Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 579

गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर हुई कटौती, जानिए कितने रुपये हुआ सस्ता

0

नई दिल्ली, गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर कटौती हुई है। खबरों के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1856.50 रुपये हो गया है। पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसमें सबसे ज्यादा असर कमर्शियल गैस सिलेंडरों में देखने को मिला। हाल ही में, दिल्ली में 19 किलो के व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कमी की गई थी।

यह सिलेंडर 2,028 रुपये में मिलने लगे थे। हालांकि तब भी घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। पेट्रोलियम और तेल कंपनियों ने इस साल मार्च में व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में 350.50 प्रति यूनिट की दर से इजाफा हुआ था और घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 50 रुपये प्रति की दर से बढ़ी थी। इस साल एक जनवरी को भी व्यावसायिक सिलेंडर में 25 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि हुई थी।

व्यावसायिक सिलेंडर के दाम बीते साल सितंबर माह में आखिरी बार 91.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से घटे थे। एक अगस्त 2022 को भी सिलिंडर के दाम में 36 रुपये प्रति यूनिट की दर से गिरावट आई थी। वहीं 6 जुलाई को व्यावसायिक सिलिंडर के दाम में 8.5 प्रति यूनिट की दर से कमी की गई थी।

 

 

भाजपा ने कर्नाटक चुनाव के लिये जारी किया घोषणा पत्र, जनता के लिए की है ये घोषणाएं

नई दिल्ली, कर्नाटक में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने जनता की सुविधा के लिए कई तरह की घोषणाएं की है। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को “प्रजा ध्वनि” नाम दिया है, जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा भी की है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है जिसके बाद 13 मई को नतीजे आएंगे। इस घोषणा पत्र को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने जारी किया है। संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर जेपी नड्डा कहा कि हम पहले की तरह ही एक बार फिर किए हुए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पार्टी की घोषणा के मुताबिक गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर उपलब्ध कराए जाएंगे। सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं के लिए पांच वर्षों तक 10 हजार रुपये की एफडी करवाई जाएगी। पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को खासतौर से ध्यान में रखा है।

पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य के विकास में मेनिफेस्टो को ध्यान में रखना जरुरी है। हमारा विश्वास मजबूत राज्य में है। मजबूत केंद्र ही मजबूत राज्य की नींव है। आज जो घोषणा पत्र जारी हुआ है वो जनता का है, जिसे सुधाकर एंड टीम ने तैयार किया है। घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता और विशेषज्ञों से राय ली गई है।

घोषणा पत्र की प्रमुख बातें :

– कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा

– प्रदेश के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र स्थापित किया जाएगा

– बीपीएल परिवारों को तीन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे

– बीपीएल परिवारों को सरकार आधा लीटर नंदिनी दूध मुफ्त में मुहैया कराएगी

– किसानों को बीज के लिए दस हजार रुपये दिए जाएंगे

– गरीब परिवारों को पांच किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज मुहैया कराया जाएगा

धर्मनगरी के एक होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़, दो होटल मैनेजर गिरफ्तार

0

खुद ग्राहक बन पुलिस ने खोले कई राज, दिल्ली और पंजाब की लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्यापार

पैसों का लालच देकर दो युवतियों को धकेला था देह व्यापार के दलदल में

व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेज, होता था रेट तय
हरिद्वार, जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल में लगातार देह व्यापार की सूचना कुछ दिनों से पुलिस को मिल रही थी। जिस पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की गई है।
हरिद्वार स्थित एक होटल में अवैध देह व्यापार की सूचना मिलने पर AHTU, CIU व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साझा प्रयास से अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए देह व्यापार के दलदल में फंसी लड़कियों को आजाद कराते हुए दो होटल मैनेजर को दबोचने में सफलता हासिल की जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

लगातार मिल रही देह व्यापार की सूचनाओं का भंडाफोड़ करने हेतु पुलिस टीम द्वारा सादे कपड़ों में खुद ग्राहक बन कर दलाल से व्हाट्सएप पर बात की। जिसपर दलाल द्वारा व्हाट्सएप पर महिलाओं की फोटो भेज कर रेट तय करने के साथ होटल की जानकारी साझा की गई।

इस पर 04 पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में ग्राहक बन कर बताए गए होटल हिल व्यू में गए और बाकी पूरी टीम कुछ दूरी पर रुक गई। ग्राहक बन कर होटल गए पुलिस कर्मियों को होटल संचालक द्वारा 02 अलग अलग कमरों में 02 लड़कियों के होने की बात बताई जिस पर ग्राहक बन कर गए पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी पूरी टीम को इसकी जानकारी साझा की गई।

मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा बताए गए कमरों को खुलवाने पर 02 अलग अलग कमरों से 02 लड़कियां (पीड़िताए) मिली। जिनके द्वारा बताया गया की वो काम धंधे की तलाश में हरिद्वार आई थी जिनकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से हुई जिसने इनकी मुलाकात हिल व्यू होटल में काम करने वाले मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान व सोनू से कराई जिनके द्वारा इनको पैसों का लालच दे कर इस गलत धंधे में धकेल दिया गया।

जिसमें से सपना राजपूत व सोनू ग्राहक लेकर आते थे और इबदुल्लाह उर्फ रिहान एवं मुकेश शर्मा अपने अपने होटलों क्रमशः होटल हिल व्यू व होटल रैमसन में कमरे उपलब्ध कराते थे।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
१ इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी थाना कोतवाली बुढ़ाना, मु0 नगर उ0प्र0
(होटल मैनेजर हिल व्यू)
2 मुकेश शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी जींद थाना सदर जिला जिंद हरियाणा
(होटल मैनेजर रैमसन)

फरार/वंचित अभियुक्त
१ सोनू नाम पता नामालूम
२ सपना राजपूत नाम पता ना मालूम

विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति का द्वितीय चरण जल्द होगा शुरु: स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार

0

उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई संपन्न

देहरादून,  उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन सचिवालय में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति “You Quote We Pay” मॉडल के आधार पर की जा रही है। फरवरी माह में प्रथम चरण में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साक्षात्कार हुए जिसमें हमें काफी अच्छा रिस्पांस मिला। सीमांत जनपदों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति दे दी गई है, जिससे आमजन को स्वास्थ्य लाभ उन्हीं के गृह जनपदों में मिल रहा है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आई.पी.एच.एस. मानकों के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के अंतर्गत की जा रही है।
प्रेदश में प्रथम बार उत्तराखण्ड आर्युवेद यूनिवर्सिटी एवं एच.एन.बी, उत्तराखण्ड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के सहयोग से 32 एलोपैथिक चिकित्सकों को आयुष पद्धति में संवेदनीकरण एवं सामान्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिस पर सचिव द्वारा बताया गया कि आयुर्वेद पद्धति के समावेश से स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर न केवल अस्वस्थ बल्कि स्वस्थ व्यक्तियों को भी लाभ मिलेगा। आयुष विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर इस प्रकार के प्रशिक्षण आगे भी किए जाने में सहमति प्रदान की गई।
बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य श्रीमती अमनदीप कौर, श्रीमती अमिता जोशी वित्त नियंत्रक एन.एच.एम., स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनिता शाह, डॉ. सरोज नैथानी निदेशक एन.एच.एम., डॉ. भारती राणा निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, डॉ. अजय कुमार नगरकर कार्यक्रम अधिकारी एन.एच.एम., श्री महेंद्र मौर्य राज्य कार्यक्रम अधिकारी एन.एच.एम., श्री कोमल कंडारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

बारिश भी नहीं रोक पा रही एमडीडीए की रफ्तार : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास किया जा रहा सौंदर्यीकरण

0

‘जी-20 और वाई-20 के कार्यक्रमों के लिए रात-दिन एक किये हुए है एमडीडीए’

 

देहरादून, जी-20 और वाई-20 को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत जगह-जगह रास्तों और उनके आसपास के एरिया को चमकाने के लिए एमडीडीए ने रात-दिन एक किये हुए हैं। स्थिति ये है कि बारिश भी प्राधिकरण के कदम नहीं रोक पाए रही है। एक ओर जहां लगातार बारिश के बावजूद काम जारी है तो वहीं प्राधिकरण के अधिकारी भी लगातार मौके पर ही खड़े होकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।
ऋषिकेश और नरेंद्रनगर में होने वाले आयोजनों को लेकर प्राधिकरण इन दिनों जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास सौंदर्यीकरण में लगा हुआ है। कार्यों की रफ्तार धीमी न पड़ने पाए इसको लेकर खुद एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी तथा सचिव मोहन सिंह बर्निया बार-बार कार्यों का जायजा ले रहे हैं। यहीं नहीं निरीक्षण कर अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी उनकी ओर से जारी किए जा रहे हैं। मौक़े पर अधीक्षण अभियंता तथा अधिशासी अभियंता सहित पूरी टीम काम पर लगी हुई है जिसका नतीजा ये है कि रविवार से हो रही बारिश के बावजूद इन कार्यो की गति धीमी नही हो पाई है। वहीं इस संबंध में बंशीधर तिवारी ने बताया कि इन सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के सामने पार्क का निर्माण, दीवारों पर रंगाई, चित्रकारी, सड़क के डिवाइडर पर प्लांटेशन, रानीपोखरी की तरफ वाली रोड के डिवाइडर पर भी प्लांटेशन और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। इसके अलावा सड़क किनारे के घरों पर भी रंग-रोगन आदि किया जा रहा है। कहा कि प्राधिकरण को दी गयी हर जिम्मेदारी को बेहतर तरीके और समय से करने के लिए पूरी मेहनत जारी है।

अच्छी पहल : दून जिलाधिकारी की जन सामान्य से खास अपील भूमि खरीदने से पहले रखे विशेष सावधानियां

0

देहरादून, उत्तराखंड़ राज्य बनने के बाद से राजधानी दून समेत कई जिलों में जमीन खरीद फरोख्त के मामले बढ़ गये, इसके साथ ही जमीन की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ने लगे, जमीन संबन्धी बढ़ते धोखाधड़ी के मामले को देख डीएम सोनिका मीणा ने आम जन से अनुरोध करते हुए कुछ जरूरी जांच करने का अनुरोध किया है
डीएम ने अपील की है की ‘करना हो संपत्ति में निवेश, सावधानी हो कुछ विशेष’ संपत्ति खरीद में बरतें सावधानियाँ

अभिलेखों (खतौनी / खसरा ) में ध्यान देने वाली बातें :

▪️रिकॉर्ड में दर्ज नाम की पुष्टि आधार कार्ड से अवश्य करें।
▪️तहसील से प्रमाणित प्रति नवीनतम खतौनी की प्राप्त की जानी चाहिए।
▪️अभिलेखों में विक्रेता के नाम की जाँच न्यूनतम 12 वर्ष तक पुष्टि करा लें।
▪️क ख ग घ अथवा मि० की स्थिति में आधार वर्ष की खतौनी से स्वामित्व की क्रमवार जांच कर ली जाए।
▪️अधिकतम पृष्ठों वाली नकल खतौनी में मूल पृष्ठ से विक्रेता का नाम अंतिम पृष्ठ तक मिलान करे।
▪️खतौनी में विक्रेता के नाम पर विक्रीत क्षेत्रफल अवशेष है, इस सन्दर्भ में पुष्टि अवश्य कर लें।
▪️विक्रेता द्वारा विक्रय की जाने वाली भूमि संक्रमणीय अधिकार वाली श्रेणी-1 (क) की भूमि हो।
▪️यह सुनिश्चित कर ले कि उक्त भूमि विवादरहित एवं बंधनमुक्त हो।
▪️क्रय की जाने वाली भूमि गोल्डन फारेस्ट, टी- स्टेट तथा पर्ल ग्रुप कंपनी की भूमि ना हो।
▪️संपत्ति क्रय करते समय मूल बेनामा लेकर खसरा नंबर एवं विक्रेता के नाम आदि का विवरण अच्छी तरह से ज्ञात कर ले।

अधिक जानकारी या सुझाव के लिए आप इस 01353510587 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट

0

देहरादून, उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला रविवार की शाम से जारी है, आज भी आज मौसम बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून समेत मैदान से लेकर पहाड़ तक हल्की बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई। यमुनोत्री सहित यमुना घाटी में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी ने तीर्थयात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येला अलर्ट जारी किया है।

वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक वाले इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।

गणतंत्र दिवस परेड-2023 में शामिल उत्तराखंड की मानसखंड की झांकी पहुंची कोटद्वार, झांकी देखने के लिए लोगों में दिखा काफी उत्साह

0

पौड़ी। गणतंत्र दिवस परेड-2023 में शामिल उत्तराखंड की मानसखंड की झांकी जनपद पौड़ी के कोटद्वार पहुंची। झांकी को देखने के लिए स्थानीय लोगों में काफी उत्साह रहा। राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड की झांकी को प्रदेश स्तर पर अधिक-से-अधिक स्थानों में दर्शन के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस परेड में पूरे देशभर में उत्तराखंड की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

मानसखंड की झांकी को 5 अप्रैल, 2023 को मुख्यमंत्री आवास देहरादून से मुख्यमंत्री ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया है। यह झांकी 5 अप्रैल से 18 मई, 2023 तक प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रदर्शित की जा रही है। झांकी में जागेश्वर महादेव मंदिर समूह, ऐपण कला, वन, कार्बेट नेशनल पार्क, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य वन पशु कस्तूरी मृग, छोलिया नृत्य आदि से तैयार सुंदर झांकी दर्शायी गई है।

मानसखंड की झांकी कोटद्वार पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने झांकी को हरी झंडी दिखाई। मानसखंड की झांकी जनपद के समस्त विकासखंड़ों में प्रदर्शित की जायेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह पूरे उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी लोगों से इस भव्य झांकी के दर्शन करने के साथ ही इसका अधिक-से-अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा। मानसखंड की झांकी कोटद्वार से रवाना होते हुए दुगड्डा से सतपुली पहुंची, जहां लोगों ने भव्य झांकी के दर्शन किए।

जे बी इंस्टीट्यूट में सुना गया पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड

0

देहरादून, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में जे बी इंस्टीट्यूट सहसपुर में किया गया, इस ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को पहले एपिसोड के रुप में की गई थी,करोड़ों भारतीयों के मन की बात है 'मन की बात': 100वें एपिसोड में पीएम मोदी | 'Mann Ki Baat' is the "Mann Ki Baat" of million of Indians: PM Modi in 100th

‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को अनाज के माध्यम से कुछ इस तरह दर्शाया गया जे बी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एक छात्रा द्वारा ।

उक्त सराहनीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी जी रहे, मन की बात कार्यक्रम में करीब 3500 लोगों ने सुना, ईस अवसर पर पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि पीएम मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम व उनकी योजनाओं को अपने सम्बोधन द्वारा विस्तार पूर्वक सबके सम्मुख प्रस्तुत करते हुए जैविक खेती अर्थात मोटे अनाज की महत्त्वता को समझाते हुए May be an image of 8 people and textबताया कि आज किस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्म निर्भरता की ओर बढ़ कर विश्व भर में ख्याति प्राप्त कर रहा है। उक्त आयोजन में प्रदेश व जिला देहरादून के किसान मोर्चा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं क्षेत्रीय जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में सुनील दत्त घिल्ड़ियाल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप दुग्गल के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

हडको देहरादून द्वारा 53वा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया

0

देहरादून,हडको देहरादून द्वारा 53वा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया ।संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा इस आयोजन पर अवगत कराया गया हडको के स्थापना के 53 वर्ष 25 अप्रैल को पूरे हुए है ।मुख्यालय के आयोजन के उपरांत राज्य स्तर पर भी इसका आयोजन किया गया जिसमे हडको क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी उनके परिवार , हडको की एजेंसी, एवम सहभागिता सहयोग करने वाले संस्थानों द्वारा इस आयोजन में प्रतिभागिता की गई ।

गत वर्ष हडको के स्थानीय कार्यालय द्वारा 286 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई जिसमे मुख्यत्तः ऊर्जा क्षेत्र की योजनाएं रही इसके अतिरिक्त सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 12 करोड़ की योजनाओं की भी स्वीकृति प्रदान की गई ।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, सिडकुल, रेरा , पीआरएसआई देहरादून ,इकोग्रूप देहरादून एवम हडको द्वारा बेस्ट प्रैक्टिस अवार्ड के विजेता आर्किटेक्ट मौली मिश्र एवम सिद्धार्थ , एडवोकेट नीरज पांडे , वैल्यूर पवन गोयल, आर्किटेक्ट देवेश नैनवाल आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता की ।
हडको देहरादून के अशोक लालवानी, विवेक प्रधान शंकर चौधरी, बलराम सिंह चौहान, डी एन भट्ट, रविंद्र, प्रताप लाल आदि उपस्थित रहे ।

 

 

चारधाम यात्रा मार्ग पर आस्था से खिलवाड़ : सरेआम हुक्का पीते नजर आये दिल्ली, हरियाणा के युवक

0

देहरादून, चारधाम भारत ही नहीं, बल्कि विश्वभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है। यात्रा सीजन में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन को यहां आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ शरारती तत्वों ने चारधाम यात्रा को पिकनिक स्पाट बना दिया है। ये लोग खुले आम हुक्का पीकर चारधाम व अन्य धार्मिक स्थलों की मर्यादा के साथ ही लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। इन दिनों चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। ऐसे में फिर से शरारती तत्व सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें कुछ युवक हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो श्रीकेदारनाथ धाम पैदल मार्ग का बताया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस वीडियो का स्वत: संज्ञान लेकर अधीनस्थों को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिलों के एसपी व एसएसपी को आपरेशन मर्यादा को सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा यह वीडियो केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर घोड़ा पड़ाव का बताया जा रहा है। जिसमें छह से सात युवक हुक्का पीते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। एक स्थानीय युवक जब इन युवकों से धार्मिक स्थल पर हुक्का न पीने के लिए कहता है तो ये लोग उसे धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें एक युवक खुद को दिल्ली और दूसरा युवक खुद को हरियाणा का बता रहा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इन युवकों को चिहि्नत करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस के सभी जिला प्रभारियों (एसपी व एसएसपी) को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में शुरू किए गए आपरेशन मर्यादा का सख्ती से पालन करवाया जाए। यदि कोई व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग मचाता है या मर्यादा भंग करने की कोशिश करता है तो उसे उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

गंगा और अन्य तीर्थ स्थानों की मर्यादा बनाए रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने वर्ष 2021 में आपरेशन मर्यादा शुरू किया था। हरिद्वार में गंगा किनारे हुक्का पीने का एक वीडियो प्रसारित होने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने इस प्रकार के व्यक्तियों को सबक सिखाने के लिए ही आपरेशन मर्यादा शुरू किया। डीजीपी ने कहा कि यहां पर लोग तीर्थाटन के लिए आते हैं। कुछ असामाजिक तत्व अन्य लोगों की छवि भी खराब करते हैं। हर जिले में टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें तीर्थ स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन, मांसाहार करने या अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने, मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।