Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 1776

किसान आंदोलन : गृह मंत्री शाह और किसानों के बीच बैठक बेनतीजा, अब छठे दौर की बातचीत भी अधर में लटकी

0

नई दिल्ली, कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसॎनों के बीच सुहल होने संभावना पर रार बढ़ती जा रही, मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और कुछ किसान नेताओं के बीच रात हुई बैठक विफल रहने के बाद सरकार और किसान यूनियनों के बीच बुधवार(आज) प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता अधर में लटक सकती है, जबकि सरकार की ओर से बुधवार की वार्ता के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद कुछ किसान नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। इन नेताओं ने कहा कि सरकार के लिखित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद ही अगले कदम पर निर्णय लिया जाएगा।

मंगलवार करीब आधी रात को समाप्त हुई बैठक के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा, शाह जी ने कहा कि सरकार जिन संशोधनों के पक्ष में हैं उन्हें कल लिखित में देगी। हम लिखित संशोधनों को लेकर सभी 40 किसान यूनियनों से चर्चा करने के बाद बैठक में शामिल होने के बारे में फैसला लेंगे।

हन्नान मोल्लाह ने कहा कि बुधवार हो सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक नहीं होगी। सरकार कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं है। मंत्री (अमित शाह) ने कहा है कि बुधवार को किसान नेताओं को प्रस्ताव दिया जाएगा। बुधवार को किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर इस प्रस्ताव को लेकर बैठक करेंगे, एआईकेएस नेता एवं माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्नान मोल्लाह ने कहा कि हम बुधवार को सरकार के साथ होने वाली वार्ता में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे किसान नेताओं की बैठक होगी।

हन्नान मोल्लाह ने कहा, अमित शाह ने हमसे कहा कि सरकार जो संशोधन करना चाहती है वह उसे लिखित में देगी और हम तीनों कानूनों को निरस्त करना चाहते हैं, बीच का कोई रास्ता नहीं है। शाह के साथ बैठक में मौजूद सभी 13 यूनियनों ने कानूनों को रद्द करने की मांग की, अन्य के साथ चर्चा करके हम अगले दौर की वार्ताओं के संबंध में निर्णय करेंगे।

गौरतलब हो कि कृषि सुधार कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से छठे दौर की वार्ता से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गतिरोध समाप्त करने के प्रयासों के तहत किसान नेताओं के एक समूह से मुलाकात की। 13 किसान नेताओं को शाह के साथ इस बैठक के लिए बुलाया गया था। बैठक रात आठ बजे आरंभ हुई। किसान नेताओं में आठ पंजाब से थे जबकि पांच देश भर के अन्य किसान संगठनों से संबंधित थे।

बैठक में शामिल नेताओं में अखिल भारतीय किसान सभा के हन्नान मोल्लाह और भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत भी शामिल रहे। कुछ किसान नेताओं ने बताया कि उन्हें पहले इस बैठक के शाह के आवास पर होने की उम्मीद थी, लेकिन यह राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में हुई।

प्रदर्शन कर रहे किसानों का दावा है कि ये कानून उद्योग जगत को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं और इनसे मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। हालांकि बैठक को लेकर किसान संगठनों के बीच असंतोष के स्वर उभरने लगे। भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने निर्धारित वार्ता से एक दिन पहले शाह के साथ बैठक को लेकर सवाल उठाया। प्रदर्शनरत किसान संगठनों में यह सबसे बड़ा संगठन है। बैठक में राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी, हनन मोल्लाह, शिवकुमार हक्का, बलबिर सिंह, जगजीत सिंह, रुलदू सिंह मानसा, मंजीत सिंह राय, बुट्टा सिंह बुरूजगिल, हरिंदर सिंह लखोवाल, दर्शन पाल, कुलवंत सिंह संधू और भोग सिंह मानसा शामिल थे |

9 से 13 दिसंबर तक कई राज्यों में बारिश की संभावना

0

नई दिल्ली (New Delhi) पिछले दस दिनों में देश ने दो तरह के चक्रवात का सामना किया है। पहले निवार और उसके बाद बुवेरी चक्रवात ने बड़ी तबाही मचाई और जनजीवन प्रभावित हुआ। अब नई खबर यह है कि अरब सागर में एक नया मौसमी सिस्टम पनप रहा है, जिसके चलते देश के कई शहरों में बारिश हो सकती है। हालांकि यह बारिश मध्यम होगी लेकिन कहीं-कहीं पर यह तेज भी हो सकती है। अरब सागर के दक्षिण पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है। यह सिस्टम आगामी 24 घंटों के दौरान और प्रभावी होते हुए निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है,उसके बाद गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। स्कायमेट वेदर का अनुमान है कि 9 दिसंबर से यह नया प्रभाव सामने आ सकता है और इसके बाद 10 से 13 दिसंबर तक अलग-अलग जगहों से बारिश की खबर सामने आ सकती है। जानिये देश में कहां कैसा मौसम रहेगा।

– पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के उत्तर तथा पूर्वी क्षेत्रों में बारिश का इंतजार खत्म होगा 11 दिसंबर को, जब इन भागों में बारिश देखने को मिलेगी।- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी 7 से 9 दिसंबर के बीच देखने को मिल सकती है, जिससे इन भागों में कई रास्ते बंद हो सकते हैं और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।- दिल्ली एनसीआर के साथ आगरा, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद में 11 दिसंबर को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

– दिल्ली एनसीआर के साथ चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, सिरसा, हिसार, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद में 11 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं।- 10 और 11 दिसंबर के बाद जब पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती सिस्टम आगे निकल जाएंगे उसके बाद ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाएं चलनी शुरू होंगी और उत्तर भारत के मैदानी शहरों में भीषण सर्दी एक बार फिर से अपना असली रंग दिखाएगी।- ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात होने की भी संभावना है। इस दौरान गुलमर्ग, पहलगाम, कुलगाम, श्रीनगर, जम्मू, उधमपुर समेत कई जगहों पर अच्छी वर्षा के आसार हैं।- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की गतिविधियां हो सकती हैं।
– पर्वतीय क्षेत्रों में जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गिलगित, बालटिस्तान समेत लद्दाख तथा उत्तराखंड में भी तीन-चार दिनों के दौरा न बारिश का मौसम रहेगा।

– दिल्ली एनसीआर के साथ राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, अलवर, चुरू, झुंझुनू, दौसा, करौली और पंजाब में लुधियाना, पटियाला, जालंधर, पठानकोट, अमृतसर में 11 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं।

– जिस मौसमी सिस्टम के चलते महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश की संभावना है, वह 3-4 दिनों के ठहराव के बाद आगे बढ़ेगा क्योंकि उस दौरान उसका रास्ता साफ हो जाएगा।

– एक पश्चिमी विक्षोभ 10 दिसम्बर के आसपास देश के उत्तरी भागों की तरफ आएगा। साथ ही उत्तर से दक्षिण तक एक ट्रफ भी विकसित होगी।

– बादलों का प्रभाव गुजरात तथा महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र पर बढ़ता जाएगा। यह स्थितियाँ 10 से 13 दिसम्बर के बीच यानि 3-4 दिनों के लिए बनती हुई दिखाई दे रही हैं।

– अहमदाबाद, बड़ौदा, राजकोट, सोमनाथ, दीव, भावनगर, वलसाड, सूरत, मुंबई, ठाणे, पुणे, नाशिक में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी।

– वर्तमान में बनता संयोग महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश देने वाला है। स्काइमेट का आकलन है कि इस दौरान गुजरात का सौराष्ट्र क्षेत्र और दक्षिणी-मध्य गुजरात के साथ-साथ उत्तरी कोंकण प्रभावित होंगे।

– एक नया पश्चिमी चौक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ बारिश दे सकता है। दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत का मौसम शुष्क रहेगा तथा न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेंगे।

– एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ बारिश दे सकता है। समुद्री तूफान के कमजोर पड़ने के बावजूद तमिलनाडु में अभी बारिश जारी रहेगी।

 

 

 

कोरियोग्राफर पुनीत और निधि करने जा रहे शादी, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी जायेगी

0

मुम्बई, कोरियाग्राफर-एक्टर पुनीत पाठक अपनी मंगेतर निधि मूनी सिंह से इस हफ्ते शादी करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी कपल ने अपने खूबसूरत इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. पुनीत ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वह 11 दिसंबर 2020 को शादी करने जा रहे हैं. पुनीत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की, इस तस्वीर में 11 दिसंबर 2020 लिखा हुआ है. लेकिन इसके कैप्शन में उन्होंने अपनी शादी का जिक्र किया हुआ है.डांस कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि संग रचाई सगाई, रेमो डीसूजा  और गीता कपूर समेत फैंस ने दी बधाई choreographer punit pathak engaged to  nidhi moony singh ...

पुनीत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”एक तारीख हमारे साथ हमेशा रहेगी! एक तारीख है जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी! 11/12/2020 को एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है! तुम्हारी, मेरी और हमारी कहानियों का खूबसूरत चैप्टर!” वहीं, निधी मूनी सिंह ने ऐसी ही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”11.12.2020. सात जन्मों की ये पहली तारीख है, पुनीत.” बता दें कि पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह के साथ अगस्त महीने के आखिरी में एक निजी समारोह में सगाई की. पुनीत निधि को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे. सगाई की तस्वीर पुनीत ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. पुनीत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हमेशा की शुरुआत करने के लिए!”choreographer and dancer punit pathak engagement with nidhi moony photos  viral on internet see pics | 'खतरों के खिलाडी 9' विजेता पुनीत पाठक ने  गर्लफ्रेंड निधि संग की सगाई, देखें कपल की ...

पुनीत की सगाई की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इसके अलावा कोरियोग्राफर टेरेंस और गीता कपूर ने भी उन्हें शुभकामानएं दी हैं. टेरेंस ने लिखा,”आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. मुबारक पुनीत, खुश रहो.” वहीं गीता कपूर ने लिखा,”मुबारक हो मेरे प्रिय.”Punit J Pathak & Nidhi's adorable candids from their engagement ceremony;  see pics

क्या आप भूल गये हैं Aadhar Card में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है? तो इस तरह लगाएं पता

0

नई दिल्ली: क्या आप भी ये भूल गए कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कौन सा मोबाइल नंबर एंटर है…? अब आप सिर्फ 2 मिनट में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बारे में पता लगा सकते हैं. बता दें आजकल सभी काम के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी हैं कि आपको आधार में कौन सा नंबर रजिस्टर्ड है. आपको चाहें घर का काम करना हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो सभी जगह आधार का इस्तेमाल होता है. आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप इसके बारे में समझाएंगे-

फॉलो करें ये प्रोसेस-
>> आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. >> इस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर कई कैटेगरी हैं.>> यहां My Aadhar कैटेगरी में जाना होगा.
>> इस कैटेगरी में Aadhar Services का ऑप्शन दिखाई देगा.
>> इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद Verify Email/Mobile Number का एक नया विंडो खुलेगा.
>> इस विंडो में अपना आधार नंबर और उसके नीचे बॉक्स में मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
>> इसके बाद कैप्चा डालने के बाद ओटीपी जनरेट करना होगा जैसे ही आप ओटीपी जनरेट करेंगे, एक मैसेज लिखा हुआ आएगा.
>> अगर आपका नंबर पहले से रजिस्टर्ड है तो मैसेज होगा— The Mobile you have entered already verified with our records. मतलब ये कि आपका नंबर पहले से आधार से रजिस्टर्ड है.

अगर मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो मैसेज ​लिखा होगा—The Mobile number you had entered does not match with our records. इससे पता चल जाएगा कि आपने कोई और मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक कराया हुआ है. मोबाइल नंबर की तरह रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को भी चेक करने के लिए आपको इसी फॉर्मूले पर काम करना होगा. मतलब ईमेल आईडी को इसी तरीके से एंटर कर रजिस्ट्रेशन की जानकारी ले सकते हैं.

जानें नए आधार की खासियत
आपको बता दें UIDAI की ओर से नए आधार कार्ड जारी किए गए हैं. आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है. आप अब इसे हर जगह ला सकते हैं, इसके बारे में चिंता किए बिना कि बारिश से भी इसे नुकसान हो सकता है.

अपने आधार पीवीसी को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं. वहीं प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा. इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपये का खर्च देना होगा.(साभार- न्यूज18)

जो बिडेन ने अमेरिका में कोविड-19 से निपटने के लिए नई स्वास्थ्य टीम की घोषणा की

0

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को अपनी स्वास्थ्य टीम का एलान किया. इस टीम में भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति भी होंगे, जिनपर कोरोना वायरस महमारी के प्रबंधन और रोकने के प्रयासों की जिम्मेदारी भी होगी. जो बिडेन ने कहा, “आज, मैं एक ऐसी टीम का एलान करके काफी खुश हूं, जो ऐसा करने जा रही है. यह विश्व स्तर के विशेषज्ञों की एक टीम है, जो अपने क्षेत्र, संकट का परीक्षण, कर्तव्य, सम्मान और देशभक्ति की गहरी भावना से परिभाषित और अपने क्षेत्र के टॉप पर है.”

बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति को सर्जन-जनरल, जेवियर बेसेरा को स्वास्थ्य और मानव सेवा (एचएचएस) के सचिव के रूप में नॉमिनेट किया, डॉ. रोशेल वालेंस्की को सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के निदेशक के रूप में, डॉ एंथोनी फौसी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया.

बच्चों के लिए मास्किंग और टीकाकरण पर का

राष्ट्रपति के सलाहकार, कोविड-19 प्रतिक्रिया के समन्वयक के रूप में जेफ जिएंट्स, कोविड-19 प्रतिक्रिया में डिप्टी समन्वयक के रूप में नताली क्विलियन और उनके कोविड-19 इक्विटी टास्क फोर्स के अध्यक्ष के रूप में डॉ. मार्सेला नुनेज-स्मिथ को नॉमिनेज किया है. अपने ब्रीफिंग के दौरान, बिडेन ने कार्यालय में पहले 100 दिनों में बच्चों के लिए मास्किंग, टीकाकरण और स्कूल खोलने सहित तीन प्रमुख लक्ष्यों को रेखांकित किया.

बदलेंगे महामारी का रुख

जो बिडेन ने कहा,”मेरे पहले 100 दिन में हम कोविड -19 वायरस को समाप्त करेंगे, मैं ऐसा वादा नहीं कर सकता. हम इससे जल्दी बाहर निकलने वाले नहीं हैं. कुछ समय लगने वाला है. मुझे पूरा विश्वास है कि 100 दिनों में हम इस बीमारी को बदल सकते हैं और बेहतरी के लिए अमेरिका में जीवन बदल सकते हैं. सबसे पहले, मेरे पहले 100 दिन, मैं एक मास्किंग योजना के लिए बोलने जा रहा हूं. मेरे प्रशासन के पहले 100 दिनों के लिए सभी लोग मास्क पहनेंगे.”

कोविड -19 वैक्सीन के टीके

जो बिडेन ने यह भी कहा कि उनकी नई स्वास्थ्य टीम अपने पहले 100 दिनों में कम से कम 100 मिलियन कोविड -19 वैक्सीन टीके प्रदान करने में मदद करेगी. उन्होंने आगे कहा कि यह देश के इतिहास में सबसे कठिन और सबसे महंगी चुनौतियों में से एक होगा और अमेरिकी कांग्रेस से देश के सभी कोनों में टीके वितरण को पूरी तरह से सभी को देने का आह्वान करेंगे.

नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू किया

0

नई दिल्ली। दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं। भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत स्पेक्ट्रम की नीलामी पर निर्भर करेगी, क्योंकि दूरसंचार ऑपरेटरों को देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए अनुकूल वायरलेस फ्रीक्वेंसी की जरूरत होगी। नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारतीय बाजार के प्रमुख संजय मलिक ने मंगलवार को बयान में कहा, ”हम भारत में सबसे पहले 5जी एनआर का विनिर्माण करने वालों में से हैं। इसके अलावा हमने एममिमो का भी उत्पादन किया है।

यह हमारी नवोन्मेषी विनिर्माण क्षमता तथा सर्वश्रेष्ठ उपकरणों के विनिर्माण के लिए भारत के कौशल और प्रतिभा के प्रति भरोसे को दर्शाता है। इससे हम ऑपरेटरों को 5जी सेवा शुरू करने में मदद कर सकेंगे।” कंपनी ने कहा कि नोकिया ने भारत में सबसे पहले 5जी न्यू रेडियो का विनिर्माण किया है। अब कंपनी नोकिया एयरस्केल मैसिव मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट (एममिमो) समाधान का उत्पादन कर रही है। बयान में कहा गया है कि नोकिया के चेन्नई कारखाने में नए 5जी मैसिव मिमो उपकरण का विनिर्माण हो रहा है। इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो 5जी नेटवर्क शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं।

त्योहारी मांग से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़ी : फाडा

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स, निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर

इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2020: मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, 2021 के मध्य तक 5जी लॉन्च करेगा रिलायंस जियो

प्रधानमंत्री करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन

भारत में स्मार्ट टीवी का उत्पादन बढ़ाएगी शाओमी, जल्द उतारेगी क्यूएलईडी टीवी

सेंसेक्स 347 अंक की तेजी के साथ नई ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 13,350 के ऊपर

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेसिलिटी सेंटर के रूप में व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये : मुख्यमंत्री 

0

देहरादून,  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ ही अल्मोड़ा व पिथौरागढ के मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास का एजेंडा तैयार किये जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिये इन मेडिकल कॉलेजों का चिकित्सा सुविधाओं के दृष्टिगत सुविधायुक्त एवं व्यवस्थित होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं आदि का आंकलन कर विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध करने के भी निर्देश दिये हैं।

मंगलवार को सचिवालय में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं आदि की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेसिलिटी सेंटर के रूप में व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिये भूमि की उपलब्धता पर भी ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की उपलब्धता रहे यह भी देखा जाय। उन्होंने एमसीआई के मानकों के अनुकूल प्रोफेसरों आदि की नियुक्ति की भी नियमावली तैयार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में यदि निजी क्षेत्र में कोई मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव आता है तो उसके लिये भी नीति का निर्धारण किया जाय। हमारा उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर ढंग से बढ़ावा देना है।

बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछले 6 माह में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अनेक कार्य किये गये हैं। जिससे कॉलेज की व्यवस्थायें बेहतर हुई है। मेडिकल कॉलेज के लिये 7 करोड़ की हाईटेक सी.टी मशीन, 120 वेंटिलेटर, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन, 200 बेड का कोविड अस्पताल जिसमें 30 बेड आईसीयू युक्त, कोविड लैब, नया टी.बी वार्ड, डायलिसिस यूनिट, एम.आर.यू रिसर्च सेंटर, बाउंड्रीवाल का निर्माण, पैरा मेडिकल सत्र की शुरूआत, 6 विषयों में पीजी कोर्स की शुरूआत हाईटेक ऑडिटोरियम, 500 बेड हेतु ऑक्सीजन यूनिट, ए.आर.टी सेंटर की स्थापना, प्लाजमा थेरेपी मशीन आदि की व्यवस्था शामिल है।

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि कॉलेज में वर्तमान में 125 एम.बी.बी.एस छात्र 5 बैच में अध्ययनरत हैं। अगले सत्र में यह संख्या 150 हो जायेगी। कॉलेज में 25 छात्र पी.जी डिप्लोमा के तथा पेरामेडिकल डिग्री के 90 छात्रों के अध्ययनरत रहने की व्यवस्था है।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, प्रभारी सचिव डॉ पंकज पाण्डेय, अपर सचिव युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।

Real Estate: जानें क्यों घर खरीदने के लिए यह है सबसे सही समय

0

आप अगर अपने सपनों का घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कम कीमतों, कम स्टाम्प ड्यूटी, पंजीकरण शुल्क और कम ब्याज दरों के साथ यह इस काम के लिए सबसे अच्छा समय है.

कोविड-19 महामारी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, और हाउसिंग सेक्टर भी इसका अपवाद नहीं है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) के अनुसार, कोविड -19 महामारी के कारण होने वाली उच्च-प्रत्याशित मंदी के कारण किफायती खंड में वित्त वर्ष 2021में समग्र आवासीय मांग में लगभग 40% की कमी आएगी.

 

खरीदार बाजार अनुमान के अनुसार, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और कोलकाता के प्रमुख शहरों में 6 लाख से अधिक अनसोल्ड फ्लैट्स ने संपत्ति बाजार को विक्रेताओं से खरीदारों के बाजार में बदल दिया है.

इस इन्वेंट्री के जमा होने से प्रमुख बाजारों में 5 -10% के बीच प्राइस करेक्शन हुआ है. बिल्डर्स घर के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मुफ्त स्टांप ड्यूटी, मुफ्त जीएसटी, और नि:शुल्क पंजीकरण जैसे प्रमोशनल ऑफ़र दे रहे हैं.

 

नवी मुंबई में वास्तु रियल्टी के प्रमोटर आनंद पाटिल ने कहा, “प्राइस करेक्शन के अलावा, हम खरीददारों को मुफ्त मॉड्यूलर किचन और सोने के सिक्के दे रहे हैं. यह घर खरीदने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि ब्याज दरें कम हैं.”

 

कम ब्याज दर
आवास ऋण के लिए ब्याज दर पिछले 15 साल के सबसे निचले स्तर (6.75%) तक गिर गई है और गिरती संपत्ति की कीमतों और कम होती ब्याज दरों की वजह से घरों के लिए मोटे किराए का भुगतान करने वाले वेतनभोगी अपने स्वयं के घरों में मासिक किराए के रूप EMI देने के इच्छुक हैं. कई मामलों में आवास ऋण की ईएमआई लगभग समान है.

 

कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने पिछले महीने एक ट्वीट में कहा था, “6.75% पर होम लोन! कोविड ने हमारे घर को जीवन का केंद्र बना दिया है. कम कीमत, कम स्टाम्प ड्यूटी, कम ब्याज दरें पुराने समय की तरह आगे बढ़ने वाले घरेलू मूल्यों का समर्थन कर सकती हैं!”

 

RBI ने शुक्रवार को अपनी अंतिम मौद्रिक नीति में दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है जिसे देखते हुए यह संभावना नहीं है कि दरें और गिरेंगी. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए संशोधित विकास पूर्वानुमान के साथ, ब्याज दरें केवल कठोर होंगी.

 

रिटेलर्स ने RBI के नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने और आर्थिक विकास में पुनरुद्धार के इसके अनुमान के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे होम लोन पर कम ब्याज दर का दौर कायम रहेगा और आवास की मांग को बढ़ावा मिलेगा. Naredco के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा, “होम लोन आकर्षक दरों पर बना रहेगा, और घर खरीदने के लिए भी यह अच्छा होना चाहिए.”

 

सरकारी सब्सिडी उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार कोविड-19 का संकट कम होने और वायरस के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाने पर लोग बड़ी संख्या में किफायती आवास इकाइयों में खरीदने और निवेश करने के लिए आगे आएंगे.

 

बंधन बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुनील समदानी ने कहा, “हमें लगता है कि जिन्हें घर खरीदना है उनके लिए आगे बढ़ने और अपने सपनों का घर हासिल करने का यह सबसे अच्छा समय है. न केवल ब्याज दरें कम हैं, बल्कि इस समय कीमतें भी उचित हैं. स्पष्ट रूप से, ब्याज दर liquidity का एक कारक है और उधार के लिए उपलब्ध वैकल्पिक रास्ते हैं. इसलिए इस माहौल में, बैंकों को ऋण देने में थोड़ा रूढ़िवादी रहे हैं, इसलिए ब्याज दरों में कमी आई है. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और उधार गतिविधि फिर से शुरू होगी, ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है. मुझे लगता है कि ग्राहकों के लिए आगे बढ़ने और खरीदने का यह सही समय है.”

 

होमबॉयर्स के विचारों में परिवर्तन रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म NoBroker.com के अनुसार, कोविड-19 की वजह से ‘वर्क फ्रॉम होम’ (डब्ल्यूएफएच) ट्रेंड ने बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर और पुणे के उपनगरीय इलाकों में आवासीय मांग में वृद्धि हुई है. शहर में रहने वाले जो लोग अपने कार्यालयों के पास भारी किराए का भुगतान कर रहे हैं और ईएमआई पर उपनगरों में आवास खरीदने पर विचार कर रहे हैं. संभावित होमबॉयर्स पहले अपने कार्यस्थल के पास एक घर खरीदने के लिए सबसे अच्छे इलाकों पर शोध कर रहे थे. प्लेटफॉर्म के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी के शुरू होने के बाद से यह सब कैसे बदला है क्योंकि कर्मचारी अब अपने कार्यालयों से निकटता की जगह अपने घर के लिए अधिक भव्य माहौल पसंद करते हैं. इससे पहले, कार्यस्थल की निकटता ने होमबॉयर्स के विचारों के बीच शीर्ष स्थान ले लिया था.

Amazon ला रही है स्‍मॉल बिजनेस डे सेल, मिलेंगे शानदार ऑफर्स और डिस्‍काउंट, छोटे कारोबारियों को होगा बड़ा फायदा

0

नई दिल्‍ली. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) छोटे कारोबारियों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए स्‍मॉल बिजनेस डे सेल (Small Business Day Sale) शुरू कर रही है. ये इस सेल का चौथा एडिशन है, जो 12 दिसंबर 2020 से शुरू होगी. सेल में जहां छोटे कारोबारियों (Small Businessmen) को बड़ा फायदा होगा. वहीं, ग्राहकों को भी प्रोडक्‍ट्स पर शानदार ऑफर्स और डिस्‍काउंट (Offers & Discounts) मिलेंगे. अमेजन के मुताबिक, इस सेल में ग्राहक स्‍टार्टअप, हस्‍तशिल्‍पकारों, बुनकरों, स्‍थानीय दुकानदारों, महिला उद्यमियों की ओर से पेश किए गए प्रोडक्‍ट्स खरीद पाएंगे. साथ ही बताया कि कंपनी 8-14 दिसंबर तक ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट वीक 2020 (All India Handicraft Week 2020) भी मनाएगी.

डिजिटल पेमेंट पर मिलेगा 10% कैशबैक
अमेजन ने कहा कि इस सेल के जरिये छोटे कारोबारियों की बड़ी मदद होगी. इस सेल में ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट पर 10 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी मिलेगा. कंपनी ने बताया कि इस साल दूसरी बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है. सेल में घर के जरूरी सामान समेत कई दूसरी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स रखे जाएंगे. अमेजन ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ साझेदारी की है. इसके तहत आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल के दौरान थोक खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा.

अमेजन के एक्सक्लूसिव बिजनेस कस्‍टमर्स 10 फीसदी कैशबैक और जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट पर एक्सट्रा सेविंग, बल्क डिस्काउंट के साथ-साथ प्रिंटर, लैपटॉप, दूसरे डिवाइस व ज्यादा प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज पर स्पेशल एक्सक्लूसिव डील्स का फायदा ले सकते हैं. स्‍मॉल बिजनेस डे सेल के अलावा अमेजन 8 से 14 दिसंबर तक ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट वीक 2020 भी मनाएगी. कंपनी ने कहा कि इस तरह की सेल का आयोजन देश की अलग-अलग जगहों से स्वदेशी हस्तशिल्प उत्‍पादों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है.

मुख्यमंत्री से भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल ने की भेंट

0

देहरादून,  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उनके निराकरण का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक निर्णय लिये गये हैं। किसानों को 3 लाख रूपये तक का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराये जाने के साथ ही उत्पादों के क्रय की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिये टोल फ्री नम्बर 1905 पर अपनी समस्यायें बतायें इससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली, पानी सहित कृषि सम्बन्धी कार्यों में आवश्यक सहयोग के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि किसानों के हित में देहरादून में किसान भवन बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा गन्ना किसानों को सहकारी चीनी मिलों के स्तर पर लम्बित सौ प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। धान मूल्य का भुगतान ऑनलाइन 24 घण्टे के अन्दर ही बिल प्राप्त होते ही आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में जमा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि नये पैराई सत्र से पहले गन्ना किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की इकबालपुर शुगर मिल जो बन्द हो गई थी जिससे 22,500 किसान जुड़े थे, राज्य सरकार ने इस मिल को 36 करोड़ की गारन्टी देकर खुलवाया है ताकि किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के व्यापक हित में खाण्डसारी नीति बनाई गई है ताकि जो भी किसान खाण्डसारी उद्योग शुरू करना चाहे शुरू कर सकता है। मुख्यमंत्री ने किसानों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने किसानों से किसान पेंशन निधि का लाभ लेने की भी अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन भी दी जा रही है। इस योजना का भी लाभ किसान भाई ले सकते हैं।
इस अवसर पर किसान यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई समस्याओं में प्रत्येक जनपद में किसान भवन बनाये जाने, किसानों को पेंशन दिये जाने, निजी चीनी मिलों के स्तर पर किसानों को लम्बित गन्ना मूल्य का भुगतान किये जाने, धान क्रय केन्द्रों पर एवं मण्डियों में सुविधायें उपलब्ध कराये जाने से सम्बन्धित समस्यायें प्रमुख थी। किसानों का उत्पीड़न न हो इसकी व्यवस्था के निर्देश दिये जाने का भी अनुरोध उन्होंने मुख्यमंत्री से किया।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर, प्रदेश अध्यक्ष सोम दत्त शर्मा, इन्द्रजीत सिंह सांगवान, राममेहर तोमर, चौधरी सुदेश पाल सिंह, चौधरी राजीव मलिक,  विकेरा बालियान,  पवन त्यागी, अजय त्यागी,  श्रवण त्यागी एवं  जावेद अली आदि उपस्थित थे।