Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 331

गंग नहर में एक व्यक्ति डूबा, SDRF ने बचाई जान

0

हरिद्वार, जनपद के कलियर मार्ग सोनाली पार्क रूड़की के पास IIT के दो छात्र डूब गए थे जिसमें से एक छात्र को स्थानीय लोगों द्वारा निकाल लिया गया था व एक छात्र नदी में बह गया था जिसकी सर्चिंग के लिए आज पुनः SDRF टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
आज दिनाँक 03 मार्च 2024 को SDRF टीम पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया व सर्चिंग के दौरान अचानक देखा गया कि पुल के पास स्थानीय लोगों की बचाने की आवाज सुनी गई व उन आवाजों के बीच एक पुल के नीचे एक व्यक्ति की भी आवाज सुनाई दी जो मदद के लिए पुकार रहा था।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल राफ्ट द्वारा पुल के पास पहुंचकर उक्त व्यक्ति को सुरक्षित राफ्ट में बैठाया गया व गंग नहर से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

व्यक्ति का नाम :
मदन लाल उम्र 55 वर्ष
निवासी रूडकी हरिद्वार।

 

ऋषिकेश में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

ऋषिकेश(आरएनएस)। शहर में बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। नालों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर लोगों को जलभराव से दो-चार होना पड़ रहा है। बावजूद निगम के अधिकारी साफ-सफाई दुरस्त होने के दावे करते हुए थक नहीं रहे हैं। तीर्थनगरी में रविवार सुबह से हुई झमाझम बारिश से गंगानगर में मिट्टी से अटा नाला ओवरफ्लो हो गया। नाली में मलबा जमा होने की वजह से बरसाती पानी सड़क पर आ गया, जिससे गंगानगर की रोड नहर में तब्दील होते नजर आई। बरसाती पानी गली नंबर एक से लेकर नौ तक पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ी रही। पैदल आवागमन करने वाले को लोगों को दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ा। बरसाती पानी से गुजरते हुए कई लोग निगम के अधिकारियों को कोसते हुए सुनाई दिए। गंगानगर के साथ ही नगर क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी लोगों को बरसाती पानी के जमाव से दो-चार होना पड़ा। बारिश में दिनभर लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही।
शहर की यह सड़कें भी हुई जलमग्न
रविवार को बारिश से शहर में मुख्य मार्ग, तिलक रोड, देहरादून रोड, गंगानगर रोड और संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर जलभराव की स्थिति पैदा हुई। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस का मैदान भी जलमग्न नजर आया। इसके अलावा शहर में कई खाली भूखंडों पर जल जमाव देखने को मिला।

 

हसीना के चक्कर में हनी ट्रैप में  फंसा युवक

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड का एक युवक हनी ट्रैप में फंस गया।  प्यार में फंस कर लड़की को रुपये देने के लिए युवक ने खौफनाक कांड कर दिया। पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। पूरा सच्चाई जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में एक हनी ट्रेप का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवक को सकुशल बरमाद करने के बाद परिजनों के सपुर्द कर दिया है। बहादरपुर जट निवासी इंतजार पुत्र शकूर निवासी ने थाना पथरी पर अपने भतीजे सहबान पुत्र नूर हसन निवासी बहादरपुर जट के गुम होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
गायब होने की घटना थाना पथरी पुलिस उक्त की तलाश हेतु अलग-अलग प्वाइंटों पर काम कर रही पुलिस ने गुत्थी को सुलझा दिया है। पुलिस के अनुसार दिनांक एक मार्च की रात्रि को गुमशुदा लड़के के भाई के फोन पर मैसेज आया, जिसमें चार युवकों द्वारा भाई को छोड़ने की ऐवज में 10 लाख रुपयों की डिमांड की गई।
लड़के के परिजनों द्वारा उक्त सूचना की जानकारी थानाध्यक्ष पथरी को दी गई। उच्च अधिकारियों के निर्देशित क्रम में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा तत्काल उक्त नंबर की लोकशन की जानकारी लेनी चाही। लेकिन ज्यादातर समय मोबाइल नंबर बंद होने के कारण सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी।
दूसरी तरफ हरिद्वार पुलिस द्वारा गाजियाबाद पुलिस से लगातार संपर्क भी बनाए रखा। पुलिस टीम को कुछ जानकारी मिलने पर टीम ने कार्यवाही कर गुमशुदा लड़के को 48 घंटे के भीतर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक से सकुशल बरामद कर लिया।
अपहरण की  रची झूठी साजिश
गुमशुदा लड़के से पूछताछ की गई तो गुमशुदगी में नया मोड़ आ गया।  लड़के द्वारा बताया गया कि वह हनी ट्रैप का शिकार हो गया था। कहा कि लड़की को पैसे देने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची।
अपहरण की झूठी कहानी की सूचना अपने परिजनों को दी थी। लड़के को बाद विधिक कार्यवाही कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

ओएनजीसी के सहयोग से चंबा के माणदा में बनेगा कौशल विकास भवन

0

टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड चम्बा के माणदा गांव में ओएनजी के वित्तीय सहयोग से 17.25 लाख रुपये की लागत से कौशल विकास भवन का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ ही शुरू हो गया है। भवन बनने से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार प्रशिक्षण की सुविधा सुलभ होगी।
शुक्रवार को को माणदा में कार्यदायी संस्था समृद्ध मिशन सोसायटी ने ओएनजीसी सीएसआर मद से वित्त पोषित कौशल विकास भवन निर्माण कार्य का शुभारम्भ प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट व ग्राम प्रधान भगवान सिंह बिष्ट ने भूमि पूजन के साथ ही शुरू किया।
इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के सचिव सुभाष चन्द्र सकलानी ने बताया कि ओएनजी के सहयोग से विगत कई वर्षों से इस प्रकार के कार्य संस्था समाजहित में करती आ रही है। उन्होंने बताया इसी उदेश्य के साथ संस्था ने ओएनजीसी के वित्तीय सहयोग से माणदा में एक कौशल विकास भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कौशल विकास भवन बनने से इस क्षेत्र के लोगों को भविष्य में विभिन्न स्वरोजगार परख प्रशिक्षण लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही भविष्य में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से वे अपने क्षेत्र में ही स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकेंगे, युवाओं के लिए स्वरोजगार के नये अवसर खुल पाएंगे। बताया कि 17.25 लाख से बनने वाले इस कौशल विकास भवन का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण करके के बाद लोकार्पण कर ग्राम सभा माणदा एवं क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया जाएगा। भूमि पूजन में पूर्व प्रधान सुन्दर सिंह बिष्ट, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, संस्था के कार्यक्रम सलाहकार विनोद डोभाल, मानवेंद्र बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

केदारनाथ की धरती से संस्कृति के सूत्रों को स्वर देने पर भी हुई चर्चा

0

💥स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौड़वाल जी और हिन्दुजा परिवार की मुम्बई में हुई भेंटवार्ता

ऋषिकेश(कुलभूषण)। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल जी और हिन्दुजा परिवार की मुम्बई में अद्भुत भेंटवार्ता हुई।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने हिन्दुजा परिवार के साथ उत्तराखंड के विकास और पहाड़ के निवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये उन्हें स्किल ट्रेनिंग प्रदान करने हेतु विशद् चर्चा की। स्वामी जी ने कहा कि उत्तराखंड के कर्मठ व युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी इस प्यारे से प्रदेश व प्रदेेशवासियों के लिये अद्भुत कार्य कर रहे है परन्तु पहाड़ व पहाड़वासियों का दर्द भी पहाड़ जैसा ही होता है इसलिये यहां के निवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसायिक प्रशिक्षण और स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौड़वाल जी भी उपस्थित रही। स्वामी जी ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की आध्यात्मिक विरासत को सहेजने के लिये अद्भुत कार्य किये हैं। चाहे पहाड़ हो या जल के अन्दर, आकाश हो या फिर धरती पर वे भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिकता को परम्पराओं के साथ संरक्षित करने हेतु विलक्षण कार्य कर रहे हैं। बात चाहे केदारनाथ काॅरिडोर की हो या महाकालेश्वर या फिर काशी काॅरिडोर वे भारतीय संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने के लिये दिन-रात कार्य कर रहे है। अब आवश्यकता है हम अपने-अपने स्तर पर उसे और निखारे।
स्वामी जी ने अनुराधा पौड़वाल जी से कहा कि चारों धामों और भगवान शंकर की धरती उत्तराखंड है और चारों धामों की स्थापना कर आदिगुरू शंकराचार्य ने इसे एक नया स्वरूप प्रदान किया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, सनातन की संस्कृति, अपने जड़ों से जुड़ने और जोड़ने तथा उत्तराखंड की संस्कृति को निखारने के लिये अद्भुत कार्य कर रहे हंै वह अद्भुत और अवर्णनीय है। अब क्यों न ऐसा किया जाये कि आदि गुरू शंकराचार्य जी द्वारा रचित श्लोकों, मंत्रों और विश्व मंगल की संस्कृति को स्वर देकर एक नया आयाम प्रदान करे तो यह संदेश वैश्विक स्तर तक जायेगा इस हेतु स्वामी जी ने अनुराधा पौडवाल जी को प्रेरित किया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन सान्निध्य में हिन्दुजा परिवार की उपस्थिति में सागर के तट पर गायिका अनुराधा पौड़वाल जी ने गंगा के तट को याद करते हुये भजन गाये। उन्होंने कहा कि जब भी मेरी भेंट स्वामी जी से होती है सदैव उनका चिंतन उत्तराखंड के विकास और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिये ही होता है। दुनिया के किसी भी कोने में स्वामी जी जायें उनका चिंतन यही होता है कि कैसे वहां के उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों और पर्यावरणविद्ों की प्रतिभा को अपने राष्ट्र व राज्य के लिये लगाये, उनके योगदान का कैसा उपयोग करे और इस हेतु वे उन्हें प्रेरित भी करते हंै।
हिन्दुजा परिवार ने कहा कि स्वामी जी की प्रेरणा से समाज की सेवा के लिये कई कार्य किये जा रहे हैं और उत्तराखंड निवासियों के लिये वहां के अनुरूप स्किल ट्रेंनिग प्रोग्राम डेवलप किये जाने पर भी शीघ्र ही योजना बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का सान्निध्य पाकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

बीपीसीएल बना पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी चैंपियन

0

“दून में 27वां पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ समापन”

देहरादून, 27वें पीएसपीबी इंटर यूनिट कबड्डी टूर्नामेंट में बीपीसीएल ने गत विजेता ओएनजीसी को हराकर खिताब जीता। टूर्नामेंट में पेट्रोलियम सेक्टर की छह टीमों के 84 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
दून के न्यू मल्टीपर्पज हॉल परेड ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को खेला गया फाइनल रोमांचक रहा।बीपीसीएल खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल से ओएनजीसी की टीम को दबाए रखा। बीपीसीएल ने बेहतरीन रेड और डिफेंस से प्रतिद्वंद्वी टीम का बराबरी पर आने का कोई मौका नहीं दिया। बीपीसीएल ने अपने शानदार खेल से ओएनजीसी को 33-27 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बीपीसीएल के गिरीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।May be an image of 7 people, dais and text
इससे पहले खेले गए हार्डलाइन मैच में एमआरपीएल ने आईओसीएल को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। एमआरपीएल के शान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में ओएनजीसी के जयभगवान को बेस्ट रेडर, बीपीसीएल के नीलेश शिंदे को बेस्ट डिफेंडर और बीपीसीएल के ही आकाश को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया। समापन पर मुख्य अतिथि एडीजी एवं विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ जगपाल सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।May be an image of 12 people, dais and text
इस दौरान आयोजन सचिव जगदीप सिंह, सुरेश रनौत, अवनीश यादव देवेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम बिष्ट, इसरार अहमद, मिथिलेश सिंह, दिनेश कुमार, मातबर सिंह असवाल, मनमोहन नेगी,डी एम लखेड़ा आदि मौजूद रहे।

May be an image of 3 people and text

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने उत्तराखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित

0

देहरादून, बीजेपी हाई कमान ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीट पर प्रत्याशियो के नामों का किया ऐलान विनोद तावडे, महामंत्री, बीजेपी, बैजयंत जय पांडा,अनिल बलूनी, संजय मयूख की मौजूदगी में प्रत्याशीयो की घोषणा हुई | पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, वहीं भाजपा ने 195 प्रत्याशियों के नामों घोषणा की जिसमें 28 महिलाओं को, 47 युवाओं को टिकट, SC 27, ST 18, पिछड़ा वर्ग 57 प्रत्याशी घोषित किया गया |

उत्तर प्रदेश : 51
पश्चिम बंगाल: 26
मध्य प्रदेश: 24
गुजरात : 15
तेलंगाना : 9
झारखंड : 11
छत्तीसगढ़ : 11
दिल्ली : 5

उत्तराखंड तीन घोषणा हुई :

पार्टी ने एक बार फिर उत्तराखंड़ के इन तीन सांसदों को टिकट पार्टी ने दिया है और इनके कामों पर भरोसा जताया है

नैनीताल से अजय भट्ट
अल्मोड़ा से अजय टम्टा
टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह।

बाकी दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द होगा सूत्रों की माने तो अगली लिस्ट में इनके नामों की घोषणा होगी साफ है पौड़ी और हरिद्वार सीट पर टिकट को लेकर अभी की स्थिति साफ नहीं है |

दिल्ली से पांच की घोषणा :

दिल्ली:-प्रवीण खंडेलवाल, चांदनी चौक
उत्तर पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी
नई दिल्ली:-बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली कमलजीत सेहरावत
दक्षिणी दिल्ली : रामवीर सिंह विधूड़ी

भाजपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। शनिवार को बीजेपी ने लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इन नामों पर 29 फरवरी को दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगी थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोटा से चुनाव लड़ेंगे।

 

संदीप अरोड़ा बने लोकसभा चुनाव में मूक बधिरजनो के लिए नोडल

0

हरिद्वार।( कुलभूषण) जिला समाज कल्याण विभाग ने लोकसभा चुनाव में देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा को मूक बधिरजनो को मतदान हेतु और मतदान के प्रति प्रोत्साहित एवं जागरूक करने हेतु सक्षम–ईसीआई एप का प्रसार–प्रचार करने के लिए साइन लैंग्वेज (मूक बधिरों की सांकेतिक भाषा) में नोडल नियुक्त किया। संदीप अरोड़ा साइन लैंग्वेज में वीडियो कॉलिंग के जरिए मूक बधिरजनो को सक्षम–ईसीआई एप की जानकारी देगे और मतदान करने की अपील करेगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से सक्षम–ईसीआई एप मूक बधिर व अन्य सभी दिव्यांगजनों के लिए बनाया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिले में कितने दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। दिव्यांगजन इस एप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर दिव्यांग मतदाता बन सकते है। साथ ही एप से अपना नाम, पोलिंग बूथ, व्हीलचेयर व अन्य सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने पिछले कई लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों सहित प्रत्येक चुनावो में मूक बधिरजनो को मतदान प्रति वीडियो कॉलिंग से हमेशा प्रेरित किया लेकिन यह पहली बार है कि समाज कल्याण विभाग ने उन्हें नोडल बनाया है। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा का आभार जताया।

 

जिला चिकित्सालय हरिद्वार में विश्व श्रवण दिवस(World Hearing Day) पर जनजागरूकता के लिए किया गोष्ठी का आयोजन 

May be an image of 9 people and people studying
हरिद्वार।( कुलभूषण)  जिला चिकित्सालय हरिद्वार में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जो2015 से अलग अलग थीम पर विश्व श्रवण दिवस ( world Hearing Day) पर गोष्ठी जनजागरूकता के लिए आयोजित की जाती है 2024 का विषय बदलती मानसिकता बदलें; आइए सुनने की देखभाल को सभी के लिए वास्तविकता बनाकर सभी इसका ख्याल रखें गोष्ठी की अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी ने की संचालन दिनेश लखेडा ने किया ।
वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ संयुक्त निदेशक ग्रैड डा आर बी सिंह ने बताया कि हमे साउंड प्रदूषण / ध्वनि प्रदूषण से बच के रहना चाहिए आज देश में 63 प्रतिशत लोग इससे प्रभावित है इसलिये सरकार ने ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए10 बजे के बाद डी जे आदि बंद करने के आदेश दिए हैं साउंड प्रदूषण 30 से 60 Db नार्मल होता है 90से120तक खतरा बढ़ जाता है 120Db के बाद कान के पर्दे फटने का खतरा बढ़ जाता है उन्होंने कहा कि सरकार/भारत सरकार से nppcd program के तहत OAE, PTA ,TYMPANOMETRY मशीनों के लिए लिखा गया है जिससे बच्चो और अन्य रोगियों को इसका फायदा मिल सके।
प्रमुख अधीक्षक डा सी पी त्रिपाठी वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा संदीप निगम,डा शशिकान्त डा हितेन जंगपांगी डा विकासदीप ने कहा कि बच्चो में 20 से30 हफ्ते के बीच में माँ के गर्भ में श्रवण शक्ति प्रारम्भ हो जाती है हमें इसके लिए जागरूक होना होगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा इससे बचा जा सके इन्होंने बताया किबच्चे का जब जन्म होता है तभी से वह अपनी माँ की आवाज सुनकर उस पर रिएक्ट करता है बच्चे सुनने की शक्ति जितनी ज्यादा होगी उसका दिमाग का विकास भी उसी तरह बढेगा इसलिये नई मशीनों जैसे OAE चिकित्सालय में होने से बच्चे के जन्म लेने बाद ही उनकी श्रवण शक्ति के बारे में मालूम हो जाएगा और उसका इलाज किया जा सकता है।
जनजागरूकता गोष्ठी में प्रतिभाग करने वालों में डा सी पी त्रिपाठी, डा आर बी सिंह, डा राम प्रकाश, डा रविन्द्र चौहान,डा सुब्रत अरोड़ा, डा संदीप निगम, डा हितेन जंगपांगी, डा विकास दीप, डा संजय त्यागी,डा शशिकान्त, डा दीपक पांडेय,राजीव कुमार, महावीर चौहान, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी उषा, हिमानी, हिमांशु, आशा शुक्ला, अनिता जैन,दीपाली, मिथलेश, कीर्ति, सुनीता, नेहा, निशा,गीता,गौरव गुलाटी, माधुरी,फूलमती,मंजू शर्मा, राजेश पन्त, अकलीम, सुरेश, राजन बडोनी, विनोद तिवाड़ी, लाल खान, ओम शिव भेदी, सन्नी,
आदर्शमनी, अजीत रतूड़ी, सुखपाल सैनी, धीरेंद्र सिंह, संतोष, प्रदीप मौर्य,दिनेश लखेडा दिनेश धनोशी, सी एम ओ कार्यालय से सुनील राणा जिला परामर्शदाता रोहित यादव डिस्ट्रिक मोनिटरिंग ऑफिसर इत्यादि उपस्थित थे।

टी०बी० उन्मूलन कार्यक्रम के मूल्यांकन हेतु फील्ड में लगातार जायें अधिकारी : मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया

0

– डब्लू.जे.सी.एफ. अर्न्तराष्ट्रीय संस्था द्वारा डा० पंकज सिंह को किया गया सम्मानित ।

देहरादून। टी०बी० उन्मूलन कार्यक्रम के मूल्यांकन हेतु फील्ड में लगातार जायें अधिकारी यह बात मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वाति भदौरिया द्वारा प्रदेश के तेरह जनपदों से आये हुये जिला क्षःय अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक के समक्ष समीक्षा बैठक में कही गयी, जिसका आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभागार में किया गया। मिशन निदेशक द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि टी०बी० उन्मूलन हेतु राज्य सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है किन्तु प्रायः यह देखा जाता है कि अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कम किया जा रहा है, जो कि चिन्ता का विषय है। इस हेतु अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अपने भ्रमणों में तेजी लायें जिससे कार्यक्रम अन्तर्गत टी०बी० यूनिट, जांच केन्द्रों में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जा सके। मिशन निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि टी०बी० उन्मूलन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं की सहभागिता बढायी जाये।

इस अवसर पर डा० पंकज सिंह, प्रभारी अधिकारी, एन.टी.ई.पी. को टी०बी० उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये जाने हेतु डब्लू.जे.सी.एफ. अर्न्तराष्ट्रीय संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। डा० पंकज सिंह द्वारा बताया गया कि टी०बी० उन्मूलन की दिशा में पंचायती राज विभाग की सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। जिस हेतु दिनांक 01 मार्च 2024 को राज्य स्तरीय टी०बी० मुक्त पंचायत का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायती राज विभाग से श्रीमती हिमाली जोशी पेटवाल, संयुक्त निदेशक एवं जनपद स्तरीय पंचाती राज अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में जिला क्षःय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जनपद के एक ब्लॉक को चिन्हित कर “टी०बी० मुक्त ब्लॉक” की कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी। जिसमें संयुक्त निदेशक, पंचायती राज विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग दिये जाने हेतु जनपद स्तरीय पंचायती राज अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक में निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डा० आर०के० सिंह, जिला क्षःय अधिकारी डा० मनोज वर्मा, डा० रमेश कुंवर, डा० हरीश पोखरिया, डा० कुन्दन, डा० राजेश ढकरियाल, रीच एवं जीत संस्था के प्रतिनिधि सहित राज्य एवं जनपद स्तरीय अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विधानसभा क्षेत्र में करेंगे करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

0

देहरादून, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आगामी 03 से 08 मार्च 2024 तक श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। अपने छह दिवसीय भ्रमण के दौरान डॉ. रावत अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिर्सू, पाबौं तथा थलीसैण विकासखण्ड में रू0 150 करोड से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह श्रीकोट में सी.डी.एस. विपिन सिंह रावत स्टेडियम में आठ लेन के एथेलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे। इसके साथ ही वह विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित ‘युवा चौपाल’ कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अपनी विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के छह दिवसीय दौरे पर रहेंगे। डा. रावत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह खिर्सू, पाबौं तथा थलीसैंण विकासखण्ड के विभिन्न पंचायतों एवं नगर निकायों में करीब 150 करोड़ की लगात के विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण की शुरूआत रविवार को श्रीनगर से करेंगे। जहां पर श्रीकोट-गंगानाली स्थित सीडीएस विपिन सिंह रावत स्टेडियम में 08 लेन एथेलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैके निर्माण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे। इसके साथ ही नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नम्बर 01, 02 तथा तीन में सीसी मार्ग व इंटरलॉक टाइल, रेलिंग व भूमिगत नाली का लोर्कापण करेंगे। इसके उपरांत श्रीकोट व्यापार सभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में प्रतिभाग करेंगे। सोमवार को डा. रावत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नवीन भवन में पठन-पाठन का शुभारम्भ व गंगा संस्कृति केन्द्र का भूमि-पूजन करेंगे। इसी क्रम में श्रीनगर से खिर्सू-मैलसैण-चौपड़ा-भूखाल-पैठाणी मार्ग पर जीएमओयू की बस सेवा का शुभारम्भ करेंगे। इसी प्रकार खिर्सू में महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास व जीआईसी मरखोला के भवन का सौन्दर्यीकरण व मरम्मत कार्यों तथा ए.एन.एन.टी.सी. खिर्सू के महिला छात्रावास के फर्श पर टाइलिंग कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही डा. रावत खिर्सू ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों के डामरीकरण एवं नवीनीकरण का शिलान्यास, ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम नलई-अनु बस्ती, धारखोला, जोगड़ी, खण्डाह बछेली तथा उल्ली के बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत नौगाव में लाभार्थी सम्पर्क अभियान में प्रतिभाग कर बूथ संख्या-01 में जनसंपर्क करेंगे। जबकि गमडू, नौला तथा भैंसोड़ा गांव में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत टीला में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के नवीन भवन का भूमि-पूजन सहित तीन अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा डॉ. रावत स्योली मल्ली, खण्ड मल्ला, खण्ड तल्ला, वमर्थ, स्योली तल्ली एवं पिनाकोट में 11 विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, साथ ही वह खण्ड तल्ला में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘युवा चौपाल’ में भी प्रतिभाग करेंगे और युवा मोर्चा के कार्यकताओं को सम्बोधित करेंगे।

बुधवार को डा. रावत पैठाणी में पीएम-श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास तथा व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के प्रवेश द्वार एवं सुरक्षा दीवार का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह विभिन्न मोटर मार्गो, पेयजल योजना, बहुउद्देशीय भवनों व पार्किंग का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसी क्रम में डा. रावत चाकीसैण व ग्वीठगांव में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीठसैण में डा. रावत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्मारक में निर्माणाधीन कार्यां का औचक निरीक्षण करेंगे।

गुरूवार को डा. रावत अपने भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत बुंगीधार में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के ‘युवा चौपाल’ से करेंगे। इसके उपरांत वह बूंगीधार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग कर 25 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह उप स्वास्थ्य केन्द्र बूंगीधार में एक्स-रे मशीन का भी शुभारम्भ कर स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरी करेंगे। इसके उपरांत डा. रावत नौठा, सैंजी, चिपलघाट में एलोपैथिक डिस्पेंसरी के भवन एवं सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास व नौंठ के प्राथमिक विद्यालय के भवन के सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री डा. रावत पाबौं में पांच विभिन्न मोटर मार्गों के नवीनीकरण कार्यों के शिलान्यास, धुलेत, फलद्वाडी, चौडिख तथा ढुमका के बहुउद्देशीय पंचायत भवन का शिलान्यास सहित अन्य विकास कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों के संबंध में आयोजित परिचर्चा में प्रतिभाग करेंगे।

शुक्रवार को डा. रावत नगर निगम श्रीनगर के सभागार में 33 विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें सड़कों में इंटरलॉकिंग टाइल, भूमिगत नाली, रेलिंग, सीसी मार्ग, पुस्ते, शहीद स्मारक, पाइपलाइन मरम्मत, गौशाला, धारी देवी मंदिर तक पक्की सड़क, ओपन जिम, एवं स्वागत द्वारा आदि शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने 27 डिप्टी जेलरों तथा 285 बंदी रक्षकों को वितरित किए नियुक्ति-पत्र

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 27 डिप्टी जेलरों तथा 285 बंदी रक्षकों को नियुक्ति -पत्र वितरित किये। इस प्रकार आज कुल 312 अभ्यर्थियों को नियुक्ति -पत्र प्रदान किये गये l

मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन आप सभी के लिए काफी ख़ुशी का दिन है, क्योंकि कड़ी मेहनत व परिश्रम के बाद आप इस मुकाम पर पहुंचे हैं l उन्होंने कहा कि आप पहले दिन से ही अपने लिए नियम निर्धारित कर लें कि आपको पद के अनुरूप जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन आप पूर्ण जिम्मेदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि नवाचार को धरातल पर उतारने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है l
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, उसी के अनुरूप हम सबको पग-पग पर, जिसको भी जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसको पूर्ण मनोयोग से पूरा करना सुनिश्चित करते हुए, अपनी -अपनी सहभागिता निभाते हुए, देश तथा राज्य को आगे बढ़ाएंगे l

इस अवसर पर सचिव गृह श्री शैलेश बगोली, अपर सचिव गृह श्री अतर सिंह, महानिदेशक कारागार सुश्री विमला गुंजयाल, उप महानिरीक्षक कारागार श्री दधि राम, सहायक महानिरीक्षक कारागार श्री यशवंत सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण है अधिकारियों का दायित्व-मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को डाकरा बाजार गढ़ी कैट क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से मुलाक़ात की तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री आवास परिसर से होते हुए डाकरा बाजार गढ़ी कैट क्षेत्र पहुंचे, मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन निःशुल्क खाद्यान, आयुष्मान योजना आदि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से बातचीत की तथा उनकी कुशलक्षेम भी जानी। लोगों को किस योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिला है, लाभार्थियों से मुख्यमंत्री ने इसकी भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री को अचानक अपने मध्य पाकर लाभार्थी अचंभित होने के साथ काफी खुश एवं उत्साहित नजर आए। स्थानीय लोगों ने उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को आशीर्वाद के साथ धन्यवाद भी दिया ।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनता एवं लाभार्थियों को देशवासियों के नाम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पत्र भी सौंपा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के नाम प्रेषित अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ‘‘10 वर्ष पूर्व जब आप सबने मुझे अपना आशीर्वाद देकर आपकी सेवा करने का अवसर दिया था, तब हमने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ देश के सबसे निचले पायदान के लोगों को भी मुख्यधारा में शामिल करने के लक्ष्य के साथ शुरुआत की थी। सरकार बनते ही हमने संकल्प लिया था कि हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार रहेगी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरण से हमने इन 10 सालों में निरंतर ऐसी योजनाएं लागू की, जिससे गरीब की मुश्किलें कम हो और उनका जीवन आसान बने। हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओं के नारे तो लगते रहे, लेकिन इन नारों के बावजूद गरीबी नहीं हटी।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि कि ‘‘हमारे लिए चार जातियां सर्वोपरि है- गरीब, युवा, किसान और महिला। मेरा मानना है कि जब देश के गरीब, युवा किसान और महिलाओं का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। आज देश में गरीब कल्याण, महिला कल्याण, युवा उत्थान एवं किसान सम्मान का नया अध्याय लिखा जा रहा है। वर्ष 2014 से अब तक 25 करोड़ लोग स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर के मामले में गरीबी से बाहर आए है। गांव-गांव में बिजली पहुंचाई, हर घर नल से जल पहुंच रहा है। करोड़ों लोगों के लिए आयुष्मान योजना और जन औषधि केंद्र वरदान साबित हो रहा है।’’

अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा है कि ‘‘अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होना देशवासियों के 500 साल से भी ज्यादा के धैर्य और बलिदान के प्रति निष्ठा भाव और सम्मान का प्रतीक है। यह क्षण नए भारत के आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बनने के सकल्प का भी उद्घोष है। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने रामराज्य के मार्ग पर चलकर भारत को आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे कदम बढ़ायें है। देश का तिरंगा चंद्रयान 3 ने चांद पर लहराया। जी-20 की सफलतापूर्वक अध्यक्षता कर विश्व का मार्गदर्शन किया, देश की लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित कर महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया। इनके अलावा रेल, सड़क, एयरपोर्ट, शिक्षण संस्थान, तकनीक केंद्र, सीमा सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय रिश्ते हर मामले में भारत आगे बढ़ रहा है। यह देशवासियों के आशा और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। बीते 10 वर्ष न सिर्फ देश के सर्वांगीण विकास के रहे हैं बल्कि ये आपके हम पर विश्वास के भी रहे है। मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी मुझे आपका आशीर्वाद और प्यार मिलता रहेगा ताकि मैं और तीव्र गति और ऊर्जा से आपकी सेवा करते हुए विकसित और सशक्त नए भारत के सपने को पूरा कर सकूँ।’’