Sunday, May 25, 2025
Home Blog Page 789

आतिशबाजी से कई जगह लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, रात भर दौड़ती रही दमकल की टीमें

0

देहरादून, देश में दीपावली धूमधाम से मनाई गयी, वहीं दिवाली की रात कई जगह भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया। देहरादून, हरिद्वार और रुड़की सहित राज्‍यभर से आतिशबाजी से आग लगने की घटनाएं सामने आईं। देहरादून के डोईवाला भानियावाला में एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। वहीं पुलिस व अग्निशमन ने बड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

हरिद्वार में पांच जगह आग, रात भर दौड़ती रही दमकल टीमें :

दीपोत्सव की रात आतिशबाजी से आग लगने की पांच घटनाएं सामने आई हैं। मायापुर फायर स्टेशन की टीम ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन कहीं भी जनहानि नहीं हुई |
सोमवार रात दीपावली की आतिशबाजी से घरों में आग लगने की कनखल, हरिद्वार, ज्वालापुर, भेल और रानीपुर क्षेत्र में पांच अलग-अलग घटनाएं हुईं।
कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने पर दमकल टीम रात भर आग बुझाने के लिए दौड़ती रही। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि सभी जगहों पर आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। कहीं भी कोई जनहानि नहीं हुई है।

हरिद्वार जनपद के रुड़की में शहर से लेकर देहात तक अलग-अलग जगह पर दिवाली की आतिशबाजी के चलते आग लग गई। आग लगने की घटना पर दमकल विभाग की टीम रात भर दौड़ती रही। दिवाली की रात रामपुर चुंगी स्थित एक रूई के गोदाम में भी आतिशबाजी के चलते आग लग गई। भयंकर आग लगने पर आसपास के मकान भी इसकी चपेट में आने की आशंका हो गई। जिसके चलते लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग की टीम को सूचना दी।
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। वहीं दिल्ली रोड पर मात्र छाया अस्पताल के पीछे भी गन्ने के खेत में आतिशबाजी के चलते आग लग गई।

विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। वहीं हरिद्वार रोड पर भी हीरो शोरूम के पीछे झाड़ियों में आतिशबाजी के चलते आग लगी। इसके अलावा बीटी गंज और अन्य जगह पर भी आग लगने की घटनाएं सामने आईं।

 

पुलिस मैराथन 30 अक्टूबर को होगी, मैराथन के लिए 27 तक कराएं रजिस्ट्रेशन

Register till 27 for Police Marathon - पुलिस मैराथन के लिए 27 तक कराएं  रजिस्ट्रेशन
देहरादून, एक भारत श्रेष्ठ भारत और नशा मुक्त उत्तराखंड के संदेश के साथ 30 अक्टूबर को होने वाली हंस फाउंडेशन पुलिस मैराथन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 अक्टूबर तक होंगे। अब तक इसके लिए 12 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभी और बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। पिछले तीन बार से कोविड के चलते मैराथन नहीं हो पायी थी, लेकिन इस बार इसके आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर ये मैराथन आयोजित की जा रही है। इसके अलावा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति के चलते नशा मुक्त उत्तराखंड का भी संदेश दिया जाएगा। मैराथन की पूर्व संख्या पर कैलाश खेर सहित तमाम कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। मैराथन में 21 व 10 किमी की दो रेस होंगी। विजेता प्रतिभागियों को कुल 10 लाख रूपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। इसमें 16 से 20, 20 से 45 और 45 से ज्यादा आयु वर्ग की तीन कैटेगरी होंगी। इसके अलावा एक तीन किमी की फन मैराथन भी करायी जाएगी, जिसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट www.dehradunmarathon.com पर कर सकते हैं। 28 और 29 अक्टूबर को पुलिस लाइन में प्रतिभागियों को बिब नंबर दिए जाएंगे।

एयरपोर्ट पर CISF जवानों ने एक टैक्‍सी चालक को बुरी तहर से पीटा

0

डोईवाला, देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवानों ने एक टैक्‍सी चालक को बुरी तहर से पीट दिया। जिसके विरोध में टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया। जानकारी के मुताबिक देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली नंबर की एक प्राइवेट कार में एयरपोर्ट से सवारी ले जाने को लेकर स्थानीय टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालकों ने विरोध जताया। जिस पर आरोप है कि उस वक्त मौजूद सीआइएसफ के एक जवान ने इस दौरान उस वाहन को वहां से भेज दिया।

सीआइएसएफ जवानों ने टैक्सी चालक को बुरी तरह से पीटा :

जब स्थानीय टैक्सी चालकों ने इसका विरोध दर्ज कराया तो कुछ और सीआइएसएफ जवानों ने आकर टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक को बुरी तरह से पीटा। परिसर में हुई इस पिटाई से टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक इसके विरोध में उतर आए और कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक एकत्र हो गए। एक तरफा कार्रवाई से नाराज टैक्‍सी चालकों ने मारपीट की घटना के विरोध में एयरपोर्ट से टैक्सी संचालन बंंद कर दिया। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं घटना के बाद सीआइएसएफ के अधिकारी व स्थानीय पुलिस आक्रोशित वाहन चालकों को समझाने में लगी हुई है।

मामूली बात को लेकर हुई मारपीट :

हरिद्वार, जनपद में भगवानपुर के धीरमाजरा गांव में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों तरफ से तीन लोग गिरफ्तार किए हैं। भगवानपुर थाना क्षेत्र के धीरमाजरा गांव में किसी बात को लेकर युवकों के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि इनके बीच मारपीट होने लगी। जिससे मौके पर जमकर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर दोनों तरफ से कई लोग मौके पर पहुंच गए और आपस में भिड़ गए। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मकसूद, इनाम और सलमान का शांतिभंग में चालान किया है।

दीपावली के त्यौहार से पहले कई परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, कई की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड के रुड़की, मंगलौर और पौड़ी में सड़क हादसे हो गए। इससे कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रुड़की में एक ही रात सड़क हादसे में बाइस सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं मंगलौर गुड़मंडी में गंगा स्नान के लिए जा रही कार को गलत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दिल्ली की महिला की मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग जख्मी भी हो गए। इसके अलावा गढ़वाल के पौड़ी में वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामलों की विवेचना शुरू कर दी है।

रुड़की में बाइक सवार दो युवकों की मौत, केस दर्ज :
एक ही रात में दो बाइक सवारों की भारी वाहनों की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखने की बात कही है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। शनिवार की रात को नारसन कलां और बिजनौर के दो परिवारों की त्योहारों की खुशियां कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गयी। मोर्चरी के बाहर भी काफी संख्या में परिजनों और सगे संबंधियों की भीड़ रही। शनिवार रात रवि कुमार (25) पुत्र नरेंद्र निवासी नारसन कला बाइक पर सवार होकर सोलानी पुल के पास से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि इस बीच हरियाणा नंबर के ट्रक की चपेट में आकर रवि की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक ट्रक को छोड़कर चालक वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। वही रात के वक्त गौरी शंकर (52) अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर लंढौरा की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि सेना चौक के पास ट्रक से टकराकर गौरीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि साथी को मामूली चोट लगी। जहां डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल में गौरीशंकर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों दुपहिया वाहनों को कब्जे में लिया है। मामले की जांच जारी है।

गंगा स्नान के लिए आ रही महिला की मौत, पांच घायल :
दो कारों की टक्कर में दिल्ली की महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। जबकि बाकि कार सवार घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली निवासी परिवार कार में सवार होकर दिवाली पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहा था। जैसे ही कार गुड़मंडी के पास पहुंची। तभी दूसरी ओर से गलत साइड से आ रही कार ने दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें श्रद्धालुओं की की कार में सवार किरण (57) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर शहर चौकी प्रभारी मनोज गैरोला टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक महिला श्रद्धालु के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों में मंचे राम, राजो, लक्ष्मण, सपना और जगदीश शामिल हैं। घटनास्थल से कार चालक मौके से फरार हो गया था। वेद सिंह पुत्र जगदीश निवासी पुराना चंद्रावल मजनू का टीला दिल्ली की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

पौड़ी में वाहन दुर्घटना में दो युवकों की मौत , एक घायल
पौड़ी-देवप्रयाग राजमार्ग पर खाड्यूंसैंण बाजार में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीकअप लोडर वाहन की चपेट में आने से एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि पौड़ी-देवप्रयाग राजमार्ग पर खांड्यूसैंण बाजार में देवप्रयाग से पौड़ी की ओर आ रहा पीकअप लोडर वाहन की स्कूटी से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पीकअप लोडर वाहन के नीचे घुस गई। जिससे स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोडर के नीचे दोनों युवक इस कदर फंस गये कि वाहन को पलटकर क्षत-विक्षप्त शरीर को बाहर निकालना पड़ा। इसी बीच एक अन्य राहगीर इस भिड़ंत की चपेट में आ गया। घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचा दिया गया। बताया कि भिड़ंत में स्कूटी सवार प्रशांत कुकरेती निवासी रामलीला मैदान पौड़ी व मोहित शर्मा यूपी निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाजार में खड़ा हिमांशु नेगी निवासी बैंज्वाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया।

आखिर ग्रहण काल में क्‍यों बंद किए जाते हैं मंदिरों के कपाट ? जानिए वजह

0

देहरादून, साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज 25 अक्टूबर को है। इस दौरान हिंदू धर्म में ग्रहण के दौरान सभी मंदिरों के द्वार ग्रहण खत्म होने तक बंद रखे जाते हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि ऐसा क्‍यों किया जाता है नहीं तो हम बताते हैं। ग्रहण पर यह भी मान्‍यता है कि ग्रहण काल पर भोजन आदि खाद्य पदार्थों में भी तुलसी की पत्ती डाली जाती है। जिसके बाद ही उन्‍हें खाया जाता है। वहीं इस बार सूर्यग्रहण के कारण दीपावली के बाद आने वाले त्योहार गोवर्धन पूजा और भैया दूज की तिथियां आगे बढ़ गई हैं

ग्रहण समाप्ति के बाद खुलेंगे मंदिरों के कपाट

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार को सूर्य ग्रहण काल प्रात: चार बजकर 26 मिनट से शाम पांच बजकर 32 मिनट तक रहेगा और इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिरों में साफ सफाई कर शाम की पूजा और आरती संपन्‍न होंगी। जब ग्रहण पूरी तरह से समाप्त हो जाता है तो सभी मंदिरों में देवी देवताओं की मूर्तियों को स्‍नान कराया जाता है। मंदिरों को भी साफ किया जाता है। इसके बाद ही देवी देवताओं की मूर्तियों को पुनः मंदिर में स्थापित किया जाता है।

ग्रहण पर देवीय शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है

आचार्य सुशांत राज के अनुसार हिंदू धर्म में ग्रहण को लेकर कुछ परंपराएं काफी प्राचीन समय से चली आ रही हैं। मंदिरों के कपाट बंद होना भी इसी में शामिल है। ग्रहण के दौरान मंदिरों के अलावा घर में मौजूद पूजा स्थल को भी कपड़ों से ढक दिया जाता है। मान्‍यता है कि ग्रहण के दौरान देवीय शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है और असुरी शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए इस दौरान पूजा पाठ करने की मनाही होती है। इस दौरान मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान मौन अवस्था में रहकर मंत्र जाप करना चाहिए।Surya Grahan 2020: ग्रहण में क्यों बंद रखे जाते हैं मंदिर के कपाट? -  why-are-temple-doors-closed-in-solar-eclipse - Nari Punjab Kesari

एक सप्ताह के भीतर प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध करवाएं अधिकारी : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध करवाएं, सीएम श्री धामी ने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभी तक कितना कार्य किया गया ? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई ? कितना कार्य अवशेष है ? समस्त जानकारी अविलंब मुख्यमंत्री को 1 सप्ताह के भीतर दें | सीएम कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा का जनता अधिकार है | जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है | उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी सड़कों की मरम्मत /अनुरक्षण तथा गड्ढा मुक्ति का कार्य संबंधित विभागों द्वारा किसी भी स्थिति में शीघ्र पूरा किया जाए | मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की मरम्मत तथा गड्ढा मुक्ति के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए | सड़क मरम्मत के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए |
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन, मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर – रानीखेत सड़क मार्ग, मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली |
मुख्यमंत्री श्री धामी ने मानसखंड कॉरिडोर तथा हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर के विकास की परियोजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए | बैठक में जानकारी दी गई कि मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत कुमाऊं के गोलजयू देवता, पाताल भुवनेश्वर, कोट भ्रामरी, कैंची धाम सहित 29 मंदिरों को चिन्हित कर लिया गया है | मानसखंड कॉरिडोर के अंतर्गत पर्यटकों तथा तीर्थ यात्रियों के लिए सड़क कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी तथा रोपवे सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है | मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों त्वरित करने के भी निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द सुदृढ़ किया जाना जरूरी है |
बैठक में मुख्य सचिव डा. एस एस संधू, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे |

 

27 एवं 28 अक्टूबर को गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर, सीएम ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठकगृहमंत्री अमित शाह देश के गृह मंत्रियों को कराएंगे चिंतन मनन, 2 दिन सीएम  धामी भी रहेंगे इस बैठक में मौजूद

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में 27 एवं 28 अक्टूबर 2022 को सूरजकुंड फरीदाबाद में प्रस्तावित गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक ली | उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में प्रस्तावित उक्त चिंतन शिविर में उत्तराखंड की ओर से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे | प्रस्तावित शिविर में राज्यो द्वारा केंद्र के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी |
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी तथा गृह विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे |

गत दिवस पवित्र छड़ी ने जूना अखाड़े के जन्म स्थल कर्णप्रयाग में पूजा अर्चना की

0

हरिद्वार  (कुलभूषण )। श्री पंच दशनाम अखाड़े की पवित्र छड़ी अपने उत्तराखंड भ्रमण के दूसरे चरण में कुमायूं मंडल में प्रवेश कर गयी हैं। गत दिवस पवित्र छड़ी ने जूना अखाड़े के जन्म स्थल कर्णप्रयाग में पूजा अर्चना की। संगम स्थित शिवालय यहां जूना अखाड़े का गठन किया गया था, वहां श्री महंत शिवानंद गिरि ने पवित्र छड़ी का स्वागत किया और पूजा अर्चना कर कुमायूं मंडल की यात्रा के लिए रवाना किया। कर्णप्रयाग से पवित्र छड़ी पौराणिक मंदिर आदि बद्री पहुंची, पौराणिक आख्यानों के अनुसार बद्रीनाथ धाम पहुंचने से पूर्व भगवान बद्रीनाथ जहां विराजमान हुए थे, वहां भगवान बद्रीनाथ की खड़ी प्रतिमा है ,जबकि बद्रीनाथ धाम में पद्मासन में भगवान की प्रतिमा है ।आदि बद्री में पुरोहित चक्रधर थपलियाल, नरेंद्र सिंह व स्थानीय नागरिकों ने पवित्र छड़ी का आदि बद्री भगवान के दर्शन कराएं तथा पूजा अर्चना की। यहां से पवित्र छड़ी थराली सिथत बैतालेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। महंत रजनीशनंद गिरी तथा महंत अन्नपूर्णा गिरी, गंगा सिंह बिष्ट, रमेश जोशी ,सुरेंद्र रावत ,भगवती पांडेय आदि ने ढोल बाजों के साथ पवित्र छड़ी का स्वागत किया। नगर भ्रमण के पश्चात बेतालश्वर महादेव मंदिर में पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की गई ।थराली से पवित्र छड़ी पौराणिक पांडव कालीन मंदिर बैजनाथ धाम पहुंची। महंत भागीरथ गिरी ने स्थानीय नागरिकों के साथ छवि का स्वागत किया और मंदिर के गर्भ गृह में स्थित पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। बैजनाथ धाम से पवित्र छड़ी रात्रि विश्राम के लिए कौसनी पहुंची। यहां से पवित्र छड़ी कौसानी से सोमेश्वर महादेव के दर्शन हेतु सोमेश्वर पहुंची, जहां कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक रेखा आर्य की ओर से भुवन जोशी, लीला बोरा ,राजेंद्र गेंदा, गोपाल मेहरा, भरत बहुगुणा आदि ने स्वागत किया और सोमेश्वर महादेव में पूजा अर्चना के पश्चात पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की। यहां से पवित्र छड़ी एडरमहादेव,खड़केश्वर महादेव  में पूजा अर्चना के पश्चात बागेश्वर पहुंची। बागनाथ जूना अखाड़े के गादीपति श्री महंत शंकर गिरी, श्री महंत पुष्कर गिरी, तहसीलदार दीपिका कोतवाल, अंकित भंडारी ,गोमती सरयू नदी के संगम पर पवित्र छड़ी का स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद पौराणिक बागनाथ मंदिर पहुंची । मंदिर में पूजा अर्चना का जलाभिषेक किया बागेश्वर में रात्रि विश्राम के पश्चात पवित्र पवित्र छड़ी पौराणिक तीर्थ गनानाथ पहुंची, लगभग 10 किलोमीटर की दुर्गम ऊंचाई पर स्थित गणनाथ मंदिर में प्राकृतिक जलधारा है ,जो भगवान शिव का अभिषेक करती है, मंदिर के श्री महंत नरेंद्र गिरि ,उमेश पुरी, मंगल पांडे, घनश्याम आदि ने ग्रामीणों के साथ पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा गणनाथ भगवान शिव का जलाभिषेक कराया ।पवित्र छड़ी रात्रि विश्राम के लिए पौराणिक जागेश्वर धाम पहुंची।

डौली रेंज टीम ने 15 लाख कीमत का अवैध लीसा किया बरामद

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, यूएस नगर के लालकुआं में वन विभाग की टीम ने लीसा तस्करी का भंडाफोड़ कर लीसे से लदे एक ट्रक को कब्जे में लिया, जबकि ट्रक चालक टीम को चकमा देकर फरार हो गया।
मुखबिर की सूचना पर तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज वन विभाग की टीम ने तस्करी कर ले जाये जा रहे करीब 15 लाख रुपए का लीसा बरामद किया है। वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज नवीन पंवार ने बताया कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाई गई थी जहां मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 380 टीन लीसा बरामद किया है जबकि लीसा तस्कर भागने में कामयाब रहे जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू करते हुए ट्रक को लालकुआँ रेंज परिसर में लाकर ट्रक को सीज करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि लीसा को पहाड़ से तस्करी कर उत्तर प्रदेश को ले जाया जा रहा था। पूरे मामले में वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ तस्करों की तलाश की जा रही है ।

उत्तराखंड सक्षम ने जिला अधिवेशनों की सफलता के लिये बनाये प्रभारी व सह प्रभारी

0

देहरादून, सक्षम उत्तराखंड द्वारा जिलों में आयोजित होने वाले जिला अधिवेशनों की सफलता के लिये प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये गए। सक्षम के प्रान्त स्तर के उन सभी कार्यकर्ताओं को ये जिम्मेदारी प्रदान की गई है जो सक्रिय रूप से सक्षम के माध्यम से दिव्यांगजनों की सेवा के लिये तत्पर है। अपने प्रवास के दौरान देहरादून पहुंचे प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी व प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने देहरादून स्थित संघ कार्यालय में देहरादून जिला के 6 नवम्बर को होने वाले अधिवेशन की तैयारी बैठक

के दौरान कार्यकर्ताओं को प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये।

देहरादून जिला (अधिवेशन तिथि 6 नवम्बर) प्रभारी श्री ललित पन्त जी, सह प्रभारी श्री सतेंद्र सिंह, श्री अनन्त मेहरा, निरुपमा सूद जी।

रुद्रप्रयाग जिला- (अधिवेशन तिथि 11 नवम्बर)
प्रभारी श्री प्रदीप सैनी , सह प्रभारी श्रीमती पिंकी बिष्ट ।

चमोली जिला-  (अधिवेशन तिथि 12 नवम्बर) प्रभारी कपिल रतूड़ी, सह प्रभारी श्री प्रदीप सैनी ।

पौड़ी गढ़वाल जिला-  (अधिवेशन तिथि 13 नवम्बर) प्रभारी कपिल रतूड़ी, सह प्रभारी श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, श्री प्रदीप सैनी।

नैनीताल जिला- (अधिवेशन तिथि 20 नवम्बर) प्रभारी श्री भुवन गुणवन्त, सह प्रभारी श्री सुरेश कपिल, श्रीमती जयाश्री भंडारी।

उधमसिंहनगर जिला (अधिवेशन तिथि 06 दिसम्बर ) प्रभारी श्री ललित पन्त, सह प्रभारी डॉ ललित उप्रेती, श्री सतीश चौहान।

हरिद्वार जिला -(अधिवेशन तिथि 18 दिसम्बर)
प्रभारी डॉ अतुल कुमार गुप्ता, सह प्रभारी श्री प्रदीप सैनी, श्री विपिन धीमान, श्री अनन्त मेहरा।

उत्तरकाशी जिला (अधिवेशन तिथि 12 नवम्बर ) प्रभारी अनन्त मेहरा, सह प्रभारी निरुपमा सूद जी, प्राची बहुगुणा जी, अम्बिका धस्माना जी।

टिहरी जिला  (अधिवेशन तिथि 13 नवम्बर ) प्रभारी श्री अनन्त मेहरा, सह प्रभारी निरुपमा सूद जी, प्राची बहुगुणा जी, अम्बिका धस्माना जी।

बागेश्वर जिला (अधिवेशन तिथि 22 दिसंबर  ) प्रभारी- श्री श्याम धानक, श्री सुरेश कपिल।

अल्मोड़ा जिला  (अधिवेशन तिथि  20 दिसम्बर ) प्रभारी डॉ ललित उप्रेती, सह प्रभारी श्री श्याम धानक, श्री सुरेश कपिल।

चम्पावत जिला (अधिवेशन तिथि 23 ) प्रभारी श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, सह प्रभारी श्री सतीश चौहान, श्रीमती दीपा डौंडियाल।

पिथौरागढ़ (अधिवेशन तिथि 25 ) प्रभारी श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, श्रीमती दीपा डौंडियाल।
सभी प्रभारी जनों से अपेक्षा है कि अपने अपने प्रभार जिलों की स्थिति के अवलोकन हेतु सम्बंधित जिला अध्यक्ष / सचिव से वार्ता कर या प्रत्यक्ष रूप में जाकर अधिवेशनों की सफलता हेतु सहयोग करें।

फर्जीवाड़ा कर जमीन हड़पने का मामला : राज्य के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू सहित आठ पर मुकदमा दर्ज

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य बनने के बाद जमीनों के खरीद फरोख्त का धंधा खूब चल रहा है, भू माफिया भी नदी नालों और सरकारी जमीनों को भी बैचने में पीछे नहीं है, लगातार हो रहे फर्जी कब्जों की शिकायत आये समाचार पत्रों सुर्खियां बनी रहती है, बहीं फर्जी व्यक्ति के नाम पर देहरादून के राजपुर क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने और पेड़ों के अवैध कटान करने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने तत्कालीन डीजीपी बीएस सिद्धू और तत्कालीन अपर तहसीलदार शूजाउद्दीन सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता आशुतोष सिंह प्रभागीय वन अधिकारी मसूरी वन प्रभाग ने तहरीर दी है कि तत्कालीन डीजीपी बीएस सिद्धू ने महानिदेशक के पद पर रहते हुए मसूरी रोड स्थित जमीन के (जिसे भारतीय वन अधिनियम के तहत आरक्षित वन घोषित किया गया था) मेरठ के दो अधिवक्ता दीपक शर्मा व स्मिता दीक्षित के कहने पर फर्जी दस्तावेज बनाए। तत्कालीन अपर तहसीलदार सदर के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा किया
उन्होंने नकली नाथूराम और कुछ गवाहों को दिखा कर 21 मई 2012 को जमीन अपने नाम रजिस्टर करवा दी। जबकि असली नाथूराम की मृत्यु वन 1983 में हो चुकी थी। बीएस सिद्धू ने तत्कालीन अपर तहसीलदार सदर के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा किया।
यही नहीं जमीन पर खड़े 25 पेड़ भी काट दिए और बीएस सिद्धू ने वन अधिकारियों व कुछ कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए पद का दुरुपयोग करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। जांच के बाद पुलिस ने तत्कालीन डीजीपी बीएस सिद्धू, तत्कालीन अपर तहसीलदार शूजाउद्दीन, महेंद्र सिंह, नकली नथुराम, दीपक शर्मा, स्मिता दीक्षित, सुभाष शर्मा और कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुख्यमंत्री धामी ने की ईगास-बग्वाल को राजकीय अवकाश की घोषणा

0

*नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुङी रहे: सीएम*

उत्तराखण्ड के लोकपर्व *ईगास-बग्वाल* को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय अवकाश की घोषणा की है। यह दूसरा मौक़ा होगा जब उत्तराखण्ड में लोकपर्व ईगास को लेकर अवकाश घोषित किया गया हो। इससे पूर्व पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ईगास बग्वाल पर राजकीय अवकाश की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईगास बग्वाल उत्तराखण्ड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है। यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुङी रहे, ये हमारा उद्देश्य है।बिग ब्रेकिंग( देहरादून) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक और घोषणा,इस लोक  पर्व का भी अवकाश हुआ घोषित, मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर दी ...

ट्वीट द्वारा यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “आवा! हम सब्बि मिलके इगास मनोला नई पीढ़ी ते अपणी लोक संस्कृति से जुड़ोला। लोकपर्व ‘इगास’ हमारु लोक संस्कृति कु प्रतीक च। ये पर्व तें और खास बनोण का वास्ता ये दिन हमारा राज्य मा छुट्टी रालि, ताकि हम सब्बि ये त्योहार तै अपणा कुटुंब, गौं मा धूमधाम से मने सको । हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ, यु हमारु उद्देश्य च।”