देहरादून, बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘श्री चरण’ का सोमवार को दून पुस्तकालय के प्रेक्षागृह में भव्य प्रीमियर शो किया गया। सामाजिक सरोकार को लेकर बनी और सितारों से सजी फिल्म ‘श्री चरण’ में उत्तराखण्ड़ के कई कलाकारों ने अपनी सहभागिता निभायी, फिल्म आधिकारिक नाटकीय लॉन्च का प्रतीक के साथ ग्लैमर, बुद्धि, उद्देश्य, उत्साह, कला और सिनेमाई प्रतिभा के क्षण का सशक्त वादा करती है।
मिस्टर चरण 59 मिनट की एक शानदार फिल्म है, जिसमें एक युवा चरण सिंह की कहानी दिखाई गई है, जो पंजाब से हैं और एक आर्मी मैन और एक शिक्षिका के बेटे हैं, जिनका जीवन असल जिंदगी में किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं था। मिस्टर चरण जो अपने जीवन की यात्रा के दौरान अप्रत्याशित परिस्थितियों और अवांछित विकल्पों से जूझते हैं।यह फिल्म एक मजबूत चरित्र का तमाशा है, जो एक गौरव और गरिमा के साथ जीवन जीता है। फिल्म का हर शॉट आपको अचंभित कर देगा।
एक सादे कार्यक्रम फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ-साथ मनोरंजन और मीडिया उद्योग की जानी-मानी हस्तियाँ और प्रशंसकों और मीडिया प्रतिनिधियों को सितारों से बातचीत करने और इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के निर्माण के बारे में अंदरूनी जानकारी प्राप्त करने का भी विशेष अवसर मिला।
धनंजय कुकरेती द्वारा निर्देशित और मां प्रकृति फाउंडेशन द्वारा निर्मित इस फिल्म श्री चरण में धनंजय कुकरेती, अर्चना मिधा, कुलदीप उपाध्याय (केडी), प्रदीप अरोड़ा, उषा लाल, रितिका सकलानी, रंजीत बर्तवाल, शोभा गुसाईं, क्षितिज सक्सेना, राहुल सक्सेना, अभिषेक गुप्ता, आचार्य वर्षा माता, सुंदर माहरा, निशा, विनोद, तन्नु पोखरियाल जैसे कलाकार शामिल हैं, जो शानदार प्रदर्शन और लुभावनी के साथ एक मनोरंजक कहानी को जीवंत कर रहे हैं।
प्रीमियर के बारे में बात करते हुए निर्देशक धनंजय कुकरेती, निर्माता दलीप शर्मा और हेमलता डोगरा ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम आखिरकार मिस्टर चरण को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए रोमांचित हैं। यह हमारे दिल के करीब एक प्रोजेक्ट है, और हम दर्शकों को हमारे द्वारा बनाए गए जादू का अनुभव कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।” एक आकर्षक कहानी, शक्तिशाली प्रदर्शन और शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ, मिस्टर चरण एक सिनेमाई भव्यता बनने के लिए तैयार है। फिल्म प्रीमियर के तुरंत बाद देश भर में ओटीटी रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में तीन गीत हैं जिनका संगीत म्यजिक एमजे तथा स्वर अभिषेक मेहरा ने दिया है ।
इस मौके पर माँ प्रकृति फाउंडेशन के दिलीप शर्मा और श्रीमती हेमलता डोगरा के साथ फिल्म प्रोड्यूसर, रंगकर्मी और साहित्यकार मौजूद रहे।
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘श्री चरण’ का हुआ भव्य प्रीमियर शो
जनसेवा केंद्र लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
देहरादून, रायपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्विस सेंटर में लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगी है। उसे हिमालयन हास्पीटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने यहां उससे मुलाकात की। उसके साथ एक और युवक भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के हवाले से पुलिस को एक तमंचा व चार जिंदा कारतूस व दो खोखे भी बरामद हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जबपुलिस टीम ने सामने से आ रही स्कूटी को रुकने का इशारा किया तो स्कूटी चालक रुकने के बजाए स्कूटी को जंगल की ओर मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे दबोचने का प्रयास किया उसने पुलिस टीम पर गालियां चलानी शुरू करदीं ी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो एक आरोपी को लगीं। वह गिरा तो पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया। स्कूटी पपर उसके साथ सवार एक अन्य युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ में बदमाश के पैर व हाथ में गोली लग गई। शहर से देहात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहाथा। बदमाशों की पहचान यूपी के बिजनौर के सासनगंज मोहल्ला निवासी22 वर्षीय साहिल और यहीं के रहने वाले 50 वर्षीय कामिल के रूप में हुई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार होली से तीन दिन पहले रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही थी। इस बीच जन सेवा केंद्र की घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें दिख रहा था कि किस तरह से तीन बदमाशों ने महज 50 सेकेंड में संचालक को हथियारों के बल पर लूटा। संचालक काउंटर के ऊपर से उतरते हुए बदमाशों के पीछे भागे लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले। इस बीच बदमाशों ने अपने स्कूटर से उन्हें टक्कर मारकर गिरा भी दिया।
सीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि वहां पर लूट से चंद मिनट पहले एक महिला अपने किसी काम से वहां पहुंची थी। इसके तत्काल बाद करीब 3.57 बजे एक युवक बिना मास्क लगाए वहां पहुंचा और अपना मोबाइल संचालक अरुण पाल को दिखाने लगा। लेकिन, उस वक्त अरुण पाल अपने लैपटॉप में कुछ वीडियो देख रहे थे। इसी बीच दो बदमाश मास्क लगाए वहां पहुंचे और उन्हें बंदूक दिखाकर डराने लगे।
चोपड़ा -डुंगरी -चापड़ सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ, क्षेत्रीय जनता ने विधायक भरत सिंह चौधरी का जताया आभार
(देवेंन्द्र चमोली)
“चोपडा-डुंगरी-चापड़ 3 किमी सड़क का राज्य योजना के अंतर्गत ₹ 2.43 करोड़ से होगा डामरीकरण कार्य, क्षेत्र की जनता ने ढोल-दमाऊ फूल मालाओं से किया विधायक भरत चौधरी का स्वागत“।
रुद्रप्रयाग- विकासखंड अगस्तमुनि के अन्तर्गत न्याय पंचायत चोपडा मे चोपडा बाजार से डूंगरी चापड़ को जोडने वाली 3 किमी सड़क का ₹2.43 करोड़ की लागत से होने वाले डामरीकरण कार्य का आज विधायक भरत सिंह चौधरी ने शुभारंभ किया। इस अवसर स्थानीय जनता द्वारा फूल मालाओं एवं ढोल दमाऊ के साथ विधायक भरत सिंह चौधरी का आभार जताते हुये भब्य स्वागत किया। लंबे समय से क्षेत्र की जनता स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी से सड़क डामरीकरण करवाने की मांग कर रही थी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्थानीय जनता की मांग को जायज ठहराते इसके लिये राज्य योजना के अंतर्गत लोकनिर्माण विभाग से सड़क डामरीकरण के लिये धनराशि स्वीकृत करवाई गई। टेंडर प्रकिया पूर्ण होने पर सड़क का डामरीकरण कार्य प्रारम्भ कराया गया। डामरीकरण कार्य का शुभारंभ होने पर क्षेत्र की जनता द्वारा उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्य प्रारंभ होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्रीय जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जनता की मांग थी उसको पूरा किया गया। जल्द ही जनता को आवागमन के लिए बेहतर सड़क मिलेगी। उन्होंने कहा की तल्लानागपुर क्षेत्र की पेयजल की जो समस्या थी उसके लिए ₹45 करोड़ की लागत से तल्लानागपुर लिफ्ट पेयजल योजना फेज -2 का निर्माण कार्य गतिमान है, जल्द वो भी पूरा होगा। इसके अलावा तल्लानागपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोठगी में 27 करोड़ की लागत सेनर्सिंग कॉलेज का कार्य अंतिम चरण में गतिमान है, शीघ्र उसका भी निर्माण कार्य भी पूर्ण होने होने वाला है। चोपड़ा-रुद्रप्रयाग 13 किमी सड़क का पर भी वन टाइम मेंटेनेंस के तहत ₹3.22 करोड़ की लागत से जल्द कार्य प्रारंभ होगा। इसके अलावा क्षेत्र में जो अन्य सड़के है, उन पर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना एवं उनको पूरा करने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एव मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में सरकार निरन्तर सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य कर रही है। आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता भंडारी पंचायत सदस्य डूंगरी सुमन बुटोला,पूर्व मण्डल अध्यक्ष घनश्याम पुरोहित, सुभाष पुरोहित, रितेश पांडे, महिला मंगलदल अध्यक्ष पवित्रा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जनसेवा केंद्र लूट के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
देहरादून, रायपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्विस सेंटर में लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर और हाथ में गोली लगी है। उसे हिमालयन हास्पीटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने यहां उससे मुलाकात की। उसके साथ एक और युवक भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के हवाले से पुलिस को एक तमंचा व चार जिंदा कारतूस व दो खोखे भी बरामद हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जबपुलिस टीम ने सामने से आ रही स्कूटी को रुकने का इशारा किया तो स्कूटी चालक रुकने के बजाए स्कूटी को जंगल की ओर मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे दबोचने का प्रयास किया उसने पुलिस टीम पर गालियां चलानी शुरू करदीं ी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो एक आरोपी को लगीं। वह गिरा तो पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया। स्कूटी पपर उसके साथ सवार एक अन्य युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ में बदमाश के पैर व हाथ में गोली लग गई। शहर से देहात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहाथा। बदमाशों की पहचान यूपी के बिजनौर के सासनगंज मोहल्ला निवासी22 वर्षीय साहिल और यहीं के रहने वाले 50 वर्षीय कामिल के रूप में हुई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार होली से तीन दिन पहले रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ढूंढ रही थी। इस बीच जन सेवा केंद्र की घटना के दौरान की सीसीटीवी फुटेज सामने आई। इसमें दिख रहा था कि किस तरह से तीन बदमाशों ने महज 50 सेकेंड में संचालक को हथियारों के बल पर लूटा। संचालक काउंटर के ऊपर से उतरते हुए बदमाशों के पीछे भागे लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले। इस बीच बदमाशों ने अपने स्कूटर से उन्हें टक्कर मारकर गिरा भी दिया।
सीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि वहां पर लूट से चंद मिनट पहले एक महिला अपने किसी काम से वहां पहुंची थी। इसके तत्काल बाद करीब 3.57 बजे एक युवक बिना मास्क लगाए वहां पहुंचा और अपना मोबाइल संचालक अरुण पाल को दिखाने लगा। लेकिन, उस वक्त अरुण पाल अपने लैपटॉप में कुछ वीडियो देख रहे थे। इसी बीच दो बदमाश मास्क लगाए वहां पहुंचे और उन्हें बंदूक दिखाकर डराने लगे।
केदारनाथ बाईपास पुल के ध्वस्त एप्रोच को वैलीव्रिज से जोड़ने की कवायद, जल्दी शुरु हो सकती है वाहनों की आवाजाही
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- विगत एक हफ्ते से जवाडी बाईपास पुल के एप्रोच ध्वस्त होने से ठप पडे यातायात के जल्दी खुलने की उम्मीद है। एन एच द्वारा ध्वस्त एप्रोच को वैकल्पिक वैलीव्रिज से जोडकर जल्दी पुल ही से यातायात शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि जवाडी बाईपास पुल के एप्रोच पर निर्माण कार्य के दौरान एप्रोच ध्वस्त हो गया था जिसके चलते जवाडी बाईपास से वाहनो की आवाजाही बंद कर दी गयी थी। बाईपास पर यातायात बंद होने से यातायात को मुख्य बाजार से होकर संचालित किया जा रहा है। आये दिन बाजार मे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुये एन एच के अधिकारियों के पास बाई पास पुल से शीघ्र यातायात सुचारु करने की चुनौती खडी हो गयी थी क्योकि अभी एप्रोच निर्माण में काफी समय लगेगा। जाम की समस्याओं को देखते हुये एन एच ने दोनो ओर एप्रोच को जोडने के लिये बैलीव्रिज निर्माण करने का निर्णय लिया जिसका कार्य शुरू हो चुका है। एन एच अधिकारी अगले चार पाँच दिनो में पुल को यातायात के लिये खोलने की बात कह रहे है। आज पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रबोध घिल्डियाल ने तेजी से चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंधित संबंधी भाजपा विधायक के बयान पर सियासी हंगामा
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड की भाजपा विधायक आशा नौटियाल के केदारनाथ मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने संबंधी बयान पर सियासी हंगामा खड़ा होता नजर आ रहा है। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने आरोप लगाया कि कुछ गैर-हिंदू इस धार्मिक स्थल की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। अब इस पर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा नेताओं को सनसनीखेज बयान देने की आदत हो गई है। भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर-हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या कुछ लोग इलाके में मांस, मछली और शराब परोस रहे हैं, तो उनका कहना था कि इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा।
भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने आगे कहा कि यदि कुछ लोगों की वजह से केदारनाथ धाम की छवि खराब होती है तो उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। ऐसे लोग निश्चित रूप से गैर-हिंदू हैं। ये लोग बाहर से आते हैं और धाम को बदनाम करने की गतिविधियों में शामिल होते हैं।
भाजपा विधायक आशा नौटियाल यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने बताया कि इस मामले पर हाल ही में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्थानीय अधिकारियों और लोगों के साथ बैठक की थी। बैठक में कुछ प्रतिभागियों का कहना था कि कुछ गैर-हिंदू लोग केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने वालों की पहचान की जानी चाहिए और उनको धाम में दाखिल होने से रोका जाना चाहिए।
भाजपा विधायक नौटियाल के बयान पर सूबे की सियासत गर्म है। कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत ने कहा कि सनसनीखेज बयान देना भाजपा नेताओं की आदत है। उत्तराखंड देवभूमि है। आप कब तक हर चीज को धर्म से जोड़ेंगे? भाजपा के लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ बचा नहीं है। गौरतलब है कि यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इसी दिन अक्षय तृतीया के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।
10वीं 12वीं में उच्च अंक लाने वाली छात्राओं को मिली प्रोत्साहन राशि का लाभ
देहरादून। मालाबार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देहरादून के भवानी बालिका इंटर कालेज में 10वीं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी गई।
रविवार को भवानी बालिका इंटर कालेज में मालाबार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मैधावी छात्राओं को 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा किया गया मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा की प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर प्रदेश कार्य कर रही है। मालाबार गोल्ड एण्ड डायमंड्स की ओर से जीजीआईसी राजपुर रोड, श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं भवानी बालिका इंटर कॉलेज की 43 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई मालाबार ट्रस्ट द्वारा गरीब असहाय बालिकाओं के लिये ये अच्छा कदम है। कहा कि गरीब असहाय बालिकाओं की सहायता के लिये उनसे जो भी बनेगा वो हमेशा तैयार रहेंगे। मालाबार ट्रस्ट के प्रबंधक गिरीश चंद्र पाठक ने कहा की उनका ट्रस्ट भारत के अन्य राज्यों में भी गरीब व लड़कियों के असहाय बालिकाओं की सहायता के लिये कार्य कर रहा हैं। उत्तराखंड में भी ट्रस्ट द्वारा ये पहल शुरु कर दी है। इस अवसर पर ओम कक्कड़ , स्थानीय पार्षद अंकित अग्रवाल, वनिता शाह (प्रवक्ता जीजीआईसी राजपुर रोड) , भवानी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनिता जोशी मालाबार गोल्ड की ओर से गिरीश पाठक (शोरूम मैनेजर) , अमित रावत, मनोज रावत, रूपांशी राणा, वंशिका चौहान , छात्रवृति प्राप्तकर्ता छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।
महासंघ के प्रान्तीय चुनाव में दिनेश पन्त परिवहन निगम अध्यक्ष, राजेश रमौला जीएमवीएन के कार्यकारी अध्यक्ष बनें
देहरादून, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोडवेज परिषद कार्यालय गांधी रोड में राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रान्तीय चुनाव चुनाव अधिकारी रामचन्द्र रतूड़ी एवं रमेश चन्द बिंजौला की अध्यक्षता में करायें गये।
चुनाव प्रारम्भ होने से पूर्व पूर्व कोषाध्यक्ष मेजपाल सिंह द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्व सहमति से अनुमोदन किया गया। इसके बाद हुए चुनाव में दिनेश पन्त परिवहन निगम अध्यक्ष, राजेश रमौला गढ़वाल मंडल विकास निगम कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए।
जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बेलवाल व कैलाश पैन्यूली जल निगम को चुना गया। महासचिव पद पर श्याम सिंह नेगी जल संस्थान, उप महासचिव शिशुपाल सिंह रावत जल संस्थान व अरविन्द सिंह नेगी कुमाऊं मंडल विकास निगम, संगठन सचिव ओमप्रकाश भट्ट गढ़वाल मंडल विकास निगम व गौरव बड़थ्वाल जल निगम, अनुराग नौटियाल परिवहन निगम को चुना गया।
इसके अलावा प्रचार सचिव दिनेश थपलियाल वन, नन्द किशोर तिवारी जल संस्थान, बुद्धि सिंह चौहान गढ़वाल मंडल विकास निगम, संयुक्त सचिव त्रिपुरेश श्रीवास्तव वन निगम, बीएम जुयाल गढ़वाल मंडल विकास निगम, जीवानन्द भट्ट जल संस्थान, कोषाध्रक्ष मेजपाल सिंह परिवहन निगम चुनें गए। वहीं मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा जल संस्थान, संरक्षक बीएस वन निगम रावत, दिनेश गौसाई, परिवहन निगम, विधि सलाहकार रामचन्द्र रतूड़ी परिवहन निगम व रमेश बिंजौला,जल संस्थान मुख्य सलाहकार विजय खाली जल निगम व टीएस बिष्ट वन निगम रामचन्द्र सेमवाल जल संस्थान को चुना गया। उपरोक्त पदों की घोषणा चुनाव अधिकारी आरसी रतूड़ी द्वारा की गयी। इस दौरान संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
फूलदेई संग्राद कार्यक्रम आयोजित, बिसरी संस्कृति को पुनर्स्थापित किया जाना है ‘फूलदेई’
देहरादून, अपनी परम्पराओं अपनी संस्कृति के पुनरुद्धार हेतू संकल्पित अनेक वर्षों से भगवान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, उत्तरकाशी में शुरू की गयी एक पहल जिसका उदेश्य भूली बिसरी संस्कृति को पुनर्स्थापित किया जाना है, फूलदेई ।
इस माध्यम से युवाओं और समाज को नई दिशा और दशा देने के लिए यह कार्य सामूहिक रूप से भगवान श्री काशी विश्वनाथ जी की प्रेरणा से महंत अजय पुरी के नेतृत्व में संरक्षित और संवर्धित किया जा रहा है जिसमें फूलदेई संग्राद कार्यक्रम, चैत्र कृष्ण पक्ष में आरंभ किया जाता है जो कि आगामी आठ दिन तक चलता है और इस में श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम के विद्यालयी छात्र छात्राएँ प्रतिदिन मंदिर परिसर की समस्त देहरी पर पुष्प अर्पित करते हैं । इस पहल का प्रयास रहता है हिमालयी पुष्पों को प्रोत्साहन देना जिसमें फ़्योंली और बुरांस के पुष्पों को प्राथमिकता दी जाती है ,ताकि हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों और श्रोतों के बारे भी ज्ञान हो सके । इसमें प्रतिदिन नगर क्षेत्र के प्रशासनिक उच्चाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के यहाँ भी पुष्प अर्पित किए जाते हैं । जिससे फ़ुल्यारों को अधिकारियों और जन सेवकों से कुछ शिक्षा और प्रेरणा प्राप्त हो सके ।
इस अवसर पर आज विधायक सुरेश चौहान के आवास पर पुष्प अर्पित किए गए तथा विधायक द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी गई एवं पुरस्कार भेंट किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गई।
इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम समन्वयक पारस कोटनाला, अंकित ममगाईं, श्रीयम डंग,मोहन डबराल,जमुना उनियाल ,सुरेंद्र गंगाडी, रमेश चौहान ,गौरव रावत ,सौरभ रावत, संयम बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
डीएम 19 मार्च को हनोल रात्रि प्रवास पर रहेंगे, सुनेगे स्थानीय लोगों के सुझाव
-हनोल मास्टर प्लान पर स्थानिकों, पुरोहितों के साथ मन्दिर परिसर में ही किया जाएगा विमर्श
देहरादून, जिलाधिकारी सविन बसंल 19 मार्च को हनोल रात्रि प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान हनोल मंदिर परिसर में स्थानिकों, पुरोहितों के साथ मन्दिर के मास्टर प्लान, विस्तारीकरण के सम्बन्ध में स्थानिकों के हित एवं सुझाव आदि समुचित विषय पर विमर्श किया जाएगा।
जौनसार बावर क्षेत्र के हनोल में महासू देवता के धाम को सुनियोजित तरीके से विकसित करने के लिए आईएनआई डिजाइन कंपनी के माध्यम से टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान तैयार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने आईएनआई डिजाइन कंसलटेंट और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि हनोल क्षेत्र में हर दिन बढ़ रही श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप सम्पूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान तैयार किया जाए। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अच्छी सुविधा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिल सके।
जिलाधिकारी ने आईएनआई डिजाइन कंस्लटेंट को निर्देशित किया कि हनोल के लिए प्रस्तावित टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान में सीवरेज और वाटर सप्लाई को भी शामिल किया जाए और फ्लोटिंग पॉपुलेशन (अस्थायी आबादी) का विस्तृत सर्वेक्षण करते हुए हनोल क्षेत्र के सुनियोजित विकास हेतु टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान बनाकर फिर से प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हनोल तक आने जाने वाले सभी सहायक सड़क मार्गाे का चौडीकरण और विस्तारीकरण को भी योजना में जोड़ा जाए।
टोंस नदी किनारे घाट तक एप्रोच रोड़ रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि महासू देवता धाम में निर्मित होने वाली दुकानों में से 50 प्रतिशत दुकानें स्थानीय उत्पादों के विक्रय हेतु स्वयं सहायता समूहों को आवंटित की जाएंगी।