Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 217

वन क्षेत्राधिकारी और बीट अधिकारी निलंबित, अवैध खनन के लिए घूस लेते हुए वीडियो हुआ था वायरल

0

देहरादून, वन विभाग ने बड़ी करवाई करते हुए रेंजर और बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया है। हाल ही में भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की चौहड़पुर रेंज में रिश्वत लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसे वन विभाग ने गंभीरता से लिया है।
अवैध खनन के लिए घूस लेने के वायरल वीडियों का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने आरोपी वन क्षेत्राधिकारी और बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया। वहीं, वन दरोगा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वन संरक्षक शिवालिक वृत्त को पत्र लिखा गया है। निलंबित रेंज अधिकारी को वन संरक्षक गढ़वाल वृत्त पौड़ी के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा के मुताबिक भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की चौहड़पुर रेंज में रिश्वत लेने के वायरल वीडियों को विभाग ने गंभीरता से लिया है। मामले में आरोपी वन क्षेत्राधिकारी सुनील गैरोला और बीट अधिकारी सचिन कुमार को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रेंज अधिकारी को प्रमुख वन संरक्षक ने निलंबित किया है।

उन्होंने बताया कि 18 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियों, वीडियों में रेंज अधिकारी को अनुचित रूप से धनराशि लेते दिखाया गया है। वहीं, आरोपी वन दरोगा नरेंद्र गौड़ के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी ने वन संरक्षक शिवालिक वृत्त को पत्र लिखा है। भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की चौहड़पुर रेंज में रिश्वत लेने का वीडियों वायरल हुआ था। वीडियो में अवैध खनन के लिए दो-दो हजार रुपये की रिश्वत लेेते दिखाया गया है।

हरिद्वार कावड़ मेला ड्यूटी में SDRF टीम द्वारा अलग-अलग घाटों में 02 कांवड़िये को डूबने से बचाया

0

देहरादून, सावन के महीने हर साल की भांति इस बार भी कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार में SDRF टीम को यात्रियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील घाटों पर नियुक्त किया गया है।

आज सोमवार 22 जुलाई 2024 को जनपद हरिद्वार के कांगड़ा घाट में गंगाजल लेने के दौरान एक कांवड़िया अनियंत्रित होकर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। कांवड़िये को बहता देख मौके पर मौजूद SDRF टीम के तैराक, आशिक अली, शिवम, व आपदा मित्र द्वारा बिना देरी किए कावड़िये को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं दूसरी ओर बैरागी कैंप में एक व्यक्ति नदी के बहाव में बह रहा था जहाँ घाट में मौजूद SDRF टीम के रमेश भट्ट व विजय खरोला ने बह रहे व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू किए गए कावडियों का नाम :

1. पवन कुमार पुत्र श्री राजकुमार उम्र 29 साल, रोहतक हरियाणा
2. गिरीश कुमार, उम्र 45 (बैरागी कैंप घाट)

जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया गंगा पूजन

0

हरिद्वार(कुलभूषण ) श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के प्रारंभ होने पर आज श्री गंगा सभा के तत्वाधान में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा कावड़ मेले की निर्विघ्न संपन्नता के लिए मां गंगा का पूजन एवं अभिषेक किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कांवड़ मेला हरिद्वार में लगने वाले प्रमुख मेलो में सबसे बड़ा मेला है जिसमे करोड़ों की संख्या में शिव भक्त मां गंगा का जल लेने के लिए आते हैं हमारी प्राथमिकता समस्त शिव भक्तों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की है इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के समस्त पदाधिकारी अपनी टीम के साथ पूरे मेला क्षेत्र में जुटे हुए हैं। आज इस मेले की निर्विघ्न संपन्नता के लिए हमने मां गंगा से प्रार्थना की है मां गंगा की कृपा से ही यह मेला शांति के साथ संपन्न होगा। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र को कई जोन में बांटा गया है जहां पर हमारे सभी अधिकारी शिव भक्तों की कावड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयासरत है और मां गंगा की कृपा से हम इस कावड़ मेले को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्रीगंगा सभा (रजि.)हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ,उपाध्यक्ष मनोज झा, स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि ,समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान, घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसडीएम मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान सीओ सिटी जूही मनराल सहित जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी व गंगा सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

किरण पाल कश्यप को विधान परिषद में सपा का मुख्य सचेतक मनोनित होने पर कश्यप समाज में खुशी की लहर

0

हरिद्वार(कुलभूषण )। कश्यप समाज आश्रम हरिद्वार के संरक्षक किरण पाल कश्यप को विधान परिषद में सपा का मुख्य सचेतक मनोनित करने पर कश्यप समाज आश्रम हरिद्वार में खुशी की लहर दौड़ गई। आश्रमके अध्यक्ष बुद्ध सिंह कश्यप की अध्यक्षता में कश्यप समाज ने बैठक कर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का आभार जताया गया।इस मौके पर अखिल भारतीय लोधी निषाद बिंद कश्यप एकता समता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सपा नेता किरण पाल कश्यप को समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश विधान सभा में मुख्य सचेतक मनोनित करके कश्यप समाज को सम्मान दिया है जिससे कश्यप समाज में खुशी की लहर है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा में अब कश्यप समाज सहित अन्य पिछड़े समाज की आवाज को किरण पाल कश्यप बुलंद करके आर्थिक विकास को मजबूत करने का काम करेंगे।कश्यप समाज आश्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कश्यप समाज के नेता किरण पाल कश्यप पर विश्वास जताकर कश्यप समाज को सम्मान देने का काम किया है।इस मौके पर बुद्ध सिंह कश्यप,चरण सिंह कश्यप, आनंद कश्यप ,शिव कुमार कश्यप ,रवि कश्यप भेल, जोगिंदर कश्यप ,सुमेर चंद कश्यप, महावीर कश्यप, राम सिंह कश्यप आदि उपस्थित रहे।

बारिश का अलर्ट : स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 23 जुलाई को रहेंगे बन्द

0

देहरादून, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एनडीएमए के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा सोमवार 22 जुलाई, 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार 23 जुलाई, 2024 को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का अलर्ट जारी किया गया है।
वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 23.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 23.07.2024 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यकम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

आर्च पुल के पास बीच नदी में फंसे दो व्यक्तियों को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू

0

देहरादून, उत्तरकाशी से SDRF टीम को रविवार की प्रातः 5:30 पर सूचना प्राप्त हुई कि आर्च पुल, चिन्यालीसौड़ के पास नदी के बीच में 02 व्यक्ति फंसे हुए है जो तेज बहाव के कारण वहां से निकलने में असमर्थ है।

उक्त सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसौड़ से SI सचिन रावत के नेतृत्व में SDRF टीम मय राफ्ट व आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राफ्ट की सहायता से नदी के बीच में पहुँचकर फंसे हुए दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू किये व्यक्तियों का विवरण :
01.नाम विजय भूषण S/O इंद्रदेव नौटियाल ग्राम तुल्याड़ा सुनारगांव, उम्र 49

02.किशोरी लाल S/O बड़की लाल उम्र 49 वर्ष, निवासी सिगोट डंडा उत्तरकाशी

केएमओयू की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 घायल, 22 लोग थे बस में सवार

0

अल्मोड़ा, राज्य में रविवार से कभी तेज तो कभी रूक रूक कर चल रही बारिश ने जहां दुश्वारियां पैदा कर दी, वहीं राज्य में सड़क हादसे भी रुकने का नाम नहीं ले रहे है, रविवार की सायं बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बस अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर चौसली के पास पलट गई, इस बस में 22 यात्री सवार थे, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला | 6 घायलों को सुयालबाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कुमाऊं मंडल ओनर्स यूनियन (केएमओयू) की बस यूके 04 पीए 1011 बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी, जैसे ही यह बस चौसली के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क में पलट गई |

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला।बस चालक के अनुसार बस के अनियंत्रित होने के बाद बस पहले दीवार से टकराई। बस को चालक ने रोकने की कोशिश की तो बस पलट गई और सड़क किनारे बने एक शौचालय से टकरा कर रुक गई। जिसमें स्थानीय निवासी शेर सिंह पुत्र प्रताप सिंह का शैचालय भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया। यदि घटना स्थल पर शौचालय भवन नहीं होता तो बस गधेरे में जाती और एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। जबकि अधिकतर यात्री सुरक्षित हैं।

*सत्संग मे मिलते है बच्चों को उत्तम संस्कार*

0

देहरादून  – निरंकारी सद्गुरु माता सुदिक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से देहरादून मे ज़ोन स्तरीय बाल संत समागम मे गुड़गांव से पधारे श्री संदीप गुलाटी जी की अध्यक्षता में निरंकारी सत्संग भवन के तत्वाधान हरिद्वार रोड बाईपास पर बाल संत समागम में बच्चों द्वारा आकर्षक भक्तिमय प्रस्तुतियां दी गई । इस दौरान बड़ी संख्या में निरंकारी बाल संतों द्वारा नृत्य, नाटक और विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर अपनी वेश भूषा भाषा के माध्यम से गढ़वाली नेपाली पंजाबी कुमाऊनी हिंदी और अंग्रेजी भाषा का सहारा लेकर भक्तिमय वातावरण निर्मित किया गया । इस बाल समागम में मसूरी ज़ोन के 5 जिलों की ब्रांचों से बाल संतो ने शिरकत दी।
भक्ति के मर्म पर प्रकाश डालते हैं संदीप गुलाटी जी ने आगे कहा कि भक्ति किसी भी उम्र की मोहताज नही होती, भक्ति की शुरुआत ब्रह्मज्ञान प्राप्त होने के उपरांत ही शुरू होती है, उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन में आध्यात्मिक चेतना का महत्वपूर्ण स्थान है, जिस प्रकार से एक नन्हे से पौधे के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाकर उसे सुरक्षित रखा जाता है, जिससे उस पौधे को कोई नुकसान न पहुंचा सके, समय बीतने के साथ वह पौधा जब पेड़ का रूप धारण कर लेता है तो उसी पेड़ से मीठे मीठे फलों के साथ ठंडी छांव भी ली जा सकती है । ठीक उसी प्रकार अगर बच्चों को बचपन से ही आध्यात्मिक चेतना की देख-रेख में रखा जाये तो वही बच्चा आगे चलकर एक गुरसिख के रूप में निखरकर सामने आता है और उसके जीवन पर दुनिया में व्याप्त माया, मानसिक कुरीतियों, बुराइयों का कोई असर नहीं पड़ता है।

बाल संतो ने समागम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को आज में सुकून – कल में सुकून, सतगुरु के ज्ञान से – हर पल में सुकून का संदेश देते हुए नृत्य, नाटक का भी अभिनय कर निरंकारी मिशन की गतिविधियों से अवगत कराया ।

इस समागम को सफल बनाने मे सेवादल के भाई बहनो ने अपना बहूत ही सुंदर योगदान दिया ।
ज़ोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह जी ने सभी का धन्यवाद किया ।

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों की संख्या मई में 19.5 लाख बढ़ी

0

नई दिल्ली ।  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े सदस्यों की संख्या मई में 19.50 लाख बढ़ गई। यह अप्रैल 2018 के बाद की सबसे बड़ी वृद्धि है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2023 की तुलना में इस साल मई में ईपीएफओ से जुडऩे वाले सदस्यों का शुद्ध आंकड़ा 19.62 प्रतिशत अधिक रहा।
ईपीएफओ के सदस्यों की संख्या में वृद्धि दिखाता है कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। इसके साथ कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और ईपीएफओ के कार्यक्रम प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंच रहे हैं।
आंकड़ों के अनुसार, मई 2024 में ईपीएफओ से 9.85 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। पिछले महीने के मुकाबले इसमें 10.96 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, मई 2023 के मुकाबले 11.5 प्रतिशत नए सदस्य जुड़े हैं।
मई 2024 में जुड़े नए सदस्यों में 58.37 प्रतिशत लोग 18 से 25 आयु वर्ग के हैं। यह दिखाता है कि नए जुड़े सदस्यों में बड़ी संख्या पहली बार नौकरी पाने वालों की है।
पेरोल डेटा दिखाता है कि 14.09 लाख सदस्य पूर्व में ईपीएफओ से एग्जिट करने के बाद दोबारा से जुड़े हैं।
इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदली ली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाली संस्थाओं में फिर से शामिल हो गए। इन्होंने फाइनल सेटेलमेंट चुनने की जगह अपनी राशि को ट्रांसफर करने का विकल्प चुना।
लिंग के आधार पर देखा जाए तो मई में करीब 2.48 लाख नई महिला सदस्य जुड़ी हैं। इसमें सालाना आधार पर 12.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वहीं, शुद्ध रूप से महिला सदस्यों की संख्या में 3.69 लाख का इजाफा हुआ है। इसमें मई 2023 के मुकाबले 17.24 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
पेरोल में सबसे ज्यादा वृद्धि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और हरियाणा में हुई है। कुल वृद्धि में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 58.24 प्रतिशत या 11.36 लाख है। इनमें 18.87 प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है।
00

व्यक्ति के जीवन में उसकी सबसे पहली गुरु माँ ही हैं, उनके नाम पर पौधरोपण करना किसी सौभाग्य से कम नहीं:  सीएम

0

देहरादून(आरएनएस)।   गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत अपनी माताजी के साथ पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरू मां ही हैं। ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।
कैनाल रोड स्थित गंगोत्री विहार में रिस्पना नदी के किनारे खाली भूमि पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी माताजी श्रीमती विशना देवी के नाम से पौधारोपण किया। इस अवसर पर उनकी माताजी भी मौजूद रहीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ लगाने की देशवासियों से अपील की थी। राज्य में इसे अभियान के रूप में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से आह्वाहन किया है कि इस मानसून सीजन में एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में माँ पहली गुरु होती हैं। गुरु पूर्णिमा की भी उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामना दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला पर्व से 15 अगस्त तक राज्य में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से सामाजिक संस्थाओं, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों, स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ा गया है। राज्य से ग्राम पंचायत स्तर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि जिस भूमि पर यह पौधारोपण किया जा रहा है, यहां आने वाले दिनों में पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में भूमि की चारों ओर से फेंसिंग कराई जाएगी ताकि जानवर पौधों को नुकसान न पहुँचा सकें। साथ ही यहाँ पर पैदल ट्रैक के निर्माण के साथ ही इस तरह के पौधों को लगाया जाए जिससे यहां बायो डाइवर्सिटी को भी बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने अपनी माताजी सावित्री देवी जी के नाम से भी पौधारोपण किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली ने भी पौधरोपण किया।