Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 408

अनूठा प्रयास : साहिया में हुआ दूसरा “आखर” जौनसारी-बावरी कवि सम्मेलन

0
विकासनगर (देहरादून), सरदार महिला राजेंद्र जनजातीय (पीजी) कॉलेज साहिया में दूसरा जौनसारी-बावरी कवि सम्मेलन “आखर” लोक बोली-भाषा समिति जौनसार-बाबर द्वारा आयोजित किया गया:l बोली भाषा अंतर्गत जौनसारी बोली को संजोय रखने व आठवीं सूची में लाने हेतु प्रयास किया जा रहा हैl इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी बोली-भाषा को संजोय रखना है तथा इस बोली में अधिक से अधिक लेखक एवं पुस्तकों को लिखा जाना है जनमानस को जागरूक करना हैl इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतु सकरात्मक रूप से संस्था प्रयासरत है l
इस जागरूकता अभियान अंतर्गत मुख्य अतिथि केएस चौहान संयुक्त सचिव, सूचना विभाग, पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा, अनिल तोमर संस्थापक एसएमआर जनजाति (पीजी) कॉलेज साहिया आदि उपस्थित हुए।
जौनसारी कविगणों में खजान दत्त शर्मा जी, फकीरा सिंह चौहान “स्नेही”, अर्जुन शर्मा, राम सिंह तोमर, नारायण सिंह चौहान “द नारायण”, श्रीमती विनीता जोशी, सुरेश मनमौजी, बलराम सिंह चौहान (पौत्र वीर पूनकू जी), कुमारी सीमा शर्मा, कृष्ण शाह एवं रिंकू भारती आदि कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ी, अंत में समिति द्वारा कवियों का सम्मान किया गयाl
समापन में जौनसारी भाषा को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने इस पर शोध हेतु व्याख्यान दिए तथा सभी का धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक श्रोता उपस्थित हुएl

May be an image of text

https://fb.watch/ord0je2jXX/?mibextid=RUbZ1f

May be an image of 6 people, dais and text

 

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया सिलक्यारा सुरंग का स्थलीय निरीक्षण और रेस्क्यू अभियान की समीक्षा

0

उत्तरकाशी( डॉक्टर उनियाल) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी ने सिलक्यारा सुरंग का स्थलीय निरीक्षण कर सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने केलिए चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने कहा कि देश व दुनिया में उपलब्ध श्रेष्ठतम विशेषज्ञों का लाभ सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे उन्होंने रेस्क्यू अभियान में जुटे संगठनों और अधिकारियों को तैयार और आवश्यक संसाधनों का समय रहते मुकम्मल जाम करने की हिदायत देते हुए कहा कि रेस्क्यू के हर विकल्प पर उच्च क्षमता व तत्परता के साथ काम किया जाए l
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सिलक्यारा का दौरा कर सुरंग के भीतर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और परियोजना व रेस्क्यू अभियान में जुटे लोगों से इस हादसे व बचाउ अभियान के बारे में जानकारी ली उन्होंने सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी ताकत और शिद्दत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, रेस्क्यू अभियान में शुरुआती दौर में आई कठिनाइयों को देखते हुए अब हर संभव विकल्पों पर एक साथ काम शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि श्रमिकों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है किसी भी बेहतर संभावना वाले विकल्प के लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़ी सरकार चुकाएगी, श्री गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री धामी ने परिजनों को आश्वास्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रहने देगी l
श्री गडकरी ने रेस्क्यू में जुटे संगठनों व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा कर नई विकल्प और संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से विचार विमर्श किया,उन्होंने कहा कि देश के साथ दुनिया भर में इस रेस्क्यू के लिए उपलब्ध दक्षता अनुभव एवं संसाधनों का ब्यौरा तत्काल जुटाकर इस अभूतपूर्व चुनौती से निपटने के लिए जो भी उपलब्ध संसाधन नजर आए उसे पर फौरन अमल किया जाए l उन्होंने कहा कि श्रमिकों की जान सबसे कीमती है और इसे बचाने के लिए युद्ध स्तर पर दिन रात चतुर्दीक प्रयास किए जाएं l
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन इस अभियान को लेकर सभी संगठनों से समन्वय करने के साथ संसाधनों को जुटाने व स्थल तक पहुंचने में मदद करेंगेl
इसी दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉक्टर रंजीत सिंह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अपर सचिव मोहम्मद अहमद पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री के पूर्व कलाकार वह उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्यकारी भास्कर खुळ्वे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी, कर्नल दीपक पाटिल मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अभियान से जुड़े कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l

पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित तमाम नेताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की

0

हरिद्वार   (कुलभूषण ) हरिद्वार के कांग्रेसजनों ने आज भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी का जन्मदिन पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा संजय पालिवाल ने इंदिरा जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।कहा कि जिस महिला का डंका पूरे विश्व में रहा आज हम उनका जन्मदिवस मना रहे है।हमें इंदिरा जी के बताऐ रास्ते पर चलें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आज हम उन्हें नमन करते हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी 1964 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनी तथा चौथी बार 1980 में बनी परंतु 1984 में उन्हीं के रक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे लगातार 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहकर विश्व में आयरन लेडी के रूप में मशहूर हुई ।1971 में पाकिस्तान पर हमला करके बांग्ला देश को आजाद कराना बहुत बड़ी उपलब्धि रही।जबकि अमरीका ने अपना सातवां बेड़ा भारत के खिलाफ उतार दिया था।
पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि इंदिरा जी कभी भी कहीं भी डरी नहीं और अमेरिका के घुटने टिका दिए ऐसी निडर और स्वाभिमानी देवी को हम पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।
प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर व पू्र्व महिला जिलाध्यक्ष बिमला पांडे ने कहा कि इंदिरा जी ने जनहित में सभी प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा गांव-गांव में मिनी बैंकों की स्थापना की परंतु आज सभी बैंकों का विलय किया जा रहा है कई बैंकों का दिवाला निकाल रहा है ।जनता की गाढ़ी कमाई बैंको द्वारा लूट ली गई है भारत का नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।अपना पैसा भी बैंकों से निकाल रहा है जनता का विश्वास बैंकों से उठ गया है।पूर्व युवा जिलाध्यक्ष रवीश भटीजा व वरिष्ठ काग्रेस नेता व पत्रकार मनोज सैनी ने संयुक्त रुप से कहा कि इंदिरा जी ने महिलाओं को उनका सम्मान दिलाया।क्षेत्रों में महिलाओं को बराबर भागीदारी हिस्सेदारी रही परंतु आज महिलाओं पर जुल्म/अत्याचार हो रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।उत्तराखंड की बेटीअकिंता हत्याकांड को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।कनखल के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल व किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ललित वालिया ने कहा कि इंदिरा जी ने 20 सूत्री कार्यक्रम तय किए तथा उन पर अमल करते हुए सखती के साथ उन को लागू किया।सरकारी विभागों में छापेमारी की तथा उनको भी 20 सूत्री कार्यक्रम लागू करने पर मजबूर किया जो पूर्णतया जनहित में थे।।कार्यक्रम मे आई टी के जिलाध्यक्ष आकाश बिरला,महिला नेत्री सपना सिंह,रचित अग्रवाल,पार्षद मेहरबान खान,अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी,ओबीसी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव,कार्तिक शर्मा,नवेज अंसारी,हरद्वारी लाल,बृजमोहन बढथ्वाल,बलराज दाबड़े,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा वसीम सलमानी,शुभम थापा,राजेंद्र गुप्ताआदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

फरवरी-मार्च में होंगी 10वीं, 12वीं की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, परिणाम 30 अप्रैल को होगा घोषित

0

देहरादून, विद्यालयी शिक्षा परिषद को शासन से समय पर बोर्ड परीक्षाएं कराने और उनका परिणाम 30 अप्रैल तक जारी करने का आदेश प्राप्त हुआ है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इस बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित करेगा। इस संबंध में शासन ने जीओ जारी कर दिया है। इस बार फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को शासन से समय पर बोर्ड परीक्षाएं कराने और उनका परिणाम 30 अप्रैल तक जारी करने का आदेश प्राप्त हुआ है। बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश पर समय पर परीक्षाएं कराने और फिर उनका परिणाम घोषित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

फरवरी-मार्च में शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं :

विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से समय पर बोर्ड परीक्षाएं और उसके परिणाम जारी न होने के कारण उच्च शिक्षा में भी दाखिले प्रभावित होते हैं। इस वजह से उच्च शिक्षा में भी समय से शैक्षिक सत्र शुरू नहीं हो पाते थे। इसे देखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है।

साढे बाइस लाख की लागत से छह वार्डो में इंटरलॉकिंग टाइल कार्य का महापौर ने किया लोकार्पण

0

ऋषिकेश। साढे बाइस लाख की लागत से गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच छह वार्डो के इंटरलॉकिंग टाइल से सड़क निर्माण के कार्य का महापौर अनिता ममगाई ने नगर निगम प्रांगण में लोकार्पण किया।

रविवार की दोपहर नगर निगम में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल कार्य के होने से वायु प्रदूषण को निश्चित ही थामा जा सकेगा। शहरवासियों एवं यहां आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को धूल मिट्टी से होने वाली समस्याओं से अब जूझना नही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी की छवि के अनुकूल पिछले लगभग पांच वर्षों से विकास के लिए सम्पूर्ण निगम बोर्ड के साथ वह प्रयासरत रही हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद शहर में अनेकों योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ भरपूर विकास किया गया है।

इस दौरान चेतन शर्मा, अनिल ध्यानी, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, राम किशन अग्रवाल,विवेक गोस्वामी, राजकुमारी जुगलान, असर्फी रनावत, विजय लक्ष्मी, बृजपाल राणा,शेलेंदर रस्तोगी,कमलेश जैन, भूपेंद्र राणा, सुजीत यादव, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा,प्रदीप गुप्ता, अनिल खेरवाल, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, शेलेंदर रस्तोगी मोजूद रहे।

अभी भी बचाव के नाम पर हर दिन नए प्रयोग ही किए जा रहे हैँ : यशपाल आर्य

0

“नेता प्रतिपक्ष सिलक्यारा जाकर वस्तुस्थिति का लेंगे जायजा”

देहरादून, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि , सिलक्यारा टनल के मामले ने न केवल प्रदेश के बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आपदा प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी है । उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह से देश के लोग और विपक्ष नैतिक रूप से इस संकट की घड़ी में सरकार और आपदा प्रबंधन में लगी एजेंसियों के साथ खड़े थे पर अब सब्र का बांध टूट रहा है। सरकार को बचाव कार्य करने के साथ जबाबदेही भी तय करनी होगी उन्होंने कहा कि देश के 42 लोगों की बहुमूल्य जानों के साथ किसी को भी प्रयोग करने की इजाजत नही होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि 41 लोगों की बहुमूल्य जानें सप्ताह भर से संकट में फंसी हैं और अभी भी बचाव के नाम पर हर दिन नए प्रयोग ही किए जा रहे हैँ। उन्होंने कहा कि , सरकार को साफ करना चाहिए कि , लगभग 5 किलोमीटर लंबी इस टनल के निर्माण के मूल प्रोजेक्ट में मलबा निकालने व बचाव के लिए एडिट टनल व एस्केप टनल का प्राविधान था भी या नहीं ? अगर प्रोजेक्ट में ये प्राविधान था और कंपनी बिना एडिट टनल व एस्केप टनल के काम कर रही थी तो कंपनी पर सुसंगत धाराओं में आपराधिक मुकदमा भी दर्ज करना चाहिए। यदि प्रोजेक्ट रिपोर्ट में ये महत्वपूर्ण प्राविधान नहीं किये थे तो निर्माण करने वाले बिभाग पर भी आपराधिक मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि, इस बड़ी परियोजना के निर्माण में मानकों और सुरक्षा के विकल्पों को स्थापित करने में निश्चित रूप से अवहेलना हुई है इसलिए अब दुर्घटना होने के बाद विकल्पों को तलाशा जा रहा है। जबकि परियोजना को शुरू करते समय भूगर्भीय सर्वेक्षण के बाद सबसे पहले सुरक्षा के विकल्पों को स्थापित किया जाना चाहिए था।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि , देश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में राज्य के विभागों की तुलना में बहुत ही महंगी दरों पर बेहद घटिया काम लापरवाही के साथ हो रहा है इसलिएवसिलक्यारा जैसी स्थितियां पैदा हो रही हैं । उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार को बेहद सम्बेदनशील टनल निर्माण के कार्य में लगी सरकारी कंपनी और जमीन पर काम कर रही पेटी कंपनी के टनल निर्माण के क्षेत्र के अनुभव को भी जनता के सामने रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि , प्रारंभिक सूचनाओं से ये सिद्ध होता है कि, यह दुर्घटना लापरवाही और अनुभवहीनता का नतीजा है ।
कल नेता प्रतिपक्ष सिलक्यारा जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे ।

डेरियाखाल के पास खाई में गिरी कार, हादसे में कार चालक की हुई मौत

0

कोटद्वार, लैंसडाउन क्षेत्र में डेरियाखाल के पास एक कार करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा कोतवाली लैंसडाउन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल को रवाना हुई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने चालक को खाई से रेस्क्यू कर 108 की मदद से कोटद्वार बेस चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ग्राम प्रधान जलेथा जितेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि जयवीर पूर्व सैनिक है, वह कार से सवारी छोड़ने हरिद्वार गया था। घर वापसी के समय कार डेरियाखाल के निकट रात्रि में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं घटना से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
बताया जा रहा है कि कार चालक सवारियों को छोड़ने गया था और घर लौट रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया।
वहीं लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी रघुवीर सिंह चौधरी ने बताया कि वाहन चालक की पहचान जयवीर सिंह उम्र 47 साल पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम जलेथा तहसील लैंसडाउन के रूप में हुई है, जो पूर्व सैनिक था।

खिलाड़ियों ने टेलेंट हंट फुटबाल ट्रायल में प्रतिभाग किया

0

देहरादून, उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है और इनको तराशने और संवारने के लिए 25 साल से उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों को सुवसर देने वाले नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर डा0 विरेन्द्र सिंह रावत जिन्होंने अपना पूरा जीवन राज्य खेल फुटबाल के लिए समर्पित किया हुआ है हाल ही में देहरादून के पवेलियन फुटबाल ग्राउंड में 17, 18 नवंबर को इंडिया खेलो फुटबाल संस्था के सहयोग से आयोजक देहरादून फुटबाल एकेडमी (डीएफए) द्वारा किया गया था।
इस दौरान उत्तराखंड और अन्य राज्यों से आए अंडर 15, 17 बालक और अंडर 17 बालिका फुटबाल खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल में 415 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और जिसमें चयनकर्ता आईकेएफ के चीफ नेल्सन, डीएफए के चीफ विरेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखंड पुलिस के हेड एनआईएस कोच वीर सिंह नेगी, डीएफए मैनेजर मनोज नेगी, मैच ऑफिसियल उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के हर्षित, हिमांशु, दिनेश, आदित्य, मैच कमिशनर विमल सिंह रावत के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें 15 खिलाडी अंडर 15 से और 15 खिलाडी अंडर 17 से चुने गए और गर्ल्स में एक मात्र अंडर 17 में प्रिया नेगी देहरादून की चुनी गयी। एक्स्ट्रा टेलेंटेड खिलाडी अंडर 15 में चित्रांश जो ऋषिकेश से है। अंडर 17 में उत्तरकाशी के ईशान राणा को चुना गया।
रावत ने बताया कि चुने हुये खिलाडी फरवरी 2024 में अहमदाबाद में नेशनल के फाइनल ट्रायल के लिए जायेंगे जहां पर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल), आई लीग, यूरोप के प्रोफेशनल क्लब के कोच एवं सेलेक्टर खिलाड़ियों को अपने अपने क्लब में चुनेंगे जिससे उनको एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा खेलने का मिलेगा जिससे उनका भविष्य बनेगा।
रावत ने सरकार से निवेदन भी किया कि राज्य खेल को आगे बढ़ाना है तो राज्य की कमान उन लोगो को देनी चाहिए जिन्होंने इस राज्य के लिए बहुत कुछ किया है। तभी हमारा राज्य खेल और अन्य खेल आगे बढ़ेंगे। सरकार का अगर हमें सहयोग मिला तो हम फुटबाल को पुराना स्वर्णिम दौर वापस लेकर आएंगे |

चारधाम यात्रा के समापन के साथ बना नया रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 56 लाख पार

0

देहरादून, चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह ने इस बार 56 लाख से अधिक का नया रिकॉर्ड बनाया है। यात्रा के इतिहास में चारधाम समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड बना है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 19.61 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। 22 अप्रैल से 18 नवंबर तक चली चारधाम यात्रा के लिए लगभग 75 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया। इसमें केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में 56.13 लाख से अधिक ने दर्शन किए। यात्रा के इतिहास में पहली बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा 55 लाख पार हुआ है।
प्रदेश सरकार को चारधाम यात्रा में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद थी। इस पर यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सही साबित हुई है। वर्ष 2022 में चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा में 46.29 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इससे पहले 2021 और 2020 में कोविड काल में चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से संचालित नहीं हो पाई है। 2021 में 5.29 लाख और 2020 में मात्र 3.30 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे। वर्ष 2019 में 34.77 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा में आए थे।
आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या :
केदारनाथ 19,61,025
बदरीनाथ 18,34,729
गंगोत्री 9,05,174
यमुनोत्री 7,35,244
हेमकुंड साहिब 1,77,463
कुल- 56,13, 635

 पीएमओ के दो अधिकारी पहुंचे उत्तरकाशी, रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

0

उत्तरकाशी, सिलक्यारा सुरंग हादसे में छह दिन से अधिक का समय गुजर गया लेकिन सुरंग में फंसे मजदूर जीवन की जंग उस अंधेरी गुफा में लड़ रहे हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि वे कब जीवन का उजाला देख पायेंगे, वहीं इस घटना को लेकर केन्द्र सरकार हर संभव मदद कर रही है कि किसी भी तरह लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। चिंता की बात है कि पिछले 150 घंटे से अधिक समय तक सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्लान फेल हो गए हैं। प्रधानमंत्री ऑफिस-पीएमओ के दो अधिकारी उत्तरकाशी पहुंचे हैं। पीएमओ की ओर से मंगेश घिल्डियाल और भास्कर खुल्बे ने उत्तरकाशी पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। बचाव व राहत कार्यों में जुटे रेस्क्यू अभियान दल को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया है।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ सिल्क्यारा (उत्तरकाशी) में टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी लगातार बचाव अभियान का अपडेट लिया जा रहा है, ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहीं एजेंसियों को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के परिजनों के लिए रहने, खाने एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर को निर्देश दिए कि श्रमिकों के परिजनों के लिए चिन्यालीसौड़ और उसके आस-पास के क्षेत्र में रहने, खाने और स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं की जाय। श्रमिकों के परिजनों से लगातार समन्वय बनाकर राहत एवं बचाव कार्यों का अपडेट देने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
उत्तरकाशी सिलक्यारा में टनल में फंसे श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के लिए इंदौर से एक और ऑगर मशीन उत्तरकाशी पहुंच गयी है, जिससे रेस्क्यू अभियान में और तेजी लाई जा सकेगी।