Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 473

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू, कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन सदन पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त करेगा और उन्हें श्रद्धांजलि देगा। वहीं, सुबह सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायक जोशीमठ आपदा को लेकर विधानसभा की सीढ़िया पर धरने पर बैठ गए।
आपको बता दें कांग्रेस विधायक लोहाघाट खुशहाल सिंह अधिकारी व ज्वालापुर विधायक कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट सुमित ह्रदयेश, विधायक धारचूला हरीश धामी, विधायक मनोज तिवारी, विधायक पिरान कलियर फुरकान अहमद, विधायक ममता राकेश और विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
वही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी दलों से सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने में सहयोग के अपील की है। और बुधवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन पटल पर अनुपूरक बजट पेश करेंगे। अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य विधेयक, वित्त विभाग की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, लेखा प्रत्यावेदन रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा।
विधानसभा में 6 सितंबर को प्रश्न काल होगा। सात सितंबर को जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश है। 8 सितंबर को चर्चा के बाद अनुपूरक बजट पारित किया जाएगा।

नहीं थम रहा अवैध शराब का कारोबार, 8 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

0

रुद्रप्रयाग- जनपद में पुलिस की सतर्कता के बाबजूद अबैध शराब का कारोबार जोंरो पर है। पुलिस द्वारा एक के बाद एक धर पकड हुई है लेकिन अबैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण लगता नजर नहीं आ रहा। आज पुनः अगस्त्यमुनी में पुलिस को आठ पेटी अबैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।
जनपद पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुशार थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार संख्या UA07C6091 से 04 पेटी सोलमेट व्हिस्की, 01 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की व 03 पेटी बियर कैन बरामद की गयी। वाहन चालक ध्रुव सिंह पुत्र श्री उम्मेद सिंह ग्राम भुनका, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।
पुलिस का बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुशार अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है। जिसमें अपेक्षित सफलता मिल रही है।

विधानसभा सत्र को देखते हुए अधिकारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश

0

रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड विधानसभा वर्ष 2023 का द्वितीय सत्र के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को कार्यालय अवधि के बाद भी मुख्यालय व दूरभाष पर उपस्थिति बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय संपर्क किया जा सके।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, अन्य संगठनों द्वारा मा. विधायकों के माध्यम से उठाए जाने वाले विभिन्न संभावित महत्वपूर्ण मुद्दों की तैयारी कर लें ताकि संबंधित प्रश्नों के उत्तर तथा विधान सभा से संबंधित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विधानसभा सत्र के दौरान विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इसके अलावा कार्यालय अवधि के बाद भी अधिकारी अपनी उपस्थिति मुख्यालय व दूरभाष पर बनाए रखेंगे। उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को विषम परिस्थितियों के अतिरिक्त कार्यालय में उपस्थित रहते हुए शासकीय कार्यों को निष्ठापूर्वक संपादन करने के निर्देश दिए हैं ताकि आवश्यकता के अनुसार संपर्क किया जा सके। साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान प्रत्येक कार्य दिवस में नियमित व अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए हैं।ए

बद्रीनाथ यात्रा के लिए गर्भगृह से 18 वर्ष बाद बाहर निकली कुमेड़ा की मां राजराजेश्वरी की डोली

0

चमोली, नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा गांव से भगवती राजराजेश्वरी इंद्रामती 18 वर्षों के उपरांत भगवान बद्रीनारायण के दर्शन हेतु आज गर्भगृह से बाहर आ गई है। नागपुर पट्टी के कुमेड़ा गांव से भगवती राजराजेश्वरी इंद्रामती की डोली 4 सितंबर को अपने गृहक्षेत्र से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु बमोथ पहुंचेगी। इसके बाद देवडोली 5 सितंबर को रात्रि प्रवास पर कालेश्वर, 6 सितंबर को रात्रि विश्राम चमोली बाजार, 7 सितंबर को गरुड़गंगा, 8 सितम्बर को जोशीमठ, 9 सितंबर को पांडुकेश्वर, 10 सितंबर को भगवान बद्रीनारायण में दर्शन पूजन एवं रात्रि प्रवास कर 11 सितम्बर को रात्रि विश्राम पांडुकेश्वर, 12 सितम्बर को जोशीमठ, 13 सितंबर को गरुड़ गंगा, 14 सितंबर चमोली बाजार रात्रि विश्राम करके 15 सितम्बर को घुड़साल में रात्रि विश्राम, 16 सितम्बर को त्रिशूला, 17 सितम्बर को पोखरी, 18 सितम्बर को उडामांडा, 19 सितम्बर को सिनाऊ में रात्रि विश्राम कर 20 सितम्बर को अपने गृहक्षेत्र कुमेड़ा में पहुंचेगी।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी ने बताया कि 22 सितम्बर को अपने मूल स्थान में पहुंचने पर वहाँ स्थित मन्दिर में हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ देवरा यात्रा संपन्न होगी।

ग्राम प्रधान चंद्रमोहनसिंह नेगी ने बताया कि देवरा यात्रा को लेकर कुमेड़ा, सिनाऊं, उड़ामांडा, खाल, सरमोला, गडूना, करछुना, छंदोली, सूगी सुखसारी एवं बमोथ आदि गांवों में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि देवडोली के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्त जा रहें हैं।

इस अवसर पर मन्दिर समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, धर्म सिंह रावत, भगवती रावत, सुदर्शन सिंह नेगी, ईश्वर सिंह रावत, भरत रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष विनीता देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष सुमित कंडारी, यात्रा के मीडिया प्रभारी प्रो. दर्शन सिंह नेगी, ढोलववादक संतोष कुमार, प्रेमलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0

रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग में राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तान्तरित करते हुए दुष्कर्म के अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही कर कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों में दबिश देकर दिनांक 03 सितम्बर 2023 की सांयकाल एक नामजद अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र श्री राम सिंह, निवासी ग्राम धारकुड़ी, पोस्ट कोट बांगर, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया था। आज पुनः दबिश एवं आरोपियों की धर पकड़ हेतु गयी पुलिस टीम ने अभियोग में नामजद दूसरे अभियुक्त रोशन सिंह पुत्र श्री भौं सिंह, निवासी ग्राम धारकुड़ी, पोस्ट कोट बांगर, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा इन दोनों अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष ले जाकर पेश किया गया, जहॉं से मा0 न्यायालय के आदेशों के क्रम में दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है।

यूट्यूब के लॉन्ग-फॉर्म वीडियो बिजनेस को खत्म कर सकता है शॉर्ट्स

0

सैन फ्रांसिस्को  । यूट्यूब का टिकटॉक प्रतिस्पर्धी शॉर्ट्स गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के मुख्य लॉन्ग-फॉर्म वीडियो बिजनेस को खत्म कर सकता है।
एक अनुभवी यूट्यूब स्टाफ ने कहा, शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म शॉर्ट्स ने अपने ही मुख्य बिजनेस को खत्म कर सकता है।
गूगल ने हाल ही में घोषणा की थी कि शॉर्ट्स में अब 2 बिलियन से अधिक लॉग-इन मंथली यूजर्स हैं, जिससे इसे टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसे कंपीटीटर्स पर बढ़त मिल गई है।
देर रात रिपोर्ट में कहा गया, हाल की यूट्यूब स्ट्रेटजी मीटिंग्स में इस जोखिम पर चर्चा हुई है कि लॉन्ग फॉर्म वीडियो, जो कंपनी के लिए अधिक राजस्व उत्पन्न करते हैं, एक फॉर्मेट के रूप में खत्म हो रहे हैं।
यूट्यूब स्टाफ का मानना है कि कंज्यूमर रुचि की कमी और प्रोडक्ट प्लेसमेंट के लिए शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट को प्राथमिकता देने वाले ब्रांडों से कमीशन के चलते कंटेंट क्रिएटर्स कम लॉन्ग फॉर्म वीडियो बना रहे हैं।
यूट्यूब का कहना है कि शॉर्ट्स को ऑडियो और लाइवस्ट्रीम जैसे अन्य सभी प्रारूपों के क्रिएटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं बल्कि पूरक बनाने के लिए डिजाइन किया गया था।
हालांकि, यूट्यूब के विज्ञापन राजस्व में सुधार हुआ है, लेकिन लगातार तीन तिमाहियों से इसमें साल-दर-साल गिरावट आ रही है।
कंपनी अभी भी यह पता लगा रही है कि शॉर्ट्स से ज्यादा विज्ञापन पैसा कैसे कमाया जाए।
पिछले साल घोषित यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए लेटेस्ट यूट्यूब शॉर्ट्स का इस्तेमाल 1.5 बिलियन मंथली लॉग-इन यूजर्स से अधिक है।
2023 की दूसरी तिमाही के अपने परिणामों में, गूगल ने बताया कि यूट्यूब ने विज्ञापन राजस्व में 7.67 बिलियन डॉलर लाया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने पिछले साल के अंत में शॉर्ट्स पर विज्ञापन पेश किया था।
यूट्यूब को अब शॉर्ट्स का समर्थन करना होगा क्योंकि यह क्रिएटर्स में निवेश करना और उन्हें एक्सक्लूसिव कंटेंट बनाने के लिए प्रोत्साहित करने जैसी अत्यधिक लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

सीबीआई अफसर बनकर दून के कारोबारी लूटने वाले तीन गिरफ्तार

0

देहरादून। स्पेशल 26 मूवी की तर्ज पर सीबीआई अफसर बनकर दून के ट्रेडिंग एकेडमी कारोबारी को लूटने वाले तीन आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। घटना का सूत्रधार पीड़ित की अकेडमी में ट्रेडिंग कोचिंग ले चुका युवक फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों से दो लाख रुपये नगदी बरामद हुई है। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूलरूप से नागल, देवबंद जिला सहारनपुर निवासी अमित कुमार सहस्रधारा रोड पर हेरिटेज स्कूल के पास रहते हैं। 29 अगस्त की सुबह फ्लैट में वह अपने दोस्त मुकुल त्यागी और उसकी महिला दोस्त वैष्णव के साथ थे। आरोप है कि सवेरे करीब सवा छह तीन लोग फ्लैट में आए। उन्होंने खुद को सीबीआई दिल्ली का अधिकारी बताया। इसके बाद पीड़ित व उसके दोनों साथियों का उनकी महिला दोस्त संग मनमर्जी से वीडियो बनाए। मारपीट कर कनपटी पर पिस्टल लगाया। इस तरह उनसे रकम मांगी। आरोप है कि फ्लैट में एक बैग में रखे सवा चार लाख रुपये, दो लैपटॉप, चार फोन ले लिए। इसके बाद अमित और उनके साथी को अमित की कार से परेड ग्राउंड के पास स्थित पीड़ित के ऑफिस में लेकर चले गए। आरोप है कि वहां तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी। वहां से कुछ दस्तावेज भी केस में फंसाने की धमकी देकर ले लिए। अमित ने सहारनपुर में पांच लाख रुपये दिलाने की बात की। आरोपी मोहब्बेवाला में कार से डाटा केबल लेने उतरे। इस दौरान कार से अमित भाग निकले। तब आरोपी मुकल त्यागी और अमित की कार को छोड़कर फरार हो गए। आरोपी भय बनाने के लिए वॉकी टॉकी भी लिए हुए थे। एसओ रायपुर कुंदन राम और एसएसआई नवीन जोशी ने टीम बनाते हुए अमित व मुकुल त्यागी के साथ-साथ उनके जानने वालों से पूछताछ कर सम्भावित संदिग्धों को चिन्हित किया। पुलिस टीम ने पीड़ितों के फ्लैट से लेकर उनके सर्वे चौक के पास स्थित कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इस दौरान पीड़ित की जिस कार में आरोपी सवार थे, उसके कुछ दूरी पर एक अन्य कार भी लगातार चल रही थी। कार नंबर जांचा तो वह आशीष कुमार निवासी बंजारन नकुड़, जिला सहारनपुर, यूपी के नाम पर दर्ज थी। पुलिस ने आशीष के घर दबिश दी तो वह फरार था और फोन भी बंद था। पुलिस ने नकुड़-गंगोह रोड पर जैनपुर गांव के पास दबिश देकर घटना में शामिल आशीष कुमार (34) पुत्र वेदप्रकाश निवासी मोहल्ला बंजारन नकुड़, जिला सहानपुर, सोनू (30) पुत्र बहादुर सिंह निवासी बुरावा शहर थाना सालावास जिला झज्जर हरियाणा और सुमित कुमार (29) पुत्र रमेश चन्द निवासी मोहल्ला महादेव मंदिर नकुड जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया। तीनों ने बताया कि उनके साथ घटना कराने में अभिषेक निवासी नकुड़ जिला सहारपुर भी शामिल था। उसने ही वारदात की पटकथा लिखी। आरोपियों से दो लाख रुपये नकदी पुलिस ने बरामद की है। खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने 25 हजार रुपये और आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने 30 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

नौकरी का झांसा देकर प्लेसमेंट कंपनी ने 30 लाख ठगे

0

देहरादून। अल्जीरिया में नौकरी का झांसा देकर दून निवासी युवक से दिल्ली की प्लेसमेंट कंपनी ने तीस हजार रुपये ठग लिए। एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि संतोष कुमार भट्ट निवासी टर्नर रोड ने तहरीर दी। बताया कि उसका रिश्ते का भाई कुवैत में रहता था। उसने अपना बायोडाटा विदेश में नौकरी के लिए भेजा। कुछ दिन बाद दिल्ली की जय मां ओवरसीज कंपनी से फोन आया। आरोप है कि उन्होंने अल्जीरिया में स्टोर कीपर की नौकरी का झांसा देकर पीड़ित से तीस हजार रुपये लिए और फर्जी वीजा थमा दिया। एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

प्रदेश में डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य सचिव ने जारी की गाइडलाइन

0

‘हर डेंगू रोगी को प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं, 10 हजार से कम होने पर ही रोगी को चढ़ाई जाती है प्लेटलेट्स’

‘अधिक डेंगू मरीजों वाले इलाकों में युद्ध स्तर पर फॉगिंग व लार्वी साइड छिड़कने के निर्देश’

देहरादून, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार ने सभी जनपदों को सुनियोजित रूप से अपने सभी वार्डों में नियमित रूप से फागिंग करने के निर्देश दिए तथा साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां डेंगू के रोगी मिल रहे हैं वहां युद्ध स्तर पर डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही, फॉगिंग तथा लार्वी साइड छिड़कने के निर्देश दिए। सभी जनपदों को निर्देशित किया गया कि वह निरंतर डेंगू रोगियों हेतु आरक्षित बेड़ो की निगरानी रखें तथा बेड की संख्या बढ़ाई जाने हेतु कार्य योजना तैयार करके रखें।

आज सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से डेंगू रोग के मानक उपचार हेतु दिशा निर्देश तैयार कर सभी जनपदों को सुनिश्चित कार्यवाही हेतु प्रेषित किए। डेंगू उपचार दिशा निर्देशों के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने यह बताया कि हर डेंगू रोगी में प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं होती है व प्लेटलेट्स को लेकर किसी भी प्रकार के पैनिक की आवश्यकता नहीं है। प्लेटलेट की संख्या 10,000 से कम होने पर ही अथवा अन्य किसी चिकित्सकीय कारण के होने पर ही रोगी को प्लेटलेट देने की आवश्यकता होती है अन्यथा पूर्ण आराम वा प्रचुर मात्रा में तरल पेय पदार्थ के सेवन से रोगी स्वत ही ठीक होने लगते हैं।

रक्त संचरण परिशद् की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न :

वहीं सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, डॉ0 आर0 राजेष कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य रक्त संचरण परिशद् उत्तराखण्ड एवं रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत् स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वर्तमान समय में डेंगु के कारण मरीजों में घटते प्लेटलेट के स्तर को बढान के लिए प्लेटलेट की पूर्ती हेतु गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक सचिव महोदय के कक्ष में आहूत की गई। बैठक में सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी गैर सरकारी संस्थाओं से यह अपेक्षा की गई वह लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें तथा डेंगु व अन्य बीमारियों के लिए जन जागरूकता का अभियान चलाने के लिए प्रयास किया जाए क्योंकि बिना जनसहभागिता के कोई भी कार्य संभव नहीं होता। बैठक में सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी संस्थाओं को जनपद में प्लेटलेट की प्रतिपूर्ती के लिए निरन्तर प्रयास किये जाने हेतु निर्देषित किया।

देहरादून में प्लेटलेट निकालने की सुविधा 06 रक्तकोशों में उपलब्ध :

विभिन्न संस्थाओं में रक्तदान को प्रेरित करने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता अनिल वर्मा को समन्वय स्थापित करने हेतु समन्वयक नामित किया गया। बैठक में सचिव स्वास्थ्य द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि जनपद देहरादून में प्लेटलेट निकालने की सुविधा 06 रक्तकोशों में उपलब्ध है। इस सम्बंध में सचिव स्वास्थ्य द्वारा सभी अधिकारियों को यह निर्देषित किया कि आपके जनपद मेें कार्यरत् निजी चिकित्सालय एवं चिकित्सक प्लेटलेट संख्या 20,000 से कम आने पर ही प्लेटलेट एफरेसिस या जम्बो पैक के लिए कहे। इस सम्बंध में दिषानिर्देष जारी कर दिये गये हैं जिसका अनुपालन किया जाना सुनिष्चित किया जाये। नगर निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देषित किया गया कि अपने जनपदों में फॉगिंग कराना सुनिष्चित करें। अधिकारीगण डॉ0 विनीता षाह, महानिदेषक चिकित्सा स्वास्थ्य, डॉ0 आषुतोश सयाना, निदेषक चिकित्सा षिक्षा, डॉ0 संजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद देहरादून, डॉ0 अजय कुमार नागरकर, निदेषक राज्य रक्त संचरण परिशद,ं श्री प्रदीप हटवाल, कार्यक्रम अधिकारी उक्त बैठक में उपस्थित रहे। उक्त बैठक में निम्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे- श्री अनिल वर्मा, सदस्य जिला रेड क्रास सोसाईटी, देहरादून, श्री षिवम बहुगुणा, राहुल बहुगुणा-टीम वॉरियर उत्तराखण्ड, श्री केदार जोषी, लक्ष्य फाउण्डेषन (रक्तदान महादान), डॉ एम0 एस0 अन्सारी, भारतीय रेड क्रास सोसाईटी, देहरादून, श्री नरेष विरमानी, संत निरंकारी मण्डल, देहरादून, श्री मोहित सेठी, रक्तवीर संस्था, श्रीमती हेमलता सती, ग्रामीण किसान विकास सोसाईटी, श्रीमती प्रमिला रावत, मिषन फॉर अनाथ डेवलपमेंट, श्री लॉरेन्स, होप संस्था, श्री अवधेष सक्सेना, बालाजी सेवा संस्थान, देहरादून।

 

 

सार्थक पहल : स्वास्थ्य सचिव ने रक्तदान कर पेश की मिसाल, जनता से की अपील स्वैच्छिक रक्तदान कर मरीजों को जिंदगी बचाने के लिए आगे आएं

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने रक्तदान कर पेश की नई मिशाल, आमजन से की स्वैच्छिक  रक्तदान कर मरीजों को जिंदगी बचाने के लिए आगे आने की ...देहरादून, राज्य में डेंगू और वायरल संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है जिसके बाद ब्लड बैंकों में खून की मांग पहले के मुकाबले लगातार बढ़ने लगी है। आम दिनों के मुकाबले ब्लड बैंक में आजकल ज्यादा ब्लड डोनरों की आवश्यकता पड़ रही है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार लगातार आम जनमानस से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील कर रहे हैं।
स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि डेंगू और वायरल बुखार के दौरान जिन मरीजों के प्लेटलेट्स कम हो रहे है उन्हें सबसे ज्यादा ब्लड इश्यू किया जा रहा है। इसके कारण ब्लड की मांग लगातार बढ़ रही है। इसलिए हर स्वस्थ्य व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने नजदीकी सरकारी ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान करे और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करे।

वहीं इस सबके बीच स्वास्थ्य सचिव ने एक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर एक नई मिशाल पेश की है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा रक्तदान कर संदेश दिया कि रक्तदान कर अन्य लोग भी खून की कमी के चलते जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों को जिंदगी बचाने के लिए आगे आएं। हम सबको मिलकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को आगे आयें। स्वास्थ्य सचिव ने कहा रक्त प्रकृति का एक ऐसा अनुपम उपहार है जो वैैज्ञानिक तकनीकों के जरिये प्रयोगशालाओं में नहीं तैयार किया जा सकता है। ऐसे में रक्तदान करने से ही गंभीर मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा डेंगू से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। बीमारी के दौरान खून में प्लेटलेट की संख्या 20 हजार से कम होने लगे तो खतरा बढ़ जाता है और आम तौर पर डाक्टर अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव देते हैं। ज्यादातर अस्पतालों में ब्लड प्लेटलेट की मांग बहुत बढ़ गई है और उसकी उपलब्धता बहुत कम है। इसकी आपूर्ति के लिए जरूरी है कि हम स्वैच्छिक रक्तदान करें जिससे कि गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान बचाई जा सके।

बागेश्वर उप चुनाव : निर्वाचन आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,118264 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

0

देहरादून, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी गयी।
बागेश्वर उपचुनाव में 118264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष 60,076 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 58,188 है। सर्विस मतदाताओं की संख्या 2207 इनमे महिला मतदाता 57 जबकि पुरुष मतदाता 2150 है। इस चुनाव के लिए कुल मतदेय स्थल 188 है और कुल मतदान केंद्र 172 हैं। 15 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं
और कुल सुरक्षा कार्मिक 1444 हैं। बागेश्वर उपचुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के कुल 2 प्रकरण आए है और दोनों में एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बागेश्वर उपचुनाव में ज़ब्त की गई धनराशि ₹ 1,83,850 है। ज़ब्त की गई अवैध शराब 3350 लीटर है जिनकी कीमत 18 लाख 96 हज़ार है। चरस/नारकोटिक्स की जब्ती–3.58 किग्रा जिसकी कीमत ₹ 3,58000 है।
सिल्वर ज़ब्ती– 11.55 किग्रा है जिसकी कीमत ₹7 लाख है।
कुल ज़ब्ती– 31 लाख 38 हज़ार है। अवैध शराब और नारकोटिक्स दर्ज कुल 11 एफआईआर हैं। निर्वाचन में इस्तेमाल होने वाले कुल वाहनों की संख्या 168 हैं।

बागेश्वर उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी–

पार्वती दास– भाजपा

बसंत कुमार– कांग्रेस

भगवती प्रसाद– समाजवादी पार्टी

अर्जुन कुमार देव– उत्तराखंड क्रांति दल

भगवत कोहली– उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी