Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 380

रिलायंस शोरूम लूट प्रकरण : दो लाख के ईनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया दून

0

-अभियुक्त का हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के गम्भीर अपराधों में शामिल होने का है इतिहास।

-बिहार जेल से संचालित डकैती गिरोह का है मुख्य सदस्य।

-सांगली महाराष्ट्र के रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 20 करोड की डकैती प्रकरण में चल रहा है वांछित ।
-प्रकरण में अब तक की 10 वीं गिरफ्तारी।
देहरादून, जनपद में बीते मॎह नवम्बर की 9 तारीख को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा 02 लाख के ईनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को वैशाली बिहार से गिरफ्तार कर आज पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमाण्ड पर देहरादून लाया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रिंस कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार जेल में बंद अभियुक्त शशांक व सुबोध के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल व अविनाश के साथ दिनांक 09-11-23 को रिलायंस शो रूम में डकैती की घटना को अजांम दिया। घटना करने हेतु दिनांक 31-10-23 को अभियुक्त प्रिंस अपनी गैंग के अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल व अविनाश के साथ बिहार से सहारनपुर आये। सहारनपुर में अभियुक्त प्रिंस व अभिषेक उत्तर गये व अन्य अभियुक्त अम्बाला चले गये थे। जिसके उपरान्त अभियुक्त अभिषेक के साथ आकर अनिल गेस्ट हाउस में रूका व अपने गैंग के अन्य साथियों से प्राप्त मोटर साइकिल व आर्टिगा कार के साथ दिनांक : 09-11-23 की सुबह रिलायंस शोरूम में घटना करने के पश्चात घटना में लूटी गई ज्वैलरी से भरे बैग को राहुल व अविनाश की मोटर साइकिल में रखवाकर पूर्व में रैकी कर निर्धारित किये गये रूट के रास्ते सहसपुर क्षेत्र में पहुंचे जहां पुलिस की सघन चैकिंग की जानकारी प्राप्त होने पर घटना में शामिल कार व दोनो मोटर साइकिलों को वहीं जगंल में छोडकर ई-रिक्शा की सहायता से पोंटा साहिब की तरफ चले गये। पोंटा साहिब से राहुल व अविनाश ज्वैलरी लेकर चले गये व मैं, विक्रम और अभिषेक अलग-अलग माध्यमों से बिहार पहुंच गये। इस घटना की रैकी पूर्व में हम पांचो द्वारा की गई थी तथा इस दौरान हम लगभग 28 दिनों तक सेलाकुई में किराये पर रहे थे। घटना को अजाम देने की पूरी योजना चरणबद्ध तरीके से शंशाक व सुबोध द्वारा व्हट्सअप व अन्य माध्यमों से हमें दी जा रही थी। माह जून में महाराष्ट्र सांगली में रिलायंस शोरूम में प्रिंस ने छोटू उर्फ प्रताप राणा व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, उक्त घटना में प्रयोग की गई दोनों मोटर साइकिलों को अभियुक्त प्रिंस द्वारा कर्नाटक से फर्जी आधार कार्ड पर खरीदा गया था। अभियुक्त प्रिसं द्वारा वर्ष 2019 में अपने अन्य साथियों के साथ मनीष सिंह उर्फ तेलिया को हाजीपुर कोर्ट में गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था, उस घटना में बिहार पुलिस का एक कान्सटेबल भी गोली लगने से घायल हुआ था। जेल में बदं सुबोध के कहने पर ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। वर्ष 2020 में अभियुक्त प्रिंस, लव सिंह मुखिया की हत्या के अपराध में भी शामिल था। हत्या के अपराध में जेल में रहने के दौरान अभियुक्त प्रिंस की मुलाकात शशांक व सुबोध से हुई व उनके गैंग के सदस्य के रूप में प्रिंस कार्य करने लगा।

विवरण अभियुक्त :
01 : प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी ग्रा० पानापुर दिलावर पुर थाना बिदुपुर वैशाली बिहार।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :

01- मुकदमा अपराध संख्या 466/2019 थाना हाजीपुर धारा 341/342/307/34 आईपीसी

02-मुकदमा संख्या 172/2020 धारा 302/120इ/34 आईपीसी थाना बिदुपुर 03-मुकदमा अपराध संख्या 181/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट (1-6) 9,26,35,2022,23,24,27,24(9)/29 NDPS ACT

4- मुकदमा सांगली महाराष्ट्र 395 आईपीसी 5- मुकदमा कोतवाली देहरादून 520/23 धारा 395 आईपीसी

देवभूमि उत्तराखंड़ में होगा प्रथम स्वर्णकार परिचय सम्मेलन : 500 युवक/युवतियां लेंगी भाग

0

“अखिल भारतीय मैढ़ सोनार महासभा उत्तराखंड व स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट कर रही यह आयोजन”

देहरादून, देव भूमि उत्तराखंड की धरती पर प्रथम स्वर्णकार युवक/युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन रविवार 17 दिसम्बर को चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड किया जायेगा | स्थानीय प्रेस क्लब में अखिल भारतीय मैढ़ सोनार महासभा उत्तराखंड व स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट गाज़ियाबाद के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, पत्रकारों से रूबरू होते महासभा के अध्यक्ष श्री आनन्द वर्मा ने बताया कि
इस परिचय कार्यक्रम में लगभग 500 युवकों/युवतियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है इसमें भारत के अनेक प्रदेशों से लगभग 2500 लोगों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति सांसद एवं विधायकों के आने की पूर्व सूचना प्राप्त हो गई है | उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्वर्णकार समाज के नौजवानों के लिए एक मील का पत्थर बने यही हमारा प्रयास रहेगा साथ ही कार्यक्रम को भव्य एवं सुन्दर रूप प्रदान करने के लिए महासभा के सभी पदाधिकारीगण एवं शेखर वर्मा आईआरएस गाज़ियाबाद बधाई के पात्र हैं |
अध्यक्ष आनन्द वर्मा ने ऐसे परिचय सम्मेलन को आज के समय की आवश्यकता बताया वहीं महासचिव संजय वर्मा ने इस प्रकार के कार्यक्रम एवं सामूहिक विवाह का आयोजन भविष्य में भी कराने की योजना पर बल दिया | पत्रकार वार्ता में शेखर वर्मा एवं श्रीमती मधुबाला वर्मा ट्रस्टी स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज को दहेजप्रथा व कुण्डली मिलान की कुरीतियों से दूरी बनाने की सलाह दी | कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के सभी परिवार जनों का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत है, पत्रकार वार्ता में योगेन्द्र वर्मा, डा. के. के. वर्मा, अवधेश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा तथा संजय वर्मा आदि मौजूद थे |

बैकिंग : ऋषिकेश के जंगल में मिला युवती अधजला शव, 4 दिसंबर से चल रही थी लापता

0

ऋषिकेश, युवती का जंगल में अधजला शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, युवती 4 दिसंबर से लापता चल रही थी, मामला ऋषिकेश मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ढालवाला का है जहां लापता चल रही 22 वर्षीय युवती का शव शनिवार 16 दिसम्बर को देहरादून रोड के जंगल में जली हुई अवस्था में मिला है | सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

वहीं, घटनास्थल पर हरिद्वार और देहरादून की फोरेंसिक टीम साक्ष्यों को जुटा रही है . प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है।
आपको बता दें कि शनिवार की सुबह मुनिकिरेती थाना पुलिस अपने क्षेत्र से लापता हुई 22 वर्षीय युवती की तलाश में देहरादून रोड के जंगलों में पहुंची, इसी दौरान पुलिस को एक जला हुआ शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारिकों को दी गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों ने लापता युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया।
परिजनों ने शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, घटनास्थल पर काफी कुछ संदिग्ध दिखाई दिया, इसलिए देहरादून और हरिद्वार से फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई, फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए काफी सारे नमूने एकत्रित कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था और वह 4 दिसंबर को युवती घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी, उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, आज युवती का शव मिला है।
वहीं नरेंद्र नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्मिता ममगाईं ने बताया युवती के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा 4 दिसंबर को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और फोन लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश कर रही थी। इसी बीच आज युवती का शव जंगल से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

ओला ने ‘दिसंबर टू रिमेम्बर’ अभियान के साथ शानदार ऑफर पेश किए

0

89,999 रुपये में खरीदे एस1 एक्सप्लस ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर

देहरादून । ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एंडआईसीईऐज मिशन में तेजी लाने के लिए ‘दिसंबर टू रिमेंबर’ अभियान की घोषणा करते हुए देहरादून में शुक्रवार को नया एस1 एक्सप्लस 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ पेश किया। जिसका मतलब एस1 एक्सप्लस की कीमत अब घटकर केवल 89,999 रुपये हो गई है। इस वजह से एस1 एक्सप्लस सबसे सस्ते टू व्हीलर ईवी स्कूटरों में से एक बन गया है, जिसे अपनाना सबके लिए आसान हो गया है। देश भर में एस1 एक्सप्लस की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और यह स्कूटर काफ़ी ज़्यादा माँग में है।

 

एस1 एक्सप्लस किफायती दाम पर सबसे अच्छा प्रदर्शन, उन्नत तकनीकी सुविधाएँ और बेहतर सवारी गुणवत्ता देता है। यह 3 किलोमीटर प्रतिघंटा बैटरी के साथ आता है और 151 किमी की प्रमाणित रेंज देता है। साथ ही 6 किलोमीटर प्रतिघंटा मोटर से चलने वाला एस1 एक्सप्लस 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है।

 

देश में ईवी को घर-घर पहुंचने के मकसद से कंपनी ने 3 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने ‘दिसंबर टू रिमेम्बर’ अभियान की घोषणा की है, जिसमें आकर्षक ऑफर और छूट योजनाओं के साथ सीजन का समापन काफ़ी शानदार रहेगा।

 

ओला के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “ओला इलेक्ट्रिक ने नवम्बर महीने में लगभग 30,000 इकाइयों की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री के साथ एक नया इंडस्ट्री बेंच मार्क स्थापित किया है। लोग ईवी बड़ी आसानी से अपना सके इस बात में तेजी लाने और ईवी को सभी के लिए ज़रूरी बनाने के लिए, हाजिर हैं हम अपने नए एस1 एक्सप्लस के साथ, जो सारी बाधाओं को पार करने में सक्षम है। जानी मानी आईसीई स्कूटर के बराबर कीमत के साथ, हमें विश्वास है कि एस1 एक्सप्लस एंडआईसीईऐज के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे स्कूटरों की लम्बी चौड़ी रेंज और उनकी आकर्षक कीमत के साथ, मेरा यह मानना है कि ग्राहकों के पास अब आईसीई उत्पाद खरीदने का कोई बहाना नहीं होगा।

 

फाइनेंस ऑफ़र के साथ खरीदार अब चुनिंदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जबकि फाइनेंस ऑफर्स से सजे गुलदस्ते में जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस साथ ही 6.99 प्रतिशत तक कम ब्याज दरें जैसे अन्य फ़ायदे शामिल हैं।

अब यातायात पर रखी जाएगी तीसरी आंख से नजर, एसएसपी दून ने किया ड्रोन सर्विस का शुभारंभ

0

“शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में यह पहल होगी सहायक”

देहरादून, जनपद की यातायात व्यवस्था से जूझ रही उत्तराखण्ड़ पुलिस ने अब प्रभावी सुधार हेतु एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुंबई की आईडिया फोर्ग टेक्नालाॕजी लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया गया है। उक्त अनुबंध के तहत कंपनी द्वारा घंटाघर तथा आईएसबीटी के आसपास के ढाई किलोमीटर के एरिया में सभी मुख्य मार्गो चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ई0सी0 रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी की जायेगी तथा उक्त स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूसो की नियमित मॉनिटरिंग भी उक्त ड्रोनों की सहायता से की जाएगी।
शुरुआती फैज में पुलिस कार्यालय देहरादून तथा आईएसबीटी स्थित कंट्रोल रूम से 02 ड्रोनों का संचालन किया जाएगा तथा इस दौरान उक्त सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधि पर आसमान से पुलिस द्वारा नजदीकी नजर रखी जाएगी। उक्त ड्रोन्स का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा, जिससे उनके द्वारा भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग की जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को पुलिस ड्रोन सर्विस का विधिवत शुभारंभ किया गया, अब पुलिस को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किए गए क्षेत्र की विधिवत् मॉनिटरिंग करने में भी सहायता मिलेगी।

“अनुबंध के आधार पर फर्स्ट फेज में दो हाईटेक ड्रोन की मदद से शहर में कार्यवाही की जाएगी, रिजल्ट के आधार पर दायरा बढ़ाया जाएगा |
-एसएसपी दून”

 

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस : भविष्य के ऊर्जा स्रोतों में सबसे अहम सोलर एनर्जी का विकल्प : डी.पी. गैरोला

 

-ओएनजीसी और उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(उरेडा) ने संयुक्त रुप आयोजित किया कार्यक्रम

-निबंध, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(उरेडा) व ओएनजीसी द्वारा संयुक्त रुप से ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित निबंध, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता स्कूली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों को विजेता राशि के चेक, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 2024 का ऊर्जा संरक्षण सम्बंधी कलेंडर का विमोचन भी किया। ओएनजीसी के केडीएमपीआई के लघु ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग चैयरमैन डी.पी. गैरोला ने छात्रों को ऊर्जा का महत्व बताते हुए कहा कि भविष्य के ऊर्जा स्रोतों में सबसे अहम सोलर एनर्जी है। इसका इस्तेमाल बढ़ाना होगा। दुनिया में फॉसिल्स फ्यूल तेजी से खत्म हो रहा है। हमारा सिस्टम वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ओएनजीसी एके गोयल ने कहा कि ई-व्हीकल का प्रयोग समय की मांग है।
ओएनजीसी द्वारा एक तेल के कुएं की खुदाई में चार सौ करोड़ का खर्च आता है। जाहिर सी बात है कि इसका असर तेलों की कीमत पर भी पड़ता है। भारत 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्य के अनुरुप काम कर रहा है। उरेडा के मुख्य परियोजना अधिकारी राजीव गुप्ता ने राज्य में उरेडा द्वारा चलाई जा रही अक्षय ऊर्जा योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य वित्त अधिकारी शशि सिंह, सीजीएम सीटीएस ओएनजीसी करनैल चंद्र, जीएम ओएनजीसी जेएस अलारिया, मनोज कुमार, संदीप भट्ट ने भी विचार रखे। मौके पर ई-व्हीकल की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

 

दून में “वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल” का आयोजन..

देहरादून, दून में “वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल” आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस फेस्टिवल में देशभर के साहित्यकार जुटेंगे और विभिन्न विषयों में आयोजित होने वाले 36 सत्रों में अपने विचार रखेंगे। फेस्टिवल के निदेशक व पूर्व आईएएस डॉ. संजीव चोपड़ा ने बताया, शनिवार 16 और रविवार 17 दिसंबर को राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में आयोजित होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल में 100 लेखक प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर 12 पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही तीन प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि फेस्टिवल का मकसद शब्दों के उत्सव को सबके साथ मिलकर मनाना है। बीते वर्षों की तरह इस बार भी फेस्टिवल को खास बनाने के लिए विभिन्न विषयों के सत्रों को जोड़ा गया है। फेस्टिवल में हर उम्र के व्यक्ति के लिए निशुल्क प्रवेश है। बताया, फेस्टिवल में इंग्लिश फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार नो वे आउट और द जर्नी ऑफ हिंदी लैंग्वेज जर्नलिज्म इन इंडिया को दिया जाएगा, जबकि हिंदी फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार ‘शहर से 10 किलोमीटर’ और ‘दिनांक के बिना’ को दिया जाएगा।

 

फर्जी रजिस्ट्री घोटाला : पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई

 

देहरादून, फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने 13 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई। फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। आरोपितों के विरुद्ध रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में कई मुकदमे दर्ज हैं। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा के कई मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआइटी गठित कर जांच करने के आदेश जारी किए थे। कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए लोगों से धोखाधड़ी की गई | इसके बाद आइपीएस सर्वेश पंवार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पुलिस ने 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें से सहारनपुर के भूमाफिया केपी सिंह की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों ने गिरोह बनाकर जमीनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए लोगों से धोखाधड़ी की गई। आरोपितों की ओर से अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति का चिह्नीकरण की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपितों की अवैध संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें आरोपितों के विरुद्ध किया गया मुकदमा :
कमल विरमानी निवासी ईदगाह रोड चकराता रोड, थाना कैंट ( गैग लीडर ) इमरान अहमद निवासी आकाश दीप कालोनी बल्लूपुर रोड, कैंट अजय सिंह क्षेत्री निवासी 21 गांधीनगर बल्लुपुर रोड कैंट रोहताश सिंह निवासी गुरु रोड पटेलनगर मूल निवासी पुनसिका, थाना रामपुरा, जिला रेवाड़ी, हरियाणा विकास पांडेय निवासी दुर्गा एंक्लेव बंजारावाला, पटेलनगर महेश चंद उर्फ छोटा पंडित निवासी पुष्पाजंलि जनता रोड सहारनपुर,
यूपी अजय मोहन पालीवाल निवासी आर्दशनगर मुजफ्फरनगर, यूपी मक्खन सिंह निवासी ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टाड़ा, जिला पीलीभीत, यूपी संतोष अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ़ असम वर्तमान निवासी ग्राम आमपुरी, थाना बिजनी जिला चिराग, बीटीएडी,असम दीपचंद अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ असम वर्तमान निवासी छापरी वार्ड नंबर मानिकपुर,जिला डिब्रूगढ डालचंद निवासी नई बस्ती रेसकोर्स नेहरु कालोनी विशाल कुमार निवासी शांतिनगर भोपा रोड कुकडा थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी सुखदेव सिंह निवासी कोटला अफगाना रोड शाहनेवाल, लुधियाना, पंजाब |

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु जारी की गई 1.35 करोड़ की धनराशि

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले मंगलवार को देर सायं देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण के साथ आईएसबीटी के समीप स्थित मलिन बस्ती में रह रहे लोगो का हालचाल जाना तथा वहां की व्यवस्थाओं को परखा तथा लोगों को कंबल आदि वितरित किये। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी की व्यवस्थाओं का भी़ जायजा लिया तथा वहां भी बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को प्रदेश में बेसहारा एवं बेघर लोगों को सर्दी से बचाव की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। मुख्यमंत्री ने तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर यह व्यवस्था बनाये जाने को भी कहा था। इसके लिए उपजिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दिये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को इस कार्य को मानवता की सेवा के भाव से सुनिश्चित किये जाने को कहा। उन्होंने जन सेवा के इस कार्य में आम जन का भी सहयोग लेने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये थे कि सर्दी के मौसम में विभिन्न स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के साथ बेसहारा लोगो को आवश्यकतानुसार गर्म कंबल व कपड़ों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैन बसेरों की स्थिति में और सुधार किये जाने के साथ ही शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को 1.35 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। डॉ. सिन्हा द्वारा इस सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश में जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि राज्य में शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने तथा निःशुल्क कम्बल वितरण, रैनबसेरों में व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने हेतु इस धनराशि का उपयोग किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने तथा निशुल्क कम्बल वितरण, रेनबसेरों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने हेतु रू. 15.00 लाख की धनराशि आवंटित किये जाने का अनुरोध किया गया था।
इसी क्रम में राज्य में शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने तथा निःशुल्क कम्बल वितरण, रैनबसेरों में व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में राज्य आपदा मोचन निधि मद के रिस्पॉन्स और रिलीफ मद से रू. 01 करोड़ 35 लाख की धनराशि सभी जिलाधिकारियों को स्वीकृत की गई है। जिसमें जनपद पौड़ी को 15 लाख तथा अन्य जनपदों को 10-10 लाख की धनराशि शामिल है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान निराश्रित एवं असहाय / गृहविहीन व्यक्तियों को ठण्ड के प्रकोप से बचाने हेतु निःशुल्क वितरण सार्वजनिक स्थानों जैसे- धर्मशाला, रैनबसेरा, मुसाफिर खाना, पड़ाव, सराय, चौराहा, रेल एवं बस स्टेशनों आदि पर अलाव जलाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में भारत सरकार, गृह मंत्रालय एवं राज्य सरकार के पूर्व में निर्गत दिशा निर्देशों का भी अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

रियलमी ने पहला 5जी स्मार्टफोन, रियलमी सी 67 5जी पेश किया

0

देहरादून। रियलमी ने आज अपनी चैंपियन सीरीज़ के पहले 5जी स्मार्टफोन, रियलमी सी67 5जी के लॉन्च की घोषणा की। रियलमी सी67 5जी में 5जी कनेक्टिविटी के साथ शानदार कैमरा, फास्ट चार्जिंग, शक्तिशाली बैटरी, आकर्षक डिज़ाईन, बेहतरीन 5जी चिपसेट और मल्टीटास्किंग एवं बड़ी स्टोरेज क्षमता के लिए विशाल रैम है, जिसके कारण यह 5जी चार्जिंग चैंपियन है।

रियलमी सी67 5जी का उद्देश्य युवाओं को बेहतरीन मूल्य में उत्पाद का शानदार अनुभव प्रदान करना है। सी67 5जी में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है, जिसके द्वारा यूज़र्स बेहतरीन फोटोग्राफी कर अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं। यूज़र्स सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी में ये पिक्चर देख सकें, इसके लिए सी67 5जी में एफएचडी$ डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले और 91.4 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात दिया गया है, जो बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इसमें एक बेहतर विज़न डिज़ाईन में मिनी कैप्सूल 2.0 भी दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 33 वॉट का सुपरवूक चार्जिंग समाधान है। इसके साथ इसमें 5000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है, जो केवल 29 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इस स्मार्टफोन में 6जीबी तक का डायनामिक रैम विकल्प दिया गया है, जो 6जीबी तक की रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ मिलकर यूज़र्स को सुगम और प्रभावशाली मल्टीटास्किंग का अनुभव प्रदान करता है, और आप अनेक ऐप्स एक साथ चलाकर सुगमता से उनके बीच स्विच कर सकते हैं। रियलमी सी67 5जी में 7.89 मिमी की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी है, जो इसे आरामदायक ग्रिप प्रदान करती है।

इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रियलमी में हम 5जी का अनुभव पूरे जनसमूह तक पहुँचाना चाहते हैं। हमारी ‘चौंपियन’ सी सीरीज़ का पहला 5जी स्मार्टफोन, नया रियलमी सी67 5जी हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इनोवेशन की सीमाओं का विस्तार करते हुए हम अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान करने और भारत में 5जी को विशाल जनसमूह तक पहुँचाने के अपने मिशन के प्रति अटल हैं।’’

भारत वर्ष नॉर्थ इंडियास बेस्ट स्कूल जूरी चॉइस अवॉर्ड मे प्रथम स्थान प्राप्त पेस्टल वीड स्कूल में छात्र-छात्राओं का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया गयाl

0

देहरादून। द पेस्टल वीड के स्कूल में छात्र-छात्राओं के जन्म दिवस बड़े ही उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाया गया l द पेस्टल वीड स्कूल जो की प्राकृतिक सौंदर्य एवं स्वच्छ वातावरण से भरपूर है स्कूल अपनी उच्चतम शिक्षा प्रणाली व सुंदरता के कारण समूचे राज्य में प्रसिद्ध है l और यह पूरे भारत वर्ष मे प्रथम स्थान पर आता है

स्कूल मे समय समय पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है तथा सभी छात्र छात्राये बढ़ चढ़ कर प्रत्येक कार्यक्रम मे भाग लेते है l कार्यक्रम का आरंभ क्रिसमस दिवस एवं जन्मदिवस के केक को काटकर मनाया गया । जिन छात्रों के जन्म दिवस का समारोह मनाया गया उनके नाम निम्नवत हैँ l विवान, अलफेज़, श्रेयम, अर्श, उमर, हुसैन, अनंत सिंह, यश, देवांश अयाना आदि, इस अवसर पर मनोरंजक संगीत का कार्यक्रम रखा गया छात्र समूह ने अपने मधुर स्वर मे शुभ कामनाये दी l

कोई भी कार्यक्रम बच्चो द्वारा किये गये क्रिया कलाप के बिना पूर्ण नही होता l अतः छात्रों द्वारा मनोरंजक खेल गतिविधियाँ की गयीं और माहौल को खुशनुमा बनाया गया l कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के खेल जैसे कोना चुने, पिरामिड बनाना, गुब्बारा फोड़ना आदि खेल शामिल थे l कोना चुनना मे विवान प्रथम, पिरामिड बनाना मे अलफेज़ प्रथम और गुब्बारा फोड़ना मे देवांश प्रथम स्थान पर आए l

कार्यक्रम मे नन्हें छात्रों ने बहुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया l क्रिसमस हो एवं सांता क्लोस न हो ऐसा नही हो सकता इसलिए स्कूल का छात्र आरव सांता बनकर आया और सभी को क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभ कामनाओं के साथ विभिन्न प्रकार के उपहार तथा मिठाईयां बांटी l अंततः छात्र.. छात्राओं द्वारा क्रिसमस समूह गान प्रस्तुत किया गया l
इस जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया l

द पेस्टल वीड स्कूल के अध्यक्ष डॉ प्रेम कश्यप ने सभी छात्र छात्राओं को उनके जन्मदिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया तथा क्रिसमस व नव वर्ष की शुभ कामनाये देते हुए शीत कालीन अवकाश की घोषणा की तथा अवकाश के बाद समय पर स्कूल पहुँचने के लिए कहा l इसी के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ l

एच0आई0वी0/एड्स को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को करना होगा जागरूक- डॉ0 विनीता शाह

0

उत्तराखंडी पारंपरिक तरीके से किया अतिथियों का स्वागत, पहाड़ी टोपी के साथ भेंट किया केदारनाथ का स्मृति चिन्ह

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, द्वारा आज देहरादून के सुभाष रोड़ स्थित होटल पैसेफिक में Regional Level Quiz Competition का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य सहित कुल 09 राज्यों (हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश) के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में 09 राज्यों के राज्य स्तर की क्विज प्रतियोगिता के प्रथम विजेता टीम, नोडल अध्यापक एवं राज्यों के SACS Official के साथ-साथ नाको, भारत सरकार के प्रतिनिधि नेशनल कन्सल्टेन्ट आई0ई0सी0 एवं मेनस्ट्रीमिंग बेंजामीन फ्रेंकलीन द्वारा प्रतिभाग किया गया। उत्तराखंडी पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों को पहाड़ी टोपी के साथ केदारनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Regional Level Quiz Competition का शुभारम्भ डॉ0 विनीता शाह, महानिदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किये गये। कार्यक्रम में डॉ0 आषुतोष स्याना एवं डॉ0 भागीरथी जंगपांगी, निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा विषिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इसके पष्चात सांस्कृतिक दल हंसा नृत्य एवं नाट्य संस्था द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी तथा नन्दा देवी राजजात यात्रा की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। अपर परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति डॉ0 अजय कुमार, द्वारा मुख्य अतिथि तथा राज्यों से उपस्थित प्रतिनीधियों एवं प्रतिभगियों का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आज इस बात की आवष्यकता है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एच0आई0वी0/एड्स के प्रति इतना जागरूक किया जाय कि हम इसे जड़ से खत्म कर सके।

डॉ0 विनीता शाह, महानिदेषक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति का प्रयास है कि एच0आई0वी0 संक्रमण किसी भी व्यक्ति को न हो। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने व्यवहार में परिवर्तन लाये। संयमित व्यवहार करे एवं भावी पीढ़ी के लिए आदर्ष बने। श्री बेंजामीन फ्रेंकलीन, कन्सल्टेन्ट आई0ई0सी0 एवं मेनस्ट्रीमिंग, नाको भारत सरकार द्वारा रीजनल लेवल क्विज प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी गयी। तत्पश्चात रीजनल लेवल क्विज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता 04 चरणों में प्रारभ की गयी। प्रत्येक चरण एच0आई0वी0/एड्स विषय पर 18 प्रष्न पूछे गये। अपर परियोजना निदेषक, उत्तरखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति डॉ0 अजय कुमार, कर्नल आलोक गुप्ता, एस0एच0ओ0 कैण्ट एवं अन्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र दिये गये।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्तराखंड की कु0 शुभिका अर्पित, नवीन कुमार, दूसरा स्थान जम्मू कश्मीर की कु0 समाइम प्रभा एवं अभिषेक शर्मा और तीसरा स्थान राजस्थान के कु0 भूमिका कुमारी एवं कु0 श्रेया अग्रवाल ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरूस्कार उत्तर प्रदेश के आयुष कुमार भारती एवं मानस निगम द्वारा प्राप्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन योगेम्बर पॉली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 नरेश चौधरी, महेन्द्र कुमार, उप निदेशक, वित्त, अनिल सती, संयुक्त निदेशक, आई0ई0सी0 सहित यूसैक्स के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी व एसएसपी ने सुरक्षा के दृष्टि से किया गुरूकुल का निरीक्षण

0

हरिद्वार ( कुलभूषण): जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल ने शुक्रवार को, महामहिम उप राष्ट्रपति भारत श्री जगदीप धनखड़ के आगामी 23 दिसम्बर,2023 को प्रस्तावित जनपद हरिद्वार भ्रमण के मद्देनजर गुरूकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय, स्वामी भूमानन्द हास्पिटल तथा महामहिम उप राष्ट्रपति के भ्रमण रूट का स्थलीय निरीक्षण करते हुये सभी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द रखने के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, एसपी ट्रैफिक श्री ए0 गणपति, कुलपति गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रो0 सोमदेव सतांशु, सिटी मजिस्ट्रेट श्री रविन्द्र जुऑंठा, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, एसडीएम श्री अजय बीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, डॉ0 आर0के0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, एसएनए नगर निगम श्री श्यामसुन्दर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।