Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 186

MDDA उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई यूपीसीएल, उरेडा के अधिकारियों एवं बिल्डर एसोसिएशन की बैठक

0

जल्द राज्य स्तर पर तमाम प्राधिकरण व बिल्डर्स के साथ कि जाएगी बैठक

देहरादून, राज्य में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को अधिकाधिक बढ़ावा देने के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अहम पहल की है। उपाध्यक्ष महोदय श्री बंशीधर तिवारी ने बुधवार को इस सम्बंध में उरेडा, यूपीसीएल व बिल्डर एसोसिएशन के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जल्द इस मामले में एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के तमाम प्राधिकरण से अभियंताओं व बिल्डर्स को आमंत्रित किया जाएगा ताकि इस योजना के लिए सभी को प्रोत्साहित किया जा सके।

उपाध्यक्ष महोदय ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इस योजना के जरिये जहां न केवल छोटे व बड़े स्तर पर रोजगार सृजन हो रहा है। सौर स्वरोजगार योजना से आवासीय एवं ग्रुप हाउसिंग इत्यादि को सौर विद्युत उत्पादन से आत्मनिर्भर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द सभी प्राधिकरणों की एक राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर यूपीसीएल से सीईओ श्री आशीष अरोड़ा एवं उरेडा के पीपीओ श्री मनोज अरोड़ा द्वारा उपाध्यक्ष महोदय के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यह प्लांट लगाने पर यूपीसीएल 4 रुपये 69 पैसे की दर से बिजली की खरीद करता है। इस अवसर पर उरेडा, यूपीएसीएल के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता श्री एचसी राणा, समस्त अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, बिल्डर एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

आरडब्लूए को अपने स्तर पर करना होगा कूड़े का निस्तारण

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा इस अवसर पर बिल्डर एसोसिएशन से कहा गया कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवस्थित आरडब्ल्यूए(रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) में घरों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण अपने स्तर से भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा यह कार्य किया जाता है लेकिन अगर हम अपने स्तर पर भी यह कार्य प्रारंभ करेंगे तो नगर निगम को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आरडब्लूए अपने स्तर पर प्लास्टिक, फल-सब्जी इत्यादि कूड़े को अलग अलग कर इससे खाद आदि बना। इससे न केवल आय होगी बल्कि नगर निगम को भी कूड़ा निस्तारण में आसानी होगी।

ग्रीन एरिया का मतलब केवल घास ऊगाना नहीं

उपाध्यक्ष  ने बिल्डर एसोसिएशन को स्पष्ट किया कि आरडब्लूए में ग्रीन एरिया से मतलब केवल घास उफान से नहीं है बल्कि उक्त ग्रीन एरिया में फलदार पेड़ों का रोपण किया जाए जिससे आने वाले दिनों में शहर के बढ़ते हुए तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिले।

मुख्यमंत्री ने किया जागर लोक संस्कृति उत्सव में प्रतिभाग

0

-‘‘उत्तराखण्ड का लोक पुत्र प्रीतम भरतवाण’’ पुस्तक का किया विमोचन
-आयोजन को बताया राज्य की प्राचीन समृद्ध लोक संस्कृति का उत्सव
-पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को बताया उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति का एम्बेसडर
देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सर्वे चौक स्थित आई. आर. डी. सभागार में आयोजित जागर लोक संस्कृति उत्सव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सच्चिदानन्द सेमवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘उत्तराखण्ड का लोक पुत्र प्रीतम भरतवाण’’ का विमोचन करते हुए उन्हें उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति का ब्राण्ड एम्बेसडर बताया। उन्होंने कहा कि पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने देवभूमि की पवित्र लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को विश्व में पहुंचाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने ऐसे आयोजनों को राज्य की प्राचीन समृद्ध लोक संस्कृति का उत्सव बताते हुए कहा कि जागर को उत्तराखण्ड की संस्कृति में देवताओं के आह्वान का भी माध्यम माना गया है।
मुख्यमंत्री ने जागर एकेडमी के माध्यम से युवाओं को इस विधा से जोड़ने के लिये प्रीतम भरतवाण के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जागर एवं ढोल वादन हमारी सांस्कृतिक पहचान है। यह हमें अपनी विरासत की गहराई से जोड़ती है। अपनी लोक संस्कृति की इस समृद्ध विधा को युवा पीढ़ी के साथ पीढी दर पीढी आगे बढ़ाने के प्रयासों से हमारे युवा इस परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की लोककला, लोक संस्कृति की समृद्धि के लिये निरंतर प्रयासरत है। नवोदित व उदीयमान प्रतिभावान साहित्यकारों को भी सम्मान दिये जाने की परम्परा शुरू की गई है। लोक कलाकारों की सूची तैयार कर उन्हें प्रोत्साहित कर सहायता प्रदान की जा रही है। कोरोना काल में 3200 लोक कलाकारों को पैकेज के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करने का कार्य किया गया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोक कलाकारों को 03 हजार रू0 मासिक पेंशन दी जा रही है। पौराणिक मेलों को उनके मूल स्वरूप में स्थापित करने के लिये भी मदद दी जा रही है। कलाकारों को बेहतर मंच मिले इसके भी प्रयास किये जा रहे है। जागर गायन शैली एवं प्राचीन परम्परागत लोक कला व लोक संस्कृति को गुरु शिष्य परम्परा के माध्यम से पहचान दिलाने एवं लोक कला व लोक संस्कृति से जुड़ी लिपियों को प्रकाशित करने तथा आर्ट गैलरी के माध्यम से उन्हें संरक्षित करने का भी कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने पुस्तक के लेखक श्री सच्चिदानंद सेमवाल के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास प्रीतम भरतवाण के सदप्रयासों को जन-जन तक पहुंचाने में मददगार होगा। मुख्यमंत्री ने सभी से अपनी लोक संस्कृति को सहेजने तथा इसे भावी पीढ़ी तक पहुंचाने में समर्पित भाव से कार्य करने की भी अपेक्षा की।
कैबिनेट मंत्री  सुबोध उनियाल ने प्रीतम भरतवाण को जागर संस्कृति का प्रतीक तथा लोक संस्कृति का संवाहक बताते हुए विश्व में लोक संस्कृति को पहचान दिलाने वाला बताया, कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी ने कहा कि प्रीतम भरतवाण ने जागर एवं ढोल संस्कृति को विश्व तक पहुंचाने का कार्य किया। मुख्य सचिव  राधा रतूडी ने उनके प्रयासों को युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का माध्यम बताया। पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी तथा साहित्यकार सोमवारी लाल उनियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पुस्तक के लेखक सच्चिदानंद सेमवाल ने पुस्तक की विषय वस्तु की जानकारी दी। पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने मुख्यमंत्री सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बडी संख्या में लोक संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एसएसपी ने किया ऋषिकेश स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को भंग

0

ऋषिकेश(आरएनएस)। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को भंग कर दिया है।  शराब माफिया द्वारा पत्रकार पर हमले और शराब तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से नाराज एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।  एसओजी देहात को भंग करते हुए देहरादून एसएसपी कार्यालय अटैच कर दिया गया है।  अब जिले में एक ही एसओजी रहेगी जो सिर्फ देहरादून एसएसपी को रिपोर्ट करेगी।  इसके साथ ही ऋषिकेश और रायवाला थाने में पिछले 10 सालों से तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर कर अलग-अलग थाना चौकियों में भेज दिया गया है।
हमले के बाद बढ़ा विरोध: ऋषिकेश में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी के खिलाफ हाल ही में युवाओं ने अभियान चलाया था।  लेकिन शराब तस्करी बंद होने के बजाय शराब माफिया विरोध करने वालों पर ही हमला कर रहे हैं।  बीते 1 सितंबर को शराब माफिया ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया था।  जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और पूरे क्षेत्र में आंदोलन होने लगा।  मामला बढ़ता देख एसएसपी अजय सिंह आज ऋषिकेश स्थित बस ट्रांसिट कंपाउंड पहुंचे और पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की।  इस दौरान एसएसपी ने देखा कि ऋषिकेश कोतवाली पुलिस की परफॉर्मेंस शराब पकड़ने में बेहतर रही है।  ऋषिकेश पुलिस ने पिछले 8 माह के दौरान लगभग हर दूसरे दिन एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  इस दौरान पुलिस द्वारा कुल 113 मुकदमे दर्ज करते हुए 111 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।  हालांकि, एसओजी देहात शराब के बड़े तस्करों पर कार्रवाई नहीं कर सकी है।  ये देखते हुए एसओजी देहात की पूरी टीम को भंग कर दून एसएसपी कार्यालय अटैच कर दिया गया है।
इंदिरा नगर प्रकरण में जांच तेज: इस एक्शन के बाद एसएसपी ने बताया कि ऋषिकेश के इंदिरा नगर प्रकरण में हुए दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में चार केस दर्ज हुए हैं।  एक मुकदमे में आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकी तीन मुकदमों में नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है।  जांच में बाद कार्रवाई की जाएगी।  इसके साथ ही ऋषिकेश क्षेत्र में पिछले कई सालों से शराब तस्करी का धंधा करने वाले तस्करों को चिन्हित कर लिस्ट बनाई जा रही है ताकि उनपर नजर रखी जा सके।
एसएसपी की जनता से अपील: ऋषिकेश कोतवाली और रायवाला थाने में आने वाले सभी नए अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करते ही शराब तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे।  एसएसपी अजय सिंह ने जनता ने अपील की है कि वो अपने क्षेत्र में ऐसे तस्करों और नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दें।  इसके साथ ही लोगों से फर्जी प्रेस वालों की शिकायत पुलिस को देने की अपील भी की है।

शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया

0

देहरादून(आरएनएस)।  शराब की दुकानों पर अनियमितता एवं ओवर रेटिंग सम्बन्धी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सोनिका द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया  कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित दुकानों पर सघन  औचक निरीक्षण करते हुए शराब की दुकानों में खामियां पाए जाने पर  आबकारी नीति के तहत्  कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मॉनिटिरिंग करने  के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों एवं आबकारी विभाग के अधिकारी/कार्मिकों द्वारा डोईवाला, ऋषिकेश, देहरादून, रायपुर, मसूरी, विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। आज घंटाघर, रेलवे स्टेशन, हरिद्वार रोड, केदारपुरम, सर्वे चौक, राजपुर रोड, रायपुर, लालतप्पड़, मसूरी, हरर्बटपुर, विकासनगर, रानीपोखरी आदि स्थानों पर अवस्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों पर रू0 05 से 20 रूपये तक की ओवररेटिंग पाई गई, कतिपय दुकानों पर बार कोड चस्पा नही पाया गया, पीओएस मशीन नही पाई गई, सीसीटीवी कैमैरे लगे होने नही पाए गए, रेट लिस्ट अपूर्ण पाई गई, स्टॉक रजिस्टर भरा नही गया, स्टॉक रजिस्टर में वाइटनर लगा पाया गया, 18 साल से कम उम्र वालों के लिए चेतावनी बोर्ड नही पाया गया, जिन पर आबकारी नीति के तहत् दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवस्थित शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाए जाने पर आबकारी नीति के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तथा शराब की अवैध बिक्री की शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

दिन-दिहाड़े हुई डकैती से शहर व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर महानगर कांग्रेस ने जनाक्रोश बैठक आयोजित की गयी

0

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) यूनियन भवन में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा शहर व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जनाक्रोश बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा पिछले दिनों शहर के बीचोंबीच दिन-दिहाड़े हुई डकैती से लोगों में भय व आक्रोश का माहौल है और मांग की जल्द ही डकैतों की गिरफ्तारी के साथ ही शत प्रतिशत रिकवरी हो ,
बैठक को संबोधित करते हुए युवा नेता वरुण बालियान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा के राज में कानून व्यवस्था चौपट हैं, भयमुक्त सरकार का नारा देने वालों की सरकार में डकैत भयमुक्त हैं न कि जनता ,
बैठक को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना और विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि भाजपा सरकार में चोर डकैत बेखौफ हैं,जिसके कारण व्यापारियों में असुरक्षा की भावना है जो कि भयमुक्त सरकार के मुंह पर तमाचा है,
बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा राज में न तो महिला सुरक्षित है न व्यापारी सुरक्षित है और न ही युवा सुरक्षित है,
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि भाजपा राज में मित्र पुलिस जनता की न होकर चोर डकैतों की हो गयी हैं,
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी और इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था धड़ाम हो गई है चोर, डकैतों के हौसले बुलंद हैं,
बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री संतोष चौहान ने की व बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि भाजपा राज में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो कि बेहद चिंताजनक है,
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मनोज सैनी,महानगर कांग्रेस महासचिव विजय प्रजापति, इरफान अंसारी, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया,निवर्तमान पार्षद रियाज अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, सुहैल कुरैशी, राकेश गुप्ता,बिंदेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरदीप रोशन, धनीराम शर्मा, विकास गुप्ता,आरिफ कुरैशी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।

 

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता एवं ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) संघर्ष से होकर ही सफलता की दूरी तय की जा सकती है। संधर्ष एवं समर्पण किसी भी खिलाडी की उन्नति की कसौटी है। सामान्य प्रतियोगिता मे भी सफल होने के लिए विकल्प ढूढना खिलाडी की उन्नति मे बाधक है। इस परिपाठी को केवल सकारात्मक चिन्तन एवं फोकस दृष्टि से दूर किया जा सकता है। ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित छात्र इन्डक्सन कार्यक्रम मे यह बात कही। उन्होने खिलाडियों को गुरु तथा कोच के प्रति समर्पण एवं उनके बताये रास्ते का अनुसरण करने की सीख दी। इससे पहले आज दिनांक 03.09.2024 को प्रातः 10ः30 बजे दयानंद स्टेडियम के मेजर ध्यान चन्द सभागार मे इन्डक्सन (छात्र प्रेरणा) कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता एवं ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कुल-गीत एवं स्वागत उदबोधन के पश्चात संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ0 कपिल मिश्रा ने छात्र प्रेरणा कार्यक्रम की उपयोगिता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने कहॉ कि जिन छात्रों ने गुरुकुल कांगडी को शिक्षा के लिए चुना है वे सौभाग्यशाली है। राष्ट्रीय धरोहर रूपी यह विश्वविद्यालय अपने स्वर्णिम इतिहास के कारण अद्वितीय है। संस्कार एवं संस्कृति जैसे मूल्यों का संरक्षण गुरुकुल जैसी देश हित की संस्था मे ही सम्भव है। डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि 125 वर्ष के इतिहास मे सैकडों संस्थाये आई-गई लेकिन स्वामी श्रद्वानंद द्वारा स्थापित यह गुरुकुल संघर्ष के साथ अपने मूल्यों पर अडिग है। प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने इन्डक्सन कार्यक्रम को सभी छात्रों की बेहतरी के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर डॉ0 अरूण कुमार, डॉ0 विपुल भटट, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 अश्वनी जांगडा, डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान, शशिकान्त शर्मा संयोजक डॉ0 कपिल मिश्रा, सह-संयोजक डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, कोच सुनील कुमार, दुष्यन्त राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अजय मलिक द्वारा तथा शान्तिपाठ डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने विजिटर बुक पर अपने विचार साझा किये।हरिद्वार-3 सितम्बर संघर्ष से होकर ही सफलता की दूरी तय की जा सकती है। संधर्ष एवं समर्पण किसी भी खिलाडी की उन्नति की कसौटी है। सामान्य प्रतियोगिता मे भी सफल होने के लिए विकल्प ढूढना खिलाडी की उन्नति मे बाधक है। इस परिपाठी को केवल सकारात्मक चिन्तन एवं फोकस दृष्टि से दूर किया जा सकता है। ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित छात्र इन्डक्सन कार्यक्रम मे यह बात कही। उन्होने खिलाडियों को गुरु तथा कोच के प्रति समर्पण एवं उनके बताये रास्ते का अनुसरण करने की सीख दी। इससे पहले आज दिनांक 03.09.2024 को प्रातः 10ः30 बजे दयानंद स्टेडियम के मेजर ध्यान चन्द सभागार मे इन्डक्सन (छात्र प्रेरणा) कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 हेमलता एवं ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कुल-गीत एवं स्वागत उदबोधन के पश्चात संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ0 कपिल मिश्रा ने छात्र प्रेरणा कार्यक्रम की उपयोगिता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने कहॉ कि जिन छात्रों ने गुरुकुल कांगडी को शिक्षा के लिए चुना है वे सौभाग्यशाली है। राष्ट्रीय धरोहर रूपी यह विश्वविद्यालय अपने स्वर्णिम इतिहास के कारण अद्वितीय है। संस्कार एवं संस्कृति जैसे मूल्यों का संरक्षण गुरुकुल जैसी देश हित की संस्था मे ही सम्भव है। डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि 125 वर्ष के इतिहास मे सैकडों संस्थाये आई-गई लेकिन स्वामी श्रद्वानंद द्वारा स्थापित यह गुरुकुल संघर्ष के साथ अपने मूल्यों पर अडिग है। प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने इन्डक्सन कार्यक्रम को सभी छात्रों की बेहतरी के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर डॉ0 अरूण कुमार, डॉ0 विपुल भटट, डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 अश्वनी जांगडा, डॉ0 धर्मेन्द्र बालियान, शशिकान्त शर्मा संयोजक डॉ0 कपिल मिश्रा, सह-संयोजक डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, कोच सुनील कुमार, दुष्यन्त राणा, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अजय मलिक द्वारा तथा शान्तिपाठ डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे ओलम्पियन मनीष सिंह रावत ने विजिटर बुक पर अपने विचार साझा किये।

हरियाणा के डॉ॰ सोमवीर बाली विधानसभा सदस्य के रूप में दूसरी बार निर्वाचित, संत समाज ने प्रदान की शुभकामनाएं

0

भारत और बाली की सांस्कृतिक विरासत विश्व भर में ऐतिहासिक- स्वामी ऋषिश्वरानंद

हरिद्वार। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जाखला गांव के मूल निवासी डॉ• सोमवीर को दूसरी बार बाली विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात श्री चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने उन्हें एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की है। स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा है कि डॉ• सोमवीर के बाली विधानसभा सदस्य के रूप में दोबारा चुने जाने से इंडोनेशिया में भारतीय सांस्कृतिक विरासत का पुनरुद्धार होगा। साथ ही भारत एवं इंडोनेशिया के रिश्तो में मजबूती आएगी। हरियाणा सहित पूरे भारतवर्ष के लिए यह गौरव का विषय है। युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम् महाराज ने बताया कि डॉ• सोमवीर का हरिद्वार श्री चेतन ज्योति आश्रम से विशेष लगाव है। धार्मिक यात्रा के दौरान कई बार वह श्री चेतन ज्योति आश्रम में रह चुके हैं। विधानसभा सदस्य के रूप में वह भारतीय संस्कृति एवं भारतीयों के प्रति इंडोनेशिया के दृष्टिकोण को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। डॉ• सोमवीर ने इंडोनेशिया के रामायण में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। हरियाणा के रेवाडी जिले के जखाला गांव के मूल निवासी सोमवीर वर्ष 2009 में इंडोनेशिया के नागरिक के रूप में बस गए। राजनीतिक क्षेत्र में अपना रास्ता बनाने से पहले बाली के उदयन विश्वविद्यालय में एक विद्वान और कला संकाय के रूप में एक शानदार करियर बनाया। वर्ष 2019 में पहली बार बुलेलेंग निर्वाचन क्षेत्र बाली से विधायक चुने गए और हाल ही में दूसरी बार फिर से बाली विधान सभा (DPRD) के लिए विधायक चुने गए। उन्होंने 10 से अधिक किताबें लिखी हैं और एक योग विशेषज्ञ के रूप में भी लोकप्रिय हैं।

उन्होंने भारत के दिवंगत प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की बाली (इंडोनेशिया) यात्रा के दौरान उनके दुभाषिया :अनुवादक: के रूप में भी काम किया है। डॉ• सोमवीर नैसडेम पार्टी इंडोनेशिया के सदस्य हैं।

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड़ के प्रतिनिधि मंडल ने की ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन से मुलाकात

0

देहरादून, जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखन्ड (रजि) के एक प्रतिनिधिमन्डल ने आज ओएनजीसी देहरादून की प्रधान निगमित प्रशासन (एचसीए) श्रीमती आर एस नारायणी से तेल भवन स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की । इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सप्रेम भागवद् गीता भेंट की।
यूनियन ने श्रीमती नारायणी को आगामी 14 व 15 नवम्बर 24 को दून में आयोजित होने वाले इन्डियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए आमन्त्रित किया। उन्हें बताया कि इस अधिवेशन में देशभर के तेईस राज्यों से जाने- माने पत्रकार भागीदारी करेंगे ।
प्रतिनिधिमंडल में
जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीन मेहता, प्रदेश महामन्त्री गिरीश पन्त , प्रदेश उपाथ्यक्ष एस पी उनियाल यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहनजर व ओएनजीसी के ही एल एम लखेड़ा शामिल रहे।

चार साल की मासूम बच्ची से स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म, तीनों आरोपी नाबालिग

0

सितारगंज(यूएस नगर), उत्तराखंड़ के सितारगंज में मासूम बच्ची से उसके ही स्कूल के तीन बच्चों ने सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। तीनों आरोपी नाबालिग हैं और उनकी उम्र 9 साल, 11 और 14 वर्ष है। आरोपियों में एक विशेष समुदाय का होने पर बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन भारी फोर्स तैनात कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को संरक्षण में लिया है जबकि 14 वर्षीय विशेष समुदाय का युवक फरार है।
सोमवार को एक गांव की महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी चार वर्षीय बेटी के साथ स्कूल में उसी के नाबालिग साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। वह ऐसे ही पढ़ने के लिए गांव के सरकारी स्कूल चली जाया करती है। सोमवार को भी वह सुबह करीब आठ बजे स्कूल गई थी। दो-तीन घंटे बाद वह रोती हुई घर आ गई। महिला ने जब रोने की वजह पूछी तो उसने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चों ने उसके निजी अंगों के साथ छेड़खानी की है। इसके बाद महिला ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया।

” चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो नाबालिग आरोपियों को संरक्षण में लिया गया है जबकि तीसरा नाबालिग आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। – मनोज कत्याल, एसपी सिटी *”

 

नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला : 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज, नंदानगर बाजार क्षेत्र में 163 धारा लागू

चमोली, राज्य के चमोली में दूसरे समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज नंदानगर बाजार क्षेत्र के 200 मीटर की परिधि में प्रशासन ने धारा 163 (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023) लागू कर दी है। साथ ही एक विवादित स्थल पर तोड़फोड़ करने पर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ नंदानगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि सोमवार को 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे। अभी तक 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं।
लोगों ने आज भी नंदानगर में चक्काजाम किया है। साथ ही बाजार पूर्ण रूप से बंद किया है। पुलिस की ओर से भी लाउडस्पीकर से लोगों को धारा 163 के तहत कहीं भी समूह में खड़े नहीं होने की हिदायत दी जा रही है। जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार सहित जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी नंदानगर में कैंप लगाए हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपी आरिफ खान (26) निवासी ग्राम सोफतपुर थाना नांगल जिला बिजनौर को रविवार रात को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन लोग आरोपी युवक के सहयोगी साहिद, अहमद हसन और अयूब की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं।

आपको बता दें कि नंदानगर में सैलून चलाने वाले युवक आरिफ ने क्षेत्र की एक नाबालिग को अश्लील इशारे किए थे। इसकी जानकारी लगने पर रविवार को नंदानगर में खूब बवाल हुआ था। गुस्साई भीड़ ने आरोपी समेत विशेष समुदाय के लोगों की सात दुकानों में तोड़फोड़ कर पूरे दिन बाजार बंद रहा। सोमवार को भी नंदानगर बाजार बंद रहा और वाहनों का भी चक्का जाम किया गया। बारिश के बावजूद गांवों से महिलाएं व पुरुष नंदानगर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

महाराज के बयान से नाराज है संगठन, 9 सितंबर को करेंगे आवास का घेराव

0

देहरादून, उत्तराखंड़ त्रिस्तरीय पंचायत संगठन पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के बयानों से खासा नाराज है। संगठन ने 7 सितंबर तक बैठक नहीं बुलाने पर 9 सितंबर को पंचायती राज मंत्री के सरकारी आवास का घेराव करने की धमकी दी है।
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्री को 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने की की मांग के पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के लिए मुख्य भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी थी, महाराज ने आज तक अपनी भूमिका तो नहीं निभाई। अब अनुच्छेद 243 का हवाला देकर सरकार के सम्मुख मुश्किलें खड़ी कर रहे है।
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया, ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल, क्षेत्र प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दर्शन सिंह दानू, जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोना सजवान ने बताया कि 31 जुलाई 2024 को जब मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री की उपस्थिति में एक माह का समझौता हुआ था। उस समय मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्री को अपने व्यस्त रहने की बात कहते हुए कहा था कि वह इस कार्य में मुख्य भूमिका निभाए।
संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने भी 1 अगस्त को विभागीय मंत्री से मिलकर सचिव, अपर सचिव तथा निदेशक पंचायती राज के साथ संगठन की बैठक कराए जाने का अनुरोध किया था। विभागीय मंत्री ने आश्वासन तो दिया लेकिन आज तक बैठक नहीं कराई।
महाधिवक्ता उत्तराखंड़ को सरकार की मंशा बताने की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्री को सौपी थी।
विभागीय मंत्री ने कोई कार्य नहीं किया। जो विभागीय मंत्री ने सबसे पहले मुख्य सचिव को कार्यकाल बढ़ाने के लिए पत्र लिख था। आज वहीं विभागीय मंत्री इस तरह के कच्चे ज्ञान वाले बयान दे रहे है।
उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को विभागीय मंत्री का सरकारी आवास का घेराव किया जाएगा, 7 सितंबर से पहले अगर विभागीय मंत्री ने उक्त अधिकारियों के साथ संगठन की बैठक आयोजित कर दी। तभी घेराव का कार्यक्रम वापस लिया जाएगा।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विभागीय मंत्री केवल बयान देते है। कुछ काम नहीं करते है।
संगठन के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि विभागीय मंत्री को जब यह पता नहीं है कि अनुच्छेद 243 के बाद भी झारखंड में अनुच्छेद 213 का सहारा लेकर कार्यकाल बढ़ाया गया है।
उत्तराखंड में भी 1996 में गठित पंचायत का कार्यकाल 2002 में अनुच्छेद 213 का सहारा लेकर बढ़ाया गया है।
दोनों कार्यकाल बढ़ोत्तरी में खास बात यह है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को समिति बनाकर ही प्रशासक के रूप में कार्य करने का अवसर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बिना होमवर्क किए मंत्री कम कर रहे है। विभागीय मंत्री का यह बयान इस बात का पुख्ता प्रमाण है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विभागीय मंत्री केवल आंदोलन त्रिस्तरीय पंचायतों के आंदोलित सदस्यों के मनोबल तोड़ने का काम कर रहे है।
विभागीय मंत्री मुख्य सचिव को पत्र कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए एक ओर पत्र लिखते है और जो भी त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्य उनसे मिलता है तो उन्हें कहते हैं कि कार्यकाल नहीं बढ़ेगा।
उन्होंने फिर दोहराया कि महाधिवक्ता उत्तराखंड सहित सरकार के जितने भी कानून के विद्वान है। संगठन उनके साथ खुली बहस करना चाहता हैं। इसके लिए भी सरकार को डेट तय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम की सूरत में वापस नहीं लौटेंगे। उत्तराखंड में वह आंदोलन होगा जिसकी उत्तराखंड सरकार ने कल्पना नहीं की है। इसलिए सरकार के मुखिया को विभागीय मंत्री को अध्ययन के लिए अवकाश में भेज देना चाहिए।

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमले के विरोध में रुद्रप्रयाग के पत्रकारों ने दिया धरना ,जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0

रुद्रप्रयाग- ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जान लेवा हमले व पत्रकार उत्पीडन की घटनाओं के खिलाफ आज जनपद के पत्रकारों ने कलैक्ट्रेट में धरना दिया व जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर अपराधियों को सख्त सजा देने की माँग की है।
आज जनपद के पत्रकारों ने लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ पर हो रहे हमलों व उत्पीडन के विरोध में जिला कलैक्ट्रेट में धरना दिया। धरना स्थल पर पत्रकारों ने ऋषिकेश मे पत्रकार योगेश डिमरी पर हुये जान लेवा हमले व पिछले दिनों हल्द्वानी में पत्रकार उत्पीडन की घटना की एक स्वर में निंदा की है।
धरना के पश्चात दोशियों को सख्त सजा देने व पीडित पत्रकारों को न्याय देने के लिये प्रदेश के मुख्य मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्बोधित ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों पर माफियाओं द्वारा हो रहे जान लेवा हमलों एँव ब्यवस्था द्वारा पत्रकारों की पत्रकार संगठन निंदा करता है।
ऋषिकेश मे शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी पर किये गये जान लेवा हमले व हल्द्वानी में ब्यवस्था द्वारा पत्रकार उत्पीडन की घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है। प्रदेश में गिरती कानून ब्यवस्था चिन्ता का विषय है। ऐसे घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो दोशियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय। पीडित पत्रकार को न्याय देने की माँग मुख्य मंत्री से की है।
धरना देने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष देवेंन्द्र चमोली, वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंदरियाल, बद्री नौटियाल, भूपेन्द्र भंडारी ,हरेन्द्र नेगी, नरेश भट्ट, अजय आनंद नेगी, बीरेन्द्र बर्तवाल, सत्यपाल नेगी, सतीस भट्ट, राम रतन पंवार, रोहित डिमरी, प्रवीण सेमवाल, पंकज नेगी आदि शामिल थे।