Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 195

सीएम धामी ने इंदिरा नगर, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात“ कार्यक्रम का 113 वां संस्करण सुना

0

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को इंदिरा नगर, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात“ कार्यक्रम का 113 वां संस्करण सुना। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  IIT-Madras के पूर्व छात्रों द्वारा शुरू किए गए  Spacetech Start-Up GalaxEye की टीम के सदस्यों से वार्ता की। इस टीम के सदस्यों में से एक अल्मोड़ा, उत्तराखंड निवासी रक्षित भी हैं। रक्षित से वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन हमेशा उनके लिए अल्मोडा की बाल मिठाई लाते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से वार्ता कर स्पेस संबंधित विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान  प्रधानमंत्री द्वारा अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं प्रदेश के बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन का जिक्र करना उत्तराखण्ड के प्रति उनके आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ’मन की बात’ कार्यक्रम युवा पीढ़ी, मातृशक्ति के उत्थान एवं सभी को प्रेरणा देने का काम करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर और समृद्ध भारत की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने कोने में हो रहे उत्कृष्ट कार्य को आगे लाने का काम किया है। ऐसे अनगिनत कार्य देश के सामने लाए गए हैं, जिस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता था। इस कार्यक्रम के माध्यम से छोटे स्थानो पर होने वाले बड़े कार्यों को देश दुनिया के सामने लाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ’ मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री, लोगों के प्रयासों को प्रोत्साहन देकर उनका विश्वास जगाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा का जिक्र किया। प्रधानमंत्री  ने मनुष्य और जानवरों के बीच के प्रेम पर भी प्रकाश डाला है। क्रिएटिविटी के माध्यम से जानवरों की रक्षा एवं फिट इंडिया के बारे में भी प्रधानमंत्री  ने सभी को बताया है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने हमें यह एहसास कराया कि हमारा देश एक बड़े परिवार की भांति है। जहां हर एक नागरिक की देश को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। पूरी दुनिया प्रधानमंत्री की बातों को पूर्ण गंभीरता से लेती है।  भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रत्येक भारतवासी में आज विश्वास जगा है। आज सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है। 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का कार्य हुआ है। 50 करोड़ से अधिक जन धन खाते खोले गए हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत साढे तीन करोड़ मकान बनाए गए हैं। 10 करोड़ से अधिक उज्जवला योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिए गए हैं। जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन स्तर में सुधार आया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक का बीमा प्रदान किया गया है। हर साल किसान सम्मान निधि को सीधा लाभार्थियों के खातों में भेजा जा रहा है। फसल बीमा योजना से किसानों की फसल को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, मुद्रा योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं आत्मनिर्भर भारत की नींव को मजबूत किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान – 2024 कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
इस दौरान  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक श्रीमती सविता कपूर, विधायक खजान दास, विधायक दुर्गेश्वर लाल, विधायक बंशीधर भगत, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण समिति विश्वास डाबर, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति डॉ. देवेंद्र भसीन, महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

रक्षा बंधन पर मायके गई महिला के बंद घर में चोरी

0

देहरादून(आरएनएस)।  रक्षा बंधन पर घर का ताला लगाकर मायके गई महिला के बंद घर में चोरी हो गई। मकान के मैदानी तल पर चोरी हुई। उसके ऊपर के हिस्से पर महिला के सास ससुर रहते हैं। उन्हें वारदात की भनक नहीं लगी। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि स्वर्णिमा बड़थ्वाल पत्नी पंकज काला निवासी लेन संख्या बीस ब्लॉक सी, सरस्वती विहार अजबपुर ने तहरीर दी। बताया कि उनके पति दिल्ली में नौकरी करते हैं। मकान के मैदानी तल पर वह रहती हैं और प्रथम तल पर सास ससुर का परिवार। स्वर्णिमा बीते 16 अगस्त को घर का ताला लगाकर अपने मायके चली गई। बीते शुक्रवार शाम वापस लौटी। इस दौरान प्रवेश गेट खोलकर अंदर दाखिल हुई सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर लॉकर तोड़कर उसमें रखे कीमती गहने चुराकर ले गए थे। शनिवार को महिला की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

0

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि भगवान कृष्ण का जीवन संपूर्ण मानव जाति को अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवा भाव और सद्भावना की भी प्रेरणा मिलती है। वे मानवता के सच्चे संरक्षक और मार्गदर्शक है। उनके श्रीमुख से निकले वाक्य आज गीता के रूप में हमें प्रेरित करते हैं। उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को निष्काम कर्म के लिए सदैव समर्पित रहने, दीन-दुखियों एवं समाज के उपेक्षित वर्ग के कल्याण का भी संदेश दिया। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में भक्ति, ज्ञान, योग व कर्म का जो संदेश दिया है, वह आज भी प्रासंगिक है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में प्रेम, भाईचारे व समरसता की भावना को बढ़ावा देकर प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का भी आहवान किया है।

सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी ..

0

नई दिल्‍ली।  केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता  और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार है। इस बीच, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर मंजूरी मिलती है तो यह महंगाई राहत (डीआर) और महंगाई भत्ता (डीए) दोनों में दूसरी बढ़ोतरी होगी।
क्या है डिटेल
सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि फैसले की घोषणा अगले महीने सितंबर में होने की संभावना है। मौजूदा समय में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 50 फीसदी है। सितंबर में बढ़ोतरी के साथ डीए  53 फीसदी तक जाने की संभावना है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र बकाया राशि जारी नहीं कर सकता है, जिसे कोरोनोवायरस महामारी के बाद से रोक दिया गया था। अभी तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया नहीं मिला है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग की घोषणा को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। केंद्र महंगाई भत्ते की गणना सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा के आधार पर करता है, जो हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा प्रकाशित किया जाता है।
आखिरी बार डीए की घोषणा कब की गई थी?
आखिरी बार मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा इस साल की शुरुआत में 7 मार्च को की थी। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से प्रभावी थी। इससे डीए बढ़कर 50 फीसदी हो गया था। बता दें कि 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में किया गया था। आमतौर पर, केंद्र सरकार कर्मचारियों के वेतन को समायोजित करने के लिए केंद्र हर 10 साल के अंतराल पर एक वेतन की स्थापना करता है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

0

ऋषिकेश , इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक 24एवं 25 अगस्त को पर्यावरण निम्नीकरण एवम जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया।इसमें राज्य के 40 से ज्यादा आर्किटेक्ट्स द्वारा प्रतिभागिता की ।कार्यक्रम में वरिष्ठ आर्किटेक्ट दिव्य कुश पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं पर्यावरण विद् अनूप नौटियाल विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया ।

अनूप नौटियाल द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में आपदाओं ,जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक ,राष्ट्रीय एवं उत्तराखंड राज्य में जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों पर विशेष प्रस्तुतिकरण किया एवं आर्किटेक्ट्स कम्यूनिटी को राज्य में एडीजी फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया,साथ ही प्लास्टिक बैंक पर प्रस्तुतिकरण किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट दिव्य कुश विशेषकर युवा आर्किटेक्ट्स द्वारा पर्यावरण बदलाव को लेकर निर्माण सामग्री एवं पर्यावरण बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चैप्टर के अध्यक्ष द्वारा सत्र का शुभारंभ आर्किटेक्ट एम एस नेगी द्वारा किया गया एवं सचिव आर्किटेक्ट कृष्ण कुरियाल के द्वारा केदारनाथ एवं उत्तरकाशी में आपदा पुनर्वास कार्यों पर प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम में अशोक कुमार वरिष्ठ साइंटिस्ट सी बी आर आईं सेवानिवृत द्वारा अपने उद्बोधन में निर्माण सामग्री में सीबीआर आई के अपने अनुभव साझा किए ।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के वरिष्ठ आर्किटेक्ट मनीष जौहरी , नीरज त्यागी , गौरव वर्मा , जसदीप सेठी एवं अन्य युवा वास्तुविद द्वारा अपने कार्य अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का समन्वय हेतु आर्किटेक्ट रितेश, कणव, सुबोध डोभाल एवं कार्यक्रम के संचालन आर्किटेक्ट मेघा द्वारा किया गया ।इस अवसर पर डॉ अखिलेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक” ए आई इन आर्किटेक्चर ट्रांसफॉर्मिंग प्लानिंग प्रोफेशनल एंड स्टूडेंट्स “का विमोचन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के 40 से ज्यादा आर्किटेक्ट कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम के दूसरे दिवस में प्रतिभागियों हेतु योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें आर्किटेक्ट कपिल के द्वारा योग के लाभ एवं योगासन के साथ योग क्रिया , सूर्य नमस्कार कराया ।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के इवेंट पार्टनर असाही ग्लास को कार्यकारी समिति उत्तराखंड चैप्टर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट के मुख्य समन्वयकर्ता संजय भार्गव एवं अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर हर प्रतिभागी को एक पौधा वृक्षारोपण हेतु इस संदेश के साथ दिया गया की वह इस का संरक्षण भी करे ।

 

संस्कृत भाषा के उत्थान के लिये जन सहभागिता जरूरी-दीपक कुमार

0

“सचिव संस्कृत शिक्षा ने जनपद के संस्कृत विद्यालयों का निरीक्षण कर ब्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होने प्रदेश में वैदिक मंत्रों पर शोध को बडावा देने की बात कही”।

रुद्रप्रयाग- संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार जनपद भ्रमण पर पहुँचे इस दौरान उन्होने जनपद के संस्कृत विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक एवं छात्रों से विद्यालयों की बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैदिक मंत्रों पर शोध को बढ़ावा दिया जाएगा।
संस्कृत शिक्षा सचिव ने कहा कि संस्कृत भाषा के वैदिक मंत्रों पर आज दुनियाभर में शोध हो रहे हैं, जो मानव जीवानुपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। देवभूमि उत्तराखंड में भी इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा संस्कृत विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को भी आधुनिक तकनीक एवं शिक्षा प्रदान की जा रही है। बालिकाओं का भी संस्कृत शिक्षा ग्रहण करना गौरव का विषय है। विभाग सतत रूप से संस्कृत की ग्रह्यता पर काम कर रहा है। प्रारंभिक शिक्षा से ही संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने पर भी कार्य किया जा रहा है। जनपद रूद्रप्रयाग पहुंचने पर सचिव संस्कृत शिक्षा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा मनसाराम मैदुली, प्राचार्य शशि भूषण वमोला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विनोद, आचार्य जयप्रकाश गौड़, सुखदेव सिलोड़ी, प्रवीण सती, देवी प्रसाद नौटियाल, कुलदीप डिमरी, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

विपक्ष के बोलने के अधिकारों पर रोक लगायी जा रही है-रवि बहादुर

0

हरिद्वार ( कुलभूषण)। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि विधानसभा सत्र एक ही दिन में समाप्त कर दिया गया है। विपक्ष के बोलने के अधिकारों पर रोक लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता के हितों में विकास कार्यो पर चर्चा सत्र में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राईवेट माइनिंग पर सवाल जवाब होने चाहिए थे। लेकिन नियमावली के तहत सत्र को चलने नहीं दिया जा रहा है। गैरसैण सत्र में जनता के सवालों एवं विकास कार्यो को रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। रवि बहादुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग एवं टेंडर प्रक्रिया को लेकर सत्र में प्रश्न उठाए जाते। लेकिन एक ही दिन में सत्र को समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पैसे की बर्बादी की जा रही है। मानसून सत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की चर्चा भी नहीं हो पायी है। प्रस्ताव पर नहीं बोलने दिया गया है। जबकि विपक्ष पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। विपक्ष शालीनता के साथ अपनी जिम्मेदारी को सत्र में निभाता है। उसके बावजूद भी बोलने के अधिकारों को छीना जा रहा है। प्रदेश में अवैध उगाही, भ्रष्टाचार, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी चर्चा ना होना प्रदेश की जनता के लिए दुखद है। उन्होंने कहा कि सत्र के नाम पर पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। प्रदेश की जनता राज्य का विकास चाहती है। जनता के हितों के सवालों पर भी जनप्रतिनिध अपनी बात का नहीं रख पाए। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रैसवार्ता में अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, अमन, अंकित, विशाल आदि मौजूद रहे।

 

महाविद्यालय में किया गया ‘जय कन्हैया लाल की’ कार्यक्रम का आयोजनMay be an image of 10 people

हरिद्वार ( कुलभूषण)। एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ‘जय कन्हैया लाल की’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के व्याख्यान कक्ष में माँ सरस्वती की वन्दना कर किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने सन्देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं से परिपूर्ण थे, उन्होंने जीवन जीने की कला का ज्ञान भी दिया। भगवान श्री कृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करें और उनसे बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के उपदेश हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह नैतिकता हो, आध्यात्म हो या व्यक्तिगत विकास हो, में मार्गदर्शन करतें हैं।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमें सिखाया है कि कैसे प्रेम और करूणा से हम दूसरों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हमें भगवान श्री कृष्ण के संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए, और उनके आदर्शों को अपनाकर एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि नयी शिक्षा नीति में के अन्तर्गत श्रीमदभागवत गीता को सम्मिलित किया है।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के जीवन से हमें प्रेम, करूणा और न्याय की शिक्षा मिलती है।
इस अवसर पर काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुति दी गयी जिसमें सरस्वती वन्दना चारू, इशिका व साक्षी द्वारा, मेरे सरकार आये हैं भजन चारू द्वारा, श्री कृष्ण लीला ओमिशा, चारू, महक, अंशिका, मोनिका, पलक, रिया, अंजली, टिया, ईशा, देविशा द्वारा, श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी भजन ईशिका, प्रीत, साक्षी द्वारा, राधा-कृष्ण नृत्य मुकुल, मानसी वर्मा, ईशा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका व कार्यक्रम संयोजक डाॅ. अमिता मल्होत्रा की बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया भजन की प्रस्तुति ने सभी श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर डॉ जे सी आर्य, डॉ सरोज शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. अनुरिषा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, वैभव बत्रा, डाॅ. विजय शर्मा, गौरव बंसल सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

 

डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में लोगो को किया कानूनों के प्रति जागरूकMay be an image of 6 people, people studying, dais and text

हरिद्वार ( कुलभूषण)। ऑल इंडिया वूमेंस कांफ्रेंस द्वारा डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में वन डे लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम एवम व्रक्षारोपण का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश विद्यारथियो को कानून के प्रति जागरूक करना जिससे वह अपने अधिकारों को जान सके और वह अप्रिय घटनाओं से बच सके कार्यक्रम में मौजूद श्यामपुर थाने की सब इंपेक्टर अंजना चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बोला की आप सशक्त समाज को सशक्त नारी है अगर आपके साथ कुछ गलत होता है उसकी प्रतिकार तुरंत करे उन्होंने, पुलिस चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन ने बच्चो। के प्रति होने वाले अपराधो और उनसे बचाओ के बारे बताया, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र के कमिश्नर प्रीतम सिंह ने भारतीय न्याय सहिता के बारे विद्याथियों संक्षिप्त विवरण दिया
इस कार्यक्रम में मंजुला भगत संरक्षक ऑल इण्डिया वूमेंस कांफ्रेंस, नीरजा जैन अध्यक्ष ऑल इण्डिया वूमेंस कांफ्रेंस, अरविंद जी ट्रैफिक पुलिस हरिद्वार, डिवाइन कॉलेज के निदेशक गगन यादव, अध्यापक गण एवं सभी विद्यारथी उपस्थित रहे…

राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाना हमारा लक्ष्य-सीएम धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच के पदाधिकारियों ने भेंट की। राज्य आन्दोलनकारियों के लिए सरकारी सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिये जाने की व्यवस्था के प्रति सभी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों का उत्तराखण्ड़ बनाना हमारा लक्ष्य है। इस दिशा में हम विकल्प रहित संकल्प के साथ तत्परता से कार्य करे रहे है। राज्य निर्माण में राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष को प्रदेशवासी सदैव याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण आन्दोलन के वे भी साक्षी रहे है, खटीमा के जन आन्दोलन को उन्होने स्वयं देखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को कभी भूल नहीं सकती। हमारी सरकार उनकी सुविधाओं को शीर्ष प्राथमिकता देने के साथ उनके सपने के अनुरूप राज्य के विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों को राज्य सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियों एवं उनके सभी आश्रित पात्रों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया था, तमाम कठिनाईयों के बावजूद क्षेतिज आरक्षण को अब लागू कर दिया गया है। इससे राज्य आन्दोलनकारियों की एक बड़ी लम्बित मांग की भी पूर्ति हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने के साथ ही उनकी मृत्यु के पश्चात् उनके आश्रितों को भी पेंशन देने का निर्णय लिया है। हम शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान को भूल नही सकते है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश विकास की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ता जा रहा है। नीति आयोग द्वारा जारी विकास के सूचकांक में प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा है। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। लगभग 2 लाख करोड की केन्द्रीय योजनाओं पर राज्य में कार्य हो रहे है। सड़क निर्माण हो स्कूल निर्माण हो या हॉस्पिटल या फिर कोई भी प्रदेश हित का कार्य हो, इसके लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी नही होने दी जायेगी। उन्होेंने कहा कि हम प्रदेश को नशा मुक्त राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है इसके लिए सिर्फ सरकार ही नही बल्कि सभी को सहयोग करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। गत वर्ष आयोजित इन्वेस्टर सम्मिट में बडी संख्या मंे उद्योगपति निवेश के लिए राज्य में आ रहे है। इससे हमारे युवाओं को राज्य में ही रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे तथा पलायन पर भी रोक लगेगी। उन्होने कहा प्रदेश में अवैध अतिक्रमण की समस्या का निदान करते हुए लगभग 5000 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। मुख्यमंत्री ने सभी से राज्य के विकास में सहयोगी बनने की भी अपेक्षा की।

मुलाकात के दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी कल्याण परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रवींद्र जुगरान, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती सहित बडी संख्या में मंच के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मुख्य विकास अधिकारी कमठान की अध्यक्षता में  हुई समीक्षा बैठक आहूत

0

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में  विकासभवन सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गयी गई। समीक्षा बैठक के पश्चात् 20-सूत्री कार्यक्रम की नव निर्मित वेबसाइट से सम्बन्धित डाटा फीडिंग का हैंडस मैन प्रशिक्षण समस्त 20-सूत्रों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम की माह जुलाई 2024 तक की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान 30 मदें ए श्रेणी में रही तथा 5 मदें बी श्रेणी, 3 मदें सी श्रेणी तथा 07 मदे डी श्रेणी में रही। डी श्रेणी वाली मदों में पीएमजीएसवाई एवं राजकीय सिंचाई की प्रगति न्यून होने के फलस्वरूप स्पष्टीकरण तलब किया गया। इसी प्रकार प्रगति का सत्यापन न किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों का भी स्पष्टीकरण तलब किया गया। समीक्षा बैठक उपरान्त शोध अधिकारी बीस सूत्रीय कार्यक्रम जे.सी चंदोला द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को नव निर्मित वेबसाईट का प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने निर्देशित किया जो जिन विभागों की मदे बी,सी, एवं डी श्रेणी में है वे अपनी स्थिति में सुधार करते हुए ए श्रेणी में आने हेतु कार्य करें।  बैठक में निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, अपर संख्या अधिकारी प्रकाश सिंह भण्डारी एवं धीरज गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा का अमेरिका ने किया स्वागत, युद्ध को लेकर कही ये बात

0

वाशिंगटन । अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा का स्वागत किया है और कहा है कि इससे रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने में सहायता मिल सकती है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने शुक्रवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए भारत एक मजबूत साझेदार है, और प्रधानमंत्री का कीव जाना और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत करना, संघर्ष को समाप्त करने में सहायक हो सकता है। यह राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के न्यायपूर्ण शांति के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
उन्होंने कहा, यदि कोई अन्य देश यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए मदद करने को तैयार है, तो हम उसका स्वागत करते हैं। लेकिन मदद करने से हमारा मतलब है कि इसमें यूक्रेन के लोगों के साथ बातचीत शामिल होनी चाहिए, और इसकी शुरुआत इस बात को समझने से होनी चाहिए कि राष्ट्रपति जेलेंस्की इस मामले में क्या सोचते हैं।
शुक्रवार को जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत और कूटनीति से रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की सैद्धांतिक स्थिति और प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने क्षेत्र में शांति की शीघ्र वापसी के लिए सभी संभव तरीकों से योगदान करने के लिए भारत की तत्परता को भी दोहराया।
कीव में द्विपक्षीय चर्चा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक थी। मैं भारत-यूक्रेन मित्रता को गहरा करने के उद्देश्य से इस महान राष्ट्र में आया हूं। राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी सार्थक बातचीत हुई। भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए। मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को स्वागत करने के लिए धन्यवाद देता हूं।
फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के कुछ सप्ताह बाद भारतीय छात्रों को देश से सुरक्षित निकालने में सहायता और समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की और यूक्रेनी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने सभी पक्षों के बीच ईमानदारी और व्यावहारिक जुड़ाव की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि ऐसे समाधान विकसित किए जा सकें जिन्हें व्यापक रूप से स्वीकार किया जाएगा और जो शांति की शीघ्र बहाली में योगदान देंगे।
इसमें यह भी कहा गया कि दोनों नेता भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक साझेदारी से रणनीतिक साझेदारी में ले जाने पर काम करेंगे।
00