Sunday, May 25, 2025
Home Blog Page 652

70 किमी का सफर..512 KG प्याज, किसान को बदले में मिला सिर्फ 2 रुपए का चेक

0

नासिक, महाराष्ट्र के नासिक में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सोलापुर के बोरगांव के किसान राजेंद्र तुकाराम चव्हाण को 512 किलो प्याज बेचने के बदले सिर्फ 2.49 रुपए मिले है वो भी चेक के रूप में। यही नहीं राजेंद्र तुकाराम अपने गांव से 512 किलो प्याज लेकर 70 किलोमीटर दूर सोलापुर मंडी पहुंचे थे। यहां उनकी प्याज को 1 रुपये प्रति किलो के भाव पर खरीदा गया। इस पर तमाम चार्ज जब काटे गए तो उनका शुद्ध लाभ महज 2.49 रुपये ही दर्ज किया गया।

सस्ता प्याज बिकने से निराश चव्हाण ने कहा, ‘मुझे प्याज पर एक रुपये प्रति किलो के भाव में मिला। इसके बाद एपीएमसी कारोबारी ने ट्रांसपोर्टेशन समेत कई चार्ज के तहत 509.50 रुपये लिए। इसके बाद बकाया रकम ढाई रुपये ही बची।’ चेक राउंड फिगर में ही जारी किया जा सकता है। इसलिए दो रुपये का चेक ही जारी किया गया है।

राजेंद्र तुकाराम कहते हैं कि बीते तीन से 4 सालों में बीज, खाद और कीटनाशकों के दामों में दोगुने तक का इजाफा हो गया है। इस साल मैंने करीब 40 हजार रुपये खर्च किया और तब जाकर 500 किलो प्याज की पैदावार हो सकी।

चव्हाण से प्याज खरीदने वाले सोलापुर एपीएमसी के व्यापारी नासिर खलीफा ने 2 रुपये का पोस्ट-डेटेड चेक जारी करने के पीछे के तर्क को समझाते हुए कहा कि हमने रसीद और चेक जारी करने की प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत कर दिया है। नीलामी के लिए लाए गए प्याज निम्न गुणवत्ता के थे। पहले चव्हाण उच्च गुणवत्ता वाले प्याज लाए थे जो 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचे गए थे।

बाद में वह एक और बैच लाए, जिससे उन्हें 14 रुपये प्रति किलो मिला। कम गुणवत्ता वाले प्याज आमतौर पर नहीं मिलते हैं। सूर्या ट्रेडर्स के मालिक खलीफा ने कहा कि चेक उसके एक रिश्तेदार ने जारी किया था, जिसके बैंक खाते से सूर्या ट्रेडर्स से संबंधित लेन-देन होता है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियम 5 मार्च को होगा

0

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 05 मार्च को होगा। फिल्म ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार के अलावा नुसरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडीज, सत्यदेव और एम. नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिषेक शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म की कहानी पुरातत्वविद् डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ के बारे में है जो समय रहते राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना चाहता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में हैं।‘राम सेतु’ का वर्ल्ड टेलीविडन प्रीमियर 05 मार्च को शाम 8 बजे स्टार गोल्ड पर होगा।

अक्षय कुमार ने कहा, “ राम सेतु हमारे भारतीय इतिहास और संस्कृति से जुड़ा हुआ है। हमारा यह प्रयास रहा है कि हम दर्शकों को इस कहानी के जरिये एक अद्भुत फिल्म की अनुभूति कराएं जो सांस्कृतिक रूप से भी एक समृद्ध अनुभव रहे।यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए। मैं खुश हूं कि फिल्म ‘राम सेतु’ अब टीवी पर रिलीज होने जा रही है और दर्शक अब इस फिल्म का आनंद अपने परिवार के साथ घर बैठे ले सकते हैं |

स्पूतनिक वी वैक्सीन बनाने वाले रूसी वैज्ञानिक की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या, अपार्टमेंट में मिली लाश

0

नई दिल्ली, रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव की यहां उनके अपार्टमेंट पर बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार भी किया है।

घटना गुरुवार की बताई जा रही जब रूसी वैज्ञानिक अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए, इस बारे में रूसी समाचार एजेंसी तास ने इंवेस्टिगेटिव कमेटी ऑफ द रूसी फेडरेशन के हवाले से बताया कि गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47-वर्षीय बोतिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

जांचकर्ताओं के अनुसार, पहले 29 वर्षीय युवक और बोतिकोव के बीच किसी बात पर काफी बहस हुई जिसके बाद शख्स ने गुस्से में आकर बोतिकोव का बेल्ट से गला घोंट दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। संघीय जांच एजेंसी के अनुसार, उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरों के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड टीके पर अपने काम के लिए बोतिकोव को ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड पुरस्कार से सम्मानित किया था। रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में स्पूतनिक वी टीका विकसित किया था।

मनीष सिसोदिया को झटका, 10 मार्च तक जमानत नहीं-सीबीआई रिमांड 2 दिन बढ़ा

0

नई दिल्ली, दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री CM मनीष सिसोदिया की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। सुनवाई के दाैरान CBI ने उनकी 3 दिन की कस्टडी और मांगी। कोर्ट ने सिसोदिया का सीबीआई रिमांड 2 दिन बढ़ा दिया है। वहीं, सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को फैसला आएगा। 26 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद 27 फरवरी को कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की कस्टडी में भेजा था, जो आज (4 मार्च) को पूरी हो गई है।

कोर्ट में पेशी से पहले CBI मुख्यालय के बाहर पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और CRPF को तैनात किया गया है। सिसोदिया के वकील ने दलील दी कि रिमांड असाधारण है। आपके पास 15 दिन हैं इसका मतलब ये नहीं कि कोर्ट 15 दिन दे देगी। अदालत को इस ओर ध्यान देना होगा कि आखिर रिमांड का सही कारण क्या है? सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि केस के दस्तावेजों की जानकारी सिसोदिया ने नहीं दी है, अभी आरोपियों से आमना-सामना होना बाकी है। इस पर कोर्ट ने कहा कि किससे आमाना सामना कराना चाह रहे हो। सीबीआई ने कहा कि अभी कुछ अधिकारियों से मनीष का आमना-सामना करवाया गया है। सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी कि पूरे पूछताछ की रिकॉर्डिंग सीडी में है। उसे कोर्ट में दिखा नहीं सकते हैं। वहीं कोर्ट ने पूछा कि कितने घंटे पूछताछ हुई तो सीबीआई ने बताया कि रोज आठ घंटे पूछताछ होती है।

एक वर्ष के भीतर होगा फुटबॉल मैदान का कार्य पूरा, होंगे राष्ट्रीय स्तरीय खेल : रेखा आर्या

0

‘नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने किया हल्द्वानी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल मैदान का शिलान्यास’

हल्द्वानी, आज नैनीताल जनपद की प्रभारी मंत्री व वर्तमान में उत्तराखण्ड़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या हल्द्वानी स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची जहां उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट के साथ फुटबॉल मैदान का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे इस फुटबॉल मैदान की कुल लागत करीब 477.39 लाख रुपये है जो कि एक वर्ष के अंतराल में पूर्ण हो जाएगा।

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने संबोधन में समस्त क्षेत्र वासियो को बधाई दी । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार “जो कहा वह पूरा किया” वाक्य पर आगे बढ़ रही है।इस मैदान के बनने से हमारे खिलाड़ियो को अपनी प्रतिभा को और अधिक सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। उन्होंने खेल मंत्री रेखा आर्या की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारी छोटी बहन अपने विभागीय कार्यो को बेहतरीन तरीके से कर रही है वह काबिले तारीफ है ।

वहीं इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज हमारा प्रदेश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में निरंतर आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि हल्द्वानी वासियो की लगातार मांग थी कि यहाँ पर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक फुटबॉल मैदान होना चाहिए जिसे हमने गंभीरता से लिया और आज इसका विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास कर दिया गया है ।यह मैदान एक साल के भीतर पूर्ण हो जाएगा जिसमे कि आने वाले समय मे फुटबॉल के कई मैच आयोजित होंगे साथ ही हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा।खेल मंत्री ने कहा कि हम अपने पारंपरिक व पौराणिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि माननीय मुख्यमंत्री धामी जी ने इस वर्ष आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय खेलो में मलखंब को भी शामिल किया है। अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने 8 से 14 वर्ष तक के बालक व बालिकाओ हेतु मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना शुरू की है जिसके तहत हर जिले से 150 बालक व बालिका को हर माह 1500 रुपये की छात्रवर्ती दी जा रही है।इसके साथ ही हम खिलाड़ियो के लिए राज्य मे चार प्रतिशत का क्षेतिज आरक्षण लागू करने जा रहे हैं जिसका लाभ उन्हें सरकारी सेवाओं में प्राप्त होगा।कहा कि सरकार व खेल विभाग ने स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फण्ड के साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जितने वाले खिलाड़ियो की प्रोत्साहन राशि मे बढ़ोतरी की है। साथ ही इस अवसर पर खेल मंत्री व रक्षा राज्य मंत्री ने खेलो में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले खिलाड़ियो को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट जी,मेयर श्री जोगेंद्र पाल रौतेला जी सहित विभागीय अधिकारी व स्थानीय जनता उपस्थित रही।

आईएसबीटी क्षेत्र में महापौर अनीता ममगांई ने किया हाई मास्ट का उद्वाटन

0

ऋषिकेश, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने वार्ड संख्या 6 के अंतर्गत आईएसबीटी क्षेत्र में हाई मास्ट का उद्वाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे रात्रि में आवागमन में सुगमता के साथ वाहनों में बेटरी चोरी की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

मोटर व्यवसायियों की मांग पर मेयर ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आईएसबीटी क्षेत्र मे हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में मोजूद उपस्थिति तीर्थ नगरी को विकसित शहर बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। इस हाईमास्ट के लग जाने से रात में बस स्टैंड परिसर में आने वाले यात्रियों के साथ वाहन चालकों को सुविधा होगी। साथ ही, यहाँ होने वाली चोरी की वारदातों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर है। मेयर ने इस मौके पर क्षेत्रवासियों से अपील की कि चारधाम यात्रा शुरु होने को है। ऋषिकेश में यात्रा का मुख्य पड़ाव होने की वजह से यहां तमाम व्यवस्थाओं को चाकचोबंद बनाया जायेगा। शहर के साथ आईएसबीटी सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है यहाँ सफाई व्यवस्था बनाने में नगर निगम का सहयोग करें। घरों से निकलने वाले कचरे को निगम के वाहनों में ही डालें। खुले प्लाट, नालियों, नालों में कचरा न डालें।

इस दौरान पार्षद चेतन चौहान, मदन कोठारी, चरणजीत काजू, हरि सिंह रागढ़, पुरुषोत्तम जोशी, सुरेंद्र बर्थ्वाल, रमेश, जीतू गुरी, दिलीप, भारत, कैलाश सेमवाल, ओम प्रकाश बरमोला, जसवंत वर्मा, दीपक वर्मा, तेजपाल शर्मा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां के बीच यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू

0

रुद्रप्रयाग, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाओं को त्वरित गति से संचालित किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ करने के उद्देश्य से केदारनाथ पैदल मार्ग से डीडीएमए द्वारा बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया कि यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है जिसके लिए 50 मजदूरों को बर्फ हटाने के कार्य में लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम हैलीपैड़ के समीप पोकलैंड मशीन के द्वारा बर्फ हटाने के लिए 5 ऑपरेटर भेज दिए गए हैं जिनके द्वारा पोकलैंड मशीनों से बर्फ हटाने का कार्य त्वरित गति से शुरू कर दिया गया है।
सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज धनंजय पाठक ने अवगत कराया है कि यात्रा मार्ग पड़ाव सीतापुर पार्किंग, सोनप्रयाग पार्किंग एवं गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव में सुलभ शौचालयों के निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

महिला कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर चूल्हा जलाकर सेकी रोटियां, रसोई गैस के दामों में की गई बढ़ोत्तरी का किया जमकर विरोध

0

देहरादून, प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर चूल्हा जलाकर रोटियां सेंक रसोई गैस सिलिंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी का विरोध किया। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतत्व में एस्लेहाल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। ज्योति रौतेला ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक सभाओं में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की बात करते हैं, गरीब तबके के हितों की बात करते हैं। दूसरी तरफ महंगाई की मार सब पर पड़ रही है। वर्ष 2014 में रसोई गैस की कीमत 410 रुपये थी, आज एक गैस सिलिंडर 1122 कर दिया गया है।

कमर्शियल सिलिंडर पर एकमुश्त 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। होली से ठीक पूर्व रसोई गैस के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार ने गरीब व मध्यम वर्ग को होली को खराब कर दिया है। भाजपा सरकार महिला विरोधी, युवा विरोधी, महंगाई को बढ़ाने वाली है। प्रदर्शनकारियों में आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, उर्मिला थापा, चंद्रकला नेगी, अनुराधा तिवाड़ी, सविता सोनकर, रेखा ढिंगरा, कविता याहूर, रामप्यारी, शांति रावत, शशिबाला कनौजिया, गायत्री, गुड्डी देवी, संगीता, जस्सी, निर्मला आदि मौजूद रहे।

जेई की परीक्षा में नकल करने वाले 49 और अभ्यर्थियों के नाम का खुलासा

0

हरिद्वार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जेई की परीक्षा में नकल करने वाले 49 और अभ्यर्थियों के नाम का खुलासा किया गया है। साथ ही इनके नाम भी सार्वजनिक किए गए हैं। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा सूची भी जारी की गई है।
आयोग अब तक 105 नकलचियों के नाम सार्वजनिक कर चुका है। इनमें 44 लेखपाल- पटवारी व 61 जेई भर्ती में शामिल है।

पत्रकारिता में विदुषी नेगी को पीएचडी की उपाधि

0

देहरादून। पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षिका विदुषी नेगी ने पीएचडी शोध में निष्कर्ष निकाला कि OTT में Web Series या फिल्मों में जो भी गन्दा Content और गन्दी बोली पाई जाती है, उसको पसंद करने वालों की तादाद महज 2 फ़ीसदी है.विदुषी ने उत्तराखंड के Youth पर Covid कहर के दौरान OTT प्रभाव का विषय लिया था. पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षिका विदुषी नेगी को आज Graphic Era हिल यूनिवर्सिटी ने पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि से अलंकृत भी किया गया। VC डॉ आर गौरी ने आज फाइनल डिफेंस में सफल होने पर ये सम्मान प्रदान किया.

विदुषी ने यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रोफेसर डॉ सुभाष गुप्ता के निर्देशन में पीएचडी की। डॉ हिमानी बिंजोला व डॉ ताहा सिद्दीकी समेत तीन शिक्षक पिछले आठ माह में डॉ सुभाष गुप्ता के निर्देशन में पीएचडी कर चुके हैं।ग्राफिक एरा में विदुषी नेगी को पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि, केवल 2 फीसदी लोगों को पसंद है ओटीटी पर गंदी भाषा | Loksaakshya

विदुषी ने बताया कि उनके शोध में कई अहम-दिलचस्प तथ्य सामने आए। OTT के कार्यक्रमों में गाली-गलौच-अश्लील किस्म के दृश्यों और गंदी भाषा के इस्तेमाल को जरूरी माना जाता है.शोध में पाया गया कि ऐसा कुछ नहीं है.इस किस्म के दृश्यों व भाषा को पसंद करने वाले दो प्रतिशत के आसपास निकले. ओटीटी के प्रोग्राम पसंद करने वाले 98 प्रतिशत युवा गंदी भाषा को नापसंद करते हैं।

शोध में डॉ विदुषी ने इस पहलू को भी उभारा कि OTT पर फिल्मों के मुकाबले वेब सीरीज ज्यादा पसंद की जाती हैं। ओटीटी के प्रोग्राम युवाओं के सोचने के तरीके, भाषा, बोलने का अंदाज, ड्रेसिंग स्टाइल, धारणाओं और निर्णय करने के तरीकों तक को बदल रहे हैं।

शोध निदेशक डॉ सुभाष गुप्ता ने इस रिसर्च को युवाओं के लिए नीतियां और योजनाएं बनाने, उत्पाद तैयार करने आदि से जुड़े निर्माताओं और विभागों के लिए बहुत उपयोगी बताया। Senior Journalist व HJ मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर सनी सबेस्टियन ने एक्सपर्ट के रूप में परीक्षण करके इस शोध की सराहना की।

फाइनल डिफेंस में DRC मेम्बर डीन डॉ ज्योति छाबड़ा, डॉ हिमांशु करगेती, HoD (जर्नलिज्म) डॉ ताहा सिद्दीकी, रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ हिमानी बिंजोला, विक्रम रौतेला भी शामिल हुए। Registrar डॉ अरविंद धर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।