Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1780

भारतीय राजनीति की ऐतिहासिक घटना : राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश, जिला,मंडल व बूथ अध्यक्ष एक मंच पर, महिला बूथ अध्यक्ष ने की अध्यक्षता

0

देहरादून। देश के राजनीतिक इतिहास में आज पहली बार हुआ जब देश व विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे पी नड्डा ने यहाँ बूथ कमेटी के कार्यक्रम में सहभागिता की और मंच पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत, ज़िला अध्यक्ष  सीता राम भट्ट, मंडल अध्यक्ष  विजेंद्र थपलियाल ,व बूथ अध्यक्ष सुश्री सोनिया वर्मा उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष सुश्री सोनिया वर्मा ने की ।

यह दृश्य आज शास्त्री नगर काँवली में आयोजित बूथ कमेटी की बैठक का था । इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी  दुष्यन्त कुमार , सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन  अजेय कुमार राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी  संजय मयूख विधायक  हरबंस कपूर प्रदेश मंत्री  आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी उपस्थित थे।

बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे पी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी वैचारिक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है, हमारी पार्टी वर्ग जाति धर्म की राजनीति नही करती जैसे कि अन्य दल करते है ।हम सामाजिक समरसता से काम करतेहै।

उन्होंने कहा कि मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने का महत्वपूर्ण काम बूथ कमेटी करती है। हमारे कार्यकर्ताओं को आडंबर से बचते हुए समरसता व सामूहिक प्रयासों से काम करना चाहिए । उन्होंने ने कहा कि बूथ महत्वपूर्ण है, हमने बूथ जीत तो चुनाव जीता।उंन्होने कहा कि अन्य सभी दल परिवार तक सीमित हो गयें है, जबकि हमारी पार्टी स्वयं में परिवार है।यह हमारी ही पार्टी में देखा जा सकता है कि बूथ का कार्यकर्ता उच्च पद तक जा सकता है,

उंन्होने कहा कि यह हमारी पार्टी ताकत है कि मंच पर अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम भी नही है तो वह भी नीचे बैठकर बूथ अध्यक्ष की बात को सुनने की क्षमता रखता है,हमारी पार्टी की विशेषता है कैडर ओर कैडर बूथ की ही संरचना से ही बनता है, यह छोटी बात नही है कि इस बूथ की अध्यक्ष एक महिला है यह भाजपा में ही दिखता है कि देश की 50%आबादी महिलाओं की होते हुए उनको प्रतिनिधित्व देते है।

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 50 किलो ऊन वितरित की

0

मसूरी। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल ने छावनी क्षेत्र मंे गणेश हाउसिंग सोसायटी मंे महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 50 किलो ऊन वितरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने चाहे कांग्रेस की रही हो या भाजपा की महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए किसी ने कार्य नहीं किया।
गणेश हाउसिंग सोसायटी में आयोजित एक छोटे कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को 50 किलो ऊन का वितरण युवती संस्था के साथ मिलकर किया। वहीं ऊन तोलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू भी दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वह लगातार युवती संस्था के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं और मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में अभी तक ऊन के साथ ही सिलाई मशीनें वितरित की है ताकि महिलाएं सिलाई कर या स्वेटर आदि बुनकर रोजगार हासिल कर घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से प्रत्येक बेबी सूट बुनने के लिए दो सौ रूपया प्रति सूट मानदेय दिया जायेगा व जो स्वेटर आदि बिकेंगे उससे और ऊन लाकर महिलाओं को दी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं घर का काम करने के साथ ही अपना रोजगार इससे प्राप्त कर सकेंगी व उन्हें आत्मनिर्भर होने का अवसर मिलेगा।फ इस मौके पर युवती संस्था की अध्यक्ष मेघा मल्ल, नेहा गौनियाल सहित मुन्नी रावत, वासु रावत, श्वेता असवाल, चांदनी रांगड़, संगीत पोखरियाल, पुष्पा ढौडियाल, जयश्र बिष्ट, प्रमिला सुखरियाण आदि मौजूद रहे।

गोदाम में आग लगने से करीब पांच लाख का नुकसान, फायर ने एक घंटे में आग पर काबू पाया

0

मसूरी। लढौर बाजार साउथ रोड पर एक थोक व्यापारी के गोदाम में प्रातः अचानक आग लगने से करीब चार से पांच लाख का नुकसान हो गया। आग लगने की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों के सहयोग से एक घ्ंाटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

लंढौर बाजार गुरूद्वारा चौक के थोक व्यापारी संजीव कुमार गोयल का श्री सनातन धर्म मंदिर के बेस मेंट साउथ रोड पर गोदाम है जिसमें सुबह करीब 8 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर थोक व्यापारी ने फायर व पुलिस को सूचना दी जिस पर फायर व पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का कार्य शुरू किया लेकिन गोदाम में अंधेरा होने के कारण फायर वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लंढौर बाजार साउथ रोड का मार्ग संकरा होने के कारण वहां पर फायर की बड़ी गाड़ी नहीं आ सकती थी जिस पर पहले छोटी गाड़ी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया व उसके तत्काल बाद बड़ी गाड़ी आ गई जिसे मंदिर के सामने लंढौर मुख्य मार्ग पर खड़ा किया गया व वहां से पाइप डालकर आग बुझाई गई इस दौरान यातायात बाधित रहा। क्यों कि साउथ रोड एक मार्गीय यातायात होने के कारण वहां पर फायर की छोटी गाड़ी लग गई व मुख्य मार्ग बड़ी गाड़ी के आने सें बंद करना पड़ा तब कहीं एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

थोक व्यापारी संजीव कुमार गोयल ने बताया कि कूड़ा बिनने वालों ने बताया कि गोदाम से धंआ निकल रहा है जिस पर वह तत्काल मौके पर गये व फायर व पुलिस को फोन किया। उन्होंने बताया कि गोदाम में करीब चार से पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया जिसमें तेल, बिस्कुट व जूस आदि भरा था। पुलिस विभाग के एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची व आग बुझाने में मदद की वहीं रोड संकरा होने के कारण यातायात डायर्बट करना पड़ा।

वहीं फायर विभाग के इंचार्ज कलमी राम ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तुरंत छोटी गाड़ी रवाना की गई व उसके साथ ही बड़े वाहन को भी रवाना किया गया दोना गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का प्रथम दृश्टा कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फायर विभाग के उत्तम सिंह, अनुपम बिष्ट, संदीप शर्मा सहित पुलिस विभाग के भगवती पाठक, सुनील कुमार प्रवीण कुमार आदि ने सहयोग किया।

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पंजीकरण सेंटर पुनः खोले प्रदेश सरकार: चोपडा

0

हरिद्वार , 6 दिसम्बर (कुल भूषण) दैनिक मजदूरी के कामगार राजमिस्त्री मजदूरों के उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा लक्सर, जसपुर, उधम सिंह नगर, पौड़ी, कोटद्वार इत्यादि क्षेत्रों में पंजीकरण सेंटर बंद किए जाने से नाराज श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष, उत्तराखंड शासन श्रम बोर्ड के सदस्य संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर ईमेल के माध्यम से मांग की भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के दृष्टिगत राज्य भर में श्रमिकों के कल्याण हेतु राजमिस्त्री भवन निर्माण मजदूरों के हितों को सुरक्षित रखते हुए पुनः असंगठित क्षेत्रो के मजदूरों के पंजीकरण सेंटर तत्काल खोले जाने की मांग को दोहराया।

 

इस अवसर पर श्रमिक कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कहा राज्य के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में फैक्ट्री प्रबंधकों द्वारा समय पर श्रमिको को उत्तराखंड सरकार द्वारा बढ़ाया हुआ न्यूनतम वेज जोकि 6,700 से बढ़ाकर 8,300 रुपए किया गया था, वो नही मिल पा रहा है। न्यूनतम वेज से संबंधित प्रकरण की जांच हो और श्रमिको को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ दिलाने के लिए शासन की निगरानी में उच्च निगरानी कमेटी का गठन किया जाना न्यायपूर्ण होगा।

 

उत्तराखंड राज्य भर में संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बंद किये पंजीकरण सेंटर को खोले जाने की मांग करते श्रमिक नेता चंद्रेश यादव, धर्मेंद्र चौहान, शिवकुमार, कुंवर सिंह मण्डवल, आरएस रतूड़ी, चंदन सिंह रावत, महेंद्र बिष्ट, गोपाल पैन्यूली, राजेश शर्मा, नरेंद्र पाल, प्रभात चौधरी, जय सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कोरोना ब्रैकिंग : राज्य में आज मिले 424 नए मरीज, दून में 171 कोरोना संक्रमित, 04 की मौत

0

देहरादून, उत्तराखण्ड में रविवार 6 दिसम्बर को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत होने की खबर है। वहीं, आज राज्य़ में 424 नये कोरोना संक्रमित पहचान में आए हैं। राज्य़ में अब तक 1285 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आज 346 कोरोना संक्रमितों का इलाज किय़ा गय़ा। अब तक प्रदेश में पहचान में आए कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 77 हजार 997 तक पहुंच गई है। जबकि 70 हजार 634 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। एक्टिव केस 5223 व स्वस्थ होने की दर 90.56% है। रविवार को 14 हजार 909 सेंपल नेगेटिव पाए गए, 7 हजार 786 सेंपल जांच के लिए भेजे गए, 10 हजार 979 सेंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है। अब तक 13 लाख 46 हजार 392 सेंपल राज्य़ भर में अब तक नेगेटिव पाए गए हैं। 855 संक्रमित स्वस्थ होकर राज्य़ से बाहर चले गए हैं।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही। देहरादून में 171, अल्मोड़ा 09, बागेश्वर 09, चमोली में 19, चम्पावत में 03, हरिद्वार में 59, नैनीताल में 40, पौड़ी गढ़वाल में 28, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 16, ऊधमसिंहनगर 20 और उत्तरकाशी में 09 नया मरीज चिन्हित हुए हैं।

वहीं, सीमावर्ती चमोली जिले में रविवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 2827 हो गई है। हालांकि इसमें से 2449 लोगों संक्रमण ठीक हो चुके हंै और 378 केस एक्टिव हैं। रविवार को गोपेश्वर से 7, कर्णप्रयाग, असेढ़सिमली व गौचर से 3-3,दशोली, जोशीमठ, पोखरी व थराली से 2-2, ढमकर, ऐरास देवलीबगड़ व केदारबगड 1-1 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। रविवार को 462 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 51568 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 45873 सैंपल नेगेटिव तथा 2827 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 1055 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 17 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 96 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।
जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 45 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 3029 तथा मास्क न पहनने पर 7814 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2733 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 18910 मास्क भी वितरित किए गए है।

चंपावत – 03

मेला पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस जवानों से मिलकर जाना उनका हाल

0

हरिद्वार, 6 दिसम्बर (कुल भूशण)  संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ मेला 2021 एवम जन्मजेय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार के द्वारा मेला नियंत्रण भवन के सभागार में प्रथम चरण में आये पुलिस बल की आगामी कुम्भ मेला के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के परिपेक्ष्य में गोष्ठी ली गई।

उक्त गोष्ठी में उपनिरीक्षक से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रथम चरण में आये पुलिस बल का स्वागत किया गया तथा उनके आवास एवम भोजन आदि से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जानकारी की गई।

ततपश्चात    आई जी   कुम्भ मेला द्वारा सभी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के समस्त अधिकारीगण को अपने अपने सेक्टरों में कुम्भ मेला पुलिस के व्यवस्थापन से सम्बंधित कार्यों के निष्पादन के लिये प्रथम चरण में आये निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवम आरक्षीगण में से छांट कर अपनी-अपनी टीमें बनाने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 के द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को उपयोगी दिशा निर्देश दिए गए

भाजपा अध्यक्ष का उत्तराखण्ड़ दौरा, बूथ अध्यक्ष के घर पहुँच कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए जे पी नड्डा

0

(सुनील घिल्ड़ियाल) देहरादून, उत्तराखंड़ आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जहां पार्टी के कार्यक्रमों में व्यस्त रहे और प्रदेश में संगठन को दिशा निर्देश के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओं जन सेवा का मंत्र भी दिया | इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष इदिरा नगर में वार्ड 40 में बूथ 37 के बूथ अध्यक्ष  डी पी शर्मा जी के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से रुबरु होने के लिए पहुंचे |

इस अवसर पर प्रदेश संगठन महा मंत्री अजेय कुमार, विधायक हरवंश कपूर, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, पार्षद मीरा कठैत , वार्ड 39 के पार्षद शुभम नेगी, वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत और दिनेश रावत द्वारा माननीय नड्डा जी का पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया गया | स्वागत करने वालों में भाजपा महिला मोर्चा की मोना कौल, ऊषा रावत, लीला राणा, आशा रावत, ज्योति नेगी, ललिता गुसांई, सरोज भरतरी व राकेश शर्मा हिम्मत भंडारी अनिल डंगवाल संजय क्षेत्री आदि मौजूद थे |

महिलाओं ने मांगल गीत गाकर श्री नड्डा जी का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्षद मीरा कठैत द्वारा किये गये कार्यो की काफी प्रशंसा भी की, और भाजपा के हर कार्यकर्ता को पार्टी की रीढ़ की हड्डी कह कर सम्बोधित किया | उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो परिवार वाद से हटकर देश हित में काम करती है, उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश व देश की जनता के हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों को जनजन तक पहुँचाने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान भी किया |

हिमालय फिल्मस् ने शुरू किया रिकॉर्डिंग स्टूडियो, उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की सांस्कृतिक विरासत और यहां के लोकगीतों को सकारात्मक के साथ आमजन के प्रतिरूपित करने को लेकर गठित हिमालय फिल्मस् अब रिकाडिंग के क्षेत्र में भी अपना सार्थक पक्ष रखेगी | इसी के मध्ये नजर हिमालयन रिकाडिंग स्टुडियो का उद्घाटन लोकप्रिय गायक नरेन्द्र सिंह नेगी और हिमालयन फिल्मस् प्रा.लि. के मोहन लखेड़ा के द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

रिकाडिंग स्टुडियो का मुख्य मकसद सुदूर पर्वतीय ग्रामीण इलाकों की नवीन प्रतिभा को अवसर देना व उत्तराखण्ड के पारम्परिक लोकगीत जागर व काव्य पाठों की रिकाडिंग कर श्रोताओं तक पहुॅचाना है। इस अवसर पर लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर उनकी कला को निखारने में यह रिकाडिंग स्टुडियों मील का पत्थर साबित होगा | इस अवसर पर डॉ. कमलेश खण्डूरी के सीके (म्यूजिशियन) रविन्द्र बडोनी, शैलैन्द्र बुटोला, त्रिलोक बिष्ट, गौरव मिश्रा, रीता भण्डारी, विमला नेगी, भरत झिंक्वाण व समस्त विश्वनाथ एनक्लेव के सदस्य व महिलायें मौजूद रही।

बाबा साहब को किया नमन

0

हरिद्वार , 6 दिसम्बर (कुल भूशण)  भारत रत्न बाबाभीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वर्ण जयंती पार्क भेल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक इंजीनियरिंग के बी बत्रा एवं महाप्रबंधक मानव संसाधन आर आर शर्मा,भेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस दास व भेल के अन्य अधिकारी गणों के साथ साथ इंटक के महामंत्री राजवीर सिंह एवं बीएचएल के अनेक कर्मचारी गण उपस्थित हुए

जिन्होंने कोरोना नियमों की गाइडलाइन का पालन करते हुए भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजवीर सिंह चौहान के साथ साथ मुकुल राज, सुखपाल सिंह , प्रेमचंद सिमरा, पंकज शर्मा,विकास सिंह, मनजीत सिंह ,यशवंत सैनी, सी पी सिंह ,सुशील कुमार ,कैलाश प्रधान ,बी एस तेजयान इत्यादि उपस्थित थे।

शिष्य ही है गुरु परम्परा के संवाहक : श्री महंत देवानंद सरस्वती

0

हरिद्वार , 6 दिसम्बर (कुल भूशण) भूपतवाला स्थित रानी गली के सर्वेष्वर आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेष्वरानंद ने संतजनों के उपस्थिति में अपने शिष्य केशव चैतन्य को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया साथ ही सहयोगी के रूप में साध्वी राज गिरी को नियुक्त किया। इस अवसर पर तिलक चादर विधि समारोह का आयोजन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेष्वरानंद महाराज की अध्यक्षता और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संचालन में आयोजित किया गया जिसमें श्रीमंहत देवेानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि शिष्य ही गुरु परम्परा को आगे बढ़ाते है

भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि स्वामी सर्वेष्वरानंद महाराज धर्म और अध्यात्म की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में संत केशव चैतन्य को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर एक अनुकरणीय कार्य किया है। संत समाज केशव चैतन्य को अपना आशीर्वाद प्रदान करता है।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वामी केशव चैतन्य अपने गुरू की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए धर्म संस्कृति की रक्षा व सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभायेंगे। पार्षद अनिल मिश्रा व विदित शर्मा ने कहा कि स्वामी सर्वेश्वरानन्द महाराज ने सदैव धर्म व अध्यात्म की रक्षा में अपना जीवन समर्पित किया है। उनकी परम्परा का अनुपालन करते हुए स्वामी केशव चैतन्य संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर महंत राघवानंद सरस्वती, स्वामी योगेश्वरानंद, संत गुरमाल सिंह, महंत जागीर दास, विदित शर्मा, शिवदास दुबे, साध्वी तपिका, अभिनव जमदग्नि, रितेश वशिष्ठ, आदि ने संत केशव चैतन्य को महंताई चादर ओढ़ाकर उत्तराधिकारी पद पर अभिषेक किया। इस अवसर पर रॉकी शर्मा, वरूण शर्मा, मधु गोयल, सुरेश गोयल, सचिन, दीपक आदि उपस्थित रहे।