Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1779

हाई कोर्ट के आदेश के बाद नये साल का सीजन प्रभावित होने की संभावना बढ़ी

0

मसूरी। उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्णय ने मसूरी के पर्यटन व्यवसायियों की नींद उड़ा दी। हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को निर्देशित किया है कि आगामी क्रिसमस व नये साल के सीजन में जो भी पर्यटक आयेगें उनका रेपिड एंटीजन एवं आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट जरूरी होगा। इससे आगामी दिनों में आने वाला पर्यटन सीजन प्रभावित होगा।
पहाड़ो की रानी मसूरी में इन दिनों पर्यटन से जुडे व्यवसायी क्रिसमस एवं नये साल के सीजन की तैयारियों में जुटे ही थे कि प्रदेश मंे लगातार बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को निर्देशित किया है कि प्रदेश में बाहर से आने वाले पर्यटकों का सीमा पर कोरोना जांच करवायी जाय।

हाई कोर्ट के इस निर्णय से पर्यटन व्यवसायियों को झटका लगा है व उनकी नींदे उड़ गई है। क्योंकि किसमस व नये साल पर बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आते हैं व नया साल मनाकर वापस जाते हैं जिससे सभी का व्यवसाय चलता है। इस पूरे वर्ष कोरोना का साया पर्यटन पर छाया रहा व सीजन चला ही नहीं क्यों कि मई जून के समय कोरोना चरम पर था और पूरे देश मंे लॉक डाउन था। जिसका भारी आर्थिक नुकसान पर्यटन व्यवसाय को उठाना पड़ा। लेकिन धीरे धीरे जब कोरोना की रफतार धीमी हुई तो सरकार ने लगाये गये प्रतिबंधों का छुट देनी शुरू कर दी। जिससे पर्यटन व्यवसायियों ने राहत की सांस ली थी। व अब नये साल व क्रिसमस को लेकर खासे उत्साहित थे। लेकिन अब हाई कोर्ट के आदेश आने के बाद सभी की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आने लगा है।

होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि निश्चित ही इसका सीधा प्रभाव पर्यटन पर पडे़गा। क्यो कि कोरोना जांच के आदेश के चलते आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आयेगी वहीं अभी जितनी बुकिंगे आ रही है उनमें से कैंसिल भी होने लगी हैं। इस संबंध मंे होटल रमाडा के प्रबंधक हर्षमणि सेमवाल ने कहा कि अभी नये साल के लिए उनके होटल में तीस से चालीस प्रतिशत बुकिंग आ चुकी है लेकिन हाई कोर्ट के आदेश का प्रभाव पडेगा व इससे पर्यटन व्यवसाय को नुकसान होगा।

जबकि एक ओर सरकार लगातार छूट दे रही है वहीं इस आदेश ने मुश्किल बढ़ा दी है। होटल अंबिका पैलेस के गौरव गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे साल प्रतिष्ठान बंद रहे व भारी नुकसान उठाना पड़ा अब थोड़ा उम्मीद जगी थी लेकिन अब हाई कोर्ट के आदेश से पर्यटन प्रभावित होना लाजिमी है। उन्हांेने कहा कि इससे पहले किसान आंदोलन के चलते जो पर्यटक आना चाहते थे वह भी नहीं आ पाये और इस आदेश से व्यवसाय प्रभावित होगा व कम संख्या में ही पर्यटक आ पायेंगे।

नगर पालिका मसूरी संपत्ति बेचने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी की जमीन खुर्द बुर्द कर धोखाधड़ी से किसी दूसरे से बेचने के मामले में पालिका के कर अधीक्षक की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि नगर पालिका की भूमि को खुर्द बुर्द कर धोखे से बेचने के मामले में नगर पालिका के कर अधीक्षक गिरीश चंद्र सेमवाल ने कोतवाली में तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की एसआईटी ने पहले ही जांच कर ली है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मालूम हो कि नगर पालिका परिषद मसूरी के तत्कालीन पालिकाध्यक्ष द्वारा दो फरवरी 1993 को किंक्र्रेग मसूरी स्थित पालिका की सम्पत्ति का पट्टा 30 वर्ष के लिये 100 रुपये का वार्षिक किराये पर रोटरी क्लब मसूरी को स्वीकृत किया गया।

जिसमें रोटरी क्लब ने वोकेशनल टेªनिंग सेंटर खोला था लेकिन बाद में रोटरी क्लब द्वारा वर्ष 2007 में सुनील कुमार गोयल, ओम फिलिंग स्टेशन के साथ एक समझौता कर उक्त भूमि बतौर अध्याशी के रुप में नामांतरण कर दिया। रोटरी क्लब द्वारा पालिका की भूमि चार जुलाई 2010 को भूमि का विक्रय पत्र संजय कुमार गोयल पुत्र ओम प्रकाश निवासी ओम फिलिंग स्टेशन किंक्रेग मसूरी को विक्रय कर दी। इस सम्पत्ति का अध्याशी सुनील कुमार गोयल है, जो संजय कुमार से सगे भाई है।

उक्त प्रकरण में वादी गिरीश चंद्र सेमवाल कार्यवाहक कर अधीक्षक नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा रोटरी क्लब मसूरी के तत्कालीन अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पुत्र रतन लाल निवासी होटल नंद रेजिडेंसी कैमल बैंक रोड कुलड़ी मसूरी, व तत्कालीन सचिव शरद गुप्ता पुत्र श्रीनिवास गुप्ता निकट गणेश होटल लंढोर कैंट मसूरी व संजय कुमार गोयल पुत्र ओपी गोयल तथा एस के गोयल निवासी ओम फिलिंग स्टेशन किंक्रेग मसूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबध में नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका की संपत्तियों पर जहां भी जितने भी कब्जे हुए हैं उनके साथ सख्ती से पेश आया जायेगा व किसी को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की संपत्ति को हर हाल में कब्जाधारियों से वापस लिया जायेगा। चाहे वह पूर्व में किसी तरह कब्जा की गई हो या बाद में की गई हो।

लोजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला पर व्याख्यान का आयोजन

0

हरिद्वार 10,दिसम्बर (कुल भूषण) गुरूकुल कागडी समविश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय में लोजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृख्ंला प्रबधंन में नवीनतम रूझानविषय पर विशेषज्ञों वार्ता कर श्रृंखला में व्याख्यान का आयोजन किया गया इस विशय पर हिमांषु अग्रवाल राश्टिय मानव संसाधन प्रमुख ओ मलोजिस्टिक्स कम्पनी ने विशय विषेशज्ञ के रूपमें अपने अनुभव साझा किये।

गुरूकुल कागडी समविश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने सम्बोधन में रसद और आपूर्ति को कोविड 19 में अति आवश्यक सेवाओ की आपूर्ति में लोजिस्टिक्स के महत्व पर विस्तार से प्रकाष डाला इस मौके पर संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 वी0के0 सिंहने लोजिस्टिक्स की गुणवक्ता और इसके प्रबन्धन पर प्रकाष डाला।
आन लाइन आयोजित इस कार्यक्रम में डा0 अनिल डंगवाल डा0 राजुल भारद्वाज,डा0 आशीष आर्य,डा0 मिहिर जोशी, डा0 सुरेश राणा, डा0 पतिराज कुमारी, डा0 पूनम पैन्यूली डा0 बिन्दू अरोडा,सहित विभिन्न प्रतिभागीयो ने प्रतिभाग किया।

 

केन्द्र सरकार का लक्ष्य 2022 तक पांच करोड़ लोगों को मकान उपलब्ध कराना: बंसल

0

हरिद्वार 10,दिसम्बर (कुल भूषण)   मानव अधिकार संरक्षण समिति (रजि0) के तत्वावधान में गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के संस्कृत विभाग के सभागार में विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखण्ड राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर नरेश बंसल ने कहा कि भारत सरकार ने अपने कर्तव्य परायणता का पालन करते हुए कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिलाया है। 2022 तक भारत सरकार का लक्ष्य है कि 5 करोड़ लोगों को मकान उपलबध कराए जाए, जिसमें से अब तक 2 करोड़ लोगों को मकान मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जन-धन योजना के अन्तर्गत 40 करोड़ खाते खोलकर 20 करोड़ लोगों के खातों में 500 रुपये सीधे पहुंचाए हैं। यह भारत सरकार का मानवाधिकार है। सरकार की नीतियां पूरे विश्व में अलख जगाए हुए है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) स्वतंत्रता आंदोलन से पहले किसी भारतीय द्वारा पहला विश्वविद्यालय खोला गया था। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द ने मानवीय कर्तव्यों का अनुसरण करते हुए बालिका शिक्षा को स्वतंत्रता आंदोलन से पहले देहरादून में कन्या गुरुकुल स्थापित कराया था। विश्वविद्यालय ने बालिकाओं की मानव अधिकार का पालन करते हुए इस वर्ष कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में बी0ए0 एवं बी0एस-सी0 पाठ्यक्रमों को संचालित किया है। कर्तव्य और अधिकार रेल की पटरी की तरह से है, जिन पर विश्वविद्यालय खरा उतर रहा है।

उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 सुनील जोशी ने कहा कि मानव की शुरूआत कर्तव्यों का निर्वहन करने से होती है। आम आदमी को अधिकारों के साथ कर्तव्यों की पाठशाला में विचारो का पाठ पढ़ाकर उसे आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। अधिकार और कर्तव्य मानव जीवन के एक सिक्के की तरह हैं।

रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चैहान ने कहा कि जब कोई एक आतंकवादी मारा जाता है तो रात्रि में भी कोर्ट खोलाए जाते हैं। मगर जब कोई निर्दोष आतंकवादी द्वारा मारा जाता है तो कोर्ट नहीं खुलते। मानव अधिकार संरक्षण समिति को इन पहलुओं पर भी काम करना चाहिए, जिससे निर्दोषों को न्याय मिल सके।

मानव अधिकार संरक्षण समिति के अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण यह कार्यक्रम भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार सूक्ष्म में किया जा रहा है। उन्होने कहा कि दरअसल 10 दिसंबर 1948 को मानव अधिकार आयोग का गठन किया गया था। यह एक ऐसी संस्था है जो विश्व में मानव के हित में किए जा रहे अधिकारों की रक्षा करती है।

कार्यक्रम में देव संस्कृति के कुलसचिव बलदाऊ, डॉ ओ पी वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, मनीषा दीक्षित इत्यादि ने विचार व्यक्त किये तथा मानव अधिकार संरक्षण समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की| इस अवसर पर मोनिका जैन, डॉ विशाल गर्ग, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 मनुदेव बन्धु, डा0 भारत वेदालंकार, डा0 भगवानदास जोशी, डा0 ओ0पी0 वर्मा, डा0 सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सत्यवति अग्रवाल, कमला अग्रवाल, क्षमा अग्रवाल, बीना शर्मा, सारिका खण्डेलवाल, रेखा नेगी, जीविका नेगी, मूलचन्द्र मीणा, संजय, हेमन्त सिंह नेगी, डा0 पंकज कौशिक, मनीष ब्रह्मचारी, संदीप ब्रह्मचारी, ईरा गुप्ता, गोपाल शर्मा, सतीश अग्रवाल, डा0 अतर सिंह, प्रवीन वैदिक, प्रभात आर्य इत्यादि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष इं0 मधुसूदन आर्य ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई| सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया| मुख्य अतिथी नरेश बंसल ने एक पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन अंकुर गोयल ने किया।

सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीति का अनुसरण करती है भाजपा: मदन कौशिक

0

हरिद्वार 10,दिसम्बर (कुल भूषण)  शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर शहर के कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भाजपा में शामिल हुए अनिल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विष्णु मित्तल, पवन कुमार शर्मा, रवि कुमार, संजय चौहान, शिवशंकर शर्मा आदि का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीति पर कार्य करती है।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भाजपा में शामिल व्यापारी नेता शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है इससे साबित होता है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास अर्जित करने में सफल हुई है।

नामित पार्षद एवं व्यापारी नेता कमल बृजवासी, पार्षद विनित जौली, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, महामंत्री तरूण नैयर ने भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसियों को मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक शर्मा, रवि चौहान, अर्चित चौहान, अजय शर्मा सहित मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कुम्भ मेले की सफलता के लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी: दीपक रावत

0

हरिद्वार 10,दिसम्बर (कुल भूषण) देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के पदाधिकारियों ने संरक्षक अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में आगामी कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर सीसीआर टावर में कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत से भेंटकर मेले की व्यवस्थाओं में धर्मशालाओं के योगदान विषय पर चर्चा की और धर्मशालाओं के प्रबंधकों की ओर से पूर्ण सहयोग के आश्वासन के साथ मेला प्रशासन से मेले की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत आने वाली परेशानियों के समाधान और सुविधाओं की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के संरक्षक अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हरिद्वार तीर्थनगरी की गैर राजनीतिक अग्रणीय संस्था देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा है जो वर्षों से धर्मशालाओं के प्रबंधकों और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करती चली आ रही है। उन्होंने कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत से आगामी कुम्भ मेले में धर्मशालाओं के कर्मचारियों को आने-जाने के लिए शासन की ओर से पास देने की मांग की। साथ ही जो धर्मशालाएं जीर्णशीर्ण अवस्था में है उन्हें प्रशासन की ओर से सहायता राशि अनुदान देकर यात्रियों को ठहराने के लिए उपयोग में लाने का सुझाव दिया।
देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री शंकर पाण्डे ने कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत से कुम्भ मेला अवधि में विभिन्न धर्मशालाओं में चलने वाले अन्न क्षेत्रों के लिए सस्ते सरकारी राशन की व्यवस्था करने की मांग की।

देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के पदााधिकारियों को आश्वासन देते हुए कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने उनके द्वारा दिये गये सुझावों को उपयोगी बताते हुए कहा कि कुम्भ मेले की सफलता के लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी है। संस्था द्वारा जो सुविधाएं और सहयोग मांगा गया है उस पर विचार कर अमल में लाने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री शंकर पाण्डे, संरक्षक अनिरूद्ध भाटी, संजय वर्मा, भुवनचन्द्र पुनेठा, राजेश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड में फिर फूटा कहर, 830 मिले कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 80486 पहुँचा

0

देहरादून, उत्तराखंड में 10 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोरोना पॉजिटिव के 830 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 80486 हो गए हैं। और 12 मरीजों की मौत हुई है।हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े बागेश्वर 24, चमोली 51, चम्पावत 17, देहरादून 273, हरिद्वार 63, नैनीताल 105, पौड़ी 37, पिथौरागढ़ 61, रुद्रप्रयाग 55, टिहरी 44, उधमसिंह नगर 37, उत्तरकाशी 10, अल्मोड़ा में 53 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले है |

 

 

 

जेपी नड्डा के काफिले पर हमला: नड्डा के दौरे के समय ‘सुरक्षा खामियों’ को लेकर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट

0

नई दिल्ली,  केंद्र सरकार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के समय कथित ‘गंभीर सुरक्षा खामियों’ को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की।केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी गई है जब बुधवार को भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। अपने पत्र में घोष ने आरोप लगाया था कि 200 से अधिक लोगों की भीड़ लाठी और डंडों के साथ कोलकाता में भाजपा कार्यालय के सामने मौजूद थी और काले झंडे दिखा रही थी।

उन्होंने यह दावा भी किया था कि कुछ प्रदर्शनकारी पार्टी कार्यालय के सामने खड़ी कारों पर चढ़ गए और नारेबाजी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने भाजपा अध्यक्ष के दौरे के समय कथित ‘गंभीर सुरक्षा खामियों’ को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

घोष ने पत्र में यह दावा भी किया था, ”आज कोलकाता में उनके (नड्डा के) कार्यक्रमों के दौरान यह देखा गया कि सुरक्षा इंतजामों में गंभीर खामियां थीं। यह पुलिस विभाग की लापरवाही या फिर ढीले-ढाले रवैये के कारण था।” नड्डा पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरे पर हैं। बृहस्पतिवार को डायमंड हार्बर इलाके में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है, ‘बंगाल सरकार को इस हिंसा के लिए जनता को जवाब देना होगा। ‘ उन्‍होंने इस घटना के बाद एक के बाद एक दो ट्वीट किए।

इन ट्वीट्स में उन्होंने लिखा, ‘आज बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।

 

 

शादी में फैला कोरोना, दूल्हे की मौत, दुल्हन सहित 9 लोग पॉजिटिव

0

फीरोजाबाद, । उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद जिले में नवविवाहिता महिला सहित परिवार के नौ सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस परिवार में चार दिसंबर को दूल्हे की मौत हुई थी। दूल्हे को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी, लेकिन उसका कोरोना वायरस टेस्ट नहीं कराया गया था। शंका होने पर परिवार की कोरोना जांच कराई गई तो नौ लोग संक्रमित मिले।  इस परिवार में करीब 10 दिन पहले एक शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद दूल्हे की मौत हो गई । हालांकि दूल्हे की कोरोना जांच नहीं कराई गई थी। शक होने पर परिवार के लोगों ने जांच कराई तो दुल्हन समेत 9 लोगों को कोरोना आया। सभी पीड़ितों का इलाज चल रहा है।

चार दिसंबर को दूल्हे की मौत हुई थी तो दूल्हे को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी, लेकिन उसका कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया था। इसके बाद शंका होने पर परिवार की कोरोना जांच कराई गई तो नौ लोग संक्रमित निकले।

फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जसराना क्षेत्र के गांव नगला सावंती के रहने वाले युवक की शादी करीब 10 दिन पहले हुई थी। इसके तुरंत बाद वह अस्वस्थ हो गया और 4 दिसंबर को दूल्हे की मृत्यु हो गई। उसका कोविड टेस्ट नहीं हुआ था। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि उसकी मौत कोविड-19 से हुई थी। कोरोना टेस्ट में दुल्हन समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें दुल्हन की सास भी शामिल है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।

सीएमओ ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3673 मामले सामने आए हैं। इसमें से फिलहाल 171 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि कोविड-19 की चपेट में आकर 67 लोगों की मौत हो चुकी है और बाकी के लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

गौंडार वासियों को मिले मूलभूत सुविधाएं : राणा

0

“मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत गॉव पहुंचे विभागीय अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं”

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ- मद्महेश्वर घाटी के सीमांत गॉव गोंडार के ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारी प्राथमिकता से लें व सड़क, विजली, पानी, व संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाय। यह बात कालीमठ वार्ड से जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत गौंडार में आयोजित बैठक में कही।

आज जनपद के सीमांत गॉव गौंडार में अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई कई विभागीय अधिकारियों कार्यक्रम में न पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने नाराजगी ब्यक्त की व अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेने को कहा । ग्राम प्रधान गौंडार बीर सिहं ने गॉव के नीचे सुरक्षा दीवार सहित यातायात, बिद्युत, संचार जैसी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने जिला पंचायत निधि से दो लाख देने की घोषणा की। कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, लो.नि.विभाग, विद्युत, पेयजल, सहकारिता, बन विभाग , समाज कल्याण, पर्यटन , राजस्व विभाग आदि विभागों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर झेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, संरपंच मदन पंवार महिला मंगल दल अध्यक्ष कविता देवी, शाकम्बरी देवी, आलम सिहं पंवार, मातबर सिंह पंवार सहित ग्रामीण मौजूद थे।