Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 481

लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, छह जिलों में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 600 पार

0

देहरादून, उत्तराखंड के मैदानी जिलों में डेंगू संक्रमण बढ़ रहा है। छह जिलों में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 600 पार हो गया है। डेंगू के कुल मामलाें में 65 प्रतिशत देहरादून जिले के हैं, जबकि सात पर्वतीय जिलों में अभी तक डेंगू का एक भी मामला नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 28 अगस्त तक डेंगू के कुल 643 मामले सामने आए हैं, जबकि देहरादून में डेंगू से एक मरीज मौत हुई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में योजना डेंगू लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देहरादून जिले में तेजी से डेंगू संक्रमण फैल रहा है। कुल मामलों में 418 मामले देहरादून जिले में मिले हैं। सोमवार को पांच जिलों में 41 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

इसमें देहरादून जिले में 19, नैनीताल में 15, पौड़ी में तीन, चमोली में तीन, ऊधमसिंह नगर जिले में एक मामला मिला है। राज्य वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया, प्रदेश में डेंगू नियंत्रण में है। छह जिलों में ही अभी तक डेंगू संक्रमित मामले मिले हैं। उन्होंने कहा, बारिश से मौसम में बुखार आते ही लोगों में डेंगू को लेकर भय और बेचैनी का माहौल पैदा हो जाता है, जबकि लोगों को घबराना नहीं चाहिए। इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है। डेंगू मरीज का प्लेटलेट्स काउंट 10 हजार से ज्यादा हो तो प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूजन की कोई जरूरत नहीं होती है।

किस जिले में कितने डेंगू के मामले
देहरादून-418, हरिद्वार-91, नैनीताल-89, पौड़ी-38, ऊधमसिंह नगर-3, चमोली-4

बंद हो रही फेसबुक की ये सर्विस, सितंबर से नहीं कर पाएंगे यूज

0

नई दिल्ली, मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म की तरफ से मैसेंजर के हल्के वर्जन को बंद किया जा रहा है, जिसे मैसेंजर लाइट ऐप के नाम से जाना जाता है। इस ऐप को एंड्रॉइड डिवाइस के लिए अगले माह से बंद किया जा रहा है। तो मैसेंजर लाइट ऐप को पहले ही गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। लेकिन जिन यूजर्स के स्मार्टफोन में मैसेंजर लाइट ऐप पहले से मौजूद हैं, उनके लिए ऐप सपोर्ट 18 सितंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा।

मेटा जिसे पहले तक फेसबुक के नाम से जाना जाता था। उसकी की तरफ से मैसेंजर लाइट ऐप को साल 2016 में पेश किया गया था। यह ऐप यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था। इस ऐप के चलने से डिवाइस की परफॉर्मेंस और स्टोरेज पर खास फर्क नहीं पड़ता है। मैसेंजर लाइट को आईओएस के लिए भी लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे साल 2020 में बंद कर दिया गया था।

रिपोर्ट की मानें, तो मैसेंजर लाइट को दुनियाभर में करीब 760 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया था। वही भारत मैसेंजर ऐप इस्तेमाल में सबसे आगे है। इस लिस्ट में भारत के बाद ब्राजील और इंडोनेशिया आते हैं। कंपनी ने इस मैसेजिंग ऐप में कई तरह के बदलाव किए हैं। कंपनी ने ऐलान किया कि 28 सितंबर से मैसेंजर ऐप स्रूस् को सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी की तरफ से यूजर्स को जानकारी दी जा रही है कि वो 28 सितंबर से मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

कांग्रेस हाईकमान ने अमरजीत सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया पंजाब प्रदेश का सोशल मीडिया का प्रभारी

0

देहरादून, अखिल भारतीय कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अमरजीत सिंह को पार्टी आलाकमान ने पंजाब में प्रदेश सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त गया है। इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उत्तराखण्ड कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने अमरजीत सिंह को सोशल मीडिया विभाग का पंजाब प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि अमरजीत सिंह को सोशल मीडिया विभाग में कार्य करने का लम्बा अनुभव है।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का अध्यक्ष रहते हुए राज्य में सोशल मीडिया विभाग ने अपनी अलग पहचान बनाई थी, उनके अनुभवों का निश्चित रूप से पंजाब प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग को लाभ मिलेगा।
प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने अमरजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि सरदार अमरजीत सिंह सोशल मीडिया के काहिनूर हैं उनके अनुभव का लाभ सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी को अब राष्ट्रीय स्तर पर तो मिलेगा ही इसके साथ-साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस सोशल मडिया प्रभारी बनने पर वहां भी अपनी पहचान छोड़ेंगे तथा प्रदेश के सोशल मीडिया विभाग को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का काम करेंगे |
प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि अमरजीत सिंह जमीनी स्तर के जुझारू और कर्मठ नेता हैं तथा पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए दिन-रात काम करते आ रहे हैं। उनके लम्बे अनुभव से पंजाब प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग को एक नई दिशा मिलेगी तथा सोशल मीडिया विभाग पार्टी संगठन की मजबूती में अहम योगदान करेगा ऐसा मेरा विश्वास है।

अमरजीत सिंह को पंजाब प्रदेश सोशल मीडिया का प्रभारी बनाये जाने पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश चमोली, मोहन काला, सोशल मीडिया विभाग के उत्तराखण्ड कोऑर्डिनेटर विशाल मौर्य, अनुराग मित्तल आदि ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

राष्ट्रीय खेल दिवस : मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात, देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में बनेगा 200 बेड का छात्रावास

0

“मुख्यमंत्री “खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना” का हुआ शुभारंभ, 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियो को मिलेंगे हर माह 2 हजार रुपये”

देहरादून, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना से प्रदेश के 14 से 23 वर्ष के 2600 खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। इस योजना से प्रत्येक जनपद से बालक एवं बालिका वर्ग में 100-100 खिलाड़ी लाभान्वित होगें। प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिमाह 02-02 हजार रूपये की छात्रवृत्ति एवं खेल संबंधी उपकरण लेने के लिए प्रतिवर्ष 10-10 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। सर्वे चौक स्थित आई.आर.डी.टी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुछ खिलाड़ियों को दो-दो हजार रूपये का चेक प्रदान कर योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत खिलाड़ियों को चेक भी प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान पैरालंपिक खिलाड़ियों एवं नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता अपर पुलिस महानिदेशक श्री अमित सिन्हा को भी सम्मानित किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य में खेल से जुड़ी चार घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के खिलाडियों हेतु 200 बैड के छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा। हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू, पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों हेतु 50 बैड के छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा। उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता 250 रुपए से बढ़ाकर भारतीय खेल प्राधिकरण की भांति 480 रुपए प्रतिदिन, प्रति खिलाड़ी किया जायेगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को साधारण बस एवं स्लीपर रेल किराया से बढ़ाते हुए एसी बस अथवा थ्री टीयर एसी ट्रेन यात्रा की सुविधा प्रदान की जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बधाई देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद के अनुकरणीय एवं शानदार खेल कौशल ने भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अपने खेल के दम पर उन्होंने दुनिया भर के लाखों दिलों पर राज किया। मेजर ध्यानचंद जी ने हॉकी की दुनिया में भारत को एक अलग पहचान दिलाई। हाल ही में भारतीय हॉकी टीम ने भी चौथी बार एशियन हॉकी चैंपियन ट्राफी जीतकर एक इतिहास रचा है और भारत का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर भारत को एक अलग पहचान मिली है। हमारे देश में खिलाड़ियों के सामर्थ्य का सम्मान हो रहा है। देश के जैवलिन थ्रो के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर से साबित कर दिया कि दुनिया में कहीं भी खेल का मैदान हो, भारत का तिरंगा शान से लहराता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी खेलों को बढावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। पिछले वर्ष शुरू की गई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में 08 से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को 1500 रूपये प्रतिमाह की खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है। प्रदेश में करीब 3900 उभरते खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है। राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु नई खेल नीति लाई गई है। खिलाड़ियों को नियमानुसार त्वरित वित्तीय लाभ दिये जाने हेतु मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की स्थापना की गयी है। खिलाड़ियों के प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविरों में तथा यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता की व्यवस्था भी की गई है। विश्वविद्यालयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 5 प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा की व्यवस्था करने के लिये नियमावली बनाने जा रही है। राज्य के अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। राज्याधीन सेवाओं में सेवायोजन के लिए 4 प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू किये जाने की कार्यवाही भी अंतिम चरण में है।

खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। खेल को केन्द्र बिन्दु में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। अगले वर्ष उत्तराखण्ड राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। नई खेल नीति में खिलाड़ियों के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। खिलाड़ियों के नकद पुरस्कार में भी वृद्धि की गई है।

इस अवसर पर विधायक श्री खजानदास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अभिनव कुमार, खेल निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर उपस्थित थे।

कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, एक की मौत, 4 घायल

0

चमोली, जनपद में जोशीमठ के सलूड़ में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ को देर रात एक वाहन दुर्घनाग्रस्त होने की सूचना मिली। टीम ने देखा कि ऑल्टो (UK11B2096) सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कार में पांच लोग सवार थे।

जिसमें से एक व्यक्ति शरण सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, दो लोग सामान्य घायल हुए थे, जो खुद ही सड़क तक पहुंचे थे। वहीं, दो घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया। सभी लोग ग्राम सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली के निवासी हैं।

घायलों की पहचान :
1. सोभन चौहान(26) पुत्र पूरण सिंह चौहान।
2. संदीप चौहान(30) पुत्र धर्म सिंह चौहान।
3. सौरभ चौहान(20) पुत्र भरत सिंह।
4. किशोर चौहान(28) पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान।

ऋषिकेश घूमने आई महिला नदी में बही, पैर फिसलने से हुआ हादसा

0

ॠषिकेश, गुजरात से यात्रा दल के साथ आई नीलू बेन का मंगलवार सुबह ॠषिकेश के मस्तराम घाट पर स्नान करने के दौरान अचानक पांव फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई। महिला यात्री को नदी के तेज बहाव में बहता देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।लोगों ने एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम महिला की खोजबीन करने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लग सका है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि नीलू बेन गुजरात के अहमदाबाद से ऋषिकेश घूमने के लिए आई थी। स्नान करने के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था। इस बीच उनका पैर फिसल गया, जिस कारण वह नदी में बह गई है।एसडीआरएफ की पूरी टीम उनकी खोज बीन में जुटी हुई है।

दर्दनाक सड़क हादसा : दंपती और तीन साल की मासूम की मौत

0

देहरादून, जनपद मंगलवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना की खबर है। बताया जा रहा है कि आज सुबह रुड़की में दर्दनाक हादसे में दंपती और उनकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बच्ची को हल्की चोटें आई हैं। हादसे की खबर से परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा रुड़की में झबरेड़ा के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक दंपत्ती अपनी दो बच्चियों के साथ पुरकाजी से बाइक से अपने घर पुहाना लौट रहे थे। इस दौरान झबरेड़ा के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसे में मौके पर दंपत्ती और एक बच्ची की मौत हो गई है , जबकि दूसरी बच्ची घायल है जिसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। चालक की तलाश की जा रही है। वहीं मृतकों की पहचान सोनू उर्फ इरशाद, पत्नी नाजमा निवासी पुहाना के रूप में हुई है।

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने

0

बुडापेस्ट,। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया और विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए । उन्होंने पुरूषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की ।
भालाफेंक फाइनल में भारत का इस कदर दबदबा था कि शीर्ष छह में तीन भारत के खिलाड़ी थे और ऐसा विश्व चैम्पियनशिप में पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हों । किशोर जेना रविवार की देर रात हुए फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे जिन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 84 . 77 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका । वहीं डी पी मनु छठे स्थान पर रहे जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84 . 14 मीटर का था ।
25 वर्ष के चोपड़ा ने पहला प्रयास फाउल रहने के बाद दूसरे में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका । इसके बाद उन्होंने 86 . 32 मीटर, 84 . 64 मीटर , 87 . 73 मीटर और 83 . 98 मीटर के थ्रो फेंके ।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87 . 82 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत और चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने कांस्य पदक जीता जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86 . 67 मीटर का था ।
चोपड़ा ने फाउल के साथ शुरू किया लेकिन दूसरे प्रयास में बढत बनाई जो अंत तक कायम रही । पाकिस्तान के नदीम भी तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए और आखिर में पहले दो स्थान इन्हीं दोनों को मिले ।
निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद एक ही समय पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले चोपड़ा दूसरे भारतीय बन गए । बिंद्रा ने 23 वर्ष की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप और 25 वर्ष की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीता था ।
तोक्यो में 2021 ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा पहले भारतीय बने । उन्होंने 2022 में यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था ।
उनसे पहले लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था ।
एक ही समय पर ओलंपिक और विश्व खिताब जीतने वाले वह तीसरे भालाफेंक खिलाड़ी बन गए । उनसे पहले चेक गणराज्य के जान जेलेज्नी और नॉर्वे के आंद्रियास टी यह कारनामा कर चुके हैं । जेलेज्नी ने 1992, 1996 और 2000 में ओलंपिक खिताब जीते जबकि 1993, 1995 और 2001 में विश्व चैम्पियनशिप जीती थी । आंद्रियास ने 2008 ओलंपिक और 2009 विश्व चैम्पियनशिप जीते थे ।
अब चोपड़ा के नाम खेल के सारे खिताब हो गए हैं । उन्होंने एशियाई खेल (2018), राष्ट्रमंडल खेल (2018) स्वर्ण के अलावा चार डायमंड लीग खिताब और पिछले साल डायमंड लीग चैम्पियन ट्रॉफी जीती ।
वह 2016 में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे और 2017 में एशियाई चैम्पियनशिप खिताब जीता ।
इस बीच एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम फाइनल में पांचवें स्थान पर रही ।
भारत के मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने फाइनल में दो मिनट 59 . 92 सेकंड का समय निकाला।
पारूल चौधरी ने नौ मिनट 15 . 31 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया लेकिन महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस में 11वें स्थान पर रही । इससे पहले रिकॉर्ड ललिता बाबर (9 :19.76) के नाम था जो 2015 विश्व चैम्पियनशिप में आठवें स्थान पर रही थी ।
चैम्पियनशिप के आखिरी दिन चोपड़ा के स्वर्ण ने भारतीय खेमे में खुशी की लहर भर दी । चोपड़ा, जेना, मनु, पारूल, पुरूषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम और जेस्विन एल्ड्रिन ( लंबी कूद फाइनल में 11वां स्थान) के अलावा बाकी भारतीयों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा ।
लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर और 3000 मीटर स्टीपलचेस में अविनाश साबले पदक के दावेदार थे लेकिन फाइनल के लिये भी क्वालीफाई नहीं कर सके ।
पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप में चोपड़ा को ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने हराया था । उस समय चोपड़ा ने 88 . 13 मीटर के साथ रजत पदक जीता था ।

केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

0

देहरादून। 23वीं वाहिनी आईटीबीपी सीमाद्वार में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने अर्ध सैनिक बलों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। देश में 45 जगहों पर लगे रोजगार मेलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े और युवाओं को प्रोत्साहित किया। आईटीबीपी परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह साल का आठवां रोजगार मेला है। इसमें देशभर में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। एक साल में गृह मंत्रालय ने एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है, इसमें अकेले सीएपीएफ के 87 हजार खाली पद भरे गए। केंद्र सरकार ने एक साल में दस लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा है, यह जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश में रोजगार, स्टार्टअप कई गुना बढ़े हैं। स्पेस स्टार्टअप में भारत ने लंबी छलांग लगाई है। राज्यमंत्री ने इस दौरान मंच से 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे, इसके अलावा कुल 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्त पत्र पाने के बाद युवाओं में खासा उत्साह दिखा। मौके पर विधायक सविता कपूर, अपर महानिदेशक पश्चिमी कमान चंडीगढ़ मनोज रावत, महानिरीक्षक उत्तरी कमान संजय गुंज्याल, उप महानिरीक्षक उत्तरी सीमांत रमाकांत शर्मा, आरएस राणा, पवन मलिक, मनु महाराज, डा. अमित भटनागर, पीयूष पुष्कर आदि मौजूद थे।
13 स्थानीय भाषाओं में परीक्षाएं कराई: मोदी
वर्जुअल जुड़े पीएम मोदी ने युवाओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि अर्ध सैनिक बलों में नौकरी पाकर उन्हें देश सेवा का मौका मिला है। सरकार ने अर्ध सैनिक बलों की भर्तियों में कई बदलाव किए हैं। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 स्थानीय भाषाओं में परीक्षाएं कराई गई हैं। सरकार ने नक्सल प्रभावित और उग्रवाद वाले क्षेत्रों को युवाओं को भर्ती करने के लिए कोटा बढ़ाया है। बताया कि भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बढ़ा है, उत्तर प्रदेश इसका सशक्त उदाहरण है।

कोरियर अटकने का झांसा देकर महिला से 1.96लाख की ठगी

0

देहरादून। ई-कॉमर्स साइट पर कोरियर अटकने का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला को 1.96 लाख रुपये ठग लिए। साइबर धोखाधड़ी को लेकर अंजलि चंद निवासी नींबूवाला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि ई कॉमर्स साइट अमेजन पर उन्होंने बच्चे के लिए दो प्रोडेक्ट ऑर्डर किए थे। एक डिलीवर हुआ और दूसरा डिलीवर नहीं हुआ। आर्डर चेक किया तो दूसरा सामान वापस सेलर पर जाने की अपडेट दिखी। उन्होंने दोबारा आर्डर किया। तब बीते 10 अगस्त को एक कॉल आई। कहा गया कि उनका कोरियर अटक गया है। एक्टिवेट करने के लिए पांच रुपये का भुगतान करना होगा। महिला को तब एक लिंक भेजा गया। उस पर महिला ने पेमेंट के लिए खाते की जानकारी डाली। इसके बाद दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन में रकम कटी। इंस्पेक्टर कैंट सम्पूर्णानंद गैरोला ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।