देहरादून, पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय प्रिंस चौक में आतंकी संगठनों के खिलाफ पुतला दहन किया गया l संयुक्त मोर्चा के द्वारा आतंकवादियों तथा उनको सहायता करने वाले संगठनों की कायरतापूर्ण करतूत की घोर भत्सरना की गयी और घटना की कड़ी निंदा करते हैं वक्ताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपनी केंद्रीय नीतियों में परिवर्तन करें, कमजोर नीतियों के कारण देश में आतंकवादी और अलगाववादी संगठन अपना फन उठा रहे हैं उसको कुचलना अति आवश्यक हो गया है l इसके लिए यदि सरकार को हमारी आवश्यकता होती है तो हम सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन इस प्रकार से देश में हमारे नागरिकों की हत्या किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए l हम मांग करते हैं कि आतंकवादियों को चुन चुन कर समाप्त किया जाना अति आवश्यक है, बीजेपी सरकार का यह सच जनता के सामने आ रहा है निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकवादी संगठनों को और उनको मदद करने वाले संगठनों का एक कायरता पूर्ण हरकत है, साथ ही जम्मू कश्मीर के स्थानीय सरकार व भाजपा की केंद्रीय सरकार दोनों ही इस घटना के दोषी हैं l वक्ताओं का मानना है कि इन हत्याओं को ध्यान में रखते हुए दोनों सरकारों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए l हमारा यह आक्रोश इन निर्दोष हत्याओं को न्याय दिलाने तक चलता रहेगा l तत्पश्चात पहलगाम हमले में शहीद हुए 27 मृतकों के लिए केंद्रीय कार्यालय उत्तराखंड क्रांति दल में शोक सभा की गई l
पुतला दहन में महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी लटाफट हुसैन, कौशल कुमार और राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के नवनीत गुसाईं, बालेश बावनाये,अमित तोमर, राजिया बेग, सुरेश कुमार ,दीपक गैरोला, चिंतन सकलानी,विकाश रावत, विजेश शर्मा, सुभागा फर्स्वाण, गीता देवी आदि उपस्थित रहे l
आतंकी संगठनों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने किया पुतला दहन
सीएस ने बीएसएनएल, एयरटेल एवं जियो नेटवर्क के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक
देहरादून, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में बीएसएनएल, एयरटेल एवं जियो नेटवर्क के राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रदेश में 4जी व 5जी नेटवर्क की उपलब्धता के लिए सर्विस प्रोवाईडरों को आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।
मुख्य सचिव ने समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य स्तरीय एवं जनपद स्तरीय समितियों के गठन की बात कही। उन्होंने सर्विस प्रोवाईडरों की समस्याओं के निराकरण के लिए निदेशक आईटीडीए को नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारी स्तर पर माह में दो बार एवं सचिव आईटी स्तर पर माह में एक बार समीक्षा की जाए ताकि 100 प्रतिशत 4जी सैचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने यूपीसीएल से भी नोडल अधिकारी नामित किए जाने की बात कही ताकि सर्विस प्रोवाईडरों को कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सक्षम स्तर के अधिकारी से सम्पर्क किया जा सके।
मुख्य सचिव ने बीएसएनएल को प्रदेश में 4जी नेटवर्क सैचुरेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नेटवर्क प्रोवाईडरों को चारों धामों में नेटवर्क एरिया बढ़ाए जाने की बात कही। कहा कि राज्य में नेटवर्क गुणवत्ता बेहतर बनाए जाने हेतु हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
इस अवसर पर सचिव आईटी नीतेश कुमार झा, निदेशक आईटीडीए नीतिका खंडेलवाल सहित बीएसएनल, एयरटेल एवं जियो के अधिकारी उपस्थित थे।
आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर किया मॉक ड्रिल का आयोजन।
रुद्रप्रयाग- आगामी केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत आज आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक वृहद मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों की समन्वित भागीदारी रही, जिसमें रिकॉर्ड समय में राहत एवं बचाव कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
ड्रिल के अंतर्गत जनपद के तीन प्रमुख स्थानों श्री केदारनाथ हेलीपैड, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर स्थित चीरबासा और फाटा डोलिया देवी में दैवीय आपदा की कृत्रिम स्थितियाँ तैयार की गईं।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग को समय प्रातः 9 बजकर 55 मिनट पर काॅलर द्वारा सूचित किया गया कि फाटा डोलिया देवी क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन होने से एक टेंपो ट्रैवलर मलबे में दब गया है। बताया गया कि वाहन में 13 यात्री सवार थे, जो सोनप्रयाग की ओर जा रहे थे। सूचना मिलते ही आपदा राहत टीमें त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचीं और राहत-बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। विपरीत मौसम परिस्थितियों के बावजूद आपदा राहत एवं बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी 13 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इनमें 03 महिला एवं 10 पुरुष शामिल थे। 10 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर ही उपलब्ध करा दिया गया। शेष 03 यात्रियों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
दूसरे घटनाक्रम में प्रातः 10ः02 बजे केदारनाथ यात्रा मार्ग के चीरबासा क्षेत्र (गौरीकुंड से लगभग 2.5 किलोमीटर ऊपर) से कॉल प्राप्त हुई कि अतिवृष्टि एवं संभावित बादल फटने की घटना के चलते चट्टानें गिर गई हैं, जिससे कुछ तीर्थयात्री मलबे में दब गए हैं। इसके तुरंत बाद राहत एवं बचाव दल सक्रिय हो गया और घटनास्थल पर पहुँच कर दबे लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया गया। राहत एवं बचाव दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी यात्रियों को मलबे से बाहर निकाल दिया है। 10 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। 03 यात्रियों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भेज दिया गया है एवं 02 यात्री गंभीर रूप से घायल थे जो अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बेहोशी की हालत में मिले। कुछ समय पश्चात् चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त घटना में 04 खच्चरों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।
तीसरे घटनाक्रम में एक हैलीकाॅप्टर फाटा से 06 यात्रियों को लेकर श्री केदारनाथ जा रहा था जिसमें लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी होने के कारण रोटर की तेज हवाओं से एक ढीली तिरपाल टकराने के कारण हैली का संतुलन बिगड़ गया जिससे हैली को हैलीपैड़ से इतर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हैलीकाॅप्टर में 06 यात्री तथा 02 क्रू मेंबर सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सा दल सहित अन्य राहत इकाइयाँ घटनास्थल पर पहुँचीं और घायलों को रेस्क्यू कर निकटवर्ती अस्पतालों में पहुँचाया गया। घटना में 06 व्यक्ति घायल हो गए जिनमें से 02 गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से गुप्तकाशी रेफर किया गया तथा अन्य 04 घायलों को घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
इस संपूर्ण मॉक ड्रिल के संचालन के लिए स्टेजिंग एरिया सोनप्रयाग पार्किंग को केंद्र बनाया गया था। ऑपरेशन सेक्शन की कमान पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर के हाथों में थी, जबकि स्टेजिंग एरिया मैनेजर की भूमिका लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता आर.पी. नैथानी ने निभाई। ट्रांसपोर्टेशन ब्रांच का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कर रहे थे। योजना निर्माण अनुभाग के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट को नियुक्त किया गया था, वहीं डॉक्यूमेंटेशन यूनिट की जिम्मेदारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट को दी गई थी। चिकित्सा सेवाओं के संचालन की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश के पास रही।
रेस्क्यू टीमों में जिला आपदा प्रतिक्रिया बल (डीडीआरएफ) और युवा मंगल दल (वाईएमएफ) के 10-10 जवान, 6 सदस्यीय पुलिस बल तथा एनडीआरएफ की एक सब-टीम शामिल रही।
इंसीडेंट साइट चीफ उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि आपदा प्रबंधन की तैयारियों के क्रम में समय-समय पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाती हैं, जिससे प्रशासनिक तैयारियों की सटीकता एवं तत्परता का परीक्षण किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह संपूर्ण ड्रिल संपन्न हुई और संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली का गहन मूल्यांकन किया गया।
यह मॉक ड्रिल न केवल प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण रही, बल्कि यह तीर्थयात्रा मार्ग पर किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों को तत्परता से संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।
स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों के प्रति उत्तराखंड सरकार समर्पित: मुख्यमंत्री
पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेशावर कांड की वर्षगांठ पर विकासखण्ड थलीसैंण के पीठसैंण में आयोजित राजकीय क्रांति दिवस मेले में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि आजादी के वीर सिपाहियों के त्याग और बलिदान के कारण आज हम खुली सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर जवानों के परिजनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
बुधवार को पीठसैंण स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक स्थल पर आयोजित राजकीय क्रांति दिवस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पहले उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस नृशंस कृत्य का बदला अवश्य लेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।
मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड के साथ ही समूचे देश के गौरव हैं। पेशावर में निहत्थे लोगों पर गोली चलाने से इन्कार कर उन्होंने मानवता और नैतिकता का जो उदाहरण पेश किया, वह इतिहास में अमर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वीर गढ़वाली की स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरित करने के लिए उनके जीवन पर आधारित कार्यक्रम चला रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की इस स्वर्णिम यात्रा में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उत्तराखंड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है, हमें अपनी सैनिक परंपरा और देशभक्ति की विरासत पर गर्व हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और देश की सरहद पर तैनात वीर जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। शहीद सैनिकों के सम्मान में देहरादून में शौर्य स्थल का निर्माण किया गया है। राज्य सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के परिवारजनों को मिलने वाली अनुग्रह सहयोग राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनकी विधवाओं की पेंशन 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिकता संहिता कानून को लागू किया है। उन्होंने कहा जनभावना के अनुरूप सख़्त भू- कानून लाया गया है। नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद राज्य में 22 हजार से अधिक नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में हर साल तेजी से वृद्धि हो रही है। चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने थलीसैंण क्षेत्र में 10वीं व 12वीं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों, उद्यमियों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। राजकीय क्रांति दिवस मेले में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर दर्जाधारी राज्य मंत्री महेश्वर सिंह माहरा, राज्य सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कंडवाल, जिला पंचायत प्रशासक शांति देवी, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेठ, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल गोयल, उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल किशोर रावत, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली विकास समिति पीठसैंण जय सिंह रावत, वीरमणि पोखरियाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
पीएम.श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में 54वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
देहरादून । पीएम.श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ ।
25 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में आज विद्यालय में बॉक्सिंग फुटबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए, फुटबॉल में बीरपुर ने रायवाला क़ो एक शून्य से हराया टीम की और से मयंक ने गोल किया, एफ आर आई और आई एम के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ और अपनी गलतियों के कारण आई एम ए यह मैच चार एक के अंतर से हार गया एफ आर आई की ओर राजीव थापा एवं विराट ने दो गोल मारे जबकि आइएमए की ओर से एकमात्र गोल रौनक ने किया, आज के तीसरे मुकाबले में ओएनजीसी अविरल के दो गोल के सहारे जीता! बॉक्सिंग एवं टेबल टेनिस के प्रारंभिक दौर के मुकाबले देर सांय तक जारी रहे, कल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे!
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल द्वारा फुटबॉल में किक मारकर किया,
इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्य मनीषा मखीजा , मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, शिक्षक श्री देवेंद्र सिंह श्री डी.एम लखेड़ा, राणा कादिर ,जब्बाद सीमा श्रीवास्तव, विनोद कुमार कपिल कुमार, गौरव कांत, अनु थपलियाल, रचना पंत आदि शिक्षक उपस्थिति थे
पहलगाम नरसंहार के खिलाफ कांग्रेस में भारी आक्रोश
-प्रदेश कांग्रेस ने शोक सभा आयोजित कर दी मृतकों को श्रद्धांजलि
-केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ उठाए कठोरतम कदम
देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में पहलगाम में कल दोपहर आतंकवादियों द्वारा किए गए पर्यटकों पर हमले को नृशंस नरसंहार बताते हुए घटना की कठोर भर्त्सना करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवादियों व आतंकवाद पर कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हुए आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना, विधायक फुरकान अहमद, विधायक अनुपमा रावत, विधायक वीरेंद्र जाती, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, जयेंद्र रमोला, राजवीर सिंह, राकेश सिंह मियां, गौरव चौधरी, बॉबी नौटियाल, वीरेंद्र पोखरियाल, अमन गर्ग, शीश पाल सिंह बिष्ट समेत अनेक महत्वपूर्ण नेता शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना की जितनी निंदा की जाय वो कम है या एक कायराना हरकत है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह बहुत संयम बरतने का समय है और इस संकट की घड़ी में पूरा देश एक साथ एक जुट खड़ा है। प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश की सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि केंद्र की सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के साथ साथ देश को यह भी बताना चाहिए कि जम्मू कश्मीर में एक स्थान पर जहां दो हजार से ज्यादा पर्यटक जमा हों वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम क्यों नहीं था और केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी कहां सोई हुई थी। शोक सभा में सभी ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रख उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आतंकी संगठनों के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने किया पुतला दहन
देहरादून, पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थानीय प्रिंस चौक में आतंकी संगठनों के खिलाफ पुतला दहन किया गया l संयुक्त मोर्चा के द्वारा आतंकवादियों तथा उनको सहायता करने वाले संगठनों की कायरतापूर्ण करतूत की घोर भत्सरना की गयी और घटना की कड़ी निंदा करते हैं वक्ताओं ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपनी केंद्रीय नीतियों में परिवर्तन करें, कमजोर नीतियों के कारण देश में आतंकवादी और अलगाववादी संगठन अपना फन उठा रहे हैं उसको कुचलना अति आवश्यक हो गया है l इसके लिए यदि सरकार को हमारी आवश्यकता होती है तो हम सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन इस प्रकार से देश में हमारे नागरिकों की हत्या किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए l हम मांग करते हैं कि आतंकवादियों को चुन चुन कर समाप्त किया जाना अति आवश्यक है, बीजेपी सरकार का यह सच जनता के सामने आ रहा है निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकवादी संगठनों को और उनको मदद करने वाले संगठनों का एक कायरता पूर्ण हरकत है, साथ ही जम्मू कश्मीर के स्थानीय सरकार व भाजपा की केंद्रीय सरकार दोनों ही इस घटना के दोषी हैं l वक्ताओं का मानना है कि इन हत्याओं को ध्यान में रखते हुए दोनों सरकारों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए l हमारा यह आक्रोश इन निर्दोष हत्याओं को न्याय दिलाने तक चलता रहेगा l तत्पश्चात पहलगाम हमले में शहीद हुए 27 मृतकों के लिए केंद्रीय कार्यालय उत्तराखंड क्रांति दल में शोक सभा की गई l
पुतला दहन में महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी लटाफट हुसैन, कौशल कुमार और राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के नवनीत गुसाईं, बालेश बावनाये,अमित तोमर, राजिया बेग, सुरेश कुमार ,दीपक गैरोला, चिंतन सकलानी,विकाश रावत, विजेश शर्मा, सुभागा फर्स्वाण, गीता देवी आदि उपस्थित रहे l
पीएमश्री के.वि.भा.सै.अका. में 54 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में 23 से 25 अप्रैल तक तीन दिवसीय 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत सरल एवं सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन राष्ट्रीय शोक एवं संवेदना की छाया में, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, पूर्ण मर्यादा एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न किया गया। पीएम श्री के. वि.भा.सै.अका. में योग, रस्सीकूद (बालिका वर्ग अंडर 14, 17, 19) ,फुटबॉल (बालिका वर्ग U 14,17) की संभागीय प्रतियोगिता का आयोजन का किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम देहरादून के माननीय महापौर श्री सौरभ थपलियाल जी द्वारा संभागीय ध्वजारोहण करके किया गया एवं श्रीमती सविता कपूर जी ने शांति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। सम्पूर्ण समारोह संवेदनशीलता, गंभीरता और शांति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। प्राचार्य माम चन्द ने मंचासीन एवं आमंत्रित मुख्य अतिथि महापौर सौरभ थपलियाल, विशिष्ट अतिथि विधायक सविता कपूर, प्रोफेसर कंचन जोशी (डीन, योगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी), अन्य निरीक्षकों का पर्यावरणीय चेतना को ध्यान में रखते हुए ,हरित पादप के साथ आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने आयोजन में उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों एवं अनुरक्षकों का शब्दों की गरिमा और भावों की गर्मजोशी के द्वारा स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा –
“योग अब केवल आत्मानुशासन की विधा नहीं, अपितु आने वाले वर्षों में यह ओलंपिक पदकों की सूची में भारत का नाम रोशन करेगा।”
मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय परिसर की समस्त व्यवस्थाओं, प्रतियोगिता की पारदर्शिता एवं आयोजन की गरिमा की अत्यधिक प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रशासन को सहृदय साधुवाद प्रेषित किया। उन्होंने योग क्रियाओं का प्रदर्शन कर रहीं बालिकाओं के आत्मविश्वास एवं अद्भुद प्रस्तुति की खुले मंच से मुक्तकंठ प्रशंसा की।
सहायक आयुक्त के. वि. स.देहरादून संभाग श्री सुरजीत सिंह एवं श्री ललित मोहन बिष्ट जी के द्वारा विद्यालय का औचक एवं बड़ी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया।उन्होंने प्रतियोगिता से संबंधी सभी व्यवस्थाओं को जांच की एवं अति प्रशंसा भी की।
प्रथम दिन में आयोजित प्रतियोगिताओं में अंडर 14 में 48 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।अंडर 19 में कुल 6 बालिकाओं ने योग मुद्राएँ प्रस्तुत की । इनका परिणाम रिपोर्ट लिखने तक घोषित नहीं हुआ।
समारोह का सुनियोजित मंच संचालन विद्यालय की दक्ष शिक्षिकाओं श्रीमती अर्चना सिंह डांगी एवं श्रीमती पी. दिव्या द्वारा अत्यंत शालीनता, और भाषिक माधुर्य के साथ किया गया।
चिन्हीकरण के लम्बित मामलों को राज्य आंदोलनकारियों ने सौंपा ज्ञापन
देहरादून, पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार चिन्हीकरण के लम्बित मामलों को लेकर सभी राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में शहीद स्मारक से एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर गये।
पहलगाम की घटना के चलते उग्र प्रदर्शन के बजाय शान्ति से पूरा शिष्टमण्डल जिलाधिकारी से मिलने गया उपजिलाधिकारी हरिगिरि आर्य औऱ उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच के शिष्टमण्डल से मिले और ज्ञापन को स्वीकार किया।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उप जिलाधिकारी को चिन्हीकरण के पुराने मामलों से अवगत कराया कि वर्ष 2021 से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का चिन्हीकरण कमेटी द्वारा चयन सूची का आज तक निस्तारण नहीं हुआ। फरवरी माह में जिलाधिकारी द्वारा आंदोलनकारी संगठनों के साथ बैठक आहूत की गई थी लेकिन उसका भी आज तक शासन से कोई परिणाम नहीं निकला।
उपजिलाधिकारी द्वारा शिष्टमण्डल को आश्वासन दिया कि ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री कार्यालय कों प्रेषित किया जायेगा साथ शीघ्र जिलाधिकारी से शीघ्र वार्ता हेतु अवगत कराएंगे।
ज्ञापन देने में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, चन्द्रकिरण राणा, पूरण सिंह लिंगवाल, सुरेश नेगी, मोहन खत्री, सुशील चमोली, बुद्धिराम रतूड़ी, हरी सिंह मेहर, अनुराग भट्ट, पुष्पलता सिलमाणा, राधा तिवारी, सुलोचना भट्ट, तारा पाण्डे, संगीता रावत, अरुणा थपलियाल, सुभागा फर्स्वाण, प्रभात डण्डरियाल, शान्ति शर्मा, आशा नौटियाल, रोशनी देवी, सरोजनी नौटियाल , देवेस्वरी रावत, पुष्पा रावत, विरेन्द्र सिंह, सुशीला चमोली , राजेश्वरी रावत , मीरा गुसांई, यशोदा रावत, सुनीता बहुगुणा, कल्पेस्वरी राणा, सुरेन्द्र नेगी, शिला जखमोला, राजेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे ।
तीन दिवसीय तृतीय दिव्यांग सेवा महाकुंभ का 10 मई से होगा आयोजन
देहरादून, प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजंस कौन्सिल एवं श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर सेवा दल द्वारा तृतीय दिव्यांग सेवा महाकुंभ का आयोजन 10,11,12 मई को दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला में किया जा रहा है l यह जानकारी स्थानीय प्रेस क्लब में अनामिका जिंदल ने दी, पत्रकारों से रूबरू होते हुए अनामिका ने बताया कि अभी तक लगभग 585 पंजीकरण हो चुके हैं और अभी पंजीकरण जारी है, इस शिविर में क्रत्रिम हाथ व पैर मौके पर लगाए जाएंगे, जो बच्चे सुन नहीं सकते और पांच साल से छोटे हैं उनका कोक्लियर इंप्लांट, मोतियाबिन्द का ऑपरेशन निशुल्क होगा, 60 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों का वितरण, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कानों की मशीन इत्यादि का वितरण उपलब्धता रहने तक होगा l
दिव्यांगों व आम जनता के लिए 11 मई को एक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ सिनर्जी हॉस्पिटल से व अन्य डॉक्टर होंगे l शिविर में विकलांगों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विकलांगता सर्टिफिकेट , यूडीआईडी कार्ड ,रेलवे पास भी बनाए जाएंगे l 3 दिन के शिविर में सभी के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाएगी जो लोग बाहर से आ रहे हैं उसके रहने का इंतजाम भी संस्था द्वारा ही कराया जाएगा, प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्षा ने बताया कि यह संस्था का पहला दिव्यांग शिविर नहीं है इससे पूर्व भी वे दो शिविर करवा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पैरालंपियन खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से लगभग 40 से 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जिससे उनका उत्साहवर्धन होगा l
इस शिविर में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ हमारे दिव्यांगजन उठा सकेंगे l ALMCO, NIVH, DDRC, VRC,समाज कल्याण, सभी शिविर में होंगे l दिव्यांगों को रोजगार देने के लिए बाहर से कंपनियां आ रही हैं, जो उनकी योग्यता अनुसार उनको रोजगार उपलब्ध कराएगी l इसके अलावा देहरादून की कंपनियां भी होंगी जो उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएगी l
इस मौके पर डॉ. डीएस मान, अनामिका जिंदल, संजय गर्ग,यजोगिंदर पुंडीर ,सुनील अग्रवाल, प्रदीप गर्ग , संजय मित्तल , डॉ. मुकुल शर्मा , डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक, गणेश बाबू , प्रसिद्ध कथावाचक सुभाष जोशी, भक्ति कपूर ,मंजू हरनाल नवीन सिंघल , उषा नागर, शशि सिंगल, विनीत गुप्ता मंजू , के एम अग्रवाल ,तृप्ति मित्तल, नवीन गुप्ता, कान्हा गर्ग, रविंद्र रस्तोगी, रानी भोला, सुमन ,आदि लोग मौजूद रहे।
पंजीकरण के लिये निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें :
7534840064 अनामिका जिंदल, 9897904633 तृप्ति मित्तल, 7055201525 प्रदीप गर्ग,807701116 संजय गर्ग।
पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के स्कैच हुए जारी
दिल्ली/देहरादून। जम्मू कश्मीर में बीते मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अब भी इलाज चल रहा है। कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में पर्यटक घूम रहे थे। लेकिन अचानक ही खूबसूरत वादियां गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी।
चश्मदीदों ने बताया कि आंतकियों ने उनसे नाम और धर्म पूछा और फिर गोली मार दी। कई लोगों को कलमा पढ़ने को भी कहा गया वो नहीं पढ़ पाए तो उन्हें मार दिया। हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है। साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद ये घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।
बताया जा रहा है पहलगाम हमले को सात आंतकवादियों ने अंजाम दिया। ये हमला पूरी तरह से प्लान किया गया था। जिसका मकसद घाटी में अशांति फैलाना था। हमलावर आतंकवादियों में से तीन के स्कैच भी जारी कर दिए गए हैं। आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है। वर्ष 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे यह बड़ा हमला है।