Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 351

वन्यजीवों के हमले से मौत पर सरकार देगी अब छह लाख का मुआवजा

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ सरकार ने वन्यजीवों के हमले में मौत होने पर चार लाख रुपये की जगह अब छह लाख का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है, लेकिन इसके साथ ही सरकार ने कुछ नए प्रावधान भी जारी किए हैं।
मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि नियमावली 2024 की अधिसूचना जारी हो गई है। जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान के मुआवजा प्रबंधन के लिए प्रमुख वन संरक्षक की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। इस समिति की देखरेख में 20-20 लाख रुपये सभी वन प्रभागों के खातों में भेजे जाएंगे। अगर कोई संस्था इस निधि में दान करेगी तो उसे आयकर अधिनियम तहत आयकर छूट मिलेगी।
मानव-वन्य जीव संघर्ष की लगातार बढ़ रही घटनाओं के बीच सरकार ने मुआवजे की राशि बढ़ा दी है। इसके साथ ही फसलों, मकानों, पशुओं पर भी जंगली जानवरों के नुकसान पर मुआवजा मिलेगा, स्थानीय जनप्रतिनिधि व वन विभाग के कर्मियों की पुष्टि के बाद 48 घंटे के भीतर मानव हानि पर 30 प्रतिशत, पशु हानि पर 20 प्रतिशत मुआवजा मिल जाएगा। वहीं, फसलों के हानि की घटना की सूचना दो दिन के भीतर स्थानीय वन अधिकारी को लिखित रूप से देनी होगी, जिस पर जांच के बाद 15 दिन के भीतर मुआवजा मिल जाएगा। मुआवजे की राशि राज्य आपदा मोचन निधि और मानव वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण निधि से मिलेगी।Now Compensation Of Rs 6 Lakh On Death Due To Wildlife Attack Uttarakhand  News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Uttarakhand:वन्यजीवों के हमले  में मौत पर अब छह लाख

जानिए किन जानवरों के हमले पर मिलेगा मुआवजा :

बाघ, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, जंगली हाथी, तीनों प्रजाति के भालू, लकडबग्घा, जंगली सुअर, मगरमच्छ, घड़ियाल, सांप, मधुमक्खी, ततैया, लंगूर और बंदर से मानव को हानि होने पर। बाघ, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, जंगली हाथी, तीनों प्रजाति के भालू, लकडबग्घा, जंगली सुअर, मगरमच्छ, घड़ियाल, सांप से पशुओं को हानि होने पर। जंगली हाथी, जंगली सुअर, नील गाय, काकड़, सांभर, चीतल, लंगूर और बंदरों से फसलों को हानि होने पर। जंगली हाथी व तीनों प्रजाति के भालुओं से मकान को हानि होने पर मुआवजा मिलेगा।

 

लालच में जंगल भेजा तो होगा मुकदमा

अगर मुआवजे के लालच में किसी ने अपने परिवार के सदस्य या बाकी व्यक्ति को जो बुजुर्ग, बीमार , विकलांग या मानसिक रूप से असंतुलित है , ऐसे व्यक्तियों को जंगल में भेजा तो उसे मुआवजा नहीं मिलेगा। मुआवजे के दावे के अवैध होने की पुष्टि पर मुकदमा दर्ज होगा।

 

हमले में मानव क्षति पर इतना मुआवजा :

-साधारण घायल 15,000-16,000

-गंभीर घायल 1,00,000

-आंशिक रूप से अपंग 1,00,000

-पूर्ण रूप से अपंग 3,00,000

-हमले में मृत्यु होने पर 6,00,000

 

पशुओं को हानि होने पर इतना मुआवजा :

-गाय, जबू व जुमो 37,500

-बकरी, भेड़, सुअर 5,000

-ऊंट, घोड़ा, बैल 32,000

-बछड़ा, गधा, खच्चर 20,000

-तीन वर्ष से अधिक
आयु की भैंस 37,500

-घोड़ा, खच्चर 40,000

-तीन वर्ष से अधिक
आयु के बैल 32,000

-बछिया 20,000

 

फसलों को हानि होने पर इतना मिलेगा मुआवजा :

-गन्ना संपूर्ण फसल 25,000 प्रति एकड़

-धान, गेहूं, तिलहन संपूर्ण फसल 15,000 प्रति एकड़

-बाकी सभी फसलों की क्षति पर 8,000 प्रति एकड़

जंगली हाथी, तीनों प्रजाति के भालू से मकान को हानि पर मिलेगा इतना मुआवजा :

-पक्का मकान पूर्ण क्षति 1,50,000
-कच्चा मकान पूर्ण क्षति 1,30,000
-कच्चा मकान आंशिक क्षति 20,000
-झोपड़ी आदि से निर्मित आवास क्षति 8,000
-पक्के मकान की चहारदीवारी की क्षति या मकान को आंशिक क्षति 15,000

दो नए पशु भी शामिल, मृत्यु पर मुआवजा :

वन्यजीवों की ओर से पशु क्षति में पहली बार उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले दो नए पशुओं को भी शामिल किया गया है। इसमें जबू और जुमो की मृत्यु होने पर 37,500 रुपये का मुआवजा मिलेगा।

 

राज्य की सभी विधान सभाओं में होगा ‘नमो नव मतदाता’ सम्मेलन का आयोजन, प्रथम बार वोट करने वाले मतदाता लेंगे भाग

देहरादून, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नमो नव मतदाता सम्मेलन के निमित एक प्रेस वार्ता का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली ने बताया की 25 जनवरी को पूरे भारत में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
नमो नव मतदाता सम्मेलन को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव संबोधित किया जाएगा। नव मतदाता सम्मेलन में प्रधान मंत्री फर्स्ट टाइम वोटर से सीधा संवाद करेंगे।
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नमो नव मतदाता की प्रदेश संयोजक दिव्या राणा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की पूरे उत्तराखंड प्रदेश में 70 की 70 विधानसभाओं में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।।

नमो नव मतदाता सम्मेलन में प्रत्येक विधान सभा में 18 से 25 वर्ष की आयु के कम से कम 1000 नव मतदाता जो इस बार के लोक सभा चुनाव में प्रथम बार वोट करेंगे इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। इस नमो नव मतदाता सम्मेलन के माध्यम से पूरे उत्तराखंड में एक लाख से अधिक नव मतदाताओं से संपर्क किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डावर, प्रदेश मीडिया प्रभारी अंशुल चावला, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश मंत्री राजेश रावत, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यालय प्रभारी विमल चौधरी एवं युवा मोर्चा महानगर महामंत्री तरुण जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

प्रदेश में लूट रही करोड़ों-अरबों की वन संपदा, वन मंत्री गहरी नींद में : जन संघर्ष मोर्चा

-बहुमूल्य खनिज माफियाओं की गिरफ्त में

-कम राजस्व प्राप्त होने के चलते नीलाम करने पड़ रहे कीमती उपहार

विकासनगर(दे.दून), जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में खनन माफियाओं एवं अधिकारियों की मिली भगत के चलते प्रदेश की करोड़ों-अरबों रुपए की वन संपदा लूटी जा रही है, लेकिन इन सबसे बेखबर वन मंत्री सुबोध उनियाल गहरी निंद्रा में हैं। वन मंत्री के इस निकम्मेपन की वजह से सरकार को प्रतिमाह करोड़ों रुपए की चपत लग रही है। प्रदेश के अधिकांश विधायक/मंत्री अपने गुर्गों के माध्यम से इस काले सोने के कारोबार में रात दिन व्यस्त हैं। यह भी संभव है कि वन मंत्री पर इनका गहरा दबाव हो। वन मंत्री का अधिकारियों पर दबाव न होने के चलते इस काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।
नेगी ने कहा कि प्रदेश के उपखनिज एवं बहुमूल्य खनिजों से जो राजस्व सरकार को प्राप्त होना चाहिए था, उसका 20 फ़ीसदी भी सरकार को नहीं मिल पा रहा है। इस खेल में माफिया-अधिकारी रातों-रात लखपति बन रहे हैं। नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि कम राजस्व वसूली के चलते सरकार को अपने कीमती उपहारों की नीलामी करने तक करने की नौबतन आन पड़ी है। नेगी ने कहा कि नदियों का सीना पूरी रात चीरा रहा है तथा परिवहन की जा रही उक्त अवैध उप खनिज को जंगलात चेक पोस्टों पर रोकने/पूछने वाला कोई नहीं है, सिर्फ खाना पूर्ति कर अपने हित साधे जा रहे हैं। प्रदेश में हो रहे इस काले कारोबार से सरकार की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
पत्रकार वार्ता में मो. असद एवं प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव के मध्यनजर कांग्रेस ने नियुक्त किये मीडिया कोऑर्डिनेटर

0

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया विभाग ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड मीडिया विभाग की नवनियुक्त प्रभारी डॉ. चयनिका उनियाल के मार्गदर्शन से लोकसभा चुनाव के मध्यनजर हर स्तर पर मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं।

यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की विचारधारा को प्रचारित प्रसारित करने हेतु मण्डलवार, लोकसभा और और जिलेवार मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाए गये हैं।

दसौनी ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में ब्लॉक स्तर पर भी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाएगें। दसौनी ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी की रीति नीति जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए और मीडिया विभाग में बेहतर समन्वय के लिए ऐसा किया गया है। दसौनी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं मीडिया प्रभारी डॉ. चयनिका उनियाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की है कि वह पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपने अपने क्षेत्र पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

इन्हें मिली जिम्मेदारी :

गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी के रूप में लखपत बुटोला को जिम्मेदारी मिली है, कुमाऊँ मण्डल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी नीरज तिवारी को दी गयी है। इसी क्रम में लोकसभा मीडिया समन्वयक के रूप में अल्मोड़ा में तारू तिवारी, नैनीताल में एडवोकेट कमलेश तिवारी, हरिद्वार में महेश प्रताप राणा, टिहरी में शांति प्रसाद भट्ट एवं पौड़ी में अद्धैत बहुगुणा ।

जिले स्तर पर ये बने समन्वयक :

अल्मोड़ा से राजीव कर्नाटक, पिथौरागढ़ से खिमराज जोशी, चम्पावत से अशोक वर्मा, बागेश्वर से हरीश ऐठानी, नैनीताल से मनोज शर्मा, उधम सिंह नगर से अरविन्द आर्य, हरिद्वार से शुभम जोशी, टिहरी से जयवीर सिंह रावत, उत्तरकाशी से पवित्रा राणा, रुद्रप्रयाग से नरेन्द्र सिंह बिष्ट, पौड़ी से लाल सिंह नेगी, चमोली से मनोज रावत एवं जनपद देहरादून से शीशपाल सिंह बिष्ट ।

 

खास खबर : दुग्ध संघ में पसरा भ्रष्टाचार, जनता को परोसा जा रहा है ‘मेलामाइन युक्त दूध’

जांच के बजाय मंत्री कर रहे घटिया बयानबाजी : गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून, दुग्ध संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार और मिलावटी दूध के प्रकरण पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले दिनों उनके द्वारा दुग्ध संघ लाल कुआं में हो रही वित्तीय अनियमिताओं को लेकर प्रेस वार्ता की गई थी जिसमें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के द्वारा जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होते हुए भी संबंधित लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
मीडिया को जारी बयान में दुग्ध संघ लाल कुआं के प्रधान प्रबंधक एवं अन्य लोगों पर सरकारी धन को बट्टा लगाने के आरोप लगाते हुए दसोनी ने कहा कि प्रेस वार्ता इस मंशा के साथ की गई थी कि विभागीय मंत्री आरोपों की गंभीरता को समझेंगे और प्रकरण की जांच करेंगे साथ ही साथ भ्रष्टाचारी पदाधिकारियों पर कार्यवाही करेंगे,परंतु यह दुर्भाग्य ही है की मंत्री अपने विभाग की अव्यवस्थाओं को परखने के बजाय मुख्य विपक्षी दल के प्रवक्ताओं पर ही निचले स्तर की व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। दसौनी ने कहा की मंत्री जी से परिपक्वता की उम्मीद थी परंतु इतने गंभीर प्रकरण पर उनकी प्रतिक्रिया ने बहुत निराश किया। दसौनी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कई गंभीर खुलासे करते हुए कहा की आज उत्तराखंड का दुग्ध संघ चांद मुठ्ठी भर लोगों की व्यक्तिगत संपत्ति हो चुका है और वह जैसा चाह रहे हैं वैसा विभाग में चल रहा है। दसौनी ने दुग्ध संघ में चल रहे भ्रष्टाचार के लिए जयदीप अरोड़ा को घेरा ।
अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दसोनी ने कहा की अरोड़ा के विरुद्ध चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सहारनपुर द्वारा दिनांक 13 मार्च 2006 को आईपीसी की धारा 420, 120- बी, के तहत दंड निर्धारित किया गया
जयदीप अरोड़ा कुछ दिन जेल की हवा भी खा कर आए हैं परंतु उनके द्वारा भ्रामक सूचना देकर अपनी पदोन्नति कर ली गई है। जो अवैधानिक है ।
दसौनी ने कहा की हतप्रभ करने वाली बात यह है की अरोड़ा वर्तमान में चार प्रमुख पदों पर नियुक्ति पाए हुए हैं ।
जयदीप अरोड़ा ज्वाइन डायरेक्टर डेरी विकास विभाग हैं, वह एनटीडीसी जो कि भारत सरकार की योजना है उसके डायरेक्टर भी हैं, जयदीप अरोड़ा ही एम डी यानी प्रधान निदेशक डेयरी फेडरेशन भी है और जयदीप अरोड़ा ही देहरादून दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक भी हैं। यानी जयदीप अरोड़ा खुद ही आदेश दे रहे हैं और खुद ही ले रहे हैं।

 

अरोड़ा अपने चहेते लोगों को विभिन्न दुग्ध संघ के जीएम के रूप में देते हैं नियुक्ति :

दसोनी ने कहा कि अरोड़ा का देहरादून में अपना निजी मकान होते हुए भी देहरादून दुग्ध संघ के रेस्ट हाउस को उन्होंने अपना आवास बना लिया गया है और अपने मकान को किराए में लगा दिया गया है ।जयदीप अरोड़ा द्वारा अपने निजी वाहन के गैराज हेतु बिना अनुमति के दुग्ध संघ से भवन बना लिया गया जिसकी बाद में शिकायत भी की गई ।जयदीप अरोड़ा द्वारा मनमर्जी से दुग्ध संघ की राय के बिना ही योजनाएं बनाई जाती है तथा धनराशि भी अपनी मर्जी से ही दुग्ध संघ को दी जा रही है, जिसका परिणाम यह है कि प्लांट मशीनरी तो लगाई जाती है परंतु वह काम नहीं करती जैसे उधम सिंह नगर दुग्ध संघ में तड़का पैक घी मशीन फ्लेवर दूध की मशीन बल्क मिल्क कूलर दुग्ध संघ लाल कुआं में डीप फ्रीज स्टोर इत्यादि। दसौनी ने कहा कि गढ़वाल मंडल के समस्त दुग्ध संघ श्री अरोड़ा के सीधे नियंत्रण में विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं वहां दुग्ध संघ तो बंद होने के कगार पर आ ही गए हैं तथा कार्मिकों को विगत कई वर्षों से वेतन नहीं मिल रहा है परंतु जयदीप अरोड़ा के द्वारा इस बीच दो प्रमोशन ले लिए गए हैं। उत्तराखंड में डेयरी से संबंधित समस्त कार्य उपार्जन, विपणन विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन दुग्ध संघ डेयरी फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है डेरी विकास विभाग द्वारा मात्र यह कहा जाता है कि हमारा काम केवल मॉनिटरिंग का है। दसौनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरोड़ा अपने चहेते लोगों को विभिन्न दुग्ध संघ के जीएम के रूप में नियुक्ति देते हैं और सचिवों और मंत्रियों को बेश कीमती उपहार देकर अनुग्रहित भी करते हैं।
दसौनी ने कहा कि 27 अक्टूबर 2021 को जयदीप अरोड़ा द्वारा मंगल पड़ाव की सहकारी डेरी फेडरेशन को पत्र लिखकर तत्कालीन मंत्री रेखा आर्य को 300 डबल बेड की बेडशीट क्रय कराकर मंत्री जी के कार्यालय में उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया जिसका पत्र संलग्न है ।दसौनी ने कहा कि पिछले दिनों की गई प्रेस वार्ता में मुकेश बोरा एवं निर्भय नारायण पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की जांच रिपोर्ट को आधार बनाते हुए गंभीर आरोप लगाए गए थे लेकिन जानकारी प्राप्त हुई है की मुकेश बोरा जो की लाल कुआं के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष हैं उन्हें 5 जनवरी 2022 को उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड हल्द्वानी का प्रशासक नियुक्त किया गया। दसौनी ने बताया कि नियम है कि कोई भी प्रशासक अधिकतम एक वर्ष से अधिक समय के लिए पद पर नही रह सकता परंतु मुकेश बोरा को 2 वर्ष से भी अधिक का समय प्रशासक उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन हल्द्वानी के पद पर हो गया है और वह अभी भी गैरकानूनी रूप से तैनात हैं। अवगत यह भी कराना है कि मुकेश बोरा का अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लाल कुआं का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। मुकेश बोरा उत्तराखंड सहकारी समिति अधिनियम 2003 का उल्लंघन करते हुए अनाधिकृत एवं असंवैधानिक रूप से उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड हल्द्वानी के प्रशासक पद पर नियुक्त हैं। जबकि उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड हल्द्वानी की प्रबंध कमेटी का कार्यकाल भी दिनांक 14 दिसंबर 2023 को समाप्त हो चुका है।

कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ ने 15 बिंदुओं पर अरोड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पर लिखा था पत्र :

दसौनी ने यह भी बताया कि 17 जुलाई 2017 को त्रिवेंद्र रावत की प्रचंड बहुमत की सरकार में भाजपा के ही खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने 15 बिंदुओं पर जयदीप अरोड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए पत्र लिखा था परंतु उस वक्त भी विभागीय सचिव द्वारा 16 नवंबर 2017 को जयदीप अरोड़ा को क्लीन चिट दे दी गई
दसौनी ने कहा कि आज प्रदेश के दुग्ध संघ में जो कुछ भी चल रहा है वह बहुत गंभीर है जिस तरह का भ्रष्टाचार दुग्ध संघ में पनप रहा है और जिस प्रकार से जयदीप अरोड़ा को बार-बार हर अपराध की बाद क्लीन चिट मिल जाती है वह जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच के गठजोड़ और अरोड़ा की शासन में पैठ को साफ परिलक्षित करता है ।
दसौनी ने कहा मिलावटी दूध मामला जन सरोकारों से जुड़ा हुआ है उत्तराखंड की जनता पहले से ही कोरोना महामारी और डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रही है इलाज कराना दिन प्रतिदिन महंगा हो रहा है ऊपर से भारी मात्रा में मेलामाइन युक्त दूध उत्तराखंड की जनता और बच्चों को परोसा जा रहा है, विभाग की ओर से जो वित्तीय गड़बड़ियों हो रही हैं उन पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, ऐसे में काश विभागीय मंत्री विपक्षी दल के प्रवक्ताओं पर घटिया स्तर की टिप्पणी करने के बजाय परिपक्वता दिखाते हुए यदि अपने विभाग पर ध्यान देते तो बेहतर होता।

स्कूल हॉस्टल में लगी भीषण आग, 13 लोगों की दर्दनाक मौत; मचा हडक़ंप

0

बीजिंग   । चीन के हेनान प्रांत में एक स्कूल हॉस्टल में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 1 अन्य घायल हो गया है। हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल में आग लगने की सूचना स्थानीय अग्निशमन विभाग को बीती रात 11 बजे दी गई। बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11.38 बजे आग बुझा दी गई। जानकारी के मुताबिक, 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।
इस मामले में स्कूल प्रमुख को हिरासत में ले लिया गया है। ढीले सुरक्षा मानकों के कारण चीन में घातक आग लगना आम बात है। नवंबर में, उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला कंपनी के ऑफिस में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, दर्जनों लोगों को अस्पताल भर्ती किया गया था। पिछले साल अप्रैल में, बीजिंग में एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बचने के लिए खिड़कियों से बाहर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

रंगकर्म के लिए समर्पित व्यक्ति हैं एस.पी. ममगांई : गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी

0

“तिलोगा की वेदना और तीलू का शौर्य’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण”

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में मेघदूत नाट्य संस्था के संस्थापक और प्रसिद्ध रंगकर्मी एस.पी. ममगाईं द्वारा लिखित “उत्तराखंड के ऐतिहासिक नाटक तिलोगा की वेदना और तीलू का शौर्य” पुस्तक का लोकार्पण किया गया, इस समारोह में प्रसिद्ध संस्कृति रंगकर्मी, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित विभूति प्रो. डॉ. डी.आर. पुरोहित और मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि, लोकगायक और गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी मौजूद रहे ।
उत्तराखण्ड के लोकजीवन को वाणी देने वाले नरेंद्र सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि एसपी ममगांई रंगकर्म के लिए समर्पित व्यक्ति हैं और उनके नाटकों का अपना अलग अंदाज है। निसंदेह वे अपने आप में चलते फिरते स्कूल हैं। उनके कई शिष्य आज दृश्य श्रव्य विधा में नाम कमा रहे हैं।
गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला निष्पादन केंद्र के एडजंक्ट प्रोफेसर डॉ. डी.आर. पुरोहित ने कहा कि नाटक में संपूर्णता लाने के लिए श्री ममगाईं को खास तौर पर जाना जाता है। उनका काम अपने आप में खास महत्व रखता है। उत्तराखण्ड हिमालय के परिवेश पर आधारित ममगांई द्वारा लिखित दोनों नाटकों के बारे में गढ़वाली की कवयित्री बीना बैंजवाल ने विषय प्रवर्तन करते हुए विस्तार से प्रकाश डाला।

प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी डाॅ. और लेखक डॉ.नंदकिशोर हटवाल इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में तिलोगा और तीलू के कथानक को विशिष्ट बताते हुए कहा कि इन चरित्रों पर आज तक काम नहीं हुआ था, अगर किसी ने थोड़ा बहुत प्रयास किया भी तो वह समग्र नहीं बन पाया किंतु ममगाईं जी ने इसे लिपिबद्ध कर भावी पीढ़ियों के लिए धरोहर सौंप दी है।
इतिहास के अध्येता डॉ. योगेश धस्माना ने कहा कि आज के दौर में नाटकों का मंचन बेहद दुष्कर कार्य सा हो गया है, ऐसे में ममगाई जी जैसे लोग अलख जगाए हुए हैं तो यह बेहद सुखद है।
अंत में रंगकर्मी एसपी ममगांई ने अपनी रंग कर्म यात्रा के कुछ प्रसंग बताते हुए मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह नेगी, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.डी.आर. पुरोहित और पुस्तक प्रकाशक समय साक्ष्य की सुश्री रानू बिष्ट सहित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शास्त्री ने किया।
दून पुस्तककालय के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ने आगंतुकों का स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान अनेक कलाकारों द्वारा दोनों नाटकों के कुछ अंशों का वाचिक अभिनय किया गया, जिसका श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान तीलू रौतेली नाटक के लिए तैयार कतिपय गीतों को भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र सजवाण, शैलेन्द्र नौटियाल, शिव जोशी, अमर खरबंदा, रमाकांत बेंजवाल, डॉ.सुनील कुमार सक्सेना, निकोलस हॉफलैण्ड, पुष्पलता ममगाईं, रमाकांत बेंजवाल सहित अनेक संस्कृतिकर्मी, लोक कलाकार, लेखक, साहित्यकार, युवा पाठक तथा दून विश्वविद्यालय के रंगमंच के कलाकार सहित बड़ी संख्या में युवा पाठक उपस्थित थे।

प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर पूनम सती का स्वागत वीडियो गीत “औणा छन श्रीराम जी” का हुआ लोकार्पण

0

“राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत गढ़वाली वीडियो गीत ‘औणा छन श्रीराम जी’ को किया रिलीज”

देहरादून, पूरा देश अयोध्या में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्षोल्लित है, इस मौके देश के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड का भी माहौल राममय नजर आ रहा है। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई अपने स्तर इस पुनीत अवसर का भागीदार बन रहा है, इसी कड़ी लोक गायिका पूनम सती ने भी प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर अपने भाव गढ़वाली वीडियो गीत “औणा छन श्रीराम जी” के माध्यम से प्रस्तुत किये |
आज पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने आवास पर लोक गायिका पूनम सती द्वारा श्रीराम लला के स्वागत में गाये गढ़वाली गीत का विमोचन किया। पूर्व सीएम ने कहा की आजादी के बाद देश में यह दूसरा ऐसा अवसर है जब पूरा देश खासा उत्साहित है जश्न मना रहा है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पूनम सती को इस सुन्दर राम भजन के लिए बधाई भी दी ।
उन्होंने कहा कि पूरा देश जहाँ एक ओर राम मय हो रखा है वहीं विपक्ष के अंदर इस बात की बौखलाहट देखे जा सकती है, इस गीत के रिलीज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूनम सती ने बहुत सुंदर आवाज में इस गाने को गाया है। इस गाने के आने से पहले लोगों में बहुत उत्साह का संचार हुआ है वहीं इस गाने से उत्तराखंड की संस्कृति और यहां की भाषा बोली इत्यादि आज अगर देश दुनिया तक पहुंच रही है तो इसका श्रेय यहां के उन सभी गायकों को जाता है। जो अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को सजाए हुए हैं, वैसे तो आए दिन ऐसे पहाड़ी गीतों का हम सब सुनते ही होंगे, पर इस गीत में प्रभु श्री राम के अयोध्या विराजमान को लेकर यहां गीत गया गया है जो की बहुत आकर्षित है।

 

वीडियो गीत की टीम :

पूनम सती आॕफीशियल चैनल के बैनर तले निर्मित इस वीडियो गीत का संगीत अमित डंगवाल, स्वर पूनम सती, कैमरा विकास उनियाल, लेखक गननाथ मनओडी, मिक्सिंग पवन गुसांई और निर्माण दिनेश सती द्वारा किया गया | दून के रायपुर, तपोवन स्थित कालिका मंदिर में छायाकंन किये गये इस गीत में प्रभु सियाराम के अयोध्या पर विराजमान होने का सार्थक वर्णन किया गया है।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर बीजेपी प्रवक्ता विपिन कैन्थौला, राजपाल सिंह रावत, अशोक राज पंवार, संजय सिंह चौहान, सविता पंवार लक्ष्मी नेगी, रेखा रावत, शमशेर सिंह सत्याल, आयुष जुगरान, गढ़वाली स्टार रवीन्द्र जुगरान, लोक गायक मृणाल रतूडी, मनमोहन बदानी, भानु जोशी आदि उपस्थित रहे |

एचआरडीए के वीसी ने किया भल्ला स्टेडियम का निरीक्षण

0

हरिद्वार, ( कुलभूषण) एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने भल्ला स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। एचआरडीए द्वारा भल्ला स्टेडियम को इंटरनेशनल मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में मैदान और पिच को तैयार किया जा रहा है। साथ दर्शक दीर्घा की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। हरिद्वार में भी आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो सकेंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा। निरीक्षण करने पहुंचे एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने बताया कि स्टेडियम का विकास होने के बाद बड़े मैचों का आयोजन भी संभव होगा। जिससे स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को फायदा होगा। स्टेडियम में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और कई सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम मार्च तक तैयार होने की उम्मीद है।

चिकित्सा मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने शनिवार को मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नव चयनित नर्सिंग अधिकारियों हेतु आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने इस मौके पर जनपद हरिद्वार के लिये नव-चयनित नर्सिंग अधिकारियों- रेचल ब्राउनिंग, शकुन्तला आदि को नियुक्ति पत्र सौंपे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने नव चयनित नर्सिंग अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की जिम्मेदारी अलग तरह की है। इसके अन्तर्गत आपको निरन्तर सेवा भाव से मानव सेवा में संलग्न रहना है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके आप लोग अपना पदभार ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि नर्सिंग अधिकारियों के चिकित्सा विभाग में शामिल होने से चिकित्सा व स्वास्थ्य के सेवा क्षेत्र मंे आमूल-चूल परिवर्तन आयेगा। इस मौके पर नर्सिंग अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वे मानव सेवा के लिये निरन्तर तत्पर रहेंगे।
डॉ0 धन सिंह रावत का मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) पहुंचने पर पुष्पगुच्छ, शाल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड में 1376 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, जिनमें से जनपद हरिद्वार के लिये 44 नर्सिंग अधिकारी नियुक्त हुये हैं।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सुरेश भट्ट, जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष लव शमार्, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, डॉ0 आर0के0 सिंह सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रकम दोगुना करने के चक्कर में फंसे जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता, हो गयी 17 लाख की ठगी

0

हल्द्वानी, धनराशि को दोगुना करने के लालच में आम आदमी फंस कर जालसाजों के शिकंजे में आ जाते हैं, जिसको लेकर कई बार पुलिस द्वारा लोगों इस संबंध में जागरूक भी किया जाता रहा है लेकिन फिर जालसाज अपनी चाल चल देते हैं, ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से पुलिस के पास आया है जहां जालसाज ने रकम दोगुना करने का लालच देकर जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। अब न्यायालय के आदेश के बाद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।

देहरादून के कुसुम विहार सिंघल मंडी निवासी अमित आर्या जल संस्थान हल्द्वानी में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पास एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को एक संस्था से जुड़ा बताकर निवेश करने की बात कही, साथ ही विश्वास दिलाया कि निवेश की गई रकम कुछ ही दिनों में दोगुनी हो जाएगी। जालसाजों की बातों में आ गया और अपने बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर दिए। उसने कुल 17 लाख रूपए अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए। समय पूरा होने के बाद कनिष्ठ अभियंता जब जमा की गई रकम के एवज में दोगुनी रकम मांगी तो जालसाजों ने रुपये देने के बजाए और रुपये भेजने की बात कही। तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ।
वहीं पीड़ित का कहना है कि उसने हल्द्वानी कोतवाली और एसएसपी को भी डाक से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए अदालत ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं में नौकरियां बेचने का धंधा शुरू कर दिया : सुझा गांधी

 

भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त और सात सालों में राज्य का विकास ठप हो गया : सुझा गांधी

देहरादून, आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस आईटी विभाग के प्रदेश प्रभारी सुझा गांधी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आईटी विभाग गढ़वाल मण्डल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली, बैठक में सुझा गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आईटी विभाग के गढ़वाल मण्डल के पदाधिकारियों के कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गये जनहित कार्य के प्रचार प्रसार को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड आईटी विभाग की 5 लोकसभा सीटों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में राज्य का विकास ठप हो गया है तथा पूरे देश में भ्रष्टाचार एवं महंगाई अपने चरम पर है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं में नौकरियां बेचने का धंधा शुरू कर दिया जो जगजाहिर हो चुका है एवं अपने करीब के रिश्तेदारों को बैगडोर से नौकरियां देने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया जिससे आम आदमी त्रस्त हो गया है। राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है।
उत्तराखण्ड सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी सभी नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी से अपेक्षा की कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी का प्रचार प्रसार बूथ स्तर तक ले जाने का प्रयास करेंगे एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेगें। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सोशल मीडिया विभाग द्वारा एक नई वेबसाइट डिजाइन की जाएगी जिससे उत्तराखंड के आमजन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक विशाल मौर्य ने कहा कि सभी नवनियुक्त प्रभारी अपने अपने प्रभार क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूटयूब चैनलों के माध्यम से भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कुशासन, आमजन के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए जनहित कार्यो को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। मौर्य ने कहा कि भाजपा हर-हमेशा झूठ का प्रचार करती है और कांग्रेस विकास के ऊपर बात करती है।

बैठक में अंशु सक्सेना, देवनजीत, अनील नेगी, बलजीत सिंह, आशीष भारद्वाज, मधुसूदन सुन्द्रियाल, विरेन्द्र सिंह, राजबीर कण्डारी, आकाश बिरला, नानियाल सिंह, मनोज रावत, वसीम अहमद, विनय कुमार, मनोज राजपूत मोजूद थे।

 

दून में निकलेगी रामलला की भव्य शोभायात्रा : शहर में डायवर्ट रहेगा यातायात

देहरादून, अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। राजधानी देहरादून में भी भक्तों का उत्साह चरम पर है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राजधानी राममय दिख रही है। शहर में शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके चलते शहर का यातायात डायवर्ट किया गया है। वहीं, पार्किंग प्लान भी जारी किया गया है।
राजपुर व रायपुर रोड से चकराता रोड़ जाने वाले समस्त वाहन चालकों से पुलिस ने अपील की है कि वे चकराता रोड जाने के लिए दिलाराम से कैंट व आराघर से प्रिंस चौक का प्रयोग करें। साथ ही सभी आमजन 12 से तीन बजे तक परेड मैदान, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, राजपुर रोड, ईसी रोड, बुद्धा चौक क्षेत्र में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

पार्किंग स्थल :

-रेन्जर्स ग्राउंड
-मंगला देवी इंटर कॉलेज
-पवेलियन ग्राउंड
-लार्ड वैंकटेश वेडिंग पॉइन्ट
-द दून स्कूल के सामने मॉल रोड पर खाली मैदान (भारी वाहन बसों के लिए पार्किंग )
-बन्नू स्कूल रेसकोर्स (भारी वाहन बसों के लिए पार्किंग )

ड्रॉपिंग प्वाइंट :

-घंटाघर ( समस्त चकराता रोड से आने वाली बसें)
–सर्वे चौक (राजपुर / रायपुर / हरिद्वार रोड से आने वाली बसें)
-बुद्धा चौक ( सहारनपुर रोड से आने वाली बसें)

डायवर्ट प्वाइंट :
आईएसबीटी,कांवली रोड की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे।
धर्मपुर की ओर से आने वाले समस्त विक्रम वाहन सीएमआई से वापस किए जाएंगे।
प्रेमनगर,कौलागढ़ की ओर से आने वाले समस्त विक्रम/मैजिक बिन्दाल से वापस किए जाएंगे।
राजपुर रोड की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक वाहनों को सचिवालय कट से वापस किया जाएगा, सहस्त्रधारा रोड व मालदेवता की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किए जाएंगे।

यह है यातायात प्लान :

शोभायात्रा के परेड मैदान से प्रस्थान करने पर सर्वे चौक, बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से लैंसडॉन चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। रायपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

शोभायात्रा के कनक चौक पर पहुंचने पर ओरियन्ट चौक, पैसिफिक, लैंसडॉन चौक से कनक चौक की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा। राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चौक से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
शोभायात्रा के घंटाघर पर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाला यातायात दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए बहल चौक की ओर भेजा जाएगा जो ईसी रोड होते हुए अपने गनतव्य की ओर जा सकेंगे । साथ ही दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक से घंटाघर की ओर वाहनों को नहीं भेजा जाएगा ।
शोभायात्रा के डिस्पेन्सरी रोड पहुंचने पर तहसील चौक से दर्शनलाल चौक जाने वाला यातायात दून चौक होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजा जाएगा ।

शोभायात्रा के दर्शनलाल चौक पहुंचने पर बुद्धा चौक,घंटाघर,तहसील से दर्शनलाल चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा ।
शोभायात्रा के रेंजर्स ग्राउंड पहुंचने पर समस्त स्थानों से उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार यातायात को सामान्य किया जाएगा ।

 

कार्यशाला में बासमती चावल की खेती के लिए सिंचाई एवं विपणन की उचित व्यवस्था पर दिया गया जोर

देहरादून, उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड द्वारा देहरादूनी बासमती धान के संरक्षण एवं संवर्धन के अर्न्तगत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला शुक्रवार को सभागार कक्ष जलागम प्रबन्धन निदेशालय, देहरादून में आयोजित की गयी।

कार्यशाला में कृषकों, वैज्ञानिकों एवं ट्रेडर्स के समन्वय से देहरादूनी बासमती के संरक्षण हेतु भविष्य में एक मास्टर प्लान बनाने की रणनीति तैयार की गई। जिससे देहरादूनी बासमती धान की प्रजाति के कृषिकरण को बढावा देना एंव इस महत्वपूर्ण प्रजाति को भविष्य में संरक्षित किया जाना अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, वन एवं तकनीकी शिक्षा, उत्तराखण्ड थे। डॉ. धनंजय मोहन अध्यक्ष, उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड, आर.के. मिश्र सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड, श्रीमती सोनम गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर, श्रीमती अर्पणा बहुगुणा, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर, श्रीमती नीना ग्रेवाल, परियोजना निदेशक जलागम प्रबन्धन निदेशालय, उत्तराखण्ड तथा विभिन्न शोध संस्थानों के वैज्ञानिकों एवं संबन्धित क्षेत्र के दक्ष प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा. जे. अरविन्द कुमार भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान, एवं आई. डी. पाण्डे जीबी पन्त कृषि विश्वविधालय के द्वारा देहरादूनी बासमती से संबन्धित विषय पर विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग कर प्रस्तुतिकरण दिया गया।

मुख्य अतिथि श्री सुबोध उनियाल, मा० वन भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा देहरादूनी बासमती संरक्षण हेतु चिंता व्यक्त की गई एवं बासमती संबन्धित कृषि भूमि को सर्वप्रथम संरक्षण करने की अपील की गई। बासमती चावल की खेती के लिए सिंचाई एवं विपणन की उचित व्यवस्था पर जोर दिया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में बासमती चावल की खेती बढावा दिया जाए।

उत्तरा रिसोर्स डेवलेपमेंट संस्था द्वारा उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड के सहयोग से देहरादूनी बासमती चावल टाइप-3 के संरक्षण पर शोध कार्य किया गया। शोध कार्य की रिपोर्ट में पाया गया कि वर्ष 2018 में जहां 680 किसानों द्वारा 410.18 हेक्टेयर भूमि में देहरादूनी बासमती चावल की खेती करते थे वही वर्ष 2022 में देहरादूनी बासमती चावल की खेती घट कर 157.83 हेक्टेयर रह गयी।

लधियाघाटी की मीनाक्षी बिनवाल को शिक्षा में स्वर्ण पदक  

0

चम्पावत। कुमाऊं विवि नैनीताल से शिक्षा स्नातक बीएड में मीनाक्षी बिनवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी का मान बढ़ाया है। चम्पावत जिले के दूरस्थ लधिया घाटी के बिनवाल गांव में जन्मी मीनाक्षी बिनवाल बचपन से ही मेधावी रही हैं। मीनाक्षी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, भाइयों एवं अपने गुरुजनों को दिया है। मीनाक्षी के पिता वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म में हिंदी अध्यापक हैं। जबकि माता रेवती बिनवाल कुशल गृहिणी के रूप में चोरगलिया, नैनीताल में कृषि कार्य करती हैं। मीनाक्षी आगे चलकर उच्च शिक्षा में मुकाम पाना चाहती हैं। मीनाक्षी की उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दी है।

श्रीनगर और पौड़ी में स्थापित किए जायें सीयूईटी के परीक्षा केंद्र

0

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।   गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर की छात्रसंघ महासचिव आंचल राणा ने सीयूईटी के मुद्दे पर दिल्ली में एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर से वार्ता की। इस दौरान उन्होने सीयूईटी परीक्षा देने में पहाड़ी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ही रही समस्याओं को एनटीए के निदेशक के सम्मुख रखा। इस मौके पर एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर को ज्ञापन प्रेषित करते हुए बिड़ला परिसर की छात्र संघ महासचिव आंचल राणा ने कहा की सीयूईटी परीक्षा केन्द्र श्रीनगर और पौडी में स्थापित किये जाए इसके साथ ही अन्य पहाडी जिलों रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी में भी परीक्षा केन्द्र बनाए जाए।