Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 1779

सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीति का अनुसरण करती है भाजपा: मदन कौशिक

0

हरिद्वार 10,दिसम्बर (कुल भूषण)  शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर शहर के कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भाजपा में शामिल हुए अनिल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विष्णु मित्तल, पवन कुमार शर्मा, रवि कुमार, संजय चौहान, शिवशंकर शर्मा आदि का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीति पर कार्य करती है।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भाजपा में शामिल व्यापारी नेता शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है इससे साबित होता है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास अर्जित करने में सफल हुई है।

नामित पार्षद एवं व्यापारी नेता कमल बृजवासी, पार्षद विनित जौली, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, महामंत्री तरूण नैयर ने भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसियों को मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक शर्मा, रवि चौहान, अर्चित चौहान, अजय शर्मा सहित मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कुम्भ मेले की सफलता के लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी: दीपक रावत

0

हरिद्वार 10,दिसम्बर (कुल भूषण) देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के पदाधिकारियों ने संरक्षक अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में आगामी कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर सीसीआर टावर में कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत से भेंटकर मेले की व्यवस्थाओं में धर्मशालाओं के योगदान विषय पर चर्चा की और धर्मशालाओं के प्रबंधकों की ओर से पूर्ण सहयोग के आश्वासन के साथ मेला प्रशासन से मेले की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत आने वाली परेशानियों के समाधान और सुविधाओं की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के संरक्षक अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हरिद्वार तीर्थनगरी की गैर राजनीतिक अग्रणीय संस्था देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा है जो वर्षों से धर्मशालाओं के प्रबंधकों और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करती चली आ रही है। उन्होंने कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत से आगामी कुम्भ मेले में धर्मशालाओं के कर्मचारियों को आने-जाने के लिए शासन की ओर से पास देने की मांग की। साथ ही जो धर्मशालाएं जीर्णशीर्ण अवस्था में है उन्हें प्रशासन की ओर से सहायता राशि अनुदान देकर यात्रियों को ठहराने के लिए उपयोग में लाने का सुझाव दिया।
देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री शंकर पाण्डे ने कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत से कुम्भ मेला अवधि में विभिन्न धर्मशालाओं में चलने वाले अन्न क्षेत्रों के लिए सस्ते सरकारी राशन की व्यवस्था करने की मांग की।

देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के पदााधिकारियों को आश्वासन देते हुए कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने उनके द्वारा दिये गये सुझावों को उपयोगी बताते हुए कहा कि कुम्भ मेले की सफलता के लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी है। संस्था द्वारा जो सुविधाएं और सहयोग मांगा गया है उस पर विचार कर अमल में लाने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री शंकर पाण्डे, संरक्षक अनिरूद्ध भाटी, संजय वर्मा, भुवनचन्द्र पुनेठा, राजेश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड में फिर फूटा कहर, 830 मिले कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 80486 पहुँचा

0

देहरादून, उत्तराखंड में 10 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोरोना पॉजिटिव के 830 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 80486 हो गए हैं। और 12 मरीजों की मौत हुई है।हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े बागेश्वर 24, चमोली 51, चम्पावत 17, देहरादून 273, हरिद्वार 63, नैनीताल 105, पौड़ी 37, पिथौरागढ़ 61, रुद्रप्रयाग 55, टिहरी 44, उधमसिंह नगर 37, उत्तरकाशी 10, अल्मोड़ा में 53 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले है |

 

 

 

जेपी नड्डा के काफिले पर हमला: नड्डा के दौरे के समय ‘सुरक्षा खामियों’ को लेकर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

0

नई दिल्ली,  केंद्र सरकार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के समय कथित ‘गंभीर सुरक्षा खामियों’ को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की।केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी गई है जब बुधवार को भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। अपने पत्र में घोष ने आरोप लगाया था कि 200 से अधिक लोगों की भीड़ लाठी और डंडों के साथ कोलकाता में भाजपा कार्यालय के सामने मौजूद थी और काले झंडे दिखा रही थी।

उन्होंने यह दावा भी किया था कि कुछ प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यालय के सामने खड़ी कारों पर चढ़ गए और नारेबाजी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने भाजपा अध्यक्ष के दौरे के समय कथित ‘गंभीर सुरक्षा खामियों’ को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

घोष ने पत्र में यह दावा भी किया था, ”आज कोलकाता में उनके (नड्डा के) कार्यक्रमों के दौरान यह देखा गया कि सुरक्षा इंतजामों में गंभीर खामियां थीं। यह पुलिस विभाग की लापरवाही या फिर ढीले-ढाले रवैये के कारण था।” नड्डा पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। बृहस्पतिवार को डायमंड हार्बर इलाके में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है, ‘बंगाल सरकार को इस हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा। ‘ उन्‍होंने इस घटना के बाद एक के बाद एक दो ट्वीट किए।

इन ट्वीट्स में उन्होंने लिखा, ‘आज बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।

 

 

शादी में फैला कोरोना, दूल्हे की मौत, दुल्हन सहित 9 लोग पॉजिटिव

0

फीरोजाबाद, । उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद जिले में नवविवाहिता महिला सहित परिवार के नौ सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस परिवार में चार दिसंबर को दूल्हे की मौत हुई थी। दूल्हे को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी, लेकिन उसका कोरोना वायरस टेस्ट नहीं कराया गया था। शंका होने पर परिवार की कोरोना जांच कराई गई तो नौ लोग संक्रमित मिले।  इस परिवार में करीब 10 दिन पहले एक शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद दूल्हे की मौत हो गई । हालांकि दूल्हे की कोरोना जांच नहीं कराई गई थी। शक होने पर परिवार के लोगों ने जांच कराई तो दुल्हन समेत 9 लोगों को कोरोना आया। सभी पीड़ितों का इलाज चल रहा है।

चार दिसंबर को दूल्हे की मौत हुई थी तो दूल्हे को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी, लेकिन उसका कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया था। इसके बाद शंका होने पर परिवार की कोरोना जांच कराई गई तो नौ लोग संक्रमित निकले।

फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जसराना क्षेत्र के गांव नगला सावंती के रहने वाले युवक की शादी करीब 10 दिन पहले हुई थी। इसके तुरंत बाद वह अस्वस्थ हो गया और 4 दिसंबर को दूल्हे की मृत्यु हो गई। उसका कोविड टेस्ट नहीं हुआ था। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि उसकी मौत कोविड-19 से हुई थी। कोरोना टेस्ट में दुल्हन समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें दुल्हन की सास भी शामिल है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।

सीएमओ ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3673 मामले सामने आए हैं। इसमें से फिलहाल 171 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि कोविड-19 की चपेट में आकर 67 लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी के लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

गौंडार वासियों को मिले मूलभूत सुविधाएं : राणा

0

“मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत गॉव पहुंचे विभागीय अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं”

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ- मद्महेश्वर घाटी के सीमांत गॉव गोंडार के ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारी प्राथमिकता से लें व सड़क, विजली, पानी, व संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाय। यह बात कालीमठ वार्ड से जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत गौंडार में आयोजित बैठक में कही।

आज जनपद के सीमांत गॉव गौंडार में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई कई विभागीय अधिकारियों कार्यक्रम में न पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने नाराजगी ब्यक्त की व अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेने को कहा । ग्राम प्रधान गौंडार बीर सिहं ने गॉव के नीचे सुरक्षा दीवार सहित यातायात, बिद्युत, संचार जैसी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जिला पंचायत निधि से दो लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, लो.नि.विभाग, विद्युत, पेयजल, सहकारिता, बन विभाग , समाज कल्याण, पर्यटन , राजस्व विभाग आदि विभागों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर झेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, संरपंच मदन पंवार महिला मंगल दल अध्यक्ष कविता देवी, शाकम्बरी देवी, आलम सिहं पंवार, मातबर सिंह पंवार सहित ग्रामीण मौजूद थे।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया संसद भवन, आज नए संसद भवन का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

0

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) गुरुवार को नए संसद भवन का भूमि पूजन (New Parliament House Bhoomi Pujan) करेंगे. अक्टूबर 2022 तक नए भवन का निर्माण पूरा करने की तैयारी है, ताकि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो सके. बता दें कि नए संसद भवन में लोक सभा का आकार मौजूदा से तीन गुना ज्यादा होगा. वहीं राज्य सभा का भी आकार बढ़ेगा. PM Narendra Modi will today lay the foundation stone of new Parliament  Building 971 crores will be spent know its specialties - PM नरेंद्र मोदी आज  करेंगे नए संसद भवन का शिलान्यास

Tata प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कराएगी निर्माण
कुल 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से कराया जाएगा. नए संसद भवन का डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है. शहरी कार्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, नया संसद भवन नए भारत की आवश्यकताओं तथा आकांक्षाओं के अनुरूप होगा. यह अगले 100 साल की जरूरतों के मद्देनजर बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में सांसदों की संख्या बढ़ने पर भी कोई दिक्कत न आए.

मंत्रालय के मुताबिक, नया संसद भवन अत्याधुनिक, तकनीकी सुविधाओं से युक्त होगा. सोलर सिस्टम से ऊर्जा बचत भी होगी. मौजूदा संसद भवन से सटी त्रिकोणीय आकार की नई इमारत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी. नई लोक सभा (New Lok Sabha) मौजूदा आकार से तीन गुना बड़ी होगी और राज्य सभा (New Rajya Sabha) के आकार में भी वृद्धि की गई है. नए भवन की सज्जा में भारतीय संस्कृति, क्षेत्रीय कला, शिल्प और वास्तुकला की विविधता का समृद्ध मिलाजुला स्वरूप होगा. डिजाइन योजना में केंद्रीय संवैधानिक गैलरी को स्थान दिया गया है. आम लोग इसे देख सकेंगे. इसके अलावा पर्यावरण अनुकूल कार्यशैली का इस्तेमाल भी होगा. नए भवन में उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि तथा दृश्य-श्रव्य सुविधाएं, बैठने की आरामदायक व्यवस्था, आपातकालीन निकासी की व्यवस्था होगी. इमारत उच्चतम संरचनात्मक सुरक्षा मानकों का पालन करेगी. भूकंप के तेज झटके भी इमारत झेल लेगी

भूमि पूजन के लिए 200 लोगों को दिया गया निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को नए संसद भवन का भूमि पूजन करेंगे. इस समारोह में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla), संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi), आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) शामिल होंगे. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, सहित लगभग 200 लोग लाइव वेबकास्ट के जरिए भूमि पूजन समारोह में मौजूद रहेंगे.

कोरोना वैक्सीन : टीका लगवाने के लिए Co- WIN एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

0

नई दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व हड़कंप मचा है, और इससे निजात पाने के लिये दुनिया के कई देश कोरोना वैक्सीन के निर्माण के लगे हैं और इस वायरस की वैक्सीन को लेकर अंतिम ट्रायल कर रहे हैं। इस लिस्ट में भारत का भी नाम है। इसी बीच देश की तीन बड़ी कंपनियों ने अपनी कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है, हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वैक्सीन प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई तारीख या निर्देश सामने नहीं आया है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि सरकार ने वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए एक एप बनाया है जो टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगा। इस एप का नाम Co-WIN है। Co-WIN को फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा, हालांकि अभी तक Co-WIN गूगल प्ले-स्टोर या एपल के स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, क्या है Co-WIN एप, जानिये…

वैक्सीन लगवाने वालों का रहेगा पूरा लेखा-जोखा

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि Co-WIN एक ऐसा मोबाइल एप है जो फ्री में डाउनलोडिंग के लिए सभी को उपलब्ध होगा। इस एप में टीकाकरण की प्रक्रिया से लेकर प्रशासनिक क्रिया-कलापों, टीकाकरण कर्मियों और जिन्हें वैक्सीन दी जानी है, उनकी पूरी जानकारी रहेगी। इसमें सेल्फ रजिस्ट्रेशन का भी विकल्प होगा। किसी पंचायत का मुखिया भी अपने पंचायत के लोगों के टीकाकरण के लिए इस एप से अप्लाई कर सकेगा।

तीन चरण में होगा टीकारण

भारत में कोरोना टीकाकरण का काम शुरुआती तौर पर तीन चरणों में होगा। इसमें चरणवार ढंग से लोगों को टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों (हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स) को और दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। राज्य सरकारों को इन लोगों का डाटा इकट्ठा करने का जिम्मा मिला है। वहीं तीसरे चरण में उन लोगों को टीका लगेगा जो किसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इन सभी का Co-WIN एप पर ही रजिस्ट्रेशन होगा।

Co-WIN एप के हैं पांच मॉड्यूल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि Co-WIN एप में पांच मॉड्यूल हैं जिनमें प्रशासनिक मॉड्यूल, दूसरा रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, तीसरा वैक्सीनेशन मॉड्यूल, चौथा लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और पांचवां रिपोर्ट मॉड्यूल शामिल हैं। इनमें से पहला मॉड्यूल प्रशासनिक मॉड्यूल है जिसमें वैक्सीन के लिए सेशन का निर्धारण होगा और टीका लगवाने वाले लोगों और प्रबंधकों को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल में आप खुद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस मॉड्यूल के लिए कोई संस्था थोक में उन लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकती है, जिन्हें वैक्सीन की जरूरत है। लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल में क्यूआर कोड आधारित एक टीकाकरण सर्टिफिकेट मिलेगा। राजेश भूषण के मुताबिक देश में उन सभी लोगों को टीका लगेगा, जो लगवाना चाहते हैं।

दोनों हाथों में बंदूक लेकर ऐसे की लूट, बाजार में मच गई सनसनी, देखें वीडियो

0

नई दिल्ली: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बिहार के दरभंगा में एक ज्वैलरी शॉप में लुटेरों ने लूट को ऐसे अंजाम दिया कि जिसने भी देखा, उसके होश उड़ गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए।

एक आधिकारिक पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 14 किलोग्राम सोना और 2 लाख रुपये नकद लूटे गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वीडियो में दिख रहा है कि गली में से एक शख्स भागता नजर आ रहा है। इसके कुछ ही देर बाद कुछ और लोग भागकर आते हैं। वहीं, थोड़ी ही देर बाद हाथ में बंदूक लहराते हुए आते हैं। घटना के बाद लोग इतने सहम गए कि उन्होंने तुरंत दुकानें बंद कर दीं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

 

बंद हो गया देश का एक और बैंक, जानिए लाखों ग्राहकों की जमा रकम का क्या होगा…?

0

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने महाराष्ट्र के एक और सहकारी बैंक को बड़ा झटका दिया है. RBI ने कराड जनता सहकारी बैंक (Karad Janata Sahakari Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई ने बताया कि पूंजी की कमी और कम कमाई की वजह से यह कदम उठाया गया है. बता दें अब से ये बैंक बैंकिग व्यवसाय नहीं कर पाएगा. अगर आपका भी इस बैंक में पैसा जमा है तो आइए आपको बताते हैं कि आपके पैसे का क्या होगा… क्या आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा या नहीं…

क्या होगा ग्राहकों के पैसे का…?

बैंक के ग्राहकों को राहत देते हुए आरबीआई ने कहा है कि जमाकर्ता के पैसों को वापस देने के लिए एक सामान्य प्रक्रियी को अपनाया जाएगा, जिसके तहत सभी ग्राहकों का पैसा वापस किया जाएगा. जमाकर्ता को निर्धारित नियमों और शर्तों के तहत 5 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाएगा.

आपको बता दें यह भुगतान इंश्योरेंस और क्रेडिड गारंटी कार्पोरेशन करेगा. इस प्रक्रिया के तहत बैंक के 99 फीसदी जमाकर्ताओं को उनकी पूरी जमाराशि वापस मिल जाएगी.