Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 663

नकल विरोधी कानून से आच्छादित होंगी आगामी सभी परीक्षाएं: मुख्यमंत्री

0

-कहा, हम किसी भी कीमत पर चाहते हैं छात्रों का हित*

*-कानून के तहत किए गए हैं जुर्माना और सजा का कठोर प्रावधान*

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि हम किसी भी कीमत पर छात्रों का हित चाहते हैं। इसीलिए जिन भी परिक्षाओं में गड़बड़ियां पाई गई, राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल रद्द करते हुए नई तिथि घोषित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यर्थियों को असुविधा न हो, इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में परीक्षा के लिए आने पर निशुल्क व्यवस्था की गयी है और परीक्षा शुल्क को भी नहीं लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकल अध्यादेश को लेकर हमने कहा था कि इसे हम जरूर लेकर आएंगे। लेकिन किन्हीं कारणों से कैबिनेट होने में देरी हो गयी। कैबिनेट न होने के बावजूद हमने नकल विरोधी अध्यादेश को विचलन से महामहिम राज्यपाल को अग्रसारित कर दिया है। यह भी तय कर दिया है कि अब जितनी भी परीक्षाएं होंगी वो सभी इस अध्यादेश से आच्छादित होंगी। सबसे सख्त कानून जो हो सकता है, वो हमने बनाने का काम किया है। इस कानून के तहत आजीवन कारावास तक की सजा के अलावा दस करोड़ रूपए तक के जुर्माने के सख्त प्रावधान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने छात्रों, बेटों-बेटियों से कहना चाहते हैं कि सभी परीक्षा पारदर्शी होंगी,किसी भी अफवाहों पर न जाएं, परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें, सभी परीक्षाएं निष्पक्ष और शुचिता के साथ होंगी।

प्रदेश भर में बेरोजगार युवाओं पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोश, देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगार

0

देहरादून, जनपद में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं के आक्रोश की घटनायें सामने आ रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच एवं नकलचियों के नाम सार्वजनिक करने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलित युवा कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंच गए हैं। यहां पर उन्हें आंदोलनकारियों एवं वकीलों का भी साथ मिला है। बड़ी संख्या में आंदोलनकारी एवं वकील साथ में है।

राजधानी देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोला। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी वार्ता के लिए पहुंची। काफी देर तक युवाओं को समझाने की कोशिश करती रहीं डीएम सोनिका को सफलता नहीं मिल पायी इसके बाद बेरोजगार युवाओं ने यहीं कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं हल्द्वानी में सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन की शुरुआत की तो उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराया। हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह आज शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्तराखंड बंद का असर कुछ ही जगहों पर देखना को मिला है। देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगार और डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने ऑफिस कंपाउंड को छावनी में तब्दील किया।

उत्तरकाशी में पुलिस ने कलक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद किया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करवाये।

बेरोजगार युवाओं पर पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेस समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील से खदेड़ा। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री का पुतला लेकर फूंकने पहुंचे थे।

नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की।

यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला :

विकासनगर मंडी चौक पर छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। वहीं गुस्साए यमुनाघाटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड सरकार की संयुक्त शव यात्रा निकाली गई। बेरोजगार युवाओं के साथ हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने टनकपुर में प्रदर्शन किया। अल्मोड़ा में सड़क पर धरने पर बैठे कांग्रेसी व छात्र संघ संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
दून में आंदोलित युवा कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचे वहां पर कुछ युवकों को उठाने पर हंगामा भी हुआ। गांधी पार्क, घंटाघर समेत विभिन्न कॉलेजों में पुलिस फोर्स तैनात है।

लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी

Dehradun Lathicharge Protest:युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध धरने पर बैठे हरीश  रावत की तबीयत बिगड़ी - Dehradun Lathicharge Protest Harish Rawat Health  Deteriorated While Sitting On Dharna ...

देहरादून, दून में प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार युवाओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। विपक्षी पार्टियां भी युवाओं के इस आंदोलन में कूद पड़ी हैं। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है |
देहरादून कांग्रेस भवन से कुछ दूरी पर पुलिस मुख्यालय की ओर कूच करते हुए जब कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान हरीश रावत जमीन पर लेट गए। तबीयत बिगड़ने पर काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस उन्हें एक एबुलेंस से ले गई।

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड  की 300 मीटर की परिधि में लागू की धारा 144

 

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में लागू की धारा

देहरादून, बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके अनुसार, बेरोजगार और उनके अभिभावकों के देहरादून में इकट्ठा होने की संभावना है। लिहाजा कानून व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में एहतियातन यह कदम उठाया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस परिधि में लाठी, डंडे, बंदूक, हाॅकी स्टिक, तलवार आदि नहीं ला सकता है।

शस्त्र या लाठी लेकर चलने का प्रतिबंध ड्यूटी पर कार्यरत राजकीय सेवकों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों (जिनके लिए लाठी आवश्यक है) पर लागू नहीं होगा। किसी भी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी इमारतों पर नारे लिखना, सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले उत्तेजक भाषण देना, किसी प्रकार के भ्रामक साहित्य के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने गांधी पार्क में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों और छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश बंद का आह्वान किया है। संघ ने विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन व व्यापारिक संगठनों से समर्थन की अपील की है। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेशभर के बेरोजगार और छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने बुधवार की रात और फिर बृहस्पतिवार को युवाओं के साथ जो बर्बरता की है, उससे पूरे प्रदेश में आक्रोश है।

 

लाठीचार्ज प्रकरण : युवाओं को भ्रमित करने वालों के साथ ही पुलिस की भूमिका की भी होगी जांच : महेंद्र भट्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया नकल विरोधी कठोर कानून का स्वागत

देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में भर्ती में अनुसूचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय अध्यादेश का स्वागत करते हुए कहा कि हम हमेशा सही के साथ खड़े हैं किसी भी योग्य प्रतियोगी को न्याय मिलना ही चाहिए।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। जहां नकल कराने का दोषी पाए जाने पर ₹10 करोड़ तक के जुर्माने एवं आजीवन कारावास का प्रावधान 2023 के अध्यादेश में किया गया है।

कल देहरादून में हुए लाठीचार्ज एवं पथराव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम योग्य प्रतियोगियों के साथ सदैव खड़े हैं और यदि कोई षड्यंत्र किया गया है अथवा पुलिस, प्रशासन की ओर से कोई मिस हैंडलिंग हुई है तो उसकी भी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश के युवाओं से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने तथा वार्ता करने का अनुरोध करते हुए कहा की यह युवा हमारे ही परिवारों के बच्चे हैं और हम इन्हें सड़कों की अपेक्षा परीक्षा हॉल तथा सेवाओं में देखना चाहते हैं। आखिरकार तो यही उत्तराखंड का भविष्य है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इन युवाओं की ऊर्जा का दुरुपयोग कर अपने स्वार्थों की सिद्धि करना चाहते हैं। जो हमें कतई मंजूर नहीं है, युवाओं को इनके भ्रम जाल में ना आकर अपने तथा उत्तराखंड के भविष्य को उज्जवल बनाने की ओर अग्रसर होना चाहिए।

 

प्रदेश भर में बेरोजगार युवाओं पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोश, देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगार

देहरादून, जनपद में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं के आक्रोश की घटनायें सामने आ रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने, भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच एवं नकलचियों के नाम सार्वजनिक करने समेत कई मांगों को लेकर आंदोलित युवा कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंच गए हैं। यहां पर उन्हें आंदोलनकारियों एवं वकीलों का भी साथ मिला है। बड़ी संख्या में आंदोलनकारी एवं वकील साथ में है।
राजधानी देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोला। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी वार्ता के लिए पहुंची। काफी देर तक युवाओं को समझाने की कोशिश करती रहीं डीएम सोनिका को सफलता नहीं मिल पायी इसके बाद बेरोजगार युवाओं ने यहीं कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं हल्द्वानी में सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन की शुरुआत की तो उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराया। हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड है। जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। यह आज शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्तराखंड बंद का असर कुछ ही जगहों पर देखना को मिला है। देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगार और डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने ऑफिस कंपाउंड को छावनी में तब्दील किया।

उत्तरकाशी में पुलिस ने कलक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद किया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करवाये।

बेरोजगार युवाओं पर पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेस समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील से खदेड़ा। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री का पुतला लेकर फूंकने पहुंचे थे।

नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की।

यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला :

विकासनगर मंडी चौक पर छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। वहीं गुस्साए यमुनाघाटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।

रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड सरकार की संयुक्त शव यात्रा निकाली गई। बेरोजगार युवाओं के साथ हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने टनकपुर में प्रदर्शन किया। अल्मोड़ा में सड़क पर धरने पर बैठे कांग्रेसी व छात्र संघ संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
दून में आंदोलित युवा कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचे वहां पर कुछ युवकों को उठाने पर हंगामा भी हुआ। गांधी पार्क, घंटाघर समेत विभिन्न कॉलेजों में पुलिस फोर्स तैनात है।

लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी

देहरादून, दून में प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार युवाओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच घंटाघर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। विपक्षी पार्टियां भी युवाओं के इस आंदोलन में कूद पड़ी हैं। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है |
देहरादून कांग्रेस भवन से कुछ दूरी पर पुलिस मुख्यालय की ओर कूच करते हुए जब कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान हरीश रावत जमीन पर लेट गए। तबीयत बिगड़ने पर काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस उन्हें एक एबुलेंस से ले गई।

सत्रहवीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक

0

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट) द्वारा हिमालयन एनवायर्नमेंटल स्टडीज एंड कंज़र्वेशन (हेस्को) एवं उत्तराखंड जैवप्रौद्योगिकी परिषद् (यू0सी0बी0) के समन्वय में प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस एवं सत्रहवीं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस का आयोजन अपने विज्ञान धाम परिसर में दिनांक 10 से 12 फरवरी तक किया जा रहा है। उत्तराखंड प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत तथा हेस्को संस्थापक पढ़भूषण डॉ अनिल जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उनकी प्रासंगिकता पटल पर रखी। कांग्रेस का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। प्रो पंत ने बताया कि देश में पहली बार अपनी तरह की ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का आयोजन यूकॉस्ट कर रहा है, जिसमें ग्रामीण एवं पहाड़ी अंचल के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित विकास के मुद्दों पर गहन विमर्श होगा। प्राइड ऑफ़ उत्तराखंड एक्सपो में कास्तकारों, स्वयंसेवी संथाओं, तथा शोध एवं विकास संसथान अपनी स्टाल पर अपनी गतिविधियों एवं विकास के कार्यक्रम का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ पूर्व की भांति इस वर्ष राज्य की सत्रहवीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस भी आयोजित की जा रही है, जिसमें राज्य में संचालित शोध एवं विकास के विषयगत पेपर्स को देश और दुनिया के ख्यातिलब्ध विषय विशेषज्ञों के सम्मुख पढ़ा जायेगा जिनमें से आंकलन के बाद “युवा वैज्ञानिक पुरस्कार“ तथा “यंग इनोवेटर पुरस्कार“ प्रदान किये जायेंगे। साथ ही अन्य ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशंस के अलावा उन्नत कृषि के सौर ऊर्जा संचालित हाइड्रोपोनिक्स सेट-अप एवं इसके लिए मोबाइल ऐप तथा क्यू-आर आधारित बायोडायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर डॉ जोशी ने बताया कि ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस में ग्रामीण आजीविका; ग्रामीण सूचना विज्ञान एवं संचार; ग्रामीण नवाचार एवं प्रौद्योगिकी; ग्रामीण उद्यमी, स्टार्ट-अप्स एवं मार्किट लिंकेजेज ग्रामीण पारम्परिक ज्ञान प्रणाली; तथा ग्रामीण संस्कृति एवं पर्यटन आदि विषयों पर मंथन होगा। ग्रामीण विषयों पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम “संवाद“ में ग्राम चौपाल, मिलेट्स तथा सकल पर्यावरण उत्पाद (जी0ई0पी0) आदि पर होने वाला संवाद भी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेटस के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए इस वर्ष की विज्ञान कांग्रेस में यूकॉस्ट ने कोदा, झंगोरा, रामदाना तथा अन्यान्य पहाड़ी अनाजों एवं दालों को प्रोत्साहन देने के लिए मिलेट महोत्सव आयोजित करने का तय किया है।
प्रो पंत ने स्कूलों कॉलेजों तथा आमजन का आह्वान किया कि इस अवसर का आयोजित प्राइड ऑफ़ उत्तराखंड एक्सपो का भ्रमण कर राज्य में हो रहे विकास एवं विभिन्न परियोजनाओं से रूबरू हों। सांयकाल में विभिन्न लोक-नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम भी विज्ञान कांग्रेस के दौरान आयोजित किये जायेंगे।

चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को परखेंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत

0

गढ़वाल मंडल में कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

गढ़वाल भ्रमण के दौरान गैरसैंण में नशा मुक्ति अभियान की करेंगे अगुवाई

देहरादून, कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत अपने पांच दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के दौरान श्रीनगर, रूद्रप्रयाग व चमोली में चार धाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान को लेकर गीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ नशा मुक्ति अभियान को लेकर आयोजित जन जागरूकता रैली में प्रतिभाग करेंगे। गढ़वाल भ्रमण के दौरान डॉ0 रावत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।

पांच दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर रवाना होने से पहले मीडिया को जारी एक बयान में सूबे के शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि आगामी चार धाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ावों श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, फाटा, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, चमोली, जोशीमठ, पाण्डुकेश्वर व बदरीनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं से सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ताकि इस वर्ष चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डॉ0 रावत ने बताया कि अपने भ्रमण के दौरान वह विभिन्न स्थानों पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे तथा छात्र-छात्राओं को नशा के प्रति सजग करने के साथ ही नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिये आम जनमानस को जागरूक करने की अपील करेंगे। गढ़वाल भ्रमण के दौरान डॉ0 रावत हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं एनआईटी श्रीनगर के अधिकारियों के साथ बैठक विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उप जिला चिकित्सालय का भूमि पूजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू के ट्रांजिस्ट हॉस्टल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिरपालीसैंण के आवासीय भवनों सहित अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा डॉ0 रावत भारतीय जनता पार्टी चमोली, थलीसैंण मंडल पैठाणी मंडल, खिर्सू मंडल तथा पाबौं मंडल की बैठकों में भी प्रतिभाग करेंगे।

मजदूर की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या, पत्नी को लेकर हुआ था विवाद

0

देहरादून, जनपद के मयूर विहार क्षेत्र में एक मजदूर की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक विजयपाल निवासी मध्यप्रदेश यहां एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। उसके साथ में ही हरिराम नाम का मजदूर भी रहता था, बताया जा रहा है कि दोनों में रात के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस बीच हरिराम ने वहां रखी कुल्हाड़ी से विजयपाल के मुंह पर वार कर दिया। एक के बाद एक हरिराम ने कई वार कर दिए। इससे विजयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह के वक्त जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने थोड़ी देर पहले हत्यारोपी हरिराम को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के बीच पत्नी को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है।

भाजपा ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, कहा- 13 फरवरी तक मौजूद रहें

0

नई दिल्ली, भाजपा ने लोक सभा में अपने सभी सांसदों को सोमवार यानि 13 फरवरी तक सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। भाजपा द्वारा जारी किए गए इस तीन लाइन के व्हिप में पार्टी ने लोक सभा के अपने सभी सांसदों को बजट सत्र के पहले चरण के बचे हुए दिनों यानी 13 फरवरी तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। दरअसल, लोक सभा में अभी आम बजट 2023-2024 पर चर्चा चल रही है और इसलिए भाजपा यह चाहती है कि वो पूरी ताकत के साथ चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहे।

बुधवार को सदन में बजट पर चल रही चर्चा के दौरान भाजपा और सरकार के लिए एक असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी जब सदन में कोरम पूरा नहीं हो पाने के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था।

आपको बता दें कि, यह बजट सत्र दो चरणों में होना है। सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू हुआ जो 13 फरवरी तक चलेगा। हालांकि कई राजनीतिक दलों की तरफ से लोक सभा की बीएसी की बैठक में पहले चरण को 13 फरवरी की बजाय 10 फरवरी को ही समाप्त करने की भी मांग की गई थी।

तुर्की, सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हजार के पार

0

अंकारा/दमिश्क, तुर्की और सीरिया में सोमवार को आये विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,383 हो गयी है। यहां काम कर रहे बचाव दलों और प्रशासन ने यह जानकारी दी।

तुर्की की समाचार एजेन्सी ने अनादोलु ने गुरुवार को आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण का हवाला देते हुए बताया कि विनाशकारी भूकंप के कारण तुर्की में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 12,391 तक पहुंच गई है।

इसी तरह सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में कम से कम 1 हजार 262 लोग मारे गए और 2,285 लोग सरकारी कब्जे वाले क्षेत्रों में घायल हुए। मीडिया रिपोर्टों में बचावकर्मियों का हवाला देते हुए कहा गया है कि सीरिया में विपक्ष के कब्जे वाले क्षेत्र में कम से कम 1,730 लोग मारे गए और 2,850 से अधिक घायल हुए।

सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

इस बीच बुधवार को एक 82 सदस्यीय चीनी बचाव दल चार्टर्ड विमान एयर चाइना पर 8,000 किमी से अधिक की उड़ान भरने के बाद स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे तुर्की के अदाना हवाई अड्डे पर पहुंचा।

मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा,.. तो ऋतु खंडूरी ने कही ये बड़ी बात

0

“एक जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उस जिम्मेदारी को मैं निभाने का प्रयास कर रही हूं”

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी आज अल्मोड़ा पहुंची। यहां पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ऋतु स्पीकर ने मीडिया कर्मियों से भी बात की। उन्होंने कहा कि वह नैनीताल में आई थी। काफी समय बाद वह अल्मोड़ा आई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी गैरसैंण अभी ग्रीष्मकालीन राजधानी है। जल्द ही गैंरसैंण को स्थाई राजधानी बनाया जायेगा। इस दौरान उनसे पूछा गया कि कई बार आपका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आ रहा है। आपके मुख्यमंत्री बनने को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि कयास मीडिया लगाती रहती है। कयास लगते रहते हैं। मैं खुश हूं जहां हूं। एक जिम्मेदारी मुझे दी गई है। उस जिम्मेदारी को मैं निभाने का प्रयास कर रही हूं। मैं चाहूंगी की विधान सभा की जो गरिमा है उसकी गरिमा को मैं और अच्छा कर सकूं और विधान सभा को जितना मजबूत और सशक्त कर सकूं। मुझे इसमें बहुत आनंद आ रहा है। उनसे पूछा गया यदि आपको मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो… इस पर उन्होंने कहा कि यदि कोई शब्द नहीं होता यदि मीडिया लगाती है। यदि पर मुझे कोई जवाब नहीं देना है। मैं जहां हूं बहुत खुश हूं।
इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष का अल्मोड़ा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, जिला उपाध्यक्ष बीना नयाल, देवाशीष नेगी, रमा जोशी, देवेन्द्र सतपाल, अजय वर्मा, मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, कृष्णा सिंह, मनीष जोशी, धर्मवीर आर्या, रेखा आर्या, चंदन रावत, संजय टम्टा, आदि मौजूद रहे।

खास खबर : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषित

देहरादून, प्रदेश के जिन युवाओं ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 का आवेदन दिया है उनके लिए यह खबर है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 रविवार को राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराया जाएगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक परीक्षा -2022 हेतु प्रकाशित विज्ञापन सं0 A-5/E-3 / DR/JA/2022-23 दिनांक 30 नवम्बर, 2022 तथा शुद्धि पत्र दिनांक 08 दिसम्बर 2022 के क्रम में लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनांक 06 मार्च, 2023 (रविवार) को एकल सत्र में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। अभ्यर्थी प्रश्नगत परीक्षा के प्रवेश पत्र दिनांक 18 फरवरी, 2023 (शनिवार) से आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेगें। प्रश्नगत परीक्षा के संबंध में विस्तृत विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

युवा आंदोलन राजनैतिक षड्यंत्र, बहकावे मे न आकर धैर्य रखे युवा: भट्ट

0

देहरादून । भाजपा ने युवाओं के आंदोलन को कांग्रेस का राजनैतिक षडयंत्र बताते हुए युवाओं से धैर्य बरतने और सरकार के कदमों पर विश्वास जताने की अपील की है।

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट ने प्रदेश के युवाओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह कानून अपने हाथ में नही ले सकते है लिहाज़ा उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पूरे षडयंत्र को लेकर जांच की मांग की है ।

श्री महेंद्र भट्ट ने युवाओं से धैर्य बनाये रखने और किसी के बहकावे में नही आने की अपील की और आरोप लगाया कि काँग्रेस पार्टी शुरुआत से ही युवाओं को भड़काने में लगी हुई थी क्योंकि वह सरकार की नियुक्ति प्रकरणों में की जा रही कठोरतम कार्यवाही और उसपर जनता की संतुष्टि को हजम नही कर पा रही थी ।

जिस तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं उससे संदेह है कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों के लोग युवाओं के बीच उन्हें भड़काने का काम कर रहे थे, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है । उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरे प्रकरण के पीछे की गई साज़िश की जांच होनी चाहिए । क्योंकि हमे अपने युवाओं पर पूरा भरोसा है वह कानून अपने हाथ में नही के सकते हैं ।

इससे पूर्व दोपहर, पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने कहा, धामी सरकार दोषियों पर नियुक्ति में भ्रष्टाचार के दोषी सभी लोगों पर ऐतिहासिक व कठोरतम कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में सरकार नकल कानून को और सख्त करने जा रही है ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की जुर्रत भी नही करे । उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जांच एजेंसियां बेहतर काम कर रही है और जो भी दोषी पाया जा रहा है उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है । माननीय उच्च न्यायालय ने भी एजेंसियों की कार्यवाही पर विश्वास जताया है । लिहाज़ा प्रदेश के युवाओं को धैर्य व जांच एजेंसियों पर भरोसा बनाये रखना चाहिए । उन्होंने युवाओं से ऐसी राजनैतिक पार्टी के नेताओं के बहकावे में नही आने की अपील की है जो राज्य में भ्रष्टाचार की दीमक पनपाने के सबसे अधिक जिम्मेदार हैं । जिनके सत्ता काल के अधिकांश नियुक्तियों में हुई धांधलियों पर आज कार्यवाही हो रही हों ।
श्री भट्ट ने कहा, शीघ्र ही मार्च माह में पार्टी सभी विधायकों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगी, जिसमे जनता की उम्मीदों व कार्यकर्ताओं के कार्यों को पूरा करने एवं सरकार संगठन की योजनाओं को समन्वय करते हुए धरातल पर उतारने पर विचार किया जाएगा। जिसके बाद पार्टी में शामिल होने वाले नए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के लिए भी पार्टी की रीति नीति से संबंधी जानकारी का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा।

देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाने जा रही है धामी सरकार

0

नकल माफिया की कमर तोड़ने और पारदर्शी भर्ती का सिस्टम तैयार करने वाली धामी सरकार के खिलाफ बड़ा षड़यंत्र, गले नहीं उतर रहा देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाने जा रही धामी सरकार के खिलाफ सड़कों पर ये पथराव

देहरादून। राजधानी देहरादून में गांधी पार्क से घंटाघर तक युवाओं के मचाया उत्पात, पथराव गले नहीं उतर रहा है। क्योंकि युवाओं की जो मांग है, उस दिशा में तो धामी सरकार पिछले एक साल से युद्धस्तर से काम कर रही है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समेत लोक सेवा आयोग के नकल माफिया समेत 60 से अधिक लोगों को जेल पहुंचाया जा चुका है। देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाया जा रहा है। जो 15 फरवरी की कैबिनेट बैठक में आने जा रहा है। ऐसे में युवाओं का आक्रोश, सड़कों पर पथराव समझ से परे है।
उत्तराखंड में राज्य गठन से ही नकल और भर्ती माफिया सक्रिय रहा। एनडी तिवारी सरकार में दरोगा भर्ती घोटाला, कभी तकनीकी विवि भर्ती घपला, मंडी परिषद भर्ती घपला कांग्रेस सरकार में हुआ। इसके बाद की भाजपा सरकार में आयुर्वेद चतुर्थ श्रेणी भर्ती घपला, जेई भर्ती घपला, यूपी, बिहार, दिल्ली के लोगों को जल निगम में नियम विरुद्ध भर्ती किया गया। ऊर्जा निगम, यूजेवीएनएल में भर्ती फर्जीवाड़ा हुआ। लेकिन किसी भी मामले में न कोई कार्रवाई हुई, न ही कोई जांच। 2012 से 2017 और 2017 से 2020 तक अधिनस्थ सेवा चयन आयोग, लोक सेवा आयोग की भर्ती में बड़े पैमाने पर भर्ती फर्जीवाड़ा हुआ। खानापूर्ति को जांच बैठाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवा साल दर साल ठगे चले आते रहे। 2019 में नकल माफिया हाकम सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मंगलौर थाने में मुकदमा दर्ज होता है, लेकिन जांच को बंद कर दिया जाता है। हाकम सिंह और उसके साथियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

इन तमाम फर्जीवाड़ों के खिलाफ जुलाई 2021 के बाद कार्रवाई शुरू होती है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सरकारी महकमों की भर्ती सिस्टम को दीमक की तरह चाट रहे नकल माफिया के खिलाफ अभियान शुरू किया। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की एक के बाद एक भर्ती में हुई गड़बड़ियों का पर्दाफाश किया। 50 से अधिक नकल माफिया को जेल भेजा। सभी नई पुरानी भर्तियों की जांच बैठाई। यही सिलसिला लोक सेवा आयोग में जारी रखा। जहां भी भर्ती का फर्जीवाड़ा सामने आया, तत्काल कार्रवाई में देरी नहीं की। साथ ही लोक सेवा आयोग को तेजी के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। इन आदेशों के क्रम में आयोग ने भर्तियां भी शुरू की।

इसी के साथ नकल माफिया के हौसले पस्त करने को देश का सबसे सशक्त नकल विरोधी कानून लाने का ऐलान किया। ये कानून 15 फरवरी की कैबिनेट में आने जा रहा है। इसमें जेल, संपत्ति जब्त, दोबारा भर्ती में बैठने पर प्रतिबंध लगाने समेत कई सख्त प्रावधान किए जा रहे हैं। इसके बाद भी राजधानी की सड़कों पर युवाओं का आक्रोश समझ से परे हैं। जानकारों को इसके पीछे एक बड़ी राजनीतिक साजिश की बू आ रही है। क्योंकि जिस तरह नकल माफिया के खिलाफ सीएम धामी लगातार हमले कर रहे हैं, उससे उनका युवाओं में क्रेज बढ़ रहा है। यही वो सबसे बड़ी वजह है, जो विरोधियों को परेशान किए हुए है। ऐसे में इस बार युवाओं की मजबूती को ही उनके खिलाफ इस्तेमाल करने की साजिश रची जा रही है। युवाओं को ही भ्रमा कर उनके खिलाफ किए जाने की साजिश रची जा रही है।