Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 192

भाजपा नेत्री के बेटे पर घर के बाहर प्राण घातक हमला, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

रुद्रपुर, जनपद की मेट्रोपोलिस कॉलोनी में भाजपा महिला नेत्री के बेटे को पांच लोगों ने घर में घुसकर डंडे और धारदार हथियारों से बुरी तरह से पीट डाला। मारपीट में घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के बाहर से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने मेट्रोपोलिस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (एमआरडब्ल्यूए) के उपाध्यक्ष, मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को चिह्ति किया जा रहा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधु राय अपने परिवार के साथ मेट्रोपोलिस काॅलोनी के बी1 टावर में निवास करती है। भाजपा नेत्री के पति मनमोहन राय ने पंतनगर थाने में दी तहरीर के अनुसार 31 जुलाई को एमआरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला ने उनके बेटे पीयूष भाटिया को काॅलोनीवासियों के सामने जान से मारने की धमकी दी थी।
इसके बाद 18 अगस्त को उनका बेटा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ नैनीताल में था। एमआरडब्ल्यूए के मैनेजर विकास गुप्ता ने फोन कर उसकी लोकेशन पूछी। उसी दिन देर रात पीयूष नैनीताल से वापस घर पहुंचा। इस दौरान पीयूष ने अपने बेटे को कमरे में लिटाया और कार से सामान निकालने के लिए बाहर गया था। तभी घर के सामने एक कार रुकी और उसमें से पांच लोग डंडे और धारदार हथियार लेकर उतरे। मुंह पर कपड़ा बांधे लोगों ने उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें पीयूष घायल हो गया था, बहू नवनीत भाटिया ने घर से बाहर निकल कर हल्ला मचाया तो आरोपी उसे धक्का मारकर भाग गए। आरोप है कि हमला कराने वाले विक्रांत फुटेला, उसका भतीजा अक्षय फुटेला, कपिल हुड़िया, विकास गुप्ता तथा अन्य लोग शामिल हैं। पीयूष का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, सोमवार की दोपहर मनमोहन राय के घर के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है। एसएचओ मनोज रतूड़ी ने बताया कि चार नामजदों पर केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों को तस्दीक किया जा रहा है। अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं पुलिस का कहना है कि जल्दी ही सभी हमलावर पुलिस की हिरासत में होंगे।

देहरादून में 22 अगस्त से शुरू होगा तीन दिवसीय स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन

0

 देहरादून: द सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक अमंग यूथ (स्पिक मैके) ने आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन 2024 की घोषणा करी। यह सम्मेलन भारतीय संस्कृति और कला का एक जीवंत उत्सव है जो देहरादून में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने जा रहा है।

मीडिया को संबोधित करते हुए स्पिक मैके उत्तराखंड चैप्टर की अध्यक्ष विद्या वासन ने कहा, “तीन दिवसीय कन्वेंशन में कई प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए एक समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। पद्म भूषण विदुषी सुधा रघुनाथन, पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, डॉ. अर्शिया सेठी, एसएनए पुरस्कार विजेता विदुषी पार्वती बौल और पंडित कुशल दास, और वाईएसएनए पुरस्कार विजेता पंडित ओमकार दादरकर सहित कई अन्य कलाकार अपने प्रदर्शन और अंतर्दृष्टि से कन्वेंशन की शोभा बढ़ाएंगे।”

स्पिक मैके से ललित मोहन पुरोहित ने बताया की, “इस तीन दिवसीय कन्वेंशन में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए कार्यशालाएँ भी आयोजित होंगी। इन कार्यशालाओं में अकरम खान द्वारा तबला, अनुशुआ चौधरी द्वारा ओडिसी नृत्य, बाबू लाल नामा द्वारा टाई एंड डाई, बप्पा चित्रकार द्वारा पटुआ पेंटिंग, दीपक महाराज द्वारा कथक, दिल्ली आर. श्रीधर द्वारा कर्नाटक गायन, धनी राम द्वारा कांगड़ा पेंटिंग, दिलीप आचार्य द्वारा सरायकेला मास्क मेकिंग, विजया गोडबोले द्वारा हिंदुस्तानी गायन, टी. रेड्डी लक्ष्मी द्वारा कुचिपुड़ी, सयानी चक्रवर्ती द्वारा भरतनाट्यम, संगीता दस्तीदार द्वारा कथक, रूबी देवी द्वारा सिक्की ग्रास क्राफ्ट, रवि टेकाम द्वारा गोंद पेंटिंग, रामचंद्र सिंह द्वारा थिएटर प्ले और ओमकार दादरकर द्वारा हिंदुस्तानी वोकल शामिल हैं।”

आगे बताते हुए विद्या ने कहा, “यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन का उद्देश्य उत्तराखंड के छात्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक झलक दिखाना है। प्रसिद्ध कलाकारों और मास्टर शिल्पकारों के मार्गदर्शन में, वे पारंपरिक कला और शिल्प की बारीकियों को समझेंगे, जिससे भारत की सांस्कृतिक विरासत के बारे में उनकी समझ और प्रशंसा बढ़ेगी।”

उन्होंने आगे बताया, “देहरादून और उसके आसपास के कई स्कूल इस कन्वेंशन में भाग ले रहे हैं, जिनमें सनराइज एकेडमी, हिल फाउंडेशन स्कूल, होपटाउन स्कूल, हिमज्योति स्कूल, पीवाईडीएस, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, ओएसिस स्कूल, एड्रोइट प्रोग्रेसिव स्कूल, जीजीआईसी राजपुर रोड, मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, राजहंस पब्लिक स्कूल, दून गर्ल्स स्कूल और यूनिसन वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं। कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के लगभग 100 छात्र भी रेसिडेंट डेलीगेट्स के रूप में भाग लेंगे।”

यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मोना खन्ना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “यूनिसन वर्ल्ड स्कूल बहुत गर्व और उत्साह के साथ भारत की कालातीत सांस्कृतिक धरोहरों के उत्सव स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन को अपने परिसर में आयोजित करने जा रहा है। यह तीन दिवसीय कन्वेंशन संस्कृतियों के एक अद्भुत संगम के रूप में देखने को मिलेगा। हम प्रतिष्ठित कलाकारों और प्रतिभागियों का इस कन्वेंशन में स्वागत करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान, छात्रों और उपस्थित लोगों को भारत के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा शास्त्रीय प्रस्तुतियों की विविधता देखने, प्रख्यात गुरुओं के साथ गहन प्रशिक्षण लेने, योग तकनीक और विभिन्न कला रूपों को सीखने, ज्ञानवर्धक वार्ता सत्रों का आनंद लेने और प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कार्यशालाओं में भाग लेने का अनूठा अवसर मिलेगा।”

स्पिक मैके कन्वेंशन में प्रवेश केवल इनविटेशन द्वारा ही होगा, और तीन दिवसीय स्टेट कन्वेंशन में भाग लेने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति प्रताप म्यूजिक हाउस, इंग्लिश बुक डिपो, डब्ल्यूआईसी क्लब और दून लाइब्रेरी से इनविटेशन कार्ड प्राप्त कर सकता है।

खराब मौसम ने किया मायूस, रक्षा बंधन एँव जन संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुँचे मुख्यमंत्री

0

“अगस्त्यमुनी व ऊखीमठ में आयोजित जन संवाद एँव रक्षा बंधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया, इस अवसर पर उन्होने छैत्र के लिये आठ घोषणायें की जिसमें अगस्त्यमुनि को नगर पालिका बनाने, भणज में आईटीआई की स्थापना भी शामिल है। मुख्यमंत्री का ऐन वक्त कार्यक्रम स्थगित होने से दूर दराज से पहुँची जनता मायूस दिखी”।

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में प्रस्तावित रक्षाबंधन एँव जन संवाद कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होने वर्चुअल माध्मय से कार्यक्रम को संबोधित किया व दूर दराज से आई मातृ शक्ति व जनता से जल्द रुद्रप्रयाग पहुंचने का वादा किया। इस अवसर पर उन्होने जनपद को सौगात देते हुए आठ घोषणाएँ भी की, जिसमें अगस्त्यमुनी को नगर पालिका का दर्जा देने, भणज में आईटीआई की स्थापना, पठालीधार मार्ग में क्षतिग्रस्त 1500 मीटर मार्ग का सुरक्षात्मक एवं पुननिर्माण कार्य करने के लिए 05 करोड़ की धनराशि निर्गत करने ,तुंगनाथ महोत्सव मक्कू को जिला स्तरीय मेले की स्वीकृति, मयाली बसुकेदार गुप्तकाशी मोटर मार्ग का चैड़ीकरण-हाॅटमिक्स गुप्तकाशी पीएचसी को उच्चीकृत कर सीएचसी बनाने महर्षि अगस्त्यमुनि मंदिर का सौंदर्यीकरण , यात्रा मार्ग पर घोड़े एवं खच्चरों की अचानक मृत्यु होने पर दाह किए जाने एवं दफनाने की व्यवस्था करना शामिल है।
वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शामिल मातृशक्ति एवं जनता को रक्षाबंधन कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में दूसरे चरण की यात्रा को लेकर पूरी व्यवस्थाएं चाक- चौबंद की जा रही है। यात्रा को और सुगम एवं सुव्यस्थित बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अब मौके पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई बाध्यता भी नहीं होगी। हरिद्वार, ऋषिकेश, चारों धामों सहित हर संभावित स्थान पर पंजीकरण का विकल्प अब मौजूद रहेगा। इस वर्ष की यात्रा पूर्ण होते ही अगले वर्ष की यात्रा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। जल्द यात्रा प्राधिकरण के माध्यम से यात्रा संचालन शुरू होने जा रहा है, इसके लिए तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ या किसी दूसरे धाम के नाम पर कहीं भी देश में दूसरा मंदिर नहीं बनेगा। इसके लिए सरकार ने तुरंत मंत्री मंडल में प्रस्ताव लाकर निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि केदार घाटी के विकास के लिए राज्य सरकार पूरी तरह समर्पित है।May be an image of 3 people, people smiling, temple and text
कार्यक्रम में दूर दराज छैत्रों से पहुँची मातृ शक्ति ने मुख्य मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर मुख्यमंत्री को राखियाँ प्रेषित की। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चैधरी ने उपस्थित सभी महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को कार्यक्रम में प्रतिभाग करना था, लेकिन पल- पल बदल रहे खराब मौसम के कारण उनका पहुंचना संभव नहीं हो पाया। उन्होंने सभी महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी बहनों की राखियाँ मुख्यमंत्री जी तक सुरक्षित पहुंचा दी जाएंगी। इस अवसर पर उन्होंने केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं केदारनाथ क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री केदारनाथ क्षेत्र में आकर स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों से रूबरू होंगे।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी महिलाओं का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने किया।
कार्क्रम में रीप के माध्यम से मधु गंगा एवं जय दुर्गा स्वयं सहायता समूहों ने रिंगाल की राखियां सहित अन्य उत्पादों का स्टॉल भी लगाया था।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल, ऐश्वर्या रावत, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, ओएसडी मुख्यमंत्री दलवीर सिंह दानू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, कुलदीप सिंह रावत, पंकज भट्ट ने भी रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल महिलाओं एवं जनता को संबोधित करते हुए राखी की शुभकामनाएं दी एवं सरकार द्वारा महिलाओं के हित चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, एसएसपी पौड़ी लोकेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, ऊखीमठ अनिल शुक्ला, सीओ प्रबोध घिल्डियाल, डीपीओ अखिलेश मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी परमेंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।May be an image of 2 people, temple and dais

व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच सुबह-सवेरे उपाध्यक्ष ने शहर में पौधरोपण कार्यों का किया निरीक्षण

0

*उपाध्यक्ष महोदय ने शहर में पौधरोपण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण*

*-उद्यान विभाग के अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश*

देहरादून, एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर गतिमान पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को उपाध्यक्ष महोदय सबसे पहले हरिद्वार बायपास रोड पर पहुँचे जहां उन्होंने सड़क किनारे चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधों को लगाया जाए। इसके बाद हरिद्वार रोड एवं जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक भी यहां चल रहे पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि इस वर्ष देहरादून में मई-जून के माह में तापमान काफी ज्यादा रहा। ऐसे में जरूरत है कि शहर में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं। उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि हमारा अधिक से अधिक फोकस ग्रीन कवर बढ़ाने पर होना चाहिए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा किया जाएगा।

रक्षाबंधन पर पांच साल के बच्चे को घर के आंगन से उठाकर ले गया गुलदार

0

कोटद्वार, रिखणीखाल विकासखंड के गुठेरथा ग्राम पंचायत के तोक गांव कोटा में माता के साथ रक्षाबंधन पर्व पर नानी के घर आए पांच साल के बच्चे को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। जिसके बाद गांव में दशहत फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण देर रात तक बच्चे की तलाश करते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम भी खोजबीन में जुट गई।
कोटा गांव के निवासी भारत सिंह की बेटी अर्चना देवी का विवाह विकासखंड के उनेरी गांव में हुआ है। रक्षाबंधन पर्व पर वह सोमवार सुबह अपने पांच साल के बेटे आदित्य को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई। देर शाम करीब 7 बजे घर के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों में लापता हो गया।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने लैंसडौन की तहसीलदार शालिनी मौर्य को दी। सूचना पर रिखणीखाल के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को मौके के लिए रवाना करवाया। इसके बाद सैकड़ों लोग बच्चे की तलाश में जुट गए।
मंगलवार सुबह उन्हें वापस उनेरी गांव लौटना था। रिखणीखाल के कानूनगो प्रीतम सिंह ने बताया कि घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर मिला है अभी तलाश जारी है।

नशे खिलाफ लामबंद हुये आम नागरिक, गठित की शराब विरोधी जन अभियान के लिए 34 सदस्यीय टीम

0

“25 अगस्त को कौलागढ़, 1 सितंबर को नेहरूग्राम और 8 सितंबर को सेलाकुंई क्षेत्र में निकाला जाएगा मार्च”

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखंड़ में नशा के बढ़ते चलन के खिलाफ अब आम नागरिकों ने कमर कस ली और एक जन आंदोलन के माध्यम से क्रमबद्ध अभियान चलाने की हुंकार भर दी की तैयारी शुरू कर दी । जिसको लेकर दून के कचहरी स्थित शहीद स्मारक में विभिन्न संगठनों, समाजिक कार्यों में सक्रिय नागरिकों की बैठक में शराब विरोधी जन अभियान को आगे बढ़ाने के बारे में विचार किया गया। सभी संगठनों और बैठक में मौजूद नागरिकों ने देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में हर रविवार को जागरूकता मार्च निकालने की बात कही। इसके साथ ही अभियान को पूरे राज्य तक ले जाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय जनसंगठनों और इस मुहिम में सक्रिय होने के इच्छुक लोगों से संपर्क करने की बात कही गई ।
उत्तराखंड इंसानियत मंच के डॉ. रवि चोपड़ा ने कहा कि आने वाले कार्यक्रमों का ढांचा और प्रक्रिया सुनिश्चित करने के साथ ही अभियान के लिए साधनों की व्यवस्था भी करनी होगी। पूर्व शिक्षा निदेशक नन्दनंदन पांडे ने राज्य भर में किसी भी तरह का जनजागरूता अभियान चलाने वालों और निःस्वार्थ भाव से सिर्फ जनहित के किसी भी मुद्दे के लिए ही संघर्ष करने वाले लोगों को चिह्नित कर उन्हें इस मुहिम से जोड़ने की जरूरत बताई।
पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष महिला मंच वरिष्ठ नेत्री उषा भट्ट का कहना था कि इस समय सबसे बड़ा खतरा ड्रग्स का है जो बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है l गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धसमाना ने अभियान की प्रसंशा करते हुए सुझाव दिया कि सरकार से मांग की जाए कि प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र नहीं बल्कि स्वयं सरकार द्वारा उत्कृष्ट कोटि के रिहैब सेंटर खोले जांय I उत्तराखंड के सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने कहा कि नशे की सबसे ज्यादा समस्या युवाओं के साथ है, इसलिए इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने की जरूरत है।
सर्वोदय मंडल के बीजू नेगी ने कहा कि इस समय कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनसे आम लोग प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन नशा सबसे बड़ा मुद्दा है। इसलिए इस संबंधी तथ्यों की जानकारी भी एकत्र की जानी चाहिए I क्यूंकि तभी हम लोगों को ज्यादा प्रभावित व प्रेरित कर पाएंगे ।
राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में नशा का चलन सबसे ज्यादा है,उन क्षेत्रों को चिन्हित करके वहां जनजागरूकता अभियान चलाने होंगे। तुषार रावत ने खेलों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने की जरूरत बताई। पूरन बड़थ्वाल ने कहा कि ऐसे लोगों की तलाश भी करनी चाहिये जो नशे के चंगुल से बाहर निकले हैं, वे अपनी कहानियां बताएंगे तो नशे में फंसे युवाओं को इससे निकलने की प्रेरणा मिलेगी। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के विजय भट्ट ने कहा कि नशा करने वाले अलग अलग वर्ग हैं , इनका विश्लेषण करके तय करना होगा कि हमारा अभियान किस वर्ग को फोकस करेगा। उन्होंने कहा कि जितने गलत काम हो रहे हैं, उनमें नशा का एंगल जरूर है। इप्टा के हरिओम पाली ने जन जागरूता अभियान के दौरान नशे को लेकर पर्चे बांटने की जरूरत बताई।
जन संवाद समिति के सतीश धौलाखंडी ने कहा कि नशे की सप्लाई करने के लिए कई तरह के तरीके ईजाद किये गये हैं। कुछ लोग तो टिफिन सर्विस के नाम पर भी हॉस्टलों और दूसरी जगहों पर नशा सप्लाई कर रहे हैं। ट्रांसजेंडर समुदाय की ओर से नेत्री ओसीन ने कहा कि उनके समुदाय मे भी नशे की लत तेजी से बढ़ी है। ट्रांसजेंडर समुदाय को भी जागरूकता अभियान से जोड़ने की जरूरत है।
बैठक का संचालन करते हुए कमला पंत और एक्टिविस्ट त्रिलोचन भट्ट ने अभियान की भावी रणनीति के बारे में चर्चा की l इसी के साथ बैठक में रुद्रपुर में और देहरादून के बस अड्डे पर हुई रेप की घटनाओं पर कड़ी नारागजी जताई गई और 20 अगस्त को शाम 6 बजे देहरादून आईएसबीटी के बाहर होने वाले प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील कीगई है।
इस बैठक में निर्मला बिष्ट, पद्मा गुप्ता, विजय नैथानी, शकुंतला गुसाईं सहित 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध बग्वाल मेले में किया प्रतिभाग

0

–  विश्व प्रसिद्ध पाषाण युद्ध के साक्षी बने मुख्यमंत्री।
–   चार खाम सात थोक के बीच फलों फूलों से खेले जाने वाला पाषाण युद्ध 11 मिनट तक चला।
–   बग्वाल मेला हमारी लोक संस्कृति, आस्था और परंपराओं का संगम है : मुख्यमंत्री।
–   पीढ़ी दर पीढ़ी लोक संस्कृति और परम्पराओं को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले बगवाल मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माँ वाराही मंदिर में घंटी चढ़ाई तथा राज्य की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। मुख्यमंत्री, मां वाराही धाम में चार खाम सात थोक के बीच फलों फूलों से खेले जाने वाले विश्व प्रसिद्ध पाषाण युद्ध के साक्षी बने। इस वर्ष पाषाण युद्ध करीब 11 मिनट तक चला।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि रीठा में रतिया नदी में बाढ़ सुरक्षा का निर्माण कार्य एवं वैकल्पिक एप्रोच रोड का निर्माण कार्य किया जायेगा एवं मानसखण्ड कॉरीडोर के अन्तर्गत वाराही मंदिर के छूटे हुये अवस्थापना कार्यों को सम्मिलित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए सभी देवी-देवताओं को नमन किया। उन्होंने कहा देवीधुरा के  ऐतिहासिक और रमणीक क्षेत्र में आकर स्वयं को अभिभूत महसूस कर रहा हूं। बग्वाल मेला हमारी लोक संस्कृति, आस्था और परंपराओं का संगम है। यह मेला हमारी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ ही हमारी संस्कृति का भी संवर्धन करता है। उन्होंने कहा पुरानी परंपराओं को निभाने और आगे बढ़ाने की ऊर्जा आने वाली पीढ़ी को मिलते रहनी चाहिए। पीढ़ी दर पीढ़ी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देवभूमि के कण-कण में देवताओं का वास है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ ही पौराणिक स्थलों का भी संवर्धन कर रही है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों का सौंदर्यीकरण हो रहा है। देवीधुरा भी इस मिशन का महत्वपूर्ण भाग है। उन्होंने कहा चार धामों के साथ ही मानसखंड में मंदिरो को भी रोपवे से जोड़ने का कार्य जारी है। माँ पूर्णागिरि धाम को रोप-वे से जोड़ा जा रहा है। मानसखंड यात्रा के तहत विशेष ट्रेन भी चलवाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में मंदिर के संवर्धन के साथ ही कृषि, दुग्ध उत्पादन, शिक्षा, बागवानी, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही है। चंपावत महाविद्यालय को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कैंपस के रूप विकसित किया जा रहा है। चंपावत मुख्यालय में एआरटीओ का उप कार्यालय खोला गया है। चंपावत को आदर्श जिला बनाने के साथ ही उत्तराखंड को एक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने पर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक कलाकार गिरीश बरगली द्वारा तैयार “जय मां वाराही“ वीडियो को लांच किया।
इस अवसर पर श्री धामी द्वारा हेलीपेड के निकट जीआईसी परिसर देवीधुरा में पौधा रोपण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय, विधायक श्री खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री निर्मल महरा, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, उपाध्यक्ष सेतु श्री राजशेखर जोशी, बाराही मंदिर समिति संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया , अध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, मौके पर पकड़ा गया आरोपी, मुकदमा दर्ज

0

हल्द्वानी, राज्य महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, 12 अगस्त को दून के आईएसबीटी में रात एक नाबालिग  के गैंगरेप की घटना को लेकर आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ था कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक नाबालिक से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आ गया। जिसे लेकर नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने विरोध जताते हुए उपवास किया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर बीती रात एक युवक द्वारा एक नाबालिग  लड़की से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि आरोपी का कोई परिजन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती था उसके तीमारदार के रूप में आरोपी यहां रुका हुआ था। रात में आरोपी ने एक नाबालिक लड़की से वाशरूम का पहले रास्ता पूछा और फिर उसे घसीट कर वॉशरूम में ले जाने का प्रयास किया गया , लेकिन लड़की के शोर मचाने के कारण सुरक्षा गार्ड व कुछ लोग मौके पर पहुंच गए जिन्होंने आरोपी युवक को मौके पर दबोच लिया।
शोर शराबे की आवाज सुनकर आरोपी युवक के परिजन और लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए तथा दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो उसने पुलिस को पूरी कहानी बता दी। पुलिस ने आरोपी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक का नाम जावेद बताया गया है। पीड़ित नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सोमवार की सुबह इस मामले की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो उनमें आक्रोश देखा गया। रक्षाबंधन का दिन होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नेता विपक्ष व उनके समर्थकों द्वारा अंबेडकर पार्क में उपवास कर विरोध जताया गया है। आर्य का कहना है कि दून, रुद्रपुर, हरिद्वार और पौड़ी के बाद हल्द्वानी की यह घटना बताती है कि भाजपा सरकार महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने में असफल साबित हो चुकी है।

एसटीएफ ने अध्यापक एलटी की परीक्षा में धांधली करने से पहले किये दो गिरफ्तार

0

देहरादून, एसटीएफ ने अध्यापक एलटी की परीक्षा में धांधली करने पहुंचे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरोह का मास्टर माइंड पहले भी परीक्षा में धांधली के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।
आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उत्तराखंड एसटीएफ को सूचना मिली थी कि जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति उधम सिंह जिसका भर्ती परीक्षा में नकल कराकर पास कराने का अपना एक गिरोह है, जो भिन्न—भिन्न राज्यों में समय—समय पर आयोजित होने वाली अलग—अलग प्रकार की परीक्षाओं में अपने साथियों के साथ परीक्षा में नकल कराकर पैसे लेकर अभ्यर्थियों को पास कराता है। इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली कि यह व्यक्ति अपने एक साथी के साथ 18 अगस्त को आयोजित की गई उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक टीचर /एलटी की भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी की जगह अपने साथी (सॉल्वर) को बिठाकर उसकी परीक्षा दिलवाएगा। इस एवज में 16 लाख में सौदा तय किया गया है। जानकारी मिली कि उधम पूर्व में भी फर्जी भर्ती कराने के अपराध में अपने साथियों के साथ थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश से जेल जा चुका है।
सूचना पर कार्यवाही करतेे हुए एसटीएफ द्वारा अपनी टीमों को हरिद्वार में तैनात कर दिया गया तथा 18 अगस्त को हरिद्वार मायापुर स्थित परीक्षा केन्द्र एसवीएम इण्टर कॉलेज के बाहर से इस गिरोह का मास्टरमाइंड/ सरगना उधम सिंह पुत्र सुखपाल सिह निवासी ग्राम चकबन्दी थाना सरघना जिला मेरठ एवं उसके बिहार के रहने वाले साथी अनुपम कुमार पुत्र बनारस प्रसाद निवासी निकट देवनारायण मार्केट, ओम साई अस्पताल के पीछे, मोहल्ला रामकृष्णा नगर, थाना रामकृष्णानगर, जनपद पटना, बिहार जो कि परीक्षार्थी की जगह बैठकर पेपर सॉल्व करने वाला था,दोनों को इस परीक्षा में गड़बड़ी करने से पहले ही गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर देर रात कोतवाली हरिद्वार में दाखिल किया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी उधम सिंह ने बताया कि उसने यूकेएसएसएससी की सहायक टीचर भर्ती परीक्षा(एलटी) परीक्षा में पेपर साल्व कराने के लिये अनुपम कुमार को बिहार से बुलाया था, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की एलटी भर्ती परीक्षा के लिए कुलदीप नाम के कैंडिडेट के संबंध में उसके रिश्तेदार सचिन से उसकी बात चल रही थी जिसने उसको परीक्षा केंद्र सरस्वती विघा मंदिर इंटर कॉलेज हरिद्वार में कुलदीप के बजाय अन्य परीक्षार्थी से परीक्षा दिलवाकर पास करने की एवज में 16 लाख रूपये देने का करार हुआ था। जिस पर उसने कुलदीप सिंह का प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड प्राप्त कर उसके स्थान पर अपने दोस्त अनुपम कुमार जो पटना बिहार का रहने वाला है, से परीक्षा दिलाने की योजना बनाई जिसके लिये परीक्षा के बाद उसको अनुपम को 4 लाख रूपये देने थे। इस पर आज योजना के अनुसार वह दोनो यहां पर कुलदीप सिंह की जगह परीक्षा देने के लिये आये थे।

वर्क प्लेस पर कार्य के दौरान भी सेन्स ऑफ सिक्युरिटी देना हमारी प्राथमिकता : एसएसपी

0

देहरादून, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच रक्षाबंधन के दिन एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर आवश्यक रणनीति बनाते हुए समाज में हर वर्ग की महिलाओं को भविष्य में पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया |
रक्षाबंधन के दिन एसएसपी दून ने सबसे व्यस्ततम रहने वाले कोरोनेशन और दून हास्पिटल पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आवश्यकतानुसार कई बिंदुओं पर वार्ता कर तत्काल अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश अपने अधिकारों को दिये.इसके साथ ही अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून द्वारा अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर इस विषय पर जानकारी लेते हुए सुरक्षा का दायरा कैसे बेहतर हो सकें,इसको लेकर सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए |
अस्पतालों में महिला सुरक्षा का जायजा लेने दौरान कोरोनेशन हास्पिटल और दून अस्पताल में ड्यूटी पर नियुक्त महिला डाक्टरों एवं नर्सों द्वारा एसएसपी अजय सिंह और उपस्थित पुलिस टीम की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया..इन मौके पर एसएसपी द्वारा उपस्थित महिला डाक्टरों व अन्य महिला स्टाफ को आश्वस्त किया गया कि उनकी सुरक्षा देहरादून पुलिस की सर्वोच्च प्रार्थमिकता है.इसके साथ एसएसपी ने डॉक्टर व नर्स को भरोसा दिलाया कि वर्क प्लेस पर कार्य के दौरान भी सेन्स ऑफ सिक्युरिटी देना हमारी प्राथमिकता है, एसएसपी द्वारा सुरक्षा जायजा लेने के दौरान कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वी के चौहान व दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन मौजूद रही |

 

चोरी का खुलासा दो गिरफ्तार, लाखों के जेवरात व नगदी बरामद

देहरादून, पुलिस ने नेहरू कालोनी क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लाखों के जेवरात व नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को सुरेंद्र सिंह गुसाईं निवासी कुमार गली, अजबपुरकंला, थाना नेहरू कॉलोनी, रिटायर्ड इन्जीनियर सीपीडब्लूडी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर तहरीर देकर बताया कि चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर लगभग 30 लाख रूपये कीमत की ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सुरेन्द्र गुसांई द्वारा बताया गया कि चोरी हुई ज्वैलरी की कुल कीमत 41 लाख रूपये है। घटना स्थल पर चोरों द्वारा घटना के समय सुरेन्द्र एवं उनकी पत्नी के कमरे का बाहर से कुन्डा लगा दिया गया था एवं घटना स्थल रेलवे पटरी के समीप था। पुलिस टीम को जानकारी मिली कि इस प्रकार से अपराध करने का तरीका सपेरा जनजाति के कुछ अपराधियों द्वारा अपनाया जाता है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा नेहरू कॉलोनी क्षेत्र स्थित सपेरा बस्तियों में आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ सपेरा जनजाति के व्यक्ति 10—12 दिन पहले नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में देखे गए थे तथा जो स्थानीय नही थे। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों से दूधली रोड से घटना में सम्मिलित दो आरोपियों सौरभ पुत्र ठंडू तथा मनदीप पुत्र चंडू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दोनों सपेरा जनजाति के खानाबदोश किस्म के लोग हैं, जिनका कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। चोरी की घटना अंजाम देने के दौरान आरोपियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तथा सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए घटना स्थल तक आने जाने हेतु रेलवे पटरी का प्रयोग किया जाता है तथा घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत अपने कपडे भी बदल लिए जाते है, जिससे कोई उन्हें पहचान न सके। घटना करने के लिए आते समय और घटना करने के बाद जाते समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग किया जाता है तथा रेलवे पटरी के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण उसके आस पास के घरों को ही घटना के लिए चिन्हित किया जाता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।