Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 61

रेखा गुप्ता का सियासी सफर: हरियाणा में जन्म,  पहली बार की विधायक बनेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री

0

नई दिल्‍ली (आरएनएस)। दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा में पहली पसंद बनकर उभरीं रेखा गुप्ता कौन हैं? वे मूल रूप से कहां की रहने वाली हैं और दिल्ली से उनका नाता कितना पुराना है? इसके अलावा रेखा गुप्ता की पढ़ाई कहां-कहां हुई है और उनका सियासी सफरनामा क्या रहा है? आइये जानते हैं…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 11 दिन का समय हो चुका है। इसी के साथ भाजपा ने राजधानी में अपने अगले मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर दिया है। रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। 20 फरवरी को वे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ लेंगी। यह 26 साल बाद है, जब दिल्ली में भाजपा का कोई नेता मुख्यमंत्री बना है। इस बीच राजनीतिक गलियारों में कई नेताओं के मुख्यमंत्री बनने की अटकलें लगाई गईं। इनमें सबसे बड़ा दावा रेखा गुप्ता के नाम को लेकर ही किया गया। कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा जा रहा है कि रेखा गुप्ता को संघ की मंजूरी मिल चुकी थी और भाजपा ने भी उन्हें सीएम पद के लिए अपनी पसंद भी बना लिया था।
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनीं रेखा गुप्ता कौन हैं? वे मूल रूप से कहां की रहने वाली हैं और दिल्ली से उनका नाता कितना पुराना है? इसके अलावा रेखा गुप्ता की पढ़ाई कहां-कहां हुई है और उनका सियासी सफरनामा क्या रहा है? आइये जानते हैं… कौन हैं रेखा गुप्ता?
रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे मौजूदा समय में दिल्ली भाजपा की महासचिव और भाजपा के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।
50 वर्षीय रेखा का जन्म हरियाणा के जींद जिले में स्थित नंदगढ़ गांव में 1974 में हुआ था। उनके पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी पद पर थे।
1976 में रेखा का परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था। तब उनकी उम्र महज दो साल थी। इसके बाद रेखा की प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक दिल्ली में हुई।
पढ़ाई-लिखाई के दौर में ही राजनीति से जुड़ीं
रेखा गुप्ता बचपन में पढ़ाई-लिखाई के दौरान ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन (आरएसएस) के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ गई थीं। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान वह दौलत राम कॉलेज में सचिव का चुनाव जीतने में सफल रहीं। 1995-96 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष बनीं। रेखा ने इसके बाद एलएलबी तक की पढ़ाई पूरी की।
कैसा रहा अब तक का राजनीतिक करियर?
पढ़ाई पूरी करने के बाद रेखा गुप्ता 2003-04 में भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली इकाई से जुड़ीं और यहां सचिव पद पर रहीं। इसके बाद 2004 से 2006 तक उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव के तौर पर जिम्मेदारी निभाई।

2007: उत्तर पीतमपुरा से पार्षद बनीं।
2007-09: एमसीडी में महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति की दो साल तक अध्यक्ष रहीं।
2009: दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव रहीं।
2010: भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य की जिम्मेदारी दी।
2012: उत्तरी पीतमपुरा वॉर्ड-54 से फिर बनीं पार्षद।
2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में नहीं मिली थी सफलता
रेखा गुप्ता को 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से चुनाव में उतारा गया। जहां 2015 में उन्हें आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी ने करीब 11 हजार वोटों से हराया तो वहीं 2020 में उनकी हार का अंतर 3400 वोट के करीब था।
2025 में दर्ज की बंपर जीत
2025 के विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हरा दिया। उन्हें 68,200 वोट मिले थे।
मनीष गुप्ता से हुई है शादी
रेखा गुप्ता की 1998 में मनीष गुप्ता से शादी हुई थी। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, रेखा के पति एक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। साथ ही उनका स्पेयर पार्ट्स का  भी कारोबार है।

सरकारी विभागों में 1.25 लाख व निजी क्षेत्र में 1.5 लाख नौकरियों की घोषणा

0

जयपुर ,(आरएनएस)। राज्य सरकार के 2025 के बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने युवा उद्यमिता और रोजगार सृजन के लिए कई अहम योजनाओं का ऐलान किया गया है। इन पहलों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर और उद्यमिता क्षेत्र में सफलता हासिल करने के अवसर मिलेंगे।युवाओं के लिए रोजगार की बंपर भर्ती
अगले वित्तीय वर्ष में सरकारी विभागों और उपक्रमों में 1.25 लाख पदों पर भर्ती होगी।
निजी क्षेत्र में 1.5 लाख नौकरी दिलवाई जाएंगी।
रोजगार मेलों का आयोजन और स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्टार्टअप और उद्यमिता को मिलेगी नई ताकत
25 हजार महिला और एससी-एसटी उद्यमियों को लाभ देने के लिए ‘स्कीम फॉर फर्स्ट टाइम एंटरप्रेन्योर’ शुरू की जाएगी।
2 करोड़ तक के लोन पर 8त्न ब्याज सब्सिडी और 5 लाख तक की मार्जिन मनी का प्रावधान किया जाएगा।
कौशल विकास और प्रशिक्षण
50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब और कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी।
नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य पहल
सभी कॉलेजों में नशा मुक्ति केंद्र शुरू होंगे।
आत्महत्या रोकने के लिए कोटा और जोधपुर में विशेष केंद्र खोले जाएंगे।
इन पहलों से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि वे अपनी उद्यमिता यात्रा में भी सफलता हासिल कर सकेंगे।
00

संपूर्ण भारत के जन जन में बसे हैं महान छत्रपति शिवाजी: प्रो बत्रा

0

हरिद्वार (कुलभूषण) एस. एम. जे. एन. पी. जी. कॉलेज में आज महान छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवाजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर महान छत्रपति शिवाजी महाराज को कोटि कोटि नमन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आज का दिन महान छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के रूप में मनाया जाता हैं यह दिन शिवाजी महाराज की वीरता और साहस को याद करने वाला दिन हैं। प्रो बत्रा ने कहा कि शिवाजी महाराज का जीवन सभी को प्रेरणा देने वाला हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत के जन जन के मन में शिवाजी महाराज बसे हैं। शिवाजी महाराज की वीरता, कुशल रणनीतियां, युद्ध कौशल की अतुलनीय क्षमता हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने तथा मातृभूमि को सर्वोच्च त्याग अर्पित करने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के गौरवशाली इतिहास के केंद्र बिंदु के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी बुद्धिमत्ता और शौर्य से मराठा साम्राज्य को नई ऊंचाई पर पहुंचाने तथा जन जन में भारत वर्ष तथा स्वराज के प्रति साहस भरने के लिए शिवाजी महाराज को सदैव स्मरण किया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड मेंबर यादराम वालिया, विकास शर्मा तथा पूर्व छात्र आदर्श कश्यप ने भी शिवाजी महाराज को उनके अदम्य साहस के लिए याद किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने संबंधित विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें मोहिनी तथा अपराजिता को प्रथम, कशिश एवं दिव्यांशु नेगी को द्वितीय, चंद्रकिरण तथा अंश को तृतीय पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ मोना शर्मा तथा डॉ सरोज शर्मा ने महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर संयोजक मंडल में डॉ पद्मावती तनेजा, डॉ पल्लवी, श्रीमती ऋचा मिनोचा ने संयुक्त रूप से विशेष योगदान दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से डॉ शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, हरीश चंद्र जोशी, अर्शिका, गौरव बंसल सहित सौरभ सैनी, आदित्य नौटियाल, ईशा कश्यप आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हमारी जीवनशैली संस्कृत भाषा से प्रभावित -ऋतुभूषण खण्डूरी

0

हरिद्वार 19 फरवरी (कुलभूषण) उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सरल संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया गया। विधानसभा अध्यक्षा ऋतुभूषण खण्डूरी की अध्यक्षता में मंत्रीगण, विधायकगण, शासन के सचिव सहित विधानसभा के अधिकारी कर्मचारियों ने बोलचाल की सरल संस्कृत संभाषण कक्षा में प्रतिभाग किया।
इस विधानसभा अध्यक्षा ऋतुभूषण खण्डूरी ने कहा कि संस्कृत भाषा एक जीवनशैली है यह जीवन जीना सीखती है। हम सभी को मिलकर संस्कृत को प्रोत्साहन दिलाने की आवश्यकता है।
संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ० धनसिंह रावत ने सभी मंत्री व विधायकगण से अपने अपने क्षेत्र में संस्कृत भाषा के विकास और संस्कृत ग्राम निर्माण में सहयोग की अपेक्षा की।
संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार गैरोला ने सभी गणमान्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समय समय पर ऐसे संस्कृतमय वातावरण की आवश्यकता है।
अकादमी के सचिव डॉ० वाजश्रवा आर्य ने अकादमी की योजनाओं और कार्यों के विषय में सभी को अवगत कराया।
संस्कृत संभाषण प्रशिक्षक अकादमी के शोध अधिकारी डॉ० हरिश्चन्द्र गुरुरानी एवं सहप्रशिक्षक गणेश प्रसाद फोन्दणी ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ० आनन्द भारद्वाज, डॉ० चण्डी प्रसाद घिल्डियाल, पंकज पालीवाल आदि उपस्थित थे।

फिर चर्चा में बाबा रामदेव…! लगाई घोड़े से रेस, वीडियो खूब हो रहा वायरल

0

हरिद्वार, प्रसिद्ध योग गुरू बाबा रामदेव हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार चर्चा का कारण बना उनके अनोखा अंदाज, जिसने सबको चौंका दिया है। बाबा रामदेव का घोड़े के साथ दौड़ लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। रामदेव ने दौड़ ही नहीं लगाई, बल्कि घोड़े को भी पछाड़ दिया। हरिद्वार में हुए इस रोमांचक नजारे ने लोगों को बाबा की फिटनेस का कायल बना दिया है। बाबा रामदेव ने इस दौड़ के जरिए योग और स्वस्थ जीवनशैली की अहमियत को भी बताया।
हरिद्वार में मंगलवार को योगगुरु बाबा रामदेव का घोड़ा पछाड़ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए उन्होंने पातंजलि में घोड़े के साथ दौड़ लगा उसे पछाड़कर अपने घोड़ा पछाड़ होने का दावा किया है।

https://x.com/yogrishiramdev/status/1891774860998643825

बताया गया कि योगगुरु शिलाजीत के प्रचार के दौरान इस वीडियो को बनाया है। योगगुरु उत्पादों की खुद ही ब्रांडिंग स्वयं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके ऐसे वीडियो भी लोकप्रिय हो रहे हैं। योगगुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी इस वीडियो को शेयर किया है। सुबह दौड़ते हुए योगगुरु का वीडियो सामने आता है। जब वह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ योग स्थल तक पहुंचते हैं। घोड़े के साथ दौड़ लगाने के बाद रामदेव ने इसके पीछे का राज भी बताया। उन्होंने दावा किया कि अगर आपको भी इम्यूनिटी और एंटी एजिंग चाहिए तो इम्यूनोग्रिट गोल्ड और स्वर्ण शिलाजीत खाइए। इसके साथ ही बाबा रामदेव पंतजलि के कई उत्पादनों का स्वयं ही प्रचार प्रसार करते रहते हैं l

 

 

 

 

पैतृक गांव पहुचने पर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी का हुआ स्वागत

0

नैनबाग (शिवांश कुंवर), मसूरी नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी अपने पैतृक गांव नैनबाग,पाब व कैम्टी पहुचने पर स्थानीय व्यापारी एवं जनमानस ने फूल मालाओ के साथ नागरिक अभिन्दन कर भव्य स्वागत किया ।
बुधवार को पहाडो की रानी मसूरी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्षा मीरा सकलानी ने चुनाव जीतने के बाद बार अपने पैतृक गांव नैनबाग पाब पंहुचने पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सकलानी ने स्वः सरदार सिंह रावत की स्मारक मूर्ति पर माल्यार्पण किया ।
उसके बाद नैनबाग के सांस्कृतिक मंच में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में अध्यक्षा मीरा सकलानी सहित सभासद रणवीर कंडारी,अमित भट्ट,शिवानी,रूची ग्रुप्ता, गौरी थपलियाल,विशाल खरोला, रूची चौहान साथ रहे, इस मौके पर मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी सहित मुख्य रूप में जौनपुर का हर प्रकार से भरपुर सहयोग चुनाव में मिला है। जिसका ऋण कभी नहीं भूला सकती और सबकों साथ लेकर मसूरी नगर पालिका का सर्वांगीण विकास के लिए सदैव पत्पर रहूंगी । जौनपुर की एक मिशाल रही कि चुनाव के सब एक जुट होकर विकास के प्रति सजग रहते है। और मसूरी के साथ जौनपुर के आस पास के क्षेत्रों का विकास के तप्पर रहूंगी, इस मौके पर राइका के छात्र छात्राओं ने स्वागत सहित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी।
इस मौके पर डा. विरेन्द्र सिंह रावत, मोहन लाल कवि,विक्रम सिंह, भरत सिंह चौहान सरीता रावत,शरण सिंह पंवार, अर्जुन कुंवर,प्रवीन सकलानी, दीवान सिंह रावत,गम्बर सिंह चौहान प्रवीन चौहान, रणवीर सिंह राणा, राम प्रसाद कवि,दिनेश कैन्तुर, बिक्रम सिंह चौहान अरविंद रावत आदि उपस्थित थे ।

डा. अर्चित अग्रवाल एशियन जूनियर और कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप के लिये स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर नियुक्त

0

देहरादून, कुवैत में होने वाली एशियन जूनियर और कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 के लिये ओएनजीसी के डॉ. अर्चित अग्रवाल को भारतीय टीम के लिए स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर नियुक्त किया गया है l यह चैंपियनशिप 19 फरवरी से 28 फरवरी 2025 के बीच हो रही है, डा. अर्चित अग्रवाल ओएनजीसी देहरादून के एसपी वाही अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हैं, वह एक योग्य आर्थोपेडिक सर्जन होने के साथ खेल चिकित्सा के लिए पूर्व में उत्तराखंड़ में राष्ट्रीय खेलों में योगदान दे चुके हैं, इस चैंपियनशिप में ओएनजीसी के कई एथलीट भी शामिल हैं, इससे पूर्व भी ओएनजीसी के देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने आईओए समिति प्रोटोकॉल सदस्य के रुप में राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुके हैं, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता ने भी ओएनजीसीयन डॉ. अर्चित अग्रवाल के जुनून सराहा है और आशा की है कि यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप सबसे प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाएगी, वहीं पूरे एशिया से युवा तलवारबाज़, रोमांचकारी प्रतियोगिताओं की एक सप्ताह लंबी श्रृंखला की पेशकश कर रहे हैं, इस प्रतिष्ठित आयोजन में डॉ. अर्चित की भागीदारी बहुत बड़ी बात है जो प्रदेश और ओएनजीसी के लिये गर्व की बात है।

उत्‍तराखंड कैबिनेट बैठक में सख्त भू-कानून को मिली मंजूरी

0

देहरादून, बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कैबिनेट की बैठक में सशक्त भू कानून को मंजूरी मिली, उत्तराखंड में लंबे समय से सख्त भू-कानून लागू करने की मांग कर रही जनता को आखिरकार जीत का मुंह देखने को मिला है। सीएम धामी ने कैबिनेट के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि,“प्रदेश की जनता की लंबे समय से उठ रही मांग और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को मंजूरी दी है। यह कानून राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा, साथ ही प्रदेश की मूल पहचान को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा।”उत्तराखंड में सख्त भू-कानून के लिए संशोधन विधेयक को मिली मंजूरी,कैबिनेट बैठक  में लगाई मुहर – The Chaukidar

 

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बकौल धामी “हम कभी भी जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे। यह निर्णय स्पष्ट करता है कि हमारी सरकार राज्य और संस्कृति की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।”

 

कैबिनेट के इस फैसले से राज्य में भूमि संरक्षण को लेकर सख्त नियम लागू होंगे और अनियंत्रित जमीन खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह प्रदेश कीअलग पहचान बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगा। प्रदेश की जनता लंबे समय से इस कानून की मांग कर रही थी अब सख्त कानून से राज्य के भू-संसाधनों को बाहरी हस्तक्षेप से बचाया जा सकेगा।

विधानसभा में ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण किया

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण की उपस्थिति में मंगलवार को ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण किया। इस बार विधानसभा का बजट सत्र नेशनल ई- विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड़ में विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली अपनाई गई है। इसके माध्यम से विधायकों को कार्यसूची, विधानसभा में पूछे गये प्रश्नों के जवाब और अन्य दस्तावेज अब ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके तहत विधानसभा में विधायकों की टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं, और सभी दस्तावेज डिजिटल रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि विधानसभा की कार्यवाही भी अधिक दक्षता से संपन्न होगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रीगण और विधायकगण उपस्थित थे।

फोन की घंटी बजी…! मैं जय शाह बोल रहा हूं, तीन करोड़ दो और मंत्री बन जाओ

0

रुद्रपुर, यूएस नगर के एक विधायक से रुपयों की मांग कर मंत्री बनाने के फोन ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी, मामला रुद्रपुर के विधायक से जुड़ा बताया जा रहा है, विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर के विधायक को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन करके मंत्री बनाने की एवज में तीन करोड़ रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है। विधायक शिव अरोरा के सहयोग अभिषेक मिश्रा की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली में रविवार की रात इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। विधायक को यकीन है ​कि जय शाह के नाम से किसी धोखेबाज ने उन्हें फोन करके ठगी की योजना बनाई थी।
पुलिस को दी गई तहरीर में रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को बताया कि रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा के फोन पर 13 फरवरी को 3 बजकर 22 मिनट पर एक अंजान नंबर से फोन कॉल आई। उस समय विधायक के साथ में अभिषेक मिश्रा भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए काशीपुर जा रहे थे। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में देते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकेण्ड तक विधायक से बात की। उसकी अधिकांश बातचीत राजनैतिक विषयों पर ही हुई। कॉलर ने बताया कि वह अभी अडानी के बेटे की शादी में से लन्दन से वापस आ रहा है।
अभिषेक मिश्रा के अनुसार जैसे ही उक्त व्यक्ति ने स्वयं को जयशाह बताया तो विधायक को शक हो गया कि यह कोई फ्रॉड व्यक्ति है जो जय शाह के नाम पर फोन कर रहा है। चूंकि विधायक के फोन पर रिकोर्डिंग नहीं होती है अतः उनके ईशारा करने पर उक्त फोन कॉल को लाउड स्पीकर में डाल कर अभिषेक ने अपने फोन पर रिकार्ड कर लिया। करीब 12 मिनट 51 सेकेण्ड की काल रिकार्ड हुई है। यह रिकार्डिंग मिश्रा ने पुलिस को सौंप दी है।
अभिषेक के अनुसार कथित जय शाह दिल्ली की राजनीति पर बात करने लगा व पापा अमित शाह को मीटिंग पर व्यस्त बताता रहा। वह विधायक शिव अरोरा को उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने लगा तथा नाम लेकर कहने लगा कि उत्तराखण्ड़ सरकार के तीन मंत्री बदलने है तथा आपका नाम मंत्री के लिये आया है। कथित जय शाह ने बातचीत में कहा कि पापा ( अमित शाह जी) कल यानि 14 फरवरी को हल्द्वानी राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे हैं। उसके पश्चात वे दिल्ली आयेंगे, तब तक आप दिल्ली आ जाइये। इस बीच उसने अपने आप को जय शाह बताते हुए कहा कि मेरी नड्डा अंकल से भी आपके विषय में बात हो गई है। उन्होंने पार्टी फंड में आपसे सहयोग 3 करोड़ की अपेक्षा की है, जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है। उसने कहा कि परसों हम फाईनल कर रहे हैं।
विधायक ने अमित शाह एवं नड्डा से बात करवाने के लिये कहा तो कहने लगा वो इस समय बहुत व्यस्त है मैं आपकी बात बाद में करा दूंगा। अंकल के बेटे से बात कराने की बात कराने लगा। विधायक ने स्वयं को प्रोग्राम में होने पर रात में बात करने की बात कहते हुए उस समय उसे टाल दिया। उसके बाद उसी नम्बर से सायं 19.07 बजे मिस्डकाल आयी तथा रात को 21.23 बजे पुनः उसी नंबर से काल आने पर विधायक ने दोबारा स्वयं को प्रोग्राम में व्यस्त बताया। उस व्यक्ति ने उसी नम्बर से फिर से रात्रि में 22.46 मिनट पर, 22.47 बजे, 22.59 पर मिस्डकाल की, परन्तु विधायक ने फोन नहीं उठाया।
अभिषेक मिश्रा के अनुसार विधायक को विश्वास है कि यह कोई फ्राड व्यक्ति है जो जय शाह के नाम पर काल करके मंत्री बनाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है और पार्टी को तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व विधायक शिव अरोरा को बदनाम करना चाहते हैं। पुलिस ने विधायक के सहयोगी अभिषेक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरूकर दी है।

 

स्कूल वैन चालकों ने संभागीय परिवहन अधिकारी का किया घेराव

देहरादून, उत्तराखंड़ स्कूल वैन एसोसिएशन (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में स्कूल वैन चालकों ने संभागीय परिवहन अधिकारी का घेराव किया और स्कूल कैब के मानकों को पूरा ना करने वाले वाहन, बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की I
सचिन गुप्ता ने आरटीओ देहरादून को बताया कि उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसियेशन (रजि ) द्वारा पूर्व में भी संज्ञान में लाया गया था कि देहरादून में विभिन्न क्षेत्रो के रूट परमिट धारक स्कूल के बच्चों को लाने-लेजाने का कार्य कर रहे है, जहां एक ओर आम जनता रूटों पर आने जाने हेतु गाड़ियां नहीं मिलने के कारण समस्याओं का सामना करना पड रहा है वही दूसरी ओर स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी खिलवाड है, उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल वाहनों से बच्चों को लाने-लेजाने हेतु विशेष दिशा निर्देश परिवहन विभाग को जारी किए गए थे जिसपर विभाग द्वारा विशेष नियम बनाए गए थे व स्कूली बच्चों को लाने-लेजाने के लिए प्रशासन की तरफ से अलग से परमिट जारी किए गए हैं ।जिस परमिट को लेकर बहुत से बेरोजगार युवक अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं I प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा प्रदान करने के लिए भी रूट परमिट खोले गए जिससे की जनता को शहर में आने-जाने में असुविधा न हो मगर रूट परमिट धारक अपने रूटों पर गाड़ी का संचालन न करके स्कूली बच्चों को लाने-लेजाने का कार्य कर रही है, जिससे आम जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है I पूर्व में स्कूल मैक्सि कैब में पंजीकृत ना हुए वाहन एवं रूट परमिट गाडियों में नाबालिक बच्चों के साथ छेड़खानी की घटना हुई परंतु समाचार पत्रों में स्कूल वैन का नाम प्रकाशन किया गया है । परिवहन विभाग ने भी औपचारिकता पूरी करते हुए स्कूल वैन चालकों को ही आमंत्रित किया गया व असली दोषियों तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी I मानकों को पूरा ना करने वाले वाहन चालक व बच्चों के साथ अश्लील हरकत की घटनाओं के होने के बाद भी परिवहन विभाग चुप्पी साधें हुए हैं ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग किसी बड़ीअप्रिय घटना के इंतजार में है…?
प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने उपरोक्त विषय पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है कि रूट परमिट धारक अपने रूटों पर ही वाहनों का संचालन करे,साथ ही अन्य स्कूली बच्चों को लाने-लेजाने वाले सभी वाहन विभाग के मानकों को पूरा करें , सिटी बस/मैक्सि की तरह स्कूल वैन का टैक्स भी माफ़ किया जाये,नयी स्कूल वैन खरीदने हेतु 50% सब्सिडी दी जाए I
सचिन गुप्ता ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उपरोक्त मांग पर विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती तो मजबूरन उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन संगठन को स्कूल के बच्चों की सुरक्षा हेतु परिवहन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी I

 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष से मिले द्वारिका, जल संरक्षण पर हुई चर्चा

 

देहरादून, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी से सामाजिक सरोकार से जुड़े द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने
मुलाकात कर जल संरक्षण के कार्यों और उसकी रूप रेखा पर की चर्चा। उन्होंने ‘जल वर्ष 2025जीवन रेखा बचाने का वर्ष ‘ के रुप में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से उत्पन हुए जल संकट से निपटने के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान (जाड़ी) के द्वारा किये जा रहे जल संरक्षण एवं अन्य कार्यों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय हो कि संस्थान वर्ष 2025 को जल वर्ष के रूप मना रहा है।
इसी क्रम में राज्य ब्रांड एंबेसडर जल संरक्षण द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने मंगलवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी से मुलाकात कर जल संरक्षण के कार्यों के संदर्भ में कुछ नीतिगत फैसले लेने के संदर्भ में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी l
-जल संरक्षण के कार्यों के लिए चारधाम सड़क परियोजना एवं अन्य विकासात्मक परियोजना के निर्माण में जिस तरह वन कानून में छूट / शिथिलता बरती जाती है वैसे ही जल संरक्षण के कार्यों के लिए छूट दी जाए तभी समुदाय जल संरक्षण के कार्यों में जुड़ पाएगा। नहीं तो जिस तरह वनाअग्नि में सहयोग के लिए समुदाय दूर हुआ है ठीक वही स्थिति जल संरक्षण के कार्यों की भी होगी।
-जल स्रोतों को सीमेंट से मुक्ति – जल स्रोतों, नौलों, धारों, सिल्वाड़ी आदि स्थानों पर सीमेंट से जुड़े कार्य तत्काल रूप से प्रतिबंधित हो।
-जल स्रोतों नौलों, धारों के मुहाने वाले स्थानों को रिजर्व एरिया घोषित किए जाए। उनके प्राकृतिक स्वरूप से छेड़ छाड़, अतिक्रमण को आपराधिक कृत्य घोषित किया जाए।
-देहरादून सहित राज्य के अन्य स्थानों पर तालाब, जोहड़, नौलों, बावड़ियों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर उनको अतिक्रमण मुक्त किया जाए।
-हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा चलाए जा रहें कल के लिए जल अभियान, एक विद्यालय एक जल स्रोत कार्यक्रम को राज्य स्तर पर लागू किया जाए।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष जी ने हर संभव सहयोग करने की बात कही।

 

जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने संभाला पदभार

🏔️ टिहरी: नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने संभाला पदभार। |  Uttarakhand news
टिहरी, नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने पद भार संभाला लिया, पदभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से शिष्टाचार भेट की। इस दौरान एडीआईओ भजनी भंडारी, जिला सूचना कार्यालय के कार्मिकों सहित समस्त पत्रकारों द्वारा नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने मीडिया कर्मियों से सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं सरकार की नीतियों, जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपेक्षा की, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करना उनकी प्रमुखता रहेगी और सूचना विभाग में बेहतर करने का प्रयास करेगी।