Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 377

उत्तराखण्ड़ में 2024 से बिजली की दरों में 27 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

0

देहरादून, ऊर्जा राज्य में अगले साल से बिजली महंगी हो जाएगी। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की बोर्ड बैठक में बिजली की दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की प्रस्ताव को सहमति दे दी गई है। इसके बाद यूपीसीएल दरें बढ़ाने को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर करेगा। बिजली की नई दरें एक अप्रैल 2024 से लागू होंगी। शनिवार को ऊर्जा भवन में अपर मुख्य सचिव एवं निगम की अध्यक्ष राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। जिसमें बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में यूपीसीएल ने बिजली की दरें बढ़ाने के पीछे करोड़ों की देनदारी और सेंट्रल पूल, एसजेवीएनएल, यूजेवीएनएल, टीएचडीसी, एनटीपीसी से महंगी बिजली मिलने का तर्क दिया। यूपीसीएल को राज्य की मांग पूरी करने के लिए बिजली खरीदने के लिए 1281 करोड़ ज्यादा देने पड़ रहे हैं। इसकी भरपाई के लिए अगले साल से 23 से 27 प्रतिशत बिजली दरों में बढ़ोतरी की सिफारिश की गई।

बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बोर्ड सदस्यों के चर्चा के बाद यूपीसीएल विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर करेगा। आयोग जनसुनवाई के बाद विद्युत टैरिफ पर निर्णय लेगा। बैठक में यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार समेत कई निदेशक मौजूद थे।महंगी बिजली मिलने से कई राज्यों ने भी टैरिफ दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। पड़ोसी राज्य हिमाचल ने 50 प्रतिशत, झारखंड ने 44 प्रतिशत, दिल्ली ने 30 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव अपने राज्य के विद्युत नियामक आयोग को भेजा है।बिजली महंगी होने से प्रदेश के 27 लाख उपभोक्ताओं को झटका लगेगा। 23 से 27 प्रतिशत तक टैरिफ दरों में बढ़ोतरी से घरेलू व व्यावसायिक कनेक्शनों की बिजली महंगी होगी। हालांकि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग जनसुनवाई के बाद ही टैरिफ की दरें निर्धारित करेगा।

कौलागढ़ में नगर निगम की 15 साल की विफलता के आक्रोश में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

0

‘नगर निगम में पिछले 15 साल यानी 2008 से भाजपा का ही मेयर है और 35 साल से इस क्षेत्र में भाजपा का विधायक है किंतु कौलागढ़ की इन समस्याओं पर आजतक किसी ने समाधान करने का प्रयास नहीं किया : अभिनव थापर

देहरादून, नगर निगम के कैंट विधानसभा क्षेत्र के कौलागढ़ वार्ड की सड़क व सीवर की समस्याओं के पिछले 15 सालों से भाजपा शासित नगर निगम की अनदेखी से नाराज क्षेत्रवासियों ने आक्रोश में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कौलागढ़ के झंडा-चौक में सरकार को जगाने के लिये धरना प्रदर्शन किया ।

कौलागढ़ की दो मुख्य समस्याओं पर धरना दिया गया जिसमें शहीद नीरज थापा द्वार से बाजावाला तक सड़क निर्माण व कौलागढ़ में सीवर-लाइन के विषय पर नगर निगम देहरादून ने पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र की अनदेखी कर रखी है।
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा कि नगर निगम देहरादून में पिछले 15 साल यानी 2008 से भाजपा का ही मेयर है और 35 साल से इस क्षेत्र में भाजपा का विधायक है किंतु कौलागढ़ की इन समस्याओं पर आजतक किसी ने समाधान करने का प्रयास नहीं किया। अगर जल्दी ही क्षेत्र की समस्या पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए जमीनी स्तर पर ऐसे और संघर्ष प्रदर्शन करेगी। अभिनव थापर ने कहा कांग्रेस ने निगम के होर्डिंग के 300 करोड़ के खेल का पर्दाफाश किया है और अब कांग्रेस ही देहरादून के आमजन की समस्याओं के लिये सरकार को जगाने हेतु जमीन पर संघर्ष रही है।
धरना प्रदर्शन में कार्यक्रम अध्यक्ष अभिनव थापर, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी, विजय प्रसाद भट्टाराई, विनोद जोशी , घनश्याम वर्मा, अभिषेक तिवारी, ताराचंद, लक्की राणा, कुंवर सिंह आदि ने विचार रखे और कार्यक्रम का संचालन विजय भट्टाराई ने किया।

उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन संगठन ने किया कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का अभिनन्दन

0

स्कूल के बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता रहती है : सचिन गुप्ता

देहरादून, उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन संगठन के दस वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर हिन्दू नेशनल स्कूल में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती सविता कपूर रही I
उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व संगठन स्कूल वैन वाहन चालकों के हित के लिए संगठन का गठन किया गया था I स्कूल वैन को उत्तराखण्ड सरकार से स्कूल कैब की मान्यता दिलाने के लिए संगठन के बैनर तले एक लंबा संघर्ष चला, जिसका परिणाम यह मिला कि आज स्कूल वैन को स्कूल कैब की मान्यता मिल चुकी है व हजारों युवा इस रोजगार से जुड़कर अपना परिवार चला रहे है I शुरुआत में मात्र 40 वैन चालक संगठन से जुड़े थे और वर्तमान मे 1135 स्कूल वैन चालकों का संगठन के पास रजिस्ट्रेशन है, सचिन गुप्ता ने बताया कि स्कूल के बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता रहती है जिसके लिए संगठन ने अपने कठोर नियम बनाए हुए है
उत्तराखण्ड स्कूल वैन एसोसिएशन ने दून शहर के सौंदर्यीकरण/स्मार्ट सिटी बनाए जाने पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का शाल व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया |

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, लाॕयंस पंकज बिजल्वाण, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, गगन ढींगरा, मुकेश कश्यप, पवन पासवान,विपिन जोशी, सन्नी कुमार,जतिन अरोरा, पवन मेहंदीरत्ता, मुकेश कुमार, सुमित कश्यप, विमल कुमार, त्रिलोक सिंह, रमेश रावत, कुलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे I

विजय दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने  शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

0

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गांधी पार्क, देहरादून में विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विजय दिवस पर मुख्यमंत्री ने भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। विजय दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध एवं कला प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि सैनिक आश्रितों को भर्ती पूर्व दिये जाने वाले प्रशिक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था के लिए प्रतिदिन दी जाने वाली धनराशि 80 रूपये से बढ़ाकर 225 रूपये प्रति प्रशिक्षणार्थी की जायेगी। राज्य के गढ़वाल और कुमांऊ मण्डल में सैनिक आश्रित युवाओं को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा 56 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन भारतीय सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का उत्सव मनाने का दिन है। 1971 का युद्ध अमानवीयता पर मानवता, दुराचार पर सदाचार और अन्याय पर न्याय की जीत का युद्ध था। आज ही के दिन वर्ष 1971 में पाकिस्तान के 93,000 से अधिक सैनिकों ने हमारे वीर बहादुर सैनिकों के समक्ष घुटने टेके थे। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, किसी भी सेना का यह सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था। यह युद्ध भारत के वीरों के अटल संकल्प और बलिदान का प्रत्यक्ष उदाहरण था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि, देवभूमि होने के साथ-साथ पराक्रम और बलिदान की भूमि भी है। 1971 के भारत-पाक युद्ध में वीर भूमि उत्तराखंड के 255 जवानों ने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया था। इस युद्ध में अपने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देने वाले प्रदेश के 74 सैनिक विभिन्न वीरता पदकों से सम्मानित हुए थे। ऐसे सभी वीरों के बलिदान की अमर गाथाएं आज भी हमारे युवाओं को प्रेरणा देने का काम करती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के अनुरूप देहरादून में पांचवे धाम सैन्य धाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह धाम उन सभी वीरों को हमारी ओर से एक विनम्र श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किये बिना तिरंगे की शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। यह सैन्य धाम आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्र आराधना के एक दिव्य प्रेरणा पुंज के रूप में कार्य करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जवानों का मनोबल तेजी से बढ़ा है। आज हमारे सैनिक अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं, उनकी सहायता और सुरक्षा के लिए विश्व स्तरीय उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आज हमारे सैनिकों का मनोबल इतना ऊंचा है कि वो दुश्मन के घर में घुस कर उस पर कार्रवाई करने में समर्थ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में उनका प्रयास रहता है कि सैन्य परिवारों के लिए विशेष योजनाएं बने, जिससे एक सैनिक को युद्ध में लड़ते समय अपने परिवार की चिंता न हो। राज्य सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सैनिकों और उनके परिवार को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड के वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को देय एकमुश्त अनुदान राशि में भी वृद्धि की है। जिसके तहत परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिक को 30 लाख से 50 लाख, महावीर चक्र 20 लाख से 35 लाख, कीर्ति चक्र 20 लाख से 35 लाख, वीर चक्र और शौर्य चक्र 15 से 25 लाख और सेना गैलेंट्री मेडल 07 लाख से 15 लाख करने को मंजूरी दी गई। उत्तराखण्ड से द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों की वीरांगनाओं एवं वेटरन की पेंशन प्रतिमाह 8 हजार रूपये से बढ़ाकर 10 हजार रूपये की है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनकी विधवाओं की प्रतिमाह पेंशन 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की गई है।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, सचिव सैनिक कल्याण दीपेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, एसएसपी अजय सिंह, निदेशक सैनिक ब्रिगेडियर कल्याण अमृत लाल (से.नि), मेजर जनरल सम्मी सबरवाल(से.नि), रियर एडमिरल ओ.पी.सिंह राणा(से.नि), ब्रिगेडियर के.जी बहल(से.नि) एवं पूर्व सैन्य अधिकारी और वीरांगनाएं उपस्थित थे।

रुद्रप्रयाग में विजय दिवस पर शहीदों को किया याद

0

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ पर रुद्रप्रयाग आर्मी कैंट में सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर शहीदों की शहादत की याद में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भावुक प्रस्तुतियां दी गई। जबकि सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा 1971 के युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। मुख्यालय स्थित सिक्स ग्रेनेडियर्स के सहयोग से आर्मी कैंट में विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ पर प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान 1971 के युद्ध में शहीद हुए जनपद रुद्रप्रयाग के वीर सपूतों को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि दी गई। राइंका रुद्रप्रयाग की छात्राओं ने स्वागत एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भावुक किया। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कि विजय दिवस हमारे लिए गर्व का दिवस है इसका इतिहास सभी को जानना चाहिए। उन्होंने स्कूली-छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल यूएस रावत ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध एवं भारतीय सेना के पराक्रम की गाथा सुनाते हुए विजय दिवस के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग से भी तीन वीर शहादत को प्राप्त हुए थे जबकि एक सैनिक युद्ध के दौरान घायल हो गए थे। पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष राय सिंह रावत ने कहा कि स्कूली छात्रों के बीच विजय दिवस जैसे कार्यक्रम आयोजित करना अच्छी पहल है। कार्यक्रम में 1971 के युद्ध के दौरान घायल हुए पूर्व सैनिक राईफल मैन दयाल सिंह स्वंय कार्यक्रम में पहुंचे थे। जिलाधिकारी सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनको शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जबकि शहीद राईफल मैन गजपाल सिंह के भतीजे सोबन सिंह को भी सम्मानित किया गया। स्कूली छात्राओं के बीच आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आयस्का चौहान, दूसरे स्थान पर आकांक्षा बुटोला एवं तीसरे स्थान पर प्रियांशी को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया l इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, सिक्स ग्रेनेडियर्स से कैप्टन अक्षय, सेवानिवृत सूबेदार मेजर शेर सिंह, कुंवर सिंह, महावीर सिंह, हरि सिंह, ऑनरेरी कप्तान दलबीर सिंह, शिशुपाल सिंह, हरि सिंह राणा, हवलदार प्रहलाद सिंह राणा, राय सिंह बिष्ट, वीर सिंह नेगी, लक्ष्मी देवी, छुमा देवी, सीमा देवी, शिक्षक मनोज थापा सहित स्कूली छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

एसटीएफ की जाल में फिर फंसा एक और कुख्यात शातिर हत्यारा, 5 साल से था फरार

0

-छेड़छाड़ का विरोध करने पर की थी युवती के भाई की हत्या

देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब जनपद की एसटीएफ टीम ने पिछले 5 सालों से फऱार चल रहे शातिर और ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बता दें कि यह हत्यारा 5 साल पहले हुए एक हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। उत्तराखण्ड की एसटीएफ टीम ने इस हत्याकांड के मामले में पिछले 16 दिनों के अंदर 50-50 हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला :

दरअसल मामला 10 अगस्त 2018 का है। जब हरिद्वार के लेबर कालोनी में तीन व्यक्तियों (वीरेन्द्र, वीर सिंह व बलबीर सिंह ) ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। जब इसका विरोध युवती के भाई हेमंत ने किया तो तीनो व्यक्तियों ने हेमन्त के साथ मारपीट की और उसका सिर फोड़ कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने आरोपी वीरेन्द्र को तो उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन वीर सिंह और बलबीर सिंह तब से लगातार फरार चल रहे थे।

जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल ने 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। ये दोनो ईनामी हत्यारे एसटीएफ की रडार पर थे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पिछले काफी समय से एसटीएफ लगातार प्रयास कर रही थी। जिसके फलस्वरुप स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने 31 नवंबर को वीर सिंह को रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही बलबीर को लेकर दबिश दे रही थी। तभी स्पेशल टास्क फोर्स ने सूचना के आधार पर रानीपुर मोड हरिद्वार के न्यू पंजाब ढाबा से बलबीर को भी गिरफ्तार कर लिया।

हत्यारे बलबीर ने पुछताछ में बताया कि घटना के बाद से ही वह राजस्थान चला गया था और अलग अलग राज्यों में पहचान छिपा कर अलग-अलग होटलों मे तंदूर का काम करता था।

पुलिस टीम
1- निरीक्षक अबुल कलाम, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
2- उ0नि0 विद्या दत्त जोशी, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
3- उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
4- उ0नि0 यादवेन्द्र बाजवा , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
5- हे0का0 संजय कुमार , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
6- हे0का0 महेन्द्र सिंह, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
7- हे0का0 संदेश यादव , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
8- हे0का0 बिजेन्द्र चौहान , एसटीएफ उत्तराखण्ड ।
9- का0 मोहन असवाल, एसटीएफ उत्तराखण्ड ।

 

राज्य की धार्मिक यात्राओं में हेल्थ केयर के लिए हुआ करार, एम्स व विश फाउंडेशन के अधिकारियों ने किए एमओयू पर हस्ताक्षर

 

ॠषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश व हेल्थ केयर के क्षेत्र में कार्यरत विश फाउंडेशन के मध्य एमओयू साइन किया गया। जिसमें संस्थान की ओर से कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह व विश फाउंडेशन की ओर से पूर्व आईएएस अधिकारी व फाउंडेशन के सीईओ राकेश कुमार ने हस्ताक्षर किए। जबकि इस करार में एम्स के डॉ. मधुर उनियाल व फाउंडेशन की प्रतिनिधि श्रीमती अमृत राय ने बतौर विटनेस साइन किए। बताया गया कि दोनों संस्थाओं के मध्य इस करार का उद्देश्य उत्तराखंड की चार धाम यात्रा व राज्य में होने वाली अन्य धार्मिक यात्राओं के मद्देनजर हेल्थ केयर के मामलों में सहयोग प्रदान करेगा।
एमओयू के तहत एम्स राज्य में होने वाली धार्मिक यात्राओं में हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का आंकलन करेगा। इसके अलावा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए निर्देशन और एसओपी तैयार करेगा। करार के मद्देनजर एम्स चार धाम व अन्य यात्राओं से जुड़े राज्य सरकार के हेल्थ केयर वर्करों व अन्य लोगों जो यात्रा में यात्रियों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए मददगार साबित हो सकते हैं, ऐसे तमाम लोगों को ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार कर प्रशिक्षित करेगा। साथ ही उक्त तमाम एसओपी, प्रोटोकॉल्स व ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार हो जाने के बाद क्वालिटी कंट्रोल के लिए क्लिनिकल ऑडिट भी करेगा।
बताया गया कि विश फाउंडेशन (वाधवानी इनिशिएटिव फॉर सस्टेनेबल हेल्थ) ऑर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि एम्स उत्तराखंड में स्थापित है, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। हम संस्थान के माध्यम से राज्य में धार्मिक यात्राओं पर आने वाले देश- दुनिया के तीर्थाटकों, पर्यटकों की सेवा का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। क्योंकि चारधाम व कुंभ मेला जैसी धार्मिक यात्राओं में देश विदेश के करोड़ों तीर्थयात्री क्षेत्र में आते हैं, लिहाजा एम्स पूर्व की भांति यात्रियों को बेहतर हेल्थ सेवाएं देने व राज्य सरकार को सहयोग के लिए संकल्पबद्ध हैं।
चारधाम यात्रा में हेल्थ केयर के लिए एम्स के नोडल अधिकारी व स्टेट हेल्थ को- ऑर्डिनेशन अफसर डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि पूर्व में भी चारधाम यात्रा के लिए एम्स संस्थान ने मास्टर ट्रेनर चिकित्सक तैयार किए थे, जो कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक थे। जबकि वर्तमान में संस्थान यात्रा के लिए उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के चालक- परिचालकों फस्ट स्पोंडर को प्रशिक्षित कर रहा है। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में भी एम्स ने कई मौकों पर हेल्थ एसओपी व प्रोटोकल्स, ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किए, जिसे राज्य सरकार ने अपनाया और क्रियान्वयन किया है। इस अवसर पर संस्थान के विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय आदि अधिकारी मौजूद थे।

 

पीओके हमारा अभिन्न अंग है हम उसे लेकर रहेंगे : महाराज

‘कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया बीरोंखाल ब्लाक के भरपूर बड़ा व कसाणी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग’

बीरोंखाल (पौड़ी), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर केंद्र की भाजपा सरकार ने एक बड़ा काम किया है। अब वह हमारे देश का अभिन्न अंग बन गया है। पीओके के लिए कुछ सीटें रिजर्व रखी गई हैं वह भी भारत का अभिन्न अंग है उसे भी हम एक दिन लेकर रहेंगे।

उक्त बात चौबट्टाखाल विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत बीरोंखाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करते हुए कही। उन्होंने पोखड़ा स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करते हुए बीरोंखाल ब्लाक के कसाणी और भरपूर बाड़ा ग्राम सभाओं में केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सहयोग और शक्ति देने की बात कही।

कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर केंद्र की भाजपा सरकार ने एक बड़ा काम किया है। अब वह हमारे देश का अभिन्न अंग बन गया है। पीओके के लिए कुछ सीटें रिजर्व रखी गई हैं वह भी भारत का अभिन्न अंग है और हम उसे भी हम एक दिन लेकर रहेंगे। लेकिन यहां तभी संभव होगा जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलकर और अधिक ताकत देंगे।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नवरात्रों में सारे देवताओं ने भगवती को विभिन्न प्रकार के आयुक्त और शास्त्र प्रधान किये और भगवती प्रचंड शक्तिशाली असुरों का वध करती रही इसी प्रकार हमने भी प्रधानमंत्री को ताकत देकर शक्तिशाली बनाना है ताकि वह भारत का अनवरत विकास करते रहें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य की भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। राज्य सरकार के पिछले 7 वर्षों में रोजगार, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। क्षेत्र को पर्यटन और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। क्षेत्र को टूरिज्म के मानचित्र पर लाने के लिए कई योजनाएं गतिमान हैं। केंद्र के सहयोग से मोदी जी के निर्देशन में राज्य चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए तथा विकास खंड में कार्य कर रहे चार स्वयं सहायता समूहों को एक-एक लाख रूपये के चैक भी वितरित किए।

श्री महाराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का आह्वान करते हुए कहा कि वह प्रदेश की धामी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाएं ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि वह भी समस्याओं का समाधान करने में तत्परता दिखाएं और कार्यकर्ताओं के फोन जरूर उठाएं।
उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के द्वारा प्रचारित की जा रही विभिन्न विकास योजनाओं का अवलोकन करने के अलावा मौके पर मौजूद ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। इस दौरान समाज कल्याण, उद्यान, कृषि, स्वास्थ्य, पेयजल, पंचायतीराज, भूमि संरक्षण समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारियां दी।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमपाल विष्ट, महामंत्री राजे सिंह, सुरेन्द्र ढौंडियाल याल बीकेटीसी के सदस्य पुष्कर जोशी, पोखड़ा ब्लाक प्रमुख प्रीति देवी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी यशवंत विष्ट सहित एसडीएम थैलीसैंण नवाजिश खली,खण्ड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल, एडीओ पंचायत सुनील कोटनाला आदि अधिकारी उपस्थित थे।

 

बार एसोसिएशन ऋषिकेश की नवनिर्वाचित पदाधिकारी का हुआ भव्य स्वागत

ॠषिकेश, तहसील रोड पर बार एसोसिएशन ऋषिकेश की नवनिर्वाचित पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। आर.के. कंपलेक्स के अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि आज बार एसोसिएशन ऋषिकेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष पंचम मिंया, उपाध्यक्ष शरद सक्सेना, महासचिव कपिल शर्मा, सहसचिव नरेन्द्र रांगड़, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, ऑडिटर प्रीति गर्ग, पुस्तकालय अध्यक्ष पूजा बैलवाल का कॉम्प्लेक्स के साथियों द्वारा फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राकेश सिंह ऐडवोकेट ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने कार्यकाल को अधिवक्ता हित में कार्य कर ऐतिहासिक बनाएंगे, और इसके साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उतरकर जनता की सेवा करेंगे और कानूनी रूप से लोगों की मदत भी करेंगे ऐसी आपसे अपेक्षा है । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला एवं ललित मोहन मिश्र ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि गरीब तबके को आप अपना सहयोग करेंगे और कभी हमसे भी सहयोग की आशा होगी तो हम भी आपके साथ खड़े रहने का काम करेगें। . *पूर्व अध्यक्ष बार सूरत सिंह रौतेला, एडवोकेट कृष्ण केशव, आर.के. कंपलेक्स अध्यक्ष राजेंद्र पंत, मनीष मिश्रा, दिग्विजय सिंह, नवीन गुप्ता, जगदीश थपलियाल, बृजमोहन कोठियाल, नरेंद्र सिंह नेगी, बार के अधिवक्ता धीरज डोभाल, शुभम राठी, कृष्णा पांडे, सौरभ मोगा, रणवीर राणा, अजय कश्यप, लालमणि रतूड़ी, विजय सिंह, कुलदीप रावत, सुरेश नेगी, आरती मित्तल, लक्षित खरोला, राकेश देशवाल, पवन शर्मा, राजेश साहनी, विक्रम सिंह भंडारी, रमेश चौहान, हिमांशु रागङ, जितेंद्र रतूड़ी, प्रियंका नेगी, प्रदीप कुड़ियल, अजय भंडारी, विजय सोलंकी, नीतू अग्रवाल, श्वेता नेगी, आदि उपास्थित थे।

 

लोस में जीत का दावा कर रही कांग्रेस के पास प्रत्याशी ढूंढने की चुनौती : चौहान

‘जनता के मुद्दों और कार्यक्रम के जरिये आम जनता से जुड़ी भाजपा लगायेगी लोस में हैट्रिक’

देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस के 5 सीटें जीतने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हे लोकसभा चुनाव लडने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हों उनका पांचों सीट जीतने का दावा पूरी तरह हास्यास्पद है । साथ ही कहा, हमारे सांसद जनता और सदन दोनो जगह जिम्मेदारी से सक्रिय रहते हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने लोकसभा चुनावों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी विगत चुनावों में मिले मतों में रिकॉर्ड सुधार के लक्ष्य लेकर काम कर रही है। लिहाजा किसी भी विपक्षी पार्टी को हम चुनौती नहीं मानते हैं क्योंकि भाजपा अपने कार्यों के बूते जनता के बीच है और उसे पूर्व की भाँति जनता का आशीर्वाद मिलेगा। भाजपा इस बार भी शानदार हैट्रिक लगाने जा रही है ।
चौहान ने कहा कि भाजपा के सांसद लगातार जनता के बीच भी रहते हैं और उनकी आवाज सदन में भी उठाते हैं । वहीं दूसरी तरफ पार्टी संगठन पन्ना इकाई से लेकर बूथ समिति तक धरातल पर सक्रिय भूमिका निभा रही है । केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश और देश की बदलती तस्वीर जनता देख रही है । यही वजह है कि पांचों लोकसभा सीट तो हम जीतने जा रहे हैं लेकिन हमारा फोकस जनता के आशीर्वाद को पहले से अधिक पाने पर है ।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पांचों सीट जीतने के दावों पर कटाक्ष किया कि कांग्रेस के लिए उम्मीदवार ढूंढना पहली चुनौती है और जीत के सवाल को लेकर तो आम कांग्रेसी भी आशंकित है। उनके इस दावे पर तो स्वयं कांग्रेस कार्यकर्ताओ को भी विश्वास नही है । कांग्रेस ऐसे दावों के बजाय पार्टी के लिए उम्मीदवार ढूंढने के लिए गंभीरता से प्रयास करना चाहिए । हरिद्वार सीट को लेकर जरूर कुछ चेहरे दावेदारी कर रहे है, लेकिन शेष सीटों पर प्रत्याशी दावेदारी से भी बच रहे है ।
उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है और सभी सांसद जनता के सुख दुख में उनके साथ रहते हैं । पार्टी की सभी महत्वपूर्ण गतिविधियां और कार्यक्रम उनके नेतृत्व में ही आगे बढ़ाए जाते हैं । हाल में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा, चाहे मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों को जनता के बीच ले जाने, मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम, विधानसभा में प्रवास जैसे कार्यक्रम के जरिये पार्टी लगातार केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ स्वयं के कामों को लेकर हमेशा जनता के मध्य रहते हैं । यही वजह है कि जनता उनकी उपलब्धियों एवं संगठन के प्रयासों का मूल्यांकन कर हौसला बढ़ाती रहती है । पिछले लोकसभा चुनावों में पांचों सीट जीतने के बाद हम विधानसभा में दोबारा रिकॉर्ड बहुमत से जीतकर आए। पार्टी ने विभिन्न निकायों एवं पंचायत चुनावों में एकतरफा जीत हासिल की तथा चंपावत और बागेश्वर उप चुनावों में जीत हासिल की। तमाम जीत स्पष्ट करती हैं कि जनता भाजपा सरकार के कामकाज और संगठन की सक्रियता से संतुष्ट है। आगामी लोस चुनावों में भी रिकॉर्ड मतों से भाजपा हैट्रिक लगायेगी।

 

आरएसएस ही है जो चिंतन, मनन, चरित्र, आचरण और संस्कृति के प्रति समर्पण भाव से कर रहा है काम : आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि

 

आज देश में नकारात्मक सोच विकसित की जा रही है, हमें सावधान रहने की जरूरत है : महेंद्र

हरिद्वार, भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र-1 के दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन के उद्धघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि भारत को विश्व गुरू बनने में अब देर नहीं लगेगी।
देश का लाल आज भारत की सेवा कर रहा है पांच, सात साल बाद ही हम भारतीय सबसे आगे होंगे। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने उक्त विचार आज ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज स्थित मालवीय ऑडिटोरियम में व्यक्त किए।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि मुझे आज बड़ी खुशी हो रही की भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अधिवेशन में मैं अपनी सहभागिता निभा रहा हूं। भारत के मूल में भारतीयों की भूमिका अहम रही हैं। विश्व का एक मात्र ऐसा संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ही है जो चिंतन,मनन,चरित्र, आचरण और संस्कृति के प्रति समर्पण भाव से काम कर रहा है।
परिषद के विचार आज भी प्रासंगिक है। क्लब के नाम पर भारत विकास परिषद सामाजिक दायित्वों की पूंजी है। हिंदु वैदिक सनातन संस्कृति बिना किसी प्रलोभन के भी विश्व में फैल रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र जी ने कहा कि हम सब लोग काम करने वाले है और हम काम की भाषा ही जानते हैं।
भारत विकास परिषद की सभी शाखाएं एक स्थायी प्रकल्प चलाए। तभी देश में एक नया परिर्वतन आयेगा। प्राचीन काल में पूज्य संतों के साथ ही समाज का भी योगदान हैं इसीलिए तो यह भारत भारत रह सका।
उन्होंने कहा कि आज शिक्षा में अपनी भाषा और संस्कृति होनी चाहिए। वही खेती में भी हमें प्राचीन पद्धति अपनानी होगी। आज विज्ञान का स्वरूप बदल रहा है, विज्ञान को विकास के रूप में स्वीकार करें ना कि विनाश के रूप में। परिषद को संस्कृति की रक्षा के लिए सजग रहना होगा। आज देश में नकारात्मक सोच विकसित की जा रही है। हमें सावधान रहने की जरूरत है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.तरूण शर्मा ने कहा कि इस दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान अलग-अलग सत्रों में संगठन की गतिविधियों और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। देवभूमि में हो रहे इस अधिवेशन में 450से अधिक डेलिगेट्स भाग लें रहें हैं।
स्वागत भाषण करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से राष्ट्र सेवा में अपना निरंतर योगदान दें रहा है।
प्रथम सत्र की शुरूआत करते हुए प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंहल ने मंचासीन अतिथियों से दीप प्रज्ज्वलित करवाके की।और फिर अपनी रिपोर्ट रखी।
उसके बाद मंच का संचालन क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ने इस अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में होने वाली चर्चाओ की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि परिषद के पूरे भारत में 8जोन हैं। और देवभूमि में हो रहे इस अधिवेशन में 239से अधिक शाखाओं के डेलिगेट्स भाग लें रहें हैं।
प्रथम सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र , कोर यूनिवर्सिटी के जे.सी.जैन,क्षेत्रीय सयुक्त महामंत्री शरद चंद्रा,संगठन मंत्री ललित पांडे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रोहित कोचगवे प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन, महिला एवं बाल विकास संयोजिका डॉक्टर संगीता सिंह,प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, पंचपुरी शाखा अध्यक्ष एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान मौजूद रहे।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद की पश्चिम प्रांत दुबारा प्रकाशित स्मारिका का मंचासीन अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया गया।

रिलायंस शोरूम लूट प्रकरण : दो लाख के ईनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया दून

0

-अभियुक्त का हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के गम्भीर अपराधों में शामिल होने का है इतिहास।

-बिहार जेल से संचालित डकैती गिरोह का है मुख्य सदस्य।

-सांगली महाराष्ट्र के रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 20 करोड की डकैती प्रकरण में चल रहा है वांछित ।
-प्रकरण में अब तक की 10 वीं गिरफ्तारी।
देहरादून, जनपद में बीते मॎह नवम्बर की 9 तारीख को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा 02 लाख के ईनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को वैशाली बिहार से गिरफ्तार कर आज पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमाण्ड पर देहरादून लाया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रिंस कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार जेल में बंद अभियुक्त शशांक व सुबोध के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल व अविनाश के साथ दिनांक 09-11-23 को रिलायंस शो रूम में डकैती की घटना को अजांम दिया। घटना करने हेतु दिनांक 31-10-23 को अभियुक्त प्रिंस अपनी गैंग के अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल व अविनाश के साथ बिहार से सहारनपुर आये। सहारनपुर में अभियुक्त प्रिंस व अभिषेक उत्तर गये व अन्य अभियुक्त अम्बाला चले गये थे। जिसके उपरान्त अभियुक्त अभिषेक के साथ आकर अनिल गेस्ट हाउस में रूका व अपने गैंग के अन्य साथियों से प्राप्त मोटर साइकिल व आर्टिगा कार के साथ दिनांक : 09-11-23 की सुबह रिलायंस शोरूम में घटना करने के पश्चात घटना में लूटी गई ज्वैलरी से भरे बैग को राहुल व अविनाश की मोटर साइकिल में रखवाकर पूर्व में रैकी कर निर्धारित किये गये रूट के रास्ते सहसपुर क्षेत्र में पहुंचे जहां पुलिस की सघन चैकिंग की जानकारी प्राप्त होने पर घटना में शामिल कार व दोनो मोटर साइकिलों को वहीं जगंल में छोडकर ई-रिक्शा की सहायता से पोंटा साहिब की तरफ चले गये। पोंटा साहिब से राहुल व अविनाश ज्वैलरी लेकर चले गये व मैं, विक्रम और अभिषेक अलग-अलग माध्यमों से बिहार पहुंच गये। इस घटना की रैकी पूर्व में हम पांचो द्वारा की गई थी तथा इस दौरान हम लगभग 28 दिनों तक सेलाकुई में किराये पर रहे थे। घटना को अजाम देने की पूरी योजना चरणबद्ध तरीके से शंशाक व सुबोध द्वारा व्हट्सअप व अन्य माध्यमों से हमें दी जा रही थी। माह जून में महाराष्ट्र सांगली में रिलायंस शोरूम में प्रिंस ने छोटू उर्फ प्रताप राणा व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, उक्त घटना में प्रयोग की गई दोनों मोटर साइकिलों को अभियुक्त प्रिंस द्वारा कर्नाटक से फर्जी आधार कार्ड पर खरीदा गया था। अभियुक्त प्रिसं द्वारा वर्ष 2019 में अपने अन्य साथियों के साथ मनीष सिंह उर्फ तेलिया को हाजीपुर कोर्ट में गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था, उस घटना में बिहार पुलिस का एक कान्सटेबल भी गोली लगने से घायल हुआ था। जेल में बदं सुबोध के कहने पर ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। वर्ष 2020 में अभियुक्त प्रिंस, लव सिंह मुखिया की हत्या के अपराध में भी शामिल था। हत्या के अपराध में जेल में रहने के दौरान अभियुक्त प्रिंस की मुलाकात शशांक व सुबोध से हुई व उनके गैंग के सदस्य के रूप में प्रिंस कार्य करने लगा।

विवरण अभियुक्त :
01 : प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी ग्रा० पानापुर दिलावर पुर थाना बिदुपुर वैशाली बिहार।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :

01- मुकदमा अपराध संख्या 466/2019 थाना हाजीपुर धारा 341/342/307/34 आईपीसी

02-मुकदमा संख्या 172/2020 धारा 302/120इ/34 आईपीसी थाना बिदुपुर 03-मुकदमा अपराध संख्या 181/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट (1-6) 9,26,35,2022,23,24,27,24(9)/29 NDPS ACT

4- मुकदमा सांगली महाराष्ट्र 395 आईपीसी 5- मुकदमा कोतवाली देहरादून 520/23 धारा 395 आईपीसी

देवभूमि उत्तराखंड़ में होगा प्रथम स्वर्णकार परिचय सम्मेलन : 500 युवक/युवतियां लेंगी भाग

0

“अखिल भारतीय मैढ़ सोनार महासभा उत्तराखंड व स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट कर रही यह आयोजन”

देहरादून, देव भूमि उत्तराखंड की धरती पर प्रथम स्वर्णकार युवक/युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन रविवार 17 दिसम्बर को चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड किया जायेगा | स्थानीय प्रेस क्लब में अखिल भारतीय मैढ़ सोनार महासभा उत्तराखंड व स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट गाज़ियाबाद के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, पत्रकारों से रूबरू होते महासभा के अध्यक्ष श्री आनन्द वर्मा ने बताया कि
इस परिचय कार्यक्रम में लगभग 500 युवकों/युवतियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है इसमें भारत के अनेक प्रदेशों से लगभग 2500 लोगों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति सांसद एवं विधायकों के आने की पूर्व सूचना प्राप्त हो गई है | उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्वर्णकार समाज के नौजवानों के लिए एक मील का पत्थर बने यही हमारा प्रयास रहेगा साथ ही कार्यक्रम को भव्य एवं सुन्दर रूप प्रदान करने के लिए महासभा के सभी पदाधिकारीगण एवं शेखर वर्मा आईआरएस गाज़ियाबाद बधाई के पात्र हैं |
अध्यक्ष आनन्द वर्मा ने ऐसे परिचय सम्मेलन को आज के समय की आवश्यकता बताया वहीं महासचिव संजय वर्मा ने इस प्रकार के कार्यक्रम एवं सामूहिक विवाह का आयोजन भविष्य में भी कराने की योजना पर बल दिया | पत्रकार वार्ता में शेखर वर्मा एवं श्रीमती मधुबाला वर्मा ट्रस्टी स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज को दहेजप्रथा व कुण्डली मिलान की कुरीतियों से दूरी बनाने की सलाह दी | कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के सभी परिवार जनों का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत है, पत्रकार वार्ता में योगेन्द्र वर्मा, डा. के. के. वर्मा, अवधेश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा तथा संजय वर्मा आदि मौजूद थे |

बैकिंग : ऋषिकेश के जंगल में मिला युवती अधजला शव, 4 दिसंबर से चल रही थी लापता

0

ऋषिकेश, युवती का जंगल में अधजला शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, युवती 4 दिसंबर से लापता चल रही थी, मामला ऋषिकेश मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ढालवाला का है जहां लापता चल रही 22 वर्षीय युवती का शव शनिवार 16 दिसम्बर को देहरादून रोड के जंगल में जली हुई अवस्था में मिला है | सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

वहीं, घटनास्थल पर हरिद्वार और देहरादून की फोरेंसिक टीम साक्ष्यों को जुटा रही है . प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या से जोड़ा जा रहा है।
आपको बता दें कि शनिवार की सुबह मुनिकिरेती थाना पुलिस अपने क्षेत्र से लापता हुई 22 वर्षीय युवती की तलाश में देहरादून रोड के जंगलों में पहुंची, इसी दौरान पुलिस को एक जला हुआ शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारिकों को दी गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों ने लापता युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया।
परिजनों ने शव की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, घटनास्थल पर काफी कुछ संदिग्ध दिखाई दिया, इसलिए देहरादून और हरिद्वार से फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई, फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए काफी सारे नमूने एकत्रित कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था और वह 4 दिसंबर को युवती घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी, उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, आज युवती का शव मिला है।
वहीं नरेंद्र नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्मिता ममगाईं ने बताया युवती के लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा 4 दिसंबर को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और फोन लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश कर रही थी। इसी बीच आज युवती का शव जंगल से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

ओला ने ‘दिसंबर टू रिमेम्बर’ अभियान के साथ शानदार ऑफर पेश किए

0

89,999 रुपये में खरीदे एस1 एक्सप्लस ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर

देहरादून । ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एंडआईसीईऐज मिशन में तेजी लाने के लिए ‘दिसंबर टू रिमेंबर’ अभियान की घोषणा करते हुए देहरादून में शुक्रवार को नया एस1 एक्सप्लस 20,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ पेश किया। जिसका मतलब एस1 एक्सप्लस की कीमत अब घटकर केवल 89,999 रुपये हो गई है। इस वजह से एस1 एक्सप्लस सबसे सस्ते टू व्हीलर ईवी स्कूटरों में से एक बन गया है, जिसे अपनाना सबके लिए आसान हो गया है। देश भर में एस1 एक्सप्लस की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और यह स्कूटर काफ़ी ज़्यादा माँग में है।

 

एस1 एक्सप्लस किफायती दाम पर सबसे अच्छा प्रदर्शन, उन्नत तकनीकी सुविधाएँ और बेहतर सवारी गुणवत्ता देता है। यह 3 किलोमीटर प्रतिघंटा बैटरी के साथ आता है और 151 किमी की प्रमाणित रेंज देता है। साथ ही 6 किलोमीटर प्रतिघंटा मोटर से चलने वाला एस1 एक्सप्लस 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है।

 

देश में ईवी को घर-घर पहुंचने के मकसद से कंपनी ने 3 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने ‘दिसंबर टू रिमेम्बर’ अभियान की घोषणा की है, जिसमें आकर्षक ऑफर और छूट योजनाओं के साथ सीजन का समापन काफ़ी शानदार रहेगा।

 

ओला के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, अंशुल खंडेलवाल ने कहा, “ओला इलेक्ट्रिक ने नवम्बर महीने में लगभग 30,000 इकाइयों की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री के साथ एक नया इंडस्ट्री बेंच मार्क स्थापित किया है। लोग ईवी बड़ी आसानी से अपना सके इस बात में तेजी लाने और ईवी को सभी के लिए ज़रूरी बनाने के लिए, हाजिर हैं हम अपने नए एस1 एक्सप्लस के साथ, जो सारी बाधाओं को पार करने में सक्षम है। जानी मानी आईसीई स्कूटर के बराबर कीमत के साथ, हमें विश्वास है कि एस1 एक्सप्लस एंडआईसीईऐज के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे स्कूटरों की लम्बी चौड़ी रेंज और उनकी आकर्षक कीमत के साथ, मेरा यह मानना है कि ग्राहकों के पास अब आईसीई उत्पाद खरीदने का कोई बहाना नहीं होगा।

 

फाइनेंस ऑफ़र के साथ खरीदार अब चुनिंदा क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जबकि फाइनेंस ऑफर्स से सजे गुलदस्ते में जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस साथ ही 6.99 प्रतिशत तक कम ब्याज दरें जैसे अन्य फ़ायदे शामिल हैं।