Sunday, April 27, 2025
Home Blog Page 1793

हरिद्वार में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई

0

हरिद्वार, प्रदेश के हरिद्वार जनपद में मंगलवार(आज) को नौ बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई, मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में इसकी तीव्रता तीन से कम रहने के कारण झटके आंशिक रूप से महसूस किए गए।

इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है, हरिद्वार जिला प्रशासन ने भूकंप के झटकों को लेकर सभी को अलर्ट किया है। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार भूकंप के झटके दोबारा भी आ सकते हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने बताया कि भूकंप के झटकों का केंद्र हरिद्वार रीजन है, लेकिन जिले में यह किस स्थान पर है, इसकी जानकारी सही तौर पर नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि भूकंप से जिले में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। भूकंप के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने दोपहर बाद बैठक बुलाई है।

उत्तराखंड राज्य में इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसमें 25 अगस्त 2020 को उत्तरकाशी में भूकंप आया था, इस दौरान भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में था। वहीं, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी। इससे पहले को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में 21 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इस दौरान केंद्र चमोली जिले में था, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 थी, इसके अलावा इसी साल 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप आया था इस दौरान रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूट आंकी गई थी।

रोमांचकारी राइड वाली असाधारण परफॉमेंस के लिए कैस्ट्रॉल इंडिया ने लॉन्च किया ऑल-न्यू कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट

0

· इस ल्यूब्रिकेंट की प्रीमियम रेंज को संपूर्ण सिंथेटिक टेक्नोलॉजी के साथ विकसित किया गया है

· स्कूटर्स के लिए 5w-40 के साथ बाइक और स्पोर्ट्स बाइक के लिए -10w-40, 10w-50, 15w-50 और 20w-50 – इन विभिन्न प्रकार के विकल्पों में यह उपलब्ध है

देहरादून, । भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव ल्यूब्रिकेंट कंपनी कैस्ट्रॉल ने नए कैस्ट्रॉल पॉवर1 (संपूर्ण रूप से सिंथेटिक मोटर साइकल इंजिन ऑइल) अल्टीमेट के लॉन्च की घोषणा की है। अनोखे 5-इन-1 फॉर्मूले पर आधारित यह वैरिएंट बाइक को बेहतरीन परफॉर्मेन्स के लिए सुसज्जित करता है।

पेशेवर राइडर्स से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर विकसित और उनके द्वारा समर्थित नई कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट रेंज में राइडर्स को अचंभित और रोमांचित करने के लिए 5 ज़बरदस्त फायदे शामिल हैं : एक्सीलरेशन, सुरक्षा, स्मूथ राइडिंग, इंजिन को ठंडा रखना, स्थायी परफॉर्मेंस।

 

नई कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट की बेहद विषम परिस्थितियों में विभिन्न मापदंडों पर जाँच की गई है।

 

इस लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप सांगवान, मैनेजिंग डायरेक्टर, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने कहा, “हमारे ग्राहकों को लगातार खुश करने की इस भावना के तहत कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट रेंज तैयार की गई है। राइडिंग के रोमांच का आनंद लेनेवाले बाइकर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया कैस्ट्रॉल परिवार का सबसे नया सदस्य सबसे बेहतरीन परफॉर्मेन्स डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध है । ”

वैलेंशिया मोटोजीपी रेस में प्रतिष्ठित मोटोजीपी रेसर कैल क्रचलो ने कहा, “बाइकिंग लैंडस्केप भारत में लगातार विकसित हो रहा है और परफॉर्मेन्स डिलीवरी और बाइक के लंबे समय तक चलने में ल्यूब्रिकेंट एक महत्वपूर्ण भुमिका निभाते हैं। मोटरसाइकल रेसिंग में कैस्ट्रॉल की एक मज़बूत विरासत रही है और अब आपकी बाइक से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इसके द्वारा कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट विकसित किया गया है! ”

कम्यूनिकेशन में नए दृष्टिकोण के बारे में ऑगिल्वी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायक ने कहा, “इन दिनों युवा प्रत्येक राइड के साथ आनंद तलाशते हैं। एक बार वे कैस्ट्रोल पॉवर1 अल्टीमेट का अनुभव कर लें तो इसके बाद किसी अन्य में उन्हें अचंभित करने की क्षमता नहीं है। हर राइड एक रोमांचकारी राइड में तब्दील हो जाती है। ”

कैस्ट्रॉल बाइक पॉइंट्स, डीलरशिप और ऑनलाइन पर कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट 10w-40, 10w-50, 15w-50 और 20w-50 जैसे विभिन्न विस्कॉसिटी (गाढ़ापन/श्यानता) में उपलब्ध है, बाइक और स्पोर्ट्स बाइक के लिए और कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट 5w-40 को स्कूटर के लिए तैयार किया गया है। विशेष तकनीक की मदद से तैयार की गई रेंज की खासियत इसका प्रीमियम लुक है, संपूर्ण सिंथेटिक टेक्नोलॉजी वाले 10w40 बाइक इंजिन ऑइल के 1 लीटर पैक रु. 594 के साथ और 800 एमएल पैक के स्कूटर ऑइल के लिए * रु. 474 की आकर्षक कीमत में उपलब्ध है।

 

शादी का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म

0

देहरादून। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाली छात्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि शादी के बदले परिवारवालों ने दस लाख रुपये और प्लॉट की मांग की। नेहरू कालोनी थाने के एसएसआई राजविक्रम सिंह ने बताया कि क्लेमनटाउन स्थित एक कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही नौचंदी मेरठ निवासी युवती ने प्रार्थना पत्र दिया।

बताया कि वर्ष 2016 में वह डालनवाला क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी जहां उसकी मुलाकात जसदीप सहदेव उर्फ गगन निवासी रेसकोर्स से हुई। मार्च 2016 से छात्रा लिव इन रिलेशनशिप में जसदीप के घर में रह रही थी। आरोप है कि जसदीप की बहन किरन और मां अमरजीत कौर ने शादी कराने का वायदा किया। जसदीप ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही अनैतिक संबंध बनाए। 3 नवंबर को अधिवक्ता और परिवार के लोग संग छात्रा शादी के लिए जसदीप के घर पहुंची। आरोप है कि जसदीप के परिवार के लोगों ने दस लाख और प्लॉट की मांग की और इसके बाद ही शादी करने की बात कही। इस संबंध में शिकायत करने पर युवक पक्ष को थाने बुलाया गया था।

जहां जसदीप ने परिवार की मर्जीसे शादी करने और उसके साथ शादी से इनकार कर दिया। छात्रा ने जसदीप उर्फगगन पर चार वर्षों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। वहीं, छात्रा ने सोमवार को पुलिस लाइन पहुंचकर आरोपी पक्ष पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एसएसआई ने बताया कि मामले में जसदीप सहदेव पर दुष्कर्म और अमरजीत कौर, किरनदीप कौर, इंद्रजीत सिंह पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

PNB ग्राहक जरूरी पढे़ं : पहली दिसंबर से बदलने वाला है पैसे निकालने से जुड़ा ये नियम

0

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में पहली दिसंबर से बहुत कुछ बदलने वाला है। कई क्षेत्रों के नियमों (Rules) में बदलाव होने वाला है जिनमें एक है  अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, पीएनबी ने 1 दिसंबर से कैश निकालने का नियम बदलने का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक नया नियम काफी सिक्योर होगा और कोई और आपको बिना बताए एटीएम का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएगा।

दरअसल, 1 दिसंबर से PNB वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है। PNB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक बार में 10,000 रुपए से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी।

ये नियम 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच लागू होगा। मतलब ये कि इस समयावधि में 10,000 रुपए से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी। इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं।

आपको बता दें कि PNB में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का विलय हो चुका है, जो कि 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी है। कहने का मतलब ये है कि पीएनबी की ओटीपी बेस्ड सुविधा इन बैंकों के ग्राहकों और एटीएम पर भी लागू होगी।

बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी ATM से OTP बेस्ड कैश विड्रॉल की सुविधा शुरू की थी। बीते सितंबर महीने से SBI ने 10000 रुपए या ज्यादा की कैश निकासी के लिए OTP बेस्ड ATM विड्रॉल सुविधा को 24×7 लागू कर दिया है। इससे पहले यह सुविधा सीमित समय तक थी।

रोजाना 2 GB वाले पैक में Jio, Airtel और Vi में से किसका प्लान है बेस्ट, जानें ऑफर्स

0

कोरोना काल में मोबाइल इंटरनेट डाटा की सबसे ज्यादा जरूरत देखने को मिल रही है. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए इस समय इंटरनेट डाटा ऑक्सीजन का काम कर रहा है. इसलिए टेलिकॉम कंपनियां भी इस समय कई अच्छे ऑफर्स पेश कर रही हैं. आज हम आपको 2GB इंटरनेट मोबाइल डाटा वाले कुछ खास प्लान्स के बारे में जानकारियां दे रहे हैं. जिनमें डाटा के साथ अन्य फायदे भी मिल रहे हैं.

 

Jio का 249 रुपये का प्लान
Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. इसमें कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट और जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है.

Vi का 299 रुपये वाला प्लान
Vi के 299 रुपये वाला प्लान बेस्ट माना जाता है. इस प्लान में डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है. रोजाना 2GB+2GB डाटा इसमें मिलता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इसमें दी जाती है.इस प्लान में आपको Vi movies का एक्सेस भी दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

 

Airtel का 298 रुपये वाला प्लान
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है.इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस भी रोजाना दिए जाते हैं. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इस प्लान में मिलती है.

बाइडन की टीम में एक और भारतीय-अमेरिकी, नीरा टंडन को मिल सकता है बड़ा पद

0

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस के शीर्ष पद ‘प्रबंधन एवं बजट कार्यालय’ के निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नियुक्त कर सकते हैं। इस कार्यालय का काम प्रशासन के बजट का प्रबंधन करना होता है। स्थानीय मीडिया में रविवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई है। अगर अमेरिकी सीनेट में भी इस पद के लिए टंडन 50) के नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह व्हाइट हाउस में प्रभावशाली ‘प्रबंधन और बजट कार्यालय’ की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी।

टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की खबर के अनुसार, टंडन की संभावित नियुक्ति संभावित वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ काम करने के लिए उदारवादी आर्थिक सलाहकारों की एक टीम बनाने की बाइडन की योजना का हिस्सा है। कई समाचारों में कहा गया है कि टंडन, येलेन और अन्य की नियुक्ति की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।

‘वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार, टंडन पर सरकारी खर्चों पर लगाम लगाने का दबाव होगा, लेकिन वर्तमान आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए बाइडन प्रशासन की योजना को तैयार करने में वह संभवतः महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। खबर के अनुसार, वह अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी रही हैं।

टंडन ने ओबामा सरकार में ‘अफॉर्डेबल केयर एक्ट’ को पारित कराने में मदद की थी। गैर-लाभकारी संगठन ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा, ”नीरा टंडन को अगले प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद के लिए नामित किए जाने की संभावना भारतीय अमेरिकियों के लिए एक और गर्व का दिन है। उनकी जिम्मेदारी बहुत व्यापक होगी। इसमें अब किसी को कोई संदेह नहीं है कि हमारा समुदाय राजनीतिक रूप से काफी सशक्त हो गया है।”

‘वाशिंगटन पोस्ट’ की खबर के अुनसार, प्रिंसटन विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्री सेसिलिया राउस को आर्थिक सलाहकार परिषद की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की संभावना है। अफ्रीकी-अमेरिकी राउस परिषद की अध्यक्ष बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी, जो अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रपति को सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। बाइडन की योजना एडेवाले वैली एडेइमो को उप वित्त मंत्री के रूप में नामित करने की भी योजना है। जारेद बर्नस्टीन और हीथर बूसी को उनके आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्यों के रूप में नामित किए जाने की संभावना है। ये घोषणाएं मंगलवार को होने की संभावना है।

जारी हुई नई गाइडलाइंस: इन नियमों का सख्ती से होगा पालन, सरकार ने दिए ये निर्देश

0

नई दिल्ली: देश के कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस जानलेवा महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार कई कदम उठा रही है। अब इस बीच कोरोना वायरस महामारी के बीच दुकानों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी की है। मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी। सिर्फ कंटेनमेंट जोन के बाहर के बाजारों को संचालित करने की इजाजत है।

ट्विटर पे भी ये खबर ट्रेंड कर रही है !

 

केंद्रीय मंत्रालय की ओर जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से केवल जरूरी कार्यों के लिए ही घर से बाहर जाने की अपील की गई है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइज और मास्क के इस्तेमाल पर करने की बात कही गई है।

इस गाइडलाइन में कहा गया है कि हाई रिस्क श्रेणी वाली दुकानों को कम से कम लोगों के संपर्क में आने के साथ दुकान को संचालन करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वो दिशा-निर्देशों को लागू करने को लेकर मार्केट ओनर एसोशिएसन से भी संपर्क करेगा।

गाइडलाइंस के मुताबिक दुकानदारों को दुकान खोलने के पहले अंदर के सभी जगहों को सैनेटाइज करना है। इसके अलावा दुकान के उन जगहों को भी समय-समय पर सैनेटाइज करने के लिए कहा गया है जो अधिकांश ग्राहकों के संपर्क में आती हैं।

गाइडलाइन में टॉयलेट, हैंड वॉशिंग और पेयजल स्टेशनों की रोजाना दो से तीन बार अच्छे से सफाई के निर्देश दिए गए हैं। ओपन स्पेस और लोगों के इस्तेमाल में आई जगहों को भी रोजाना सैनेटाइज करने को कहा गया है।नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, मार्केट एसोशिएसन को एक उप समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया गया है। यह उप समित कोरोना वायरस से एहतियात बरतने के लिए जारी की गई गाइडलाइंस की निगरानी करेगी। दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि अगर नियम लागू में बाजार खुद से विफल नजर आते हैं तो वैकल्पिक दिनों पर बाजार खोलने या फिर बंद करने जैसे एहतियात सरकार उठा सकती है। यह उन क्षेत्रों में किया जाएगा जहां कोरोना का खतरा अधिक है।(साभार –Newstrack )

Weather alert : इन राज्‍यों में भारी बारिश व बर्फबारी की आशंका

0

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (भा॰मौ॰वि॰वि॰) भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत मौसम विज्ञान प्रक्षेण, मौसम पूर्वानुमान और भूकम्प विज्ञान का कार्यभार सँभालने वाली सर्वप्रमुख एजेंसी है। मौसम विज्ञान विभाग का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

देश में इन दिनों सर्दी का असर देखा जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने इस साल ज्‍यादा ठंड की जो संभावना व्‍यक्‍त की थी, वह सच होती दिखाई दे रही है। हालांकि इस दौरान बारिश का भी अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग IMD का अनुमान है कि अभी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कहीं पर मध्‍यम बारिश होगी तो कहीं तेज हवा भी चलने की संभावना है। आगामी पश्चिमी विश्व के प्रभाव से दिल्ली और एनसीआर में भी 15 और 16 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।

यह इस साल की सर्दियों की दिल्ली में पहली बारिश होगी। अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है। मैदानी इलाकों में पंजाब से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक तमाम शहर ऐसे हैं जहां पारा गिरते हुए औसत से नीचे पहुंच गया है और समय से पहले ही सर्दी आ गई है। स्‍कायमेट वेदर का अनुमान है कि अभी कई शहरों में बारिश नहीं होगी और मौसम पूरी तरह से सूखा रहेगा। जानिये देश में कहां कैसा मौसम रहेगा।
उत्तर भारत में जल्द ही एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर पहुंचेगा। 12 से 14-15 नवंबर तक उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में मौसमी हलचल बढ़ेगी, जिससे उत्तर-पश्चिमी हवाओं की रफ्तार थमेगी।

इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में हवाओं की रफ्तार कम रहेगी और हवा की दिशा में परिवर्तन भी होगा जिसके चलते दिल्ली प्रदूषण में किसी तरह की कमी आने की संभावना फिलहाल नहीं है।
तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में अलग-थलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी वर्षा की भी संभावना है।
अगले 3-4 दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ चंडीगढ़, अमृतसर, करनाल, अंबाला, हिसार, लुधियाना, पटियाला, चुरू, श्रीगंगानगर समेत उत्तर भारत के लगभग सभी शहरों में बारिश की उम्मीद नहीं है।
राजस्थान के भी उत्तरी शहरों में भी तापमान में गिरावट हुई है। चुरू में सामान्य से 2 डिग्री कम 10.5 डिग्री दर्ज किया गया।
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश भले नहीं हुई लेकिन तापमान समय से पहले गिरने लगा है और पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है।
दीपावली के आसपास यानि 13-14 नवंबर तक तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी और यह सामान्य के स्तर पर फिर से पहुंच जाएगा क्योंकि हवाओं के रुख में बदलाव होता हुआ नजर आ रहा है।

सावधान! SBI ने 42 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

0

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में अगर आपका खाता है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. बैंक ने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि आप किसी सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के फेक मैसेज के चक्कर में न पड़े. बैंक ने आजकल हो रही धोखाधड़ी से ग्राहकों को सतर्क किया है. बैंक ने कहा है कि जालसाज सोशल मीडिया पर फर्जी या भ्रामक मैसेज भेज रहे हैं फिलहाल बैंक की ओर से ग्राहकों को इस तरह के कोई भी मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रहें सतर्क
SBI ने ट्वीट में ग्राहकों को सावधान किया है. SBI ने कहा, ग्राहकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी संदेश में न आएं. बैंक ने कहा कि अगर आपने इसका ध्यान नहीं रखा तो आपका बैंक खाता (Bank Account) खाली हो सकता है.

इसके साथ ही ग्राहक किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें. ऐसा करने से ग्राहकों के खाते में जमा राशि उड़ सकती है. बैंक ने कहा कि आप अपना एटीएम पिन, कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर और ओटीपी को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें.

फर्जी वेबसाइट को लेकर भी जारी किया था अलर्ट
आपको बता दें इससे पहले बैंक ने SBI के नाम पर चल रही फर्जी वेबसाइट को लेकर भी अलर्ट जारी किया था. बैंक ने कहा था कि SBI के ग्राहकों को ऐसे संदेशों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जो उन्हें इस वेबसाइट पर पासवर्ड और अकाउंट से जुड़े जानकारी अपडेट करने की बात कह रहे हों.

बैंक समय-समय पर जारी करता है अलर्ट
बता दें कि देश का सबसे बड़ा बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के लिए आए दिन अलर्ट जारी करता रहता है. एसबीआई का मकसद ग्राहकों के पैसे सुरक्षित रखना है. बैंक अपने ट्विटर हैंडल और एमएमएस के जरिए ग्राहकों को अलर्ट भेजता रहता है.

SBI ग्राहक इस तरह चेक कर सकते हैं बैलेंस
बता दें एसबीआई का बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर ‘9223766666’ पर मिस्ड कॉल करें. वहीं एसएमएस से बैलेंस जानने के लिए 09223766666 पर ‘BAL’ एसएमएस भेजें. इसके बाद आपको बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएंगी. ध्यान रहें, इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए.(साभार _news18)

12 नवम्बर 2020 वीरवार|| रमा एकादशी व्रत पूजा विधि और कथा

0

दीपावली मुहूर्त विवरण??

12 नवम्बर 2020 -रमा एकादशी ,गौवत्स द्वादशी
13 नवम्बर 2020- प्रदोष व्रत, नरक चतुर्थी, धनवंतरी जयंती, हनुमान जयंती धनतेरस पूजन व खरीददारी के विशेष मुहूर्त ,प्रातः 7 से 10 मध्यान 1 से 2:30 साय 5:30 से 7:30 दीपदान 5:30 से 7:30

14 नवम्बर 2020 महालक्ष्मी पूजन मुहूर्त – सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 6 बजे से 8:30 बहीखाता व व्यापारिक प्रतिष्ठान महूर्त मध्यान12:09 से साय 4:05 तक गृह लक्ष्मी पूजन साय 05:05 से 8: 12 मिनट तक, महानिशीथ काल रात्रि 11 :31 से 12:25 तक दीपदान 5:19 से 7 14

किसी भी प्रकार से दीपावली विशेष पूजन हेतु समय से सम्पर्क करें पुराण वक्ता आचार्य -सुभाष चमोली (उपसचिव ) उत्तराखण्ड विद्वत सभा ,निवास न्यू विश्वनाथ एंक्लेव सहस्त्रधारा रोड देहरादून ।
संपर्क 9719964345 -7906449560