हरिद्वार, ( कुलभूषण )। जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन की कथा का श्रवण कराते हुए कथाव्यासस सूर्यकांत बलूनी ने कहा कि श्रद्धा व विश्वास मन व बुद्धि हेतु आवश्यक साधन हैं। मन का ही एक रूप कश्यप है। अर्थात जो मन ब्रह्म दर्शन करे। कथाव्यास ने कहा कि बुद्धि के 13 रूप हैं। उनमें सतोगुणी बुद्धि अदिति है। जिसके पुत्र देवता हैं। तमोबुद्धि दिति है। जिसके पुत्र दानव हैं। दिति ने शिव तप फल से बर्जांग का जन्म दिया। बर्जांग यानि देहाभिमान और उसका पुत्र हुआ तारकासुर। तारकासुर में काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर 6 दोष हैं। श्रद्धायुक्त बुद्धि रूप गौरी ने कार्तिकेय को जन्म दिया। कार्तिकेय के 6 मुख हैं- ज्ञान, वैराग्य, भक्ति, सत्कर्म, विवेक, समर्पण। कार्तिकेय ने तारकासुर रूपी समस्या का समाधान किया। इसके पूर्व जेल अधीक्षक मनोज आर्य व श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष व्यासपीठ का पूजन कर रूद्राभिषेक किया। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि धार्मिक आयोजन में भाग लेने से सात्विक गुणों का विकास होता है। कथा के प्रभाव से कैदियों में सात्विक गुणों का विकास हो और वे सद्मार्ग का अनुसरण कर अपने परिवार और समाज की उन्नति में योगदान दें। इसी उद्देश्य के साथ कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कैदियों की मनोदशा में बदलाव लाने के लिए समय-समय पर धार्मिक आयोजन करने के लिए जेल अधीक्षक मनोज आर्य बधाई और साधुवाद के पात्र हैं। सभी सामाजिक संगठनों को इसमें योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के विद्यार्थी जलज कौशिक, विष्णु गॉड, अनिल तिवारी, अर्णव, जितेंद्र सैनी, मनोज अग्रवाल, विषम कुमार, धर्मजीत आदि मौजूद रहे।
“बीo ईo जीo आर्मी तैराक दलों ने 89 कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया
हरिद्वार( कुलभूषण) कांवड मेले के दौरान बीoईoजीo आर्मी तैराक दल, जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन, अपर जिला अधिकारी पीo एलoशाह एवं डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह के मुख्य संयोजन एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डॉo नरेश चौधरी के संयोजन में हरकि पैड़ी, सुभाष घाट, मालवीय घाट, कुषाघाट,रोडी बेलवाला घाट, रामघाट, विष्णु घाट, बिरला घाट, अलकनंदा घाट एवं रुड़की गणेश पुल, सोलानी पुल, पिरान कलियर, धनौरी के गंगनहर क्षेत्र में कांवड़ियों को डूबने से बचाने में अपनी सभी मोटर बोटों संसाधनों के साथ जी जान से जुटे हुए। जिसके तहत बीoईoजीo आर्मी तैराक दलों ने अभी तक 89 कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया, जिसकी जगह-जगह आर्मी की सराहना की जा रही है। कांवड मेले में कांवड़ियों के सैलाब के मध्यनजर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर जल पुलिस, एसoडीoआरoएफo के सहयोग के लिए गंगा के विभिन्न घाटों पर बीoईoजीo आर्मी के तैराक दल भी मुस्तैदी से कांवड़ियों/श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाकर जन सहभागिता से सच्ची मानव सेवा कर रहे हैं। बीo ईo जीo आर्मी के कमांडेंट ब्रिगेडियर केoपीo सिंह, कर्नल दीपक बासकंडी,लेo कर्नल प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार प्रकाश चंद्र, हवलदार अमनदीप सिंह, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार मन्दीप सिंह, हवलदार लखविंद्र सिंह, लांस हवलदार अनिल कुमार, हवलदार विपिन कुमार, हवलदार त्रिलोक सिंह, हवलदार श्याम सुंदर घोष, लांस हवलदार संदीप कुमार,लांस हवलदार संजीत घोष,नायक शशिकांत, नायक बप्पा बर्मन, नायक देवब्राटा दास द्वारा कांवड मेला क्षेत्र के विभिन्न गंगा के घाटों पर शिवभक्त कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाने के लिए तत्परता से 24 घंटे चुनौती पूर्ण सेवा दी जा रही है जिसके लिए भारतीय सेना की कांवड़ियों के साथ जन समाज में कंठ मुक्त से प्रशंसा हो रही है । आर्मी तैराक दल नोडल अधिकारी डॉo नरेश चौधरी ने अवगत कराया की रेडक्रॉस स्वयंसेवक भी आर्मी तैराक दलों का प्राथमिक उपचार देने एवं कांवड़ियों को गंगा की गहराई में नहीं नहाने तथा पुलों से नहीं कूदने की अपील भी माइकिंग कर सहयोग कर रहे हैं। साथ ही साथ अपार भीड़ को देखते हुए घायलों को मोटर वोट से ही बिरला घाट पर खड़ी एंबुलेंस में पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है जिससे बिना समय गवाएं घायलों को शीघ्र अति शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
ICAI हरिद्वार शाखा ने कांवर मेला के अवसर पर कांवरियों को छाछ का वितरण किया
( कुलभूषण ) हरिद्वार में कांवर मेला के अवसर पर ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) हरिद्वार शाखा ने कांवरियों के लिए छाछ (मट्ठा) वितरण का आयोजन किया। इस पुनीत कार्य का उद्देश्य कांवरियों की यात्रा को अधिक सुखद और स्वस्थ बनाना था, जो कि शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है।
इस अवसर पर ICAI हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष, CA गिरीश मोहन ने सामाजिक जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के रूप में, हमारा दायित्व केवल वित्तीय सलाह देने तक सीमित नहीं है। हमें समाज और राष्ट्र के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। धार्मिक आयोजनों में भागीदारी और कांवरियों जैसे भक्तों की सेवा करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”
इस कार्यक्रम में कई सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें सीए प्रभोध कुमार जैन, सीए वासु अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए अनमोल गर्ग, सीए योगेश भटिजा आदित्य मोहन, और अंकित सोनी शामिल थे। सभी ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और कांवरियों की सेवा की।
आरोग्य भारती उत्तराखंड ईकाई ने कांवड़ मेला में औषधियों का किया वितरण
हरिद्वार ( कुलभूषण ) आरोग्य भारती उत्तराखंड के हरिद्वार ईकाई द्वारा कांवड़ मेला में औषधियों का वितरण किया गया और घायलों के व्रण का उपचार किया गया ।उपरोक्त कार्यक्रम में डॉक्टर एवं पी.जी. स्कॉलर डॉ रोहन चौहान, डॉ अतुल कुमार टम्टा, डा० विकास अग्रवाल, डा० ललित तिवारी डॉ दीक्षा एवं आदित्य राज डॉक्टर देवांश पांडे, डॉ आदित्य राज, डॉ प्रियांशु थपलियाल, डॉ विवेक कथाय, डा०निहारिका जमानी आदि ने स्वास्थ्य कैंप में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।उपरोक्त कैम्प से 356 लोग लाभान्वित हुए। आरोग्य भारती के स्वास्थ्य कैंप में डा अवधेश कुमार जी, डां बालकृष्ण पवारजी, डॉ गिरिराज गर्ग, डा०सुरेन्द्र पाल जी, डा०संजय त्रिपाठी, डा० देवेश शुक्ला, डॉ दिनेश गोयल, प्रशासनिक अधिकारी राहुल तिवारी, हरिश्चंद्र गुप्ता , डा० राजीव करेले आदि आदि गुरुकुल एवं ऋषिकुल के वरिष्ठ शिक्षक द्वारा सक्रिय रूप से सहयोग किया गया। स्थानीय लोगों एवं कांवड़ियों ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन की सराहना की।
उत्तराखंड: केदारनाथ और टिहरी में फटा बादल एक होटल बहा और दो लोगों की मौत, कई लोग फंसे
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई जगहों परबादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। टिहरी के नौताड़ में बादल फटने से मलबे बहने गए दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश के चलते गरम कुंड बह गया है। एहतियातन प्रशासन ने गौरीकुंड को खाली कर दिया है। उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था।
देहरादून में दोपहर बाद से लगातार भारी बारिश हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। टिहरी के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र के नौताड़ तोक में देर शाम भारी बारिश और बादल फटने से नुकसान हुआ है। यहां बादल फटने से एक होटल बह गया, जिसमें होटल स्वामी सहित तीन लोग लापता हो गए थे। इनमें से दो के शव बरामद हो गए हैं और युवक को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया। इसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद (50) उनकी पत्नी नीलम देवी (45) और पुत्र विपिन लापता हो गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चला कर भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से लगभग 100 किलोमीटर दूरी पर बरामद कर लिया। वहीं लापता विपिन को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बादल फटने से भारी मात्रा में आए मलबे में कई पशुओं के बहने की भी आशंका है। गनीमत रही कि इस दौरान होटल में यात्री नहीं रुके हुए थे।
आज फिर से यहां पर बादल फटने और दो लोगों की मौत से लोग भी दहशत में आ गए हैं। घनसाली तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर मुयाल गांव गदेरे पर बना एक मोटर पुल बह गया है। रात 9 बजे के लगभग गदेरा उफान पर आ गया था। इससे किलोमीटर 8 के समीप बना मोटर पुल इस गदेरे की भेंट चढ़ गया। प्रशासन की टीम बहुत मौके पर पहुंची है। उधर केदारनाथ मार्ग पर बारिश ने भारी तबाही मचाई है। देर रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी से भीमबली के बीच लिनचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। वहीं तप्त कुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग का लगभग 25 मीटर का हिस्सा भी बह गया है। एहतियात जिला प्रशासन ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग बाजार को खाली करवा दिया है।
बारिश का ऑरेंज अलर्ट, प्रशासन ने जारी किए आदेश एक अगस्त को स्कूलों में फिर छुट्टी
देहरादून। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए दून जिले के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 1August को बन्द रहेंगे। डीएम ने आदेश जारी किए।
अब एक बार फिर कल यानी 01 अगस्त को जिला प्रशासन की ओर से बारिश की संभावनाओं को देखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
गुरुवार को भी जिले के सभी स्कूल बंद रखने के जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
हल्द्वानी, मौसम विभाग द्वारा भारी और अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी नैनीताल ने गुरुवार को भी जनपद के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिए हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को जनपद नैनीताल में कही-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (ऑरेन्ज एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं।
राज्य के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों, नालों व गधेरों में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है, जिलाधिकारी वंदना ने अपने आदेश में जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल यानी एक अगस्त(गुरूवार) के अवकाश की घोषणा कर दी है।
डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारी गोली, हायर सेन्टर किया गया रैफर
हरिद्वार, डीजे पर गाना बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद में आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी गयी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नारसन के समीप दो दिन पूर्व कांवड़ के दौरान आए डीजे पर अपनी जाति से संबंधित गाना बजाने और उस पर टिप्पणी करने को लेकर गुर्जर और जाट समाज के युवकों के बीच विवाद हो गया था और दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। बताया जा रहा है कि उक्त युवकों में गुर्जर समाज के युवा बॉर्डर से सटे यूपी के धमात और आसपास के गांव के थे और जाट समाज के युवा उत्तराखंड में बोर्डर के समीप बूढ़पुर जटृ गांव के थे। दोनों पक्षों के बीच उस समय तो किसी तरह बीच बचाव हो गया। लेकिन बताया गया है कि उसके बाद धमात के युवकों ने बूढ़पुर में आकर भी हवाई फायरिंग की। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी।
वहीं आज बूढ़पुर के जाट समाज से जुड़े युवा अपने यूपी क्षेत्र के शकरपुर गांव में पड़ने वाले अपने खेतों में खेतीबाड़ी संबंधित कार्य करने गए थे। इस दौरान कुछ युवक वहां आए जिन्हे धमात और आसपास के गांव का बताया जा रहा है हालंकि इसकी पुष्टि पुलिस ने अभी नही की है। उनके द्वारा बूढ़पुर के युवकों से मारपीट शुरू कर दी और फिर फायरिंग भी कर दी। झगड़े के दौरान गोली बूढ़पुर निवासी बॉबी पुत्र उदयवीर को लग गई। जिसे उपचार के लिए पहले नारसन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और फिर परिजन उसे मुज्जफरनगर ले गए। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इस संबंध में सीओ सदर,मुजफ्फरनगर राजू कुमार शाव ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर बुडपुर व मेघाशकरपुर के युवको के बीच विवाद हो गया था। जब आज बुडपुर निवासी युवक खेत पर आया तो उसको गोली मारकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
दून पुस्तकालय में हुआ चार महत्वपूर्ण वृतचित्र फिल्मों का प्रर्दशन
देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर आज सांय एचआईवी/एड्स, विकलांगता, मानसिक बीमारी ओर नशे की लत के साथ दिनचर्या चलाने के सन्दर्भ में चार वृतचित्र फिल्मों का प्रर्दशन किया गया।हर रोज जीना इनके साथ शीर्षक के तहत मासिक फिल्म प्रर्दशन श्रंखला के तहत निकोलस हॉफलैण्ड द्वारा यह फिल्में संस्थान के सभागार में दिखाई गयीं।
पहली प्रदर्शित फिल्म अपर्णा सान्याल की ए ड्रॉप ऑफ सनशाइन थी।इस फिल्म में रेशमा वल्लियप्पन की कहानी और उसकी यात्रा अंततःसिजोफ्रेनिया पर विजय को दिखलाती है। निश्चित ही यह महत्वपूर्ण सामाजिक फिल्म है। अपर्णा सान्याल दिल्ली स्थित एक फिल्म निर्माता और निर्माता हैं, जिन्होंने डिस्कवरी, हिस्ट्री, नेशनल ज्योग्राफिक, टाइम्स नाउ, हेडलाइंस टुडे, सीएनएन और बीबीसी जैसे चौनलों के लिए वृत्तचित्रों और टीवी शो पर बड़े पैमाने पर काम किया है। उनकी कुछ चर्चित फिल्में टेढ़ी लकीर, द क्रुक्ड लाइन, शून्यता शोवना और द मॉन्क्स हैं।
सी. वनजा कुमारी द्वारा निर्देशित की गई दूसरी फिल्म पॉजिटिव लिविंग, एचआईवी से पीड़ित उन महिलाओं की कहानी बताती है जिन्होंने नियति को चुनौती दी और सामाजिक बहिष्कार और अनिश्चित भविष्य के खिलाफ, सम्मान और आशा के साथ जीवन की अपनी यात्रा जारी रखी।
सी. वनजा कुमारी हैदराबाद स्थित एक पुरस्कार विजेता पत्रकार और फिल्म निर्माता हैं जिनका काम विकास के मुद्दों पर केंद्रित है। उनकी प्रशंसित और पुरस्कार विजेता वृत्तचित्रों में रेड कॉरिडोर, स्मरण और ब्रीडिंग इनवेजन प्रमुख हैं।
तीसरी फिल्म अक्कसेक्स श्वेता घोष द्वारा निर्देशित है जो चार कहानीकारों के माध्यम से सौंदर्य, आदर्श शरीर और कामुकता की धारणाओं की पड़ताल करती है – महिलाएं जो विकलांग होती हैं। श्वेता घोष एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता और शोधकर्ता हैं। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई से रजत पदक विजेता, उन्होंने विभिन्न शोध और फिल्म परियोजनाओं के माध्यम से भोजन, यात्रा, संगीत और विकलांगता में अपनी रुचि का पता लगाया है।
अन्तिम प्रदर्शित फिल्म बेयर 2015 की अमेरिकी ड्रामा फिल्म है, जो नतालिया लेइट द्वारा लिखित और निर्देशित है और एलेक्जेंड्रा रोक्सो, नतालिया लेइट और चाड ब्यूरिस द्वारा निर्मित है।
यह फिल्म नेवादा के एक छोटे से रेगिस्तानी शहर में रहने वाली एक युवा महिला की कहानी है, जो एक शराबी महिला के साथ रोमांटिक रूप से जुड़ जाती है, जो उसे ड्रग्स, स्ट्रिपिंग और साइकेडेलिक आध्यात्मिक अनुभवों के जीवन में ले जाती है। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 19 अप्रैल 2015 को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।
इन फिल्मों के प्रर्दशन के दौरान डॉ.अतुल शर्मा, डॉ.सुरेंद्र दत्त सेमल्टी, विजय भट्ट, बिजू नेगी, अरुण असफल, अनिल डोगर व विवेक तिवारी सहित फिल्म प्रेमी, रंगकर्मी, लेखक ,साहित्यकार और युवा पाठक उपस्थित रहे।
तबादला सत्र एक माह और आगे बढ़ा, आदेश जारी
देहरादून, प्रदेश में आज 31 जुलाई तक होने वाले तबादलो की तिथि को एक बार फ़िर से बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद कई अधिकारियो ने चैन की सांस ली। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद शासन ने यह फैसला लिया है। शासन द्वारा 31 जुलाई की जगह अब 31 अगस्त तक सत्र बढ़ा दिया है।
जबकि कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर ट्रांसफर होने बाकि है। पूर्व में प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावी होने के कारण शासन ने स्थानांतरण की समय सीमा को आगे बढ़ाते हुए 10 जुलाई तक किया था। इसके बाद दूसरी बार स्थानांतरण के लिए समय सीमा को बढ़ाते हुए 31 जुलाई कर दिया गया था। अब मानसून और प्रदेश में आपदा को देखते हुए एक महीना और बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अब 31 अगस्त तक तबदला सत्र बढ़ा दिया गया है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गए है।
कांग्रेस की केदारधाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पहुंची केदारघाटी
देहरादून, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हरिद्वार से केदारनाथ के लिए रवाना हुई केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के केदारघाटी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। रक्षा यात्रा आज रात्रि प्रवास के लिए गुप्तकाशी पहुंच गयी है। कल रक्षा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए सीतापुर पहुंचेगी।
बता दें कि विगत 24 जुलाई को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हरिद्वार से केदारनाथ के लिए चली केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा बीते रोज रात्रि प्रवास के लिए केदार घाटी के स्यालसौड पहुंची थी। आज केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के बासबाडा, भीरी, कुण्ड, सेमी, भ्यौसारी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है।
केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में शामिल पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक,धार्मिक, सांस्कृतिक व पौराणिक परम्पराओं के कारण विशिष्ट पहचान रखता है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि धर्म की रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है तथा केदारनाथ धाम से हजारों हिन्दुओं की आस्था जुडी हुई है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का मुख्य उद्देश्य धर्म की रक्षा के लिए आमजनता को जागृत करना है। बद्री केदार मन्दिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है।
इस मौके पर पूर्व विधायक ललित मोहन फर्स्वाण, पूर्व राज्यमंत्री रणजीत रावत, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, कांग्रेस सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद है।
मुख्यमंत्री ने दिए प्रदेश में संचालित कोचिंग सेंटरो की गहनता से जांच के निर्देश
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में संचालित कोचिंग सेंटरो की गहनता से जांच के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोचिंग सेंटरों में अध्यनरत छात्रों एवं अध्यापकों आदि के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया जाए। उन्होंने इसके लिए प्रदेश व्यापी अभियान संचालित करने के भी निर्देश मुख्य सचिव को दिये है। कोचिंग सेंटरों में पार्किंग व्यवस्था तथा आसपास यातायात की सुगमता पर भी ध्यान दिये जाने की बात मुख्यमंत्री ने कही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भारी वर्षा के दृष्टिगत जल भराव होने की सम्भावना रहती है। अतः ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की आपदा के त्वरित निराकरण हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कोचिंग सेन्टर एवं ऐसे भवन जिनके बेसमेंट में विभिन्न प्रकार की मानवीय गतिविधियां संचालित हो रही हैं की तत्परता तथा प्राथमिकता के साथ जांच कर उनमें सुधारात्मक कार्यवाही की जाए ताकि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को राज्य में संचालित विभिन्न कोचिंग सेन्टर एवं ऐसे भवन जिनके बेसमेन्ट में विभिन्न प्रकार की मानवीय गतिविधियां संचालित हो रही हैं, की जाँच के निर्देश दिए है। इस संबंध में जारी निर्देश में मुख्य सचिव ने कहा है कि मानसून के दौरान अतिवृष्टि के कारण नई दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कोचिंग सेन्टर के बेसमेन्ट में जलभराव की स्थिति के कारण हुई अप्रिय घटना के दृष्टिगत उत्तराखण्ड में संचालित विभिन्न कोचिंग सेन्टर एवं ऐसे भवन जिनके बेसमेन्ट में विभिन्न प्रकार की मानवीय गतिविधियों संचालित हो रही हैं, की जॉच भवन उप-नियमों और सुरक्षा सम्बन्धी अन्य मानकों/नियमों के तहत शीर्ष प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने जिलाधिकारियों को सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक कर जनपद में सभी कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण हेतु एक समिति का गठन कर समिति के माध्यम से वर्णित स्थानों की जांच कराते हुए सभी प्रकार की कमियों का निराकरण सुनिश्चित कराने को कहा है। जिन भवनों में कमियों का निराकरण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा हो, उन भवनों में मानसून अवधि तक के लिए ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाये जाने हेतु समुचित आदेश पारित कर उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिये हैं, ताकि मानसून अवधि में जलभराव से होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने इस संबंध में की गई कार्यवाही से शासन को 15 दिन के भीतर अवगत कराने के भी निर्देश दिए है।
उन्होंने ऐसे भवन जिनके बेसमेंट में विभिन्न प्रकार की मानवीय गतिविधियों संचालित हो रही है में अग्नि सुरक्षा मानकों की जाँच तथा भवन अथवा कोचिंग सेंटर में उपलब्ध अग्नि शमन यंत्र एवं अलार्म तथा किसी आगजनी की घटना में निकासी मार्ग को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया गया है की भी जांच करने को कहा है। ऐसे भवनों में स्थापित विद्युत प्रणाली की जांच विद्युत सुरक्षा विभाग से कराने तथा आवश्यक अनुमति/प्रमाण-पत्र भवन स्वामी द्वारा लिये जाने, विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा सुझाये गये उपायों का समावेश भवन में स्थापित विद्युत प्रणाली में किये जाने तथा भवन निर्माण के लिए आवश्यक मानकों की पूर्ति की भी जांच करने के निर्देश मुख्य सचिव ने दिए।
कोचिंग सेंटर को लेकर चलेगा अभियान, मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जारी किए दिशा-निर्देश
देहरादून, प्रदेश के आवास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान लेकर उत्तराखंड में कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश जारी किए हैं।
मंत्री डॉ. अग्रवाल ने अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद तीन छात्र जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का निकलने में असफल रहे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घटना उत्तराखंड में ना हो इसके लिए कोचिंग सेंटर पर अभियान चलाएं।
डॉ. अग्रवाल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के कोचिंग सेंटर में मानक अनुसार कार्य नहीं होने पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बेसमेंट में सुरक्षा उपाय और आपदा के समय निकासी जैसे अन्य आवश्यक कार्य न होने पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिनमें कार्रवाई की जा रही है उन पर शीघ्र कार्रवाई की प्रक्रिया को अमल में लाएं।
जीएसटी में बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला उत्तराखंड बना देश का चौथा राज्य
-वित्त मंत्री अग्रवाल ने उत्तराखंड में किया रिबन काटकर शुभारंभ
-देश में गुजरात, पांडुचेरी, आंध्र प्रदेश के बाद उत्तराखंड के नाम दर्ज हुई यह उपलब्धि
देहरादून, उत्तराखंड के नाम अब एक ओर उपलब्धि जुड़ गई है। उत्तराखंड अब जीएसटी में बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला देश का चौथा जबकि उत्तर भारत का पहला राज्य बन गया है। उत्तराखंड में इसका शुभारंभ वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रिबन काटकर किया।
बुधवार को कार्यक्रम के दौरान डॉ. अग्रवाल ने बताया कि नई दिल्ली में आहूत जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक में चरणबद्ध रूप से अखिल भारतीय स्तर पर पंजीकरण आवेदकों के लिए बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण को लागू करने की सिफारिश की गई थी। इस क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण व्यवस्था की गई है। बताया कि देश में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला उत्तराखण्ड चौथा राज्य तथा उत्तर भारत का पहला राज्य है। इससे पूर्व गुजरात, पुद्दुचेरी तथा आंध्रप्रदेश में यह व्यवस्था है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस व्यवस्था में जीएसटी के अंतर्गत प्रस्तुत ऐसे पंजीयन आवेदन पत्रों, जिन्हें कतिपय जोखिम मानकों तथा डाटा विश्लेषण के आधार पर पोर्टल पर चिन्हित होगा। इसके सम्बन्ध में दस्तावेज़ों का सत्यापन तथा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कमिश्नर द्वारा अधिसूचित जीएसटी सुविधा केंद्र से कराया जाएगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण को क्रियान्वित किये जाने के लिए राज्य कर विभाग के प्रत्येक कार्यालय भवन में जीएसटी सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से दस्तावेज़ों का सत्यापन तथा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण राज्य में ऐसे 22 जीएसटी सुविधा केंद्र स्थापित किये गए हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जीएसटी में आसान पंजीयन प्रक्रिया का अनुचित लाभ लेते हुए फर्जी पंजीयन प्राप्त किये गए हैं तथा राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया है। बताया कि बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण व्यवस्था के क्रियान्वयन से जीएसटी में पंजीकरण प्रक्रिया बेहतर होगी, जिससे फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर प्राप्त किये जाने वाले पंजीयनों तथा फर्जी इनवॉइस के माध्यम से लिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) को रोकने में सहायता मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि गुजरात राज्य में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण व्यवस्था लागू किये जाने के बाद से पंजीयन आवेदन पत्रों में लगभग 55% की कमी दर्ज की गयी है, जो इस बात का द्योतक है कि राज्य में फर्जी पंजीयन आवेदन पत्रों की संख्या कम हुई हैं l यह अनुमानित है कि इस व्यवस्था को लागू किये जाने पर उत्तराखण्ड राज्य में वार्षिक लगभग रु0 100 करोड़ से रु0 150 करोड़ तक के करापवंचन को रोकना संभव हो सकेगा l
इस अवसर पर सचिव वित्त विनोद कुमार सुमन, आयुक्त कर डॉ अहमद इकबाल, अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, पीएस डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त प्रवीण गुप्ता, संजीव सोलंकी, अनुराग मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
पूरे प्रदेश में 22 जीएसटी सुविधा केंद्र होंगे :
मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 22 राज्यकर अधिकारी, 58 कर्मचारी प्रदेश के 22 जीएसटी सुविधा केंद्र में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी में पांच-पांच सेंटर होंगे।
फर्जी रजिस्ट्रेशन पर लगेगी लगाम :
मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य कर में चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले कुछ तथाकथित लोग अभी तक टेंपो, रिक्शा, ठेली, फड़ वाले आदि लोगों से उनके आधार नंबर व अन्य जानकारी के जरिए फर्जी तरीके से राज्य कर में चोरी करते थे उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक पंजीकरण के बाद से ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। जिससे प्रदेश को स्वच्छ राज्य कर की प्राप्ति हो सकेगी।
तेज बारिश से नगर के विभिन्न क्षेत्र हुए जलमग्न
हरिद्वार 31 जुलाई( कुलभूषण) हरिद्वार मे बुधवार को हुयी तेज बारिश के चलते जहां लोगों को पिछले काफी दिनों से हो रही तेज गर्मी से राहत मिली।वही तेज बारिश के चलते नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे पानी भर जाने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। भगत सिंह चौक सहित नगर विभिन्न क्षेत्रों मे जलभराव हो गया।तेज बारिश के चलते खडखडी क्षेत्र स्थित सूखी नदी,रेलवे रोड ललतारो पुल स्थित ललतारो बरसाती नदी मे पहाड़ी क्षेत्रों से तेज बहाव के साथ पानी भरकर चला।
वही बाजारों मे भी लोगों की दुकानो मे तेज बारिश के चलते पानी भर गया।
खडखडी सूखी नदी क्षेत्र मे खडे कावडिय़ों ट्रक के अचानक आये तेज पानी के चपेट मे आने के चलते उसका विडियों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक खाली खडा था। जिला प्रशासन द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति सामान्य बनाने की दिशा मे कार्य करने की दिशा मे कार्य करने मे लगा हैं।
्