Wednesday, May 7, 2025
Home Blog Page 1795

कोरोना ब्रैकिंग : प्रदेश में आज मिले 516 कोरोना पॉजिटिव, दून में मिले 194 संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आज 516 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, 13 मरीजों की हुई मौत, वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 75784, जबकि अभी तक 68838 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट 90.83 प्रतिशत पहुंचा |

जबकि प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4955 एक्टिव केस मौजूद हैं, राज्य में अभी तक 1251 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है |

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े देहरादून – 194, हरिद्वार – 68, नैनीताल – 67, यूएसनगर – 47, अल्मोड़ा – 33, पिथौरागढ़ – 26, पौड़ी – 20 चमोली – 17, चंपावत – 16, टिहरी – 10, उत्तराकाशी – 08, रुद्रप्रयाग – 07,बागेश्वर – 03

जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्यो का निरीक्षण

0

(देवेन्द्र चमोली) रुद्रप्रयाग,  जिलाधिकारी मनुज गोयल ने एन.एच. संख्या-58 पर केदारनाथ तिराहे से रुद्रा बैण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही स्थानीय व्यक्तियों की समस्याओं को सुनने के बाद निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस बीच उन्होंने एन.एच. के अधिकारियों को चौड़ीकरण कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गुलाबराय मैदान का भी निरीक्षण किया गया।

पूर्वाह्न 11 बजे केदारनाथ तिराहे पर पहुंचे जिलाधिकारी द्वारा एन.एच.व कार्यदायी संस्था सहित संबंधित अधिकारियों के साथ केदारनाथ तिराहे से चौड़ीकरण कार्यों के दौरान नालियों, अनावश्यक बह रहे पानी, सुरक्षा दीवारों आदि पर त्वरित गति से कार्य करने के साथ ही स्थानीय व्यापारियों व व्यक्तियों की चौड़ीकरण के कार्य से हो रहे नुकसान व मुआवजे के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने केदारनाथ तिराहे के तनुज इलैक्ट्रोनिक्स, अनिल मार्वल्स एवं सैनेट्री हाउस, राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बोहरा नर्सिंग होम संपर्क मार्ग आदि स्थानों पर निरीक्षण करते हुए कार्याें में तेजी लाने निर्देश दिए।

इस बीच एन.एच. द्वारा चौड़ीकरण कार्य के दौरान चंद्रा देवी काला के टूटे हुए भवन का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रुद्रा बैण्ड पर नगर पालिका भवन के नीचे सुरक्षा दीवार दिए जाने के भी निर्देश एन.एच. के अधिकारियों को दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने गुलाबराय मैदान का निरीक्षण किया।

इसको लेकर उन्होंने कहा कि गुलाबराय मैदान को स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स के रूप में तैयार किया जा सकता है। जल्द ही इसे लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत कर इसे भव्य व बेहतर बनाने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। ताकि इसका लाभ स्थानीय युवा व खिलाडियों को मिल सके। इस दौरान अधिशासी अभियंता एन.एच. रुद्रप्रयाग व श्रीनगर उप जिलाधिकारी सदर ब्रजेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत मोहित डबराल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीमा रावत सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल, प्रदीप बगवाड़ी व अन्य लोग मौजूद रहे।

सही मार्गदर्शन है सफलता की सीढ़ी: श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार 2 दिसंबर ( कुल भूषण) एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के पंकज यादव (संविदा प्रवक्ता) ने समाजशास्त्र, काॅलेज की छात्रा कु. आस्था आनन्द ने वाणिज्य तथा टेशूराज गौड़, पूर्व छात्र बी.काॅम. ने योग में यू.जी.सी. द्वारा संचालित नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने तीनों अभ्यर्थियों को अपने बधाई संदेश में कहा कि काॅलेज में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं शिक्षक साथियों के मार्गदर्शन का परिणाम है कि काॅलेज निरन्तर उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के पथ पर अग्रसारित है।

कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री महंत रविन्द्र पुरी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता की कुंजी सही मार्गदर्शन पर निर्भर है।

इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज, काॅलेज प्रबन्ध तथा श्रीमहन्त रामरतन गिरि महाराज ने संयुक्त रूप से तीनों अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन ही छात्रों को जीवन में ऊंचाईयों पर पहुंचाता है।

मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. श्रीमती सरस्वती पाठक व मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ. मन मोहन गुप्ता ने तीनों सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि काॅलेज परिवार यह आशा करता है कि काॅलेज के सभी छात्र-छात्रा अपनी कुशलता से महाविद्यालय से प्राप्त मूल्यों, शिक्षाओं तथा सद्आचरण के साथ ऐसे ही महाविद्यालय को गौरवान्वित करते रहें।

सी.ए. श्रीमती सोनल झा, सी.ए. गगन माथुर व डाॅ. प्रियंका पाण्डेय ने काॅलेज परिवेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण में ही श्रेष्ठ परिणाम आते हैं।

इस अवसर पर डाॅ. मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, डॉ शिव कुमार चौहान अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय,  आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

संजय सहगल के अनुभवों का मिलेगा प्रदेश को लाभ : महन्त रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार 2 दिसंबर ( कुल भूषण) तीर्थनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसायी संजय सहगल को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर तपोनिधि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव महन्त रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा उनको बधाई दी गयी एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में पहुंचने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संजय सहगल अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और कुशलता पूर्वक निवर्हन करेंगे। उनके अनुभवों और सम्बन्धों का लाभ प्रदेश को अवश्य मिलेगा। श्रीमहन्त ने राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और जनहित में किये गये कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की भी अपेक्षा की।

काॅलेज के प्राचार्य एवं हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा पंजाबी समाज के संजय सहगल को दायित्व सौंपे जाने पर आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त राम रतन गिरि जी महाराज, महंत डोंगर गिरी ,प्रमुख समाजसेवी राकेश गोयल  मनोज मंत्री आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

खड़खड़ी से मोतीचूर हिल बाईपास की करायी जाये मरम्मत: अनिरूद्ध भाटी

0

हरिद्वार 2 दिसंबर ( कुल भूषण)भूपतवाला क्षेत्र में पड़ने वाले हिल बाईपास की मरम्मत के लिए पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने सीसीआर टावर जाकर कुम्भ मेला अधिकारी को हिल बाईपास की मरम्मत, पथ प्रकाश व्यवस्था के लिये ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कुम्भ मेला अधिकारी से उक्त विषय में वार्ता करते हुए कहा कि कुम्भ मेला 2021 के दृष्टिगत आपके विशेष प्रयासों से हिल बाईपास मार्ग की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिल्वकेश्वर मार्ग से प्रारम्भ होकर नई बस्ती खड़खड़ी, हरिद्वार तक हिल बाईपास मार्ग का प्रयोग होता था।

2016 के अर्द्धकुम्भ मेले में नई बस्ती रामगढ़ से इसका विस्तार मोतीचूर रेलवे स्टेशन मार्ग तक किया गया था। सूखी नदी (बागरो) पर पुल निर्माण के चलते भूपतवाला, खड़खड़ी, नई बस्ती के अधिकांश लोग आवागमन के लिये उक्त मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह मार्ग अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था बेहाल होने के चलते यहां अंधेरा पसरा रहता है। जंगल से सटे होने के कारण यहां जंगली जानवरों का खतरा सदैव बना रहता है तथा अंधेरा होने के कारण अराजक तत्व भी यहां डेरा जमाये रहते हैं। उक्त विषय में संज्ञान लेते हुए जनहित के इस मामले को कुम्भ मेला निधि से कराना उचित रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, सुनीता शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री अमित गुप्ता, समाजसेवी संजय वर्मा, दिनेश शर्मा, भारत नन्दा, सोनू पंडित, रूपेश शर्मा आदि समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाने को लेकर चल रही है अनियमितताएं

0

देहरादून नगर निगम क्षेत्र से रोज कूड़ा उठाने के संबंध में क्रमबद्ध डॉक्टर जोशी नगर स्वास्थ्य अधिकारी,चेन्नई की एमएसडब्ल्यू कंपनी के विदित नागर ऑपरेशन हैड (नगर निगम में कूड़ा उठाने हेतु प्राइवेट कंपनी), सुपरवाइजर तनुज उनियाल एवं फीडबैक पर वाइजर थर्ड पार्टी सुधीर कुमार से बात हुई।

विदित नागर ने कहां कि बात करके समस्या का हल करने की कोशिश करेंगे, सुपरवाइजर तनुज उनियाल ने अवगत कराया कि क्षेत्र में कूड़ा उठाने की गाड़ियों की कमी होने के कारण रोज को उठाना संभव नहीं हो पा रहा है फिर भी रोज कूड़ा उठाने की कोशिश करेंगे।

ज्ञात हो कि नगर निगम का लगभग 2 साल पहले चेन्नई की एमएसडब्ल्यू कंपनी से करार हुआ था एवं जनता को यह आश्वासन दिया गया था कि हर घर से रोज कोड़ा उठेगा, लेकिन समस्या जस की तस है किसी किसी क्षेत्र में तू जहां रोज घोड़ा उठता था कंपनी के करार होने के बाद एक दिन छोड़कर कूड़ा उठने लगा। नगर निगम क्षेत्र में कूड़े की गाड़ियां मनमर्जी का शुल्क वसूल रही है ₹50 से लेकर ₹100 तक शुल्क वसूला जा रहा है वह भी जब गाड़ियां 1 दिन या 2 दिन छोड़ कर आ रही है।

क्षेत्र की जनता का कहना है कि जब सुनकर पूरा एवं दुगना भी लिया जा रहा है तो गाड़ियां रोज कूड़ा उठाने क्यों नहीं आ रही है एवं जब सरकार कंपनी के अलावा निजी वाहन भी मनमर्जी से कूड़ा उठा रहे हैं एवं अपनी मर्जी से शुल्क निर्धारण कर रहे हैं तो लोग सरकार कोई कार्यवाही क्यों नहीं करती है। इसकी लिखित शिकायत नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी से भी की जा चुकी है ।

नगर निगम क्षेत्र में कूड़े की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से लोग घोड़ा नालियों में एवं नालों में डाल देते हैं जो कि आगे जाकर चोक हो जाते हैं एवं कई समस्याएं पैदा करते हैं। इसके अलावा क्षेत्रों में सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जहां एक तरफ कोरोना जैसी महामारी फैल रही है इसके बावजूद भी सफाई व्यवस्था पर नगर निगम का ध्यान नहीं जा रहा है।

नवनियुक्त भाजपा प्रदेश महामंत्री भट्ट एवं नवनियुक्त दर्जा राज्यमंत्री बंसल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत का आशीर्वाद लिया

0

देहरादून। भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश महा मंत्री श्री सुरेश भट्ट व नव नियुक्त दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत से उनके हल्द्वानी स्थित आवास पर भेंट की व आशीर्वाद लिया ।
इस मौक़े पर  भगत ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि  सुरेश भट्ट जो पूर्व में हरियाणा में प्रदेश महामंत्री संगठन का दायित्व निभा चुके हैं के लम्बे अनुभव व योग्यता का लाभ उत्तराखंड में भाजपा संगठन को निश्चित तौर पर मिलेगा और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा ।

उन्होंने कहा कि  तरुण बंसल भी लगातार संगठन में अनेकों दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं, ।उन्हें उत्तराखंड सरकार में दर्जा मंत्री का दायित्व मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

भगत ने मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र रावत द्वारा सरकार में 10 दर्जाधारी नियुक्त करने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि 2022 में उत्तराखंड भाजपा की निश्चित तौर पर पहले से अधिक बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  प्रदीप बिष्ट ,महापौर  जोगेंद्र रौतेला,जिला महामंत्री  कमल नयन जोशी  प्रदीप जनौटी  साकेत अग्रवाल  प्रताप बिष्ट  विनीत अग्रवाल  प्रकाश पटवाल एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोविड के लंबे लाॅकडाउन के बाद पुनः गुलजार हुई शूटिंग रेेंज

0

देहरादून। कोविड के खौफ के बीच युवाआंे में इंनडोर गेमस का क्रेज बढ़ा है। इसी में एक अंतराष्ट्रीय खेल है शूटिंग, जिसमें इन दिनों युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। एक बार पुनः राजधानी की शूटिंग रेंजस प्रशिक्षणार्थियोें से गुलजार होने लगी है।

राजधानी डालनवाला स्थित दून इंस्टीट्यूट आॅफ शूटिंग एंड स्पोर्टस के कोच मयंक मारवाह ने कहा कि हमने कोविड को ध्यान में रखते हुए अपनी शूटिंग रेंज को लोगों की बहुत डिमांड के बाद पुनः आरम्भ कर दिया है। सतर्कता बरतते हुुए न सिर्फ छात्रों का रोज टेंपरेचर चेक किया जा रहा है बल्कि नियमित सैनिटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मयंक मारवाह न सिर्फ दून इंस्टीट्यूट आॅफ शूटिंग एंड स्पोर्टस में शूटिंग का प्रशिक्षण देते है बल्कि दून स्कूल, व्हैलम गर्लस, आर्यन स्कूल, डीपीएस आदि स्कूलों मंे भी प्रशिक्षण देते आ रहे है।

उन्होंने कहा कि कोविड और लाॅकडाउन में बच्चे फिजिकली और मेंटली बहुत अनफिट भी हुए जिसे देखते हुए सभी एजग्रुप के लिए दोनो पिस्टल और राइफल ट्रेनिंग में फिजिकल और मेंटल ट्रेनिंग कार्यक्रम भी रखे गए है जिन्हें छात्र बहुत सराह रहे है।

श्री मारवाह ने कहा कि शूटिंग न सिर्फ एक खेल है बल्कि इन दिनों स्ट्रेस बस्टर भी साबित हो रहा है। छात्र यहां न सिर्फ किसी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आ रहे है बल्कि शौकिया भी इस खेल को अपना रहे है।
श्री मारवाह ने बताया कि छात्रों की सुविधानुसार ही कोर्स और प्रोग्राम डिजाइन किए जाते है जिससे उन पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त मानसिक और शारीरिक प्रेशर न पड़े। उन्होंने बताया कि उनकी अकादमी में 2021 की नेश्नल चैंपियनशिप की भी तैयारी आरम्भ कर दी गई है।

मिस्टर एंड मिस डीसी इंडिया 2020 : देश के 30 मॉडल ने किया प्रतिभाग, आज होगा ग्रैंड फिनाले

0

देहरादून, मिस्टर एंड मिस डीसी इंडिया 2020 सीजन 5 की फर्स्ट लुक लॉन्चिंग सिटी के एक होटल में हुई, इस मॉडल8 शो में देश भर के विभिन्न राज्यों से आये 30 मॉडल ने प्रतिभाग किया , जिसमें 15 युवक व 15 युवतियां शामिल रही, फर्स्ट लुक लॉन्च के बाद प्रतिभागियों के टेलेंट राउंड हुआ जिसमें डांस सिंगिंग मिमिक्री डायलॉग डिलीवरी के साथ सभी ने अपना टेलेंट का हुनर दिखाया।

शो के आयोजक मशहूर फैशन डिजाइनर सूफी साबरी ने बताया कि ये एक ऐसा शो है जिसमे प्रतिभागी बिना किसी ट्रेंनिंग के बिना किसी ग्रूमिंग के सीधे ग्रेंड फिनाले के लिए चुने गए हैं, यह मंच युवाओ में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए सबसे उपयुक्त मंच हैं, सूफी ने बताया कि उन्होंने इस शो में पहली बार कोविड 19 को देखते हुए स्टाइलिश मास्क राउंड भी कराया हैं। और साथ ही कोरोना से आई मायूसी से युवाओ को उभारने का प्रयास भी इस शो के माध्यम से किया गया हैं। इस शो का 2 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होटल सॉलिटेयर में होगा।

अब पेटीएम के मर्चेंट पार्टनर्स मुफ्त में कर सकते हैं पेटीएम वॉलेट, यूपीआई एप्स और रूपे कार्ड्स से पेमेंट स्वीकार

0

देहरादून-  भारत की अग्रणी डिजिटल फाइनेंसियल सर्विसेज प्लेटफार्म पेटीएम ने आज व्यापारिक लेन-देन पर सभी शुल्कों को माफ करने की घोषणा की है। कंपनी अब जीरो शुल्क पर मर्चेंट पार्टनर्स को पेटीएम वॉलेट, यूपीआई एप्स और रूपे कार्ड्स से पेमेंट स्वीकार करने में सक्षम बनाकर पेमेंट प्रक्रिया को अगले स्तर तक ले जा रही है। अभी चल रहे महामारी के दौरान एमएसएमई को सपोर्ट करने के लिए पेटीएम, बैंकों एवं अन्य शुल्कों द्वारा वार्षिक मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) में 600 करोड़ रुपये को खर्च वहन करेगा। यह पहल उन्हें अपने कारोबार को और विस्तार प्रदान करने के लिए समुचित नगदी सुनिश्चित में मददगार साबित होगा।

इस पहल से पेटीएम इकोसिस्टम पर 17 मिलियन से अधिक व्यापारियों को फायदा होगा, जो अपने ग्राहकों से भुगतान स्वीकार करने के लिए पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम ऑल-इन-वन एंड्रॉइड पीओएस (च्व्ै) का उपयोग करते हैं। व्यापारियों को यह चुनने की भी सुविधा होगी कि वे भुगतान को सीधे अपने बैंक खातों में जमा करा सकते हैं या सीधे अपने पेटीएम वॉलेट में भुगतान राशि प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, रूपे, एनईएफटी और आरटीजीएस सहित अन्य सभी तरीकों के माध्यम से भुगतान की स्वीकृति को बढ़ावा दे रही है। साथ ही, व्यापारियों को बिना किसी शुल्क के पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर से अनलिमिटेड भुगतान स्वीकार करने का अधिकार भी देती है।

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कुमार आदित्य ने कहा, “हम अपने मर्चेन्ट पार्टनर्स को समर्थन देने और उनके कारोबार का विस्तार करने हेतु उनकी नगदी को बढ़ाने के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) का खर्च खुद वहन करेंगे। हमें विश्वास है कि इन शुल्कों को माफ करने से सभी एमएसएमई को पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम ऑल-इन-वन एंड्रॉइड पीओएस डिवाइसों से सीधे अपने बैंक खातों में भुगतान एकत्र करने में फायदा मिलेगा। पेटीएम ऑल-इन-वन क्यूआर व्यापारियों के लिए हमेशा से डिजिटल पेमेंट्स स्वीकार करने का सबसे अच्छा तरीका रहा है, क्योंकि यह किसी भी यूपीआई ऐप और रूपे कार्ड से बिना किसी शुल्क के अनलिमिटेड भुगतान स्वीकार करता है। अब तो यह सुविधा पेटीएम वॉलेट के साथ भी है। यह कदम व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट्स को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे डिजिटल इंडिया मिशन को और भी मजबूती मिलेगी। ”

पेटीएम एमएसएमई को वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रहा है और 2021 तक लोन में 1000 करोड़ रुपए चुकाने का लक्ष्य भी रखा है। कंपनी ‘मर्चेंट लेंडिग प्रोग्राम’ के तहत पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप पर कस्टमर्स को कोलेटरल-फ्री लोन प्रदान कर रही है। कर्ज के लिए कौन योग्य है और कौन नहीं इसका फैसला पेटीएम ऐप के एल्गोरिद्म के आधार पर किया जाता है। ये पैटर्न दैनिक लेनदेन के आधार पर व्यापारी की क्रेडिट-योग्यता को निर्धारित करता है और पूर्व-योग्य ऋण की पेशकश करता है। इसने ऋण आवेदन से लेकर अप्रूवल तक की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है। साथ ही, एनबीएफसी और बैंकों के साथ साझेदारी में बिना किसी अतिरिक्त डॉक्युमेंट्स के लोन प्रदान कर रही है।