Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 573

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद व हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण

0

 

हरिद्वार  (कुलभूषण)  प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास,खेल एवं युवा कल्याण,खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री  रेखा आर्य  ने शनिवार को रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं खेल छात्रावास का निरीक्षण किया।
खेल मंत्री ने निर्माण कार्यों, जिसमें मल्टीपर्पज हॉल, हॉस्टल के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से ली और समस्त निर्माण कार्याे को जल्द पूरे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्याे में किसी भी प्रकार भी लापरवाही न बरती जाए, इसके निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने बताया कि वंदना कटारिया स्टेडियम में चल रहे छात्रावास आदि के निर्माण कार्य इसी वर्ष माह अक्टूबर तक पूर्ण कर लिये जायेंगे।
वहीं अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्या बालिका छात्रावास पहुंची जहां जाकर उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया। साथ ही उनको छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन मे अपना एक लक्ष्य निर्धारित करंे और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि आज हमारी लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नही है। आज लड़कियां हर एक क्षेत्र में लड़कों से आगे बढ़ते हुए बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग के जरिए कई सारी सुविधाएं विकसित की हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अपने बच्चों में बचपन से ही खेल की ललक पैदा करें, जिसके लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है। इस दौरान खेल मंत्री ने खिलाड़ियो को खेल किट भी वितरित की।May be an image of 11 people, people practicing yoga, people studying and flute
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या तत्पश्चात रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल संप्रेषण गृह पहुंची जहां पर उन्होंने बच्चों को मिलने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाल गृह में शौचालय, किचन, बच्चों के रहने के कक्षों सहित अन्य व्यवस्थाएं परखी। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी बच्चों से कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो हमें हर हाल में मजबूत होना चाहिए और सदैव अपने आपको साबित करने का प्रयास करना चाहिय।
इस अवसर पर सहायक निदेशक खेल श्री सुनील डोभाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल,जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, राजकीय बाल गृह अधीक्षक श्री विजय दीक्षित, हॉकी कोच श्रीमती शिखा बिष्ट, श्री अनुराग राठी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।May be an image of 9 people

 

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 6 और  सचिव  पद पर 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

0

हरिद्वार  (कुलभूषण ) चुनाव अधिकारियो ने आज 6 मई को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के 8 मई को होने वाले बार संघ चुनाव के नामांकन पत्रों की जाँच कर अध्यक्ष पद पर,अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,जगदीप शर्मा, जशमहेन्दर सिंह मोंटू, मुहम्मद हनीफ, तरसेम सिंह चौहान, विश्व बंधु बाली, और सचिव पद अनुराग चौधरी , नीरज कुमार, राकेश कुमार राजपूत, रमन सैनी संगीता बंसल तथा उपाध्यक्ष पद पर दुश्यंत कुमार लोकेश कुमार दक्ष रूचि बगवाड़ी विपिन चन्द्र देवेदी तथा सहसचिव पद पर रश्मि उपाधियाय संदीप कुमार सतपुरिया सौपिन चौधरी संचय मानियाल कोषाध्यक्ष पद पर अमित कश्यप कविता वैभव राकेश नेगी शिवम् शर्मा तथा आय व्यय पर आशुतोष शर्मा रजत जैन पुस्तकल्य अध्यक्ष पर जीशान्त कुमार,सागर वशिष्ठ राज लक्ष्मी, एडवोकेटस के नामांकन सही पाए गए तथा सदस्य कार्य कारिणी पर 10 प्रतियासी मैदान मे है नामांकन पत्रों की जाँच मे मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विजय कुमार शर्मा अपर मुख्य चुनाव अधिकारी श्री बलबीर सिंह सहायक चुनाव अधिकारी श्री योगेश शर्मा सहायक चुनाव अधिकारी श्री पवन कुमार चौहान सहायक चुनाव अधिकारी श्री विनोद चंद्रा सहायक चुनाव अधिकारी सतीश चौधरी सहायक चुनाव अधिकारी राव फरमान अली मौजूद रहे सभी चुनाव अधिकारियो ने चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल तथा ईमानदारी पूर्वक कराने तथा समस्त अधिवक्ताओ से सहयोग की अपील की ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके।

 

हरिद्वार में मुख्य प्रशिक्षण व्यास कथाकार वर्ग का समापन

हरिद्वार  (कुलभूषण ) एकल अभियान सम्पूर्ण भारत मे एक लाख गाँव मे शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। इसके एक आयाम संस्कार शिक्षा के अंतर्गत वनवासी बच्चों को गाँव से लाकर सात माह का प्रशिक्षण देकर व्यास कथाकार बनाकर उसी क्षेत में पुनः कथा करने में लिये भेझ दिया जाता है। आज दिनांक 5 मई 2023 को अखण्ड परम् धाम हरिद्वार में मुख्य प्रशिक्षण व्यास कथाकार वर्ग का समापन सत्र रहा। इसमे सभी बहिनो को प्रशिक्षण केंद्र की समिति ने उपहार एवम प्रमाण पत्र देकर समानित किया। इस मौके पर दिल्ली चेप्टर से श्रीमान प्रमोद जी एवम उनके सहयोगी श्रीमान राजेश जी एवम अन्य सदस्य उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जगदीश पावा जी एवम श्रीमान शिवकिंगर जी एवम श्रीमान प्रमोद शर्मा जी ने सभी बहिनो को प्रमाण पत्र देकर समानित किया। इस प्रशिक्षण वर्ग में 8 बहिन मध्यभारत से एवम 8 बहिन पश्चिमी उत्तरप्रदेश की एवम तीन बहिन उत्तराखंड की भाग ले रही है।सभी ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा संकल्प लिया वह अपने वनवासी क्षेत्र में भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिये काम करेगी। अखण्ड परम् धाम में सभी को समय समय परम् पूज्य स्वामी परमानंद जी का आशिर्वाद मिलता रहा। समापन सत्र के समय केंद्रीय अधिकारी श्रीमान सत्यवान जी एवम परम् पूज्य स्वामी सूर्या आनन्द जी का भी आशीर्वाद मिला तथा कार्यक्रम का संचालन बहिन दिव्या नेगी ने किया। जो कि हरिद्वार केंद्र की प्रमुख है देश करीब इस प्रकार के 20 केंद्र चलते है तथा कार्यक्रम आयोजक श्रीमान उत्तमसिंह प्रभाग योजना संस्कार शिक्षा प्रमुख एवम श्रीमान मुकेश कुमार भी रहे।

हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला से मंत्री गणेश जोशी ने की भेंट, मांगा मसूरी के विकास के लिए सहयोग

0

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को हंस फाउन्डेशन की संस्थापक माता मंगला से उनके निजी आवास में भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी कैंट में परमवीर चक्र से अंलकृत मेजर धन सिंह थापा द्वार तथा कैप्टन दल बहादुर थापा द्वार का निर्माण करने का अनुरोध किया। मसूरी में बाल्मीकि मंदिर के निकट टिन शेड का निर्माण एवं मसूरी के आईडीएच बिल्डिंग के निकट शिफन कोट के प्रभावित परिवारों के लिए आवासीय भवन निर्माण के कार्य तथा विलासपुर काड़ली में 11 जीआरआरसी जूनियर हाईस्कूल, विलासपुर काड़ली के विद्यालय भवन निर्माण को लेकर भी सहयोग का अनुरोध किया। मंत्री गणेश जोशी ने हंस फाउन्डेशन द्वारा प्रदेश में किए जा कार्यों की भी सराहना भी की।
हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया।

अच्छी खबर : “कैलाश मानसरोवर” के नाम से बाजार में आयेगा अगरबत्ती एवं धूप

0

-धारचूला में व्यास घाटी की महिला स्वयं सहायता समूहों से हुआ संवाद

-हिमालय क्षेत्र के कच्चे माल से बनेगा यह उत्पाद

-‘एक गांव एक उत्पाद’ पर छह न्याय पंचायतों में होगा अभिनव प्रयोग

धारचूला(पिथौरागढ़), कैलाश मानसरोवर की भूमि में स्थित व्यास घाटी के महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लोकल उत्पादों से अगरबत्ती,धूप तथा मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आज स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के साथ जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने संवाद स्थापित किया। उन्होंने कहा कि ” कैलाश मानसरोवर”के नाम से अगरबत्ती,धूप तथा मोमबत्ती को बाजार में लांच किया जाएगा।
विकास खंड सभागार में आयोजित एक दिवसीय संवाद में व्यास घाटी के सात ग्राम पंचायतों की महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया।
उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम देहरादून द्वारा सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ के माध्यम से इस प्रशिक्षण को आयोजित किए जाने की योजना है।
ब्लाक सभागार में आयोजित संवाद में जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि हिमालय क्षेत्र के स्थानीय कच्चे माल से अगरबत्ती,धूप बनाया जाएगा। इसके लिए महिलाओं को एक माह का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा।
उसके बाद इन हिमालय क्षेत्र की महिलाओं के हाथों से बने अगरबत्ती एवं धूप को बाजार में लाकर स्वरोजगार के नये आयाम स्थापित किए जा सकते है। उन्होंने कहा विकास खंड धारचूला के 6 न्याय पंचायतों में एक न्याय पंचायत एक उत्पाद तथा एक गांव एक उत्पाद के लिए विशेष सर्वे अभियान भी चलाया जा रहा है।
बैठक में विकास खंड के एनआरएलएम के एरिया कोडिनेटर खजान सिंह जंगपांगी, समूहों से रजनी देवी, कवियत्री देवी,अरुणा गुंज्याल, कला, पर्मिला गर्ब्यांल, अंजलि देवी, नीमा नबियाल, कुसुम देवी, मुन्नी परिहार, लक्ष्मी देवी, रैबिना देवी आदि मौजूद रहे।

चंडिका मंदिर महड में 29 मई से होगा भव्य रामकथा का आयोजन

0

रुद्रप्रयाग, दशज्यूला क्षेत्र की आराध्य देवी मां चण्डिका दिवारा बन्याथ के सफल आयोजन के एक वर्ष पूर्ण होने पर चंडिका दिवारा बन्याथ समिति द्वारा भव्य राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 29 मई से मंदिर प्रांगण महड में राम कथा का आयोजन किया जायेगा। चंडिका दिवारा समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुये बताया कि 29 मई से 4 जून तक चलने वाली राम कथा की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। दिवारा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट व सचिव देवेन्द्र जग्गी ने बताया कि मां चंडिका के प्रांगण बानातोली महड में राम कथा का आयोजन 29 मई से प्रांरंभ होगा व 4 जून को पूरणाहुति व प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।
उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध कथा वाचक नीलकंठ पुरोहित जी महाराज द्वारा कथा प्रवचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों व भक्तजनों के सहयोग से मां चंडिका के मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर कथा श्रवण कर पूण्य अर्जित करने का आग्रह किया है।

जम्मू के राजौरी सेक्टर में शहीद हुये जवानों के पार्थिव शव पहुँचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी मंत्री गणेश जोशी दी श्रद्धांजलि

0

‘सेना के वाहन से दोनों शहीदों को सड़क मार्ग द्वारा उनके गांव ले जाया गया’

देहरादून (डोईवाला), जम्मू के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में देश के दो जवान शहीद हो गये आज शहीद जवानों के पार्थिव शव जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गय। शहीद जवानों में हिमाचल के प्रमोद नेगी और उत्तराखंड़ के रुचिन रावत हैी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। शहीद हुये रुचीन रावत चमोली के गैरसैंण निवासी हैं वे जम्मू कश्मीर में 9 पेरा कमांडो में तैनात थे। एयर पोर्ट पर श्रद्धांजलि देने के बाद सेना के वाहन से दोनों शहीदों को सड़क मार्ग द्वारा उनके गांव ले जाया गया।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ शहीद हुए उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ मल्ली गांव के निवासी थे, उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही कुनीगाड़ सहित पूरे गैरसैंण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। रुचिन के माता-पिता और दादा-दादी को अभी उनके शहीद होने की खबर नहीं है। गांव के लोगों का कहना है कि रुचिन के भाई को इसकी सूचना दे दी है वही परिजनों को बताएगा। शहीद 30 वर्षीय रुचिन रावत 2009-10 में सेना में भर्ती हुए थे। रुचिन के चाचा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शहीद की पत्नी और बेटा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ही रहते हैं। उसकी पत्नी ने ही गैरसैंण में अपने माता-पिता को पति के शहीद होने की सूचना दी।

रुचिन अपने पीछे दादा-दादी, माता-पिता, पत्नी और एक चार साल के बेटे को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। रुचिन की पत्नी और बेटा उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ही रहते हैं। रावत ने बताया कि रुचिन काफी हंसमुख स्वभाव का था। वे जब छुट्टी में गांव आते थे तो सामाजिक कार्यों में खूब बढ़-चढ़कर भाग लेते थे।

विवाद हुआ और तैश में आकर गार्ड ने बैंक मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल लगायी आग

0

पिथौरागढ़, जनपद के धारचूला में एसबीआई बैंक के मैनेजर और गार्ड के बीच विवाद हुआ विवाद ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया और गार्ड ने तैश में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। घटना से बैंक में अफरा तफरी मच गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने देहरादून निवासी दीपक क्षेत्री को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने को हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है। डॉक्टर के अनुसार मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 10.30 बजे बैंक मैनेजर और गार्ड के बीच विवाद हुआ था, पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

0

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए। सेना ने कहा, राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल हुए तीन सैनिकों ने दम तोड़ दिया। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इससे पहले सेना ने बताया था कि आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में एक विस्फोटक उपकरण दागा।
राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर 03 मई 2023 को संयुक्त अभियान चलाया गया। 05 मई 2023 को लगभग 07.30 बजे, एक सर्च टीम ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह के साथ संपर्क स्थापित किया। उन्होंने कहा, आसपास की अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल के लिए निर्देशित किया गया है।
सेना ने कहा, प्रारंभिक रिपोटरें के अनुसार, आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है। आतंकवादी समूह के हताहत होने की आशंका है। अभियान जारी है। जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में एक सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ भारतीय सेना का अभियान जारी हैं।
00

सीएम धामी ने किया डोल आश्रम में श्रीकल्याणिका हिमालय देवस्थानम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डोल आश्रम पहुँचकर कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने 1100 कन्याओं का पूजन करने के साथ ही नर-नारायण मूर्तियों का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने श्रीयंत्र में पूजा-अर्चना की और देश एवं प्रदेश की सुख समृद्वि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पूज्य महाराज कल्याणदास जी ने एक साधक के रूप में पॉच दशकों तक लगातार साधना की और सम्पूर्ण भारत वर्ष के अन्दर अनेकों ऐसे प्रकंल्प खड़े किये जिनके माध्यम से सामान्य घर में पैदा होने वाले, गरीब घर में पैदा होने वाले लोगों के उत्थान का कार्य, शिक्षा देने का कार्य, स्वास्थ्य सुविधा देने का कार्य, एवं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने इस आश्रम में जिस प्रकार से श्रीयंत्र स्थापित किया है आने वाले समय में केवल भारतवर्ष ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लोग इस आश्रम में शान्ति, आध्यात्म और संस्कृति को जानने के लिए आयेंगे।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को बुद्व पूर्णिमा की बधाई दी और महात्मा बुद्व के धर्म, शान्ति एवं अंहिसा के मार्ग पर चलने को कहा। उन्होंने कहा कि बाबा जी की जो सोच है कि आने वाले समय पर यहॉ से पलायन पर रोक लगे और यहॉ के लोगों को यहीं पर कार्य करने का अवसर मिले, इस क्षेत्र में यह केन्द्र सभी के अन्दर कही न कही जागृति लाने और उस दिशा में प्रेरित करने का कार्य भी कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आश्रम जहॉ एक ओर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, वहीं युवाओं को भारतीय संस्कृति के बारे में शिक्षित करने का महान कार्य भी इसके माध्यम से हो रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में जन्म लेना अपने आप में बहुत बड़ा सौभाग्य है। यह आश्रम हमारी जो पुरानी सभ्यता, संस्कृति है उसकी जीती-जागती मिशाल है। यह साधना और आध्यात्म का एक भव्य और दिव्य केन्द्र है। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये उत्तराखण्ड का संकल्प लेकर निरन्तरता से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम भी पॉचवें धाम के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति की पताका सम्पूर्ण विश्व में लहरा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संस्कृति संरक्षण हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्व है, इसके लिए हमारी सरकार एक कठोर धमार्न्तरण का कानून लेकर आयी है। हमारी सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि भूमि अतिक्रमण को भी समाप्त किया जायेगा तथा समान नागरिक संहिता को लागू किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहॉ पर 03 नये पार्किग स्थल विकसित किये जायेंगे तथा आश्रम में जो संस्कृत विद्यालय संचालित किया जा रहा है उसका महाविद्यालय बनाने के लिए या विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि डोल आश्रम को पूज्य महाराज कल्याणदास जी ने स्थापित किया। उनकी सोच के अनुरूप धर्म, आध्यात्म, संस्कृति और शिक्षा के एक बड़े केन्द्र के रूप में यह आगे बढ़ रहा है एवं विकसित हो रहा है। उन्होंने महाराज जी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि उन्होंने सम्पूर्ण जीवन यहॉ के लोगों की सेवा एवं परमार्थ के कार्यों में लगाया। उन्होंने कहा कि जो हमारा मानसखण्ड मन्दिरमाला मिशन है उस मिशन के अन्तर्गत यह आश्रम भी एक अंग के रूप में विकसित होगा तथा आने वाले समय में जिस प्रकार चारधाम यात्रा चलती है उसी प्रकार मानसखण्ड यात्रा एवं कैलाश मानसरोवर यात्रा भी चलेगी तथा उसका एक बहुत बड़ा पड़ाव डोल आश्रम तथा जागेश्वर धाम भी होगा। उन्होंने कहा कि शासन का जो मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन का मास्टर प्लान है वह पूर्णरूप से तैयार हो चुका है, उसकी शुरूआत जागेश्वर धाम से की जायेगी।
इस अवसर पर जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल,  पूज्य महाराज कल्याणदास जी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, सुभाष पाण्डे, जिलाधिकारी वन्दना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, सहित अनेक अखाड़ों के मंहत, अनेक जनप्रतिनिधि एवं श्रद्वालु उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन स्वामी हरि चौतन्य ने किया।

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में बदलाव को बनेगा कानून

0

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों के पेंशन को नया कानून बनने जा रहा है। पेंशन के इस मामले पर कुछ विभागों के कर्मचारियों ने आपत्ति भी दर्ज कराई है। उत्तराखण्ड पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा तथा विधिमान्यकरण विधेयक-2022 को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने मंजूरी दे दी। औपचारिक अधिसूचना जारी होने के बाद यह उत्तराखंड का नया कानून बन जाएगा। इस कानून के लागू होने से मौलिक नियुक्ति की तारीख से ही सेवा अवधि की गणना की जाएगी और इसी आधार पर पेंशन तय होगी।
लंबी अस्थायी सेवाओं के बाद परमानेंट होने वाले कार्मिकों के लिहाज से यह कानून काफी महत्वपूर्ण है। सचिव-राज्यपाल रविनाथ रमन ने विधेयक को मंजूरी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विधेयक को मंजूरी के बाद विधायी विभाग भेज दिया गया है।
इस साल मार्च में गैरसैंण में हुए बजट सत्र में यह विधेयक पारित हुआ था। दअरसल, पेंशन लाभ के लिए दस साल की न्यूनतम सेवा अनिवार्य है। लेकिन लोनिवि, सिंचाई समेत कुछ विभागों में कार्मिकों ने अपनी दैनिक वेतन, तदर्थ, कार्यप्रभारित, संविदा, नियत वेतन व अंशकालिक रूप में अस्थायी सेवाओं को भी पेंशन के लिए जोड़ने की मांग की थी। कुछ मामलों में कोर्ट ने कर्मचारियों के पक्ष में फैसला दिया था। इस प्रकार के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने पेंशन को लेकर कानून बनाने का निर्णय किया । यह कानून पूर्व में जारी फैसलों पर भी लागू होगा।
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा और महामंत्री जगमोहन सिंह रावत ने इस विधेयक को शिक्षक-कर्मचारी विरेाधी करार दिया है। उन्होंने इस विधेयक को स्वीकार न करने के बाद बाबत राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया था। डा. शर्मा के अनुसार सरकार को दोबारा से इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। कई कई साल तक तदर्थ व अस्थायी आधार पर नौकरियां करते हैं। मौलिक नियुक्ति से सेवा की गणना करना नाइंसाफी होगा।
वर्ष 2005 से पहले की विज्ञप्ति के आधार पर चयनित कार्मिकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने के लिए सरकार फार्मूला तैयार कर रही है। 19 मई को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु वित्त, कार्मिक, न्याय विभाग के साथ इस पर चर्चा करेंगे। वित्त विभाग ने सभी विभागों को इस विषय की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। करीब दो हजार शिक्षक-कर्मचारियों के इस फैसले के दायरे में आने की उम्मीद है। वित्त विभाग के उपसचिव नंदन सिंह बिष्ट ने सभी विभागों को भेजे पत्र में कहा कि 19 मई को मानकों का परीक्षण किया जाएगा।
धामी कैबिनेट पिछले साल पांच जनवरी 2022 को एक समान विज्ञप्ति से चयनित कार्मिकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने का निर्णय कर चुकी है। वहीं चंपावत के शिक्षक पल्लव जोशी बताते हैं कि एक अक्टूबर 2005 को ज्वाइनिंग न हो पाना प्रक्रियागत देरी थी। एक ही बैच के शिक्षकों के बीच दोहरी व्यवस्था बन चुकी है। प्रक्रियागत देरी की सजा शिक्षक-कर्मचारियों को नहीं दी जानी चाहिए थी।