Thursday, May 8, 2025
Home Blog Page 408

सूबे में स्वास्थ्य विभाग को मिले 36 विशेषज्ञ चिकित्सक

0

देहरादून, सूबे में स्वास्थ्य विभाग को 36 विशेषज्ञ चिकित्सक मिल गये हैं। पी.एम.एच.एस संवर्ग के इन चिकित्साधिकारियों को पीजी कोर्स पूर्ण करने के उपरांत शासन ने विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में प्रदेशभर के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों में नवीन तैनाती दे दी है। विभाग को विशेषज्ञ चिकित्सक मिलने से जहां एक ओर विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर होगी वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।

राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 36 विशेषज्ञ चिकित्सकों की खेप मिल गई है। पी.एम.एच.एस संवर्ग के इन चिकित्साधिकारियों को पीजी कोर्स करने के लिये दो वर्ष पूर्व विभाग द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी। अब इन चिकित्सकों का पीजी कोर्स पूर्ण होने पर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष चिकित्सक के तौर पर प्रदेश के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों में इन्हें नवीन तैनाती प्रदान दी है। जिनमें से अधिकतर विशेषज्ञ चिकित्सकों को पर्वतीय जनपदों के राजकीय चिकित्सालयों में तैनात किया है। इन विशेष चिकित्सकों में जनरल मेडिसिन के 07, रेस्पिरेटरी मेडिसिन 01, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट 02, ईएनटी 03, जनरल सर्जरी 07, पीडियाट्रिक एवं एमडी पैथोलॉजी 03-03, डी-ऑर्थो एवं गायनी 01-01, कम्युनिटी मेडिसिन 02, आई स्पेशलिस्ट 01, ऑप्टोमोलॉजिस्ट 01 तथा पैथोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 02-02 विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग को नये विशेषज्ञ चिकित्सक मिलने से विशेष कर पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी। अब आम लोगों को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सुलभ बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।-डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।

यूपीजेई द्वारा उपस्थिति के मैन्यूवल व्यवस्था का आग्रह, प्रबंध निदेशक से कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का विरोध

0

देहरादून, उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की डाकपत्थर शाखा ने यूजीवीएन के प्रबंध् निदेशक को पत्र लिखकर कार्मिकों के बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने पर आपत्ति दर्ज करायी साथ की उनकी उपस्थिति की मैन्यूवल व्यवस्था का आग्रह किया गया।
उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि विद्युत उत्पादन में सभी कार्यों को कार्मिकों द्वारा पूर्ण लगन एवं मेहनत से किया जाता रहा है। विद्युत गृह, बैराज, दुर्गम स्थलांे पर तैनात कार्मिकों की ड्यूटी चौबीस घंटों की रहती है। उन्हें किसी भी समय जिसमंे साप्ताहिक अवकाश, त्यौहार, राजपत्रित अवकाश सम्मिलित रहते है, कार्यों को संपादित करने के लिए हर समय उपस्थित रहना पड़ता है। ऐसे में उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति उचित नही है।
एसोसियेशन ने कहा कि साइट पर इमरजेंसी एवं महत्वपूर्ण कार्यों में महाप्रबंधक से लेकर श्रमिक स्तर तक एवं टेकनीशियन से श्रमिक तक ड्यूटी में 24-24 घंटे लगातार तैनात रहते है। कभी कभी तीन तीन दिनों तक साइट में बिना किसी रूकावट के कार्यों को किया जाता हैं। जिसमें ड्यूटी समय निर्धारित नहीं होता है। साथ ही विद्युत उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण विभाग में कार्मिक पूर्णत सामाजिक तौर पर अलग रहता है। उनका कहना था कि संस्थान के कार्यो की वजह से विवाह, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य पारिवारिक कार्यों में भी हमेशा प्राथमिकता विद्युत उत्पादन की रहती है जिस कारण कार्मिक उन्हें साइट कार्यों की प्राथमिकता में छोड़ देता है।
उनका कहना था कि इसके बावजूद बायोमेट्रिक के द्वारा कार्मिकों को हाजिरी के लिए बाध्य करना उनके मनोबल गिराना जैसा है। कहा गया कि भविष्य में इस कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की भी आशंका भी है। इसलिये प्रबंधन से एसोसिएशन द्वारा अनुरोध किया जा रहा है कि कार्मिकों के मनोबल को बढ़ावा देने एवं कार्यों की प्रकृति के अनुसार साइट पर पूर्व की भांति मैनुवली व्यवस्था पर ही मासिक उपस्थिति बनाने पर प्रभावी हस्तक्षेप कर आवश्यक सकारात्मक कार्यवाही करने की जाये।

4 से 22 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, 19 दिन में होंगी 15 बैठकें

0

नई दिल्ली, संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा। इन 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘अमृत काल के बीच, मैं सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर उत्सुक हूं।’’

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी। समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा की है।

प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है। गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है। संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है।

मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया। सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है। वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है।

ब्रिटेन से आने वाली कारें होंगी सस्ती, ईवी पर इंपोर्ट टैक्स घटाने की तैयारी में सरकार

0

ब्रिटेन, भारत ने ब्रिटेन से आयात किए जाने वाले कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क कम करने का प्रस्ताव रखा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के अंत तक ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को अंतिम रूप देने के लिए भारत ने ब्रिटेन से आयात किए जाने वाले कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क कम करने का प्रस्ताव रखा है।

भारत ने ईवी पर 30 फीसदी कर लगाने का प्रस्ताव रखा :

सूत्रों ने बताया कि भारत ब्रिटेन से सालाना 80,000 डॉलर से अधिक कीमत वाले आयातित 2,500 इलेक्ट्रिक वाहनों पर 30 फीसदी रियायती टैरिफ लगाने का विचार कर रहा है। भारत वर्तमान में पूरी तरह से निर्मित इकाइयों के रूप में आयातित कारों पर उनके मूल्य के आधार पर 70 से 100 फीसदी के बीच कर लगाता है।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात रियायतों की ब्रिटेन की मांग उन मुद्दों में से एक है जिस पर भारत ने अभी तक हामी नहीं भरी है। ब्लूमबर्ग ने पहले बताया था कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने के अंत तक समझौते को अंतिम रूप दे सकते हैं लेकिन अब दिसंबर तक इस समझौते की घोषणा होने की संभावना नहीं है।
भारत में बढ़ रही ईवी की मांग
भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है, जहां मध्यम वर्ग और अमीर खरीदारों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। कारों की ऊंची कीमत, विकल्पों की कमी और चार्जिंग स्टेशनों की किल्लत के कारण देश में ईवी को अपनाने में बाधा आई है। बाजार के ईवी सेगमेंट को खोलने से दुनिया की सबसे जहरीली हवा वाले देश में स्वच्छ परिवहन में भी तेजी आ सकती है। ब्लूमबर्ग हृश्वस्न के मुताबिक पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 49,800 रही, जो बेचे गए 38 करोड़ यात्री वाहनों का सिर्फ 1.3 फीसदी है।
ईवी आयात कर पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी :

मोदी सरकार ईवी आयात पर सावधानी से काम कर रही है क्योंकि वह इलेक्ट्रिक वाहनों और पार्ट्स के लिए घरेलू मैन्युफैक्चरिंग उद्योग बनाना चाहती है। सरकार ने 2021 में स्थानीय स्तर पर ईवी उत्पादन के लिए 3.1 अरब डॉलर के प्रोडक्शन -लिंक्ड प्रोत्साहन कार्यक्रम की घोषणा की।
ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत की तरफ से ईवी आयात कर पर अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है। भारत और ब्रिटेन ने पहले ही ब्रिटिश कारों और स्कॉच व्हिस्की पर टैरिफ कम करने सहित कई मुद्दों पर अपना रुख नरम कर चुके हैं।

सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है दीपावली-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

0

हरिद्वार( कुलभूषण  ),  अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सभी को दीपावाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावाली सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के लंका विजय कर वनवास से वापस लौटने की ़खुशीयों के रूप में मनाया जाने वाला दीपों का यह पर्व अज्ञान रूपी अंधकार को दूर ज्ञान का प्रकाश करने का संदेश देता है। दीपावली पर सभी को भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र को आत्मसात कर आदर्श समाज बनाने में सहयोग का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन जगत के सदियों के संघर्ष के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को सभी को पर्व के रूप में उल्लास के साथ मनाना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री मोदी के विशेष प्रयासों से ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य व दिव्य मंदिर का स्वप्न साकार हो सका। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधुवाद के पात्र हैं। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी एवं एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने भी सभी को दीपावाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्वामी राजगिरी, अनिल शर्मा, भोला शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा आदि मौजूद रहें।

हडको द्वारा केदारनाथ पुननिर्माण कार्यों के लिए जारी की पहली किश्त

0

देहरादून हडको द्वारा केदारनाथ धाम में समाजिक दायित्व निर्वाह योजना सीएसआर के अंतर्गत श्री केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट को स्वीकृत 10.94 करोड़ रु राशि में मंदाकिनी (सार्वजनिक सुविधा ब्लॉक) निर्माण हेतु पहली किश्त 1.62 करोड़ जारी किश्त अवमुक्त कर दीहै ।संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा अवगत कराया गया की हडको द्वारा राज्य में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना में राज्य में कुल 16.62 करोड़ सहयोग से 17योजनाएं स्वीकृत की गई है जिसमे. 11 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है ।। हडको राज्य के समग्र विकास में पूर्ण सहयोग हेतु तत्पर है

उत्तराखण्ड राज्य महिला नीति को जल्द लागू कराने का निर्णय समस्त मातृशक्ति का सम्मान : कुसुम कण्डवाल

0

देहरादून, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा समस्त उत्तराखण्ड राज्य की महिला नीति को महिला जल्द लागू कराने के निर्णय पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह घोषणा राज्य की समस्त मातृशक्ति का सम्मान है और ऐसे विशेष दिन इस नीति को जल्द लागू कराने की घोषणा की गई जो कि स्वयं में मातृशक्ति को समर्पित है। क्योंकि यह राज्य हमें मातृशक्ति के संघर्ष के देन है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग के स्थापना दिवस 11 नवम्बर की शुभकामनाएं देते हुए कहा यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की डबल इंजन की सरकार द्वारा इस नीति को राज्य की आधी आबादी राज्य की महिलाओं के हित के किये लागू किया जाएगा।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने बताया कि महिला आयोग के नेतृत्व में दिसम्बर 2022 में इस नीति का द्वितीय ड्राफ्ट तैयार होने के बाद आयोग ने महिला नीति में राज्य की महिलाओं के सुझाव के लिए, इसके बाद मार्च में महिला आयोग ने इस नीति के ड्राफ्ट को शासकीय क्रियान्वयन के लिए शासन को सौंपा था। जिस पर उत्तराखंड राज्य योजना विभाग ने सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस (CPPGG) नियोजन विभाग को महिला नीति के ड्राफ्ट को और समृद्ध करते हुए विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट, स्टॉकहोल्डर्स व अधिकारियों के साथ अंतिम रूप देकर तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है कि राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में ये ऐतिहासिक कार्य “उत्तराखण्ड राज्य की महिला नीति” को लागू कराने का निर्णय लिया जा रहा है जो कि राज्य की महिलाओं के सर्वांगीण विकास समृद्ध व सशक्त बनाने का काम करेगा और शहरी महिलाओं के साथ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी मजबूती देने का काम करेगा।

 

15 दिन में जमा हो कलस्टर स्कूलों की डीपीआर : डॉ. धन सिंह रावत

-पदोन्नति से भरे जायेंगे प्रधानाध्यापकों के शत-प्रतिशत रिक्त पद

-एक ही दिन होंगे शिक्षक संघ चुनाव, संविधान में होगा बदलाव

देहरादून, प्रदेशभर में चयनित कलस्टर स्कूलों की डीपीआर दो सप्ताह में निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं, ताकि समय पर बजट आवंटित किया जा सके। शिक्षण सत्र को नियमित करने के दृष्टिगत आगामी सत्र से शिक्षक संगठनों के चुनाव पूरे प्रदेश में एक ही दिन कराये जायेंगे, जिसमें शत-प्रतिशत शिक्षकों को प्रतिभाग करेंगे। इसके लिये शिक्षक संगठनों के संविधान में संशोधन के प्रस्ताव मांगे गये हैं। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों से जनपद भ्रमण की रिपोर्ट तलब कर प्रत्येक अधिकारी से संबंधित जनपदों की फीडबैक ली। डॉ. रावत ने कहा कि सूबे में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत सरकार ने कई कदम उठाये हैं। जिसके तहत शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों को प्रत्येक जनपद में जाकर विकासखंडवार विद्यालयों की समीक्षा कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गये हैं जिसकी समीक्षा शिक्षा मंत्री स्वयं करेंगे। उन्होंने जनपद स्तर पर चयनित कलस्टर विद्यालयों की डीपीआर दो सप्ताह में निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में दिये। साथ ही कहा कि जो जनपद समय पर डीपीआर उपलब्ध नहीं करायेंगे उनको बजट आवंटित नहीं किया जायेगा। डॉ. रावत ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पूरे प्रदेश में शिक्षक संगठनों के चुनाव एक ही दिन कराये जायेंगे, जिसमें सभी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को शिक्षक संगठनों से संविधान संशोधन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के राजकीय उच्चतर विद्यालयों में हेडमास्टर के रिक्त पद पूर्व की भांति शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरे जायेंगे। जबकि राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को 50 फीसदी पदोन्नति व 50 फीसदी राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में अपर सचिव शिक्षा रंजना राजगुरू, योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर सचिव एम.एम. सेमवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, संयुक्त सचिव जे.एल. शर्मा, बी.एस. बेरा, उप सचिव अनिल कुमार पाण्डे, अपर निदेशक बेसिक एस.पी. खाली सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा पहुंचे पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

अल्मोड़ा, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा गुरुवार देर सायं पूर्व दर्जा मंत्री/वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिट्टू कर्नाटक के कैम्प कार्यालय लोअर माल रोड कर्नाटक खोला (अल्मोड़ा) पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर करन माहरा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी रात्रि में भी कार्यकर्ता उनसे स्वागत हेतु रूके हैं, इसके लिए वे सभी सम्मानित कार्यकर्ताओ के आभारी हैं।इसके बाद पूर्व दर्जामंत्री श्री कर्नाटक के साथ उन्होंने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश में लोग महंगाई से त्रस्त हैं। बेरोजगारी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जिससे युवा परेशान हैं। उत्तराखंड में 2020 की आपदा में क्षतिग्रस्त सड़कें आज तक नहीं बन पाई हैं।भाजपा सरकार के कोरे आश्वासनों से जनता बेहाल है। उन्होंने युवाओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज युवाओं को आगे आना होगा और अपने पहाड़,अपने उत्तराखंड को बचाने के लिए अपनी युवा शक्ति प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत होने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं वे अपने सपनों में ही खुश रहे क्योंकि आने वाले लोकसभा,नगर निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस बहुलता के साथ अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि वे जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और धरातल पर काम करना पसन्द करते हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का काम प्रारंभ हो चुका है और अगले छः माह में कांग्रेस उत्तराखंड में मजबूती के साथ उभर कर सबके सामने आयेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का इस भाजपा की सरकार में लगातार अहित हो रहा है। पुरानी पेंशन ना देकर भाजपा सरकारी कर्मचारियों को छलने का काम कर रही है।व्यापारी भाजपा की इस सरकार में त्रस्त हैं।
जिसका जवाब युवा,सरकारी कर्मचारी,आम जनमानस,व्यापारी वर्ग आने वाले चुनावों में सत्ता से बेदखल करके भाजपा को देगा। पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और प्रदेश अध्यक्ष के हर फैसले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज करन माहरा के नेतृत्व में मजबूत होती जा रही है, और आगामी होने वाले समस्त चुनावों में कांग्रेस पार्टी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और अपना परचम लहरायेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ताड़ीखेत गोपाल सिंह देव,जिला पंचायत सदस्य चन्द सिंह बिष्ट,विजय तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी दीप कर्नाटक,असलम खान, भूपेन्द्र भोज,अमर बोरा,दीपक पोखरिया, हिमांशु बिष्ट,रोहित शैली,सागर पाण्डेय,हेम जोशी, गोविन्द प्रसाद,पंकज कुमार,मयंक,पंकज गुरूरानी,अशोक सिंह,गोलू सतवाल,प्रधान गौरव काण्डपाल,रमेश भाकुनी,गोपाल तिवारी,हसन, हिमांशु कनवाल, अभिषेक बनौला,पंकज कनवाल,रमेश जोशी, राहुल सिंह कनवाल, भूपेन्द्र अधिकारी, राजेश सिंह बिष्ट, हेमन्त बिष्ट, त्रिभुवन महर,अमन कनवाल,राजेश अल्मिया,राकेश बिष्ट,अमित गोस्वामी,अजय फर्तयाल,अशोक पाण्डेय,सुधीर,भगवत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवार के राकेश पन्त ने की।संचालन एन एस यू आइ के राष्ट्रीय कार्डिनेटर गोपाल भट्ट ने किया।

 

महिला की हत्या की खबर से फैली सनसनी, जंगल में मिला शव

हरिद्वार, श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। महिला का शव चंडीदेवी मंदिर पैदल मार्ग के पास जंगल से मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, लेकिन शव की शिनाख्त न होने से पुलिस की सिरदर्द दी बढ़ गई है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताय कि अधीनस्थों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है। महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस और सीआईयू टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट संबंध में जनपद के अधिकारियों के साथ डीजीपी ने की बैठक

0

-घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर घटना के त्वरित अनावरण के लिए दिए कड़े निर्देश

देहरादून, जनपद की व्यस्ततम मार्ग राजपुर रोड पर रिलांइस ज्वैलरी शो रूम में गुरूवार को हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में बिहार के गैंग द्वारा इसी मोडस आपरेंडी से पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, आदि राज्यों में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में इस प्रकार की घटनाएं घटित की गई है, जहाँ की सीसीटीवी फुटेजो का राजपुर रोड की घटना से प्राप्त फुटेज से मिलान करने पर अभियुक्तों की शिनाख्त होने की संभावना है, घटना का अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पूर्व में हुई घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने, उक्त घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज हासिल करने, उक्त घटनाओं में प्रकाश में आये गैंग के सदस्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी करने व संदिग्ध  व्यक्तियों से पूछताछ हेतु अलग-अलग  टीमो का गठन कर रवाना किया गया है।*
साथ ही 9 नवम्बर को लूट की घटना के बाद पुलिस द्वारा जनपद के बॉर्डर व आंतरिक मार्गों पर अभियुक्तों की तलाश हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे  पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई 02 मोटरसाइकिलों को सहसपुर क्षेत्र से तथा घटना में इस्तेमाल की गई एर्टिगा वाहन को सेलाकुई क्षेत्र से बरामद किया गया, जिसमें पुलिस को घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुये हैं।

बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अन्य राज्यों में घटित Similar Pattern की घटनाओं में अभियुक्तों के सीसीटीवी फुटेज का राजपुर रोड पर घटित घटना के फुटेज से मिलान कराने, पूर्व में उक्त घटनाअेां में संलिप्त गैंग के सदस्यों की अध्यतन स्थिति की जानकारी करने तथा सम्बन्धित स्थानों के अधिकारियों व उक्त घटनाओं में पंजीकृत अभियोगों के विवेचकों से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, 11 नवम्बर को शीतकाल के लिए बंद होंगे भकुंट भैरवनाथ के कपाट

0

केदारनाथ, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर प्रात: को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। इसी क्रम में केदारपुरी में स्थित बाबा केदार के रक्षक द्वारपाल माने जाने वाले भकुंट भैरव नाथ जी के कपाट शनिवार 11 नवंबर को पूजा-अर्चना व यज्ञ- हवन के पश्चात शीतकाल हेतु अपराह्न तीन बजे बंद हो जायेंगे। इस दौरान केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। शाम 4 बजे फिर से मंदिर को दर्शनों के लिए खोला जाएगा।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ धाम में स्थित बाबा भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने के बाद श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने तक श्री केदारनाथ यात्रा चलती रहेगी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल शनिवार को दोपहर 12 बजे तक भगवान केदारनाथ के दर्शन होंगे। उसके पश्चात मंदिर की साफ सफाई के बाद मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा तथा अपराह्न 1 बजे मंदिर समिति के पुजारी, धर्माचार्य, वेदपाठी, अधिकारीगण एवं तीर्थ पुरोहित भैरवनाथ जी के कपाट बंद करने हेतु भैरव शिला को प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर भैरवनाथ जी का आव्हान किया जायेगा। पूजा-अर्चना यज्ञ-हवन के बाद दिन में तीन बजे श्री भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। तत्पश्चात श्री केदारनाथ मंदिर में चार बजे से दर्शन शुरू हो जायेंगे तथा शाम की आरती पूर्ववत चलती रहेगी।

सबसे बड़ा साइबर ‘हमला’, 500 सिम चाइना, हांगकांग और वियतनाम भेजे

0

-उत्तराखंड एसटीएफ ने दो संदिग्ध चीन नागरिकों युवक और युवती को दिल्ली से किया गिरफ्तार

-यूट्यूब वीडियो को लाइक व सब्स्क्राइव करने का झांसा देकर हड़प रहे गाढ़ी कमाई, हजारों करोड़ का हो सकता है घपला

देहरादून, उत्तराखंड पर अब तक के सबसे बड़े साइबर ‘हमले’ (फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड) की बात सामने आ रही है। उत्तराखंड एसटीएफ ने ऐसे दो संदिग्ध चीनी नागरिकों (एक युवक व युवती) को गिरफ्तार किया हो, जो साइबर फ्रॉड को अंजाम देने के लिए 500 सिमकार्ड (फर्जी तरीके से हासिल किए गए) चीन, हांगकांग व वियतनाम भेज चुके थे। गिरफ्तारी के दौरान ही इनसे 82 सिम कार्ड बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपितों की ओर से मुहैया कराए जा रहे सिम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग उत्तराखंड समेत देशभर के युवाओं और अन्य नागरिकों को टारगेट कर रहे थे। यूट्यूब पर वीडियो को लाइक व सब्स्क्राइव करके पैसे कमाने का लालच देकर साइबर अपराधी करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे। इसे प्रदेश पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला माना जा रहा है। हालंकि, इस अपराध की एक अहम कड़ी एसटीएफ ने ब्रेक कर दी है, लेकिन यह कह पाना मुश्किल है कि विदेश भेजे गए सिमकार्ड से ठगों का नेटवर्क राज्य व देश में कहां तक पसर चुका है।

मूल रूप से भूटान और तिब्बत के बताए जा रहे संदिग्ध चीन नागरिक :

उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल के मुताबिक साइबर ठगी के आरोप में जिन दो संदिग्ध चीन नागरिकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, वह खुद को मूल रूप से भूटान और तिब्बत का बता रहे हैं। जिनमें एक ललिता थापा (29 वर्ष) वर्तमान निवासी मकान नंबर 62, ब्लॉक 3 मजनू का टीला न्यू अरुणानगर दिल्ली है, जिसने खुद को भूटान मूल का बताया है। वहीं, दूसरे आरोपित की पहचान तेनजिंग चोफेल (28 वर्ष), जो वर्तमान में ललिता के साथ ही रह रहा था और उसने खुद को मूल रूप से तिब्बत का बताया है। इनकी नागरिकता की जांच भी शुरू कर दी गई है।

22 लाख की ठगी की शिकायत पर पीछे लगी एसटीएफ :

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो.नं. +1(272)2870041 व +91-9993595763 से शिकायतकर्ता के मो.न. पर मैसेज भेजा। जिसमें संबंधित व्यक्ति ने स्वंय को Rankon Technologies (India) से बताया, कहा कि उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा जाएगा। जिसमें प्राप्त होने वाले यू-ट्युब और इंस्टाग्राम के वीडियो लिंक पर फॉलो व सबस्क्राइव करने आदि संबंधी टास्क के माध्यम से वह लाभ कमा सकते हैं। ठगों के झांसे में आ जाने के बाद शिकायतकर्ता से भिन्न-भिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न खातो में कुल 22,89,260 रुपये ऑनलाइन प्राप्त कर धोखाधड़ी कर ली गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना साइबर क्राईम पर मु.अ.स. 15/2023 धारा 420,120बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला की और से शुरू की गई। एसटीएफ टीम ने उन बैंक खातों का विवरण खंगाला, जिनमें धनराशि ट्रांसफर करवाई गई थी। हालांकि, ये खाते फर्जी आईडी पर खोले गए थे। फिर भी पुलिस ने किसी तरह जानकारी एकत्रित की और ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों से भी लोकेशन निकाली।

नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहे साइबर ठगी :

एसटीएफ की जांच में यह बात सामने आई कि साइबर ठग नामी-गिरामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर आम जनता से व्हाट्सएप/ ई-मेल / दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से संपर्क कर स्वयं को उन कंपनियों का एचआर/ कर्मचारी बताकर झांसे में ले रहे हैं। युवाओं को ऑनलाईन टास्क देकर रुपये कमाने का प्रलोभन या ऑनलाइन जॉब ऑफर कर उन्हें लाइक व सब्स्क्राइव करने का टास्क दे रहे हैं। ग्रुप में एंट्री करते ही खाते में 100, 200 या इसी तरह की छोटी रकम भेज दी जाती है। जब कोई व्यक्ति झांसे में आ जाता है तो उससे निवेश कर अच्छे रिटर्न का प्रलोभन देकर मोटी धनराशि प्राप्त कर ली जाती है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को ग्रुप से हटाकर या ग्रुप ही बंद कर रकम हड़प ली जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में भारत में बैठे ऐसे विदेशी मूल के नागरिकों द्वारा भारत से बाहर फर्जी सिम कार्ड भेजे जाते हैं. जिनसे पूरे देशभर में साईबर ठगी की जा रही है। साइबर थाना देहरादून द्वारा जल्द ही इनका विश्लेषण कर तमाम अन्य एजेंसियों के साथ जानकारी साझा की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपितों से बरामदगी विवरण
1. 01 मोबाईल फोन (Redmi)
2. 01 पासपोर्ट (भूटान)
3. 01 हार्ड डिस्क
4. 10 डैबिट / क्रैडिट कार्ड
5. 01 आधार कार्ड
6. 01 पैन कार्ड
7. 01 सिटिजनशिप आईडी
8. 01 वोटर कार्ड
9. 82 सिम कार्ड

कार्रवाई करने वाली टीम (थाना साइबर क्राइम)
1- पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा
2- निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला
3- उ.नि. राहुल कापड़ी
4- उ.नि. प्रतिभा
5- कानि. सोहन बडोनी
6- कानि. सुधीष खत्री
(तकनीकी सहयोग)
1- हे.का. प्रमोद कुमार (STF)
2- कानि. अनिल कुमार (STF)

एसटीएफ एसएसपी की जनता से अपील :
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने/ टिकट बुक करने व ऑनलाईन सोशल साईट पर टास्क करने वाले अनजान अवसरों के प्रलोभन में न आएं। किसी भी प्रकार के ऑनलाईन जॉब/टास्क हेतु एप्लाई कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन संबंधित कंपनी आदि से भलीभांति करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नंबर को सर्च न करें व शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में संपर्क करें। वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तत्काल 1930 नंबर पर संपर्क करें।