Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 647

भर्तियों में गड़बड़ी की जांच: सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के महानिबंधक को लिखा पत्र

0

देहरादून, राज्य की धामी सरकार ने बड़ा फैसला किया है सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली की जांच हाईकोर्ट के जज से कराए जाने का फैसला लिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हाईकोर्ट के महानिबंधक को पत्र भी लिखा है |
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र में लिखा है कि बेरोजगार संघ एवं अन्य संगठनों द्वारा परीक्षाओं में धांधली की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग के दृष्टिगत उपरोक्त समस्त परीक्षाओं की विवेचना नामित मा० न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निकट पर्यवेक्षण में कराये जाने का शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है।

 

सोशल मीडिया में बतमीजी करने पर भड़के पत्रकार, सीओ सदर को सौंपा ज्ञापन

(मोहन कुमार मोंटी)

पौड़ी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद खंडूड़ी को नगर पालिका परिषद पौड़ी की एक सभासद के द्वारा सोशल मीडिया में देख लेने की धमकी देने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने व गाली देने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पौड़ी मुख्यालय की पत्रकारों में भारी आक्रोश व रोष बना हुआ है। आज मण्डल मुख्यालय के पत्रकारों ने सीओ पौड़ी से मुलाकात करते हुए कहा की सभासद के द्वारा पत्रकार प्रमोद खंडूरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करने और सरेआम मारपीट करने तक की धमकी दी गई है, पत्रकारों ने सीओ सदर से उक्त सभासद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद खंडूरी ने बताया कि उनके द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से वार्ड नंबर 9 व 10 में नगर पालिका द्वारा जलाए जा रहे कूड़े के संबंध में बताया गया था। जिस पर सभासद अनीता काला द्वारा फोन कर उन्हें धमकी दी गई और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसके बाद आज पौड़ी मुख्यालय के पत्रकारों ने मिलकर सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा को उक्त सभासद के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन दिया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी पुलिस द्वारा मामले की जांच कर सभासद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले सीओ सदर प्रेम लाल ने बताया कि पत्रकारों उन्हें इस सम्बंध में एक ज्ञापन दिया है जिस पर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

जिला बार एसोसिएशन चुनाव सम्पन्न : अनिल शर्मा अध्यक्ष एवं राजबीर बिष्ट सचिव बने

 

देहरादून, जिला बार एसोसिएशन के कल हुए मतदान में आज हुई मतगणना के परिणाम शाम को घोषित हुए जिसमें अध्यक्ष : अनिल कुमार शर्मा – 1237, राजीव शर्मा – 951 एवं आलोक घिडियाल – 284 मत मिले। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर श्री अनिल कुमार शर्मा विजय हुए। वहीं
सचिव पद पर -अजय बिष्ट -343, अनिल पंडित – 423, आशुतोष गुलाटी – 07, दीपक कुमार – 167, मंजीत सिंह रौथाण – 33, प्रकाश टी पाल – 539, राजबीर बिष्ट – 617, राकेश कुमार -12, रनदीप सिंह ग्रेवाल- 192, रविंदर सिंह चौहान – 88, शम्भू प्रसाद ममगाईं – 47 इस प्रकार सचिव पद पर राजबीर सिंह बिष्ट विजय हुए। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती अल्पना जदली – 393, भानु प्रताप सिसोदिया – 839, मानवेन्द्र सिंह रावत- 296, परितोष बडोनी – 270, विजय कुमार नौटियाल – 166, एवं विनोद कुमार सागर – 488 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप सिसोदिया विजय हुए।
सह सचिव : अनिल सिंह बिष्ट – 1012, कपिल अरोड़ा -1046, कुलदीप कुमार – 117, संजय कुमार सिंहमार -271 वोट मिले। सह सचिव पद पर कपिल अरोड़ा विजय हुए।

ऑडिटर : जितेंद्र सिंह भंडारी – 460, ललित भंडारी – 1091, प्रभाकर कुमार – 316, राजीव कुमार रोहिल्ला – 574 मत मिले। ऑडिटर पर पर ललित भंडारी विजय हुए।

पुस्तकालय अध्यक्ष : सुभाष परमार – 1027, आर० एस० भारती -1376 मत मिलने से आर०एस० भारती विजय घोषित हुए।

10+ कार्यकारणी सदस्य : राहुल अमोली -1140, राम सूरत ठाकुर – 758, श्रीमती सुनीता रानी – 540 मत मिले। 10+ कार्यकारणी सदस्य पद पड़ राहुल अमोली जी विजय हुए।

7+ कार्यकारणी सदस्य : दीपक त्यागी निर्विरोध चुने/विजय हुए।

5+ कार्यकारणी सदस्य : अनिल कुमार – 948, अरुण कुमार – 270, आशीष भर्त्तवाल – 927, हज़ारा बानो – 273 मत मिले जिससे 5+ कार्यकारणी सदस्य पद पर अनिल कुमार विजय हुए।

3+ कार्यकारणी सदस्य : अजय कुमार – 1546, बलबीर चौहान – 887 इससे 3+ कार्यकारणी सदस्य पद पर अजय कुमार विजय हुए। तथा 3+ कार्यकारीणी सदस्य (महिला) आराधना चतुर्वेदी निर्विरोध चुनी/विजय हुई।

इन सभी विजेताओं को वधाई देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज पाण्डे ने अपेक्षा की, कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेगी और बार की गरिमा बढ़ातें हुए नये आयाम स्थापित करेगी। वधाई देने वालों में एडवोकेट एल आर डंगवाल, नितिन सिंघल, अहमद कमाल, गिरधारी जैन, शरद दहिया, अभिषेक रावत, परमेन्द्र कुमार, प्रवीन शर्मा, सतीश कुमार, कुंवर राजू, सहित सुनील गुप्ता आदि तमाम अधिवक्ता सम्मिलित हैं।

 

15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप के पदक प्राप्त खिलाड़ियों पुलिस महानिदेशक ने प्रेरित किया

15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप के पदक प्राप्त खिलाड़ियों पुलिस  महानिदेशक ने प्रेरित किया - Involvement

देहरादून, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। 20-26 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित हुई 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप-2023 में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों ने बहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला डबल्स मुकाबले में श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर और श्रीमती कमलेश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने सिल्वर मैडल तथा महिला एकल मुकाबले में श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर नें कांस्य पदक जीतकर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया।

होली से पहले अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने की तैयारी में आबकारी विभाग ने बनाई कई टीमें

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, धर्मनगरी हरिद्वार में होली के त्यौहार के करीब अवैध शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं और बड़े पैमाने पर अवैध शराब का काला कारोबार करते हैं इसी को देखते हुए आबकारी विभाग अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है आबकारी विभाग होली से पहले अवैध शराब को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रहा है जिसके चलते अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कर सके इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा कई टीमें बनाई गई है साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि आबकारी विभाग होली से पहले बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रहा है जिसके तहत अवैध शराब के अड्डों को नष्ट किया जा सके आबकारी विभाग लगातार इसपर कार्यवाही पहले से भी कर रहा है जिससे होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो आबकारी विभाग द्वारा लक्सर रुड़की और हरिद्वार के लिए कई टीमें बनाई जा रही है हमारा विशेष फोकस पथरी नाले के आसपास का क्षेत्र है जहां पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है इसके साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में हमारी नजर बनी हुई है इसके साथ ही धार्मिक स्थानों के आसपास अवैध शराब ना बेची जाए यह भी विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में होली के त्यौहार के वक्त भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जाता है, कई बार कच्ची शराब के कारण लोगों ने अपनी जान भी गवाही है इसी को देखते हुए आबकारी विभाग होली से पहले बड़े अभियान की तैयारी कर रहा है जिससे अवैध शराब के काले कारोबार पर रोक लगाई जा सके | अब देखना होगा आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद अवैध शराब के काले कारोबार पर लगाम लगती है या नहीं |

दिव्य और भव्य बनेगा कोरिडोर, सुब्रमण्यम स्वामी ने किया विरोध तो अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने दिखाया आईना

0

हरिद्वार, हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाने की सरकार की घोषणा के बाद मंत्रिमंडल में भी इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है, कॉरिडोर का विस्तार किस तरह से किया जाएगा साथ ही सरकार संत समाज धार्मिक संस्थाओं और व्यापारियों से वार्ता कर कॉरिडोर को बनाने की बात कर रही है, वहीं कोरिडोर बनाने का विरोध भी शुरू हो गया है | पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कॉरिडोर बनाने की कोई जरूरत नहीं है उत्तराखंड में अच्छी सड़कें बनाई जाए और पहाड़ों को बचाना सबसे बड़ी जरूरत है, दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्रपुरी ने सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर कहा की बाहर का व्यक्ति आकर विकास के कार्य होने पर अड़ंगा डालेगा तो अखाड़े इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे |

हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कॉरिडोर बनाने की डीपीआर तैयार की जा रही है सभी के सहयोग से दिव्य और भव्य हरिद्वार बनाने का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा | हमारे मंत्रिमंडल में इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है कॉरिडोर बनाने के लिए साधु संत धार्मिक संस्थाएं और व्यापारियों के सुझाव लिए जायेंगे जिससे कॉरिडोर को भव्य रूप से बनाया जा सके |
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाने का विरोध किया जा रहा है सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि हरिद्वार में हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाने की कोई जरूरत नहीं है उत्तराखंड में अच्छी सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिए, पहाड़ों को तोड़ा ना जाए और पहाड़ों सुंदरता खराब न हो इस तरह से कार्य को करना चाहिए ना कि हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाया जाए |

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए शासन प्रशासन द्वारा कहा गया है इसमें संतों की राय ली जाएगी, साधु संत अपनी राय शासन प्रशासन को देंगे | जहां भी हरिद्वार के विकास की बात आएगी और बाहर का व्यक्ति आकर इसका विरोध करेगा तो अखाड़े इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, कोरिडर में आवश्यकता के अनुसार निर्माण कार्य होने चाहिए क्योंकि लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं, इसके साथ ही व्यापारी और स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो तो इसका अखाड़े समर्थन करेंगे | इनका कहना है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में हमारे अखाड़े के दो मंदिरों की जमीन गई थी | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से वार्ता कर तीन गुना मुआवजा दिया था, साधु संतों ने इसका स्वागत किया था महाकाल कॉरिडोर बनने से वहां की जनता प्रभावित नहीं हुई विकास के कार्य होते रहने चाहिए इसका विरोध नहीं करना चाहिए |

 

एमएसएमई इकाइयों के लिए 5जी प्रौद्योगिकी टेस्ट बेड की मुफ्त सुविधा

0

नयी दिल्ली । दूरसंचार विभाग ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप्स और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को 5जी टेस्ट बेड के मुफ्त उपयोग की पेशकश की है।
दूरसंचार मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें यह मुफ्त सुविधा अगले वर्ष जनवरी तक के लिए मिलेगी।
बयान में कहा गया है कि सभी 5जी हितधारक जिनमें उद्योग, शिक्षा, सेवा प्रदाता, अनुसंधान एवं विकास संस्थान, सरकारी निकाय, उपकरण निर्माता नाम-मात्र के खर्च पर इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
मंत्रालय का कहना है कि टेस्ट बेड के उपयोग को प्रोत्साहित करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन के अनुरूप स्वदेशी प्रौद्योगिकियों/उत्पादों के विकास को बढ़ावा देने के लिए इस सुविधा की घोषणा की जा रही है। कई स्टार्ट-अप और कंपनियां पहले से ही अपने उत्पादों और सेवाओं के परीक्षण के लिए टेस्ट बेड का उपयोग कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि मार्च, 2018 में देश की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए और 5जी परिनियोजन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए, दूरसंचार विभाग ने ‘स्वदेशी 5जी टेस्ट बेड’ स्थापित करने के लिए विभिन्न संस्थानाओं के साथ सहयोग में कुल 224 करोड़ रुपये की लागत की परियोजना शुरू की थी। इसमें आठ सहयोगी संस्थान शामिल हैं जिनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईएस-सी बेंगलुरु, सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (समीर) और वायरलेस टेक्नोलॉजी में उत्कृष्टता केंद्र (सीईडब्ल्यूआईटी) शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस टेस्ट बेड को 17 माई 2022 को राष्ट्र को समर्पित किया था।
टेस्ट बेड के बनने से कई 5जी प्रौद्योगिकियों/आईपी का विकास हुआ है जो उद्योगों के लिए उपलब्ध हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्टों के 63 पद होंगे क्रियाशील

0

देहरादून, 28 फरवरी 2023

पिछले आठ वर्षों से भंग चल रही स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का शीघ्र गठन किया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को काउंसिल की गठन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा उत्तराखंड फार्मासिस्ट नियमावली को शीघ्र जारी करने के लिये भी अधिकारियों को कहा गया है। विभाग में चार धाम यात्रा एवं वीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत पूल में रखे गये फार्मासिस्टों के 63 पदों को शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एसोसिएशन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. रावत ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से भंग चल रही स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का शीघ्र गठन किया जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि कांउसिल के गठन के उपंरात प्रदेश में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 का कढ़ाई से पालन किया जायेगा। शासन स्तर पर लम्बित उत्तराखंड फार्मासिस्ट नियमावली को जारी करने के लिये विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दे दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संगठन की मांग पर चार धाम यात्रा एवं वीआईपी ड्यूटी के अंतर्गत पूल में रखे गये फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट के 63 पदों को शीघ्र क्रियाशील किया जायेगा। बैठक में फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष फार्मासिस्ट का नाम परर्वित करते हुये फार्मेसी अधिकारी करने, चिकित्सा शिक्षा विभाग में फार्मासिस्टों के रिक्त 119 पदों के सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग से विकल्प के आधार पर भरने, बड़े चिकित्सालयों में कार्य के आधार पर फार्मासिस्टों के पद बढ़ाने, फार्मासिस्ट संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी करने, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पोस्टर्माटम भत्ता दिये जाने सहित एक दर्जन मांग रखी। जिस पर विभागीय मंत्री ने अपनी सहमति जताते हुये स्वास्थ्य महानिदेशक को सभी मांगों पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता शाह, निदेशक डा. भारती राणा, अपर निदेशक डा. मीतू शाह, उप सचिव के.के. शुक्ला, सहायक निदेशक डा. जे.एस. चुफाल, डिप्लोमा फार्मासिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष जी.बी. नौटियाल, प्रदेश महामंत्री आर.एस.ऐरी, संरक्षक पी.एस. पंवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष के.आर. आर्य, मंडलीय सचिव गढ़वाल आर.एस. रावत, प्रदेश संप्रेक्षक उर्मिला द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

अपना जमा पैसा नहीं निकाल पाएंगे ग्राहक, आरबीआई ने 5 बैंकों पर 6 महीने तक लगाई रोक

0

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए 5 सहकारी बैंकों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों में पैसे निकासी पर रोक भी शामिल है। इन बैंकों पर प्रतिबंध 6 महीनों तक जारी रहेंगे। बैंक के ग्राहक जहां बैंक में जमा अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे, वहीं ये बैंक आरबीआई की पूर्व अनुमति के बिना न तो किसी को नया कर्ज दे सकेंगे और न ही ऋण ले सकेंगे। इसके अलावा अपनी किसी संपत्ति का ट्रांसफर या निपटान भी नहीं कर सकेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि ये प्रतिबंध समीक्षाधीन है। इसका मतलब है कि केंद्रीय बैंक आगे भी बैंकों के कामकाज की समीक्षा कर ही प्रतिबंध हटाने या बढ़ाने का निर्णय लेगा। अगर बैंकों की वित्तीय स्थिति में आरबीआई को सुधार नजर आएगा तो बैन हटा लिया जाएगा। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि इन बैंकों का लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया है।

जिन पांच बैंकों पर भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिबंध लगाया है, उनमें सहकारी बैंक लखनऊ (यूपी), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित औरंगाबाद (महाराष्ट्र), शिमशा सहकारी बैंक नियमिथा मद्दुर, (कर्नाटक) उरावकोंडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक, उरावकोंडा, (आंध्र प्रदेश) और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक, अकलुज (महाराष्ट्र) शामिल है। सहकारी बैंक लखनऊ (यूपी), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित औरंगाबाद (महाराष्ट्र), और शिमशा सहकारा बैंक नियमिथा मद्दुर, (कर्नाटक) के ग्राहक वर्तमान लिच्डििटी की कमी के कारण अपने अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकेंगे।

इसी तरह उरावकोंडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक, उरावकोंडा, (आंध्र प्रदेश) और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक, अकलुज (महाराष्ट्र) के ग्राहक अब बैंक में जमा अपने पैसे से केवल 5,000 रुपये तक ही निकाल सकते हैं।

चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थनगरी में जबरदस्त उत्साह, अब तक 1.40 लाख से अधिक यात्री करा चुके ऑनलाइन पंजीकरण

0

ऋषिकेश, चारधाम यात्रा करीब दो माह बाद शुरू होनी है, लेकिन यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में अभी से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 21 फरवरी से शुरू किए गए आनलाइन पंजीकरण में अब तक 1.40 लाख से अधिक तीर्थ यात्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसके साथ ही अब श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति भी शीघ्र दोनों धाम में पूजा व अभिषेक के लिए पंजीकरण खोलने पर विचार कर रही है।

इस वर्ष चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय तिथि से शुरू होने जा रही है। मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीय तिथि पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं। हालांकि इसके लिए अभी अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाने हैं। इस वर्ष की चारधाम यात्रा में बीते वर्ष की अपेक्षा अधिक तीर्थ यात्रियों की आने की उम्मीद है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं

बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद 21 फरवरी को प्रशासन ने इन दोनों धामों में दर्शन के लिए आनलाइन पंजीकरण भी खोल दिया है। आनलाइन पंजीकरण खुलने के साथ ही पहले दिन 31 हजार तीर्थ यात्रियों ने इन दोनों धामों में दर्शन के लिए पंजीकरण कराया। दो दिन पूर्व पंजीकरण की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई। जबकि, सोमवार को पंजीकरण खुलने के सातवें दिन एक लाख 40 हजार 96 तीर्थयात्री बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए पंजीकरण करा चुके थे।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के उप निदेशक वाईएस गंगावार ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे तक बदरीनाथ धाम के लिए 62953 और केदारनाथ धाम के लिए 77143 तीर्थ यात्री पंजीकरण करा चुके थे। बताया कि दोनों धाम में पूजा और अभिषेक के लिए भी आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था है। शीघ्र ही श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति पूजा व अभिषेक के लिए अपनी आनलाइन वेबसाइड खोलने जा रही है।

कार टायर पर लिखे इन नंबरों का क्या है मतलब? हल्के में मत लेना, इसमें छिपी बड़े काम की डिटेल

0

हमारी कार के सभी जरूरी पार्ट्स में से एक महत्वपूर्ण पार्ट इसके टायर होते हैं. वाहन और सड़क के बीच सीधा संपर्क टायरों के जरिए ही होता है. कार के टायरों की देखभाल न की जाए तो आप बीच रास्ते परेशानी में पड़ सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप टायर पर लिखे नंबर्स को भी समझ लें. आपने अक्सर टायर पर 225/50R17 जैसा नंबर लिखा देखा होगा. इस जरा से नंबर में बहुत सारी जानकारी छिपी हुई है, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए. टायर बदलवाते समय भी यही नंबर आपके काम आने वाला है. आइए जानते हैं क्या होता है इस नंबर का मतलब

टायर के किनारे पर लिखी संख्या टायर के साइज, टाइप और परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी देती है. हर डिजिट का एक अलग मतलब होता है.

टायर की चौड़ाई – साइडवॉल पर पहले तीन अंक टायर की चौड़ाई mm में दर्शाते हैं.

साइडवॉल की ऊंचाई- टायर की चौड़ाई के बाद दो अंकों की संख्या टायर की चौड़ाई को बताती हैं. यह प्रतिशत में होती है. 225/50R का मतलब है कि साइडवॉल की चौड़ाई 225mm का 50 प्रतिशत, यानी 112.5mm है.

निर्माण – इसके बाद अंग्रेजी में लिखा अक्षर इसका कंस्ट्रक्शन टाइप बताता है. R का अर्थ रेडियल प्लाई है, जो टायर निर्माण का सबसे सामान्य प्रकार है.

रिम साइज – R के बाद लिखी संख्या रिम साइज को बताती है और यह इंच में होती है. R16 का मतलब है कि रिम साइज 16 इंच है.

लोड इंडेक्स – अगली संख्या लोड इंडेक्स है, जो अधिकतम भार को इंगित करता है जो टायर ठीक से फुलाए जाने पर ले जा सकता है.

स्पीड रेटिंग – अंतिम अक्षर स्पीड रेटिंग है, जो उस अधिकतम स्पीड को इंगित करता है जिसे टायर को सुरक्षित रूप से संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
आसान भाषा में समझें-
उदाहरण के लिए, अगर आप एक टायर के किनारे “225/50R17 94V” देखते हैं, तो इसका मतलब है कि टायर 225 मिलीमीटर चौड़ा है, इसकी साइडवॉल की ऊंचाई 50% है, एक रेडियल निर्माण है, जो 17 इंच के रिम में फिट बैठता है. इसका लोड इंडेक्स 94 है (जो 1,477 पाउंड के अधिकतम भार के अनुरूप है), और V की स्पीड रेटिंग (240 किमी. प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड) है.

बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मासूम की हालत गंभीर

0

(शहजाद अली)

हरिद्वार, कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है, दरिंदगी करने वाला और कोई नहीं बल्कि एक 17 साल का नाबालिक है जिसे बच्ची भैया भैया कहकर पुकारती थी | रानीपुर पुलिस ने बच्ची के बयान पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है
फिलहाल मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है रानीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अब मासूम बच्चियों को भी वहशी अपनी दरिंदगी का शिकार बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं यह वहशी इस बात का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं ऐसा ही एक मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़ से सामने आया है जहां मोहल्ले में ही रहने वाले एक 17 साल के युवक ने पड़ोस में रहने वाली सिर्फ 7 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया बच्ची आरोपी को भैया भैया बोल चीखती और चिल्लाती रही लेकिन आरोपी के सिर पर वहशीपन सवार था तो उसे सही और गलत कुछ नजर नहीं आ रहा था बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद वह मौके से फरार हो गया खून से लथपथ बच्ची रोती बिलखती अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ दरिंदगी के बारे में अवगत कराया बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन तत्काल उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए जहां बच्ची को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है जिसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली रानीपुर पुलिस को दी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल हरकत में आई रानीपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची से घटना के बारे में पूछताछ की तो आरोपी का नाम सामने आ गया आरोपी 17 साल का नाबालिक है जिसके बाद रानीपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस के मुताबिक आरोपी भी मोहल्ले का ही रहने वाला है कई सालों से दोनों परिवार एक ही इलाके में रह रहे थे और आरोपी का भी बच्ची के घर रोजाना आना जाना होता था रविवार देर शाम आरोपी ने बच्ची को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बच्ची को छोड़ फरार हो गया, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 

नकल विरोधी कानून समझायी बारीकियां : भाजयुमो और अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाली निकली पदयात्रा

(शहजाद अली)

हरिद्वार, नौकरी के पात्र प्रतिभाशाली युवाओं का हक कोई मार नहीं सकेगा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोपी चौहान और अल्पसंख्यक मोर्चा के मडल अध्यक्ष शहजाद अली नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई, पदयात्रा के दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोगों को इस कानून की बारीकियां समझाते हुये कहा कि अब नौकरी के पात्र प्रतिभाशाली युवाओं का हक कोई मार नहीं सकता |
रविवार को युवा मोर्चा ने पदयात्रा निकालकर सभी को प्रदेश में लागू किया गया नकल विरोधी कानून की विस्तार से जानकारी दी कहा कि पढ़ाई या इसके के बाद नौकरी पाने में नकल से पास होना गंभीर अपराध है इससे शिक्षित और होनहार बेरोजगार युवकों का हक मारा जा रहा है, इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने इस कानून में नकलचिओं के लिए सख्त सजा का प्रवाधान किया है दावा किया कि कानून लागू होने के बाद अब नौकरी पात्र युवाओं को ही मिलेगी इससे उनका और उनके परिवार का भविष्य संवर जाएगा |
इस मौके पर चमन चौहान नीरज प्रधान अनिल चौहान, नवजोत वालिया, ईश्वर चौहान, सुनील पाल, मनोज चौहान, सुशांत चौहान, शैकी प्रजापति, पारस चौहान, नीतू पाल, आकाश प्रजापति, ऋषि पाल चौहान, नवीन ठाकुर, करण अरोड़ा आदि मौजूद रहे |

नहर किनारे हो रही जेसीबी से खुदाई पर भड़के किसान, प्रशासन से की कार्यवाही की मांग

0

‘किसानों के हस्तक्षेप के बाद तहसील व पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही’

‘अवैध रूप से चल रही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा’

(आरती वर्मा)

देहरादून, डोईवाला में सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने के मामले तो लगातार सामने आ ही रहे हैं। जिस पर तहशील प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जाती है। लेकिन भू माफिया फिर भी सरकारी संपत्तियों को धड़ल्ले से नुकसान पहुंचा रहे हैं। डोईवाला के लच्छीवाला में सिंचाई नहर की भूमि के पास अवैध रूप से जेसीबी द्वारा खुदाई कर ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी उठान का मामला सामने आया तो किसान पूरी तह भड़क उठे, ओर प्रशासन से कुछ लोगों द्वारा सिंचाई नहर को नुकसान पहुंचाये जाने की शिकायत की। जिसके बाद तहशील व पुलिस प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंची, ओर मोके पर अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर रही जेसीबी व मिट्टी का ढुलान कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ डोईवाला कोतवाली में लाया गया।
इस दौरान किसान सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सिंचाई नहर के किनारे विभाग की लगभग 25 फीट भूमि थी। लेकिन अब भू माफियाओं ने उस भूमि पर अपना कब्जा कर लिया है। इसके अलावा भूमाफिया लगातार नहर के किनारे खुदाई कर नहर को क्षति पहुंचा रहे हैं। ऐसे में किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, किउंकि जब किसान नहर से सिंचाई के लिए पानी के बांध, बांधने के लिए जाना पड़ता है तो उनको नहर किनारे चलने तक की जगह नहीं मिल पाती।
वहीं किसानों ने प्रशासन से नहर की भूमि को चिन्हित किये जाने व भू माफ़ियाओं के कब्जे से नहर की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की भी मांग की है।