Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 7

 भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में खोले जाएंगे नए फायर स्टेशन

0

   – उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र।
   – मुख्यमंत्री ने देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।
देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पुलिस लाइन, देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तृतीय ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स के दौरान पदक जीतने वाले 7 एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार के डीजीएफएस डिस्क मेडल विजेता 2 अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड फायर सर्विस में सम्मिलित 20 नए फायर टैण्डरों एवं अग्निशमन वाहनों को जन-जागरूकता हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अग्निशमन कर्मियों द्वारा दिखाए गए करतबों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में जल्द ही नए फायर स्टेशन खोले जाने, उत्तराखण्ड में फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जाने एवं प्रयागराज में हुए महाकुंभ में ड्यूटी कर अपना कर्तव्य निभाने वाले उत्तराखण्ड फायर सर्विस के सभी कर्मियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की।
अग्निशमन कर्मियों ने 53 हजार करोड़ से अधिक की संपत्तियों को आग से बचाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा के जवानों ने उत्तराखण्ड बनने से अब तक 53 हजार करोड़ रूपये से अधिक की संपत्तियों को आग से बचाया है। 27 हजार से अधिक मनुष्यों एवं लगभग 7 हजार पशुओं का जीवन भी बचाया है। अब महिलाएं भी उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा में फायर फाइटर के रूप में अपना योगदान दे रही हैं, जो सभी को गौरवान्वित करता है।
केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड अग्निशमन के लिए स्वीकृत किए 71 करोड़ रूपये।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, प्रदेश में अग्निशमन एवं आपात सेवा से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत एवं रक्षा उपकरणों के आधुनिकीकरण पर कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा के लिए 71 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। वर्तमान में प्रदेश में 18 फायर स्टेशनों का निर्माण एवं फायर इमर्जेंसी से निपटने के लिए विश्वस्तरीय उपकरणों को खरीदने के प्रयास भी जारी हैं। अग्निशमन कर्मियों की सुरक्षा हेतु  सरकार ने विश्वस्तरीय गुणवत्ता के फायर सूट भी खरीदे हैं।
दूरस्थ क्षेत्रों में भी खुलेंगे फायर स्टेशन।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गैरसैण में फायर स्टेशन भवन का निर्माण करने के साथ ही 78 से अधिक आवासों का निर्माण भी किया जा रहा है। राज्य सरकार ने जनपद हरिद्वार के बहादराबाद फायर स्टेशन को भी स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं के अनुरूप शासन स्तर पर फायर स्टेशनों की मैपिंग की जा रही है, जिसके बाद दूरस्थ क्षेत्रों में फायर स्टेशन खोले का सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अग्निशमन एवं आपात सेवा की भूमिका और  महत्वपूर्ण हो जाती है। बीते वर्ष केदारनाथ, टनकपुर, खटीमा, अराकोट और रैणी में आई आपदाओं में फायर सर्विस के कर्मचारियों ने लगन और समर्पण के साथ अपना कार्य किया। मुख्यमंत्री में कहा पिछले वर्ष वनाग्नि ने वन संपदा, वन्य जीवों और पर्यावरण को  नुकसान पहुंचा था। ऐसी आपदा की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए वन विभाग के साथ ही अग्निशमन विभाग को भी तत्परता के साथ कार्य करना होगा।
आगामी चारधाम यात्रा में भी अग्निशमन विभाग को निभानी है महत्वपूर्ण भूमिका।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा नागरिकों को अग्नि से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा अग्निशमन सेवा, सबसे आवश्यक सेवाओं में से एक है। हमारे फायर फाइटर्स आग पर काबू पाते हैं एवं जान-माल की रक्षा भी करते हैं। फायर सर्विस के जवान राहत एवं बचाव कार्यों एवं वनाग्नि नियंत्रण के साथ ही विभिन्न सामाजिक आयोजनों से लेकर राज्य के विभिन्न संस्थानों तक में अग्नि नियंत्रण तथा सुरक्षा व्यवस्था जैसी अनेकों जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा आगामी चारधाम यात्रा के सफल एवं कुशल संचालन में भी अग्निशमन विभाग को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ,  उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. रवि दत्त गोदियाल, अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग डॉ. गीता खन्ना, सचिव विनोद कुमार सुमन एवं  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ का उत्तरखण्ड़ में विस्तार, प्रदेश तदर्थ कार्यकारिणी गठित

0

-प्रदेश कार्यकारिणी को भविष्य में भारतीय मजदूर संघ उत्तरखण्ड़ का पूर्ण सहयोग रहेगा : सुमित सिंघल

-कर्मचारियों के हितों के लिए कार्य करे राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखण्ड : अजय कान्त

देहरादून, भारतीय मजदूर संघ कार्यालय कावली रोड पर पर शनिवार को बीएमएस के प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के विस्तार के स्वरूप एक महत्वपूर्ण बैठक अजयकांत शर्मा प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के संचालन एवं प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र धवलहार की उपस्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड को मुर्त रूप देने के लिए आयोजित की गई, जिसमें अनेक विभागों के कर्मचारी साथियों ने प्रतिभा करते हुए राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड़ की तदर्थ कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से पदाधिकारी की नियुक्ति की गई।
अपने वक्तव्य में अजय कांत शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन डोगरा द्वारा पिछले दो-तीन वर्षों से उत्तराखंड में राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के विस्तार को लेकर कई बार वार्ता की गई जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश संयोजक के रूप में मुझे एवं प्रभारी धर्मेंद्र धवलहार को बनाते हुए आज भविष्य में वट वृक्ष बनने वाले , कर्मचारियों की अनेक विभागों की अनेक समस्याओं को एक जगह रखकर राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड के सभी मनोनीत पदाधिकारी कार्य करके उनका समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे और भविष्य में सदस्यता अभियान चलाकर आगामी समय में प्रदेश अधिवेशन करके एक मजबूत एवं कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए कार्य करते हुए समस्त प्रदेश में अपने कार्यकारिणी जनपद स्तर ब्लॉक स्तर तक गठन करने का सभी पदाधिकारी प्रयास करेंगे ।
प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र धवलहार ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं एवं अधिकारों के लिए नई कार्यकारिणी प्रयास करेगी एवं जल्द से जल्द सदस्यता अभियान को चलाकर प्रदेश के कोने-कोने में जिला कार्यकारिणी गठित की जाएगी ऐसा इस प्रदेश कार्यकारिणी से आशा में उम्मीद की जाती है।
अपने अध्यक्ष के भाषण में प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ एवं संरक्षक राज्य कर्मचारी संघ उत्तराखंड -श्री सुमित सिंघल जी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विपिन डोगरा जी के प्रयास से आज उत्तराखंड में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भारतीय मजदूर संघ को और मजबूती प्रदान करते हुए कर्मचारी हितों की रक्षा एवं अधिकारों का संवर्धन करेगी तथा समय-समय पर भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड आप सभी को पूर्ण रूपेण सहयोग करता रहेगा ।
प्रदेश कार्यकारिणी में निम्नलिखित कर्मचारियों को तदर्थ प्रदेश कमेटी एव जिला देहरादून कार्यकारिणी का भी गठन करते हुए पदाधिकारी नियुक्त किया गए ।
प्रदेश संरक्षक सुमित सिंघल, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पयाल, का. अध्यक्ष श्रीमती मीना रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिल, उपाध्यक्ष नरेश, महामंत्री टंकार कौशल, संयुक्त मंत्री आजनेयुलु मळलोळली, संयुक्त मंत्री सुनील बिष्ट, कोषाध्यक्ष राकेश पांडे

जिला कार्यकारिणी -देहरादून के मनोनीत /सर्वसम्मति के पदाधिकारीगण :

संरक्षक-अवनीश कान्त
जिलाध्यक्ष विपिन बडोनी
कार्य. अध्यक्ष राजकुमार बड़ेजा मंत्री सन्दीप *
उपरोक्त सभी प्रदेश एव जिला देहरादून कार्यकारिणी के पदाधिकारी को सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
आज की बैठक में तरुण भोला कर्मचारी नेता , नवनीत सैनी , आनंद त्यागी ( सभी उप्र से कर्मचारी नेता ),विपिन बडोली, मनोज कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, अवनीश, संदीप पूर्ण कालिक प्रचारक उपस्थित रहे ।

एलटी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को मोहित ने दिया समर्थन, कहा-हाईकोर्ट में नहीं हो रही पैरवी

0

-विधानसभा सत्र में एक माह के भीतर नियुक्ति देने का शिक्षा मंत्री ने किया था वादा
-स्कूलों में लटके हैं ताले, अभ्यर्थियों को नहीं मिल रही नियुक्ति
-अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठने के लिए मजबूर अभ्यर्थी

देहरादून, सहायक अध्यापक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। इससे नाराज अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। इस मौके पर मूल निवास, भू-कानून संघर्ष समिति के संस्थापक संयोजक और उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महासचिव मोहित डिमरी ने धरना स्थल पहुँचकर चयनित अभ्यर्थियों को समर्थन दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण आज स्कूलों में ताले लटक रहे हैं। प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के पांच हजार से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं। इसके बावजूद एलटी पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों को सरकार नियुक्ति नहीं दे रही।
इस मौके पर मोहित डिमरी ने कहा कि सरकार और शिक्षा महकमे की घोर लापरवाही के कारण अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। मामला हाईकोर्ट में लंबित है। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के लिए सरकार की ओर से महाधिवक्ता को नहीं भेजा जा रहा है। जबकि शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि हाईकोर्ट में पैरवी की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट में भी पैरवी की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने हाल ही में हुए विधानसभा सत्र में कहा था कि एक माह के भीतर सभी एलटी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। लेकिन तीन माह का समय होने को है। उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि कई सालों की मेहनत के बाद अभ्यर्थियों का सहायक अध्यापक के पद के लिए चयन हुआ है। इनमें कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने पीएचडी और नेट कोलिफाई किया है। दिन-रात पढ़ने के बाद अब अभ्यर्थियों को सरकार की लापरवाही के कारण धरने पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ महिला अभ्यर्थी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ धरना दे रही हैं और कुछ ने अपने छोटे-छोटे बच्चे घर पर छोड़े हैं।
यूकेएसएसएससी से चयनित होने के बाद उन्हें नियुक्ति की उम्मीद थी, लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू न होने से अभ्यर्थियों का सिस्टम से भरोसा उठने लगा है।
मोहित डिमरी ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि उनके इस संघर्ष में वह उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिना लड़े और संघर्ष के हमें कुछ नहीं मिला है। जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती, संघर्ष जारी रखें।
दरअसल, 1371 सहायक अध्यापक के पद पर चयनित युवाओं की नियुक्ति प्रक्रिया विभाग से शुरू होने जा रही थी, किंतु नैनीताल हाईकोर्ट की रोक के बाद अब प्रक्रिया रुक गई है। इससे परेशान युवा अब नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।

उत्तराखंड़ बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर देखे रिजल्ट

0

“हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल तो इंटर में देहरादून की अनुष्का ने किया टॉप”

 

देहरादून, उत्तराखंड़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है।कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह तो इंटर में देहरादून की अनुष्का ने टॉप किया है।

उत्तराखंड़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी शिक्षा मंत्री एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में UBSE UK Board 10th, 12th Result 2025 एक साथ जारी किया गया है। इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वी और 12वी कक्षा का रिजल्ट बोर्ड के सभागार में सभापति मुकुल कुमार सती ने किया रिजल्ट घोषित, हाई स्कूल की परीक्षा में कमल सिंह चौहान विवेकानंद मंडल शेर बागेश्वर एवं जतिन जोशी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी नैनीताल मैं हाईस्कूल परीक्षा में 496 अंक प्राप्त कर 99.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है l

वहीं कनकलाता न्यू टेहरी गढ़वाल में 495 अंक वी 99.02% अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर बालिकाओं सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, दिव्यम गोस्वामी गणेश दत्त उत्तरकाशी अगस्त मुनि रूद्रप्रयाग् यह तथा दीपा जोशी नानकमत्ता उधम सिंह नगर ने हाई स्कूल परीक्षा में 494 अंक प्राप्त कर प्रदेश की सरिशा सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया l

इंटरमीडिएट की परीक्षा में कल परीक्षाफल 83.30% है इसमें बालकों का उत्तरण 80.10% तथा बालिकाओं का उत्तरण 86.20% रहा है।

इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान अनुष्का राणा देहरादून में 493 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वही केशव भट्ट देहरादून तथा कोमल कुमारी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी ने इंटरमीडिएट में 489 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। आयुष सिंह रावत आवास विकास ऋषिकेश देहरादून में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 484 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, ऑफिशियल वेबसाइट का पता ubse.uk.gov.in है।

बोर्ड के अनुसार इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 2,23,403 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से कक्षा 10वीं के लिए 1,13,238और कक्षा 12वीं के लिए 1,09,713 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

 

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट देखने के लिये नीचे दिए नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं. एसएमएस से परिणाम पाने के लिये दसवीं कक्षा के लिये अपने फोन पर टाइप करें UK10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 456789 तो अपने फोन पर टाइप करें UK10 456789 और भेज दें 56263 पर. ऐसे ही कक्षा बारह के परिणाम एसएमएस से पाने के लिये टाइप करें UK12 और भेज दें 56263 पर. ऐसा करने से घोषित होने के बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा।

 

*कैसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट :*

इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट- uaresults.nic.in पर जाएं –

-यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें

-इसके बाद अपना रोल नंबर यहां एंटर करें

-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

-रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

राज्यपाल ने प्रवेशोत्सव-2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग कर ‘स्कूल डैश-बोर्ड’ का लोकार्पण किया

0

देहरादून(आरएनएस)।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रवेशोत्सव-2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने इस दौरान स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत कर उन्हें शिक्षण सामग्री वितरित की। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा राज्य के सभी विद्यालयों के लिए निर्मित ‘स्कूल डैश-बोर्ड’ का लोकार्पण किया एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों के 13 केंद्रों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
राज्यपाल के निर्देश पर यूटीयू द्वारा राज्य में स्थित समस्त राजकीय विद्यालयों की सम्पूर्ण जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत स्कूल डैश-बोर्ड तैयार किया गया है। इसमें विश्वविद्यालय द्वारा राज्य के 13 जिलों में स्थित 16055 राजकीय विद्यालयों के सम्पूर्ण विवरण के साथ विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के साथ-साथ डैशबोर्ड के एडमिन को अपने लॉग-इन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध होने एवं उन्हे देखने की सुविधा प्रदान की गयी है। वर्तमान में डैशबोर्ड पर 13 जिलों के 95 ब्लॉक में 16055 विद्यालयो में अध्ययनरत सम्पूर्ण छात्रों/शिक्षकों के साथ-साथ अवस्थापना सुविधाओं का विवरण अपलोड किया जा चुका है, जिसे सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा यथा आवश्यकतानुसार अपने लॉग-इन द्वारा संशोधित किया जा सकता है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि नई तकनीकों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे उत्तराखण्ड के लिए आज का यह अवसर विशेष है। उन्होंने कहा कि ‘स्कूल डैश-बोर्ड’ का लोकार्पण न केवल उत्तराखण्ड की शिक्षा व्यवस्था में तकनीकी नवाचार का प्रतीक है, बल्कि यह राज्य के हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। राज्यपाल ने ‘स्कूल डैशबोर्ड’ को साकार करने के लिए वीर माधो सिंह भण्डारी टेक्निकल यूनिवर्सिटी, तकनीकी विशेषज्ञों, और सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यह केवल एक तकनीकी उपकरण नहीं है, बल्कि यह उत्तराखण्ड की शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी क्रांति की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक भी है।
राज्यपाल ने बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किए जाने हेतु शिक्षा विभाग के प्रवेश उत्सव पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रवेशोत्सव का यह उल्लासपूर्ण अवसर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि शिक्षा के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हर वर्ष शैक्षिक सत्र की शुरुआत में, हम नव-प्रवेशी बच्चों को केवल स्कूल में नहीं लाते, बल्कि उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के मन में स्कूल के प्रति आत्मीयता और जुड़ाव की भावना विकसित करती है। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
राज्यपाल ने राज्य के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय को जिनमें छात्रावासों में रहकर वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं, को एक अनुपम पहल बताया। उन्होंने कहा कि ये विद्यालय विभिन्न कारणों से विद्यालयी शिक्षा से वंचित, समाज के उन अनाथ, बेघर, और कमजोर वर्ग के बच्चों के जीवन को नया स्वरूप दे रही है, हमारा यह केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि एक भावनात्मक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम साहस, सेवा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है और उनके नाम से स्थापित ये छात्रावास उसी भावना को आत्मसात करते हुए हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा इन छात्रावासों का उच्चीकरण कर इन्हें कक्षा 12वीं तक विस्तारित करना एक दूरदर्शी निर्णय सिद्ध होगा।
इस कार्यक्रम में सचिव श्री राज्यपाल एवं सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रामन, वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह, अपर सचिव श्री राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव सहित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालयों के वॉर्डन, शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने किया छात्रसंघ समारोह का शुभारंभ, विश्वविद्यालय विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई

0

पौड़ी गढ़वाल(विजय बहुगुणा)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर, श्रीनगर में आयोजित छात्रसंघ उद्घाटन समारोह 2024-25 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए विभिन्न नवीन कार्य योजनाओं पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति देश का भविष्य है और सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। जिससे राज्य के युवाओं को बेहतर अवसर और सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार युवाओं की भागीदारी को और अधिक बढ़ाने के लिए नई योजनाओं को भी लागू करेगी।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिकता कानून को लागू किया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार ने 22 हजार से अधिक नौकरियां सृजित कर बेरोजगारी की दर को चार प्रतिशत की दर से कम करने में सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने नकल विरोधी कानून को लागू करने के सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे मेहनती और प्रतिभाशाली छात्रों को उनका हक मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वर्तमान में 20 मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, आईटी लैब, परीक्षा भवन, एस्ट्रो पार्क और साइंस सिटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त, राज्य में स्टार्टअप के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के विश्व विद्यालय व महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों को 18 लाख का शोध अनुदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए व सीडीएस की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से साक्षात्कार की तैयारी के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जा रही है।

कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों को मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। कहा कि सरकार छात्रों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है और उच्च शिक्षा के संस्थानों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

देवप्रयाग के विधायक विनोद कण्डारी ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय में आयोजित इस छात्रसंघ उद्घाटन समारोह की सराहना की और छात्रों को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

छात्रसंघ के अध्यक्ष जसवंत सिंह ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों की समस्याओं और अपेक्षाओं को मंच पर रखते हुए उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ विश्वविद्यालय के छात्रों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में सक्रिय योगदान देगा।

इस अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, कुलसचिव राजेश कुमार ढोड़ी, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, प्रो. ओपी गुसाईं, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अमन काला, सहसचिव समरजीत तेवतिया, मित्रविंदा कर्णवाल सचिव छात्रसंघ दिल्ली विश्वविद्यालय, सुधांशु थपलियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल किशोर रावत सहित विश्वविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी तेज

0

हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डाक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग

श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशों में स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है। विभाग श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डाक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दे रहा है। अब तक श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और दून मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतर्गत डाक्टरों और मेडिकल टीम को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं, आपदाओं और सीमित संसाधनों में आपात चिकित्सा सेवाएं देने की तकनीकी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित मेडिकल टीम को जल्द ही यात्रा मार्गों और पड़ावों पर तैनात किया जाएगा।

डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों को हाई एल्टीट्यूड पर सांस लेने में तकलीफ, ऑक्सीजन की कमी, रक्तचाप में उतार-चढ़ाव, पैरों में छाले और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि डॉक्टरों को इन परिस्थितियों में तुरंत उपचार शुरू करने का व्यावहारिक अनुभव हो।

स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि श्रीनगर और दून मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए हैं, जहां मेडिकल ऑफिसर्स को चारधाम यात्रा रूट पर सेवा देने के लिए विशेष तैयारी कराई जा रही है।

प्रशिक्षण में शामिल प्रमुख बिंदु:

एक्यूट माउंटेन सिकनेस

हाई एल्टीट्यूड पल्मोनरी एडिमा एवं सेरेब्रल एडिमा

सांस फूलने की स्थिति

दौरे, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, उच्च रक्तचाप

हृदय संबंधी आपात स्थिति और स्ट्रोक

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि इन बीमारियों के सही समय पर निदान व इलाज से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण में एयर एम्बुलेंस तक मरीज की सुरक्षित पहुँच, दवा प्रबंधन, समय पर रेफरल की प्रक्रिया आदि बिंदुओं पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है।

चारधाम स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण की रफ्तार तेज

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के स्किल सेंटर में चिकित्सा अधिकारियों के लिए पहला क्लिनिकल स्किल आधारित प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इसमें पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में सेवाएं देने वाले मेडिकल ऑफिसर्स को उच्च हिमालयी क्षेत्रों की चुनौतियों और रोगों के निदान में दक्ष बनाया गया।

“इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन उत्तराखंड डॉ० नरेश चौधरी ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन का स्वागत एवं अभिनंदन किया

0

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन का प्रदेश के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किए जाने पर इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड की तरफ से इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही साथ इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत रूप से जानकारियां मुख्य सचिव को दी। चेयमैन रेडक्रॉस उत्तराखंड डॉ० नरेश चौधरी ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन को अवगत कराया कि उत्तराखंड मेंराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह पी०वी०एस०एम०, यू०वाई०एस०एम०, ए०वी०एस०एम०, वी०एस०एम० की विशेष पहल एवं निर्देशन में सभी कॉलेजों में यूथ रेडक्रॉस का गठन किया जा रहा है। जिससे संपूर्ण प्रदेश में लगभग 5 लाख यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक तैयार हो जाएंगे, जो कि जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर जन जागरण अभियानों में सक्रिय सहभागिता करेंगे। साथ ही साथ आपदाओं में भी फर्स्ट मेडिकल रेस्पोन्डरस के रूप में समर्पित रूप से सहयोग करेंगे। डॉ० नरेश चौधरी ने चार धाम यात्रा एवं आगामी कुंभ में भी रेडक्रॉस स्वयंसेवकों का सहयोग करने के लिए मुख्य सचिव को आश्वासित किया। तथा प्रदेश में स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता के लिए इंडियन रेडक्रॉस को मदर एन०जी०ओ० के रूप में नेतृत्व करने का प्रस्ताव भी मुख्य सचिव को दिया। मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने इंडियन रेडक्रॉस की सराहना करते हुए कहा कि इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने डॉ० नरेश चौधरी के नेतृत्व में पूर्व में भी आपदाओं एवं कुंभ मेलों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं भविष्य में भी और अधिक समर्पित होकर चुनौतीपूर्ण कार्यों को स्वयं पहल कर नेतृत्व करने के लिए उत्तराखंड सरकार रेडक्रॉस की सराहना करते हुए विशेष रूप से इंडियन रेड‌क्रॉस अध्यक्ष माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित करती है।

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी महासम्मेलन में उत्तराखंड के देवव्रत पुरी गोस्वामी को सम्मानित किया गया

0

देहरादून – आज देहरादून स्थित “द ओनिनेस होटल” में सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (सीएपीएसआई) द्वारा आयोजित प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी महासम्मेलन के अवसर पर उत्तराखंड के श्री देवव्रत पुरी गोस्वामी, निदेशक तियानझू इन्वेस्टिगेशन सर्विसेज को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें उत्तराखंड के सभी जिलों एवं शहरों सहित, पैन इंडिया स्तर पर निजी सुरक्षा एवं सुरक्षा गार्ड सेवाएं प्रभावी रूप से प्रदान करने हेतु प्रदान किया गया। श्री देवव्रत पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में तियानझू इन्वेस्टिगेशन सर्विसेज ने निजी सुरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भरोसेमंद और सशक्त सुरक्षा समाधान प्रदान किए हैं।

यह सम्मान श्री चंद्र बहादुर सिंह (उप सचिव – गृह विभाग, उत्तराखंड), सीएपीएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुंवर विक्रम सिंह तथा राष्ट्रीय महासचिव श्री महेश शर्मा एवं एसपी सिटी प्रमोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

देशभर से आए प्रमुख सिक्योरिटी एजेंसी संचालकों, विशेषज्ञों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सीएपीएसआई द्वारा आयोजित यह महासम्मेलन निजी सुरक्षा, सुरक्षा गार्ड सेवाओं तथा प्रबंधन में उत्कृष्टता, समर्पण एवं प्रोफेशनलिज़्म को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास है।

सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र (Patient Experience Center) शुरू किया, ताकि लोग समय पर दिल की बीमारी पहचान सकें

0

देहरादून,  – उत्तराखंड के मशहूर स्टार्टअप सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज, जो शार्क टैंक इंडिया में भी दिखा था, ने आज मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में अपना पहला पेशेंट एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। इस सेंटर में लोग स्पंदन नाम की दुनिया की सबसे छोटी ईसीजी मशीन और दूसरी दिल की देखभाल से जुड़ी तकनीक को देख और आज़मा सकते हैं।

स्पंदन एक छोटा सा डिवाइस है जो लोगों को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) और दूसरी दिल की बीमारियों का जल्दी पता लगाने में मदद करता है। इससे रिपोर्ट बनाकर डॉक्टर को घर बैठे भी भेज सकते हैं। कई बार लोगों को गैस और दिल के दौरे में फर्क नहीं समझ आता और इलाज देर से शुरू होता है। यह डिवाइस सही समय पर सही पहचान करके जान बचाने में मदद करता है।

यह मशीन नियमित दिल की जांच के लिए भी बहुत फायदेमंद है, खासकर अगर किसी को दिल की धड़कन अनियमित रहती है या पुरानी दिल की बीमारी हो। इससे बार-बार अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती – लोग घर से ही दिल की सेहत पर नज़र रख सकते हैं।

उत्तराखंड के लोगों के लिए यह तकनीक बहुत काम की है क्योंकि यहाँ कई लोग दूर-दराज के गांवों में रहते हैं और अस्पताल तक जल्दी नहीं पहुँच पाते। अब वे जहाँ भी हों, इस तकनीक से समय पर सही इलाज पा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में मैक्स हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट और डॉक्टर भी मौजूद थे। सनफॉक्स के फाउंडर और सीईओ रजत जैन ने कहा, “यह देहरादून से उठाया गया एक छोटा कदम है, जो लोगों की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।”

सनफॉक्स को पूरे देश में पहचान शार्क टैंक इंडिया से मिली। हाल ही में, ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) ने उनके काम को बिल गेट्स को दिखाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार उनकी तारीफ की है। कुछ दिन पहले स्टार्टअप महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने उन्हें हेल्थ कैटेगरी में ‘स्टार्टअप महारथी’ का अवॉर्ड भी दिया।