Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 664

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मार्च के दूसरे सप्ताह में होगा विधानसभा का बजट सत्र, सरकार की तैयारियां तेज

0

देहरादून, विधानसभा का बजट सत्र मार्च के दूसरे सप्ताह में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा। साथ ही, सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्ष 2023-24 के बजट के लिए राज्यवासियों से 27 फरवरी तक सुझाव मांगे गए हैं। वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बजट सुझावों के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री अग्रवाल ने कहा कि विभागों से प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। सरकार ने अच्छे बजट के लिए स्वाभाविक तौर पर जनता से सुझाव लेने शुरू कर दिए हैं। 27 फरवरी तक आनलाइन व आफलाइन, किसी भी माध्यम से सरकार को सुझाव दिए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार ने बजट के लिए सुझावों के दृष्टिगत नैनीताल, देहरादून समेत अन्य स्थानों में जनता से संवाद किया था। अग्रवाल के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा की है कि इस बार भी राज्य में विभिन्न स्थानों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। प्रयास यह रहेगा कि पिछली बार जिन स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम हो चुके हैं, उनके स्थान पर इस बार दूसरे स्थानों पर इन्हें आयोजित किया जाए। इनमें कृषि, बागवानी, पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ ही आमजन के सुझाव लिए जाएंगे। अच्छे सुझावों को बजट का हिस्सा बनाया जाएगा।

मुख्य कृषि अधिकारी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0

‘पुलिस अधीक्षक हुए अपराध के खिलाफ सख्त, अपराधियों के भीतर हुआ भय व्याप्त’

बागेश्वर, मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में किया गिरफ्तार,5 फरवरी को वादी सुघर सिंह वर्मा (मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर) पुत्र स्व0 दीनदयाल वर्मा, स्थाई निवासी-सैक्टर H हाउस न0- 55-383 आशियाना कानपुर रोड लखनऊ, थाना-कृष्णानगर (उ0प्र0) द्वारा कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र बावत स्वयं के सरकारी वाहन चालक उमेश सिंह कनवाल ने 4 फरवरी को 22.15 बजे रात्रि उनके कमरे चौरासी बागेश्वर में जाकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से गोली चला देने सम्बन्धी दिया गया, वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में *मु0अ0सं0-12/2023 धारा- 307/504 भा0द0वि0 बनाम अभियुक्त उमेश कलवाल पुत्र दीवान सिंह,निवासी-ग्राम-ढूंगा पाटली, पोस्ट-माल्ता, थाना-कोतवाली, जिला-बागेश्वर (सरकारी वाहन चालक) उम्र-39 वर्ष पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रहलाद सिंह के सुपुर्द की गयी।
जनपद पुलिस अधीक्षक अपराध के खिलाफ सख्त निर्देश के कारण अब अपराधियों के भीतर भय व्याप्त है, घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल व प्रभावशाली निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के नेतृत्व में सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में अभियुक्त उमेश कनवाल को दिनांकः05-02-23 को मेहनरबूंगा (समड़ मंदिर) के पास से गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयोग किए गए एक अदद तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस भी बरामद किया ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :

अभियुक्त के विरुद्द कोतवाली बागेश्वर में ही पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है जिनका विवरण निम्नवत् है :

01-मु0अ0सं0- 121/20 धारा-323/504/506 भा0द0वि0,
02- मु0अ0सं0 76/19 धारा 307/323/504/506 भादवि ।

पुलिस टीम का विवरण :
वरिष्ठ उ0नि0 प्रहलाद सिंह कोतवाली बागेश्वर
हे0का0 सुनील बहुगुणा कोतवाली बागेश्वर
हे0का0 तारा गड़िया कोतवाली बागेश्वर
आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी कोतवाली बागेश्वर

पति पत्नी के बीच आया “वो” तो हो गया कत्लेआम, 24 घण्टे में ही हुए गिरफ्तार

0
रामनगर। शनिवार सुबह खूनआलूदा मिली लाश के मामले का पर्दा फाश करते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड के पीछे पति और पत्नी के बीच में आए प्रेमी और मृतक के बीच गाली गलौच रही। मृतक की पत्नी व एक हत्यारोपी के बीच अवैध संबंध थे। जिसका मृतक विरोध करता था।
शनिवार को पुलिस को एक लाश सावल्दे पूर्व में ढेला नदी के किनारे पड़ी होने की सूचना मिली जिसकी शिनाख्त रमेश चन्द्र पुत्र विशनराम निवासी सावल्दे पूर्व रामनगर उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई। पंचनामे के बाद पुलिस ने मृतक की जन्मकुंडली बांचनी शुरू की तो पता चला कि मृतक का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस को इस झगड़े की वजह मृतक की मां मानुली देवी से पता चली कि उसके पुत्र रमेश की पत्नी हेमा देवी का एक युवक दीपक उर्फ दीपू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मां ने अपने बेटे का कत्ल इसी वजह से होने का अंदेशा जताते हुए इसकी बकायदा रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने हिरासत में लिए गए नामजद दीपक उर्फ दीपू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक रमेश की पत्नी से करीब 4 साल से उसके अवैध सम्बन्ध थे। जिसके चलते रमेश उसे लगातार गाली गलौज करता था। घर में भी अपनी पत्नी हेमा देवी के साथ मारपीट करना था। करीब 15 दिन पहले रोज रोज की मारपीट से तंग आकर हेमा देवी ने दीपक के साथ मिलकर रमेश चन्द्र की हत्या कर पीछा छुडाने की बात कही थी। दीपक ने बताया कि करीब 15-16 दिन पहले वह गाँव के एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने गया था तो मृतक रमेश ने उसे शमशान घाट में ही गाली गलौच कर बेइज्जत किया गया था। वहां भी गाँव वालों ने बमुश्किल दोनों का बीच बचाव करवाया था। इसके बाद ही उसने रमेश की हत्या किए जाने की योजना बनाते हुए अपने साथ काम करने वाले लेबर दिगम्बर उर्फ डिगुवा पुत्र हरिराम निवासी लछमपुर ठेरी को रमेश चन्द्र की रैकी करने व शराब पीने के लिए बासीटीला बुलाया था। तीन फरवरी की शाम को जब मृतक रमेश चन्द्र अपने घर से शराब पीने के लिए बासीटीला गया तो वहाँ दिगम्बर भी मौजूद था। उसने गाँव के एक व्यक्ति से फोन लेकर इस बात की सूचना मुझे दी। इसके बाद वह रमेश का पीछा करते हुए रोख़ड़ में जाकर बैठ गया। जैसे ही शराब पीने के बाद मृतक रमेश रोखड़ में पहुचा। दीपक व दिगम्बर द्वारा धक्का देकर रमेश चन्द्र को जमीन पर गिरा दिया व दीपक ने डण्डे व दिगम्बर में पत्थर से मार मार कर मृतक रमेश का मुँह कुचलकर उसका काम तमाम कर दिया। दीपक के इकबालिया बय़ान के बाद पुलिस ने दीपक व मृतक की पत्नी हेमा देवी के साथ ही दिगम्बर को कानिया तिराहे से मय उसकी साइकिल व मृतक के मोबाइल के गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

फिर बजा पीएम मोदी का डंका, दुनियाभर के नेताओं में रहे टॉप पर, बाइडेन और सुनक काफी पीछे

0

नई दिल्ली, पिछले साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर चुना गया है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘द मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में पीएम मोदी अप्रूवल रेटिंग में दुनिया के 22 देशों के शीर्ष नेताओं को पीछे छोड़ पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को भी पीछे छोड़ दिया है।

सर्वे के मुताबिक, 22 नेताओं में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 78 प्रतिशत के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इसके बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 68 प्रतिशत और स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट 62 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने 40 प्रतिशत की रेटिंग हासिल हुई है, जिन्हें सातवां और नौवां स्थान हासिल हुआ है। जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 30 प्रतिशत रेटिंग हासिल की है और 13वां स्थान हासिल किया।

पीएम मोदी की रेटिंग 2 मई, 2020 को 84 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। जब देश में कोविड-19 की दूसरी लहर अपने चरम पर थी तब 7 मई, 2021 को उनकी रेटिंग 63 प्रतिशत के साथ सबसे कम थी। हालिया रेटिंग मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से इस साल 26 से 31 जनवरी के बीच एकत्र किए गए डेटा से है। रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग एवरेज पर आधारित होती है, जिसमें सैंपल का आकार एक देश से दूसरे देश में भिन्न होता है।

बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक ग्लोबल इंटरव्यू आयोजित करता है। वयस्कों के राष्ट्रीय स्तर पर सैंपल कलेक्ट करने के बीच सभी इंटरव्यू ऑनलाइन आयोजित किए जाते हैं। प्रत्येक देश में आयु, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों में आधिकारिक सरकारी स्रोतों के आधार पर और शिक्षा के आधार पर सर्वेक्षणों को महत्व दिया जाता है।

 

पांच जजों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति को केंद्र ने दी हरी झंडी, अब शीर्ष अदालत में जजों की कुल संख्या 32 हो जाएगी

नई दिल्ली, जजों की नियुक्ति को लेकर सरकार और न्यायपालिका के बीच बीते दो महीने से चल रही खींचतान के बीच केंद्र ने शनिवार को पांच जजों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है, कॉलेजियम के नाम से जाने जाने वाले जजों के पैनल ने, जो सिफारिशें करता है, ने दिसंबर में हाई कोर्ट के तीन मुख्य न्यायाधीशों और दो जजों के नाम सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए भेजे थे, जिससे शीर्ष अदालत में जजों की कुल संख्या 32 हो जाएगी |

यह हैं पांच न्यायाधीश जिनकी नियुक्ति को केंद्र ने मंजूरी दे दी है:

न्यायमूर्ति पंकज मित्तल :

साल 1982 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और मेरठ कॉलेज से एलएलबी पास करने के बाद, न्यायमूर्ति पंकज मिथल ने 1985 से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में प्रक्टिस किया है. जनवरी 2021 में, उन्हें जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किया गया था |

न्यायमूर्ति संजय करोल :

न्यायमूर्ति संजय करोल को
11 नवंबर, 2019 को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. इससे पहले, उन्होंने त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया था. न्यायमूर्ति करोल ने त्रिपुरा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षक-इन-चीफ के साथ-साथ त्रिपुरा न्यायिक अकादमी के अध्यक्ष के रूप में काम किया है. उनका जन्म 23 अगस्त 1961 को शिमला में हुआ था |

न्यायमूर्ति पीवी संजय कुमार :

न्यायमूर्ति संजय कुमार ने
वर्ष 2021 में मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली और इससे पहले पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे. उनका जन्म 14 अगस्त, 1963 को पी. रामचंद्र रेड्डी के घर हुआ था, जो आंध्र प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता (वर्ष1969 से 1982) थे |

न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह :

न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का जन्म 11 मई, 1963 को हुआ था और 27 सितंबर, 1991 को बिहार स्टेट बार काउंसिल में उनका नामांकन हुआ था. उन्हें 20 जून, 2011 को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और फिर 10 अक्टूबर, 2021 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्हें पिछले साल 20 जून को पटना उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया |

न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा :
इन्होंने साल 1988 में अलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक किया औक 12 दिसंबर, 1988 में बतौर वकील पंजीकृत हुए. इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सिविल, राजस्व, आपराधिक और संवैधानिक पक्षों में अभ्यास करने के बाद, उन्हें 21 नवंबर, 2011 को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया. उन्होंने 06 अगस्त, 2013 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली |

अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अपनी शादी की सालगिरह मनाने पहुंचे मसूरी

0

मसूरी, बॉलीवुड के स्टार कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा देशमुख अपनी शादी की सालगिरह मनाने पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे। ये कपल चार दिन तक मसूरी रोड पर बने एक रिजॉर्ट में रुके। यहां पर इन्होंने सुकून भरे चार दिन बिताए और पहाड़ों की वादियों का आनंद लिया। चार फरवरी को यह कपल मुंबई वापस हो गया। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की तीन फरवरी को शादी की सालगिरह होती है। इस कपल ने इस बार अपनी शादी की ग्यारहवीं सालगिरह मनाई है।

इस दौरान देहरादून में प्रोड्यूसर सुमित अदलखा के साथ रितेश देशमुख और जेलिनिया डिसूजा देशमुख की मुलाकात हुई। सुमित ने बताया कि रितेश और जेलिनिया उत्तराखंड अपनी शादी की सालगिरह मनाने देहरादून आए हुए थे और यहां एक निजी रिजॉर्ट में चार दिन से ठहरे थे। रितेश जेलिनिया ने मसूरी की वादियो का आनंद लिया, ट्रैकिंग की, उत्तराखंड के व्यंजन खाए।

उत्तराखंड में लगातार हो रही शूटिंग्स के लिए उत्तराखंड की खूबसूरती और उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार की फिल्म नीति की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की एक टूरिज्म वाला राज्य है और ज्यादा से ज्यादा फिल्म की शूटिंग यहां होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

रिपोर्टस के मुताबिक जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की पहली मुलाकात 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर हुई थी।दोनों ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। यहीं से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली।

पिटकुल के प्रबंध निदेशक ध्यानी के दमदार फैसलों पर मुख्यमंत्री धामी की मुहर, मिला एक साल का सेवा विस्तार

0

“ईमादार और पारदर्शी फैसलों से पीसी ध्यानी ने जीता सबका दिल”

देहरादून, ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता और स्वस्थ कार्यप्रणाली प्रबंधन विकसित करने की कवायद में जुटे हैं पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी। अपनी माटी और थाती को समर्पित पीसी ध्यानी एक अच्छे टीम लीडर और बेहद संवेदनशील अफसर हैं। वह अपने छोटे से छोटे कर्मचारी की बात को भी गंभीरता से सुनते हैं। उनकी समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करते हैं। उनके कार्य करने का तरीका पारदर्शी है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव को देखते हुए सरकार ने उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया है। इसके लिए उनको प्रदेशभर से बधाई सन्देश मिल रहे हैं।

उत्तराखंड़ शासन के ऊर्जा विभाग के द्वारा पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी.सी. ध्यानी के द्वारा कारपोरेशन कार्यहित में किये जा रहे विशिष्ट कार्यों एवं प्रदेश हित में प्राप्त की गयी उपलब्धियों के दृष्टिगत निदेशक (मा.सं.) के पद पर एक वर्ष का समय-विस्तार प्रदान किया गया, जिसके क्रम में पिटकुल में कार्यरत कार्मिकों में उल्लास का वातावरण बना हुआ है। इस अवसर पर पिटकुल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिक एवं एसोसिएशनों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इसके साथ ही उनके द्वारा मुख्यमंत्री धामी, उत्तराखण्ड सरकार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी कार्मिकों को धन्यवाद पे्रषित करते हुए उनसे यह आहवान किया गया कि प्रदेश एवं कारपोरेशन हित में कड़ी मेहनत एवं टीम भावना से काम करें जिससे पिटकुल अग्रणी ट्रांसमिशन यूटीलिटी बन सके।
इस अवसर पर उत्तरांचल पावर इंजनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिकेय दुबे, अधीक्षण अभियन्ता, नीरज पाठक आदि, विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष पंकज सैनी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एमबीपीजी कालेज की नाराज छात्रसंघ अध्यक्षा कॉलेज की छत पर चढ़ी, करीब साढ़े छह घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

0

हल्द्वानी, कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी की छात्रसंघ अध्यक्ष बगैर जानकारी दिए एबीवीपी को जिला सम्मेलन की अनुमति देने से नाराज हो गईं और साथियों संग कॉलेज की छत पर चढ़ गईं। अपनी मांगों को लेकर करीब साढ़े छह घंटे तक कॉलेज की छत पर रहीं। प्रशासन की मानमनौउव्वल और आश्वासन के बाद देर शाम वह नीचें उतरीं।
यह हाईवोल्टेज ड्रामा दिन में 1:42 बजे से शुरू हुआ शाम करीब आठ बजे थमा। छात्रसंघ अध्यक्षा रश्मि लमगड़िया, सचिव निहित नेगी, कोषाध्यक्ष करन सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव सौरभ कुमार, छात्र नेता संजय जोशी कॉलेज परिसर में बने बहुउद्देशीय भवन की छत का ताला तोड़कर चढ़ गए और अंदर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी। कॉलेज प्रशासन के साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार, हर्षित जोशी ने भी उनसे नीचे उतरने के लिए कहा। इस बीच पुलिस और कॉलेज प्रशासन जेब में हाथ डालकर परिसर में घूमते रहा। छत से रश्मि बोलती रही।

मामले को सुलझाने के लिए कोई त्वरित कार्रवाई नहीं हुई। एमबीपीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेश कुमार ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष की अवकाश की मांग को मान लिया गया है। शनिवार को कॉलेज में अवकाश रहेगा। छात्र सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित होगा।

गैरसैंण विधानसभा गेट पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया उपवास, गैरसैंण को राजधानी बनाने का मुद्दा अगली पीढ़ी को सौंपने की कही बात

0

चमोली, कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण को राजधानी बनाने का मुद्दा अगली पीढ़ी को सौंपने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष उत्तराखंड सरकार की ओर से गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने का निर्णय टालना दुर्भाग्यपूर्ण है।

संवाद सूत्र, गैरसैंण (चमोली): ‘कल और आएंगे नगमों की खिलती कलियां चुनने वाले, मुझसे बेहतर कहने वाले, तुमसे बेहतर सुनने वाले…” पद्मश्री रचनाकार साहिर लुधियानवी की पंक्तियां गुनगुनाकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण को राजधानी बनाने का मुद्दा अगली पीढ़ी को सौंपने की बात कही।

पहाड़ को लेकर अपनी पीड़ा बयां करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपने सामर्थ्य के अनुरूप पूरा प्रयास किया, कुछ आज भी दिख रहा है, लेकिन काफी कुछ बिखर गया है, शनिवार को तय कार्यक्रम के अनुरूप पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण पहुंचे। वहां हरदा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा समेत कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के साथ विधानसभा गेट पर एक घंटे उपवास पर बैठे।

इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि बीते वर्ष उत्तराखंड सरकार की ओर से गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने का निर्णय टालना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अपनी पार्टी को भी गैरसैंण का मुद्दा लेकर चुनाव में उतरने की सलाह दी थी, जिस पर नहीं चलने का खामियाजा 2017 और 2022 में भुगतना पड़ा। पूर्व सीएम के काफिले को विधानसभा परिसर स्थित पुलिस कैंप के समीप रोकने को लेकर पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक हो गई। नौक -झोंक हुई।

हरीश रावत ने कहा कि पूर्व सीएम व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा परिसर में जाने से रोकने को लेकर वह आगामी विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून में गिरफ्तारी देंगे। वहीं पुलिस ने उच्चाधिकारियों से मिले आदेशों का पालन करने की बात कही। इसके बाद सभी लोग विधानसभा के मुख्य द्वार पर ही उपवास पर बैठ गए। इस अवसर पर पृथ्वीपाल सिंह, मुकेश नेगी, हरिकृष्ण भट्ट, संदीप पटवाल, कमल सिंह रावत, दान सिंह नेगी, सोबन सिंह आदि मौजूद रहे।

विज्ञान व प्रौद्योगिकी की शिक्षा बहुत जरूरी है। कोई भी देश इसके बिना विकास की राह पर नहीं चल सकता : ॠतु खंडूड़ी

0

देहरादून, विद्यार्थी विज्ञान मंथन का राज्य स्तरीय मेगा शिविर डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रतिभाग किया है।
राज्य स्तरीय शिविर में प्रथम स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्रों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थी विज्ञान मंथन की शुरूआत का मूल उद्देश्य भारतीय विज्ञान के महत्व और उसके मूलभूत सैद्धांतिक मूल्यों को व हमारे वैज्ञानिक सोच को आधारभूत बनाकर नन्हें वैज्ञानिकों की खोज की बड़ी परिकल्पना है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम करने के लिए उनकी सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों को विज्ञान के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है और वे विज्ञान को जान पाते हैं।
उन्होंने कहा की विज्ञान के क्षेत्र में राज्य सरकार बच्चों को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क),(यूसैक) हो या यूकॉस्ट हो उसके माध्यम से जोड़ रही है। बच्चों को विज्ञान में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा की भारत के वैज्ञानिक उन्नत बुद्धिमता से परिपूर्ण हैं जिस प्रकार हमने कोविड के टीके की खोज और उसके वितरण का मैनेजमेंट के अलावा आपदा से मुकाबला किया है ये विज्ञान का ही परिणाम है । विज्ञान व प्रौद्योगिकी की शिक्षा बहुत जरूरी है। कोई भी देश इसके बिना विकास की राह पर नहीं चल सकता। विश्व के सभी विकसित देशों का मुख्य आधार वहां की विज्ञान व प्रौद्योगिकी है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष विज्ञान भारती प्रोफेसर के०डी पुरोहित, डायरेक्टर आई ०आई ०आर ०एस डा आरपी सिंह, डायरेक्टर युसर्क अनीता रावत, जोनल निदेशक (ROCBSE) रणवीर सिंह, संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड जे०एल शर्मा, सचिव विज्ञान भारती प्रोफेसर हेमवंती नंदन, वॉइस प्रधानाचार्य मीनाक्षी सहोदया , प्रधानाचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल शालिनी समादिया आदि मौजूद रहे |

प्रीतम भरतवाण के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी

0

देहरादून, दा मलंग आर्ट की ओर से ग्यारह दिवसीय सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन लोगों ने मेले का खूब लुफ्त उठाया। रविवार होने के कारण लोगों ने जमकर खरीदारी की। देर शाम उत्तराखंड के लोक प्रसिद्व जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गानों में लोग झूमते हुए नजर आए। वहीं देर शाम को पहली सांस्कृतिक संध्या में जागर, लोकगीत, लोकनृत्य की धूम मची।  मैदान में बड़ी संख्या में श्रोता अद्र्धरात्रि तक पांडाल में डटे रहे। दा मलंग शिल्प,व्यंजन और म्यूजिक प्रदर्शनी का श्री गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज ग्राउंड रेस कोर्स में आयोजित मेला आगामी 14 फरवरी तक  प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी। विभिन्न राज्यों से आए हस्तशिल्पकारों मे खरीदारी पर खुशी का माहौल देखने को मिला। जगह-जगह लगे स्टॉलों में उत्तराखंड के व्यंजनों का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। दा मलंग प्रदर्शनी के आयोजक ऋषि कुमार झा ने बताया कि यहां आयोजित होने वाला दा मलंग इवेंट वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए स्वदेशी शिल्पकार एवं दस्तकारों का प्लेटफार्म है। उन्होंने बताया कि मेला निशुल्क किया गया है। रविवार को उत्तराखंड के जाने माने जागार और संगीतकार प्रीतम भरत्वाण ने मेले में अपनी गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि इसके बाद अन्य 40 बडे शहरों में दा मलंग प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

डीएम एडीएम परिवार सहित पहुंचे मेले में
मेले में जिलाधिकारी, एडीएम प्रशासन व एडीएम एफआर परिवार के साथ पहुंचे ,जहां उन्होंने खूब खरीददारी भी की। उन्होंने आयोजकों से कहा कि मेला आमजन के लिए खरीदारी का अच्छा माध्यम है। मेले की गतिविधियों से लोगों को एक ही जगह पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध हो जाती हैं। साथ ही बच्चों का भी मनोरंजन होता है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शहर में समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने दा मलंग के लिए आयोजकों को बधाई दी।