पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया का दबाव आखिरकार कारगार सिद्ध हो ही गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी को एक साथ दो महिला चिकित्सक मिल गये है। सीएचसी में वर्तमान में एक भी महिला चिकित्सक नहीं थी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मंगलवार को जिला अधिकारी रीना जोशी से भी इसी संदर्भ में मुलाकात की थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में दो महिला चिकित्सक तैनात थे। एक पीजी डिप्लोमा के लिए चयनित हो गई तथा एक पारिवारिक समस्या के कारण अवकाश पर है। 55 हजार की आबादी वाले विकास खंड मुनस्यारी के लिए बनें एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में वर्तमान में एक भी चिकित्साधिकारी नहीं थी। मुनस्यारी के ग्राम पंचायत ढिमढिमिया की निवासी एक गर्भवती महिला को रैफर कर दिया था, कनालीछीना के पास 108 एम्बुलेंस में नवजात शिशु पैदा हुआ। कनालीछीना अस्पताल से सही राय नहीं मिलने के कारण नवजात शिशु को मां सहित परिजन मुनस्यारी ले गये। तीसरे दिन नवजात शिशु ने दम तोड दिया। महिला के भाई ने इस घटनाक्रम पर एक मार्मिक अपील जारी किया था, जो सोशियल मीडिया में जमकर फारवर्ड हुआ।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इसका संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी पिथौरागढ़ को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने जिला पंचायत की सामान्य तथा बोर्ड बैठक में इस मामले को उठाते हुए नव नियुक्त चिकित्साधिकारी तथा एएनएमो को जिला मुख्यालय के आस पास सुविधा जनक स्थानों पर तैनात करने का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ के कार्यालय में तालाबंदी करने की धमकी दी थी।
मंगलवार को जिला अधिकारी रीना जोशी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था। जिपंस जगत मर्तोलिया के आंदोलन की घोषणा के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचएस ह्यंकि ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में डां ज्योति आर्या,डां. पूजा गोस्वामी की तैनाती कर दी है। उन्होंने बताया कि आगे भी सीमांत क्षेत्र में मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति पर वरियता दी जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने क्षेत्र की जनता की ओर से जिला अधिकारी रीना जोशी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एचएस ह्यंकि का आभार व्यक्त किया। कहा कि आगे सीमांत क्षेत्र को वरियता नहीं मिला तो फिर आंदोलन का रुख अपनाया जाएगा।
जिपं सदस्य का दबाव का असर : आखिर मिल गये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी को दो महिला चिकित्सक
बद्रीनाथ आरती के रचयिता के पैतृक घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
देहरादून, आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सतेराखाल पहुंचे। जहां उन्होंने श्री बद्रीनाथ जी की दिव्य आरती के रचयिता स्व. धन सिंह बर्तवाल जी के पैतृक स्थान पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सतेराखाल पहुंचने पर स्थानीय जनता द्वारा फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
श्री रावत ने कहा कि कई वर्षों से देश और दुनिया के में बद्रीनाथ जी की आरती के लेखक के बारे में भ्रम था लेकिन 4वर्ष पहले उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान बद्रीनाथ आरती के असली लेखक को लेकर सतेराखाल स्यूपुरी का बर्तवाल परिवार सामने आया। इस विषय में जब गहनता से जांच हुई थी तब रहस्य से पर्दा उठा था कि बद्रीनाथ आरती के असली लेखक धन सिंह बर्तवाल थे जिन्होंने 1881में आरती की रचना की थी।
उन्होंने इसे अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कार्बन डेटिंग व अन्य दस्तावेजों के आधार पर इस पर मुहर लगाई गई।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है और इससे साबित होता है कि हमारी सनातन परंपराएं कितनी मजबूत रही होंगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस विषय को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
आरती की पांडुलिपि के शोधकर्ता महेंद्र सिंह बर्तवाल ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि पूरा हिंदू समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता गम्भीर सिंह बिष्ट ने किया।
इस दौरान यूसैक के पूर्व निदेशक प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पृथ्वीराज चौहान, त्रिलोचन भट्ट, सचेंद्र रावत, कृष्णानंद नौटियाल, त्रिभुवन बर्तवाल, जयकृत बिष्ट, सतेंद्रपाल बर्तवाल, धीरज बर्तवाल, दीक्षराज रावत, कल्पत सिंह, चंडी सेमवाल, विकास नौटियाल, प्रद्युमन बर्तवाल, अर्जुन नेगी, जीत सिंह मेवाल, हिम्मत रावत आदि मौजूद थे।
हडको ने दो करोड़ आवासीय इकाइयों के निर्माण में वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग किया प्रदान
“भविष्य में भी हडको को अपनी विश्वसनीयता को मजबूत करना जारी रखना चाहिए : हरदीप एस पुरी”
नई दिल्ली, राष्ट्र के लिए 53 साल की समर्पित सेवा के अवसर पर हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड लिमिटेड (हडको) ने अपना स्थापना दिवस आयोजित किया।
माननीय केंद्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप एस पुरी मुख्य अतिथि थे। सचिव आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय , श्री मनोज जोशी और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी स्थापना दिवस समारोह में सम्मलित रहे । केन्द्रीय मंत्री ने एक और वर्ष में मजबूत प्रदर्शन करने के लिए हडको को बधाई दी, ऋण स्वीकृतियों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदर्शन और अन्य परिचालन और वित्तीय मापदंडों के साथ हडको ने भारत में कुल अब तक लगभग 2 करोड़ आवासीय इकाइयों के निर्माण में वित्तीय एवम तकनीकी सहयोग प्रदान किया है जो एक गर्व की बात है, जिनमें से 95% ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी की इकाई रही है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य में भी हडको को अपनी विश्वसनीयता को मजबूत करना जारी रखना चाहिए और राज्य सरकारों एवं एजेंसियों के साथ मजबूत ग्राहक संबंध रखने की आवश्यकता है । उन्होंने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक सक्षम सहयोगी के रूप में हडको की भूमिका की सराहना की । सचिव आवासन एवं शहरी कार्य ,श्री मनोज जोशी ने आशा व्यक्त की हडको को नए भारत के निर्माण में आगे आना है और भागीदार बनना है।
। वित्तीय वर्ष 2020-2025 के दौरान, शहरी क्षेत्रों पर कुल पूंजीगत व्यय 20 लाख करोड़
बुनियादी ढांचे के रूप में लगभग रुपये का अनुमान हैl शहरी के तहत परियोजनाएं
अवसंरचना में कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, स्मार्ट शामिल हैं
शहर, एमआरटीएस, अफोर्डेबल हाउसिंग, जल जीवन मिशन आदि हडको के पास बहुत बड़ा योगदान का अवसर होगा।
यह सतत राष्ट्र निर्माण में योगदान देगा साथ ही
हडको के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा ।
हडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री कुलदीप नारायण ने कहा कि हडको की यात्रा लंबी रही है और यह अविश्वसनीय यात्रा दूरदर्शिता, उद्यमशीलता की भावना और का भी प्रमाण हैl
वर्ष 2022-23 के दौरान 24572 करोड़ कुल ऋण स्वीकृत किया एवम 8465 करोड़ ऋण अवमुक्त किया गयाl
हडको द्वारा कुल संचयी रूप से ऋण स्वीकृति 2,43,426 करोड़ और रुपये का ऋण वितरण
2,01,791 करोड़ का किया है।उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था में सुधार होगा ,शहरी अवसरंचना क्षेत्र में विबिन्नशेत्रो में हडको को वृद्धि के अवसर मिलेंगे
पांच दशकों से भी अधिक समय से हडको की विकास गाथा में प्रमुख भागीदार रहे हैं, राज्य सरकारों उनके योगदान, , सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली के लिए एजेंसियों, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पीएलआई/बैंकिंग, क्षेत्रीय कार्यालयों में समारोह के दौरान हडको और अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर हडको के विभिन्न प्रकाशन जारी किए गए।
ऋषिकेश मारपीट के वायरल वीडियो पर कैबिनेट मंत्री को सीएम ने किया तलब
देहरादून, सीएम धामी ने ऋषिकेश की घटना का संज्ञान लेते कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को आज बुधवार को तलब कर लिया है। सीएम धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में थे। मंगलवार दोपहर बाद उन्हें ऋषिकेश में हुई घटना की जानकारी मिली। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया है। इस बीच, मुख्यमंत्री के पास स्थानीय युवक के साथ कैबिनेट मंत्री अग्रवाल और उनके गनर के मारपीट का वीडियो भी पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम वीडियो को देख अचरज में पड़ गए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भेदभाव और पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अधूरा है। हालांकि जिस तरह विवाद ने तूल पकड़ा व नौबत हाथापाई तक पहुंची, वह दुखद है। ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर सभी से संयमित व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।
केदारनाथ धाम की यात्रा आज रोकी गई,भारी बर्फबारी के चलते लिया फैसला : श्रद्धालु यात्रा से पहले पुलिस की गाइड लाइन जरूर देखे : डीजीपी
रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी और ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर आज 3 मई को यात्रा रोक दी गई है। यह सूचना उत्तराखंड पुलिस ने दी है। मौसम विभाग ने इस का पूर्वानुमान पहले ही जारी कर दिया था आज केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई थी जो सुबह-सुबह वहां दिखाई भी दी, वहीं प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार कल ही केदारनाथ धाम पहुंच गए थे और केदारनाथ धाम में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था आज सुबह भी अशोक कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया, आज यात्रा को पूरी तरह रोक दिया गया हैं जो ऋषिकेश में हैं उसे ऋषिकेश में जो श्रीनगर में हैं उसे वही और जो फाटा में हैं उसे फाटा में रोका गया हैं,
इससे पहले कल ही केदारनाथ धाम में तैनात एसडीआरएफ ने तीर्थयात्री आकाश सिंह की ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद मदद की और उनकी जान बचाई।उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार केदारनाथ धाम में मौजूद हैं |
उत्तराखण्ड़ में लगातार बारिश जारी, चारों धामों सहित कई जनपदों में बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
देहरादून, उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया वहीं आज भी मौसम खराब है और हल्की हल्की बारिश जारी है, राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं, पहाड़ों में बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने भी चारों धामों में बुधवार को भी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों तक लगातार हल्की से मध्यम बर्फबारी होने के आसार हैं।
इससे बर्फ जमा होने और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन-चट्टान गिरने से सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए बुधवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। ऋषिकेश, श्रीनगर से ही यात्रा को रोक दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने यात्रियों से खराब मौसम को देखते हुए सहयोग की अपील की है।
कलयुगी मां-बाप ने अपने चार बच्चों को एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ा
इंदौर। वैसे तो इस कलयुग में कई ऐसे किस्से सामने आते हैं, जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन, इंदौर में देर रात यहां बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त-वयस्त हो रहा था। वहीं, इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाहर कलयुगी मां-बाप ने चार मासूम को छोडक़र कहीं चले गए। बच्चे राते हुए संयोगितागंज पुलिस को दिखाई दिए, जहां पुलिस ने उन्हें थाने लोकर पहले खाना खिलाया और फिर चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी। बच्चों से जब चाइल्ड लाइन के अधिकारियेां ने बात की तो उन्होंने बताया कि बड़वानी में उनके पिताजी उन्हें घुमाने का कहकर इंदौर लेकर आए थे और चारेां को अस्पताल के बाहर छोडक़र चले गए। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि रविवार देर रात संयोगितागंज पुलिस को यह सूचना मिली थी कि चार बच्चे जो कि एक कंबल में लिपटे हुए एमवाय अस्पताल के बाहर मिले हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ठ अज्ञात व्यक्ति उन्हें छोडक़र चले गया है। थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और चारों बच्चों को पहले उन्होंने कुछ खाने के लिए पूछा। बच्चे सुबह से ही भूखे थे। भूखे बच्चों को पुलिस ने खाना खिलाकर पहले संयोगितागंज थाना लेकर आए और थाने का चाइल्ड लाइन को सूचना दी। सूचना के बाद चाइल्ड लाइन के अधिकारी भी आए और बच्चों से कई जानकारी जुटाई। जहां बच्चों ने बताया कि वह बड़वानी के रहने वाले हैं और उनके पिता उन्हें घूमने का कहकर लेकर आए थे और चारों को इंदौर के एमवाय अस्पताल के बाहर छोड़ गए। पुलिस ने बच्चों के फोटो जिले के आसपास कई थाना क्षेत्रों में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किए हैं और माता-पिता को जल्द खोदने की पुलिस कोशिश कर रही है।
सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले ‘Good Samaritans’ का हुआ सम्मान
देहरादून, पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में डॉ.वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस का सहयोग एवं घायलों की सहायता करने वाले 6 स्थानीय व्यक्तियों को Good Samaritans Scheme के तहत 15-15 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
+कौलागढ़, देहरादून निवासी रोहित ममगई द्वारा दिनांक 07.03.2023 को बड़ोवाला में ट्रक (टैंकर) के सड़क में पलट कर गिर जाने से ट्रक के अन्दर फसे वाहन चालक को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया तथा पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी गयी। रोहित ममगई द्वारा दुर्घटना में घायल वाहन चालक को समय से अस्पताल भिजवाकर घायल वाहन चालक की जान बचाने मे मदद कर नेक कार्य किया गया।
+तपोवन, टिहरी गढ़वाल निवासी मोहन नेगी एवं नवीन भंडारी द्वारा दिनांक 13.10.2022 को समय करीब 23.30 बजे वाहन संख्या UK06AZ1609 (कार) जो कि तपोवन तिराहा से कैलाश गेट की ओर जा रहा था, होटल लेमन ट्री, तपोवन, मुनी की रेती के पास अचानक अनियन्त्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी तथा वाहन में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। मौके पर मोहन नेगी तथा नवीन भंडारी द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ वाहन सवार तीनों घायलों को खाई से निकालकर रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया तथा 108 के माध्यम सेएस0पी0एस0 अस्पताल ऋषिकेष भेजा गया।
+दन्या, अल्मोड़ा निवासी सुरेश जोशी, बसन्त बल्लभ जोशी एवं किशन सिंह द्वारा दिनांक 26.01.2023 को ग्राम दन्या से करीब 500 मीटर नीचे आगे पनार की ओर वाहन संख्या UK05CA1217 कैण्टर के गहरी खाई में गिर जाने के कारण घायल वाहन चालक लाल नाथ निवासी रीठा साहिब जनपद चम्पावत को अत्यन्त मेहनत व बहादुरी के साथ गहरी खाई से निकालकर थाने के डायल 112 की मदद से सड़क में लाया गया जिससे घायल वाहन चालक को समय से अस्पताल पहुँचाया जा सका जिस कारण चालक की जान बच सकी।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी से मिले जिपं सदस्य मर्तोलिया, मुनस्यारी धारचूला क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया
पिथौरागढ़, मुनस्यारी से 135 किलोमीटर दूर आकर जिपंस जगत मर्तोलिया ने विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला में शिक्षकों के रिक्त पदों पर खनिज फाउंडेशन से अस्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग की। चिकित्सकों सहित मेडिकल स्टाफ की तैनाती में भी वरियता देने के लिए विशेष प्रयास करने का अनुरोध किया।
जिला अधिकारी रीना जोशी से मुलाकात कर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने मुनस्यारी तथा धारचूला की शिक्षा तथा चिकित्सा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि दोनों विकास खंडों में छात्र संख्या अव्वल है, लेकिन पढ़ाने के लिए शिक्षकों के सैकड़ों पद रिक्त चल रहे है।
जिला अधिकारी से खनिज फाउंडेशन से शिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जिले के पिथौरागढ़,मूनाकोट, कनालीछीना विकास खंडों में कम छात्र संख्या में भी अधिक शिक्षक तैनात है। जिनका चार्ट उपलब्ध कराने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ को आदेशित करने की मांग की।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने विकास खंड मुनस्यारी तथा धारचूला से बाहर अटैच शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने की भी मांग भी की, उन्होंने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सकों तथा एएनएमो को भी चीन तथा नेपाल से लगे क्षेत्र मुनस्यारी तथा धारचूला विकास खंडों में नियुक्त नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के आप पास सुविधाजनक स्थानों में इनकी नियुक्ति की जा रही है,जो ग़लत है, उन्होंने इस पर भी हस्तक्षेप करने की मांग की।
जिला अधिकारी से मुनस्यारी तथा धारचूला विकास खंडों की शिक्षा तथा चिकित्सा क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए समयबद्ध आदेश अपने महातत अधिकारियों को देने की मांग भी रखी।
जिला अधिकारी रीना जोशी ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।
स्वप्रमाणित मानचित्र की हुई शुरुआत, स्वीकृत पहला मानचित्र आवेदक को दिया गया
देहरादून, उत्तराखंड सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं इसी प्रक्रिया में आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इस को लेकर अब सरकार द्वारा यह प्रयास शुरू कर दिए गए हैं ।शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा सरलीकरण समाधान के प्रयास के अंतर्गत आज उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित और आवास विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वीकृत स्वप्रमाणित मानचित्र स्वीकृति प्रणाली के तहत पहला मानचित्र आवेदक को दिया गया। मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में 3 दिन के समय में मानचित्र को स्वीकृति करते हुए मानचित्र निर्धारित करने की कार्यवाही पूर्ण की गई है उन्होंने कहा आने वाले समय में इस प्रक्रिया को और तेजी से बढ़ावा दिया जाएगा और मानचित्र स्वीकृति में कम से कम समय लगेगा।
जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
डोईवाला, देहरादून के डोईवाला भानियावाला क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास कोठारी मोहल्ले के जंगल में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक टिहरी निवासी बताया जा रहा है, जो हाल में भानियावाला में किराए पर रहता था। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जताई है। कोतवाल राजेश शाह व चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई जा रही है।
डॉ निशंक ने बनाये दो दो विश्व रिकॉर्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा डी0लिट0 से सम्मानित
ऋषिकेश, ऋषिकेश में हुए अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक महोत्सव मेॅ महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति रजनीश शुक्ला ने डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को विश्वविद्यालय की ओर से डी0लिट0 की उपाधि उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम ले.ज. सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह, स्वामी चिदानंद मुनि जी के कर कमलों द्वारा प्रदान की साथ ही उनके द्वारा किए गए राष्ट्रहित साहित्य का भी विवरण प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है यह उपाधि डॉ निशंक को राष्ट्रपति और शिक्षा मंत्रालय के अनुमोदन पश्चात दी गई है। ज्ञातव्य है कि डॉ निशंक का रचना संसार की यात्रा पर निरंतर चल रही 108 रविवासरीय वेबीनार विचार गोष्ठी आयोजन पर बुक ऑफ़ रिकॉर्ड एवं हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा कीर्तिमान बनाने पर सम्मानित किया गया । विश्व में यह पहली बार हुआ है जब एक साहित्यकार की 108 पुस्तकों पर अनवरत रविवारीय वार्ता का इतना लम्बा निर्बाध क्रम चला हो.
सेवानिवृत्त ले.ज. गुरमीत सिंह, राज्यपाल, उत्तराखंड ने अपने उद्बोधन में डॉ निशंक की सृजन यात्रा एवं उनकी रचना संसार पर निरंतर चली आ रही व्याख्यान मालाओं के विश्व रिकॉर्ड बनने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी इस अमूल्य धरोहर भारतीय दर्शन साहित्य, संस्कृति व विभिन्न विषयों पर रचित साहित्य को आयोजित सम्मेलन के माध्यम से सभी नवयुवकों, शोधार्थियों को साहित्य सृजन के लिए महत्वपूर्ण बताया । महामहिम ने शब्द की महिमा, इसकी शक्ति को आध्यात्मिक ज्ञान, विज्ञान, संस्कृति, राष्ट्रीय जीवन से जोड़ते हुए शब्द के महत्व पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए साहित्य सृजन व पर्यावरण पर कार्य करने के लिए देशवासियों का आवाहन किया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ रजनीश शुक्ल ने यह घोषणा की आगामी वर्ष से प्रतिवर्ष लेखक गाँव के संयोजन से अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा।
डा निशंक ने डी.लिट् की उपाधि से सम्मानित किये जाने पर भारत के राष्ट्रपति, देश के शिक्षा मंत्रालय एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया, विशिष्ट सम्मान को अत्यंत विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुए, डॉ निशंक ने इसे अपने पाठकों को समर्पित किया।
विभागीय योजनाओ का लाभ तय समय पर आम जनमानस को उपलब्ध करायें – तीरथ सिहं रावत
विभागीय योजनाओ का लाभ तय समय पर आम जनमानस को उपलब्ध करायें – तीरथ सिहं रावत
रुद्रप्रयाग-गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने विभागवार प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित योजनाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मा. सांसद ने सड़क निर्माणदायी संस्था पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। इसी तरह जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय फेज के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम व जल संस्थान को निर्देश दिए हैं कि जनसंख्या के आधार पर द्वितीय फेज में टैंक निर्माण के कार्य किए जाएं तथा घटते जलस्रोतों को ध्यान में रखते हुए पानी के टैंक ऊंचाई वाले स्थान पर तैयार किए जाएं जहां से सभी ग्रामीणों को पानी सुगमता से उपलब्ध हो सके।
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा के दौरान 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराते हुए कार्य करने वाले व्यक्तियों का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील में भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा सभी विद्यालयों में किचेन गार्डन में भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि एवं उद्यानीकरण के क्षेत्र में मोटे अनाज एवं लोकल प्रोडक्ट पर विशेष ध्यान देते हुए इसे बढ़ाने पर जोर दिया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इस पर विशेष ध्यान रखने को कहा तथा सभी एमआरपी में पर्याप्त स्टाफ व दवा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यात्रा में तैनात अधिकारियों से आगे भी यात्रा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने को कहा ताकि आ रहे तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी एवं असुविधा न हो। पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर मा. सांसद द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा. सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान उनके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित विभागीय अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से मा. सांसद को जनपद में संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों की प्रगति से अवगत कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत मानव सृजन दिवस, निर्धारित समूह गठन लक्ष्य, समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित होने वाली पेंशन, स्वजल के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा, स्वास्थ्य व बाल विकास आदि विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर सिंह पंवार, ब्लाॅक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसादद सिमल्टी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, जल निगम नवल कुमार, सिंचाई पीएस बिष्ट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, विद्युत, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, एनएच आदि सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।