Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 23

सीएम धामी ने किया  राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर सर्वे स्टेडियम, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग

0

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे स्टेडियम, देहरादून में राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याओं के समाधान के लिए लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर का अवलोकन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने हाथीबड़कला से सर्वे स्टेडियम तक भव्य रोड शो में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य स्थापना वर्ष के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य के शहरों में देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग की स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट कार्ड लिंकेज के चेक, लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट और कृषि यंत्र भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किये जा रहे है। प्रदेश में शहरों से लेकर सुदूर गांवों तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य पूर्ण कर जल्द ही पहाड़ों में रेल का सपना साकार करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही, उड़ान योजना के माध्यम से देहरादून, अल्मोड़ा, उत्तराकाशी, गौचर और पिथौरागढ़ सहित प्रदेश के लगभग 12 नगरों के लिए हेली सेवाएँ प्रारंभ होने से राज्य की एयर कनेक्टिविटी मजबूत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। साथ ही देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण करने की योजना भी तैयार की जा रही है।  देहरादून में 1400 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। शहर में स्मार्ट स्कूलों की स्थापना करने के साथ ही लैंसडाउन चौक पर 650 पाठकों की क्षमता वाली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। एक ओर जहां, शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, वहीं निजी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 11 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आमजन के हित में सरकार के लिए गए फैसले देश में नजीर बन गए हैं। उन्होंने बताया कि  पिछले तीन वर्षों में अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के साथ ही इन योजनाओं को प्रदेश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लेकर कार्य किया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए विभिन्न जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही हमने लगभग सभी योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने का प्रय़ास किया है कि प्रदेश वासियों को घर बैठे ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। गौरतलब है कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देहरादून के साथ ही पूरे प्रदेश में जनपद, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में, एक ही स्थान पर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ मौके पर ही आवेदन और निस्तारण आदि की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस अवसर पर मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, दर्जाधारी राज्य मंत्री डॉ. देवेंद्र भसीन, कैलाश पंत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मसूरी  मीरा सकलानी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  नेहा जोशी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

0

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर के साथ ही चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है। चैत्र नवरात्रि को शक्ति की उपासना का पर्व बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परंपरा का प्रतीक है। नवरात्र का यह पर्व समाज में नारी के महत्व और सामर्थ्य को दर्शाता है। इस अवसर पर किया जाने वाला कन्या पूजन नारी शक्ति के महत्व का प्रतीक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी से नारियों के सम्मान की भी अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वेदों और पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है। इसे आत्मशुद्धि तथा सद् प्रवृत्ति का आधार माना गया है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। चैत्र नवरात्रों की प्रदेश में धार्मिक महत्ता के दृष्टिगत सभी प्रमुख देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की परम्परा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय सनातन परम्परा में किसी भी शुभ कार्य के प्रारम्भ में संकल्प लेने का विधान रहता है। शक्ति के अनुष्ठान का यह पर्व रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरणा प्रदान करने वाला हो इसका हमें संकल्प लेना होगा। यह पर्व हमें नवीन उत्साह के साथ देश व समाज की सेवा की भी प्रेरणा देता है। यह नव संवत्सर सभी के जीवन में सुख, समृद्धि प्रदान करने वाला हो इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है।

पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की ओर : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों का स्पेक्स भ्रमण

0

देहरादून, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के फॉरेस्ट्री और पर्यावरण के छात्र-छात्राएं, जिनका मार्गदर्शन डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा और डॉ. बिना तिवारी फुलारा द्वारा किया जा रहा था, ने हाल ही में एक स्पेक्स भ्रमण (study tour) का आयोजन किया। इस भ्रमण में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की महत्ता को समझने के उद्देश्य से विभिन्न जानकारीपूर्ण सत्रों का हिस्सा लिया।
इस भ्रमण के दौरान, डॉ. बृज मोहन शर्मा ने छात्रों को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जल की किफायत पर विशेष ध्यान केंद्रित किया और बताया कि किस प्रकार जल का संरक्षण करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि जल संकट पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला और यह बताया कि ऊर्जा बचाने के कई तरीके हैं, जैसे कि नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग और ऊर्जा दक्षता वाले उपकरणों का प्रयोग।
इसके अलावा, डॉ. शर्मा ने खाद्य पदार्थों में मिलावट की समस्या पर भी चर्चा की और इसे स्वास्थ्य के लिए कितनी गंभीर समस्या बताया। उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों का सेवन किस प्रकार हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
डॉ. शर्मा ने ग्रीन बिजनेस (सतत् और पर्यावरण अनुकूल व्यवसाय) के महत्व को भी समझाया और यह बताया कि कैसे हम पर्यावरण की रक्षा करते हुए आर्थिक विकास कर सकते हैं। उन्होंने ग्रीन बिजनेस के उदाहरण दिए और छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित हों।
अंततः, डॉ. शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को पुनः रेखांकित किया और छात्रों से यह अपील की कि वे इस दिशा में अपने प्रयासों को और बढ़ाएं। इस सत्र ने छात्रों को पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सोचने और काम करने के लिए प्रेरित किया।
राम तीरथ मौर्य ने छात्रों को विभिन्न उपयोगी और पर्यावरण मित्रकारी प्रोजेक्ट्स का लाइव डेमो दिया। उन्होंने LED बल्ब बनाना और रिपेयर करना, स्लिपर्स बनाना, डेटा केबल बनाना, पैकिंग करना, और बांस के लैंप बनाना जैसे कौशल सिखाए। यह डेमो छात्रों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक था, क्योंकि इससे उन्हें यह समझने में मदद मिली कि किस तरह से वे अपनी दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं का पुनः उपयोग कर सकते हैं और पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दे सकते हैं।
डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा और डॉ. बिना तिवारी फुलारा ने भी इस भ्रमण के महत्व को रेखांकित किया और छात्रों को इस तरह के आयोजनों के माध्यम से शिक्षा और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

 

स्वास्थ्य सचिव से मिले स्वास्थ्य कर्मी,वेतन विसंगति और मूलभूत सुविधाएं के लिये लगायी गुहार

देहरादून, मातृ शिशु परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने समानकार्य, समान पद ओर समान विभाग होने के बावजूद वेतन विसंगतियों को लेकर सूबे के मुख्य मंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री समेत स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर अविलंब वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने की गुहार लगाई है।
स्वास्थ्य सचिव को दिए गए ज्ञापन में हवाला दिया गया है कि समान विभाग में 2014 के उपरांत नियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद पर नियुक्त कर्मियों को दो हजार ग्रेड पे जबकि पूर्व में तैनात कर्मियों को 28सौ ग्रेड पे दिया जा रहा है जो कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39(डी) समान पारिश्रमिक अधिनियम का उल्लंघन भी है।
स्वास्थ्य कार्यकर्तियों ने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से 2014 के उपरांत नियुक्त ओर दुर्गम से अति दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रही स्वास्थ्य कार्यकर्तियों की उक्त ज्वलंत समस्या के उक्त प्रकरण में हस्तक्षेप कर समाधान किए जाने की गुहार लगाई है।
ज्ञापन में भगवती नबियाल अंबिका नबियाल समेत तमाम महिला कर्मियों के हस्ताक्षर हैं।

 

सामाजिक विकास पर केंद्रित सामूहिक बातचीत का हुआ आयोजन

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र तथा साहस फाउंडेशन समावेशी संसाधन केंद्र की ओर से आज शाम केंद्र के सभागार में सामाजिक विकास पर केंद्रित एक सामूहिक बातचीत का कार्यक्रम किया गया. इस बातचीत में प्रत्यक्ष्य वार्ता के माध्यम से दिव्यांग्य जनों की वास्तविक स्थितियों को जानना समझना और उसके समाधानों पर विचार करना था.
साहस फाउंडेशन के साहब नक़वी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनों के परिवारों को हम एक खुली चर्चा में आमंत्रित करते हैं, जिससे हमें वास्तविक जीवन की स्थितियों यथा शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक पहलूओं पर विचार करने में समुचित रूप से सहूलियत मिलती है।
इस तरह की गोष्ठी के महत्त्व पर जरूरत बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अक्सर दिव्यांग व्यक्तियों के संदर्भ में समस्याओं को समाज में बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाता. इसलिए इस गोष्ठी का उद्देश्य है कि इन लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनी जाएं और उनका सहज व समुचित समाधान भी खोजा जाए. केवल सुनी-सुनाई बातों के आधार पर ही कार्य करने से बचा जाना चाहिए, इसके लिए पर्याप्त काम करने की जरूरत है.

साहब नक़वी ने इस बात पर जोर दिया कि स्वयं अपनी बात कहना और किसी अन्य को अपनी जगह प्रतिनिधित्व देने के बीच का अंतर बहुत बड़ा है। इसलिए स्वयं दिव्यांग जनों की उपस्थिति उनकी भागीदारी से इस पहल को सार्थक बना रही है।
इस बातचीत में कई दिव्यांगों के अभिभावकों ने भी दिव्यांग जनों की सामाजिक चुनौतियाँ और उनके विकास के विविध मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने अतिथियों वक्ता और उपस्थित प्रतिभागी लोगों का स्वागत किया. इस अवसर परb निकोलस हॉफलैंड, साहब नक़वी, आलोक सरीन, हिमांशु, सुरेंद्र सजवाण, राजेंद्र गुप्ता, नवीन उपाध्याय, राजीव अग्रवाल,बिजू नेगी, राकेश कुमार, सुंदर सिंह बिष्ट, सहित पाठकगण, लेखक, साहित्यकार व अन्य लोग उपस्थित थे।

उत्तरकाशी में डोर टू डोर चलेगा “मेरा वोट मेरा अधिकार” अभियान : अभिनव थापर

0

उत्तरकाशी (मोहन राणा), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान के तहत मतदाता संरक्षण समिति गठित की है, जिसमें प्रदेश सह संयोजक अभिनव थापर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
इसी अभियान के तहत शनिवार को उत्तरकाशी पहुंचे अभिनव थापर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया, थापर ने पार्टी कार्यकर्ताओं,वरिष्ट नेताओ, निकाय चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ एक विस्तृत बैठक कर व्यापक चर्चा करने के बाद श्री थापर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा ” कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह विस्तृत ट्रेनिंग कार्यक्रम ” मेरा वोट मेरा अधिकार ” की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित की है, मेरा वोट – मेरा अधिकार का कांग्रेस पूरे प्रदेश में विस्तृत चरणबद्ध अभियान चलायेगी 14 अप्रैल 2025 को इस अभियान के प्रथम चरण पर प्रदेश समिति विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेगी। अभी समित पूरे प्रदेश के 102 निकायों में RTI के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह जानकारी जुटा रही है कि क्यों भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए, या बढ़ाएं गए। इस असंवैधानिक कार्य से लोकतंत्र की हत्या हुई है! भविष्य में इस कृत्य में जो कोई भी संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी। यद्यपि राज्य निर्वाचन ने जांच के आदेश दिए है, तथापि हमारा यह अभियान जारी रहेगा” ।
उत्तरकाशी में कुछ वार्ड चिन्हित कर यह अभियान ” डोर टू डोर ” चलाया जाएगा। उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति ने उत्तराखंड में जिलेवार, नगर निगम वार विस्तृत कार्यक्रम बना लिया है, और प्रदेश भर में वंचित वोटरों से आरटीआई लगा कर चुनाव आयोग से नाम काटने के कारण जाने जाएंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने कहा के उत्तरकाशी में सैकड़ों वोट काटे गए और एक-एक मकान में फर्जी 100/150 वोट जोड़े गए जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित होने की आशंका है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत ने व्यापक स्तर पर वोटर लिस्ट में कटे हुए नामों को चिन्हित करने और आरटीआई लगाने का तरीका समझाया ।
बैठक में ” मेरा वोट मेरा अभियान ” के उत्तरकाशी प्रभारी अभिनव थापर, जिलाध्यक्ष मनीष राणा, नगर अध्यक्ष कमल सिंह रावत ने भाग लिया।

महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया थाना सतपुली का निरीक्षण

0

महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिए निर्देश, महिलाओं की समस्याओं को संवेनशीलता से सुने

कोटद्वार, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल जनपद पौड़ी के दो दिवसीय भ्रमण के दौरे पर है। इस दौरे के दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष ने थाना सतपुली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना अध्यक्ष से महिलाओं से संबंधित केसों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक थाने में महिला डैस्क (हैल्प लाइन) में की सुनवाई की जाती है अधिकतम मामलों में मौके पर निस्तारण हो जाता है, अन्यथा महिलाएं अपने अधिकारों के लिए राज्य महिला आयोग में आ सकती है।
निरीक्षण के समय जानकारी में पाया गया कि थाना सतपुली में वर्ष 2025 में महिला सम्बन्धी केवल दो केस पंजीकृत हुए थे। दोनों का आपस में समझौता करा कर मामले का निस्तारण कर दिया गया है।
कुसुम कण्डवाल ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। आयोग की अध्यक्ष ने थाने में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि पुलिस महिलाओं के लिए व उनसे सम्बंधित मामलों में संवेदनशील रहें एवम शीघ्र अति शीघ्र महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण करें।

सीएम के निर्बल वर्ग प्रथम की दिशा में, महक उठी बेजान बालवाड़ी

0

-जहां पर दिव्य दिव्यांग महिला संवारती है-41 बच्चों का भविष्य

-जनता दिवस में आई थी दिव्यांग महिला नीता रानी ने बालवाड़ी जीर्णोद्धार के लिए मांगी 50 हजार की सहायता डीएम ने दिए 1 लाख। 25 हजार अतिरिक्त धनराशि शीघ्र”

-अपनी बालवाड़ी पाकर बच्चों के खिले चेहरे, बालवाड़ी का विधिवत् शुभारंभ

-बस्ती के बच्चों के पठन-पाठन, महिला साक्षरता एवं कौशल विकास के लिए बहुउपयोगी है बालवाड़ी

देहरादून, जनपद के प्रेमनगर क्षेत्र के सुद्वोवाला मलिन बस्ती में जर्जर हालत बालवाड़ी को डीएम सविन बंसल की सहायता से संजीवनी मिल गई है। अब बालवाड़ी फिर से गुलजार हो गईं। जिसका विधिवत् शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने किया इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टेªट कपिल कुमार, जिला पंचायत सदस्य गीता तोमर भी मौजूद रही। इस दौरान बालवाड़ी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयासों से आज यह बालवाड़ी फिर से संचालित हो गई है, जिलाधिकारी का शिक्षा एवं बच्चों के प्रति विशेष स्नेहः है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसा हथियार है, जिससे हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस बालवाड़ी का उपयोग बच्चों की शिक्षा, महिला साक्षरता एवं महिला कौशल विकास के लिए किया जाएगा जो कि बहुत ही अच्छी पहल है।
बालवाड़ी संचालक नीता रानी ने जिलाधिकारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सहायता से आज बालवाड़ी पुनर्जीवित हुई है, इस बालवाड़ी में छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ ही महिला शिक्षा महिला कौशल विकास की गतिविधि को बढ़ावा दिया जाएगा। अभी बालवाड़ी में 41 बच्चे हैं,जिनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।
जनता दर्शन जिलाधिकारी सविन बसंल ने दिव्यांग महिला नीता रानी जो बालवाड़ी में बस्तियों के बच्चों को साक्षर कर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है को बालवाड़ी निर्माण हेतु 01 लाख रूपये सहायता चैक दिया। उन्होंने इस कार्य को और अधिक वृहद्स्तर पर करने की अपेक्षा की।

चारधाम यात्रा : व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से होगी शुरू

0

देहरादून, राज्य में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरशोर से चल रही है, यात्रा में चलने वाले व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए वेबसाइट का सेफ्टी ऑडिट जारी है। चारधाम यात्रा में व्यावसायिक वाहनों के संचालन के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य होगा। वाहन मालिकों और ऑपरेटरों के लिए यह सुविधा सुगम होगी। इस बार किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। यदि कोई वाहन संचालक या ट्रांसपोर्टर किराए में मनमानी करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
आरटीओ और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने इस बार चारधाम यात्रा के ग्रीन कार्ड के लिए नए नियमों का प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय को भेजा है। स्थानीय वाहन (बस, टैक्सी, मैक्सी) पूरे यात्रा सीजन के लिए ग्रीन कार्ड मिलेगा। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यावसायिक वाहन सिर्फ 15 दिन के लिए ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा। इस प्रस्ताव को अभी स्वीकृति मिलनी बाकी हैं। इधर ग्रीन कार्ड आवेदन की वेबसाइट तैयार है, जिसका सेफ्टी ऑडिट किया जा रहा है। सुनील शर्मा का कहना हैं कि ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

किराया नहीं बढ़ेगा, मनमानी पर कार्रवाई :

परिवहन मुख्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार चारधाम यात्रा के दौरान यात्री वाहनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। यदि कोई वाहन संचालक अधिक किराया वसूलता है तो उस पर कार्रवाई होगी। शिकायत के लिए परिवहन विभाग एक वाट्सएप नंबर जारी करेगा, जिस पर यात्री टैक्सी, मैक्सी या अन्य वाहनों की किराया संबंधी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके साथ ही चेकपोस्ट पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, रास्ते में किसी भी चेकपोस्ट पर यात्री अपनी शिकायत दे सकते हैं।

सात अस्थायी रोडवेज बस स्टॉपेज भी बनेंगे :

बाईपास मार्गों पर बस स्टॉपेज न होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए परिवहन निगम कोर कॉलेज रुड़की से नारसन बॉर्डर तक सात स्थानों पर अस्थायी बस स्टॉपेज बनाएगा। इन स्थानों का चयन यात्रियों की सुविधा और यातायात प्रवाह को ध्यान में रखते हुए किया गया है। परिवहन निगम कोर कॉलेज, टोडा कल्याणपुर के पास, नगला इमरती बाईपास, अब्दुल कलाम चौक, मंगलौर गुडमंडी, नारसन बॉर्डर के पास ये बस स्टॉपेज बनाएगा।

प्रदेश में खनन माफिया का राज : प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना का भाजपा सरकार पर जबरदस्त प्रहार

0

धामी सरकार प्रदेश में खनन पर श्वेत पत्र जारी करे : धस्माना

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के आरोपों पर लगाई मोहर : धस्माना

देहरादून, उत्तराखंड़ में खनन माफिया का राज चल रहा है और प्रदेश की गरीब जनता खनन माफिया के राज में लुट भी रही है और पिट मर भी रही है और यह सब भाजपा सरकार की आंखों के सामने हो रहा है यह जोरदार हमला आज प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के लोक सभा में दिए गए वक्तव्य को हथियार बनाते हुए धस्माना ने कहा कि कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि भाजपा के ही सांसद जो स्वयं इस राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं उन्होंने लोकसभा में अपने वक्तव्य दे कर कर दी है जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में अवैध खनन, अवैध लदान ढुलान में लगे डंपरों व अन्य भारी वाहनों से रोजाना होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र किया है उससे उत्तराखंड में चल रहे खनन के काले धंधे का पर्दाफाश कर दिया है। धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इससे पहले भी लोकसभा में यह मुद्दा उठाया था और अब एक बार फिर उनके आरोप दोहराने से यह बात पुख्ता हो गई है कि खनन पर कांग्रेस जो आरोप लगा रही है वो सत्य हैं और अब धामी सरकार को इस पर श्वेत पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट करने चाहिए। धस्माना ने कहा कि खनन में एक बाहरी कंपनी को रवन्ना जारी करने का अधिकार दिया गया है और वो अपने अनुसार रेत बजरी पत्थर आदि खनिजों की रॉयल्टी काटता है जिससे आज प्रदेश में निर्माण सामग्री के भाव कई गुणा बढ़ गए हैं और आम आदमी का मकान बनाने का सपना दूर की कौड़ी होता जा रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि यही कंपनी बिना परमिट के गाड़ियों में अवैध लदान ढुलान करवाती है और इसमें।लगे वहां अक्सर ओवरलोडिंग कर चलते हैं जिससे और दिन प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में लोग मारे जा रहे हैं।
धस्माना ने अवैध खनन पर कैग की वर्ष 2023 24 की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि कैग ने साफ साफ खा था कि अवैध खनन से राज्य को कई सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और उन्होंने बाकायदा अपनी रिपोर्ट में जिन गाड़ियों में खनन हुआ उसमें एम्बुलेंस ई रिक्शा तथा टू व्हीलर वाहनों के नंबरों का भी जिक्र किया गया। धस्माना ने इस बात पर भी घोर आपत्ति व्यक्त करी कि लोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लगाए गए आरोपों का बजाय मुख्यमंत्री या उनकी सरकार का कोई मंत्री जवाब देता उसका खंडन एक अधिकारी द्वारा किया गया जो अपने आप में लोकसभा की भी अवमानना है क्योंकि जो बात लोकसभा में एक माननीय सांसद ने ऑन रिकॉर्ड कही और वो लोकसभा की कार्यवाही का हिस्सा है उसका प्रतिवाद एक नौकरशाह कैसे कर सकता है।
धस्माना ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वयं स्पष्ट करना चाहिए कि जो आरोप उनकी पार्टी के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा में लगाए क्या वो सच हैं या झूठ और अगर उनके अधिकारी के अनुसार श्री त्रिवेंद्र सिंह जी द्वारा लगाए गए आरोप असत्य हैं तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को इसका संज्ञान ले कर कार्यवाही करनी चाहिए। श्री धस्माना ने कहा कि यह बड़ा व गंभीर मुद्दा है और कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी।

टिहरी में जनसंख्या से हजारों अधिक मतदाता कैसे : अभिनव थापर

0

(सुरेन्द्र प्रसाद भट्ट)

नई टिहरी, ‘मेरा वोट मेरा मेरा अधिकार’ अभियान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने मतदाता संरक्षण समिति गठित की है, जिसमें प्रदेश सह संयोजक अभिनव थापर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
इसी अभियान के तहत शुक्रवार को नई टिहरी पहुंचे अभिनव थापर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया, थापर ने पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं, निकाय चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ एक विस्तृत बैठक कर व्यापक चर्चा करने के बाद थापर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह विस्तृत ट्रेनिंग कार्यक्रम ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित की है, मेरा वोट – मेरा अधिकार का कांग्रेस पूरे प्रदेश में विस्तृत चरणबद्ध अभियान चलायेगी और 14 अप्रैल को इस अभियान के प्रथम चरण पर प्रदेश समिति विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेगी। अभी समिति पूरे प्रदेश के 102 निकायों में आरटीआई के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह जानकारी जुटा रही है कि क्यों भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए या बढ़ाएं गए। इस असंवैधानिक कार्य से लोकतंत्र की हत्या हुई है, भविष्य में इस कृत्य में जो कोई भी संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी। यद्यपि राज्य निर्वाचन ने जांच के आदेश दिए है, तथापि हमारा यह अभियान जारी रहेगा ।
उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति ने उत्तराखंड में जिलेवार, नगर निगम वार विस्तृत कार्यक्रम बना लिया है, और प्रदेश भर में वंचित वोटरों से आरटीआई लगा कर चुनाव आयोग से नाम काटने के कारण जाने जाएंगे।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट कांग्रेस ने कहा के निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में धांधली हुई है, टिहरी में बारह हजार मतदाता थे तो चौबीस हजार मतदाता कहा से आए, कई मतदाओं ने दो दो वार्डो में वोटिंग की है, यह गंभीर मामला है जहाँ घनसाली नगर पंचायत में तो जबरन भाजपा को जिताने के लिए मतदाता जोड़े गए एक ही घर पर अस्सी अस्सी वोट जोड़े गए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार और देवेंद्र नौडियाल ने व्यापक स्तर पर जांच की मांग करते हुए अनेकों तथ्य रखे।
घनसाली पालिका में अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी शंकर पाल सजवान और चम्बा पालिका की प्रत्याशी बीना नेगी ने कहा कि बड़े स्तर पर धांधलियां हुई है, यदि यही आलम रहा तो लोकतंत्र कैसी कायम रहेगा।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट,वरिष्ट नेता ज्योति प्रसाद भट्ट, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत, नई टिहरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती ममता उनियाल,चम्बा ब्लॉक अध्यक्ष साब सिंह सजवान, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला, चम्बा की सभासद श्रीमती गैरोला, नई टिहरी के सभासद नवीन सेमवाल, गम्बर सिंह रावत, सुनील उनियाल, संतोष आर्य ।

श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया भव्य और दिव्य रूप से हिंदू नववर्ष मनाने का आह्वान

0

सनातन संस्कृति के अनुरूप नववर्ष मनाएं युवा-पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, (कुलभूषण)। श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने हिंदू नव वर्ष को भव्य और दिव्य रूप से मनाए जाने का आह्वान किया है। श्री अखंड परशुराम अखाड़ो की बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के माध्यम से जिस प्रकार से पूरे विश्व में योग का परचम लहराया है। इसी प्रकार सनातन को आगे बढ़ाने के लिए हिंदू नव वर्ष को भी दिव्य एवं भव्य रूप से मनाए जाने की घोषणा की जाए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि युवा वर्ग को पाश्चात्य संस्कृति का मोह त्यागकर सनातन संस्कृति के अनुरूप चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नव वर्ष मनाना चाहिए। युवाओं को सनातन संस्कृति के प्रति प्रेरित करने के लिए श्री अखंड परशुराम अखाड़ा कई वर्षों से हरिद्वार में हिंदू नव वर्ष भव्य रूप से मना रहा है। इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 30 मार्च से नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ से एक दिन पूर्व 29 मार्च दोपहर 3 बजे हरकी पौड़ी से कथा स्थल बिल्केश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि कथा व्यास भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री श्रद्धालु भक्तों को कथा श्रवण कराएंगे। पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि श्रीमद्भागवत की पूर्णता ही देवी भागवत से है। राजा परीक्षित ने अपने उद्धार के लिए श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया और राजा परीक्षित के पुत्र जन्मेजेय ने अपने पिता के उद्धार के लिए श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन कराया। श्रीमद्भागवत की पूर्णता के लिए देवी भागवत कथा का अवश्य श्रवण करना चाहिए। इस अवसर पर राधे भैया, कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, शिवा, सत्यम, पंडित गिरीश मिश्रा, बाबू भैया, यशपाल शर्मा,हेमराज,विवेक मिश्रा,भारत शर्मा,अमित सेनी,भरत शर्मा आदि मौजूद रहेे।