Thursday, May 22, 2025
Home Blog Page 794

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद रोकी गई हेली सेवा फिर से हुई सुचारु

0

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच आज बुधवार से शुरू होगी। इस दुर्घटना में पायलट व छह यात्रियों समेत सात की मौत हो गई थी। अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नागरिक उड्डयन विभाग के अपर सचिव व उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि जांच के लिए डीजीसीए और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम बुधवार को देहरादून से घटनास्थल पर जाएगी। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य पूरे होने तक की हेली सेवा रोकी गई थी। बुधवार से हेली सेवा पहले की तरह सुचारू कर दी गई है |
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे प्रथम दृष्ट्या खराब मौसम व बादलों का आना कारण माना जा रहा है, लेकिन इसके सही कारण महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) की टीम के निरीक्षण के बाद ही सामने आएंगे। यह टीम प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने के साथ ही केदारनाथ हेलीपैड पर तैनात हेली कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी जानकारी लेगी। साथ ही दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करेगी। अभी केदारनाथ में नौ कंपनियां हेली सेवाओं का संचालन कर रही हैं। यहां हर घंटे छह हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति हैं। केदारनाथ में हर दिन 55 से लेकर 60 बार हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं।

पर्यटन मंत्री ने पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल के लिए दल को किया रवाना

0

देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक और चमोली जिले में बागची बुग्याल ट्रैक को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। बुधवार को गढ़ी कैंट स्थित यूटीडीबी से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दोनों ट्रैक के लिए ट्रेकिंग दल को रवाना किया। टूर ऑपरेटरों को विभाग की ओर से प्रत्येक ट्रेकर को ट्रैक पर किए जाने वाले कुल खर्चे पर 02 हजार रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बागेश्वर व चमोली से आए एडवेंचर फाउंडेशन के प्रशिक्षणार्थियों को ट्रैक के शुभारंभ के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि विंटर ट्रेकिंग डेस्टिनेशन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिय कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा इस ट्रैक के माध्यम से विंटर ट्रैकिंग डेस्टिनेशन को केदारकांठा की भांति प्रचारित एवं प्रसारित करना है। साथ ही ट्रैकिंग को बढ़ावा दिए जाने के लिए विभाग द्वारा ट्रैकिंग गाईड ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है।

वहीं इस मौके पर पर्यटन मंत्री महाराज ने उत्तरकाशी के हर्षिल-छितकुल ट्रैक पर ट्रैकिंग दल के साथ हुए हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के खतरों से बचने के लिए हमें और अधिक सतर्क और सुरक्षित रहना होगा। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने माह सितम्बर 2022 में यूटीडीबी द्वारा आयोजित बलजूरी (5922 मी0) पर्वतारोहण अभियान दल का भी स्वागत व प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया।

इस मौके पर अपर सचिव पर्यटन सी. रविशंकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुण्डीर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवस्थापना पूजा गर्ब्याल, निदेशक प्रचार व विपणन सुमित पन्त, निदेशक अवस्थापना ले. कमांडर दीपक खंडूरी, अपर निदेशक पूनम चंद, उपनिदेशक योगेंद्र गंगवार, वरिष्ठ शोध अधिकारी एस.एस. सामन्त समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह रहेगा ट्रेक का रूट

पिंडारी ग्लेश्यिर के ट्रेक की शुरूआत कुमाऊं के काठगोदाम से होगी, जो खाती, दव्याली, फुर्किए, जीरो प्वाइंट, खाती के बाद खरकिया से होते हुए काठगोदाम में संपन्न होगा। जबकि बागची बुग्याल के ट्रेक की शुरूआत देहरादून के ऋषिकेश से होगी, जो घेश, देवलीखेत से होते हुए बागची बुग्याल के बेस कैंप पहुंचेंगे। जहां से ट्रेकर्स धुलंब होते हुए बागची के टॉप हिमनी पहुंचेंगे।

उत्तराखंड और नेपाल के बीच शुरू होगी हवाई सेवा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड और नेपाल के बीच बुद्धा एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा के संबंध में पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने नेपाल के निदेशक, शोध, योजना और निगरानी नेपाल पर्यटन परिषद के मणि आर लिमिछाने, से फोन पर वार्ता कर इसके लिए उत्तराखण्ड की ओर पूरा सहयोग देने की बात कही। उन्होने बताया कि इस संबंध प्रदेश की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी सहमति व्यक्त की है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस सेवा शुरू होने से नेपाल और उत्तराखण्ड की जनता को इसका लाभ मिलने के साथ साथ दोनों देशों के बीच पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा उन्होने कहा कि 22 नवम्बर को उत्तराखंड से श्रीराम बारात नेपाल के जनकपुर जाएगी। बारात देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर से शुरू होगी और लखनऊ होते हुए एक 28 नवम्बर को जनकपुरी पहुंचेगी।

रिसॉट और हट से देख सकेंगे स्टार गेजिंग

उत्तराखंड आने वाले देश-विदेश के पर्यटक जल्द ही यहां के रिसॉट और हट से स्टार गेजिंग देख सकेंगे। पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में एस्ट्रो टूरिज्म की अपार संभावना को देखते हुए प्रदेश के रिसॉट और हट में स्टार गेजिंग की व्यवस्था की जाएगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ में होगी कांग्रेस की कमान, अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर को हराया

0

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष पद के हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं,  मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे। 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज हुई है। मतगणना में मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले हैं जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर के खाते में सिर्फ 1072 वोट गए। 416 वोट अमान्य हो गए। आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को ही वोटिंग में फुल 9385 डेलिगेट्स ने अपने वोट डाले थे। 24 साल बाद ऐसा मौका आया है जब कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला है। इससे पहले सीताराम केसरी गांधी परिवार से बाहर के अध्यक्ष रह चुके हैं। पहले से ही मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था क्योंकि उनके पक्ष में लगातार कई कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने समर्थन किया था।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोटों से जीत हासिल की, शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले। खड़गे 8 गुना ज्यादा वोटों से जीते हैं। वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस में अपनी भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता। इस पर यह खड़गे जी टिप्पणी कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष सर्वोच्च होता है, जो भी निर्वाचित होगा वह भविष्य की कार्रवाई तय करेगा। पार्टी मुख्यालय में मतगणना बुधवार सुबह निर्धारित समय 10 बजे के कुछ देर बाद 10.20 बजे आरंभ हुई। देश के विभिन्न राज्यों में बने कांग्रेस के सभी 68 मतदान केंद्रों से मतपेटियां मंगलवार शाम तक कांग्रेस मुख्यालय लाई जा चुकी थीं।

कार्ति चिदम्बरम, अतुल चतुर्वेदी और समेधा गायकवाल थरूर के मतगणना एजेंट थे। खड़गे को जहां गांधी परिवार के साथ उनकी कथित निकटता और बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं का समर्थन करने के लिए पसंदीदा माना जाता है, वहीं थरूर ने खुद को बदलाव के उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था। कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं। इस बार पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ।

कल प्रस्तावित जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव स्थगित, अब 28 अक्टूबर को होगा मतदान

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- कल होने वाला रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव की मतदान/ मतगणना को स्थगित कर दिया गया है, राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की नई तिथि 28 अक्टूबर घोषित की गई है
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों के अनुशार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने अपरिहार्य कारणों से कल होने वाला जिला पंचायत अध्यक्ष का उप मतदान स्थगित करने के आदेश दिये है। अब जिला पंचायत के अध्यक्ष उप चुनाव हेतु मतदान/मतगणना निर्धारित समय पर 28 अक्टूबर को होगा।

 ब्रैकिंग : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आठ भर्तियों के लिये जांच विशेषज्ञ समिति का किया  गठन 

0
देहरादून, सरकार ने  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आठ भर्तियों जांच की विशेषज्ञ समिति का गठन कर दिया है। जांच समिति  एलटी के 1431 पद उत्तराखंड वैयिक्त सहायक 600 पद, कनित को सहायक 700 पद, पुलिस रैंकर्स भर्ती के 250 पद, वाहन चालक के 164 पद, कर्मशाला अनुदेशक के 157 पद, मत्स्य निरीक्षक के 26 पद, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार के 272 पद शामिल हैं इन पदों  की भर्तियों के लिए जांच के लिये विशेषज्ञ समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति इन भारतीयों के हर पहलू को परखने के बाद आयोग को अपनी रिपोर्ट देगी और उस रिपोर्ट के आधार पर अब इन भर्तियों का भविष्य तय होगा। इन आठों भर्तियों को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने इन भर्तियों को लेकर बैठक की और एक विशेषज्ञ समिति बनाई है। जिसमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एक विधि विशेषज्ञ और एक आईटी विशेषज्ञ को शामिल किया गया है। 3 सदस्यों का चयन आयोग के अध्यक्ष करेंगे यह समिति जल्द अपनी रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर परीक्षाओं को रद्द करने या उन्हें आगे बढ़ाने पर आयोग निर्णय लेगा।

भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद में सीएमपीडीआई के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू

0
देहरादून, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून में सेंट्रल माईन पलानिंग एंड डिजाइन इन्स्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया, पांच दिवसीय इस कार्यक्रम को सेंट्रल माईन पलानिंग एंड डिजाइन इन्स्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) राॅंची, जो कोल इण्डिया लिमिटेड का एक सहायक संस्थान है आयोजित कर रहा है,  जिसमें अधिकारियों के लिए पारिस्थितिकी एवं जैवविविधता से संबंधित प्रशिक्षण कायर्क्रम भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून में सोमवार  से शुरू हो गया है। यह  प्रशिक्षण कायर्क्रम का आयोजन पयार्वरण प्रबंधन प्रभाग, विस्तार निदेशालय, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून द्वारा किया जा रहा है।
      प्रशिक्षण कायर्क्रम का उद्घाटन श्री अरूण सिंह रावत, महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में पारिस्थितिकी एवं जैवविविधता की महत्ता एवं प्रशिक्षण से संबंधित अन्य विषयों पर प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह में परिषद के उपमहानिदेशक, सहायक महानिदेशक और वैज्ञानिकों ने सी एम पीडीआई, राॅंची के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ भाग लिया। उद्घाटन सत्र में उपमहानिदेशक (विस्तार) ने भी पारिस्थितिकी एवं जैवविविधता का खनन के संदभर्में वैज्ञानिक अध्ययन की उपयोगिता व वैज्ञानिक तरीकों से पारिस्थितिकी बहाली के तरीकों पर प्रकाश डाला।
उद्घाटन सत्र के बाद, कोयला खदान पयार्वरण पर पारिस्थितिकी और जैवविविधता के विभिन्न पहलुओं को शामिल करते हुए तकनीकी सत्र आयोजित किये गये। साथ ही आगामी दिनों में निधार्रित तकनीकी सत्रों में वनस्पतियों और जीवों के पारिस्थितिक अध्ययन, जैवविविधता और इसके संरक्षण और प्रबंधन से संबंधित नियमों और विनियमों, पयार्वरणीय प्रभाव मूल्यांकन और वन भूमि का गैर कायोर्ं हेतु मंजूरी प्रक्रियाओं, खनन किए गए क्षेत्रों की पारिस्थितिक बहाली, मिट्टी के जीवाणुओं की पयार्वरण सुधार में भूमिका, वृक्षारोपण में काबर्न स्टाॅक अनुमान, पारिस्थितिकी और जैवविविधता अध्ययन मे ंरिमोटसेंसिंग-जी आई एस उपयोग, पयार्वरण लागत-लाभ विश्लेषण और अन्य संबंधित पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा। तकनीकी सत्र के अलावा, प्रशिक्षण से संबंधित वन क्षेत्रों व पारिस्थितिक बहाली के लिये किये गए कायर्स्थलों का दौरा तथा संबंधित जानकारी को भी शामिल किया जाएगा।

लावारिस सूटकेस में मिला महिला का निर्वस्त्र शव, देखकर सन्न रह गए लोग, जांच में जुटी पुलिस

0

गुरुग्राम, woman dead Body found : इफको चौक के समीप एक लावारिस सूटकेस में सोमवार को एक अज्ञात महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त, पश्चिम, दीपक सहारन ने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक ऑटोरिक्शा चालक ने शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना दी कि इफको चौक के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में एक संदिग्ध सूटकेस पड़ा है।

woman dead Body found : पुलिस ने सूटकेस में शव बरामद किया। डीसीपी ने कहा, ”मृतक महिला की हत्या की आशंका है और शव यहां फेंक दिया। सेक्टर 18 पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।”(साभार -IBC24)

धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में आई गिरावट, खरीदने से पहले देख लें रेट

0

Gold and Silver Price Today: अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है. क्योंकि सोने की कीमतों में आज कटौती देखने को मिल रही है. दरअसल, वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में कमी हो रही है.

जिसका असर भारतीय वायदा बाजार में भी देखने को मिल रहा है और सोने की दाम कम हो रहे हैं. हालांकि, चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है.

मंगलवार यानी 18 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का वायदा भाव में 131 रुपये की कटौती दर्ज की गईय इसके बाद सोने के दाम कम होकर 50,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. वहीं, चांदी की कीमत में 125 रुपये का इजाफा देखने को मिला. इसके बाद चांदी की कीमत 56,432 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. ये कीमत आज यानी मंगलवार सुबह नौ बजकर 10 मिनट की है.

सोमवार को सोने-चांदी की कीमत में हुई बढ़ोतरी

बता दें कि सोमवार को सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. 17 अक्टूबर को एमसीएक्स पर सोने का दाम 256 रुपये बढ़कर 50,516 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड व सिल्वर की कीमत कम हुई थी. मगंलवार को सोने और चांदी ने एमसीएक्स पर गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था, लेकिन चांदी ने थोड़ी ही देर में चांदी ने बढ़त बना ली.

इंटरनेशनल मार्केट में बढ़े सोने के दाम

वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड के दाम 5 डॉलर की बढ़त के साथ 1653 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. तो वहीं, चांदी 0.40 डॉलर की बढ़कर 18.70 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है.

फिक्की फ़्लो उत्तराखंड, चैप्टर ने स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी, देहरादून के साथ किया करार

0

देहरादून,  फिक्की फ़्लो उत्तराखंड, चैप्टर ने आज श्री गुरु रामराय यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर के साथ एमओयू साइन किया। इस करार के अंतर्गत फिक्की फ्लो उत्तराखंड, चैप्टर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को फिक्की द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। जर्मनी , इटली, फ्रांस और यूरोपीय देशो में जो आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके कृषि की जाती है वहां के विशेषज्ञों से जानकारी लेकर फिक्की फ्लो प्रदेश भर की महिलाओं का प्रशिक्षित करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. नेहा शर्मा, फिक्की फ़्लो उत्तराखंड चैप्टर की अध्यक्ष ने कहा “हमें बहुत ख़ुशी है कि आज हमारे संस्थान और श्री गुरु रामराय यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, देहरादून के साथ एमओयू साइन हुआ। इसके तहत उत्तराखंड की कृषि क्षेत्र से जुडी महिलाओं को फिक्की फ्लो द्वारा कृषि क्षेत्र में विदेशो में अपनायी गयी आधुनिक तकनीकों को श्री गुरु रामराय यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, देहरादून के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे की वो कृषि संबंधित तकनीक सीख कर अधिक से अधिक आय प्राप्त कर सके। हमारा संस्थान पहले से ही प्रदेश की महिला उद्यमियों, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप, को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और सहयोग प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है ।“

प्रोफेसर, डॉ० यू यस रावत, वाईस चांसलर, स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी, देहरादून ने बताया ” फिक्की फ्लो प्रदेश में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जानी जाती है। इस संस्थान ने अब तक कई प्रकार के प्रशिक्षण, कार्यशालाएं प्रदेश की महिलाओं को स्वरोजगार ,आत्मनिर्भर तथा उन्हें नै तकनीक सीखने के लिए प्रदान की है। हमें इनके साथ कृषि क्षेत्र में एमओयू साइन किया है जो की महिलाओं को विदेशो में प्रयुक्त होने वाली कृषि सम्बंधित आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित करेगी।“

इस अवसर पर डॉ० दीपक साहनी , रजिस्टार , डॉ० लोकेश गंभीर , डीन, रिसर्च , डॉ० प्रियंका बनकोटी , डीन एग्रीकल्चर साइंसेज, डॉ० मलविका कंडपाल , डॉ० सुनीता सिंह, स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर, गुरु रामराय यूनिवर्सिटी, देहरादून और अनुराधा मल्ल, सीनियर वाईस चेयरपर्सन, फिक्की फ़्लो उत्तराखंड, चैप्टर भी उपस्थित रहे।

आक्रोशित बेरोजगार : भर्तियां निरस्त करने की सिफारिश से उबाल, निकाली रैली, पुलिस के साथ हुई नोकझोंक

0

देहरादून, प्रदेश में बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी क्रम में सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती में चयनित युवाओं ने सोमवार को नियुक्ति को लेकर सीएम आवास कूच किया। परेड ग्राउंड से शुरू हुई रैली कनक चौक, सुभाष रोड, ग्लोब चौक, राजपुर रोड और दिलाराम चौक होते हुए हाथीबड़कला पहुंची, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों में थोड़ी नोकझोंक भी देखने को मिली।

प्रदर्शनकारी युवाओं ने बताया कि वे पांच सितंबर से नियुक्ति की मांग को लेकर 1431 चयनित अभ्यर्थी ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नौ महीने पहले एलटी का परिणाम घोषित कर चुका है, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। एक तरफ स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, दूसरी तरफ सरकार चयनितों को नौकरी नहीं दे रही है। नियुक्ति प्रक्रिया तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस के साथ युवाओं की नोकझोंक हुई। सड़क पर ही धरने पर बैठे युवाओं को शाम को पुलिस ने जबरन उठाया। इस दौरान अंकित डंगवाल, हरीश बंगवाल, नवीन कुनियाल, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, विनय जमलोकी आदि मौजूद रहे। आशुलिपिक चयनित युवाओं और एलटी चयनित अभयर्थियों ने सोमवार को परेड ग्राउंड से सीएम आवास कूच किया।
एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन में शामिल महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को जबरन उठाकर वाहनों में डाला। महिला अभ्यर्थियों के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बीच एक महिला को चोट भी आई। अभ्यर्थियों का आरोप है कि नियुक्ति की मांग पर सुनवाई की बजाय सरकार उनके आंदोलन को बलपूर्वक दबाना चाहती है। परेड ग्राउंड में सोमवार सुबह नौ बजे से ही युवा एकत्रित होने लगे थे। यहां एलटी और आशुलिपिक भर्ती के चयनित युवा शामिल थे। यहां से जैसे ही युवाओं की रैली सीएम आवास जाने लगी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस का कहना था कि सीएम आवास कूच की अनुमति नहीं है। इसे लेकर सीओ नीरज सेमवाल के साथ युवाओं की नोकझोंक हुई। पुलिस के रोकने पर भी युवा आगे बढ़े।