Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 43

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

0

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पर्वतीय इलाकों में जहां ठंड का असर बना हुआ है, इसके उलट मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावना है. इसके साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

पर्वतीय होली के अवसर पर कल (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित*

0

देहरादून, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य के अधीन समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों/विद्यालयों में दिनांक 15 मार्च 2025 (शनिवार) को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

यह अवकाश प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में लागू रहेगा। हालांकि, यह अवकाश बैंकों, कोषागारों एवं उप कोषागारों पर लागू नहीं होगा।

जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय पर्वतीय संस्कृति एवं परंपराओं के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्रदेशवासियों को पारंपरिक पर्वतीय होली के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर प्राप्त होगा।

बड़ी खबर (देहरादून) पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित. देखें आदेश ।। - Uttarakhand City News

भू कानून को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय

0

 – प्रशासन जन जमीन का कस्टोडियन, हरहॉल में राजकाज की करेगा रखवाली
देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में भू कानून को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय। जिलाधिकारी सविन बसंल ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसील अन्तर्गत धारा 154 (4)(3)(क) और 154 (4)(3)(ख), 166/167 के  उल्लंघन मामलों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
जनपद देहरादून अंतर्गत प्रदेश के बाहर के व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति के 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि क्रय करने तथा अनुमति लेने के उपरांत क्रय की गई भूमि का निर्धारित समय के अंतर्गत उचित उपयोग न करने और भूमि का उपयोग अन्य कार्याे के लिए किए जाने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा 154 (4)(3)(क) और 154 (4)(3)(ख) का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए परगनाधिकारियों ने ऐसे मामलों में अदालती सूचना जारी कर फास्टटेªक कर कार्यवाही की गई। क्रय की गई करीब 200 हे0 भूमि को प्रारंभिक रूप से राज्य सरकार में निहित कर दिया है। साथ ही परगनाधिकारी ने पुनः अदालती सूचना के माध्यम से सम्बन्धितों को न्यायालय के सम्मुख अपना पक्ष और साक्ष्य रखने के आदेश जारी कर दिए है। बताया कि वादियों द्वारा नियत तिथि तक साक्ष्य और पक्ष प्रस्तुत न किए जाने पर उक्त भूमि को अन्तिम रूप से राज्य सरकार में निहित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बाहरी व्यक्ति जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करके और तथ्य छुपाकर देहरादून एवं उसके आसपास के इलाकों में भूमि क्रय की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इन लोगों ने अन्य कार्यों के लिए अनुमति लेकर भूमि का उपयोग होमस्टे या फार्म हाउस आदि बनाकर अपने ऐशोआराम व अन्य कार्यों के लिए किया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड के नागरिकों को जहां भूमि नहीं मिल रही है और दूसरी ओर भूमि के दाम आसमान छू रहे है। कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ऐसे लोगों की भूमि राज्य सरकार में निहित करने की कार्रवाई की जा रही है।
देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत को बचाने और पर्यावरण संरक्षण एवं राज्य के नागरिकों के हित में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में उत्तराखंड में नया भू-कानून लागू किया गया है। सख्त भू-कानून लागू होने से अनियंत्रित भूमि खरीद और बिक्री पर रोक लगी है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला प्रशासन इसमें पूरी सजगता से काम कर रहा है।
तहसील ऋषिकेश अन्तर्गत 21.89 हे0, डोईवाला अन्तर्गत 2.82 हे0, तहसील सदर अन्तर्गत 68.84 हे0, विकासनगर अन्तर्गत 107.12 हे0 भूमि उत्तराखण्ड उत्तरप्रदेश जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 154 के कुल प्रकरण अन्तर्गत कार्यवाही की गई है, जिनमें धारा 154(4)(3)क, 154(4)(3)ख, तथा 166/167 के  के 393 मामलों में से 280 मामले पर कार्यवाही की गई तथा 166, 167 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 200 हे0 भूमि राज्य सरकार में निहित की गई।

पुलिस की मुस्तैदी से राजपुर हादसे का वाहन बरामद, मालिक की पहचान हुई उजागर

0

देहरादून, राजधानी दून के राजपुर रोड पर 12 मार्च की रात हुई सड़क हादसे में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल वाहन को बरामद कर लिया है। एसएसपी देहरादून की निगरानी में पुलिस ने रातभर सघन जांच अभियान चलाकर मामले में अहम सुराग जुटाए हैं।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हादसा करने वाला वाहन दिल्ली से खरीदा गया था। इस जानकारी के आधार पर देहरादून पुलिस की एक टीम रात को ही दिल्ली रवाना हुई और वाहन से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाई। साथ ही, एक विशेष पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के संबंध में पूछताछ कर चुकी है।
घटनास्थल के आसपास और संभावित इलाकों में रातभर तलाशी और चेकिंग अभियान जारी रहा। इसी क्रम में सहस्त्रधारा क्षेत्र के एक खाली प्लॉट से दुर्घटना करने वाला वाहन बरामद कर लिया गया। वाहन के स्वामी की पहचान भी कर ली गई है, और पुलिस उससे जुड़े अन्य विवरणों की पुष्टि कर रही है।

देहरादून पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। इस कार्रवाई में पुलिस की कई टीमें सक्रिय रहीं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिशें जारी हैं।
इस घटना ने शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन अब दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन

0

अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग

होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार

गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत

एक तरफ, हारूल नृत्य करते जौनसारी कलाकार, तो दूसरी तरफ, अपनी ही धुन में मगन होली गीत गातीं नाचतीं लोहाघाट से आईं महिला कलाकार। इन सबके बीच, पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र से आई सांस्कृतिक टोली का अपना आकर्षण था, थारू जनजाति का नृत्य तो छोलिया नृत्य करते अल्मोड़ा के कलाकारों की अपनी मस्ती।
सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम की यही तस्वीर उभरी, जिसमें गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक का होली गायन था, नृत्य था। लोक संस्कृति का वह प्रभाव भी था, जो उत्तराखंड को सांस्कृतिक तौर पर विशिष्टता प्रदान करता है। सीएम आवास केे खुले परिसर मेें गुरूवार को उत्तराखंड की लोक संस्कृृति के तमाम रंग बिखरे। उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता और समृृद्धि के दर्शन हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के आमंत्रण पर सीएम आवास पर सांस्कृृतिक दलों का एक मेला सा जुटा। होली के गीत गूंजे। पारंपरिक गायन हुआ। ढोल, मंजीरे बजे। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की संगत ने होली गीतों के प्रभाव को और बढ़ा दिया। आओ दगड़ियो, नाचा गावा, आ गई रंगीली होली का आह्वान यदि अल्मोड़ा से आए कलाकारों ने किया, तो राठ क्षेत्र के कलाकारों ने गाया-आई डान्ड्यू बसंत, डाली मा मौल्यार।
राठ क्षेत्र कला समिति के कलाकार इस बात से बेहद खुश दिखे कि उन्हें विशेष तौर पर बुलाया गया। अपने होली के गीतों से इस समिति ने कम समय में खास पहचान बनाई है। इस समिति के प्रमुख प्रेम सिंह नेगी ने कहा-हमारा 19 सदस्यीय दल सीएम आवास पर प्रस्तुति देकर गौरवान्वित है। लोहाघाट के शिवनिधि स्वयं सहायता समूह केे दल का आकार बड़ा रहा। इस दल में 54 सदस्यों ने होली गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस ग्रुप की प्रमुख अलका का कहना है-उन्होंने पहली बार सीएम आवास में प्रस्तुति दी। यह अवसर पूरे ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण है।

कलाकारोें संग होली के रंग में रंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोक कलाकारों के संग होली के रंगों में पूरी तरह से रंगे नजर आए। उन्होंने विभिन्न दलों के कलाकारों के साथ काफी समय बिताया। उनके साथ वह थिरके भी। ढोल, थाली और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर हाथ भी आजमाया।

लोक संस्कृृति पर सीएम कर रहे अच्छा काम
उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से आए लोक कलाकारों ने इस मौके पर कहा कि लोक संस्कृति पर सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। खटीमा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति के कलाकारों के 20 सदस्यीय दल ने भी गुरूवार को अपनी प्रस्तुति दी। इस दल के बंटी राणा व रिंकूू राणा का कहना था कि बेहतर काम करने वाले कलाकारों को तलाश कर अवसर दिए जा रहे हैं।

शांति व्यवस्था बनाने को पुलिस ने निकाला  फ्लैग मार्च

0

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी क्षेत्र के अति संवेदनशील गांवों में होली और रमजान के जुमे के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च सीओ नताशा के नेतृत्व में पथरी थाने से शुरू होकर फेरुपुर पुलिस चौकी से धनपुरा, घिस्सुपुरा, पदार्था, बादशाहपुर, इब्राहिमपुर, नाशिरपुर, फेरुपुर, एक्कड़ कला और अलावलपुर गांवों तक गया। फ्लैग मार्च का समापन फेरुपुर चौकी पर हुआ। इस दौरान, सीओ नताशा ने पुलिस बल को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि होली और रमजान के जुमे के दौरान कुछ उपद्रवी तत्व अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी अफवाह या गलत सूचना के बारे में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। सीओ ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और रंग खेलते समय शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पहले ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर होली और जुमे के दिन रंग खेलने और नमाज पढ़ने का समय तय किया है। सीओ नताशा ने यह भी बताया कि इस दौरान सीसीटीवी कैमरों और लाइव रिकॉर्डिंग के जरिए हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक, खुफिया विभाग के नवीन तोमर सहित पुलिस के अन्य कर्मी और पीएसी की कई प्लाटून भी शामिल थीं। पुलिस विभाग ने इस बार होली और रमजान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कोई भी ढील नहीं देने का फैसला किया है।

तेज रफ्तार मर्सर्डीज ने चार मजदूरों को रौंदा, दो अन्य घायल

0

देहरादून, दून में एकबार फिर तेज रफ्तार गाड़ी ने चार लोगों की जान ले ली, घटना थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर रोड पर स्थित साईं मंदिर के पास की है जहां मर्सर्डीज सवार कार चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे चार मजदूरों को बेकाबू होकर पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इसके बाद कार ने एक स्कूटी को भी टक्कर मारी। जिससे अन्य दो लोग भी घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद से ही पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस को घटना अंजाम देने वाले वाहन के दिल्ली से खरीदने की जानकारी मिली है। साथ ही चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से एक्सीडेंट करने वाली मर्सिडीज को भी बामद कर लिया गया है। वाहन के स्वामी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिल गयी है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में पूरी जानकारी का खुलासा किया जाएगा।

बुधवार रात करीब साढ़े आठ और नौ बजे के बीच साईं मंदिर के पास पैदल जा रहे चार मजदूरों को काले रंग की चंडीगढ़ पंजीकृत नंबर की मर्सिडीज़ कार ने उत्तरांचल अस्पताल के सामने मसूरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार में रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि मजदूर कई फुट दूर जा गिरे। इसके बाद कार पास में खड़ी एक स्कूटी से टकराई, जिससे स्कूटी पर बैठे दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर शहर की ओर भाग गया। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को मोर्चरी भिजवाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां अब दोनों घायलों की स्थिति सामान्य है।

आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार साईं मंदिर के पास कार की स्पीड करीब 70-80 किमी से अधिक थी। कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ की ओर जाने लगी। तभी मजदूर कार की चपेट में आ गए। घटना के बाद एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। दून एसएसपी अजय सिंह ने बताया राजपुर रोड पर हुई एक्सीडेंट की घटना पर काम किया जा रहा है। वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली है। जिस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई। टीम ने इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई है। देहरादून पुलिस की विशेष टीम ने रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मलिक के संबंध में जानकारी ली। देहरादून में पुलिस की कई टीमों ने रातभर सघन सर्च और चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से दुर्घटना करने वाले वाहन को बरामद कर लिया गया है।

वहीं मर्सिडीज एक्सीडेंट मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के वक्त आरोपी के साथ कार में उसका भांजा भी मौजूद था। भांजे की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है, जबकि चालक की उम्र 22 वर्ष है। देहरादून मर्सिडीज एक्सीडेंट मामले के आरोपी तक पहुंच चुकी है। अभी आरोपी से पूछताछ हो रही है। इससे पहले देहरादून मर्सिडीज एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने सहस्त्रधारा में एक खाली पड़े प्लॉट से कार को बरामद किया। इसके साथ ही एक्सीडेंट से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी जारी किये गये।

प्रेमचंद अग्रवाल प्रकरण से परेशान भाजपा मदरसों के बहाने कर रही ध्यान भटकाने की कोशिश : धस्माना

0

-प्रदेश में होली और रमजान के दूसरे जुमे को प्रदेश की जनता मिसाल कायम करेगी

देहरादून, उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री द्वारा बजट सत्र में किए गए असभ्य आचरण से पूरे राज्य में उपजे आक्रोश से परेशान भाजपा अब जनता का ध्यान उस मुद्दे से भटकाने के लिए प्रदेश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की भरपूर कोशिश कर रही है और उसके लिए उन्होंने पवित्र रमजान के महीने जानबूझ कर मदरसों व मस्जिदों के खिलाफ एक तरफा अभियान छेड़ा हुआ है यह आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि देहरादून और राज्य की प्रबुद्ध जनता अब भाजपा के असली मंतव्य को समझ चुकी है और पूरे प्रदेश की जनता आगामी चौदह मार्च को शुक्रवार के दिन धूम धाम से होली भी मनाएगी और मुस्लिम भाई पवित्र रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अता करेंगे।
धस्माना ने कहा कि भाजपा को एहसास हो गया है कि राज्य के पर्वतीय समाज के लोग भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के असभ्य आचरण व गाली गलौज से इतने आहत हैं कि उसकी भरपाई करनी मुश्किल है और अब जिस प्रकार से जनता के विरोध को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार द्वारा गठित मंत्री समूह में श्री प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मिलित किया गया है उससे पहाड़ के लोगों के घावों में नमक लगाने जैसा काम हुआ है और अब भाजपा को प्रदेश में हिंदू मुस्लिम करवाना इस परेशानी को दूर करने का सबसे आसान तरीका लग रहा है।
श्री धस्माना ने कहा कि होली दीपावली ईद ये सब त्यौहार खुशी व बधाइयां देने के व आपसी पूर्वाग्रह कड़वाहट मिटने व प्रेम बांटने के त्यौहार हैं किन्तु आज सत्ता शासन में बैठे लोग इन त्योहारों को नफरत हिंसा फैलाने का हथियार बनाना चाहते हैं जिसे जनता कभी नहीं होने देगी।
धस्माना ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि आगामी चौदह मार्च को सभी लोग होली धूम धाम से मनाएं और मुस्लिम भाई भी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जुम्मे की नमाज अता करें।

प्रशासन की गंभीरता को मौके पर ही परखे जनमानस: डीएम

0

देहरादून(आरएनएस)।   सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ‘‘जनपद देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार  की जनकल्याणकारी  योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है। 19 मार्च को चिमनी टॉप चकरता में वन पंचायतों  के कान्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे।
डीएम  सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्रवासियों की समस्या के निस्तारण हेतु वृह्द्धस्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
चिमनीटॉप में नव गठित वन पंचायतों के कान्क्लेव, हनोल मंदिर परिसर में स्थानिकों, पुरोहितों के साथ मन्दिर के मास्टर प्लान, विस्तारीकरण के सम्बन्ध में स्थानिकों के हित एवं सुझाव आदि समुचित विषय पर विमर्श किया जाएगा।
इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव निर्मित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी। यह पहला अवसर है जब कोई डीएम दुर्गम क्षेत्र में 03 दिन प्रवास कर क्षेत्र वासियों की समस्या सुनगें। इस दौरान वृहद्धस्तर पर बहुउ्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां पेंशन, स्वास्थ्य जांच विभिन्न प्रमाण पत्र आदि कार्य मौके पर ही निस्तारित किए जाएगें।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए  जनमानस को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण  विवरण के साथ पहुंचे विभाग, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही  क्षम्य नहीं होगी।
शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां एक ही छत के नीचे  सभी विभाग मौके पर ही पूर्ण करेंगे योजनाओं के आवेदन की सभी ओपचारिकताएं, स्वास्थ्य जांच से लेकर आयुष्मान कार्ड तक, पैंशन से लेकर, प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, और रोजगारपरक प्रशिक्षण तक सब एक ही स्थान पर।

‘‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’’ के अंतर्गत किए जा रहे शोध की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण

0

‘‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’’ :    
 – “उत्तराखण्ड के कृषकों की आर्थिकी और आजीविका को बढ़ाने के लिए सेब, अखरोट और शहद के अधिक उत्पादन हेतु उन्नत प्रौद्योगिकियों का अनुसंधान और प्रसार” विषय पर  वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय कर रहा है  व्यापक शोध
देहरादून(आरएनएस)।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के समक्ष बुधवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के कुलपति प्रो. परविंदर कौशल ने ‘‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’’ के अंतर्गत किए जा रहे शोध की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया।
प्रो. कौशल ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय द्वारा “उत्तराखण्ड के कृषकों की आर्थिकी और आजीविका को बढ़ाने के लिए सेब, अखरोट और शहद के अधिक उत्पादन हेतु उन्नत प्रौद्योगिकियों का अनुसंधान और प्रसार” विषय पर व्यापक शोध किया जा रहा है। इस शोध का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना, उत्पादन क्षमता में वृद्धि करना और राज्य की बागवानी एवं कृषि को नए आयाम देना है। उन्होंने अब तक हुई शोध प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और इसी क्रम में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक और लघु फिल्म भी प्रदर्शित की, जिसे राज्यपाल ने सराहा।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियां सेब, अखरोट और शहद उत्पादन के लिए अनुकूल हैं। यदि उन्नत तकनीकों का प्रभावी उपयोग किया जाए, तो किसानों की पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है, जिससे उनकी आर्थिक समृद्धि और आजीविका के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को इस शोध के व्यावहारिक क्रियान्वयन और गहन अनुसंधान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह शोध प्रदेश के किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है, साथ ही नीति निर्धारण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस अवसर पर अपर सचिव  राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया, विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. अनमोल वशिष्ट आदि उपस्थित रहे।