Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 38

चिरमिरी टॉप चकराता में आयोजित नव गठित वन पंचायतों महाधिवेशन का वन मंत्री ने किया विधिवत शुभारंभ

0

-वन मंत्री ने जिलाधिकारी की अभिनव पहल को सराहा, साथ ही अन्य जिलों को भी इस पहल से प्रेरणा लेने को कहा

देहरादून, मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों पर वन पंचायतों के सुदृढीकरण एवं वनाग्नि आपदा सुरक्षा और रोकथाम को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों के साथ महाधिवेशन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान चकराता विधायक श्री प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे। सम्मेलन में वन पंचायतों के अधिकार एवं दायित्वों पर गहनता से मंथन और प्रशिक्षण दिया गया और वनाग्नि रोकथाम एवं ”जंगल से जनकल्याण” का सामूहिक संकल्प लिया गया। महाधिवेशन में कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन को ओर से आपदा मद से वन पंचायतों को सशक्त बनाने हेतु प्रत्येक वन पंचायतों को 15-15 हजार की धनराशि के चैक वितरित भी किए।
मुख्य अतिथि/कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड राज्य में जंगल हमारी आर्थिक का प्रमुख स्रोत है। वनों की सुरक्षा न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए जरूरी है। जंगलों को वनाग्नि से बचाने के लिए जन सहभागिता आवश्यक है। इसके लिए हमने ग्राम स्तर, जिला तथा शासन स्तर पर कमेटी गठित कर वन पंचायतों को सशक्त बनाने का काम किया है। कहा कि जो लोग वनो की आग बुझाने का काम करेंगे, उनको 51 हजार, 75 हजार से लेकर 01 लाख तक पुरस्कार देने का प्राविधान किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वन क्षेत्रों में ईको टूरिस्ट और हर्बल प्लांटेशन से जडी बूटी उत्पादन से लोगों को जोडकर रोजगार देने का काम किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को संतुलित करने के लिए वनों को संरक्षित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ पर वन मंत्री से निस्तारण की मांग की।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि वनाग्नि सुरक्षा को लेकर देहरादून जिले में 200 वन पंचायतों को सक्रिय करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम में स्थानीय लोग फस्ट रिस्पोंडर की भूमिका निभाते है। लोकल एवं स्थानीय होने के चलते उन्हें अपने आसपास के भौगोलिक क्षेत्र के बारे में सबसे अधिक और सटीक जानकारी रहती है। उनकी मदद से हम अपने वन और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि वन पंचायतों को जागरूक करना, प्रशिक्षण और वित्तीय संशाधन उपलब्ध कराके उन्हें सशक्त बनाना जिला प्रशासन का दायित्व है। मा0 मुख्यमंत्री ने भी वनाग्नि रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए है। इसी दिशा में वन पंचायतों को सक्रिय करते हुए चिरमिरी में वन पंचायतों का महाधिवेशन आयोजित किया गया है। जिसमें प्रत्येक वन पंचायत को आपदा मद से 15-15 हजार की धनराशि आवंटित की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी जिले में पहली बार इस प्रकार की पहल की गई है, ताकि वन पंचायत से जुड़े लोग अपने स्तर से फायर वॉचर रख सके। अपने वन क्षेत्रों में फायर लाइन काट सके और वनाग्नि की घटनाओं को न्यून कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता पडने पर वन पंचायतों को दूसरी किस्त में इससे भी अधिक धनराशि आवंटित की जा सकती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि वन पंचायत का कॉन्सेप्ट केवल हमारे ही प्रदेश में है इस परिपेक्ष में वन पंचायत का महाधिवेशन किया गया है जिला प्रशासन वन पंचायतों को सुदृढ़ करने को सहयोग करता रहेगा।
महाधिवेशन में एफआरआई के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी वीके धवन, रेंज आफिसर्स शिव प्रसाद गैरोला एवं वन विभाग के अधिकारियों ने वनाग्नि की बडती घटनाओं की रोकथाम एवं उसके प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया।
वन पंचायत सरपंचों ने वन और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा और इससे जुड़े रहने का संकल्प लिया। महाधिवेशन में वन पंचायतों के अधिकार एवं दायित्वों पर भी विस्तार से मंथन किया गया और वन पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए सुझाव भी लिए गए।
वन पंचायत नाडा के सरपंच हरीश, काण्डोई के आनंद सिंह, सावरा के जयपाल सिंह, सैंज के माही राणा, डेरियो के केशर सिंह, लखवाड के प्रताप सिंह, कोदी भौदी के ह्रदय सिंह, अतलेऊ के जय सिंह, फनार के हयान सिंह और रायगी के सरपंच तिलक सिंह को फायर किट प्रदान की गई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन पंचायत सरपंच संतराम, चैतराम, रामलाल सेमवाल, मदन सिंह, रघुवीर सिंह, अजीत सिंह, नवीन तोमर, केशर सिंह चौहान, अतर सिंह चौहान, और सरपंच अनिता शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह,डीएफओ अभिमन्यु सिंह, एसडीएम योगेश मेहर, एसडीएम गौरव चटवाल आदि सहित वन पंचायतों के सरपंच, सदस्य और बडी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने किया सचिवालय में फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारम्भ

0

देहरादून, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने सचिवालय में फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारम्भ किया। आज यहां मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड सचिवालय में फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सचिवालय के सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय में फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध होने से अधिकाधिक कार्यरत कार्मिक लाभान्वित होंगे। सचिवालय कार्मिकों को ससमय कार्यस्थल पर ही बेहतरीन फिजियोथेरेपी सुविधा उपलब्ध करवाने का यह प्रयास प्रशसनीय पहल है। मुख्य सचिव ने इस पहल के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा उत्तराखण्ड सचिवालय संघ की सराहना की।
इस अवसर पर सचिव डा. आर राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डा. सुनिता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. आशुतोष स्याणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डा. मनोज शर्मा, चिकित्साधिकारी डा. विमलेश जोशी, डा. रविन्द्र सिंह राणा, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के सभी पदाधिकारी एवं सचिवालय के कार्मिक मौजूद रहे।

रुद्रपुर में विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

0

“प्रशासन ने कहा- परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है, केदारनाथ रोपवे और चारधाम यात्रा मार्ग के लिए अहम सब स्टेशन निर्माण , केदारघाटी में बिजली आपूर्ति सशक्त बनाने वाली है परियोजना”।

रुद्रप्रयाग-रुद्रपुर में विधुत सब स्टेसन निर्माण में बाधा डालने वालों पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। प्रशासन का कहना है कि कुछ लोगो जनता को गुमराह कर विकास कार्यों में बाधा डाल रहे है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
वता दे कि दिनांक 18.03.2025 को पिटकुल द्वारा गुप्तकाशी क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर में प्रस्तावित विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना था, जिसका स्थानीय स्तर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा विरोध किया गया।यह विद्युत सब स्टेशन केदारघाटी के समग्र विकास तथा श्री केदारनाथ धाम सहित संपूर्ण क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत आवश्यक है। भविष्य में भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रोपवे सहित चारधाम यात्रा मार्ग में सुचारू विद्युत आपूर्ति इसी सब स्टेशन के माध्यम से सुनिश्चित की जानी है, जिससे यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी, जिसमें याचिकाकर्ताओं को कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। उक्त भूमि पिटकुल को विधिवत आवंटित राजस्व भूमि है तथा निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूर्ण की जा चुकी हैं।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, आज पिटकुल द्वारा स्थानीय प्रशासन व पुलिस बल की उपस्थिति में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना था। किंतु प्रातःकाल से ही कुछ लोगों द्वारा निजी स्वार्थवश विरोध किया गया और मातृशक्ति को आगे कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। विरोध करने वालों को प्रशासन और पिटकुल द्वारा वार्ता कर समझाने का हरसंभव प्रयास किया गया, परंतु वे अपनी जिद पर अड़े रहे और प्रदर्शन जारी रखा।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा गलत अफवाहें फैलाकर ग्रामीणों को भड़काया गया। ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अतः अवगत कराना है कि यह परियोजना न केवल स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भविष्य में केदारनाथ धाम यात्रा और समस्त केदारघाटी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।

उत्तरकाशी के कलस्टर विद्यालयों में परिवहन सुविधा के लिए मिली 15 बस

0

देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से उत्तरकाशी जनपद के कलस्टर विद्यालयों में परिवहन सुविधा के लिए 15 बसों का फ्लैग ऑफ किया। सीएम धामी का कहना हैं कि स्कूली बच्चों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध होने से उन्हें विद्यालय आवागमन में समय की बचत होगी। इस तरह के नवाचार से बच्चों को पठन-पाठन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय प्रयास किया गया है। उत्तरकाशी जनपद के नगरीय क्षेत्र के 15 कलस्टर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाए जाने के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा जिला खनिज न्यास फाउण्डेशन की मद एवं अन्टाईड फण्ड से 15 बस क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रति बस के लिए 20 लाख की दर से कुल 03 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई। जिन प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए यह बस की सुविधा दी जा रही है, उनमें विकासखण्ड नौगांव के लिए 05, विकासखण्ड भटवाडी और विकासखण्ड डुण्डा के लिए 03-03, विकासखण्ड पुरोला के लिए 02 जबकि विकासखण्ड चिन्यालीसौड और विकासखण्ड मोरी के लिए 01-01 बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

हरिद्वार, मामूली रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 2 तमंचे व कारतूस बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज बहादरपुर जट पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण द्वारा थाना पथरी पर तहरीर देकर बताया गया था कि हर्ष चौधरी आदि अन्य लोगों द्वारा उनके भाई राजन के साथ गाली गलौज, जाति सूचक शब्द प्रयोग कर जांघ में गोली मार दी गयी है। जिससे जिससे राजन की मृत्यु हो गयी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी।
आरोपितों की धरपकड के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी गई तथा दिन रात की अथक मेहनत एवं टीम वर्क के बाद इस घटना में शामिल होने के 6 आरोपित को 2 अवैध तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ में आए आरोपित में से एक जतिन चौधरी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीती 26 फरवरी को विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की गयी थी। फरार आरोपियों की तलाश हेतु लगातार दबिशें दी जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है। जिस पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है।

दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से शिष्टाचार भेंट करती नेहा जोशी

0

दिल्ली, भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने नई दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुख्यमंत्री कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बाबा केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट की।
नेहा ने सीएम रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं तथा चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड आने का न्यौता भी दिया।
गौरतलब है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी निवास करते हैं, जिनकी भाजपा की प्रचंड जीत में निर्णायक भूमिका रही है।
युवा नेत्री नेहा ने मुख्यमंत्री से इन प्रवासी उत्तराखंडियों के हितों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की ।
इस अवसर पर उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष डॉ० गीता खन्ना भी उपस्थित रही।

“धामी सरकार की दिशा में चारधाम यात्रा 2025 के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार, श्रद्धालुओं को मिलेगा बेहतरीन इलाज“

0

154 एम्बुलेंस तैनात, हेलीकॉप्टर और बोट एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध, ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य निगरानी

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार चारधाम यात्रा 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में विभाग ने यात्रा को और अधिक सुगम, सुरक्षित और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस बार यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर व्यापक तैयारियां की हैं। इस बार चारधाम और यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व विस्तार किया जा रहा है।

केदारनाथ और बद्रीनाथ में नए अस्पतालों की शुरुआत
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इस बार केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दो नए अस्पताल खोले जा रहे हैं। केदारनाथ में 17 बेड और बद्रीनाथ में 45 बेड के अस्पताल स्थापित किए जाएंगे, जो तीर्थयात्रियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा, यात्रा मार्ग पर 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके।

नई स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
इस साल यात्रा मार्ग में 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट (एमआरपी) और 31 स्वास्थ्य जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो तीर्थयात्रियों की उच्च ऊंचाई से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करेंगे। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जैसे ट्रांजिट जिलों में 37 स्थायी स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ किया गया है और नई स्क्रीनिंग इकाइयों की स्थापना की योजना बनाई गई है।

154 एम्बुलेंस तैनात, हेलीकॉप्टर और बोट एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध
स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा मार्ग पर 154 एम्बुलेंस तैनात करने का निर्णय लिया है, जिनमें 17 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस शामिल हैं। इसके अलावा, एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस और टिहरी झील में बोट एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेंगी, ताकि आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके।

सुरक्षा को लेकर नई रणनीतियाँ
पिछले साल 34,000 से अधिक मेडिकल आपातकालीन मामले सामने आए थे, जिसमें 1,011 मरीजों को एम्बुलेंस द्वारा और 90 मरीजों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि इस साल स्वास्थ्य मित्रों (फर्स्ट मेडिकल रिस्पॉन्डर) की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके।

ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य निगरानी
स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीकी रूप से उन्नत किया जा रहा है। इस वर्ष ई-स्वास्थ्य धाम पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें एक ैव्ै बटन जोड़ा जाएगा, ताकि तीर्थयात्री आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग डिवाइस के माध्यम से तीर्थयात्रियों की 28 महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडों की तुरंत जांच की जाएगी।

धामी सरकार की प्रतिबद्धता
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष लाखों श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की थी। उच्च ऊंचाई से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण महज कुछ श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबधी दिक्कते हुईं। इस बार स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार किया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार से धनराशि स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में मंजूर की गई है और गुप्तकाशी में 50 बेड के अस्पताल के लिए बजट स्वीकृत किया गया है।

आगे की योजना और यात्रियों की सुरक्षा
इस बार तीर्थयात्रियों के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य घोषणा को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि यात्रा से पहले ही हाई-रिस्क तीर्थयात्रियों की पहचान की जा सके। इसके अलावा, आपातकालीन कॉल सेंटर को और मजबूत किया जाएगा और यात्रा मार्ग पर होटल, धर्मशाला, खच्चर चालकों और अन्य स्थानीय सेवाओं से जुड़े लोगों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व में राज्य सरकार का यह प्रयास है कि चारधाम यात्रा 2025 को श्रद्धालुओं के लिए न केवल आध्यात्मिक बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी सुरक्षित और सुकूनदायक बनाया जाए।

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं

0

​हरिद्वार (कुलभूषण) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों ने जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का अंग वस्त्र पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत अभिनंदन किया।
जिसके उपरांत जिला अध्यक्ष ने भी सभी मंडल अध्यक्षों का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
प्रथम बैठक में मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि हम सभी को पार्टी की रीति-नीति के अनुसार चलकर संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को महत्व देते हुए बूथ स्तर तक ले जाकर बूथ को मजबूत करने का काम करना है पार्टी संगठन द्वारा हमें जो कार्य दिए जाएंगे उन्हें हमें पूरी निष्ठा के साथ सफल बनाकर करना चाहिए।
इसी के साथ-साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
हम सभी को मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ाने का काम करना है और हम जिस क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं उस क्षेत्र में देश की उन्नति को ध्यान में रखते हुए अपना योगदान देने का काम करना है।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, मंडल अध्यक्ष किशन बजाज ,प्रशांत शर्मा बिंदरपाल ,वरुण वशिष्ठ, कैलाश भंडारी, अश्विनी कंबोज ,पृथ्वी सिंह राणा ,चित्र कुमार सैनी ,रीता सैनी ,विवेक चौहान, सुशील पवार ,राकेश सैनी, विक्रम सिंह चौहान, राजेश शर्मा, नागेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे।

मुक्केबाजी खेल को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया जाए प्रशिक्षण केंद्र-डा.विशाल गर्ग

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में वर्ष 2025 में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अन्य योजनाओं के लिए खिलाड़ियों एवं अभिभावको को जागरूक करने के संबंध में चर्चा हुई। वर्ष 2025 में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित खिलाड़ी उदयमान एवं प्रोत्साहन योजना की सभी खिलाड़ियों तक सूचना पहुंचाने तथा विभिन्न आयु वर्गों में भविष्य में होने वाले होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी भी खिलाड़ियों को देने का निर्णय लिया। जिससे कि सभी खिलाड़ी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सकें।
संरक्षक रोहन सहगल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में 38वंे राष्ट्रीय खेल का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक सम्पन हुआ तथा हरिद्वार जिले के रोशनाबाद स्टेडियम में भी विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। हरिद्वार जिले में खेलों के प्रति रुझान एवं सोच तथा खेलों के प्रति क्रांति लाने के लिए हमें और अधिक प्रयास करने चाहिए। जिससे कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भेजने हेतु प्रेरित हो। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार शहर के सभी खिलाड़ियों के बीच एक सर्व सुविधा संपन्न मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाए और इच्छुक बालक बालिकाओं को मुक्केबाज़ी खिलाड़ी बनने हेतु प्रचार प्रसार कर उन्हें बॉक्सिंग खेल में लाया जाए। डा.प्रदीप चौधरी ने बताया कि मुक्केबाजी खेल सर्वांगिण विकास करने हेतु अच्छा माध्यम है। मुक्केबाजी खेल में बालिकाओं को अधिक प्रतिभाग करने के लिए एक छात्रवृत्ति की योजना बनाई जाएगी। जिसमें खेल में प्रवीण बालिकाओं को प्रतिमाह 1,000 रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। बैठक में संरक्षक रोहन सहगल, अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग, उपाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष विपिन चौधरी, कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी, सचिव नवीन चौहान, सह सचिव राकेश चौधरी तथा सदस्य आदित्य शर्मा, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

अनुशासन हेतु सर्वोत्तम माध्यम है खेल : श्री महन्त रामरतन गिरि

0

​हरिद्वार (कुलभूषण)एस.एम.जे.एन.पी.जी. कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त राम रतन गिरि जी महाराज, प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा व मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा तेजवीर सिंह तोमर द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को छोड़कर किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को खेल कूद भावना की शपथ दिलायी गयी, उसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी। पूर्व छात्र चैम्पियन आलोक व छात्रा चैम्पियन प्रीति एवं कीर्ति ने मशाल लेकर खेलकूद मैदान का चक्कर लगाया।
​इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्री महन्त राम रतन गिरि जी महाराज ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। खेल से ही खिलाड़ी को अनुशासन की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरी एकाग्रता के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर ही हम अपने प्रतिद्वन्दियों से आगे निकलकर उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
​ प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी हाल में ही संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में जो उत्तराखंड में आयोजित किए गए थे राजकीय स्तर पर हमारे कॉलेज के 50 छात्र छात्राओं ने वॉलेंटियर्स के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान की । प्रोफ़ेसर बत्रा ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी के विकसित भारत के तहत फ़िट इंडिया मूवमेंट की सराहना की उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे योग को अपने प्रतिदिन की आदत में सम्मिलित करें । डॉक्टर बत्रा ने हरिद्वार को योग नगरी के रूप में विकसित करने के लिए युवाओं का आह्वान किया । उन्होंने आगे कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। इससे जहाँ एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता तथा संघर्ष की भावना, सामूहिक जिम्मेदारी सहयोग, अनुशासन की भावना का कोषागार तो खेलो के माध्यम से ही विकसित होता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे खिलाड़ी छात्र-छात्रायें स्पोर्टिंग कल्चर को अपनायें जिससे वे पढ़ें भी तथा शारीरिक रूप से मजबूत भी बनें।
​महाविद्यालय के मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिता 20 मार्च, 2025 तक चलेंगी जिसमें कॉलेज के छात्र चैम्पियन व छात्रा चैम्पियन का चयन होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छात्र-छात्राओं में खेलकूद प्रतियोगिता हेतु लेकर काफी उत्साह है प्रत्येक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्रा बड़े ही जोश के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं ।
उन्होंने खेलकूद अधीक्षक डा सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षिका कु. रंजीता आदि के सक्रिय सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ​खेलकूद अधीक्षक सुषमा थपलियाल ने बताया कि आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओंका आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर फर्राटा दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेम के आलोक ने प्रथम, बी.काम. द्वितीय सेम के खुशहाल ने द्वितीय व बी.ए. द्वितीय सेम के आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर फर्राटा दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.काम चतुर्थ सेम की कीर्ति ने प्रथम, बी.काम. द्वितीय सेम की खुशी ने द्वितीय व बी.काम द्वितीय सेम की दीक्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
​गोला फेंक (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.काम चतुर्थ सेम के पार्थ वर्मा ने प्रथम, बी.ए. द्वितीय सेम के चंदन ने द्वितीय व बी.काम षष्टम् सेम के प्रांजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. षष्टम् सेम की प्रीति ने प्रथम, बी.एससी. चतुर्थ सेम की मुस्कान सिंह ने द्वितीय व बी.ए. द्वितीय सेम की दीक्षा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. चतुर्थ सेम के आलोक ने प्रथम, बी.काम. द्वितीय सेम के खुशहाल ने द्वितीय व बी.काम. चतुर्थ सेम के तरूण उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.काम चतुर्थ सेम की कीर्ति ने प्रथम, बी. कॉम
द्वितीय सेम की खुशी ने द्वितीय व बी.ए. द्वितीय सेम की दीक्षा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक(छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय सेम के आकाश ने प्रथम, बी.काम चतुर्थ सेम के पार्थ शर्मा ने द्वितीय व बी.काम चतुर्थ सेम के सुमित जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में बी.ए. षष्टम सेम की प्रीति ने प्रथम, बी.काम द्वितीय सेम की दीक्षा शर्मा ने द्वितीय व बी.ए. षष्टम सेम की खुशी ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
​प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने मुख्य रूप से में डा मन मोहन गुप्ता, डा संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डा नलिनी जैन, डा आशा शर्मा, डा मोना शर्मा, डा रेनू सिंह, डा अनुरिषा, डा मीनाक्षी शर्मा, डा वन्दना सिंह, कु. योगेश्वरी, श्रीमती रूचिता सक्सेना, भव्या भगत, साक्षी गुप्ता, प्रियंका चढढा, डा पल्लवी राणा, डॉ रजनी सिंघल, डा सरोज शर्मा, डा लता शर्मा, डा विनीता चौहान, हरीश चन्द्र जोशी, डा विजय शर्मा, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, विनीत सक्सेना, डा पुनीता शर्मा, डा पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉक्टर पदमावती तनेजा, डा यादवेन्द्र सिंह, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती आस्था आनन्द, डा गीता शाह, अंकित बंसल, विवेक मित्तल, कार्यालय अधीक्षक एम.सी. पाण्डेय, शिव प्रसाद डंगवाल, मोनू राणा, सुशील राठौर, अशोक कुमार व विशाल सहित कॉलेज के अनेक छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।