Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 571

अब छात्रों का स्कूलों में ही मिल जाएंगे स्थायी निवास‚ जाति व आय प्रमाण पत्र

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्य के समस्त विद्यालयों में कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत स्थायी निवास जाति एवं आय तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही उपलब्ध कराये जाएं।
इस संबंध में सचिव शैलेश बगोली ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा हैं कि छात्रों को आवश्यक प्रमाण-पत्र की आवश्यकता एवं इन प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के दृष्टिगत राज्य के समस्त विद्यालयों में अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण नामक पहल के तहत कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्थायी निवास, जाति एवं आय तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र विद्यालय स्तर पर ही उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आदेश जारी किये हैं कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य शिक्षा अधिकारी को सम्मिलित करते हुए समिति का गठन किया जाय। समिति द्वारा जनपद स्तर पर कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या का आकलन किया जायेगा। तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति से विद्यालय में भ्रमण करने वाली टीमों (पटवारी / लेखपाल / कानूनगो एवं सीएससी के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर) का तिथिवार रोस्टर तैयार करवाया जायेगा। निवास स्थान,  चरित्र, आय  एवं पर्वतीय प्रमाण-पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने की प्रक्रिया हेतु टाइम फ्रेम का निर्धारण करते हुए कार्ययोजना तैयार की जायेगी। जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम का साप्ताहिक अनुश्रवण एवं निगरानी की जायेगी।
तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए समिति का गठन किया जाय। समिति द्वारा तैयार रोस्टर की सूचना से सम्बन्धित विद्यालयों को अवगत कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रमाण-पत्रों हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूचना प्रधानाचार्यो, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जायेगी। तहसील स्तर पर इस कार्यक्रम का दैनिक अनुश्रवण एवं निगरानी की जायेगी। कार्यवाही के पश्चात तहसीलदार स्तर से दैनिक निगरानी के अंतर्गत तिथिवार रोस्टर के अनुसार पटवारी / लेखपाल / कानूनगो एवं सीएससी के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर की टीम द्वारा सम्बन्धित विद्यालय का भ्रमण किया जायेगा तथा प्रधानाचार्य से प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए प्रमाण-पत्र हेतु आवश्यक शुल्क / दस्तावेज, ऑनलाईन / ऑफलाईन माध्यम से तहसीलदार / उपजिलाधिकारी कार्यालयों को प्रेषित किये जायेंगे।
आवश्यक शुल्क / दस्तावेज प्राप्त होने के उपरान्त तहसीलदार/ उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र निर्गत करते हुए उक्त प्रमाण-पत्र, छात्र-छात्राओं को वितरित किये जाने हेतु एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य को उपलब्ध करा दिया जायेगा। जिला स्तरीय समिति द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सम्पूर्ण कार्यवाही की प्रभावी मॉनिटरिंग की जायेगी एवं किसी प्रकार की समस्या / कठिनाई उत्पन्न होने पर समिति के स्तर से सम्बन्धित को तात्कालिकता के आधार पर यथावश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये जायेंगे।यह समस्त कार्यवाही अधिकतम दो माह के भीतर सम्पादित कराते हुए, प्रत्येक जनपद की साप्ताहिक सूचना, जिलाधिकारी द्वारा शासन को सलग्न प्रारूपानुसार अनिवार्य रूप से संप्रेषित कराया जाना सुनिश्चित करें।

ऊर्जा ही है ब्रह्माण्ड की रचना का आधार: प्रो. जोशी

0

हरिद्वार (कुलभूषण) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज पर्यावरण प्रकोष्ठ एवं आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में जी-20 के सन्दर्भ में विविध जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘नवीकरणीय ऊर्जा एवं नये आयाम’ विषयक पोस्टर एवं प्रोजेक्ट माॅडल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रो. बी.डी. जोशी, निदेशक, इंडियन एकडेमी आफ इन्वायरमेंटल साईंस तथा काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. बी.डी. जोशी निदेशक इंडियन एकेडमी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्माण्ड की रचना ऊर्जा से होती है। हमें पूरे विश्व के साथ चलना है। आज भारत जी-20 की मेजबानी कर रहा है जो युवाओं की मेहनत का ही फल है। प्रो. जोशी ने कहा कि वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता एनर्जी है। आज वैज्ञानिक बिना विद्युततारों के बिजली सम्प्रेषित करने पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कान्सेप्ट को मूर्त रूप देना बहुत ही मुश्किल होता है, जो एस.एम.जे.एन. काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने आज इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता से करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सौर ऊर्जा ही एनर्जी का प्रमुख माध्यम होगा। प्रो. जोशी ने प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा को बधाई देते हुए कहा कि काॅलेज निरन्तर छात्र-छात्राओं को नये-नये विषयों पर कार्य करने के लिए मंच प्रदान कर रहा है।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर नवीकरणीय ऊर्जा एवं नये आयाम पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सनातन धर्म में हवन की परम्परा है जिसमें अग्नि को प्रज्जवलित किया जाता है। अग्नि से ऊर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि अग्नि देव का सर्वप्रथम आहुति दी जाती है जो सीधा देवताओं तक पहुंचती है जो अग्नि की तरंगों के माध्यम से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि काॅलेज परिवार छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये माॅडलों को धरातल पर लाने एवं उनके पेटेन्ट करवाने का प्रयास करेगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी तथा डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने बताया कि जी-20 के समस्त जागरूकता कार्यक्रम काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज की प्रेरणा एवं पावन सानिध्य में आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर विजेता छात्र-छात्राओं को प्रो. बी.डी. जोशी व काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में आंकाक्षा छाछर ने प्रथम, गौरव बंसल व कलावती ने द्वितीय, माहिम, गंगा व खुशी मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माॅडल प्रतियोगिता में अपराजिता ने प्रथम, विशाखा सैनी, शाहिन अंसारी ने द्वितीय तथा खुशी अंजली, सोनाली, रीतू व अमूल्य सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं सांत्वाना पुरस्कार रमणिक व नीशू ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय थपलियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में 667 वोट पड़े

0

हरिद्वार (कुलभूषण) डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 748 वोटर में से 667 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतगणना मंगलवार सुबह से शुरू कर शाम तक परिणाम घोषित किया जाएगा।
सोमवार को रोशनाबाद स्थित कचहरी परिसर में दस बजे मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए वोटरों का जमावड़ा लगने लगा था। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। दोपहर करीब दो बजे तक 370 मतदाताओं ने अपने मताधिकार कर चुके थे। शाम चार बजे तक कुल 667 मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी विजय शर्मा , सतीश चौधरी, पवन चौहान,योगेश शर्मा,विनोद चंद्रा व राव फरमान अली ने सभी प्रत्याशियों को मतदान केंद्र पर बुलाकर उनके सामने मतपेटी सील करने की कार्यवाही पूरी की।
इससे पूर्व बीते माह 27 अप्रैल को मतदान केंद्र पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए कई प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था।जिसके बाद चुनाव अधिकारियों की संस्तुति पर चुनाव पर्यवेक्षक स्टेट बार कौंसिल उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन भंडारी व राकेश गुप्ता ने चुनाव निरस्त कर दिया था। सुबह से ही शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात हो गया था। कचहरी परिसर के मुख्य द्वार के साथ ही मतदान केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहा। मत पेटियां पुलिस की निगरानी में रखी गई है।

स्वतंत्रता सेनानी/शहीद परिवारों ने देशभर में प्रवाहित की देशभक्ति की धारा

0

हरिद्वार (कुलभूषण), देशभर में प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को 10:00 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम अभियान ने गति पकड़ ली है आज पूरे देश के विभिन्न जिलों के साथ ही हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेद कालेज में अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित करने तथा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गायन में स्वतंत्रता सेनानी/शहीद परिवारों सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर श्री सुभाष घई, डॉ सुनील कुमार जोशी, श्री मुरली मनोहर तथा सेनानी परिवारों के शुभ चिन्तक, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा द्वारा माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात उपस्थित परिवारों द्वारा पुष्पांजलियां समर्पित की गईं एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित सेनानी परिवारों को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट पूर्वजों के नाम अभियान पूरे देश भर में आज एक साथ सम्पन्न हो रहा है, उन्होंने बताया कि अब हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम अभियान के अंतर्गत राष्ट्रगान के पश्चात उस क्षेत्र के एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीद की जीवन गाथा से भी उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज संगठन के मार्गदर्शक श्री सुभाष घई ने अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री बलवंत सिंह के जीवन परिचय की जानकारी दी। उपाध्यक्ष श्री मुरली मनोहर ने इस अभियान को ऐतिहासिक बतलाते हुए कहा कि इस माध्यम से अगले दिनों हमारी संयुक्त शक्ति का एहसास सरकारों को होगा।
बहादराबाद के सेनानी परिवारों ने सुभाष चौहान तथा अशोक चौहान के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ बहादराबाद में, लक्सर तहसील के सेनानी परिवारों ने यशवीर सिंह के नेतृत्व में ब्लाक आफिस लक्सर में तथा श्री नवीन शरण निश्चल के नेतृत्व में भगवानपुर में पुष्पांजलि समर्पित करके राष्ट्रगान किया गया। डॉ नरेश कुमार चौधरी के आग्रह पर अगले महीने 4 जून को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में इसी स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करने का निश्चय किया गया, उधर रुड़की तहसील में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में रुड़की क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी परिजनों ने सुनहरा वट वृक्ष व ब्लाक कार्यालय परिसर में बने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर जाकर क्षेत्र के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की समाप्ति पर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए दो मिनट मौन रहकर उनकी आगे की विकास यात्रा निर्विघ्न संपन्न होने के लिए प्रार्थना की गई।
हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, कैलाश चंद्र वैष्णव, रमेश कुमार, आनंद पाल सिंह, जोगिंदर तनेजा, मानस गोयल, श्रीमती शोभा गोयल, माया देवी, शीला देवी, विजय लक्ष्मी शर्मा, शुभम शर्मा, डॉक्टर वेद प्रकाश आर्य, सुभाष चंद छाबड़ा, मनीष शर्मा, वीरेंद्र गेहलोत, शिवेंद्र गेहलोत, अर्जुन सिंह राणा, सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तपन कुमार शर्मा व लेखाकार अनिल जोशी को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

0

रुद्रपुर, विजिलेंस टीम में सोमवार को रुद्रपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापा मारा। टीम ने एक मामले में रिश्वत मांगने के आरोपी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ तपन कुमार शर्मा व लेखाकार अनिल जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण की अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम ने पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में यह छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया किश्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी रोग के निदान हेतु उधम सिंह नगर के गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार की धनराशि का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगा जा रहा है।विजिलेंस ने इस शिकायत की जांच की तो कमीशन मांगे जाने के आरोप सत्य पाए गए जिसके बाद विजिलेंस टीम ने कारवाही करते हुए ₹16000 की रिश्वत लेते हुए सीएमओ कार्यालय के लेखाकार अनिल जोशी और रिश्वत की मांग करने वाले एसीएमओ तपन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया । इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपियों को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नैनीताल की अदालत में पेश किया जाएगा।

“अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण” नामक पहल : अब छात्र-छात्राओं को स्थायी निवास, जाति एवं आय तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र विद्यालय स्तर पर ही होंगे उपलब्ध

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्य के समस्त विद्यालयों में कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत स्थायी निवास जाति एवं आय तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही उपलब्ध कराये जाएं।

इस संबंध में सचिव शैलेश बगोली ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा हैं कि छात्रों को आवश्यक प्रमाण-पत्र की आवश्यकता एवं इन प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के दृष्टिगत राज्य के समस्त विद्यालयों में “अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण” नामक पहल के तहत कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्थायी निवास, जाति एवं आय तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र विद्यालय स्तर पर ही उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आदेश जारी किये हैं कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य शिक्षा अधिकारी को सम्मिलित करते हुए समिति का गठन किया जाय। समिति द्वारा जनपद स्तर पर कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या का आकलन किया जायेगा। तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति से विद्यालय में भ्रमण करने वाली टीमों (पटवारी / लेखपाल / कानूनगो एवं सीएससी के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर) का तिथिवार रोस्टर तैयार करवाया जायेगा। निवास स्थान, चरित्र, आय एवं पर्वतीय प्रमाण-पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने की प्रक्रिया हेतु टाईम फ्रेम का निर्धारण करते हुए कार्ययोजना तैयार की जायेगी। जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम का साप्ताहिक अनुश्रवण एवं निगरानी की जायेगी।

तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए समिति का गठन किया जाय। समिति द्वारा तैयार रोस्टर की सूचना से सम्बन्धित विद्यालयों को अवगत कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रमाण-पत्रों हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूचना प्रधानाचार्यो, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जायेगी। तहसील स्तर पर इस कार्यक्रम का दैनिक अनुश्रवण एवं निगरानी की जायेगी। कार्यवाही के पश्चात तहसीलदार स्तर से दैनिक निगरानी के अंतर्गत तिथिवार रोस्टर के अनुसार पटवारी / लेखपाल / कानूनगो एवं सीएससी के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर की टीम द्वारा सम्बन्धित विद्यालय का भ्रमण किया जायेगा तथा प्रधानाचार्य से प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए प्रमाण-पत्र हेतु आवश्यक शुल्क / दस्तावेज, ऑनलाईन / ऑफलाईन माध्यम से तहसीलदार / उपजिलाधिकारी कार्यालयों को प्रेषित किये जायेंगे।

आवश्यक शुल्क / दस्तावेज प्राप्त होने के उपरान्त तहसीलदार/ उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र निर्गत करते हुए उक्त प्रमाण-पत्र, छात्र-छात्राओं को वितरित किये जाने हेतु एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य को उपलब्ध करा दिया जायेगा। जिला स्तरीय समिति द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सम्पूर्ण कार्यवाही की प्रभावी मॉनिटरिंग की जायेगी एवं किसी प्रकार की समस्या / कठिनाई उत्पन्न होने पर समिति के स्तर से सम्बन्धित को तात्कालिकता के आधार पर यथावश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये जायेंगे।यह समस्त कार्यवाही अधिकतम दो माह के भीतर सम्पादित कराते हुए, प्रत्येक जनपद की साप्ताहिक सूचना, जिलाधिकारी द्वारा शासन को सलग्न प्रारूपानुसार अनिवार्य रूप से संप्रेषित कराया जाना सुनिश्चित करें।

यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए एक व्यक्ति की ह्दय गति रुकने से हुई मौत, जानिए अब तक कितने गवां चुके जान

0

देहरादून, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए गुजरात निवासी एक व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत हुई है। अब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए नौ, गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए छह और केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए दो तीर्थयात्रियों की हृदयगति रुकने से मौत हो चुकी है। इसके अलावा यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर दो तीर्थ यात्रियों की चोटिल होने से भी मौत हुई है। सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे जानकी चट्टी में मुकेश कुमार पटेल (65) निवासी के-130 अदसवाला बुल, नियर प्रगति मण्डल हॉल बल्लभ विधानगर आनंद गुजरात अपनी पत्नी के साथ यमुनोत्री धाम जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान मुकेश कुमार की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़े। मुकेश की पत्नी नीता बेन ने मुकेश को बेहोशी की हालत में किसी तरह से जानकी चट्टी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इससे पहले रविवार को भी यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र निवासी दो तीर्थ यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। रविवार को संजना बाई पवार (67) निवासी ग्राम गोठानिया खुर्द, तहसील पेटलावद जिला झाबुआ मध्य प्रदेश की यमुनोत्री धाम जाते समय मौत हो गई। वहीं जानकी चट्टी से यमुनोत्री जाते हुए बाला साहेब दगडू (64) निवासी बर्सली पार्क, कापरेटिव हाउसिंग सोसाइटी माणिक नगर नासिक महाराष्ट्र की हृदय गति रुकने से मौत हुई है।

वहीं पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा के ऋषिकेश से देवप्रयाग तक के पौराणिक पैदल पथ यात्रा को पुनर्जीवित करने को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। गंगा पैदल पथ यात्रा 13 मई को आयोजित होगी। आयोजन की खास बात यह है कि यात्रा के समापन पर देवप्रयाग में भव्य गंगा आरती का आयोजन भी होगा। इसके अलावा यात्रा रुट पर सुरक्षा के इंतजाम भी रहेंगे।

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की पहल पर चारधाम यात्रा के पौराणिक पैदल मार्ग पर आगामी 13 मई को गंगा पैदल पथ यात्रा आयोजित होने के दृष्टिगत तैयारियां भी शुरु कर दी गई है। दूरस्थ पैदल मार्ग पर जहां स्थित खराब है, उन्हें दुरस्त करने के लिए प्रशासन की ओर से धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। इस सब के बीच यह अभिनव पहल ठीक से धरातल पर साकार हो, इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति भी गठित की गई है जो यात्रा के समापन पर देवप्रयाग में गंगा आरती को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करेगी।

गंगा पैदल पथ यात्रा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो इसके लिए प्रचार- प्रसार समिति के गठन के अलावा उदघाटन समिति, परिवहन समिति, जलपान व स्वास्थ्य, सुरक्षा समिति का भी गठन किया गया। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य, सुरक्षा के दृष्टिगत शुरुआत से लेकर समापन तक एसडीआरएफ टीम, मेडिकल टीम, वन सुरक्षा कर्मी तैनात रहेगी।

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बताया कि चारधाम यात्रा के पौराणिक पैदल मार्ग को पुर्नजीवित किए जाने की दिशा में यह पहल की गई है। कहा कि दूरस्थ गांवों में जहां मार्ग चटटानी रास्तों से गुजर होकर जाता है, वहां मार्ग ठीक किए जाने के लिए धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। उन्होने कहा कि पैदल यात्रा के दौरान सभी व्यवस्थाएं पहले ही दुरस्त हो, इसके लिए संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा में जेल से छूटकर आए बेटे की सोते समय पिता ने गोली मारकर कर दी हत्या

0

ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। बेटा कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था। आरोपी पिता का साथ उसके भाई ने भी दिया। मृतक कुछ दिनों पूर्व ही हत्या के एक मामले में जेल से छूट कर आया था। बेटे पर हत्या का आरोप लगने के बाद से पिता नाराज चल रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के लोगों ने पुलिस को तीन अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर गोली मारने की जानकारी दी गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि घटना को मृतक के पिता और उसके भाई ने ही अंजाम दिया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी ने मृतक को चार गोलियां मारी।

पुलिस ने बताया है कि थाना बादलपुर में मृतक के मामा ने सूचना दी कि 7 मई को उनका भांजा घर पर आंगन में सो रहा था। सुबह 5 बजे सोते समय मेरे भांजे को 3 अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पीडि़त द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि घटना को मृतक के पिता व भाई ने ही अंजाम दिया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है।

जनपद प्रभारियों की समीक्षा बैठक : डीजीपी अशोक कुमार ने दिये दिशा-निर्देश

0

देहरादून, पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों को समीक्षा बैठक के दौरान बिन्दुवार निम्न दिशा-निर्देश दिये गये-
• मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने हेतु गठित टास्क फोर्स के साथ मिलकर कार्यवाही में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया ।
• सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को विभागवार चिन्हिकरण की कार्यवाही की जाए ।
• सरकारी जमीनों में स्थायी अतिक्रमण को व्यक्तिगत एवं क्लस्टर्स को 2 सेगामेंट में विभाजित कर चिन्हित किया जाए ।
• बिना अनुमति के संचालित लाउड स्पीकरों पर उच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त निर्देशों का पुन: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ।
• मिशन मर्यादा के तहत तीर्थस्थलों व गंगा घाटों की मर्यादा एवं स्वच्छता के बारे में आम जन को पोस्टर व बैनर के माध्यम से जागरूक करें ।
• मिशन मर्यादा के तहत गंगा घाटों व तीर्थ स्थलों पर हुडदंग करने वालों के विरूद्ध एसटीएफ व एसओजी की सहायता लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
• संदिग्ध व बाहरी लोगों के सत्यापन हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष पुलिस टीमें फील्ड पर निकलकर सत्यापन की कार्यवाही करें ।
• बाहरी राज्यों से आने वाले श्रमिकों व अन्य लोगों को स्वयं उनके द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन के माध्यम से सत्यापन करवाकर सम्बन्धित थानाध्यक्ष दूरभाष के माध्यम पुर्नसत्यापित करना सुनिश्चित करें ।
• धोखाधड़ी के मामलों में 01 वर्ष से अधिक समय से प्रचलित मामलों में दोनों परिक्षेत्र के आई.जी को रिव्यू कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । आगामी जून माह में पुलिस महानिदेशक द्वारा धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों में जिला वार विवेचकों के साथ रिव्यू मीटिंग ली जाएगी ।
बैठक के दौरान डॉ.वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्री ए.पी. अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, उत्तराखण्ड,एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे ।

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में हुआ 400 यूनिट रक्त एकत्रित

0

देहरादून, खून से सम्बंधित अनुवांशिक बीमारी ‘थैलेसीमिया’ के प्रति जागरूकता हेतु आज विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जा रहा है| इस उपलक्ष्य में रेड क्रॉस सोसाइटी, एनएसएस और आईपीए-एसएफ के सहयोग से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया|

मेगा रक्तदान शिविर का उदघाटन करते हुए स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज़न काउंसिल, उत्तराखंड के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने कहा कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है, जो रक्त कोशिकाओं के कमज़ोर होने और नष्ट होने के कारण होती है, जिसके कारण शरीर में खून की कमी होने लगती है| भारत में हर साल 10 से 15 हज़ार नवजात बच्चे अनुवांशिक तौर पर थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित हैं| दुनिया में बढ़ते थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता हेतु 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस आयोजित किया जाता है| इस मौके पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करना एक प्रशंसनीय कदम है| विश्वविद्यालय परिसर में स्कूल ऑफ़ फार्मेसी एंड रिसर्च द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान छात्रों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया, जिसमें लगभग 400 यूनिट रक्त एकत्र किया गया| इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल ने कहा कि छात्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता की दृष्टि से समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते रहे हैं| वहीं, मेगा रक्तदान शिविर में छात्रों की बढ़चढ़ कर भागीदारी प्रशंसनीय है| इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी, देहरादून शाखा के अध्यक्ष डॉ. एमएस अंसारी सहित विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, आईआरसीएस कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, आईआरसीएस सचिव कल्पना बिष्ट, हिमालयन सोसाइटी ऑफ़ थैलेसीमिक्स के अध्यक्ष पुनीत कौरा, हीमोफीलिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, यूके के महासचिव दीपक सिंघल, स्कूल ऑफ़ फार्मेसी एंड रिसर्च के डीन डॉ. सायंतन, प्रधानाचार्य अमनदीप सिंह, एनएसएस समन्वयक भूपेन्द्र आदि उपस्थित थे|