देहरादून, उत्तराखंड़ बनने के बाद जमीन की खरीद फरोख्त का धंधा खूब पनपने लगा, इस धंधे में जहां जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री भी खूब हुई, वहीं राज्य में अब तक के सबसे बड़े `फर्जी रजिस्ट्री घोटाला’ मामले में ईडी की टीमों की पांच राज्यों में छापेमारी जारी है। ईडी इन सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी की ओर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब के लुधियाना सहित अन्य कई लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आयी है कि ईडी की यह छापेमारी देहरादून व ऋषिकेश के विभिन्न ठिकानों पर भी जारी है।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में हुए इस सबसे बड़े रजिस्ट्री घोटाले में दो बड़े अधिवक्ता भी आरोपी है और अब ईडी की यह कार्रवाही कई भू माफियाओं, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी—अधिकारी व सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डरों के लोकेशन पर चल रही है। जुलाई 2022 में उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं 20 से ज्यादा आरोपित जेल में बंद हैं। इसके अलावा भूमाफिया जितेंद्र खरबंदा व अजय पुंडीर को भी ईडी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों भूमाफियाओं पर बिल्डरों से करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों ने श्ौल कंपनी बनाकर धोखाधड़ी की कार्रवाई को अंजाम दिया था। इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।
फर्जी रजिस्ट्री घोटाला मामले में ईडी की पांच राज्यों में छापेमारी
अंकिता भंडारी हत्याकांड : हाईकोर्ट से सौरभ की जमानत याचिका हुई खारिज
नैनीताल, उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा सहआरोपी सौरभ भास्कर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है की मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत याचिका को पहले ही खारिज किया जा चुका है। इस मामले के तीनों आरोपी सितंबर 2022 से जेल में बंद है।
सौरभ भास्कर की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा गया है कि यह एक अत्यंत ही संगीत आपराधिक मामला है। न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकल पीठ ने कहा कि आरोपी सौरभ भास्कर की उस समय उपस्थिति फॉरेंसिक जांच में भी घटना स्थल पर पाई गई है थी। अदालत द्वारा निचली अदालतों से आरोपी की जमानत को खारिज करने के मुख्य बिंदुओं पर भी गौर किया गया। यही नहीं इस केस के मुख्य गवाह विवेक आर्य ने अदालत में अपनी गवाही के दौरान कहा था कि वंनत्रा रिजार्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर ने पीड़िता के कमरा नंबर 106 में कई बार उसका यौन शोषण करने की कोशिश की गई थी तथा मुख्य आरोपी पुलकित आर्य उसका यौन शोषण करता था। इस केस में आरोपियों द्वारा किसी वीवीआईपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिसे लेकर अंकिता भंडारी के विरोध करने पर तीनों आरोपी उसे बाहर घूमने का झांसा देकर चीला नहर पर ले गए जहां तीनों के साथ अंकिता की कहा सुनी भी हुई और आरोपियों ने इस दौरान उसे नहर में धक्का दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। अंकिता का शव आरोपियों की निशान देही पर ही 24 सितंबर 2022 को चीला नहर से बरामद हुआ था।
वहीं रिजार्ट के मालिक के सत्ताधारी दल भाजपा के साथ गहरे रसूख होने के कारण इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो सरकार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर उसे जांच सौंपी गई थी। घटना के खुलासे के बाद से तीनों आरोपी पुलकित सौरभ और अंकित जेल में बंद है तथा उन्हें निचली अदालतों से बेल नहीं मिल सकी है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत याचिका को अभी कुछ दिन पूर्व हाईकोर्ट से खारिज कर दिया गया था अब आज सह आरोपी सौरभ की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।
दून अस्पताल में भर्ती युवक का ड्रामा, मोबाइल चोरी होने से नाराज अस्पताल की चौथी मंजिल पर
देहरादून, दून अस्पताल में एक युवक के ड्रामे ने पुलिस के हाथ पांव फुला दिये, मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन में तबियत खराब होने पर युवक के मोबाइल से 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाने वाले ने ही मोबाइल उडा दिया। होश आने पर मोबाइल ना पाकर युवक अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ गया। पुलिस ने जनता की मदद से उसको काफी मशक्कत के बाद नीचे उतार उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खिरी निवासी हर्ष पुत्र हरविन्दर यहां दून घुमने के लिए आया था। जब वह दून रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसकी तबियत खराब हो गयी। जिसके बाद वहीं खडे व्यक्ति ने उसके मोबाइल से आपात कालीन सेवा 108 को फोन किया। 108 ने उसको दून चिकित्सालय में भर्ती किया। मददगार बना व्यक्ति युवक को फोन लेकर चम्पत हो गया।
दून हास्पिटल में होश में आने के बाद जब हर्ष को अपना मोबाइल नहीं मिला तो अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढकर धर्मेन्द्र बन गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। पूछने पर उसने कहा कि अगर उसको मोबाइल उसको नहीं मिला तो वह कूदकर आत्महत्या कर लेगा। जिससे दून चिकित्सालय के आसपास लोगों की भीड एकत्रित हो गयी।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह अधिकारी, धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोडा, महिला दरोगा किरन डोभाल, विनोद राणा मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच पुलिस ने घटना का जायजा लिया। मौके पर काफी भीड जमा होने पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी। पुलिस ने युवक से बात करने का भी प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अडा रहा कि अगर उसको मोबाइल नहीं मिला तो वह यहां से कूदकर अपनी जान दे देगा। जिसके बाद स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने वहां पर खडी दो युवतियों टपेकश्वर निवासी दिया धामी व शिवानी से मदद मांगते हुए उनको धर्मेन्द्र बने युवक को अपनी बातों में उलझाने के लिए कहा तो युवतियां उससे बात करने लगी कि उसका मोबाइल मिल जायेगा वह नीचे आ जाये लेकिन वह युवतियों से भी यही मांग करता रहा। काफी देर तक बातचीत के दौरान पुलिस ने मौका पाकर ऊपर जाकर पुलिस ने अधिवक्त अनुज शर्मा व अन्य की मदद से ऊपर पहुंच युवक को दबोच लिया और पकडकर नीचे ले आये और उसको कोतवाली लाया गया। कोतवाली लाकर भी पुलिस ने उसको काफी समझाया जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इंडियन रेड क्रॉस के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन
“इंडियन रेडक्रॉस के तत्वधान में आपदा प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी अभ्यास पर कार्यशाला का आयोजन”।
हरिद्वार( कुलभूषण ) इंडियन रेड क्रॉस के तत्वाधान में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo आरoकेo सिंह के निर्देशन एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी के संयोजन में कृषक इंटर कॉलेज रायसी में आपदा प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी अभ्यास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन में विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति के परिप्रेक्ष्य में आपदाओं के प्रति समाज के प्रति नागरिक को जागरूक होना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जन समाज को आपदाओं से किस प्रकार मुकाबला करना है, और आपदाओं का किस प्रकार न्यूनीकरण किया जाए। तथा यदि प्रत्येक व्यक्ति मानसिक रूप से आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहे तो सभी आपदाओं से आसानी से बच सकते हैं और कम से कम आर्थिक एवं जनहानि पर ही आपदाओं को सीमित किया जा सकता है। डॉo नरेश चौधरी ने आपदाओं से पूर्व, आपदा आने पर एवं आपदा के बाद की सभी तैयारियो पर विशेष रूप से छात्राओं को विस्तृत जानकारियां देते हुए उत्तराखंड एवं जनपद हरिद्वार में गत वर्षो में पूर्व में आई हुई आपदाओं पर भी सभी प्रतिभागियों को रूबरू कराया साथ ही साथ पूर्व में आपदाओं के समय उपलब्ध संसाधन एवं वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों की तुलनात्मक व्याख्या करते हुए कहा कि उत्तराखंड आपदाओं से मुकाबला करने के लिए अग्रणीय प्रदेश की श्रेणी में आता है। छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारियां डॉo गरिमा, डॉo प्रज्ञा, डॉo करिश्मा द्वारा दी गई तथा समाज को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष रूप से नई पीढ़ी स्कूलों/ कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिए गए एवं उनका विशेष स्लोगनस भी जन समाज को जागरूक करने के लिए याद कराए गए। आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे संवेदनशील विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कृषक इंटर कॉलेज रायसी की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना गौर ने इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी एवं उनकी टीम के रेडक्रॉस स्वयंसेवक डॉo गरिमा, डॉo प्रज्ञा, डॉo करिश्मा का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में किसान इंटर कॉलेज लक्सर के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा, प्रवक्ता गोविंद कुर्लू, वीo केo गोतम, आजाद, एवं सभी अध्यापक अध्यापिको के साथ-साथ 400 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
युवा संसद में हुई ज्वलंत मुद्दों पर तीखी बहस एस एम जे एन में हुआ युवा संसद का आयोजन
हरिद्वार हरिद्वार( कुलभूषण ) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवा संसद में देश के ज्वलंत मुद्दों पर प्रतिपक्ष और सत्ता पक्ष के छात्र सांसदों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस युवा संसद के माध्यम से संसदीय परम्पराओं के निवर्हन का संदेश युवाओं में प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में संसदीय परम्पराओं का वही स्थान है जोकि व्यक्ति के शरीर में हृदय का है। उन्होंने युवा संसद के कार्यक्रम की भूमिका को रेखाकिंत करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि युवा संसद की गरिमा को अक्षुण्ण रखने वाली परम्पराओं को अपने जीवन में आत्मसात करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती को द्वीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण से किया गया।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजनीति विज्ञान विभाग और नोडल अधिकारी विनय थपलियाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
युवा संसद में भारत की विदेश नीति के गुट निरपेक्षता के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष सांसदों के बीच उच्च स्तरीय बहस देखने को मिली। विपक्षी सांसद जौया तारीख ने भारत की विदेश नीति को लेकर सवाल किया तो दूसरी ओर विदेश मंत्री की भूमिका का निवर्हन कर रही अक्षरा अरोड़ा ने निवर्तमान विदेश नीति को भारत की विदेश नीति के सिद्धान्त के अनुरूप बताया।
संसद में निजी करण को लेकर तीखी बहस हुई। इसमें विपक्षी सांसद आदित्य ने निजीकरण को लेकर सरकार से सवाल किया। और वित्त मंत्री सौरभ सैनी ने निजीकरण को सकारात्मक रूप से देखने की अपील सदन से की। सदन ने ध्वनिमत से वित्त मंत्री और विदेश मंत्री के प्रस्ताव को स्वीकार किया।
युवा संसद में स्पीकर की भूमिका रिया कश्यप, उपाध्यक्ष की भूमिका मुस्कान अरोड़ा, सत्ता पक्ष के सांसदों की भूमिका पिंकी वर्मा, सौरभ सैनी, अक्षरा अरोड़ा, हिमानी, दिव्यांशु गैरोला ने, जबकि प्रतिपक्ष नेता की भूमिका किरण, दिव्या भट्ट, आदित्य नोटियाल, जौया तारीख और स्मिता ने निभाई।
इस अवसर पर डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, विनीत सक्सेना, डाॅ. रेणु सिंह, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई सम्मान एसोसिएशन
हरिद्वार( कुलभूषण ) राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन ने प्रो कबड्डी मे चयनित उत्तराखंड व हरिद्वार जनपद के खिलाड़ी अर्जुन राठी का सम्मान एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेश जोशी द्वारा किया गया। अर्जुन राठी का चयन बंगाल वारियर्स की टीम मे हुआ है।अर्जुन की बोली डी ग्रेड के खिलाडी के तौर पर सबसे अधिक 41 लाख रुपए लगी है। जो इस वर्ग सबसे अधिक है। इससे पूर्व राठी युवा कबड्डी सीरीज का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे अधिक स्कोर वाला खिलाड़ी चुना गया। इस अवसर पर एशोसियेशन के सचिव चेतन जोशी (पौडी गढ़वाल)उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र रौथाण जी व मुख्य प्रशिक्षक श्री ऋषिपाल सिह संयोजक गुरूप्रस्थ एकेडमी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उत्तराखंडी फिल्म “मीठी-माँ कू आशीर्वाद” पहले दिन दर्शकों की भारी भीड़ के बीच खुली
देहरादून, उत्तराखंडी फिल्म मीठी-माँ कू आशीर्वाद अपनी रिलीज़ के पहले दिन देहरादून, कोटद्वार, ऋषिकेश, रुड़की और विकासनगर के कई मल्टीप्लेक्स में खचाखच भरी भीड़ के बीच खुली, जो क्षेत्रीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है।
देहरादून के सेंट्रियो मॉल, हाथीबड़खला में दर्शकों ने पहले शो के बाद फिल्म की खूब तारीफ की। “मीठी की कहानी, संगीत और अभिनय बिलकुल नए अंदाज में दर्शकों के लिए पेश किया गया है। फिल्म में उत्तराखंड के सामाजिक ताने-बाने और संस्कृति को संवेदनशीलता के साथ नायाब अंदाज में बखूबी दर्शाया गया है,” फिल्म देखने आई मशहूर थियेटर कलाकार वसुंधरा नेगी ने फ़िल्म देखने के बाद कहा।
निर्माता वैभव गोयल ने दर्शकों का उत्साह देखते हुए कहा कि मीठी फ़िल्म के पहले शो में दर्शकों की प्रतिक्रिया अविश्वसनीय रूप से उत्साहवर्धक है। हमें उम्मीद है कि यह फ़िल्म के सभी केंद्रों पर सभी उत्तराखंडी फ़िल्म दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाबी हासिल करेगी।
इससे पहले देहरादून में मीठी – माँ कु आशीर्वाद फ़िल्म का पहला शो पीवीआर सेंट्रीयो मॉल में देखने पहुँचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, संयुक्त सूचना निदेशक नीतिन उपाध्याय, फ़िल्म निर्माता प्रदीप भंडारी और अशोक नेगी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत फ़िल्म के निर्माता वैभव गोयल और फ़िल्म निर्देशक कांता प्रसाद ने किया।
उत्तराखंड के मनमोहक परिदृश्यों के बीच, *मीठी-माँ कू आशीर्वाद गाँव की एक लड़की की कहानी है जो अपने गाँव को छोड़कर शहर में आती है, जहाँ उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपने पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों के लिए उपहास का सामना करने के बावजूद, मीठी के पाक कौशल सड़क किनारे के ग्राहकों से लेकर मास्टरशेफ़-शैली प्रतियोगिता जजों तक सभी को लुभाता है। *मीठी-माँ कु आशीर्वाद* फिल्म दर्शकों को एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाती है, जिसमें मीठी अपनी विरासत को संरक्षित करने, अतीत के घावों को दूर करने और अपनी जड़ों का सम्मान करने वाले भविष्य का निर्माण करने का प्रयास करती है। इतनी मजबूत शुरुआत के साथ, मीठी-माँ कू आशीर्वाद उत्तराखंड के दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार दिखाई दे रही है।
प्रतापनगर मोटर मार्ग पर भारी बारिश व भूस्खलन से वाहन क्षतिग्रस्त
,लम्बगांव (मोहन सिंह राणा) प्रतापनगर क्षेत्र मे बीते तीन दिनाें से हाे रही लगातार बारीश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हाे गया वृहस्पतिवार काे सुबह हुई मूसलाधार बारीश से लंबगांव प्रतापनगर माेटर मार्ग पर बाजार के समीप अचानक पहाडी से भारी भूस्खलन हाे गया पहाडी से गिरे भारी भरकम पत्थराें से सडक पर खडा बिजपुर गांव निवासी शिवराज सिह बिष्ट का वाहन मलवे मे मलवे की चपेट आ गया जिसके कारण वाहन का बाेनट ,सीसे एंव दरवाजे पूरी तरह टूट गये यही नही बल्कि शुक्र हुआ कि आम सडक हाेने के नाते एेन वक्त सडक पर काेई जनहानि नही हुई टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत ने तहसील प्रशासन से पीडित वाहन स्वामी काे आपदा राहत काेष से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है
केदारनाथ क्षेत्र के विकास सम्बन्धित विभिन्न प्रकरणों को लेकर मुख्य मंत्री से मिले दर्जा धारी चण्डी प्रसाद भट्ट
रुद्रप्रयाग– उपाध्यक्ष सीमांत छैत्र अनुश्रवण परिषद चण्डी प्रसाद भट्ट ने प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर केदार नाथ छैत्र की विभिन्न समस्याओं से अलगत कराया व छैत्र के विकास सम्बन्धित सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा से संदर्भित माँग पत्र मुख्य मंत्री को सौंपा।
दर्जा धारी चण्डी प्रसाद भट्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिहँ धामी से उनके देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय मे शिष्टाचार भेंट कर उन्हे भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों मे श्रेष्ठ स्थान प्राप्त होने पर बधाई एँव शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर उन्होने केदार नाथ छैत्र में आपदा के बाद की समस्याओं पर चर्चा की व आपदा से निपटने के लिये सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये मुख्य मंत्री का धन्यबाद अदा किया।
इस अवसर पर उन्होने केदारनाथ पैदल यात्रा को दुवारा सुचारू रूप से संचालित करवाने, 31 जुलाई 2024 को केदारनाथ क्षेत्र मे आई भीषण आपदा से प्रभावित दुकानदारों, घोडे-खच्चर, डंडी-कंडी एंव टेन्ट संचालकों की क्षति का राजस्वीय सर्वे करवा कर प्रभावितों को वर्ष 2013 की तर्ज पर मुआवजा वितरण करने व आपदा मे लापता लोगों को मृत घोषित कर मुवावजा वितरण करने, उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलकारियों को सरकारी सेवा मे 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू करवाने, तृतीय केदार तुंगनाथ जी के मेले को जनपद स्तरीय मेला घोषित करने सहित केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की अनेक महत्वपूर्ण मांगों के निस्तारण के लिये मुख्य मंत्री का आभार ब्यक्त किया।
केदार नाथ छैत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होने छैत्र के विकास हेतु सडक, शिक्षा , स्वास्थ्य से संदर्भित माँग पत्र भी मुख्य मंत्री को सौंपा जिसमें प्रमुख रुप से राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ मे बीएससी व पीजी स्तर पर हिन्दी, संस्कृत, रानीति विज्ञान की स्वीकृति देने, आपदा प्रभावित उषाडा गाँव के ताला तोक के 61 परिवारों व किणझाणी के 65 परिवारों का विस्थापन, रुद्रप्रयाग -गढीधार -उडामाडा मोटर मार्ग को बनवाल धार ढुगं जरम्वाड़ से बैंजी काडई तक1700 मीटर मिसिंग लिंक निर्माण की स्वीकृति देने, मोहन खाल -चोपता-तुगंनाध मोटर मार्ग निर्माण, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनी में स्नातकोत्तर स्तर पर इतिहास, गृह विज्ञान, समाज शास्त्र की स्वीकृति, एमकाँम पाठ्यक्रम, एन.सी.सी स्वीकृति बीएड संकाय भवन निर्माण की स्वीकृति आदि शामिल है।
उन्होने बताया कि मुख्य मंत्री से सभी विन्दुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई व मुख्य मंत्री ने सभी विन्दुओं को गम्भीरता से सुनते हुये कार्यवाही का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड़ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लौटाया समूह-ग के 5000 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव
देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में समूह-ग के 5000 रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव विभागों को लौटा दिए हैं। आयोग ने इनमें कुछ बदलाव करने को कहा है। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विभिन्न विभागों से करीब 5000 पदों पर भर्तियों के प्रस्ताव आए हैं।
इन सभी को संबंधित विभागों को लौटाने की प्रमुख वजह ये है कि आंदोलनकारी आरक्षण के लिए निर्धारण दोबारा करना होगा। कई विभागों के प्रस्ताव में कमियां हैं, अब उन्हें दूर करने के बाद आयोग विज्ञप्तियां जारी करेगा।
इन प्रमुख भर्तियों के प्रस्ताव लौटाए, भर्ती का नाम पदों की संख्या :
पुलिस कांस्टेबल 2000
वन आरक्षी 600
वन दरोगा 84
नलकूप चालक 201
सींचपाल 226
मेट, सिंचाई विभाग 268
स्पेशल टाइगर गार्ड 81
हवलदार प्रशिक्षक 24
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक कुल 4600 पदों पर भर्तियां पूरी की जा चुकी हैं। चयन सूची विभागों को भेजी जा चुकी हैं। अब 1544 पदों की एलटी भर्ती, 200 पदों की वन स्केलर भर्ती, 229 पदों की आबकारी निरीक्षक, परिवहन आरक्षी आदि की भर्ती, 34 पदों की वाहन चालक भर्ती और 25 पदों की सहायक भंडारी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द पूरी होगी।
रिटायर्ड आईएएस अफसर सुशील कुमार बने राज्य निर्वाचन आयुक्त
देहरादून, 2005 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को शासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार सौंपा गया है। वह बीते साल गढ़वाल आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे।
आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त(पंचायतराज और स्थानीय निकाय) का पद बीते आठ माह से खाली था। वहीं, अब प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव को देखते हुए शासन ने सुशील कुमार की नियुक्ति इस पद पर की गयी है। जिसके आदेश शासन द्वारा आज जारी किये गये है।
आयुक्त सुशील कुमार उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविघालय से विज्ञान में स्नातक और आईपी विश्वविघालय, नई दिल्ली से एमबीए किया है। राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी काम किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नगर आयुक्त देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ और जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्हें उत्तराखंड के श्रम आयुक्त और गन्ना आयुक्त के रूप में विभिन्न विभागों के कार्यकाल का भी अनुभव है। उन्होंने सरकार में राजस्व विभाग के सचिव और खाघ एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया है।
फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल पर दून पुस्तकालय में हुआ व्याख्यान
देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से गुरुवार की सायं विलक्षण फिल्मकार श्याम बेनेगल के जीवन व उनके कार्यों पर एक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। फिल्मों के जानकार व इतिहासविद डॉ. मनोज पंजानी ने यह व्याख्यान संस्थान के सभागार में दिया। डॉ. मीनू गोयल ने शुरुआत में फ़िल्मों, श्याम बेनेगल के जीवन व उनके कार्यों पर गहनता से प्रकाश डाला। उन्होंने मनोज पँजानी द्वारा फिल्म के क्षेत्र में किये जा रहे इस तरह के अकादमिक कार्यों की खूब प्रसंशा की। उल्लेखनीय है कि श्याम बेनेगल की फिल्में अपने राजनीतिक-सामाजिक सन्दर्भों के लिए जानी जाती रही हैं। भारत में उन्हें समानांतर सिनेमा के प्रवर्तक और अतंरराष्ट्रीय फलक पर उन्हें नई धारा की सिनेमा का नेतृत्वकारी माना जाता है। भारत एक खोज सहित संविधान जैसी चर्चित फिल्में भी उन्होनें बनाईं।
डॉ. मनोज पंजानी ने अपने व्याख्यान में कहा कि इस बार फिल्म निर्माता के रूप में उन्होनें 50 साल पूरे कर लिए हैं। अंकुर, निशांत, मंथन, भूमिका, जुनून, मंडी, वेलकम टू सज्जनपुर, त्रिकाल, सूरज का सातवां घोड़ा, मैमथ, जुबैदा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, वैल डन अब्बा जैसी उनकी फिल्मों का सन्दर्भ देकर उन्होनें उनसे जुड़ी कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने शबाना आज़मी, अनंत नाग, नसीरुद्दीन शाह, दीप्ति नवल, रजित कपूर और राजेश्वरी सचदेव जैसे कलाकारों व लेखक सत्यदेव दुबे, खालिद मोहम्मद व छायाकार गोविंद निहलानी, को आगे लाने का कार्य किया।
डॉ. पंजानी ने कहा कि श्याम बेनेगल ने विजय तेंदुलकर और गिरीश कर्नाड जैसी साहित्यिक हस्तियों के साथ काम किया था। उनकी फ़िल्मों को विदेशों में फ़िल्म समारोहों में भी सराहा गया है। उनकी फ़िल्मों को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। श्याम बेनेगल दादा साहब फाल्के पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी रहे हैं। उन्होनें उनका उत्तराखंड से भी जुड़ाव की बात भी बताई और कहा कि उनकी फिल्म ‘जुनून‘ रस्किन बॉन्ड के उपन्यास ‘फ्लाइट ऑफ पिजन्स‘ पर आधारित है। उनकी करीब 10 फिल्मों की लेखिका शमा जैदी की स्कूली शिक्षा वुड स्टॉक में हुई है।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कुकरेती भारद्वाज ने किया। इस कार्यक्रम में फिल्मों के दौरान श्याम बेनेगल साथ काम करने वाले कुछ लोगों के संदेशों का वाचन रंगकर्मी, विनीता ऋतुंजया और दून लाइब्रेरी के युवा सदस्यों द्वारा किया गया। कुछ युवा साथियों ने कुछ फिल्मों के गीत भी सुनाए।
आज के इस सत्र में पूर्व प्रमुख सचिव, उत्तराखंड ,विभापुरी दास,समर भंडारी,बिजू नेगी, हिमांशु आहूजा, पंकज शर्मा, राकेश कुमार, शैलेन्द्र नौटियाल, सुंदर बिष्ट,जनकवि अतुल शर्मा, रंगमंच व फिल्म से जुड़े लोग, साहित्यकार, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और दून पुस्तकालय के सदस्य सहित बड़ी संख्या में युवा छात्र उपस्थित रहे।
सीनियर एवं जूनियर गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में अनन्या बिष्ट व कादम्बरी गुसांई ने जीता खिताब
देहरादून(केएस बिष्ट), द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में अंर्तसदनीय सीनियर एवं जूनियर गर्ल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया और प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शिवालिक हाउस की अनन्या बिष्ट एवं जूनियर वर्ग में शिवालिक हाउस की कादम्बरी गुसांई ने मैच जीतकर खिताब अपने अपने नाम किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में खेली जा रही बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मैच खेला गया। इस दौरान सीनियर वर्ग में मंदाकिनी हाउस और शिवालिक हाउस के बीच मैच खेला गया और जिसमें एकतरफा मुकाबले में शिवालिक हाउस की अनन्या बिष्ट ने विपक्षी खिलाड़ी को 15-8 से पराजित करते हुए शानदार जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग में मोनाल हाउस और शिवालिक हाउस के बीच खेले गये मैच में एकतरफा मुकाबले में शिवालिक हाउस की कादम्बरी गुसांई ने 11-2 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं एवं उप विजेताओं को ट्राफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी के साथ खेल प्रेमी छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
उत्तराखंड़ त्रिस्तरीय पंचायत संगठन का संवाद : 12 जिलों ने 13 वें जिला हरिद्वार से मांगा समर्थन
“एक राज्य एक पंचायत चुनाव” पर हरिद्वार के साथ हुआ संवाद, 31अगस्त को हरिद्वार फिर करेगा मंथन”
देहरादून (हिना आजमी), उत्तराखंड़ त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरिद्वार जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने “एक राज्य एक पंचायत चुनाव” के लिए हरिद्वार जनपद का सहयोग मांगा। कहा कि इस राज्य के 12 जनपदों में आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन को हरिद्वार भी अपना सहयोग दे। उन्होंने कहा कि 12 जनपदों में तीन पंचायतें एक मंच में आ गई है, इस प्रयोग को हरिद्वार में भी किया जाए। हरिद्वार के प्रतिनिधियों ने 31 अगस्त को आपस में बैठ कर इस प्रस्ताव पर विचार मंथन किए जाने का आश्वासन दिया है।
राज्य अतिथि गृह हरिद्वार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया ने हरिद्वार के तीनों पंचायतों के प्रतिनिधियों के समक्ष इस बात को जोर देकर रखा कि उत्तराखंड के 12 जनपदों के प्रतिनिधि हरिद्वार जनपद से सहयोग की आशा रखते है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन में अपना सहयोग प्रदान करने कर एक राज्य एक पंचायत चुनाव के सपने को पूर्ण करने के लिए आगे आए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायतों यह संगठन राज्य में 29 विषयों को पंचायतों को सौपने, पंचायतों का आरक्षण विधान सभा की तरह 30 वर्ष करने आदि विषयों पर संघर्ष करने वाला है। इस संघर्ष में भी हरिद्वार का अमूल्य सहयोग संगठन को चाहिए।
देहरादून के कालसी के क्षेत्र प्रमुख मठौर सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के 12 जनपदों में वार्ड मेंबर्स, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र प्रमुख और जिला पंचायत के अध्यक्ष एक मंच में आ चुके है। इस प्रयोग को हरिद्वार में भी लागू किया जाना है।
पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा की क्षेत्र प्रमुख रुचि कैंतुरा ने कहा कि उत्तराखंड में तीन पंचायतों का एक छत्तरी के नाचे आकर अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का जो माडल कार्य कर रहा है। वह कल पूरे देश में लागू होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद को इस समय संगठन का साथ देकर पंचायत के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों में अपनी प्रमुख भागीदारी निभानी चाहिए।
हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि 31 अगस्त को एक बार पुनः हरिद्वार में बैठक करेंगे। इस प्रस्ताव पर गहनता के साथ विचार मंथन किया जाएगा।
उसके बाद हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि अपना पक्ष सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने कहा कि वह तीनों पंचायतों के प्रमुख प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।
इस अवसर पर हरिद्वार के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, बहादराबाद की क्षेत्र प्रमुख श्रीमती आशा नेगी, लक्सर क्षेत्र प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार दौलत, प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, ग्राम प्रधान संगठन के मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी, निर्मला राठौर पूर्व ग्राम प्रधान बलवंत सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।
करोड़ों रुपए लेकर फरार कमेटी संचालक यूपी से गिरफ्तार
पौड़ी, कोटद्वार के कौड़िया से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हुए कमेटी संचालक को पुलिस ने यूपी के खुर्जा से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार के कौड़िया निवासी मनोज कंसल उर्फ सोनू चार माह पूर्व लोगों से कमेटी के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया था। सोनू के फरार होने के मामले में लोगों द्वारा हंगामा काटा गया था। बताया जा रहा है बीते बुधवार को कपड़ा व्यापारी मनोज कंसल उर्फ सोनू की बेटी की टीसी लेने उसका भांजा कोटद्वार पहुंचा था जिसकी सूचना मिलते ही लोगों ने उसे घेर लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस ने सोनू के भांजे से पूछताछ की तो उसने बताया कि सोनू की बेटी की टीसी लेने वह उसके स्कूल आया था। बताया कि सोनू खुर्जा में रह रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने खुर्जा पहुंचकर आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
रास्ता रोककर किया युवतियों से छेड़छाड़, वीडियो प्रसारित होते ही आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
“पांचों आरोपियों के दोनों वाहनों को किया गया सीज, एक आरोपी युवक है नाबालिग”
हल्द्वानी, राज्य में महिलाओं के साथ छेडछाड़ की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, इसी तरह का मामला मंगलवार को सामने आया जहां फिल्म देखकर देर रात घर लौट रहीं दो युवतियों को कार सवार अराजक तत्वों ने करीब एक घंटे तक परेशान किया। अपने दोनों वाहन स्कूटी के आगे लगाकर उनका रास्ता भी रोका। कार को स्कूटी के आगे लगाकर छेड़छाड़ का प्रयास किया। उधर दोनों युवतियों ने इसका वीडियो भी बनाया है और एक्स पर शेयर भी किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
बुधवार को एक्स पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ। इसमें दो युवतियां हाईवे पर स्कूटी से जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चलने लगती है जबकि दूसरी कार उनके पीछे लगी रहती है। युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं। कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजरती है और एक युवक गिरने से बाल-बाल बच जाता है। लड़के युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश शुरू की। उधर हल्द्वानी निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी जिसमें कहा गया कि वह अपनी बहन के साथ रात करीब 10:30 बजे सेक्रेट हार्ट स्कूल से मुखानी की तरफ जा रही थी। दो कार सवारों ने उनका पीछा किया। कई बार उनके आगे वाहन को लगाया। दोनों वाहनों से हमारा रास्ता भी रोका गया और उनसे छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की। देर शाम पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र बिष्ट निवासी पंचायत घर, रोहित तिवारी निवासी पंचायत घर रामपुर रोड, पंकज रावत निवासी धान मिल फ्रेंडस कॉलोनी, अमन कपूर निवासी तीनपानी बाईपास शिवकुंज विहार बरेली रोड है।
“घटना मंगलवार देर शाम की है। युवतियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर नहीं दी थी। बुधवार को वीडियो प्रसारित होते ही आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया। शहर में अराजकता और गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
-प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी”
चुनाव में 896 मतदाता मतदान कर कुल 42 प्रत्याशीयो के भाग्य का फैसला करेंगे- मुख्य चुनाव अधिकारी
हरिद्वार(कुलभूषण शर्मा )। जिला बार संघ के वर्ष 2024 -25 चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए़ कल (आज) मतदान कराया जाएगा। चुनाव में 896 मतदाता मतदान कर कुल 42 प्रत्याशीयो के भाग्य का फैसला करेंगे । शुक्रवार को होने वाले मतदान में लगभग 896 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें। मतदान सूबह दस बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक कराया जाएगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता ने बताया कि 2024-25 की नई कार्यकारिणी के लिए सभी पदों पर कुल मिलाकर 42 उम्मीदवार मैदान में हैं । जिनमें अध्यक्ष पद पर सुधीर त्यागी, वीरेंद्र प्रताप, सुशील कुमार,नमित शर्मा व जसमहेंद्र सिंह उर्फ मोंटू , सचिव पद पर बृजभूषण पालीवाल, सुधाकर सिंह , विपिन चंद द्विवेदी, नीरज कुमार, सतीश कुमार चौहान तथा उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल, तनवीर भारती, नितिन कश्यप, राजेंद्र कुमार कटारिया, नीरज गुप्ता के मध्य मुकाबला है । सहसचिव पद पर सोपिन चौधरी, जितेंद्र सिंघानिया,व सचिन बेदी , कोषाध्यक्ष पद पर कविता वैभव, सागर वशिष्ठ, डॉ उपेंद्र शर्मा,व संदीप वर्मा , आय व्यय निरीक्षक पद पर आशुतोष शर्मा, महेश कुमार, मयंक त्यागी तथा पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभिमन्यु दत्त, आशु शर्मा,पंकज कुमार, श्रीमती राज लक्ष्मी उपाध्याय अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वही सात सदस्य कार्यकारिणी के लिए राजेश कुमार वर्मा, राव शाहबाज, ओम प्रकाश सिंह, कार्तिक चौटाला, नितेश चौहान, फिरोज अंसारी, काजल सैनी, अभिषेक चौरसिया, विजय उपाध्याय, विनीत सचदेवा, राकेश कुमार भारत, भूषण तनेजा, विवेक कुमार ने भी अपनी दावेदारी जारी रखी है । 30 अगस्त को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी राजेश सिंह राठौर, सुरेंद्र कुमार शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी रविंद्र सहगल, योगेश शर्मा, रियाजुल हसन, अश्वनी सैनी, सुनील चौहान,मनीष हटवाल की देखरेख में मतदान कराया जाएगा। पश्चात मतगणना शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होकर परिणाम आने तक होगी।