Sunday, May 4, 2025
Home Blog Page 636

श्रीझंडे जी मेला 12 मार्च से, तैयारियां जोरशोर से शुरु, जालंधर के संसार सिंह झंडेजी पर चढ़ायेंगे दर्शनी गिलाफ

0

देहरादून, दून का ऐतिहासिक श्री झंडेजी मेला का शुभारंभ 12 मार्च को झण्डे जी आरोहण के साथ ही हो जाएगा। इस वर्ष मेले में बहुत कुछ खास होने वाला है। तो वहीं बताया जा रहा हैकि श्री झंडेजी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का पवित्र सौभाग्य जालंधर के संसार सिंह को प्राप्त हुआ है, लेकिन उनके विदेश में होने के कारण उनके पुत्र बलविंदर जीत सिंह इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दरबार साहिब में झंडा साहिब की विशेष पूजा अर्चना व अरदास के साथ इस साल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दरबार साहिब, देहरादून के सज्जादानशीन महंत देवेन्द्र दास महाराज के नेतृत्व में एक दल अराईयांवाला, हरियाणा के लिए रवाना हुआ, वहां पर झण्डे जी का आरोहण किया गया। दरबार साहिब से सौ सदस्यीय जत्था अराईंयावाला, हरियाणा के लिए रवाना हुआ।
बताया जा रहा है कि ये जत्था अराईयांवाला पहुंचा, जहां पूरे श्रद्धाभाव से पुराने झंडे जी को उतारा गया। दूध, दही, घी, मक्खन, गंगा जल और पंचगब्यों के साथ झण्डे जी को स्नान कराया गया। हज़ारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 60 फीट ऊंचे झण्डे जी का आरोहण किया गया। इस अवसर पर संगतों को प्रसाद एवम् लंगर वितरित किया गया।

वहीं श्री झंडेजी मेले की तैयारियों और आवश्यक प्लान को लेकर मेला समिति, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें श्री झंडे जी के आरोहण और मेले की तैयारियों को लेकर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। प्रशासन से भी मेले के लिए व्यस्था को लेकर चर्चा की गई है।

श्रीझंडे जी में इस बार दिल्ली के जालंधर के संसार सिंह के पुत्र बलविंदर जीत सिंह दर्शनी गिलाफ चढ़ाएंगे। बलविंदर सिंह के पिता संसार सिंह व माता सुरजीत कौर ने कई वर्ष पहले दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के लिए बुकिंग कराई थी। लेकिन उनके विदेश में होने के कारण बलविंदर गिलाफ की प्रक्रिया को पूरा करेंगे,
गौरतलब है कि झंडा मेला हर वर्ष होली के पांचवें दिन श्रीझंडे जी के आरोहण के साथ शुरू होता है और करीब एक महीने तक चलता है। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्ष में झंडा मेला का आयोजन सूक्ष्म रूप में किया गया। दरबार साहिब में शीश नवाने और श्री गुरु राम राय महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने को देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

महिला ने दो मासूस बेटों के साथ खाया जहर, संदिग्ध हालात में घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले तीनों के शव

0

देहरादून, सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव में महिला और उसके दो मासूस बेटों के शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर बिस्तर पर पड़े मिले। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पिता को सौंप दिए। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हालांकि दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी के चलते पारिवारिक कलह बताई जा रही है।
घटना स्थल से एक खाली शीशी भी मिली है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य संकलित किए। पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो सरोज पाल और दोनों मासूम बिस्तर में बेसुध पड़े थे। तीनों के शरीर ठंडे पड़ चुके थे। सरोज पाल बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि किचन में गैस के चूल्हे के ऊपर दाल और चावल पके हुए रखे थे।
किचन से लगते हुए कमरे में महिला और दोनों बच्चें बिस्तर में अचेत अवस्था में पड़े थे। खाने के झूठे बर्तन भी थे। कमरे में जगह-जगह उल्टियां की हुई थीं। कमरे से लगते टॉयलेट में भी उल्टी की हुई थी।
उन्होंने बताया कि जहर की पुष्टि के लिए उल्टी के सैंपल भी फॉरेंसिक टीम द्वारा लिए गए हैं। मौके पर एक खाली शीशी भी मिली है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता है। वह रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आई, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी तो अंदर का दृश्य देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी सरोजा (32) बेटा अंश पाल (12) और शिवापाल (8) एक कमरे में बेसुध स्थिति में पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

गेल उत्कर्ष सुपर 100′ के छात्रों को जेईई परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए आयोजित हुआ एक दिवसीय योग शिविर

0

‘योगाचार्य रोहित भट्ट ने प्राणायाम के माध्यम से एकाग्रता बेहतर बनाए जाने के तरीकों को किया साझा’

हल्द्वानी, आरोग्य योग के संस्थापक योगाचार्य रोहित भट्ट ने ‘गेल उत्कर्ष सुपर 100’ के 50 छात्रों को जेईई परीक्षा के तनावपूर्ण दिनों से निपटने के लिए एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया, इस शिविर में ‘गेल उत्कर्ष सुपर 100’ पीलीकोठी सेंटर फॉर सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड लीडरशिप (सीएसआरएल) का एक प्रोजेक्ट है जिसे गेल इंडिया स्पॉन्सर करती है यह सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित समाज के छात्रों को निशुल्क 1 वर्ष की जेईई मेन एंड एडवांस कोचिंग दी जाती है |
मंगलवार को इस योगा शिविर के दौरान योगाचार्य रोहित भट्ट ने प्राणायाम के माध्यम से एकाग्रता बेहतर बनाए जाने के तरीकों को साझा किया | शिविर में छात्रों को सूर्यभेदी प्राणायाम, चंद्रभेदी प्राणायाम, नाड़ी शोधन प्राणायाम अनुलोम विलोम प्राणायाम, शीतकारी, भ्रामरी प्राणायाम के लाभ तथा करने की विधि का वर्णन किया, वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर मनीषा ने छात्रों को योग को दिनचर्या में लाने का प्रोत्साहन दिया ताकि जेईई जैसी परीक्षा के तनावपूर्ण माहौल में छात्र अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे सके |
योग शिविर में आरोग्य योग के संस्थापक योगाचार्य रोहित भट्ट, मनीषा, तरुण, मनीष तिवारी, नेहा भट्ट, बंशीधर अनडोला, हेमचंद्र जोशी, दीपक, नितेश, मीनाक्षी, डॉ. नीलू जोशी, शिखा जोशी, हेमलता भट्ट, प्रीति पंत इत्यादि लोग उपस्थित रहे |

‘Gail utkarsh super 100’ में दाखिला पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है जिसे www.csrl.in पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है

महिलाएं स्वरोजगार के जरिये बन रहीं आत्मनिर्भर, राज्य की प्रगति में दे रहीं अपना योगदान : रेखा आर्या

0

*”कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर “सम्मान समारोह”(एकल महिला संघर्ष से सशक्तिकरण की ओर) व महिला सशक्तिकरण सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शिरकत”

देहरादून, आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित मुख्य सेवक़ सदन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ “सम्मान समारोह”(एकल महिला संघर्ष से सशक्तिकरण की ओर) व महिला सशक्तिकरण सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” की घोषणा की। कहा कि इस योजना से निश्चित ही हमारी एकल महिलाओं को स्वरोजगार में लाभ प्राप्त होगा।साथ ही इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर सभी मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि आज हमारी मातृशक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं।आज वह स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रही हैं।उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत को हमारी राज्य की महिलाएं साकार कर रही हैं।इस अवसर पर उन्होंने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारी सरकार राज्य की महिलाओ के साथ सदैव खड़ी है।

वहीं इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अपने सम्बोधन में सभी को महिला दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।कहा कि आज यहां पर उपस्थित महिलाओं से जब उन्होंने बात की तो उन्हें यह जानकर बेहद प्रसन्नता हुई कि आज राज्य की महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं।कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है । इस दिशा में कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके तहत बेटी के पैदा होने पर महालक्ष्मी किट व 11 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। 12वीं पास करने पर नंदा-गौरा योजना के तहत बेटियों को 51 हजार रूपये की धनराशि दी जा रही है। विभाग द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग द्वारा पूरे सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है इससे निश्चित ही समाज की उन्नति में महिलाओ की भागीदारी बढ़ेगी।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री धामी व समस्त महिलाओं के साथ खेली होली, सभी ने जमकर किया नृत्य :

साथ ही इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मुख्यमंत्री ,अतिथियों व समस्त महिलाओं के साथ होली खेली व जमकर नृत्य किया। उन्होंने देश एवं प्रदेशवासियों को इस अवसर पर होली की अग्रिम शुभकामनाएं देने के साथ कहा कि सभी के जीवन में उन्नति और उमंग का रंग सदा छाया रहे और हम प्रदेश व राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा समर्पित रहें।कहा कि होली रंग और उल्लास के त्यौहार के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता तथा एकता की भावना को सुदृढ़ करता है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से यही मंगल कामना है कि रंगों का यह त्यौहार प्रदेश में समृद्धि और उन्नति का रंग लेकर आए और लोगों में स्नेह, सद्भाव और भाईचारा बना रहे।

इस अवसर पर लैंसडौन विधायक श्री महंत दलीप रावत जी,अपर मुख़्य सचिव राधा रतूड़ी जी,अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, सचिव महिला बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल सहित विभागीय अधिकारी व महिलाएं उपस्थित रहीं।

ब्रेकिंग-:प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिये मुख्यमंत्री ने किया  विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि समूहों के साथ संवाद। - Uttarakhand City News

ग्राम चौपाल जन समस्याओं के समाधान एवं उनके सुझावों को जानने का माध्यम बन रहे हैं : मुख्यमंत्री

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिये कृषि, बागवानी, उद्योग, व्यापार आदि समूह के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके सुझाव एवं विचारों से अवगत हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर उत्तराखण्ड को सशक्त राज्य बनाने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि इस संवाद से प्राप्त होने वाले सुझावों को आगामी बजट में समावेश करने के प्रयास किये जायेंगे। सुझाव देने वालों को अपने अपने क्षेत्रों की क्रीम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में भी निश्चित रूप से मदद मिलेगी।

 

प्रदेश के विकास में जन सहभागिता को जरूरी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित हैं इसलिये हमें स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने को आंदोलन बनाना होगा। समस्याओं एवं सुझावों का भी हमें मिलकर समाधान ढूंढना है। हमारा प्रयास अंत्योदय की अवधारणा को सर्व स्पर्शी विकास के साथ पूर्ण करने का है। यही हमारा मूल मंत्र भी है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र विकास में अभिनव पहल के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों के सुझावों पर भी हम कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम चौपाल जन समस्याओं के समाधान एवं उनके सुझावों को जानने का माध्यम बन रहे हैं। होम स्टे योजना भी ग्रामीण आर्थिकी एवं स्वरोजगार के माध्यम बन रहे हैं। वे स्वयं जनपदों के भ्रमण के दौरान होम स्टे में निवास कर रहे हैं। इसका अनुभव अविस्मरणीय एवं आत्मीयता के भाव वाला रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास गंगा, यमुना, काली, शारदा जैसी नदियों के साथ 71 प्रतिशत भू-भाग वन व पर्वतों वाला है। देवों की हमारे ऊपर कृपा है। हमारे प्रदेश का हर क्षेत्र एक डेस्टिनेशन है। हम अपनी इन समृद्ध विरासतों के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भारत के अमृत काल का लक्ष्य भी देश व देशवासियों को विकास के नये शिखर पर पहुंचाना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगतिशील देश के रूप में पहचान बना रहा है। कोरोना के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में 10 वीं से 5वें स्थान पर पहुंची है। देश आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। निर्यात बढ़ रहा है, डिजिटल ट्रांजेक्शन 40 प्रतिशत देश में हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में नवाचार के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। यह संवाद समस्याओं के समाधान की भी राह प्रशस्त करेगा, इसकी भी उन्होंने उम्मीद जतायी।

वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि बजट से पूर्व विषय विशेषज्ञों से सुझाव एवं विचार आमंत्रित करने के ऐसे प्रयास गत वर्ष भी किये गये थे। यहां प्राप्त सुझावों को बजट का हिस्सा बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के प्रयासों में सरकार के साथ समाज के सभी जिम्मेदार नागरिक एवं विषय विशेषज्ञों की भी बड़ी भूमि रहती है।

अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपसी संवाद की यह अभिनव पहल की गई है। इससे अर्थ व्यवस्था को मजबूती तथा विकास की गति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास, नागरिकों की क्षमता, योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना तथा नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने के प्रयासों में ऐसे आयोजन प्रेरणा का भी कार्य करते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान एवं मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी अपने विचार रखे।

 

इस अवसर पर जिन्होंने अपने सुझाव रखे उनमें इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, उत्तराखण्ड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, दून स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के प्रो. ममगाई, सीआईआई की अध्यक्ष सुश्री सोनिया गर्ग, अध्यक्ष व्यापार मण्डल श्री अनिल गोयल, नथुवावाला वार्ड मेम्बर सुश्री स्वाति डोभाल, प्रधान संघ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भास्कर, आंचल समिति के अध्यक्ष दुष्यंत सिंह रावत, एपल फेडरेशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष विपिन पैन्यूली, चम्पावत के वागवान हरीश चन्द्र जोशी, मौन उत्पादक संघ की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला नेगी, अध्यक्ष स्वर्णा जैविक बासमती उत्पादक संघ यशपाल सिंह राणा आदि शामिल थे।

इस अवसर पर सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, डॉ पंकज कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में विषय विशेषज्ञ एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।

PMGSY के अर्न्तगत 104 सड़को को केन्द्र सरकार से मिली स्वीकृति : जोशी -

प्रदेश की 856.84 करोड़ लागत से बनने वाली 104 सड़कों को केन्द्र सरकार से मिली स्वीकृति

देहरादून, प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को विधानसभा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री जोशी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अर्न्तगत रुपये 856.84 करोड़ लागत से बनने वाली 104 सड़को (1090 किलोमीटर लम्बाई) को केन्द्र सरकार से स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके लिए ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जून 2022 में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से इस बाबत अनुरोध किया गया था।
मंत्री ने कहा PMGSY-III के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित 2288 किमी0 के आवंटन के सापेक्ष प्रथम बैच में 3 मार्च, 2023 को आहूत इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में 104 मार्गों, लम्बाई – 1091 किमी0, लागत रू0 857 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें अल्मोड़ा की 04, बागेश्वर की 04, चमोली की 18, देहरादून की 05, हरिद्वार की 11, नैनीताल की 05, पौड़ी की 35, रुद्रप्रयाग की 04, टिहरी की 15, उत्तरकाशी की 03 सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा भारत सरकार के मानकों के अनुरूप शेष पात्र डी०पी०आर० के भी गठन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, जिन्हें स्टेट टैक्निकल एजेन्सी से परीक्षण कराकर मार्च, 2023 के अन्त तक भारत सरकार को प्रेषित कर दिया जायेगा ।
मंत्री ने कहा सरकार का संकल्प 2025 के अनुरुप PMGSY-III के अन्तर्गत समस्त स्वीकृतियां प्राप्त कर मार्च, 2025 तक मार्गों के सुदृढीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अर्न्तगत 250 से अधिक जनसंख्या की कुल स्वीकृत 1866 बसावटों के सापेक्ष वर्तमान तक 1836 बसावटों को सड़क सम्पर्क से संयोजित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि शेष 30 बसावटों में से 16 बसावटों को मार्च, 2023 तक तथा 14 बसावटों को आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 में सड़क सम्पर्क से संयोजित कर दिया जायेगा । मंत्री जोशी ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत मार्गों के डामरीकरण के उपरान्त पंचवर्षीय अनुरक्षण की व्यवस्था सम्मिलित हैं। मार्गों की पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि पूर्ण होने के उपरान्त मार्गों के समुचित रखरखाव हेतु राज्य सरकार द्वारा इन मार्गों को लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित किये जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान तक कुल 521 मार्गो में से 478 मार्ग, लम्बाई-3200 किमी0 तथा कुल 61 सेतु में से 32 सेतु हस्तान्तरित किये जा चुके हैं एवं सतत प्रक्रिया के अन्तर्गत पंचवर्षीय अनुरक्षण पूर्ण होते ही कार्यों के लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरण की प्रकिया गतिमान है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत द्वितीय फेज में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु 18602 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष कुल 18000 आवास आवंटित किये जा चुके है। (अल्मोड़ा में 748, बागेश्वर में 1360, चमोली में 1804, चम्पावत में 861, देहरादून में 1547, हरिद्वार में 1603, नैनीताल में 803, पौडी में 2093, पिथौरागढ़ में 1606, रूद्रप्रयाग में 1315, टिहरी में 1121, उधमसिंहनगर में 1864, उत्तरकाशी में 18641) 602 आवास का आवंटन तकनीकि कारणों से (भूमि इत्यादि) प्रक्रिया में है, जल्द ही इसका लाभ भी आवासविहीन परिवारों को मिलेगा।
इस योजना के अर्न्तगत आवास निर्माण हेतु कुल 01.30 लाख दिये जाते हैं, जिसमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार का अंश क्रमशः 90:10 होता है।वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में गत वर्षों के निर्माणाधीन 13274 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया तथा कुल रू. 151.26 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में अन्तरित की गयी। इस योजना के अर्न्तगत कुल 927 भूमिहीन परिवारों को भूमि पट्टा का आवंटन राज्य सरकार द्वारा किया गया है। और उसके बाद उनके लिए इस योजना के माध्यम से आवास भी निर्माण करवायें। मंत्री ने कहा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लक्ष्य 16472 आवास के लाभार्थियों हेतु प्रति परिवार रू. 5000/- दर से किचन सामाग्री, बर्तन आदि की खरीद हेतु मुख्यमंत्री घोषणा के अर्न्तगत अतिरिक्त धनराशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गयी है। मंत्री ने कहा आवासीय योजना के लाभार्थियों के स्किल में वृद्धि एवं आजीविका संवर्धन हेतु योजनान्तर्गत 508 लाभार्थियों को राजमिस्त्री प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा वर्तमान में योजनान्तर्गत राज्य की ऑल इण्डिया रैंकिंग 03 (तीसरे नम्बर) पर है। जिसमें पहले में झारखण्ड और दूसरे में गुजरात है । मंत्री ने कहा इस प्रकार योजना प्रारम्भ (2016- 17 से) से अब तक कुल 47654 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।कुल रू. 466.98 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में अन्तरित की जा चुकी है। जिसके सापेक्ष कुल 46768 आवासों को आवंटित करते हुए कुल 27923 आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है।

 

निगम में हुए टेंडरों में गोलमाल का आरोप : धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद

नगर निगम में टेंडर घोटाला, मेयर पर चहेती कंपनियों में पार्टनरशिप का आरोप, धरने  पर बैठे कांग्रेस पार्षद |

रुद्रपुर, नगर निगम में हुए टेंडरों में गोलमाल का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पार्षदों ने सीडीओ कार्यालय पर धरना दिया। सीडीओ पर नगर आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण उन्होंने आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेंडरों में पूल हो रहा है और मेयर अपने ही लोगों को कार्य वितरित कर रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि कई वार्डो में तो एक भी काम नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मनमानी को लेकर धरना जारी रहेगा। सीडीओ विशाल मिश्रा ने आश्वासन दिया कि पार्षदों के आरोपों की जांच कराई जाएगी और किसी भी हाल में मनमानी नहीं होने दी जाएगी।

पार्षदों के धरने को समर्थन देने उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी पहुंचे। इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने भी विकास भवन पहुंचकर पार्षदों को भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में वह उनके साथ हैं। भुवन कापड़ी ने कहा कि पार्षदों को कार्य का समान विभाजन होना चाहिए लेकिन नगर निगम में ऐसा नहीं हो रहा, मेयर मनमानी कर रहे हैं जो सही नहीं है। सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि सरकार मनमानी पर उतारू है। एक तरफ युवाओं का शोषण किया जा रहा है तो दूसरी ओर पार्षदों के जरिए क्षेत्र की जनता का। उन्होंने कहा कि आम लोगों की लड़ाई में वह हर समय साथ खड़े हैं।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने भी मेयर पर गंभीर आरोप लगाए। वही पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा और पार्षद मोनू निषाद व मोहनखेड़ा ने कहा कि नगर निगम में मेयर की मनमानी अब और नहीं चलेगी। उन्होंने नगर आयुक्त को कुछ कंपनियों के भी नाम दिए और बताया कि मेयर इसमें पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं और इन्हीं कंपनियों को काम दिया गया है। प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, अनिल शर्मा, प्रीति साना, साधना, सोफिया नाज आदि मौजूद थे।

2158 परीक्षार्थियों ने दी कनिष्ठ सहायक की परीक्षा

0

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान जनपद में 11 परीक्षा केंद्रों में कुल 2158 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 616 परीक्षार्थी अनुपस्थपित रहे। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कनिष्ठ सहायक की परीक्षा के लिए जनपद में 11 केंद्रों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
जिसमें अटल उत्कृष्ट राइका रुद्रप्रयाग, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी, राजकीय पालीटेक्निक रतूडा, राइंका रतूड़ा, राइंका नगरासू, अटल उत्कृष्ट राइंका अगस्त्यमुनि, राबाइंका अगस्त्यमुनि, चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि तथा राइंका तिलकनगर शामिल हैं। उक्त सभी केन्द्रों में पंजीकृत 2774 अभ्यर्थियों मे से 2158 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 616 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों केसाथ ही वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी की गई।

देहरादून कैंट बोर्ड ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम : 29 मार्च को नामांकन, 30 अप्रैल को होगा मतदान

0

देहरादून, छावनी परिषद चुनाव के लिये उम्मीदवारों ने अभी से बिसात बिछानी शुरू कर दी, इसके साथ ही देहरादून कैंट बोर्ड ने भी चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत 29 मार्च को नामांकन और 30 अप्रैल को मतदान होगा। छावनी परिषद देहरादून के अंतर्गत आने वाले आठ वार्डों में रहने वाले मतदाता आगामी 10 मार्च तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। वहीं 17 मार्च तक नए मतदाताओं के नाम शामिल करने पर आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद कैंट बोर्ड कार्यालय में आपत्तियों पर सुनवाई कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। फिर नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों पर सुनवाई और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस बार कैंट बोर्ड के चुनाव ईवीएम से होंगे। विशेष परिस्थितियों में चुनाव आयोग से ईवीएम उपलब्ध नहीं होने पर बैलेट पेपर का विकल्प भी रखा गया है।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तारीख- 10 मार्च
नए मतदाताओं को लेकर आपत्तियां – 17 मार्च तक
कैंट बोर्ड अध्यक्ष या नामित व्यक्ति की ओर से आपत्तियों पर सुनवाई- 20-21 मार्च
नामित व्यक्ति के आदेश पर अपील -23 मार्च
अध्यक्ष की ओर से अपील पर सुनवाई-24 मार्च
अंतिम मतदाता सूची जारी-25 मार्च
नामांकन की तिथि- 29 मार्च
मतदान की तिथि- 30 अप्रैल

वार्ड नंबर-मतदान केंद्र का नाम

वार्ड-01, श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर काॅलेज प्रेमनगर

वार्ड-02, कैंट जूनियर हाईस्कूल स्पेशल विंग प्रेमनगर

वार्ड-03, बैडमिंटन कोर्ट ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर

वार्ड-04, केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी विंग एफआरआई

वार्ड-05, ब्लूमिंग बड्स स्कूल गढ़ी कैंट

वार्ड-06, शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट गर्ल्स इंटर काॅलेज गढ़ी कैंट

वार्ड-07, सेंट जाॅर्ज एकेडमी बलबीर भवन गढ़ी कैंट

वार्ड-08, गंगोत्री गेस्ट हाउस, समीप कैंट बोर्ड अस्पताल

 

लंढौर में 21 मार्च को नामांकन

लंढौर कैंट में नामांकन प्रक्रिया 21 मार्च को होगी। 23 मार्च तक नाम वापसी होगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों पर सुनवाई व चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 30 अप्रैल को मतदान होगा।

 

शहीद दुर्गामल की प्रतिमा का 9 मार्च को होगा लोकार्पण

(आरती वर्मा)

देहरादून, डोईवाला चौक पर लगी शहीद दुर्गामल्ल की घोड़े पर सवार प्रतिमा और 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण और लोकार्पण 9 मार्च को किया जाएगा। स्वतंत्रता शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज का भूमि पूजन हुए छह माह से अधिक का समय बीत चुका है और अब 9 मार्च को इसका लोकार्पण शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। जिसकी तैयारियों में नगर पालिका प्रशासन जुटा है, इसके साथ ही 100 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराने की भी तैयारी में है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नौ मार्च को सुबह 11 भजे प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। बताया की मूर्ति की सुरक्षा के लिए एसएस की रेलिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

(मनीष गंगोली)

मसूरी, भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा के तत्वाधान में महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, वहीं मंत्री गणेश जोशी, मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत, निर्मला जोशी, मसूरी मंडल अध्यक्ष गीता कुर्माइं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया | वहीं महिलाओं ने तांदी नृत्य कर माहौल को रंगीन बना दिया
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गीता रावत, विशिष्ठ अतिथि मंत्री गणेश जोशी, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी, मसूरी मंडल अध्यक्ष गीता कुमांई, निर्मला जोशी ने विधिवत शुभारंभ किया
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत ने कहा कि महिलाओं के लिए हर दिन महिला दिवस है क्यों कि मातृ शक्ति आदरणीय, देवताओं में पूजनीय और धरती पर नव दुर्गा के रूप में पूजनीय है |
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने को स्थापित किया है वहीं भाजपा ने महिलाओं को सम्मान दिया है साथ ही संसद से लेकर विधायक और मंडल अध्यक्ष तक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की है उन्होंने सभी को होली की बधाई दी |
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी ने कहा कि मसूरी महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई ने महिला दिवस और होली मिलन का कार्यक्रम रखा जो बहत ही सुंदर रहा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया |
इस मौके पर मसूरी मंडल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि दिन की शुरूआत महिलाओं से होती है ऐसे मौके पर उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में आदर्श स्थापित किया उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन इसमें पुरूषों का भी धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने अपने घर की महिलाओं और बेटियों को आगे बढने का मौका दिया |

 

शिवालिक नगर में लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(शहजाद अली)

हरिद्वार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र शिवालिक नगर में हथियार के बल पर लूट करने के दो आरोपियों को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सीसीआर टावर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी पुलिस ने बरामद की है। साथ ही एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बदमाशों के पास से पुलिस को बरामद हुई है।
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को शिवालिक नगर क्षेत्र के एन क्लस्टर निवासी बृजेश नारायण गोयल के साथ दुकान में घुसकर दो बदमाशों ने लूटपाट की थी। बृजेश से लूट करने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे। रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई थीं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हुए थे। आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ रानीपुर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी सनी सैनी निवासी गणेश कालोनी थाना सीता रोड चंदौसी उत्तर प्रदेश हाल पता हरिपुर कलां रायवाला और सनी कुमार निवासी पंजाबी ढाबा सर्वानंद घाट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 

मां गंगा वाटिका के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

हरिद्वार, पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में मां गंगा वाटिका के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा मीडिया को भी आमंत्रित किया गया था, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने वाटिका में लगे पौधों के विषय में जानकारी ली और मां गंगा वाटिका का भ्रमण किया एसएसपी हरिद्वार अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मां गंगा वाटिका को ग्लोबल वार्मिंग को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाया गया था | जिसको आज एक वर्ष पूर्ण हो चुका है आज मां गंगा वाटिका पूरी तरह से हरी भरी नजर आ रही है, उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए बेहद जरूरी है पर्यावरण सुरक्षित होगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा | उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए सिर्फ पौधे लगाना ही सब कुछ नहीं है उन पौधों को सींचना भी बड़ा महत्वपूर्ण काम है पौधे लगाकर हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती उन्हें सींचने की जिम्मेदारी का निर्वाह भी हमें करना होगा तभी हमारी मेहनत सार्थक सिद्ध होगी |

 

खाद्य विभाग की टीम ने लालकुआँ के कई प्रतिष्ठानों में की छापेमारी

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, खाद्य विभाग की टीम ने होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान चलाते हुए लालकुआं और क्षेत्र में औचक छापेमारी कर जनरल स्टोर, मिठाई की दुकान और एक डेयरी में खाद्य पदार्थों की जांच की जिसमें चार दुकानों से गुजिया, पनीर और किशमिश के सैंपल लिए जबकि एक दुकानदार को धारा 32 का नोटिस दिया गया और एक दुकान का चालान भी किया गया ।
खाद्य विभाग के जिला अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा लालकुआं के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की गई । जिसके बाद व्यापारियों में हड़कम्प मच गया । खाद्य विभाग द्वारा गौला रोड में दो मिठाई की दुकानों से गुजिया के सैंपल भरे। इसके अलावा गोला रोड स्थित जनरल स्टोर और गुज्जर डेयरी में दुकान का लाइसेंस नहीं होने पर दुकानदार का चालान किया गया ।
इस दौरान जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक दुकानदार को लाइसेंस के नियमों का ठीक प्रकार अनुपालन न करने के चलते धारा 32 का नोटिस दिया साथ ही हिदायत दी कि भविष्य में कमियां पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग की टीम ने गुज्जर डेयरी में छापेमारी की तो उक्त दुकान बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी, जिस पर विभाग ने दुकान का चालान किया तथा वहां पनीर के सैंपल भरे ।

ऑपरेशन मुक्ति अभियान की थीम है “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के तहत दाखिल कराई गई बालिका ने प्राप्त किये 88.73 अंक

0

पौड़ी, वर्ष 2022 में ऑपरेशन मुक्ति के तहत स्कूल में दाखिल कराई गई बालिका ने कक्षा 05 में 88.73 अंक प्राप्त किए। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड़ अशोक कुमार की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सुखवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी वैभव सैनी के सार्थक निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार, राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में माह लिए प्रदेश स्तर पर 02 माह के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान की थीम है “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व ” support to educate a chaild ” है।
5 मार्च को इरशाद हुसैन उर्फ अट्टू बादल के द्वारा ahtu कोटद्वार के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह को द्वारा फोन बताया कि उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति के द्वारा Saint Thereresa’s convent school श्रीनगर जनपद पौड़ी में बालिका Aksh का कक्षा 5 में दाखिला कराया गया था। इस बालिका ने 700 अंक में से 665.5 अंक 88.73 प्रतिशत प्राप्त करते हुए अपनी क्लास में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वर्ष 2022 में इरशाद हुसैन द्वारा ऑपरेशन मुक्ति टीम को सूचित किया गया था कि बालिका पढ़ने में बहुत होशियार है और इसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। आप इसका स्कूल में एडमिशन करा दो। इसकी पढ़ाई छूट गई है। बालिका को कॉन्वेंट स्कूल में दाखिले के लिए स्कूल को प्रिंसिपल मेम और मैनेजर साहब से अपील की गई तो बालिका के पढ़ने की इच्छा और परिस्थिति को देखकर उत्तराखंड पौड़ी पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल महोदया और मैनेजर साहब ने बालिका कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक अपने स्कूल के खर्च पर अपने स्कूल में दाखिला कर लिया।
बालिका का स्कूल संबंधी हर संभव मदद के लिए इनकी इच्छा अनुसार बालिका को ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा गोद दिया गया था।
बालिका से उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल पुलिस समय समय पर स्कूल संबंधी मदद के लिए संपर्क करती रही। आज बालिका ने अपनी कढ़ी मेहनत तथा स्कूल टीचर सहयोग से अपने स्कूल का नाम रोशन करने के साथ – साथ ही उत्तराखंड “ऑपरेशन मुक्ति” को सफल बनाने में अहम किरदार निभाते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सोच को साकार कर दिया है। बालिका से फोन पर बातचीत की गई तो बालिका ने धन्यवाद ऑपरेशन मुक्ति मुस्कुराते हुए कहा।
उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा भी बालिका को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई दी गई।
पुलिस टीम :
1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2- अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
3-कांस्टेबल आशीष बिष्ट
4-कांस्टेबल मुकेश कुमार
5-कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल
6-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता।

योग महोत्सव में पांडवाज़ म्यूजिक बैंड ने मचाई धूम

0

देहरादून/ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के छठे दिन की संध्या “द पांडवाज़” म्यूजिकल बैंड के नाम रही। दिन के अंतिम सत्र में भारतीय संगीत और रॉक संगीत की फ्यूजन के साथ जब पांडवाज़ के कलाकारों ने उत्तराखंड की लोक गीत फुलारी, टाइम मशीन सीरीज और उत्तराखंड मेरी मातृभूमि पर जब अपनी प्रस्तुति दी तो वहाँ उपस्थित दर्शक रोमांचित हो गये और उत्साह के साथ झूमने लगे।

उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में आये योग अभ्यर्थियों को 6 पारंपरिक योग विद्यालयों द्वारा योग एवं प्राणायाम के साथ साथ आयुर्वेद, ख़ान पान, रोग निवारण – मदुमेह, हाइपरटेंशन आदि का भी ज्ञान अर्जित करने का यह एक अनूठा प्रयास है

कल कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह योग प्रशिक्षण तथा शाम को विभिन्न प्रकार की होली का आयोजन किया जाएगा।

पांडवाज़ उत्तराखंड आधारित संगीत और वीडियो प्रोडक्शन हाउस और एक प्रायोगिक लोक संगीत बैंड है जिसे 2008 में शामिल किया गया था जिसमें गुणवत्ता वाले काम के लिए जुनून और चमक रखने वाले कलाकारों की एक युवा टीम शामिल है। यह बैंड संगीत के साथ प्रयोग करने में सक्रिय रहा है। इस बैंड ने संगीत वीडियो, वृत्तचित्र, विज्ञापन फिल्में, वेब सीरीज आदि का निर्माण किया है, जिसे दर्शकों ने दुनिया भर में देखा और सराहा है।

पहाड़ की बेटी ममता पंवार का ग्रामीण महिला से लेकर नेता, शिक्षिका तक पहुंचने का सफर

0

(संदीप बेलवाल)

टिहरी, जंहा एक ओर लोग पहाड़ों को छोड़ पलायन कर रोजगार को लेकर दूर दराज शहरों की दहलीज पांव रख रहे हैं, वंही पहाड़ की कुछ बेटियां पहाड़ों में ही रहकर कामयाबी की इबारत भी लिख रही हैं। देवभूमि की कई बेटियां ऐसी हैं जिन्होंने शहरों का रुख न कर पहाड़ में ही रहकर सफलता की ऊंचाई को छूने का काम किया है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं टिहरी जनपद के चमियाला नगर पंचायत की वर्तमान अध्यक्षा ममता पंवार की, ममता पूर्ण रूप से पहाड़ के जीवन को जीने वाली वह महिला हैं जो घास काटने से लेकर जनता की सेवा और अब बच्चों को शिक्षा देने का काम करेंगी,यह उनकी विषम परिस्थितियों मे संघर्ष करने का नतीजा ही है, उन्होंने ठेठ पहाड़ी से ख़ास बातचीत मे बताया कि
एक तरफ लोग जहां पहाड़ में खेती-बाड़ी छोड़ पलायन कर रहे हैं,वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने बड़े पदों पर नियुक्ति होने के बाद भी खेती और पशुपालन जैसे परंपरागत व्यवसाय नहीं छोड़े। चमियाला की नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार ऐसा ही एक शानदार उदाहरण पेश कर रही हैं |

दरअसल सामान्य परिवार की ममता ने अपनी शिक्षा को जीवित और परिवार की देखभाल के लिए बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी मे नौकरी की,मिलन सार और गांव की समस्याओं को प्रमुखता से रखने वाली इस महिला ने बाल विकास विभाग मे नौकरी छोड़ जनता की सेवा करने का मन बनाया जिसमें इन्हें भारी मतों से नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त हुई जिससे ममता को चमियाला की पहली महिला अध्यक्ष होने का गौरव भी प्राप्त हुआ। ऐसा नहीं की वह पंचायत के कार्यों के साथ-साथ घर-गृहस्थी, खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है, बच्चों के लिए खाना एवं घर के कामों आदि निपटाने के बाद वे नियत समय पर आफिस पहुंचकर शाम तक अपने दफ्तर के कार्यों को निपटाती है। इसके अलावा उन्होंने अपने क्षेत्र में कई महिलाओं को समूह के माध्यम से जोड़ना शुरू किया है और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास भी वह लगातार कर रही हैं।
उनके व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो ममता के घर में बारह वर्षीय बेटा,16 वर्षीय बेटी के अलावा पति,सास-ससुर हैं। इन्हीं सबके बीच ममता की शैक्षिक योग्यता एमए बीएड भी पूरी हुई और वह दैनिक कार्यों को निपटाने के बाद रात मे टी ई टी को क्वालिफाइड करने के लिए पढ़ाई मे प्रयासरत रही यही नतीजा है कि ममता ने आज टी ई टी भी क्वालिफाइड कर दिया है। यह सब उनके परिश्रम का ही नतीजा है। सच मे कामयाबी की इबारत लिखने की यह मेहनत की ममता पंवार की कहानी पहाड़ की उन अन्य महिलाओं के लिए सीख है जो अक्सर हिम्मत हारकर अपने रास्ते बदल देते हैं।

क्या कहती हैं ममता :

जनता की सेवा के साथ साथ मैंने घर के कार्यों के साथ परिवार की देखभाल और अपनी पढ़ाई जारी रखी मेरा सपना था की मै शिक्षा के क्षेत्र मे कुछ बेहतर कर सकूं मेरे परिवार के सहयोग से मैने अपनी टी ई टी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जो कि मेरे लिए गौरवान्वित होने वाली बात है। कहती हैं कि जिस व्यक्ति के अंदर हुनर होता है वह कभी भी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता हर क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है आवश्यकता है तो व्यक्ति को कभी भी हार नहीं मानने की,कोशिश करते रहनी चाहिए जो व्यक्ति प्रयास करता है उसे सफलता अवश्य मिलती है व्यक्ति को कभी भी अपने जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि संपूर्ण जिम्मेदारियों का डटकर सामना करना चाहिए। तभी निश्चित है कि सफलता हाथ लग पायेगी। वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष ममता की इस कार्य शैली की ठेठ पहाड़ी न्यूज़ भूरी भूरी सराहना करता है।

होली पर सस्ता गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, बाजार से 500 रुपए सस्ता मिल रहा है सोना

0

अगर आप होली (Holi 2023) के मौके पर सस्ता सोना खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक काफी बेहतरीन मौका है।
सरकारी स्कीम 6 मार्च 2023 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23 – Series IV) की चौथी सीरीज शुरू होने वाली है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथी सीरीज 6 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है। यह 10 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। कितनी है कीमत 6 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाली इस चौथी सीरीज में गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,611 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 2022-23 की चौथी सीरीज के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 6 मार्च 2023 से 10 मार्च 2023 के बीच अवेलबल रहेगी। इसकी सबसे खास बात ये है कि अगर आप इसमें ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑनलाइन पेमेंट करने पर मिलेगा डिस्काउंट बता दें कि अगर आप इस सरकारी स्कीम में ऑनलाइन मोड में पेमेंट करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। ऑनलाइन मोड से पेमेंट करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

यानी कि अगर आप 10 ग्राम तक सोना खरीदते हैं तो आपको प्रति दस ग्राम 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि पिछले शुक्रवार को 10 ग्राम गोल्ड की कीमत बाजार में 56,091 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस हिसाब से अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करके सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदते हैं तो आपको 55,610 रुपये खर्च करने होंगे। यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आपको 481 रुपये का फायदा होगा।

कहां से खरीद सकते हैं इसे गोल्ड बॉन्ड को RBI के द्वारा भारत सरकार की तरफ से जारी किया जाता है। बता दें कि गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत केवल भारत के निवासी व्यक्ति, अविभाजित हिंदू परिवार, न्यास, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ब्रिकी कॉमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि., क्लीयरिंग कॉरपोरेशन इंडिया लि., पोस्ट ऑफिस, NSE और BSE के जरिए ही की जाती है। मिलता है ब्याज का फायदा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में मेच्योरिटी पीरियड 8 साल का है। साथ ही इसमें ग्राहकों को पांच साल बाद बाहर निकलने का ऑप्शन भी मिलता है। इस योजना की सबसे खास बातों में से एक है इसमें मिलने वाला ब्याज। बता दें कि सॉवेरिन गोल्ड बॉन्ड स्कीम पर ग्राहकों को 2.50 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज दिया जाता है।