Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 727

गर्भवती महिलाओं को मिलेगा बर्थ वेटिंग होम का लाभ, स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारिणी समिति में लिया गया फैसला

0

– उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 34वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई संपन्न।

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 34वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन सचिवालय में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि हरिद्वार और देहरादून में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत वर्किंग वुमन हॉस्टल वन स्टॉप सेंटरों एवं कार्यशील महिला छात्रावास का जन्म गृह केंद्रों (बर्थ वेटिंग होम) के रूप में उपयोग किया जाएगा। जिसमें गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व ठहरने व खान-पान की सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि एन.एच.एम., उत्तराखंड के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) में कार्यरत आयुष डॉक्टरों को एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मानदेय कर दिया जाएगा। साथ ही जनवरी 2023 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जन आरोग्य अभियान- एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर में शामिल किया जाएगा।
बैठक में डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि देहरादून स्थित हर्रावाला में निर्माणाधीन 300 बेड कैंसर केयर अस्पताल को पी.पी.पी. मोड के माध्यम से संचालित किए जाने की सैद्धांतिक सहमति हुई है जिस हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अधिप्राप्ति/पी.पी.पी. सैल एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड, उत्तराखंड हैल्थ सिस्टम डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट (यू.के.एच.एस.डी.पी.) अनुबंध प्रबंधन टीम के सहयोग से टेंडर डाक्यूमेंट तैयार कर विज्ञप्ति 15 जनवरी 2023 तक जारी की जाएगी।
“You Quote We Pay” के आधार पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आई.पी.एच.एस. मानकों के अनुसार विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के अंतर्गत की जाएगी।
बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य श्रीमती अमनदीप कौर, डॉ. सरोज नैथानी निदेशक एन.एच.एम., डॉ. आशुतोष सयाना निदेशक चिकित्सा शिक्षा, श्री मोहित चौधरी चीफ प्रोग्राम ऑफिसर महिला एवं बाल सशक्तिकरण विभाग, श्री खजान चंद्र पांडे वित्त नियंत्रक एन.एच.एम., डॉ. यू.एस. कंडवाल अपर निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. अजय कुमार नगरकर कार्यक्रम अधिकारी एन.एच.एम., सुश्री कविता कौशल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

हिमाचल की ऐतिहासिक जीत एवं अध्यक्ष बनने पर खड़गे को दी बधाई : विक्रम सिंह नेगी

0

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ,प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी एवं जसपुर विधायक आदेश चौहान ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य सभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर राजनैतिक हालातों पर चर्चा की । उन्होंने उन्हें हिमाचल में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मवारी के लिए बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और अन्य राज्यों में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी जिसकी शुरू आत हिमाचल से हो गई है जिससे देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत होगी । उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी से उत्तराखंड के परिपेक्ष में वार्ता की और केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन को दिशा निर्देश देने को कहा जिससे केंद्र व राज्य सरकार को बेनकाब किया जा सके।

सीएम धामी ने 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पुलिस लाइन, देहरादून में 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खेल कोटा पुनः प्रारंभ करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न राज्यों एवं सशस्त्र बलों से पहुंचे तीरंदाज खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत की धरती तीरंदाजी की जननी रही है। तीरंदाजी जिसे भारतीय संस्कृति में धनुर्विद्या के नाम से जाना जाता रहा है, प्रमुख खेल होने के साथ ही युद्ध कला की एक प्राचीन विद्या भी रही है। त्रेतायुग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और भगवान परशुराम की धनुर्विद्या की बात करें या द्वापर युग में भीष्म, अर्जुन, कर्ण और वीर अभिमन्यु की धनुर्विद्या की बात करें, हमारा इतिहास महान योद्धाओं और वीर धनुर्धरों की वीरता और धनुर्विद्या का साक्षी रहा है। देहरादून की महान धरती तो स्वयं में महान धनुर्धर गुरु द्रोण की तपस्थली रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में होना अपने आप में गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में समृद्ध खेल संस्कृति का विकास हो रहा है जिसके परिणामस्वरूप हमारे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति को लागू की गई है। खेल नीति में खिलाड़ियों के उन्नयन और उनके बुनियादी सुविधाओं के लिए व्यवस्था की गई है। खेल व्यक्ति के चहुंमुखी विकास के लिए लाभदायक हैं। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन और समूह में कार्य करने की प्रेरणा भी देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में हमारे युवाओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया जा रहा है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड में अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार हो रहा है। इस आयोजन में 19 राज्यों की पुलिस टीम समेत सशस्त्र बलों को मिलाकर कुल 26 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। 14 से 19 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 316 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें 196 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक कैंट सविता कपूर, उत्तराखण्ड आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र तोमर, आयोजन सचिव मुख्तार मोहसिन, पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी, राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद थे।

 

ट्रेन यात्रियों की जागरूकता के लिए जीआरपी का रेलवे यात्री सुरक्षा जागरूकता सप्ताह

May be an image of 8 people

देहरादून, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड सुश्री पी. रेणुका देवी के निर्देश पर यात्री सुरक्षा को लेकर रेल यात्रियों के बीच उत्तराखण्ड पुलिस जीआरपी द्वारा समस्त जीआरपी पुलिस थानों एवं चौकियों में दिनांक 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 2022 तक रेलवे यात्री सुरक्षा जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। इस अवधि में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज 14 दिसंबर को देहरादून रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, द्वारा प्लेटफॉर्म व प्रतीक्षालय में उपस्थित व ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों को बैनर, फ्लेक्सी बोर्ड एवं पेम्पलेट वितरित कर यात्रा के दौरान सुरक्षा टिप्स व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया गया। यात्रियों को सुरक्षा के सम्बन्ध में फीडबैक देने हेतु भी अवगत कराया। कार्यक्रम में सुश्री पी0 रेणुका देवी- पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड, श्री ददन पाल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेलवेज, सुश्री अरूणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज, श्री बी0के0 मिश्रा, एएससी आरपीएफ उपस्थित रहे।
यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा स्वंय करने तथा यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तु नही ग्रहण करने के बावत जागरूक किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ट्रैक पार नहीं करने, ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से बात नहीं करने, बंद रेलवे फाटक को पार नहीं करने, स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का इस्तेमाल करने, स्टेशन पर बुजुर्गाे व बच्चों को अकेला न छोड़ने, यात्रा के दौरान जहरखुरानों व उठाईगिरों से सावधान रहने, अपने साथ व अपने आस-पास घटित अपराधिक घटनाओं व स्टेशन परिसर में लावारिस वस्तु मिले तो इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ को जरूर देने हेतु बताया गया। महिला यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सफर के दौरान अगर किसी चीज की परेशानी हो तो तुरंत डायल 112 और हेल्पलाइन नंबर-182 पर काल कर सूचना देने को कहा।

जीआरपी सुधार हेतु उठाए गए कदम :
1. जीआरपी के सभी 04 थानों में महिला हेल्प डेस्क में महिला उप निरीक्षक एवं महिला आरक्षियों की अनिवार्यतः नियुक्त की गई है।
2. विशेष पर्वाे, त्योहारों एवं यात्राओं के समय रेल यात्रियों के भीड के प्रबन्धन हेतु वार्षिक कलेण्डर जारी तथा इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये।
3. ऋषिकेश में जीआरपी हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय, प्रशासनिक भवन, बैरक आदि निर्माण के लिए रेलवे से भूमि प्राप्त किए जाने के सम्बन्ध में रेलवे विभाग से पत्राचार।
4. रेलवे स्टेशन टनकपुर में जी.आऱ.पी. चौकी व बैरिक भवन के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे से पत्राचार।
5. राज्य में जीआरपी थाना, चौकियों एवं आवासीय भवनों की मरम्मत हेतु रेलवे से पत्राचार।
6. जीआरपी में नियतन के अनुसार सभी कार्मिकों की नियुक्ति की गई।
7. ट्रेन एस्कोर्ट टीम में 01 महिला आरक्षी की अनिवार्यतः तैनाती।
8. जीआरपी में 187 पदों के सृजन हेतु शासन को प्रस्ताव।
9. जीआरपी के कार्मिकों को एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जो जनपदीय पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिंग यूनिट के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाएगी।
10. लम्बे समय से जीआरपी में तैनात कर्मियों को हटाकर नये कर्मियों को नियुक्त किया गया।

 

 वियतनाम में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन शुरू : सम्मानित होंगे पत्रकार जगमोहन आज़ाद, वरिष्ठ लेखक डॉ. हरिसुमन बिष्ट, डॉ. पुष्पा जोशीMay be an image of 1 person and standing

देहरादून, दक्षिणपूर्व एशिया के खूबसूरत देश वियतनाम (हनोई, हो ची मीन्ह) में हो रहे 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में उत्तराखंड के जाने माने युवा कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’ को सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान से नवाजा जाएगा. यह सम्मेलन मंगलवार 13 दिसंबर से शुरू हो गया, जिसके उद्घाटन अवसर पर विश्वभर के हिंदी प्रेमियों का जमावड़ा वियतनाम के हनोई में लगा |

यह 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 23 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें हिंदी की लोकप्रियता पर अनेक कार्यक्रम होंगे. इस सम्मेलन में विश्वभर के ऐसे लोगों का सम्मान किया जाएगा, जो अपनी रचनाओं के जरिए हिंदी के लिए कार्य कर रहे हैं. वियातनाम में हो रहे इस सम्मेलन में भारत से लगभग 40 ख…
[6:52 pm, 14/12/2022] lakhera llt: वियतनाम में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन शुरू : सम्मानित होंगे पत्रकार जगमोहन आज़ाद, वरिष्ठ लेखक डॉ. हरिसुमन बिष्ट, डॉ. पुष्पा जोशी

 

देहरादून, दक्षिणपूर्व एशिया के खूबसूरत देश वियतनाम (हनोई, हो ची मीन्ह) में हो रहे 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में उत्तराखंड के जाने माने युवा कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’ को सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान से नवाजा जाएगा. यह सम्मेलन मंगलवार 13 दिसंबर से शुरू हो गया, जिसके उद्घाटन अवसर पर विश्वभर के हिंदी प्रेमियों का जमावड़ा वियतनाम के हनोई में लगा |

यह 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 23 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें हिंदी की लोकप्रियता पर अनेक कार्यक्रम होंगे. इस सम्मेलन में विश्वभर के ऐसे लोगों का सम्मान किया जाएगा, जो अपनी रचनाओं के जरिए हिंदी के लिए कार्य कर रहे हैं. वियातनाम में हो रहे इस सम्मेलन में भारत से लगभग 40 ख्यातनाम साहित्यकार, बुद्धिजीवी और समाज से जुड़े विभिन्न प्रबुद्धजनों का दल सहभागिता कर रहा है. इस सम्मेलन में 14 लेखकों की विभिन्न विधाओं में प्रकाशित कृतियों का विमोचन किया जाएगा. साथ ही जनतंत्र का भविष्य, सांस्कृतिक, कथा, व्यंग्य, लघुकथा, कविता पर संगोष्ठी एवं राज्यवार गीत-नृत्य-संगीत की प्रस्तुति का आयोजन भी होगा |

वरिष्ठ लेखक डॉ. हरिसुमन बिष्ट, डॉ. पुष्पा जोशी भी होंगी सम्मानित :

वियतनाम में आयोजित हो रहे इस 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में उत्तराखंड से वरिष्ठ लेखक डॉ. हरिसुमन बिष्ट, डॉ. पुष्पा जोशी और युवा कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’ भी प्रतिभाग कर रहे हैं. इस सम्मलेन में डॉ. हरि सुमन बिष्ट को उनके संपूर्ण साहित्यिक योगदान के लिए डॉ. खगेंद्र ठाकुर स्मृति सम्मान, डॉ. पुष्पा जोशी को संस्कृत भाषा में उल्लेखनीय कार्य के लिए श्री हरि ठाकुर स्मृति सम्मान और युवा कवि-पत्रकार जगमोहन ‘आज़ाद’ को साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री सलेकचंद जैन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

पौड़ी गढ़वाल की पट्टी कफोलस्यूं के ग्राम नौली में हुआ जन्म
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की पट्टी कफोलस्यूं के ग्राम नौली के रहने वाले जगमोहन ‘आज़ाद’ वियतनाम (हनोई, हो ची मीन्ह) में आयोजित होने वाले 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले सबसे युवा प्रतिभागी हैं. जगमोहन पिछले 25 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हैं और कई उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं. दिल्ली दूरदर्शन, हिदुस्तान, इंडिया टुडे, अमर उजाला, जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पत्रकारिता के क्षेत्र में नयी भूमिका स्थापित करते हुए जगमोहन ‘आज़ाद’ वर्तमान में सहारा न्यूज चैनल में वरिष्ठ प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं.

दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाने जैसे संघर्षों से गुजरे युवा कवि:
पहाड़ की माटी से उपजे, पहाड़ के संघर्षों में पले-बढ़े और पहाड़ जैसा जीवन जीने वाले जगमोहन ‘आजाद’ के संघर्षों की कहानी बहुत संघर्षपूर्ण है, जो कई बार आपको विचलित कर देती है. दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा चलाने, दिल्ली के छापखानों में जीवन के लिए संघर्ष करने और तमाम पहाड़ के लोगों की तरह खुद को साबित करने लिए संघर्षों का लंबा अनुभव समेटे जगमोहन ‘आज़ाद’ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है. यहि वजह भी हैं की आज उनका सम्मान अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सबसे बड़े साहित्यिक मंच पर होने जा रहा है. जहां उनके लेखन और संघर्षों को सम्मानित किया जा रहा है |

चंद्रकुंवर बर्तावाल मेघदूत सम्मान से भी हैं सम्मानित :

स्वभाव से मिलनसार, उत्तराखंड के आम जनमानस की आवाज को पत्रकारिता के जरिए बुलंद करने वाले पत्रकार जगमोहन ‘आजाद’ के तीन कविता संग्रह, एक बाल कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. जगमोहन ने हिंदी के सुप्रसिद्ध आलोचक डॉक्टर नामवर सिंह के सानिद्ध में गढ़वाली कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल पर ‘प्रकृति के कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल’ पुस्तक का संपादन भी किया है. जिसके लिए उन्हें ‘चंद्रकुंवर बर्तावाल मेघदूत सम्मान’ से सम्मानित किया गया. इसी के साथ जगमोहन उत्तराखंड के लोक कलाकारों के जीवन परिवेश पर शोध करने वाले पहले शोधकर्ता हैं,जो ’लोक की बात’ नाम से प्रकाशित है। इसी के साथ जगमोहन ‘उत्तराखंडी सिनेमा’ और ‘उत्तराखंड की लोक विरासत’ पर भी शोध कर रहे हैं. वह साहित्य कला एवं फिल्म से जुड़े लगभग चार सौ से भी ज्यादा लोगों के साक्षात्कार कर चुके हैं. जिसके लिए उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मोहन काला जी ने दी बधाई :

वियतनाम (हनोई,हो ची मीन्ह) में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सहभागिता करने और सम्मान के लिए चुने जाने पर जगमोहन ‘आज़ाद’ को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरीश रावत, यूकेडी नेता मोहन काला, दिल्ली मयूर विहार भाजपा जिलाध्यक्ष डा. विनोद बछेती सहित उत्तराखंड के साहित्याकारों और पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है |
आपको बता दें कि वियतनाम (हनोई,हो ची मीन्ह) में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन सृजन-सम्मान छत्तीसगढ़, सृजनगाथा डॉट कॉम, सिंधु रथ स्मृति संस्थान रायपुर, सलेकचंद जैन स्मृति संस्थान दिल्ली, दाउ कल्याण सिंह सोनवानी स्मृति संस्थान, सर्वदा, छ.ग, डॉ. सुरेशचंद्र गुप्त स्मृति संस्थान नई दिल्ली, नये पाठक पत्रिका, बिलासपुर, कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति संस्थान, रायगढ़ एवं पृथ्वी परिवार पटना आदि सहित कई संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है |

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई जन्म-मृत्यु पंजीकरण के सम्बन्ध में राज्य की अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में जन्म – मृत्यु पंजीकरण के सम्बन्ध में राज्य की अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को जनगणना निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों के अनुपालन के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि जन्म – मृत्यु प्रमाणपत्रों में एकरूपता लाने के लिए इससे सम्बन्धित सभी विभागों द्वारा सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) पोर्टल के माध्यम से ही जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण किया जाना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए शीघ्र शासनादेश जारी किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि इससे प्रमाणपत्रों में एकरूपता आने के साथ ही यह प्रमाण पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य होगा, जिससे विदेश जाने हेतु पासपोर्ट वीजा आदि बनवाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

मुख्य सचिव ने राज्य की अंतर्विभागीय समन्वय समिति के समान मण्डल एवं जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति भी बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जन्म मृत्यु पंजीकरण को अपणी सरकार पोर्टल के साथ ही सेवा का अधिकार में भी शामिल किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनगणना कार्य निदेशालय की निदेशक को सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) पोर्टल के संचालन इत्यादि की ट्रेनिंग शीघ्र शुरू कराए जाने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित विभागों को जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अनिवार्य रूप से किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में पंजीकरण में देरी होने से प्रमाणपत्रों की आवश्यकता पड़ने पर आमजन को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रमाण पत्रों के अभाव में आमजन को समस्या न हो इसके लिए सिस्टम विकसित किया जाए ताकि सम्बन्धित विभागों द्वारा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए एसीआर में देर से किए गए केसों को भी अंकित किया जाए।

इस अवसर पर सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय शीतल वर्मा एवं सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

‘जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का है प्रयास’

0

एसएसपी अल्मोड़ा ने जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए ‘आमा की अलमारी’ खोलकर शुरु की नई पहल

अल्मोड़ा, एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रितु राय के साथ आज 14 दिसंबर को अल्मोड़ा नगर के टैक्सी स्टैण्ड तिराहे पर बने पुलिस सहायता केन्द्र पर जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए नई पहल आमा की अलमारी खोलकर शुभांरभ किया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा की इस नेक पहल का मुख्य उद्देश्य जरुरतमंद/बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठण्ड से बचाने व उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कपड़े/कम्बल इत्यादि उपलब्ध कराकर उनकी सहायता करना है।
आमा की अलमारी खुलते ही एसएसपी अल्मोड़ा सहित दानदाताओं द्वारा बच्चों से लेकर के बुजुर्गों तक के कपड़े दान किये गये, सम्मानित जनता, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कपड़े दान करके अपना सहयोग दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, वरिष्ठ नागरिकों ने एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए उठाये गये इस नेक कदम आमा की अलमारी की सराहना करते हुए कहा कि इससे इन लोगों की जीवन शैली में भी काफी सुधार आएगा, इस पहल से समाज के अन्य लोगों को भी जनहित में ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
अपील : आपके पास अधिक है, यहाँ छोड़ जाईये, आपकी जरुरत का है यहाँ से ले जाईये।

पौराणिक माघ मेले को नगर पालिका के साथ समन्वय स्थापित कर भव्य रूप दिया जाएगा : दीपक बिजल्वाण

0

उत्तरकाशी, पौराणिक माघ मेला(बाड़ाहाट कू थोलू) की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार लदाड़ी में बैठक हुई।
बैठक में माघ मेले को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर गणमान्य लोगों, प्रबुद्ध नागरिकजनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था,ट्रैफिक, सांस्कृतिक धरोहर, स्वच्छता एवम स्वरोजगार जैसे अनेक बिंदुओं पर नागरिकजनों द्वारा सुझाव दिए। मेले को भव्य एवं दिव्य रूप देने के लिए स्थानीय उत्पादकों को बढ़ावा देने हेतु महिला स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया। सम्पूर्ण माघ मेले के दौरान एवं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर स्नान घाटों पर स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के साथ ही घाटों को प्रकाशमान करने पर भी निर्णय लिया गया। माघ मेले के सफल आयोजन हेतु जिले के गंगा व यमुना घाटी से स्थानीय देवडोलियो को आमन्त्रित करने हेतु निमंत्रण सम्बंधित बिंदुओ पर भी चर्चा की गई साथ ही बाड़ाहाट कु थोलू को धार्मिक, पौराणिक देने के लिए राष्ट्रीय,राज्य व जनपद स्तरीय कलाकारों को मंच दिए जाने विषय पर भी चर्चा की गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि पौराणिक माघ मेले को भव्य रूप से मनाया जाएगा। नगर पालिका के साथ समन्वय स्थापित कर मेले को औऱ भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका से मेले के दौरान समस्याओं को हल करने हेतु सहयोग मांगा। अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि माघ मेले का मुख्य आकर्षक राष्ट्रीय स्तर के कलाकार के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा। मेले में सरकारी विभागों के स्टॉल स्थापित किये जायेंगे। साथ ही मेलार्थियों को चरखी,मौत का कुँवा आदि भी देखने को मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण ने बताया कि माघ मेला का स्वरूप पौराणिक धार्मिक बरकरार रहेगा। मेला का उद्घाटन हरि महाराज का ढोल, कंडार देवता के सानिध्य में होगा। डोली स्वागत समिति, कलश यात्रा समिति, जल विद्युत, प्रेस (मीडिया) समिति, क्रीड़ा समित, सांस्कृतिक आदि समितियों का भी गठन किया गया है।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान,वरिष्ठ समाजसेवी हरि सिंह राणा ,जिला पंचायत सदस्य प्रदीप केंतूरा, चंदन सिंह पंवार, मनीष राणा,मनोज मीनान,शशिबाला समेत मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी.तिवारी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी मनबर सिंह राणा,
मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा,अधिशासी अभियंता पेयजल निगम मो.मोसिन, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी , कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार,अन्य मौजूद रहे।

किसान भवन में उत्तराखण्ड सीड एण्ड ऑरगेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 51वीं प्रबन्ध कार्यकारिणी परिषद की हुई बैठक

0

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को रिंग रोड़ स्थित किसान भवन में उत्तराखण्ड सीड एण्ड ऑरगेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 51वी प्रबन्ध कार्यकारिणी परिषद की बैठक की। कार्यकारिणी परिषद की बैठक में एसोसिएशन सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पावरलूम स्थापना के संबंध में प्रबंध निदेशक उत्तराखंड को ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन लिमिटेड प्रेमनगर देहरादून को धनराशि 50.00 लाख की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
साथ ही विधानसभा कालाढूंगी के अंतर्गत विभिन्न सड़क हेतु धनराशि का प्रस्ताव के साथ ही जैविक प्रमाणीकरण के कार्यों को पारदर्शी एवं ससमय निर्बाध रूप से सम्पादित करने हेतु NIC से Software Application विकसित करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। मंत्री जोशी ने कहा शासन द्वारा स्वीकृत रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। नियमावली बनाकर 15 दिन के भीतर शासन से संबंधित सभी कार्य समय पूर्ण किए जाए।
साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि इसी माह शीघ्र ही एक चिंतन बैठक की जायेगी जिसमे सीड्स के सभी सदस्यों के अलावा पंत नगर विवि के वैज्ञानिक सहित विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे जिसमे सभी संभावनो पर विचार विमर्श किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक गौरी शंकर, निदेशक केसी पाठक सहित प्रबन्ध कार्यकारिणी सभी सदस्य उपस्थित रहे।

मशरूम गर्ल दिव्या रावत के साथ 78 लाख रुपए की धोखाधडी, पुलिस जांच के नाम पर बरत रही लापरवाही

0

देहरादून, मशरूम के क्षेत्र में कार्य करने वाली और कोरोनाकाल में हजारों लोगों को रोजगार देने वाली स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली युवाओं की प्रेरणास्रोत मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर से मिलकर नाराजगी व्यक्त की ।
उन्होंने कहा कि मेरे साथ 78 लाख रुपए की धोखाधडी हो गई थी जिसकी प्राथमिकता 23 सितम्बर को थाना नेहरू कालोनी में दर्ज की गई लेकिन पुलिस जांच के नाम पर लापरवाही बरत रही है और अभी तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई उन्होंने जांच अधिकारी कुलदीप सिंह भूमिका पर उनका गैर जिम्मेदाराना अड़ियल एवम लापरवाह रवैया अपनाने और दोषियों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया ।
उन्होंने कहा कि इससे मेरा कार्य भी प्रभावित हो रहा है और मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दोषियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई ।
उन्होंने कहा कि अगर दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी ।

May be an image of text

May be a black-and-white image of text

 

May be a black-and-white image of text

संसद सत्र के चलते नगर निगम बोर्ड की बैठक स्थगित

0

हरिद्वार 13 दिसम्बर (कुलभूषण) नगर निगम हरिद्वार की आहुत बैठक शुरू होते ही भाजपा के पार्षदो ने महापौर अनिता शर्मा को घेरते हुए आरोपो की बौछार कर दी । जिसके चलते सदन में हंगामा होने के चलते कंाग्रेस व भाजपा के पार्षदो में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा पार्षदो ने महापौर के पति द्वारा निगम में किये जाने वाले हस्तक्षेप को लेकर व निगम की कार्यवाही में छेडछाड किये जानेे का आरोप लागते हुए हंगामा काटा।
भाजपा पार्षद अनिरूद्व भाटी विनीत जौली सहित विभिन्न पार्षदो ने कहा कि मेयर हमारी सदन की नेता है उन्हे सदन मे तथा निगम के कार्यो को जनहीत में करना चाहिए तथा सदन में कार्यवाही को संचालित कर पार्षदो द्वारा उठाये गये मुददो को तथा सदन में पारित प्रस्तावों को कार्यवाही में अंकित करना चाहिए परन्तु मेयर पति अनावश्यक रूप से निगम कार्यो में हस्तक्षेप करते हे जिसे सहन नही किया जायेगा। बढते असन्तोष को देखते हुए बैठक स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स लगा दी गयी थी। नगर आयुक्त डी एन सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा का सत्र संचालित होने के चलते निगम बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गयी है जो पुन 24 दिसम्बर को आहुत की जायेगी।

 

श्रीनगर विधानसभा के हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल : डॉ. धन सिंह रावत

0

35 हजार की आबादी को मिलेगा पेयजल योजनाओं का सीधा लाभ”

देहरादून, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। लगभग 100 करोड़ की लागत से तैयार हो रही कण्डारस्यूं-पैठाणी, विडोली, एनआईटी सुमाड़ी एवं गंगाऊ-भीड़ा पम्पिंग पेयजल योजनाओं से क्षेत्र की 35 हजार से अधिक आबादी को सीधे फायदा मिलेगा। पम्पिंग योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने और प्रत्येक परिवार को पेयजल योजना से जोड़ने के लिये विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दे दिये गये हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्माणाधीन पम्पिंग योजनाओं को शीघ्र पूरा कर क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। डॉ0 रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू, पाबौं एवं थलीसैंण विकासखंडों में लगभग 100 करोड़ की लागत से चार बड़ी पम्पिंग पेयजल योजना कण्डारस्यूं-पैठाणी, विडोली, एनआईटी सुमाड़ी एवं गंगाऊ-भीड़ा पेयजल पम्पिंग योजनाओं पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन सभी पेयजल योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के 125 राजस्व ग्रामों की लगभग 35 हजार से अधिक आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। जिससे क्षेत्र की पेयजल समस्या हमेशा के लिये दूर हो जायेगी। कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र में स्थित विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों एवं पंचायत भवनों को भी प्राथमिकता के साथ पेयजल योजना से जोड़ने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये किये कोई भी परिवार पेयजल सुविधा से वंचित न रहे इसके लिये प्रत्येक परिवार को पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाय।

बैठक में प्रबंध निदेशक (एमडी) पेयजल निगम उदय राज सिंह, अधीक्षण अभियन्ता गढ़वाल संजय सिंह, अधिशासी अभियंता दीक्षा नौटियाल, सहायक अभियंता पेयजल निगम श्रीनगर अजय कुमार गुरूंग, कार्यदायी संस्था के महाप्रबंधक मनोज कुमार शर्मा, मैनेजर ऑपरेशन दीपक बिष्ट सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

शीघ्र पूरा करें मिनी स्टेडियम खिर्सू का निर्माण कार्य : डॉ0 धन सिंह रावत

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मिनी स्टेडियम खिर्सू एवं पाबौं के निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को स्टेडियम के अधूरे कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस स्टेडियम के लिये धनराशि की अतिरिक्त आवश्यकता पड़ रही है उसके लिये अलग से डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित की जाय लेकिन इससे पहले पूर्व में स्वीकृत धनराशि शतप्रतिशत उपयोग कर यूजी शासन को उपलब्ध कराई जाय।

बैठक में निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेन्द्र कुमार सोनकर, उप सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह, अपर निदेशक राकेश चन्द्र कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के विक्रम सिंह राणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

प्राधिकरण समाप्ति को संघर्ष समिति ने दिया धरना, प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

May be an image of 14 people, people standing and people sitting

अल्मोड़ा, जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क में धरना दिया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के धरने को पांच साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे बैठी है।उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पूर्व नवम्बर 2017 में प्रदेश सरकार ने अव्यवहारिक तरीके से अल्मोड़ा सहित पूरे पर्वतीय क्षेत्र में प्राधिकरण लागू कर दिया था।जिसके विरोध में नवम्बर 2017 में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया गया था तथा तबसे लगातार समिति जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर प्रत्येक मंगलवार को धरना देती आ रही है जो बदस्तूर जारी है।उन्होंने कहा कि भाजपा की इस सरकार में जनहित के इतने बड़े मुद्दे की लगातार अनदेखी की जा रही है।जनता के विरोध एवं पांच साल से चल रहे धरने से भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।धरने को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के लिए समिति स्थानीय जनता के साथ लगातार पिछले पांच वर्षों से आन्दोलनरत है।इस दौरान जुलूस,धरने,ज्ञापन आदि के माध्यम से लगातार सरकार को चेताने का कार्य किया गया, परन्तु दो दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बयान के बाबजूद प्रदेश सरकार ने इसे स्थगित कर मामले की इतिश्री कर ली।उन्होंने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति पीछे हटने वाली नहीं है।प्राधिकरण के विरोध में समिति का धरना लगातार तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार इसे स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं कर देती।धरने की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा संचालन राजू गिरी ने किया।धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,सभासद हेम चन्द्र तिवारी, चन्द्र कान्त जोशी,प्रताप सिंह सत्याल, आनन्दी वर्मा,नरेश नौडियाल,महेश चन्द्र आर्या, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, ललित मोहन पन्त, नारायण दत्त पाण्डेय,हर्ष कनवाल,हेम चन्द्र जोशी,अख्तर हुसैन,प्रत्येश कुमार पाण्डेय,जीवन सिंह पंवार, आनन्द बगडवाल, ललित मोहन जोशी,पीसी तिवारी,तारा चंद्र साह,चन्द्रमणि भट्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।धरने के बाद वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता दिनेश चन्द्र पाण्डे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए समिति ने शोक सभा कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।