Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 477

स्वाद और क्वालिटी का नाम कोहली डेरी व मिष्ठान

0

देहरादून. देहरादून के प्रेमनगर स्थित पंडितवाड़ी कोहली डेयरी एवं रेस्टोरेंट में रक्षाबंधन के त्योहार पर ग्राहकों  10 प्रतिशत की छूट दी गयी है। कोहली डेयरी के प्रबंधक तापनीश सिंह कोहली ने बताया कि ग्राहकों को इस बार मिठाई पर विशेष छूट दी जा रही है। इसके साथ ही मिठाई की गुणवत्ता पर ग्राहकों को परखने का मौका दिया गया है। इसके अलावा बर्थडे पार्टी में  बिक्री किये जाने वाला केक भी पूरी तरह वेजिटेरियन है। मिठाई के साथ ही ग्राहकों के लिए गिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोहली डेयरी पिछले 40 वर्षों से चल रही है, जिसमें क्वालिटी और प्रोडेक्टस पर विशेष ध्यान दिया जाता है।  कोहली डेरी स्वीट्स शॉप में लगभग एक हजार से अधिक प्रोडेक्ट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कस्टमर को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। हमारे यहां कस्टमर के लिए रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी भी आयोजित की जाती है। इसके साथ ही आकर्षक डिजाईनों में गिफ्ट पैकिंग और गिफ्ट हैम्पर कस्टमर को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि हमने शुद्धता कि विशेष ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही सबसे खास बात डेयरी की लस्सी ग्राहकों के लिए सबसे पसन्दीदा है। इस मौके पर सचिंदर बेसरियाल, यधवीर सिंह बिष्ट, कवींद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।

 

नगर राजभाषा कार्यांवयन समिति (नराकास) ने छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया

0

नई दिल्ली.कुलदीप नारायण, आईएएस, अध्यक्ष (नराकास), अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको तथा संयुक्त सचिव, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय महोदय की अध्यक्षता में, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) दिल्ली. उपक्रम- 2 की छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 अगस्त, 2023 सोमवार को सिल्वर ओक हाल, इण्डिया हैबीटाट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली, 110003 में प्रात: 10.00 बजे से आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में दिल्ली स्थित 50 सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों को सम्मिलित करते हुए अनुमानित 250 प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 के दौरान आयोजित की गयी हिन्दी प्रेरक गतिविधियों के लिए कार्यालयों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र वितरित किये गए ।

इस अवसर पर मंच पर  कुलदीप नारायण, आईएएस, अध्यक्ष (नराकास), अध्यक्ष (नराकास ) के साथ-साथ  अजय गुप्ता, संयुक्त सचिव वस्त्र मंत्रालय,  विकास कुमार, प्रबंध निदेशक, डी एम आर सी,  सुनील कुमार सिन्हा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसपीएमसीआईएल,  कुलदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हिल इंडिया लि.  एम् नागराज, निदेशक (कारपोरेट प्लानिंग, हडको),  डी. गुहान, निदेशक (वित्त, हडको)  कुमार पाल, उप निदेशक (कार्या.) राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय उपस्थित रहे।

जवाड़ी बाईपास को नगर पालिका में शामिल करने पर भडके ग्रामीण, विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0

रुद्रप्रयाग- नगरपालिका क्षेत्र विस्तारीकरण के खिलाफ ग्रामीण मुखर होने लगे। आज जवाडी व कालापहाड के ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आज ग्राम सभा जवाडी व दरमोला कालापहाड के ग्रामीणो ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल एंव ग्राम प्रधान पार्वती नौटियाल की अगुवाई में बैठक करने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि जवाडी बाईपास व कालापहाड क्षेत्र को नगर पालिका में सम्मिलित नहीं किया जाए। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल बताया कि किसी साजिश के तहत जवाडी बाईपास को नगर पालिका में सम्मिलित करने की कोशिश की जा रही है। ग्राम प्रधान पार्वती देवी ने कहा कि जवाडी बाईपास को किसी भी कीमत पर नगर पालिका क्षेत्र में शम्मलित नही होने दिया जायेगा।उन्होने कहा कि इससे हमारी कास्तकारी भूमि, गौचरान व धार्मिक स्थल प्रभावित होंगे। दरमोला के प्रधान संतू लाल ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि ग्रामीणों की बात को अनदेखा किया गया तो ग्रामीण आंदोलन के लिये बाद्य होगें।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को याद किया,प्रीतम बिंद ने बच्चों को किया प्रेरित

0

देहरादून,  केंद्रीय विद्यालय आई आई पी देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया । इस दिवस की शुरुआत महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में
प्रीतम कुमार बिन्द मुख्य प्रबंधक ओ एन जी सी देहरादून रहे । इस कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर विद्यालय खेल कप्तान प्रियांशु और श्रेया के द्वारा उद्बोधन दिया गया । तदोपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा खेल दिवस पर बच्चों को खेल का महत्व बताया गया साथ ही उन्होंने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से जुड़े विविध पहलुओं को भी विद्यार्थियों से साझा किया । इस दिवस को खास बनाने के लिए सदनवार विविध खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मिक्की खुल्बे के द्वारा छात्रों को खेल दिवस की महत्ता बताकर उसे अपने जीवन में उतारने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के खेलकूद शिक्षक श्री प्रमोद कुमार ने छात्रों को खेलकूद के महत्व को समझाया एवं अनुशासन भावना और खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार पीजीटी हिंदी ने किया।

पीएम मोदी का उपहार, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती, उज्ज्वला लाभार्थियों को भी मिलेगा लाभ

0

नई दिल्ली, केंद्रीय कैबिनेट ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए रक्षाबंधन और ओणम पर बड़ा एलान किया है। गैस सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त अलग से 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका एलान किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को गैस सिलेंडर पर अलग से 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यानी उन्हें पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावे अतिरिक्त 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। ऐसे में उन्हें कुल 400 रुपये की सब्सिडी का दोहरा लाभ मिलेगा। इससे पहले एक अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई थी। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गैस सिलेंडर सस्ता हुआ फिर एक बार, राखी और ओणम पर देश की करोड़ों बहनों को पीएम ने दिया उपहार।केद्रीय मंत्री ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा। उन्हें पाइप और चूल्हा भी मुफ्त में दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कमी की गई है। वहीं, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। लेकिन दर में कमी से उन्हें भी फायदा होगा, जिसका मतलब है कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों के लिए दर में कमी 400 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

ओएनजीसी सीएसआर के तहत हुआ डीएवी (पीजी) कालेज में सभागार का  कायाकल्प : एचसीए  ओएनजीसी ने किया ऑडिटोरियम का लोकार्पण

0

96.86 लाख की लागत से हुआ डीएवी (पीजी) कॉलेज में ठाकुर पूरन सिंह नेगी मेमोरियल सभागार का नवीनीकरण’

‘डीएवी न्यूज लेटर के जून- जुलाई  2023 अंक का भी हुआ कार्यक्रम में औपचारिक लोकार्पण’

देहरादून, डीएवी (पीजी) कॉलेज  देहरादून में ठाकुर पूरन सिंह नेगी मेमोरियल  ओएनजीसी ऑडिटोरियम का औपचारिक रूप से लोकार्पण  किया गया।  ओएनजीसी द्वारा वित्त पोषित इस सीएसआर परियोजना पर 96.86 लााख का व्यय हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान निगमित प्रशासन(एचसीए) आर. एस. नारायणी  तथा   विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक ( इंचार्ज सीएसआर)  रामराज द्विवेदी  उपस्थित रहे l महाप्रबंधक सीएसआर चन्दन साजन   एवं प्रबंधक  धर्म देव सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे l
कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रधान निगमित प्रशासन(एचसीए) आर. एस. नारायणी ने कहा कि ओएनजीसी हमेशा से सकारात्मक कार्यो में बढ़ चढ कर अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है, इसी प्रतिफल के रूप  आज  उत्तराखण्ड़ के सबसे बड़े डीएवी कालेज को छात्रों के हितार्थ यह सभागार का पुर्निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा  जिसका लोकापर्ण करने का आज मुझे  सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कॉलेज के छात्रों तथा उनके सामाजिक योगदान की प्रशंसा भी की । समूह महाप्रबंधक  ओएनजीसी रामराज द्विवेदी ने कहा कि समाजिक क्षेत्रों एवं जनहित से जुड‍़े कार्यों में ओएनजीसी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है जिसके अन्तर्गत शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के साथ ही मानवीय मूल्यों के मद्देनजर कार्य करता आ रहा है।
कॉलेज के इस महत्वपूर्ण सभागार के औपचारिक उद्घाटन के साक्षी बने कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर के. आर. जैन ने अपने उद्बोधन में ठाकुर पूर्ण सिंह नेगी के योगदान और उसे कॉलेज को विकसित करने में प्रबंधतंत्र तथा वर्तमान सचिव   मानवेंद्र स्वरूप की भूमिका की सराहना की तथा ओएनजीसी के वर्तमान परिवेश में किये जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया। सभागार के इस नवीनीकरण का कार्य देवभूमि फाउंडेशन द्वारा किया गया |
इस  अवसर पर कॉलेज में चलाए जा रहे  विभिन्न कोर्सेज के छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनके कोर्स के पूरे होने की घोषणा भी की गई, साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा  सम्मानित भी किया गया l  अतिथियों द्वारा कॉलेज के डीएवी न्यूज लेटर के अंक जून- जुलाई  2023 का भी औपचारिक रूप से  लोकार्पण किया गया l
कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रशांत सिंह ने भविष्य में किए जाने वाले निर्माण की अपेक्षा रखते हुए ओएनजीसी अधिकारियों के समक्ष  कॉलेज के प्रस्तावों को रखा, जिस पर मौखिक रूप से   सहमति  दी गई  l
प्रोफेसर डॉ. राम विनय तथा डॉ शिखा नागलिया के संचालन में चले कार्यक्रम में  कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा एनसीसी एनएसएस  के छात्राओं ने भी भागीदारी की l     इस अवसर पर दयानंद बीएड. कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर आरती दीक्षित, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार, डॉ  एन एल गुप्ता प्रबंध सचिव के प्रतिनिधि के रूप में नारंग  जी, प्रोफेसर  राणा,प्रोफेसर रमेश शर्मा, प्रोफेसर  जस्सल, डॉ जीवन मेहता,  प्रो डॉ रंधावा, डॉ गुंजन पुरोहित, प्रोफेसर विनीत बिश्नोई, प्रोफेसर रीना चंद्र,,डॉ  ओनीमा, डॉक्टर अर्चना पाल,,डॉक्टर  सविता रावत , डॉ पुरोहित,डॉ सत्यव्रत त्यागी, डॉ अतुल सिंह समेत कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दयाल सिंह, सचिव मनमोहन आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवि शरण दीक्षित द्वारा किया गया। कॉलेज में  यूथ हॉस्टल  एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया l

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण, डेंगू मरीजों से इलाज व टेस्ट के नाम पर मनमानी फीस वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई

0

डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण को 22 पॉइन्ट की गाइडलाइंस जारी*

देहरादून । राज्य में तेजी से बढ़ते हुए डेंगू के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने सबसे पहले ब्लड बैंक में व्यवस्थाएं देखी यहां पर उन्होंने सख्ती से कहा कि 24 घंटे आरडीपी और एसडीपी की प्रक्रिया होनी चाहिए। प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष स्याना ने उन्हें जानकारी दी कि अगले 10 दिन में एसडीपी यानी जंबो पैक बनाने वाली दूसरी एप्रेसेस मशीन यहां इंस्टॉल हो जाएगी। जिसकी वजह से मरीजों को इंतजार कम करना पड़ेगा।

इसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू वार्ड और पीडिया वार्ड का निरीक्षण किया। डेंगू वार्ड में 67 बेड लगाए गए हैं वहीं पीडिया में 30 बेड डेंगू के लिए आरक्षित है। स्वास्थ्य सचिव ने अधकारियों को हिदायत दी की मेडिसिन और पीडिया के डेंगू मरीजों के संबंध में समन्वय बना रहे। इस दौरान उन्होंने डेंगू से पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल में मिल रहे इलाज से संबंधित जानकारी ली।

मीडिया से बात करते हुए डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि डेगूं के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरीक्षण किया गया है। मरीजों के लिए 100 वैड रिर्जव रखे गये हैं। डेंगू के गंभीर मरीजों के मुकाबले सामान्य मरीजों की संख्या ज्यादा है। जरूरत पढ़ने पर अस्पताल में बैडों की संख्या बढ़ाई जायेगी। उन्होंने आम जनमानस से डेंगू को लेकर सर्तक और जागरूक रहने की अपील की। आने वाले समय में जरूरत के अनुसार संख्या बढ़ाई जायेगी। हमारा प्रयास है कि मरीज को समय पर प्लेटलेट्स उपलब्ध हो जाये। स्वास्थ्य सचिव ने कहा डेंगू मरीजों से इलाज के नाम पर मनमानी फीस या प्लेटलेट्स व जैंबो पैक की अधिक वसूलने वाले अस्पतालों, ब्लड बैंको और पैथोलॉजी लैबों की शिकायत सामने आने पर कार्रवाई की जायेगी। कालाबाजारी वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। सीएमओ के स्तर से रेट का निर्धारण किया गया है।

पत्रकारों के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य सचिव ने कहा मिलावट खोरी को लेकर राज्यभर में अभियान चलाया जा रहा है। मोबाइन वैन के आ जाने से इस प्रक्रिया को गति मिली है। अभी विभाग के पास दो मोबाइल बैन है। जिनसे हम मौके पर जाकर खाध पदार्थों की शिकायत आने पर जांच करते हैं। जल्द ही 10 और मोबाइल वैन आ जायेंगी। जिसके बाद मिलावट खोरी रोकने में तेजी आयेगी। इसके साथ ही रूद्रपुर के बाद जल्द देहरादून जनपद में भी खाध सैंपल की जांच के लिए लैबोटरी की स्थापना की जायेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक, सीएमओ देहरादून, प्रचार्या दून मेडिकल कॉलेज व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डेंगू रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश जारी

जैसा कि आप विदित है कि विगत वर्षों से डेंगू रोग राज्य में एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है। इसी क्रम में अवगत कराना है कि माह जुलाई से नवम्बर तक का समय डेंगू वायरस के संक्रमण के लिये अनुकूल होता है। आगामी माहों में डेंगू रोग के प्रसारित होने की सम्भावना को देखते हुए डेंगू रोग रोकथाम किये जाने हेतु निम्न कार्यवाहियां करना सुनिश्चित करें.

1. राज्य में डेंगू रोग को Notifiable Disease घोषित करने की अधिसूचना “उत्तराखण्ड महामारी (मलेरिया एवं डेगू) विनियम 2019” दिनांक 27 सितम्बर 2021 को जारी की जा चुकी है जिसमें निहित समस्त तकनीकी एवं प्रशासनिक कार्यवाहियों का जनपद स्तर पर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

2. डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की समुचित रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्य समस्त विभागों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। समस्त विभागों द्वारा डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियां समयान्तर्गत की जायें। डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए की जाने वाली समस्त गतिविधियां समस्त विभाग निरन्तर करते रहें ताकि डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके और इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर प्राप्त की जाए।

3. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर स्वच्छता अभियान चलाए जाये ताकि डेंगू रोग के मच्छरों को पनपने से

रोका जा सके। पर्वतीय जनपदों के मैदानी एवं घाटी क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी रखी जाये डेंगू रोग के मच्छरों के पनपने के स्थानों की साफ सफाई, नाले-नालियों की सफाई, ठोस कचरे का उचित निस्तारण, टीमों का गठन कर क्षेत्रों में डेंगू निरोधात्मक कार्यवाहियां बचाव उपायों पर जनजागरूकता, रोस्टर अनुसार फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव आदि गतिविधियां की जाये। जन सहभागिता बढ़ाये जाने के लिए जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों, ग्राम प्रधानों का सहयोग भी प्राप्त किया जाये।

4. मलिन बस्तियों में डेंगू लार्वा पनपने की अत्यधिक संभावना के दृष्टिगत विशेष सफाई अभियान चलाए जायें। लोगों को पानी को ढक कर रखने के लिए व ऐसे स्थान जहां पानी जमा होने की सम्भावना है को लगातार साफ करने के लिए जागरूक किया जाये।

5. डेंगू रोग के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र जैसे सब्जी मंडी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, पार्क आदि पर विशेष
निगरानी रखी जाये एवं साफ सफाई व डेंगू निरोधात्मक कार्यवाहियां निरन्तर की जाये।

6. डेंगू रोग पर नियंत्रण हेतु लार्वा निरोधात्मक कार्यवाहिया (सोर्स रिडक्शन) एक कारगर व उपयुक्त उपाय है. जिसके लिए नगर निगम / नगर पालिका, आशा कार्यकत्री व अन्य विभागों के सहयोग से टीमें बनाकर क्षेत्र में कार्यवाही की जाए।

7. डेंगू रोग को महामारी का रूप लेने से रोकने के लिए नगर निगम / नगर निकाय द्वारा माइक्रो प्लान बनाकर
रोस्टर अनुसार फॉगिंग की जाए ताकि प्रत्येक क्षेत्र में सप्ताह में कम से कम एक बार फॉगिंग की जा सके।

8. निर्माणाधीन परियोजनाओं, अधूरे निर्माण कार्य क्षेत्र, नव निर्माण कार्य क्षेत्रों में अभियान के तौर पर सुनिश्चित रखा जाये कि डेंगू मच्छर न पनप पाएं।

9. समस्त राजकीय एवं निजी संस्थानों जैसे ऑफिस, बैंक, व्यापारिक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, होटल, रिसॉर्ट, रेस्त्रां, चिकित्सालय, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि से सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेशन प्राप्त किया जाये कि उनके परिसर में कहीं भी पानी जमा नहीं है जिसमें डेंगू का मच्छर पनप सके व ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए उनके द्वारा नियमित तौर से निरीक्षण किया जा रहा है।

10. जिन स्थानों पर चेतावनी के पश्चात् भी पानी जमा होने से डेंगू मच्छर पैदा होने की स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं, ऐसे संस्थानों व लोगों पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान किया जाये ताकि जनहित में डेंगू रोग के खतरे से लोगों को बचाया जा सके व महामारी का रूप लेने से रोका जा सके।

11. डेंगू रोग की रोकथाम के लिए आम जनमानस का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है जिसके लिये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य नेटवर्क के माध्यम से डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण सम्बन्धित वृहद् जागरूकता की जाये। अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाये। जिला सूचना अधिकारियों द्वारा भी जनपद स्तर पर निरन्तर प्रेस विज्ञप्ति एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता की जाये।

12. सभी विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिये जायें कि विद्यालय परिसर में कहीं पानी जमा न हो जिससे मच्छर पनपने की स्थिति उत्पन्न न हो। परिसर में साफ सफाई रहे, कबाड़ जमा न हो व निरन्तर घास कटान हो। प्रार्थना सभाओं/असेम्बली के दौरान विद्यार्थियों को डेंगू रोग से बचाव के उपायों पर सजग किया जाये। विद्यार्थियों को पूरी बाजू की शर्ट, पतलून, लेगिंग, लंबी जुराबों वाली ड्रेस पहनने के निर्देश दिये जाये ताकि डेंगू रोग के मच्छरों के काटने से बचाव किया जा सके। अभिभावकों को पेरेन्ट-टीचर मीटिंग एवं स्कूल एप के माध्यम से डेंगू से बचाव उपायों हेतू जागरूक किया जाये। डेंगू से बचाव के उपायों पर छात्र-छात्राओं की जागरूकता के लिए सेमिनार, वाद-विवाद, पोस्टर, चित्रकला, निबन्ध लेखन व प्रोजेक्ट वर्क आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये।

13. जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध निगरानी प्रणाली एवं संसाधनों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में समस्त विभागों द्वारा की जा रही बचाव एवं रोकथाम गतिविधियों की निगरानी की जाये व समय-समय पर स्थिति अनुसार बचाव दिशा निर्देश प्रदान किये जायें व निरोधात्मक कार्यवाहियों में सहयोग किया जाये।

14. डेंगू रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों जैसे नगर निगम, शिक्षा विभाग, ग्राम्य एवं शहरी विकास, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लोक निर्माण, जल संस्थान, जल निगम आदि के सहयोग व अंतर्विभागीय समन्वय हेतु जनपद स्तर पर बैठकों का समय से आयोजन किया जाए।

15, चिकित्सालयों में डेंगू रोगियों के उपचार हेतु पृथक आईसोलेशन वार्ड तैयार कर मच्छरदानी युक्त पर्याप्त
बेड व आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा डेंगू आइसोलेशन वार्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जायें।

16, डेंगू पीड़ित गंभीर रोगियों हेतु ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 17. डेंगू जांच केन्द्रों में आवश्यक सामग्री जैसे ELISA जांच किट व अन्य जांच सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

18. डेंगू के उपचार एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार की गाईडलाइन “National Guidelines for Clinical Management of Dengue fever” को समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालायों / चिकित्सकों को आवश्यक कार्यवाहियों हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

19. डेंगू रोगियों की शुरूआती चरण मे पहचान हेतु फीवर सर्वे किये जायें, लक्षणों के आधार पर डेंगू रोग की संदिग्धता होने पर जांच की जाये।

20. डेंगू रोगी पाये जाने व किसी प्रकार की क्लस्टरिंग मिलने की स्थिति में रोगी के घर के आस-पास लगभग 50 घरों व 500 मीटर की परिधि में आवश्यक रूप से लार्वा निरोधात्मक कार्यवाहियां (सोर्स रिडक्शन), Space/Focal Spray, Fogging, सघन फीवर सर्विलेन्स एवं जनजागरूकता की जाये।

21. स्वास्थ्य विभाग व आई०एम०ए० प्रतिनिधियों / निजी चिकित्सालयों/पैथोलोजी लैबों के मध्य समन्वय बैठक (CME Meeting/Workshop) की जाये ताकि आमजन में डेंगू रोग के प्रति व्यापत भ्रान्ति / भय को दूर किया जा सके।

22 किसी भी प्रकार की आकस्मिक / आपातकालीन आवश्यकता के दृष्टिगत जनपद स्तर पर जिला कार्ययोजना मे भी डेंगू के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाये।

शिक्षा के अवसर सभी को समान रूप से प्राप्त होने चाहिए-डा.विशाल गर्ग

0

हरिद्वार, (कुलभूषण शर्मा )। प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 पीठ बाजार के स्कूली बच्चों को रोटरी कनखल द्वारा स्कूल बैग, कापी किताब, पेंसिल व फल वितरित किए गए। स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए पानी की दो टंकी एवं स्टाफ के लिए मेज कुर्सी भी प्रदान की गयी। प्रोजेक्ट चेयरमैन केशवदेव जोशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को अच्छा करने के उद्देश्य से ही बच्चों को बैग, कापी, किताब, पेंसिल आदि वितरित की गयी। जिससे बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें। रोटरी क्लब कनखल लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि समान रूप से शिक्षा के अवसर सभी को प्राप्त होने चाहिए। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। बच्चों के लिए शिक्षा जरूरी है। चरित्र निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कनखल द्वारा समाज उत्थान में लगातार सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर विमल कुमार, दीप्ति यादव, करण मल्होत्रा, अशोक सप्रा, आशीष सप्रा, आरके शर्मा, प्रदीप तोमर, आरके सक्सेना, संजय, नरेश रानी गर्ग, कंज जोशी, हर्षित, प्रीत शिखा शर्मा, अंजू तोमर, ज्योति, राजेश खन्ना आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।

लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, छह जिलों में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 600 पार

0

देहरादून, उत्तराखंड के मैदानी जिलों में डेंगू संक्रमण बढ़ रहा है। छह जिलों में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 600 पार हो गया है। डेंगू के कुल मामलाें में 65 प्रतिशत देहरादून जिले के हैं, जबकि सात पर्वतीय जिलों में अभी तक डेंगू का एक भी मामला नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 28 अगस्त तक डेंगू के कुल 643 मामले सामने आए हैं, जबकि देहरादून में डेंगू से एक मरीज मौत हुई है। सरकारी और निजी अस्पतालों में योजना डेंगू लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देहरादून जिले में तेजी से डेंगू संक्रमण फैल रहा है। कुल मामलों में 418 मामले देहरादून जिले में मिले हैं। सोमवार को पांच जिलों में 41 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

इसमें देहरादून जिले में 19, नैनीताल में 15, पौड़ी में तीन, चमोली में तीन, ऊधमसिंह नगर जिले में एक मामला मिला है। राज्य वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया, प्रदेश में डेंगू नियंत्रण में है। छह जिलों में ही अभी तक डेंगू संक्रमित मामले मिले हैं। उन्होंने कहा, बारिश से मौसम में बुखार आते ही लोगों में डेंगू को लेकर भय और बेचैनी का माहौल पैदा हो जाता है, जबकि लोगों को घबराना नहीं चाहिए। इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है। डेंगू मरीज का प्लेटलेट्स काउंट 10 हजार से ज्यादा हो तो प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूजन की कोई जरूरत नहीं होती है।

किस जिले में कितने डेंगू के मामले
देहरादून-418, हरिद्वार-91, नैनीताल-89, पौड़ी-38, ऊधमसिंह नगर-3, चमोली-4

बंद हो रही फेसबुक की ये सर्विस, सितंबर से नहीं कर पाएंगे यूज

0

नई दिल्ली, मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म की तरफ से मैसेंजर के हल्के वर्जन को बंद किया जा रहा है, जिसे मैसेंजर लाइट ऐप के नाम से जाना जाता है। इस ऐप को एंड्रॉइड डिवाइस के लिए अगले माह से बंद किया जा रहा है। तो मैसेंजर लाइट ऐप को पहले ही गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। लेकिन जिन यूजर्स के स्मार्टफोन में मैसेंजर लाइट ऐप पहले से मौजूद हैं, उनके लिए ऐप सपोर्ट 18 सितंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा।

मेटा जिसे पहले तक फेसबुक के नाम से जाना जाता था। उसकी की तरफ से मैसेंजर लाइट ऐप को साल 2016 में पेश किया गया था। यह ऐप यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था। इस ऐप के चलने से डिवाइस की परफॉर्मेंस और स्टोरेज पर खास फर्क नहीं पड़ता है। मैसेंजर लाइट को आईओएस के लिए भी लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे साल 2020 में बंद कर दिया गया था।

रिपोर्ट की मानें, तो मैसेंजर लाइट को दुनियाभर में करीब 760 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया था। वही भारत मैसेंजर ऐप इस्तेमाल में सबसे आगे है। इस लिस्ट में भारत के बाद ब्राजील और इंडोनेशिया आते हैं। कंपनी ने इस मैसेजिंग ऐप में कई तरह के बदलाव किए हैं। कंपनी ने ऐलान किया कि 28 सितंबर से मैसेंजर ऐप स्रूस् को सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी की तरफ से यूजर्स को जानकारी दी जा रही है कि वो 28 सितंबर से मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।