650,000 निवासियों के शहर के स्कूल नंबर 88 में हुई। हमले के बाद पुरुष अपराधी ने आत्महत्या कर ली। इसमें कहा गया है कि संदिग्ध पुरुष ने स्की मास्क और नाजी प्रतीकों वाली काली टी-शर्ट पहन रखी थी। एक स्थानीय सांसद ने कहा कि बंदूकधारी दो गैर-घातक पिस्तौलों से लैस था जिन्हें जीवित आयुध में बदल दिया गया था। स्कूल प्रशासन ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को निकाल लिया गया है। पीडि़तों में शिक्षक और दो सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज में कक्षा के फर्श पर खून और खिडक़ी में एक गोली का छेद दिखाई दे रहा है, जिसमें बच्चे डेस्क के नीचे झुके हुए हैं। पिछले साल मई में, कजान, तातारस्तान में एक स्कूल में गोलीबारी हुई, जिसमें सात छात्रों और दो शिक्षकों की जान चली गई। 19 वर्षीय शूटर की पहचान पूर्व छात्र के रूप में हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले, शिकायत, सुझाव व परामर्श के लिये करें कॉल
देहरादून, सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 104 एकीकृत हेल्पलाइन सेवा संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सुझाव, शिकायत व चिकित्सकीय परामर्श हासिल कर सकता है। विभाग द्वारा संचालित यह सेवा धीरे-धीरे लोगों के मध्य प्रचलित हो रही है। वर्तमान में 104 टोल फ्री नंबर पर प्रतिदिन 5000 फोन कॉल दर्ज की जा रही है।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिये सरकार ने 104 एकीकृत हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर शुरू किया है। 24 घंटे संचालित होने वाली इस सेवा से प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति 104 नंबर डॉयल कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, शिकायत व सुझाव साझा कर सकता है। इस नंबर पर कॉल करने पर कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। डॉ0 रावत ने बताया कि 104 हेल्पलाइन पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे, जिनसे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श हेतु जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि 104 टोल फ्री नंबर धीरे-धीरे जनसमान्य के बीच प्रचलित हो रहा है। वर्तमान में इस हेल्पलाइन नम्बर पर प्रतिदिन 5000 फोन कॉल दर्ज की जा रही है। विभागीय मंत्री ने बताया कि 104 के माध्यम से एएनएम, जीएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर दी जाने वाली दवाइयां, अस्पताल विजिट, टीकाकरण व टेस्ट सहित डिलीवरी के लिये एम्बुलेंस संबंधी जानकारियां प्रदान की जा रही है। इसके अलावा टीबी संक्रमित मरीज, डायलिसिस मरीज, कोविड संक्रमित मरीज एवं अन्य संक्रमित मरीजों को भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध की जा रही है। साथ ही रोजमर्रा से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जैसे ब्ल्ड की सुविधा, ब्ल्ड बैंक की जानकारी, वैक्सीनेशन, दवाईयां, स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल से भी आम लोगों को अवगत किया जा रहा है। डॉ0 रावत ने बताया कि 104 हेल्पलाइन पर मिलने वाली शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जायेगा। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये लोगों द्वारा दिये गये सुझाव को अमल में लाया जायेगा। विभागीय मंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुये कहा कि 104 हेल्पलाइन नम्बर का अधिक से अधिक उपयोग कर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मकसद आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है।
अंकिता भंडारी हत्या कांड से गजा में भी आक्रोश , रैली निकालकर दिया ज्ञापन
टिहरी, नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के गजा बाजार में अंकिता भंडारी हत्या कांड को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखा गया , नगर पंचायत गजा में सभी व्यापारियों, नागरिकों, समाजसेवियों ने 11 बजे शहीद बेलमति चौक स्मारक में एकत्रित हो कर हाथों में अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दो के नारों से लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए गजा बेलमति चौक से तहसील गजा तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली तथा तहसीलदार गजा प्रभारी भजन सिंह कैंतुरा के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा , उत्तराखंड आंदोलन में शहीद बेलमति चौहान स्मारक में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, भा ज पा नेता राजेंद्र सिंह खाती, गजेन्द्र सिंह खाती, व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, कांग्रेस नेता कुंवर सिंह चौहान, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , व्यापार सभा के विजय सिंह तडियाल, यशपाल सिंह चौहान, सोबत सिंह, राजेन्द्र सिंह राणा, जय प्रकाश कोठियाल, बिरेंद्र सिंह, रिशु नेगी , मान सिंह चौहान, मदन सिंह, मंगल सिंह खडवाल, मकान सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। आक्रोशित जन समुदाय ‘ अंकिता के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो’ परिजनों को न्याय दो, मात्र शक्ति जिंदाबाद , के नारे लगा रहे थे ।
संवेदनशील मुद्दे पर बयानबाजी नही जांच एजेंसियों का सहयोग करे विपक्ष : चौहान
देहरादून, भाजपा ने कहा की अंकिता की हत्या की एसआईटी जांच चल रही है और कातिलों को उनके गुनाह की सजा दिलाने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर इस तरह की राजनीति गैर जिम्मेदाराना कदम है। उन्होंने कहा की कानून अपना कार्य कर रहा है और आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र करने मे एसआईटी लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला हाथ मे लेते ही 12 घंटे के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया और 24 घंटे में अंकिता के शव को भी बरामद किया।
उन्होंने कहा की सुबूत से छेड़छाड़ का आरोप भी बेबुनियाद है, क्योंकि घटना स्थल पुलिस और एसआईटी के हवाले है और जब होटल मे तोड़फोड़ हुई उससे पहले पुलिस ने सबूत एकत्रित कर लिए थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद मामले पर नजर बनाये हुए हैं और इसमे किसी को भी लाभ दिलाने की अब तक गुंजाइश नही रही। मामले मे नाम आने के बाद आरोपी के भाई और पिता को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया।
चौहान ने कहा कि दोषियों को हर हाल मे कानून के दायरे मे लेकर सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पहले ही आश्वस्त कर चुके हैं और भविष्य मे इस तरह घटना घटित न हो इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है। राज्य मे संचालित बिना मानकों के होटलों पर कार्यवाही चल रही है। वहीं सत्यापन की कार्यवाही भी चल रही है। मामले मे वैधानिक रूप से कार्यवाही चल रही है और अंकिता को न्याय दिलाना भाजपा की प्राथमिकता मे है और विपक्ष को जांच एजेंसियों की मदद करने को आगे आने की जरूरत है। जिससे अंकिता के गुनहगारो को कड़ी सजा दिलाई जा सके ।
एम्स में विश्व बधिरता दिवस : विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मूक बधिरों की जन्मजात समस्याओं एवं निराकरण के संबंध में रखे विचार
ॠषिकेश, विश्व बधिरता दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में एम्स ऋषिकेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभाग द्वारा मूक बधिरों के कारण व लक्षण सहित उनके समुचित उपचार के लिए मूक बधिर रजिस्ट्री बेबसाईट भी लान्च की गई।
एम्स ऋषिकेश के ईएनटी (कर्ण, नासा एवं कंठ) शल्योपचार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मूक बधिरों की जन्मजात समस्याओं, कारण और उनके निराकरण के संबंध में विचार रखे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मूक एवं बधिर समुदाय के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए सहयोग देना था। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि मूक बधिर लोगों को इलाज से पहले भावनात्मक केयर की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चिकित्सक को ऐसे मरीजों के साथ मधुर व्यवहार अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मूक बधिर रजिस्ट्री (यूडीएमआर) वेबसाइट का भी प्रक्षेपण किया गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक डॉ.मीनू सिंह ने इस वेबसाइट को देश में अपनी तरह का पहला रजिस्ट्री का माध्यम बताया और कहा कि यह रजिस्ट्री मूक बधिरता के कारणों, लक्षणों को जानने और उनके उपचार के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में डॉ. एम. के. तनेजा (एडिटर इन चीफ ऑफ़ इंडियन जर्नल ऑटोलॉजी एंड एसोसिएशन ऑफ़ ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी इन इंडिया के पूर्व अध्यक्ष) एवं उत्तराखंड काउन्सिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डॉ. आशुतोष मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनु मल्होत्रा के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा रजिस्ट्री सिस्टम की इस योजना से मूक बधिरों का डाटा एकत्र करने में विशेष मदद मिलेगी। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि विश्व बधिर संघ (डब्ल्यूएफडी) ने वर्ष 1958 से विश्व बधिर दिवस की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि मूूक बधिरों के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ समाज और देश में उनकी उपयोगिता के बारे में भी बताए जाने की आवश्यकता है।
ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनु मल्होत्रा ने बेबसाइट के बारे में बताया कि वेबसाइट को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रक्षेपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर इस वेबसाइट के अंतर्गत उत्तराखंड के अन्य मेडिकल कॉलेजों को भी सम्मिलित किया गया है। इस दौरान मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को ईएनटी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार त्यागी एवं सह-आचार्य डॉ. भियांराम ने पुरस्कार वितरित किए।
विभाग की अपर आचार्य डॉ. मधु प्रिया के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभाग के सहायक-आचार्य डॉ. अभिषेक भारद्वाज और डाटा एंट्री ऑपेरटर विजय सिंह सहित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग की एचओडी प्रो. भावना पंत व डॉ. विकास सिकरवार, उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ़ इ.एन. टी. के प्रेसिडेन्ट डॉ. आलोक जैन, हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस देहरादून के हेड प्रो. एस.एस. बिष्ट, श्रीगुरुराम राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज) देहरादून के ईएनटी विभाग के प्रो. अरविंद वर्मा, एडिशनल एमएस डा. अंशुमन दरबारी सहित कई अन्य फेकल्टी सदस्य और रेसिडेंट्स शामिल थे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना कर संतों से आशीर्वाद लिया
हरिद्वार,(कुलभूषण ) । शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक ने श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा स्थित हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर देश की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सभी ने 9 अक्टूबर से जूना अखाड़े द्वारा शुरू की जा रही छड़ी यात्रा की सफलता की कामना करते हुए छड़ी पूजन भी किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व कैबिनेट मंत्री डा.निशंक व विधायक मदन कौशिक के जूना अखाड़े पहुंचने पर अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज, अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज, सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरी ने शाॅल ओढ़ाकर एवं गंगाजली भेंट कर स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नगर के रक्षक कोतवाल आनंद भैरव मंदिर, भगवान दत्तात्रेय मंदिर, शनिदेव मंदिर में भी पूजा अर्चना की और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी, श्रीमहंत प्रेमगिरी से अखाड़ों की प्राचीन परंपरा, हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मंदिर आदि कई आध्यात्मिक चर्चा की। पत्रकारों से वार्ता करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वे नवरात्रों के अवसर पर मायादेवी के दर्शन करने के लिए हरिद्वार आए हैं। देश की प्रगति, उन्नति, खुशहाली तथा विश्व शांति के लिए मां मायादेवी से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की समृद्धि, पलायन रोकने व पौराणिक तीर्थो के जीर्णोद्धार के लिए निकाली जाने वाली पवित्र छड़ी यात्रा की सफलता के लिए भी प्रार्थना की। इस अवसर पर कोठारी महंत महाकाल गिरी, महंत, सचिव श्रीमहंत पशुपति गिरी, महंत रामगिरी आदि संतों ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को मंत्री गणेश जोशी ने बांटे फलदार पौध
देहरादून, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को देहरादून के सर्वे प्रेक्षागृह में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के लाभार्थियों को फलदार पौध वितरण कार्यकम में प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को 4-4 फलदार पौधों का वितरण किया। इस दौरान मंत्री जोशी ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। जोशी ने अपने संबोधन में सबसे पहले सभी को प्रथम नवरात्र की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से सत्ता में आए हैं तब से लेकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों कमजोर लोगों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि हमारे देश की पहचान नरेंद्र मोदी है भारत के नाम अगर किसी ने ऊंचा किया है तो नरेंद्र मोदी जी ने किया है। मंत्री जोशी ने कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं से समूहों से जुड़ने को भी कहा ताकि महिलाएं और सशक्त हो सके।
मंत्री जोशी ने कहा कि आज जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को अमरूद और आम के फल पौधों का वितरण किया गया है, जो गरीबों के मकान बनाने सपना था वो अगर किसी ने पूरा किया है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। मंत्री जोशी ने बताया कि अब तक देहरादून जिले में 900 से अधिक लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिल चुके हैं।
मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार कृषि बागवानी ग्राम्य सहित कई क्षेत्रों में विकास के कार्य किए जा रहे। मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार ने संकल्प लिया है कि जब प्रदेश 25 वर्ष का होगा तो उत्तराखंड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाना है उस संकल्प के साथ प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।
इस अवसर पर अपर सचिव ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, एके राजपूत, प्रदीप पांडेय, बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर, संध्या थापा, मनजीत रावत आदि उपस्थित रहे।
मंत्री गणेश जोशी ने बिलासपुर कांडली में लगाया पीपल का पौधा, बीजेपी के प्रो-प्लेनेट पीपल कार्यक्रम के तहत लगाया पेड़
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज भाजपा द्वारा आयोजित प्रो – प्लेनेट पीपल के तहत मसूरी मण्डल में बूथ संख्या 125 बिलासपुर कांडली के जूनियर हाई स्कूल में पीपल के पौध का रोपण किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रो-प्लेनेट पीपल एक ऐसा मूवमेंट है जो क्लाइमेट चैलेंज से निपटने के लिए हर समुदाय को हर व्यक्ति को क्लाइमेट रिस्पांसिबिलिटी से जोड़ता है। मंत्री जोशी ने प्रदेशवासियों से आग्रह है कि अपनी जीवनशैली में बदलाव कर अपने आस पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण अवश्य करें और उसे स्वच्छ एवं सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा वंदना बिष्ट, मंजू देउपा, गिरीश उनियाल, प्रधान लव कुमार, संदीप कुमार, नवीन उनियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
तेज रफ्तार वाहन ने हाइवे पर तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर घायल
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग से सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां केदारनाथ हाईवे पर सड़क पर चल रहे तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। यहां गबनी गांव के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा सड़क पर चल रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी।बताया जा रहा है कि तीनों लोग केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर चलाते थे और गौरीकुंड से पैदल घर की ओर आ रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायल का उपचार चल रहा है। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
मृतक की शिनाख्त जखोली ब्लॉक के मूसाढुंग निवासी हरवीर सिंह (43) पुत्र पूर्ण सिंह, मदन सिंह (40) पुत्र मोहन सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम धर्मेद्र सिंह (34) पुत्र दर्शन सिंह बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुदकमे की कार्रवाई कर रही है और उसकी तलाश में जुट गई है।
पर्यटकों की कार उफनाए नाले में बही, ग्रामीणों ने बचाया पर्यटकों को
रामनगर(सलीम मलिक)। देर रात हुई भारी बारिश के चलते उफनाए क्यारी के बरसाती नाले में पर्यटकों की एक कार बह गयी। रिजॉर्ट से वापस लौट रहे पर्यटकों की कार पानी में बहते ही कार सवार पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने कोशिश करके पर्यटकों को कार से सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन कार नाले में बह गई। जानकारी के अनुसार देर रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्यारी गाँव में में पड़ने वाला चम्बल बरसाती नाला रात हुई भारी बारिश के कारण उफान पर आ गया। क्यारी गाँव में स्थित एक रिज़ॉर्ट में कुछ पर्यटक ठहरे हुए थे। सुबह वापसी के दौरान पर्यटकों को नाले के तेज़ बहाव का अंदाज़ा नहीं हो सका। उन्होंने अपनी काले रंग की वरना कार नाले को पार करने के चक्कर में उतार दी। कार जैसे ही तेज़ बहाव की ज़द में आयी वह कागज़ की नाव की तरह बहने लगी। जिससे पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। पर्यटकों की पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँच गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने कोशिश करके पर्यटकों को कार से सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन चम्बल बरसाती नाले का बहाव इतना तेज़ था कि पर्यटकों की कार बहते-बहते दो किमी. दूर खिचड़ी नदी में पहुँच गयी। जिसको गाँव के योगी बोहरा, निक्कू सती, अनिल रावत, विनोद रावत, नरेंद्र रावत आदि ने अपने टैक्टर की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक पिछले साल भी एक पर्यटक की कार इस चम्बल नाले में बह गई थी।
खास खबर : दो अक्टूबर को डीएम कक्ष में अनशन करेंगे मर्तोलिया, अंतरिम कार्यवाही पर अड़े जिला पंचायत सदस्य
पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत एक करोड़ 74 लाख रुपए की मुनस्यारी पेयजल योजना की जांच पर अंतरिम कार्यवाही नहीं हुई तो दो अक्टूबर को जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया जिला अधिकारी कक्ष के भीतर बेमियादी अनशन शुरू कर देंगे। मर्तोलिया ने आज इस आशय का पत्र जिला अधिकारी पिथौरागढ़ को ईमेल से भेज दिया है।
ग्राम पंचायत बूंगा, मल्ला घोरपट्टा के लिए बन रही मुनस्यारी पेयजल योजना में गंभीर अनियमिताओं की शिकायत के बाद दो साल से जिला अधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स से जांच चल रही है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद वर्ष 2021 में तत्कालीन जिला अधिकारी ने दो टैंक तोड़ने तथा एक टैंक को पानी भर कर ट्रायल करने का आदेश दिया था।
जिसका एक साल बीत जाने के बाद भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि एक साल में 11 पत्र लिखे जाने के बाद भी जल निगम डीडीहाट मामले को दबा रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को बचाने के लिए जल निगम डीडीहाट रोज नये तरीके निकाल कर ठेकेदार को बचा रहे है।
उन्होंने कहा कि अंतरिम कार्यवाही के लिए तीनों टैंकों को तोड़ने, ठेकेदार सहित जल निगम के दोषी अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता , अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि नहीं किए जाने पर वे दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर जिला अधिकारी पिथौरागढ़ के कक्ष के भीतर अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ठेकेदार से मिलकर इस मामले को भटका रहे है, जिन्हें जनता के सामने एक्सपोजर किया जाएगा।
नागरिक सुरक्षा ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप, मैक्स हॉस्पिटल के डाक्टरों ने किया परीक्षण, होप ने बांटी निशुल्क दवाईयां
देहरादून, नागरिक सुरक्षा देहरादून द्वारा निदेशक केवल खुराना के निर्देशन में 25 सितम्बर रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन राजपुर रोड, स्थित भारत फर्निचर के प्रांगण में किया गया।
उक्त कैंप में मैक्स हॉस्पिटल के बाल रोग, अस्थि रोग, महिला रोग विशेषज्ञ , जनरल फिजिशियन तथा फिजियोथेरेपी डॉक्टरों द्वारा शिविर में आए महिला, पुरुष तथा बच्चों का परीक्षण किया गया।
कैंप में निशुल्क दवाईयों का वितरण HOPE (होप) संस्था के सौजन्य से सुशील बत्रा द्वारा उपलब्ध करायी गईं। कैंप के दौरान आमजन का उत्साह देखने वाला था। आज सवेरे से मौसम के खुलने से प्रातः ९ बजे से लोगों द्वारा कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन लगानी शुरू कर दी गई थी। देखते ही देखते पहले १० बजे तक १०० से ज्यादा लोगों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा लिए गया था और फिर मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा शीघ्र ही सभी को क्रमवार देखना प्रारंभ कर दिया गया। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। सभी के बैठने, पीने के लिए पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था थी। सबसे अच्छी बात ये रही कि अपने माता पिता के साथ आए छोटे बच्चों के लिए फ्रूटी की भी व्यवस्था थी जिसको सभी आने वाले लोगों द्वारा बहुत सराहा गया। इस निशुल्क कैंप में महिलाएँ 45, बाल रोग के 44, अस्थि रोग के 65, जनरल फिजिशियन के 125, फिजियोथेरेपी के 65, इस प्रकार कुल 344 व्यक्तियों ने अपना परीक्षण कराया तथा निःशुल्क औषधि प्राप्त की गई l मौके पर पार्किंग, यातायात नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने का काम देहरादून होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा द्वारा किया गया जो सराहनीय था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री केवल खुराना, आई. पी.एस. कमांडेंट जनरल, होम गार्ड एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून की उपस्थिति से सभी वार्डन साथियों का उत्साह एवं जोश दुगना हो गया। मुख्य अतिथि श्री केवल खुराना का स्वागत पुष्प गुच्छ के साथ डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव, मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल तथा उप मुख्य वार्डन श्री उमेश्वर रावत द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मैक्स हॉस्पिटल से आए सभी डॉक्टर उनके अन्य टेक्नीशियन का धन्यवाद किया गया। साथ ही, सभी वार्डन का उत्साहवर्धन किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन देहरादून क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर समय समय पर नियमत रूप से होते रहना चाहिए।
इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं श्री राजीव बलूनी, स्टाफ अधिकारी डा० राहुल सचान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री एसoकेoसाहू, सहायक उपनियंत्रक श्री आर ०सी०शर्मा एवं श्री राजेश सोनकर, मुख्य वार्डेन श्री सतीश अग्रवाल, उप मुख्य वार्डन श्री उमेशवर रावत, प्रभागीय वॉर्डन डॉo विश्वरमन तथा अन्य वार्डन सदस्य उपस्थित थे।
चिकित्सकों में डॉo तेजस्वी अग्रवाल (spine surgeon ), डाo सोहेल सुलेमानी (जनरल फिजिशियन), डाo यूनुस (बालरोग), डाo मुशीर अंजुम (फिजियोथेरेपी) तथा डाo गुल जेहरा (स्त्रीरोग) ने अपना पूर्ण योगदान दिया l
जनवादी महिला समिति का प्रदर्शन, फूंका पुतला, अंकिता के हत्यारों को सख्त सजा दिलाने की उठाई मांग
देहरादून, प्रदेश में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जनवादी महिला समिति ने रविवार को दून के पटेल नगर स्थित लालपुल पर विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान जनवादी महिला समिति से जुड़ी महिलाओं ने सरकार का पुतला दहन किया व बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रोष व्यक्त कर अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की।
इस दौरान समिति की प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, महामन्त्री दमयंती नेगी, एसएफआई महामंत्री हिमांशु चौहान, समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, सचिव सीमा लिंगवाल, उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा, चंदा ममगांई, पूनम आर्य, शबनम, विमला भट्ट, रेखा चौहान, सुनीता आदि मौजूद रहे।
महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा, धरने पर बैठे, शव का पोस्टमार्टम कराने के आश्वासन हुआ धरना खत्म
देहरादून, पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा। परिजन धरने पर बैठ गए। शव का पोस्टमार्टम कराने के आश्वासन पर लोग धरने से उठे।
परिजनों का आरोप है कि महिला पैर की गंभीर चोट की सर्जरी होनी थी, लेकिन जब वह ओटी से बाहर निकली तो उसके पेट में चीरा लगा था। नैनबाग टिहरी निवासी 32 वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब डेढ़ माह दुर्घटना में महिला घायल हुई थी। हंगामे की सूचना पर विधायक खजान दास और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
विधायक और परिजनों की डॉक्टरों से हुई वार्ता। अस्पताल डॉक्टरों का कहना है कि मृतका के पेट पर कोई चीरा नहीं है। बल्कि स्किन ग्राफ्टिंग के लिए कमर में कट लगाया गया। स्टेपल इसलिए किया जाता है, ताकि ब्लीडिंग रोकी जा सके। महिला की सर्जरी हुई तो वह सामान्य थीं। बाद में उसकी स्थिति बिगड़ गई। हृदय गति रुक जाने के कारण महिला की मौत हो गई। तय हुआ कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया जाए। इससे स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। पोस्टमार्टम कोरोनेशन अस्पताल में होगा। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया है।
राज्य में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से हो समाप्त, विस अध्यक्ष ने सीएम को भेजा पत्र
देहरादून, ॠषिकेश में अंकिता मर्डर केस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने राज्य में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने और राजस्व पुलिस के बजाय सामान्य पुलिस बल के थाने-चौकियां बनाने का अनुरोध किया है।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पत्र में कहा कि आज के आधुनिक युग में सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्यसे दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफआइआर दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश शहर से मात्र 15 किमी की दूरी पर राजस्व पुलिस, जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार तथा जांच के लिए किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है, वे जांच कर रहे हैं। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गंगा भोगपुर (यमकेश्वर) यदि सामान्य पुलिस बल कार्य कर रहा होता तो निश्चित रूप से अंकिता आज हमारे बीच होती और आम जनता में सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति इतना रोष व्याप्त नहीं होता।
सामान्य पुलिस बल के थाने और चौकी स्थापित करने का अनुरोध
विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम से किया, उन्होंने कहा प्रदेश में जहां कहीं भी राजस्व पुलिस की व्यवस्था चली आ रही है, को तत्काल समाप्त कर सामान्य पुलिस बल के थाने और चौकी स्थापित करने का आदेश जारी किया जाए।
गौरतलब हो कि अंकिता हत्याकांड में आरोपित पुल्कित आर्या का रिसॉर्ट टिहरी जनपद के वनन्तरा रिसार्ट गंगा भोगपुर (यमकेश्वर) में है। यह राजस्व पुलिस क्षेत्र में पड़ा है। यह मामला नागरिक पुलिस को हस्तांतरित होने से पूर्व राजस्व पुलिस तक पहुंचा था, मगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
मौसम विभाग का येलो अलर्ट : जिला प्रशासन ने दो दिन के लिये रोकी गंगोत्री यात्रा
उत्तरकाशी, प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से दो दिन के लिए गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिन के लिये रोक दी गयी, गंगोत्री हाईवे पर लगातार पत्थर गिरने और मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट को देखते
हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
यात्रा पड़ावों पर रुके हजारों यात्री अब दो दिन बाद ही गंगोत्री धाम के दर्शन कर सकेंगे, भटवाड़ी से आगे हेल्गूगाड़ के पास पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद है।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिनों को लिए रोक दी गई है | उन्होंने कहा भटवाड़ी से आगे हेल्गूगाड़ के समीप लगातार भूस्खलन होने से मार्ग बंद पड़ा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. जिसको देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि गंगोत्री हाईवे पर शनिवार को पूरे दिन भर आवाजाही बंद रखी जाएगी. सभी यात्रियों के वाहनों को इससे नीचे सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है।
वहीं दूसरी ओर, चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सावधान रहने की भी हिदायत दी गई है।
पिता ने की अपील पर शांत हुए लोग, एनआईटी घाट पर हुआ अंकिता का अंतिम संस्कार
ॠषिकेश, आखिरकार अंकिता के पिता की अपील करने के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ। अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए सभी तैयार हो गए हैं। एनआईटी घाट पर अंकिता के भाई ने मुखाग्नि दी। वहीं दूसरी ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में होगी। अंकिता के शव को ले जाने की आशंका पर लोग मोर्चेरी के आगे लेट गए। इस दौरान लोगों की पुलिस से झड़प भी हो गई।
पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन भीड़ जिद पर अड़ी रही। अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में उबाल बना हुआ है। विभिन्न संगठनों के लोग सुबह बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए। वहीं, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने प्रदेश सरकार पर सवाल किए खड़े। उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले से भाजपा विधायक गायब हैं। दो कैबिनेट मंत्री और स्पीकर हैं, लेकिन कोई भी लोगों से वार्ता करने नहीं पहुंचे।
इस दौरान अंकिता के पिता भी धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से जाम खोलने की अपील की। लेकिन लोग जाम खोलने को तैयार नहीं है। वहीं, लोगों ने पुलिस पर परिजनों पर दबाव डालने का आरोप लगाया। उधर, रुद्रप्रयाग के खांकरा से भी लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।
अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका अंदेशा है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकता है। इसके चलते अंकिता के भाई ने सरकार से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग उठाई है। वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया। उसमें सबूत हो सकते थे। अब जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी। वहीं, प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनानाने में जुटी है।
जेसीबी चलाकर वाहवाही लूटने के चक्कर में मिटाए साक्ष्य
वनंत्रा रिजॉर्ट में जेसीबी चलाकर आगे के कमरे को तोड़ दिया गया। इसी कमरे में अंकिता रहती थी। जांच के लिए पुलिस ने इस कमरे का सील किया था। लेकिन वाहवाही लूटने के चक्कर में कमरे को तोड़ कर सारे सबूत नष्ट कर दिए गए।
शुक्रवार रात को वनंत्रा रिजॉर्ट पर जेेसीबी चला दी गई। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में रिजॉर्ट और अंकिता के कमरे से पुलिस ने फोरेंसिक नमूने एकत्र कर सील कर दिया था। मृतक और अपराधी जिस स्थान पर अंतिम बार दिखाई दिए, वहां फोरेंसिक और मैटेरियल साक्ष्य मिलने की प्रबल संभावना होती है। यही कारण था कि प्रशासन ने रिजॉर्ट को सील करने के आदेश दिए थे। लेकिन रिजॉर्ट को जेसीबी से तोड़ दिया। जेसीबी ने पहला कमरा वह तोड़ा, जिसमें अंकिता रहती थी। अब पूरा कमरा खुला पड़ा है, सारा सामान जमीन पर बिखरा है और कमरा मलबे से भरा पड़ा है। ऐसे में अब पुलिस के लिए मौके से साक्ष्य एकत्र करना आसान नहीं है। ऐसे में नियमानुसार साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करना एक अपराध है। हालांकि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। एएसपी शेखर सुयाल ने बताया कि प्रशासन की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सुबह खड़ी मिली जेसीबी
वनंत्रा रिजॉर्ट का आगे का ढांचा तोड़ने के बाद जेसीबी को रुक गया। उसके बाद सुबह जेसीबी रिजॉर्ट के बाहर खड़ी रही। लेकिन रिजॉर्ट के बाकी बचे हिस्से को नहीं तोड़ा। इसके बाद जेसीबी चली गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जेसीबी से रिजॉर्ट गिराकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया है।
राज्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उठाए सवाल :
अंकिता हत्याकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किए क्या ?
+जब चीला से अंकिता नहीं लौटी, अभियुक्त अकेले आया तो सारे रिजॉर्ट और आस-पास ये चर्चा हो गई कि अंकिता को नहर में डाल दिया गया है, फिर भी स्थानीय पटवारी को छुट्टी पर क्यों जाने दिया?
+प्रशासन को मीडिया के सारे घटनाक्रम छपने के बाद भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में इतना वक्त क्यों लगा ?
+अभियुक्त को पुलिस कस्टडी के बजाए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने का निर्णय किस स्तर पर लिया गया ?
+अंकिता का शव खोजने में जो विलंब हुआ, वह साक्ष्य मिटाने की कड़ी तो नही है ?
+अपराधी के कहीं अपराधों के साक्ष्य स्थल पर बुलडोजर फिराने और लोगों को आग लगाने के लिए उकसाने के पीछे कौन है और यह कृत्य किसके हाथों से हुआ?
+अभियुक्त को छात्र जीवन से ही मिले राजनीतिक संरक्षण देने वाले संरक्षकों के चेहरे भी क्या बेनकाब होंगे ?
+पुलिस ने अभी अभियुक्त का पुलिस रिमांड क्यों नहीं मांगा ?
अंकिता के पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार, डीजीपी अशोक कुमार से कहा तीनों आरोपियों को मिले कठोर सजा
ऋषिकेश, बेटी की हत्या के मामले में अंकिता के पिता ने इंसाफ की गुहार लगाई है, पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार से दूरभाष पर बात कर तीनों आरोपितों को न्यायालय से फांसी की सजा दिलाने का आश्वासन दिया। अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और भाई अजय सिंह ने सबूत मिटाने के भी आरोप लगाए हैं। पिता ने कहा कि तीनों आरोपितों का एनकाउंटर कर देना चाहिए था। यह किसी भी हालत में बचने नहीं चाहिए।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने शनिवार को दूरभाष पर अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी से बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में दिन-रात एक किए हैं,अगर कोई कमी रह गई हो तो वह हमें अवश्य बताएं। पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि पुलिस हमारी पूरी मदद कर रही है। क्षेत्र के पटवारी को सख्त सजा मिलनी चाहिए और रिसॉर्ट में इस हत्याकांड से संबंधित कोई भी साक्ष्य नष्ट ना हो पाए।
डीजीपी ने कहा कि पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। साक्ष्य को किसी भी हाल में नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी से ही पता लगा लिया था कि अंकिता की घटना के रोज क्या लोकेशन थी। डीजीपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस मजबूत विवेचना करने के साथ न्यायालय में मजबूत सबूत पेश कर तीनों लोग को हर हालत में कठोर सजा दिलवाएगी