Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1784

पीएनबी का एटीएम उखाड़ ले गए चोर

0

अलवर। सदर थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर गांव में लगे पीएनबी की एटीएम मशीन को शुक्रवार तड़के चोर उखाड़ कर ले गए। एटीएम में कुल ₹4 लाख 50 हजार रुपए बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों को लगी। चोर शटर काटकर दुकान में लगी एटीएम मशीन तक पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर बैंक अधिकारी सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वही एटीएम में हुई घटना को देखने के लिए घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस एटीएम सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। चोर वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी अपने साथ ले गए।

एटीएम पर नहीं था सुरक्षा गार्ड
ग्रामीणों का कहना है कि बहादुरपुर में लगे पीएनबी के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि एटीएम एक दुकान में लगा हुआ है। एटीएम की रोजाना सुबह शाम एक व्यक्ति शटर खोल और बन्द कर चला जाता है। बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोनकाल के समय से लेकर अब तक एटीएम लूट की कई घटनाएं हो चुकी है। हर घटना में एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं होने की बात सामने आती है। इसके बावजूद भी बैंक हमेशा लापरवाह बने रहे हैं जबकि पुलिस अधिकारियों द्वारा बैठकों में बैंकों को सुरक्षा गार्ड रखने में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए हमेशा निर्देशित किया जाता है।

Whatsapp अकाउंट हो सकता है डिलीट, अगर नहीं मानी आपने ये नई शर्तें

0

नई दिल्लीः Whatsapp यूजर्स के लिए जरूरी सूचना. अगर आपने अपने अकाउंट पर ये नया अपडेट नहीं किया तो फिर खाता डिलीट हो सकता है. 2021 में एक नया अपडेट आने वाला है. ऐसे में यूजर्स को अगर अपने खाते को डिलीट होने से बचाना है तो इस अपडेट को मानना पड़ेगा.

आएंगी नए नियम व शर्तें
प्राइवेसी नियमों और सर्विस की नई शर्तें 2021 में आएंगी और उनको मंजूर नहीं करने पर 8 फरवरी के बाद वे एक्सेस नहीं कर सकेंगे. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नई शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को लेकर आ रही है. नए अपडेट में कहा गया है कि अगर वे सहमति नहीं देते हैं, तो वाट्सऐप अकाउंट को डिलीट कर देगा. कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया कि यूजर्स को नए नियम और शर्तों का पालन करना जरूरी होगा.

 

इसमें आगे लिखा है, ‘इस तारीख के बाद, आपको वाट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नई शर्तों को स्वीकार करना होगा या आप हमेशा के लिए अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.’ WABetaInfo ने यह भी बताया कि इस तारीख में बदलाव भी हो सकता है और अपडेटेड सर्विस टर्म्स की घोषणा आने वाले हफ्तों में कभी भी की जा सकती है.

चैट्स को मैनेज व स्टोर करना होगा आसान
इसके साथ ही WABetaInfo ने बताया है कि, बिजनेस-फेसबुक होस्टेड सर्विस का इस्तेमाल करके चैट्स को मैनेज और स्टोर किया जा सकता है. WhatsApp की नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के बाद ही यूजर्स वाट्सऐप चला सकेंगे. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनका WhatsApp बंद हो जायेगा. इस बीच एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि WhatsApp ने अभी इस नई अपडेट को लेकर कोई भी ऑफिशियली जानकारी नहीं दी है. (साभार-ज़ी न्यूज़)

IAS षणमुगम मामला : जांच हुई पूरी, मुख्य सचिव को भेजी रिपोर्ट

0

देहरादून, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने उत्तराखंड़ के आईएएस वी षणमुगम के मामले में जांच पूरी कर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब सरकार के स्तर पर इस पर निर्णय लिया जाना है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के मामले में मुख्य सचिव ओम प्रकाश को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को इस मामले की जांच सौंपी थी।

अपर सचिव मनीषा पंवार ने एक महीने बाद मुख्य सचिव को जांच सौंप दी थी, लेकिन मुख्य सचिव ने इसका अध्ययन करने के बाद कुछ बिंदुओं पर अपर मुख्य सचिव को फिर से जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पंवार ने अब दोबारा रिपोर्ट सौंपी है।

 

गौरतलब हो कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने विभाग के निदेशक पर उनका फोन रिसीव न करने और आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन को लेकर कुछ आरोप लगाए थे। मामले के तूल पकड़ने पर राज्य के मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश मुख्य सचिव दिए थे |

उत्तराखंड : आज हरिद्वार से दून पहुंचेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, करेंगे पांच बैठकें, टटोलेंगे संगठन की नब्ज 

0

‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे हजारों कार्यकर्ता, नेपाली फार्म से शुरू हो जाएंगे स्वागत कार्यक्रम’

 

देहरादून, उत्तराखंड़ में अपनी यात्रा पर आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को हरिद्वार से सुबह देहरादून पहुंचेंगे। पहले ही दिन वह पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ बैठेंगे और संगठन की नब्ज टटोलेंगे। शनिवार को उनकी पांच अलग-अलग बैठकें होंगी। पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष के संपूर्ण प्रवास के प्रमुख प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी के मुताबिक, नेपाली फार्म से लेकर देहरादून तक स्थान-स्थान पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मान करेंगे। मानव श्रृंखलाएं थीम आधारित होंगी। कहीं पर्यावरण संरक्षण की झलक होगी तो कहीं देवभूमि की सांस्कृतिक छटा बिखरेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा खुले वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारेंगे। इस दौरान वह अपने वाहन से नहीं उतरेंगे। स्वागत कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के तहत सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पूरा पालन कराया जाएगा।

पोस्टरों और बैनरों से सजा दून

 

भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में राजधानी देहरादून को पोस्टरों और बैनरों से सजाया हुआ है। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे से लेकर राजधानी की ईसी रोड, राजपुर रोड तक जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। संगठन की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भी कटआउट लगाए गए हैं।

 

सीएम के स्वागत होर्डिंग में कोविड से बचाव का संदेश

राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में मुख्यमंत्री की ओर से जगह-जगह जो छोटे होर्डिंग लगाए हैं, उनमें कोविड से बचाव के लिए संदेश लिखे हैं। किसी में सामाजिक दूरी का पालन करने तो किसी में हाथ धोने और मास्क पहनने की अपील की गई है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि नड्डा सात नवंबर तक 14 बैठकें करेंगे, लेकिन उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हो सकेगी। सभी इंडोर बैठकें होंगी, जिनके बारे में अलग से ब्रीफिंग की जाएगी। एक भी बैठक खुले में नहीं होगी। वह 11,235 बूथ अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

7th Pay Commission Updates: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ने वाली है सैलरी, जानिए कितनी

0

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को सरकार बहुत जल्द नए साल का तोहफा देने वाली है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है, इसका ऐलान सरकार इस महीने के आखिरी में कर सकती है. सरकार केंद्रीय महंगाई भत्ता यानी डीए (DA,central government ) में बढ़ोतरी कर सकती है. सरकार अपने कर्मचारियों की सैलरी में भारी इजाफा कर सकती है जिससे लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि मोदी सरकार सैलरी बढ़ाने को लेकर निर्णय अगले कैबिनेट की बैठक में ले सकती है. भारतीय रेलवे के Non-Gazetted या अराजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों का वेतन सातवें वेतन आयोग के तहत 21,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता हैइसी प्रकार भारतीय रेलवे में नॉन-गैजटेड या अराजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों के पद पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी प्रमोशन का फायदा दिया जा सकता है.

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के मुताबिक कर्मचारी लंबे वक्त से प्रमोशन की मांग कर रहे थे. जल्द ही सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू होगी. रेलवे के अराजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों का वेतन सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ाया जाएगा.मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक नॉन-गैजटेड या अराजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों के वेतन में कम से कम 5000 रुपये प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी.

इनके एचआरए, डीए और टीए में भी इजाफा हो सकता है. इन सबको मिला दिया जाए तो इनके वेतन में पांच हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. खबरों के मुताबिक रेलवे ने गैर-राजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों जैसे लैब स्टाफ, स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक, स्टाफ नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, आहार विशेषज्ञ और परिवार कल्याण संगठन के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को मंजूरी दी है.केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से मांग कर रहे हैं कि उनकी न्यूनतम सैलरी 26,000 रुपये होनी चाहिए, जबकि अभी उन्हें 18,000 रुपये मिलते हैं. अगर सातवें वेतन आयोग के तहत उनकी सैलरी में इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की ये शिकायत भी दूर हो जाएगी. (साभार-ज़ी न्यूज़)

“सिद्धबली बाबा अनुष्ठान” हुआ शुरू, कन्याओं ने खोह नदी से जल लेकर की परिक्रमा

0

कोटद्वार, शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में मुख्य पुजारी पंडित देवी प्रसाद भट्ट के दिशा-निर्देशन में मुख्य यजमान व लैंसडाउन के विधायक महंत दिलीप रावत ने खोह नदी के तट पर संकल्प लेने के साथ ही सिद्धबली बाबा का अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा के साथ शुरू हुआ । इसके बाद कन्याओं ने खोह नदी से जल लेकर यज्ञ स्थल तक कलश यात्रा निकाली। खोह नदी के पवित्र जल से श्री सिद्धबाबा का महाभिषेक किया गया।

इसके बाद श्रद्धालु गण सिद्धबली डांडा में पूजा अर्चना करने गए व सिद्धबाबा की ध्वज पताका फहराई गई फिर एकादशीय कुंडीय यज्ञ को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक महंत दिलीप रावत, मेयर हेमलता नेगी और पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने यज्ञ में शिरकत की। एकादश कुंडीय यज्ञ में प्रथम दिवस पर डाली गई आहुतियों के बाद सुंदर कांड पाठ किया गया।

इसके बाद शाम को कोरोना महामारी को देखते हुए हर वर्ष की भांति शोभा यात्रा में झांकियां नहीं निकाली गई केवल सिद्धबाबा की डोली को मुख्य मार्गो बद्रीनाथ मार्ग, झंडा चौक, लाल बत्ती चौक से होते हुए गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारे तक निकाली जाएगी । इस मौके पर श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी देवरानी, प्रमोद रावत, रवीन्द्र जजेड़ी, रवीन्द्र नेगी, जीत सिंह पटवाल, विवेक अग्रवाल, शुभम रावत, दीपू पोखरियाल, ऋषभ समेत कई लोग उपस्थित रहे।

कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर सर्वदलीय बैठक, जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, भारत में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जायेगा

0

नई दिल्ली, कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन को लेकर तेजी से सरकार आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए यह कहा। इस बैठक में उन्होंने वैक्सीन परीक्षण के ताजा हालात से लेकर उसकी संभावित कीमत तक को लेकर अन्य दलों के नेताओं के साथ बात की। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी, भारत में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की अहम बातें :
माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ़्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी भारत में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा |

पीएम मोदी ने कहा कि क़रीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं और जिनका उत्पादन भारत में ही होना है। भारत की अपनी 3 वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है। विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

वैक्सीन वितरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। भारत में अन्य देशों की तुलना में वैक्सीन वितरण में विशेषज्ञता और क्षमता बेहतर है। टीकाकरण के क्षेत्र में हमारे पास एक बहुत बड़ा और अनुभवी नेटवर्क है। हम इसका पूरा फायदा उठाएंगे : पीएम मोदी

वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्र की राज्य सरकारों के साथ बातचीत चल रही है और इसके बारे में निर्णय सार्वजनिक स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में लिया जाएगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लगभग 8 टीके भारत में परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। भारत के 3 टीके भी विभिन्न चरणों में हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि टीका बहुत दूर नहीं है।

हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीकाकरण के दौरान अफवाहें न फैलाई जाएं, ऐसी अफवाहें जो देश विरोधी और मानव विरोधी हैं। इस प्रकार, सभी राजनीतिक दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी भारतीयों को इस तरह की अफवाहों से बचाएं : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कहा कह अभी अन्य देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाज़ार में सुन रहे हैं लेकिन दुनिया की नज़र कम कीमत वाली, सबसे सुर​क्षित वैक्सीन पर है और इसलिए पूरी दुनिया की नज़र भारत पर भी है।

फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है। अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है : पीएम मोदी

कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा। इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे : पीएम मोदी

किसान आंदोलन : सरकार से पांचवें दौर की बातचीत से पहले किसानों का बड़ा ऐलान, 8 दिसंबर को करेंगे भारत बंद

0

नई दिल्ली, देश के किसान नए कृषि कानूनों पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड़ में हैं और अपनी मांगों को लेकर किसी भी सूरत में झुकने को तैयार नहीं हैं। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगे मानने की अपील की है। दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान संगठनों ने सरकार के साथ पांचवें दौर की बातचीत से पहले शुक्रवार शाम को प्रेस वार्ता कर ऐलान किया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाएंगे और 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने शुक्रवार को कहा कि कल हमने सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर 5 दिसंबर को देशभर में मोदी सरकार और कॉर्पोरेट घरानों के पुतले फूंके जाएंगे। 7 तारीख को सभी वीर अपने मेडलों को वापस करेंगे। 8 तारीख को हमने भारत बंद का आह्वान किया है व एक दिन के लिए सभी टोल प्लाजा फ्री कर दिए जाएंगे।

वहीं, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि हमें इस आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है। सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना ही पड़ेगा। मोल्लाह ने कहा कि हमने फैसला लिया है कि अगर सरकार कल कोई संशोधन रखेगी तो हम संशोधन स्वीकार नहीं करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी कहा कि आंदोलन कर रहे सभी किसान संगठनों ने सर्वसम्मति से 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इस दिन ऐतिहासिक बंद रखा जाएगा। 5 दिसम्बर (आज) सरकार के साथ वार्ता है। वार्ता से यदि किसान संगठन संतुष्ट नहीं हुए तो बंद पर रणनीति बनाई जाएगी।

हिन्दुस्तान लीडरशिप समिट : पिछले दो महीनों से जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा : वित्त मंत्री सीतारमण

0

नई दिल्ली. देश के सामने इकोनॉमी (Economy) के मौजूदा हालात और भविष्य की उम्मीदों पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि दुनियाभर के वित्त मंत्री अपने देश की इकोनॉमी को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. हम बजट के नजदीक जा रहे हैं. मैं रिकवरी को लेकर बहुत सकारात्मक हूं. दो महीने से लगातार रिकवरी हो रही है.

उद्योगपति क्षमता का विस्तार कर रहे हैं
हिन्दुस्तान लीडरशिप समिट में शुक्रवार को वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दो महीनों से जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है. उद्योगपति क्षमता का विस्तार कर रहे हैं और निवेश बढ़ा रहे हैं. डिमांड में तेजी आ रही है. कीमतों में सीजनल बढ़त
वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं. कीमतों में सीजनल उतार-चढ़ाव हो रहा है. सरकार कीमतों में बदलाव पर नजर रख रही है और सप्लाई में बाधा को दूर करने को सतर्क है. खाद्य पदार्थों की चीजों की कीमतों में जल्द गिरावट आने की उम्मीद है.

 

संघीय ढांचे के लिए अच्छा है GST सिस्टम
सीतारमण ने कहा कि जीएसटी भारत के संघीय ढांचे के लिए सबसे अच्छी प्रणाली है. सभी को इसमें अपना विचार रखने और समाधान खोजने का मौका मिलता है.

चालू वित्त वर्ष में शेयर धारकों को सरकारी बैंक व सहकारी बैंक डिविडेंड नहीं देंगे

0

नई दिल्ली. चालू वित्त वर्ष में सरकारी बैंक व सहकारी बैंक अपने शेयरधारकों को डिविडेंड नहीं देंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने यह फैसला लिया है. यह लगातार दूसरा साल है जब केंद्रीय बैंक ने पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB’s) को​ डिविडेंड देने से रोक लगाया है. बीते कई साल से सरकारी बैंक अपने शेयरधारकों को डिविडेंड नहीं दे रहे हैं. अंतिम बार 2018 में इंडियन बैंक (Indian Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) ही केवल दो ऐसे सरकारी बैंक थे, जिन्होंने अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयरधारकों के साथ साझा करने का फैसला लिया था.

पब्लिक सेक्टर के अन्य बैंक अभी संघर्ष की स्थिति में नजर आ रहे हैं. साल 2013 में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने 41.5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था. इसके बाद से ही देश के अधिकतर सरकारी बैंकों के लिए फंस कर्ज ही एक बड़ी समस्या बना हुआ है.

मार्च में भी RBI ने ​लगाया था रोक
RBI ने सरकारी बैंकों में पूंजी संरक्षण का ध्यान रखते हुए एक मार्च 2020 में डिविडेंड भुगतान पर रोक लगाया था. आरबीआई के इस कदम को विवेकपूर्ण बताया गया था. केंद्रीय बैंक ने अपने आंतरिक एसेसमेंट में खुद इस बात को स्वीकार किया था कि बुरे कर्ज कर्ज का सबसे ज्यादा जोखिम सरकारी बैंकों को है.

इस बार ​भी स्थिति कुछ ऐसी ही दिखाई दे रही है. आरबीआई का कहना है कि इन बैंकों को अपना बैलेंस शीट मजबूत करने की जरूरत है. साथ ही, उनके पास इतनी तरलता भी होनी चाहिए ताकि वो कोविड-19 महामारी के बीच कर्ज दे सकें.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘मौजूदा संकट और कोविड-19 की अनिश्चितता को देखते हुए बैंकों के लिए महत्वपूर्ण है कि वो पूंजी संरक्षण को जारी रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अर्थव्यवस्था को भी सपोर्ट कर सकें.’

तीसरे सप्ताह में जारी होंगे एनपीए के अनुमानित आंकड़े
इस महीने के तीसरे सप्ताह में फंसे कर्ज का सबसे लेटेस्ट अनुमान जारी किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोन मोरेटोरियम मामले पर सुनवाई के बाद इसे जारी किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डिफॉल्ट अकाउंट्स को गैर-निष्पादित अस्तियां (NPA) घोषित किए जाने को लेकर रोक हट जाएगा.