Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1775

उत्तराखंड : विधानसभा सत्र 21 दिसम्बर से, पहले दिन योगाभ्यास करेंगे विधानसभा सदस्य, कोविड टेस्ट भी होगा

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ विधानसभा सत्र की पहले दिन की शुरुआत इस बार योग अभ्यास से होगी, इसके साथ ही विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए जन प्रतिनिधियों को कोविड टेस्ट भी कराना होगा, विधानसभा सत्र इस बार 21 से 23 दिसंबर तक चलेगा है। हर माह की 21 तारीख को विधानसभा में योग अभ्यास किया जाता है। इसी को देखते हुए इस बार सत्र के शुरू होने से ठीक पहले सभी सदस्यों और विधानसभा कर्मियों को योगाभ्यास कराया जाएगा।

इस तीन दिवसीय विधानसभा सत्र में सभी सदस्यों को विधानसभा में प्रवेश के लिए सदस्यों को कोविड टेस्ट कराना होगा। 23 सितंबर के एक दिन के सत्र के लिए विधानसभा ने यही व्यवस्था की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बार व्यवस्था में बदलाव नहीं किया जा जा रहा है। कोविड टेस्ट की व्यवस्था विधायक आवास में होगी और मंत्रियों के सैंपल उनके आवास से लिए जाएंगे।

इस बार ऑनलाइन कक्ष में अधिक सदस्य बैठ सकेंगे | सभा मंडप से अलग विधानसभा में ही पिछली बार कुछ सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। यह कमरा उस समय जगह के हिसाब से अपर्याप्त पाया गया था। इस बार इस कमरे को और बड़ा बना दिया गया है। इस बार सभा मंडप में करीब 42 तो इस कमरे में बाकी विधायक बैठ कर सदन की कार्यवाही का हिस्सा बन सकेंगे।

पीएम आवास योजना : सरकार एक साल और बढ़ा रही योजना की अवधि

0

नई दिल्ली. केंद्र सरकार पीएम आवास योजना (PM Awas yojana) के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के द्वारा ब्याज में छूट दे रही है. बता दें सरकार इस योजना की अवधि एक साल के लिए और बढ़ाने जा रही है. इसकी घोषणा फरवरी में पेश होने वाले आम बजट में की जा सकती है. फिलहाल यह योजना 31 मार्च, 2021 तक है. अगर आपने अब तक PM Awas Yojana का फायदा नहीं लिया तो 31 मार्च 2021 तक ऐसा कर सकते हैं. इससे नया मकान या फ्लैट लेने वालों को सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. ब्‍याज के रूप में उनको लाखों रुपए की बचत होगी.

योजना का लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
इस योजना के अंतर्गत पहली बार घर खरीदने वालों को होम लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है. यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है. सूत्रों के अनुसार बजट तैयारी को लेकर हो रही बैठक में इस बात को लेकर सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन गई है कि कोविड संकट के विस्तार को देखते हुए यह जरूरी है कि इस स्कीम की अवधि को बढ़ाया जाए जिससे कम आय वालों के साथ साथ रियल सेक्टर वालों को भी फायदा मिले.

क्या है PM आवास योजना
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत में सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम है, जिसका उद्देश्य लोगों को शहरी और ग्रामीण इलाकों में सस्ते घर उपलब्ध करवाना है. इसके तहत पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है. यह केंद्र सरकार द्वारा स्पांसर्ड स्कीम है. इसका फायदा 31 मार्च 2021 तक उठाया जा सकता है.

ऐसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन नंबर है तो इसे भरकर क्लिक करें, जिसके बाद डेटा सामने आ जाएगा.
रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो Advance सर्च पर क्लिक करें.
फॉर्म भरें. Search पर क्लिक करें.
नाम PMAY G लिस्ट में मौजूद है, तो सभी संबंधित ब्‍योरा दिखाई देगा.

किस आय वर्ग को किस वर्ग में सब्सिडी
3 लाख तक सालाना इनकम वालों को EWS सेक्शन 6.5 प्रतिशत सब्सिडी
3 लाख से 6 लाख सालाना आय वालों को LIG 6.5 प्रतिशत सब्सिडी
6 लाख से 12 लाख सालाना आय वालों को MIG1 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी
12 लाख से 18 लाख सालाना आय वालों को MIG2 सेक्शन में सब्सिडी का लाभ मिलता है 3 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी

इन्‍हें होगा फायदा
1. पक्का मकान नहीं होना चाहिए. पहले से है तो PMAY के तहत आवेदन नहीं
2. किसी सरकारी आवास योजना का फायदा नहीं
3. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए Aadhaar जरूरी

राज्यमंत्री रेखा आर्य सहित पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आईसोलेट

0

देहरादून, कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य संक्रमित पाई गई हैं। शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह एसिंप्टमेटिक है और कोई परेशानी नहीं है ।

 

मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं, डॉक्टरों की निगरानी में उन्होंने खुद को आईसोलेट किया हुआ है । राज्य मंत्री ने कहा कि जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में उनके निकट आया हो वह सावधानी बरतें और जांच कराएं। उनके पति गिरधारी लाल साहू और मंत्री के तीन बच्चों की भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा मंत्री के स्टाफ के दो लोगों की जांच भी कोरोना पॉजिटिव आई है |

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में नाकाम होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक राजधानी दून में संक्रमण ज्यादा फैलने का एक मुख्य कारण स्मार्ट सिटी के नाम पर एक साथ पूरे शहर को बेतरतीब तरीके से खोदना भी है। सरकार अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वैक्सीन का ढिंढोरा पीट रही है |

वैश्विक जलवायु सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- पेरिस समझौते को हासिल करने के ट्रैक पर है भारत

0

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को पेरिस समझौते के पांच साल पूरे होने के मौके पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित किए गए वैश्विक जलवायु सम्मेलन को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि भारत न केवल पेरिस समझौते को हासिल करने के ट्रैक पर है वरन उम्मीदों से आगे बढ़कर उनपर काम भी कर रहा है। भारत ने साल 2005 के मुकाबले अपनी कार्बन उत्सर्जन तीव्रता को 21 फीसद तक कम किया है।

वर्चुअल माध्‍यम के जरिए आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 2014 में 2.63 गीगा वाट से बढ़कर अब 2020 में 36 गीगा वाट हो गई है। हमारी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विश्व में चौथे नंबर पर है। यह साल 2022 से पहले 175 गीगा वॉट हो जाएगी। हमें न केवल अपनी महत्वाकांक्षाओं को संशोधित करना चाहिए वरन निर्धारित लक्ष्यों पर अपनी उपलब्धियों की समीक्षा भी करनी चाहिए।

उधर, जलवायु शिखर सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने विश्‍व के नेताओं से धरती के बढ़ते तापमान को रोकने के लिए उपायों को अमल में लाने के लिए जलवायु आपातकाल की घोषणा करने की गुजारिश की। इस एकदिवसीय वर्चुअल बैठक को दुनिया के कई नेताओं ने संबोधित किया। गुतेरस ने कहा कि इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है कि हम एक गंभीर आपात हालात का सामना कर रहे हैं।

पेरिस समझौते के पांच साल पूरे होने के मौके पर आयोजित इस सम्‍मेलन का मकसद पृथ्वी का तापमान बढ़ाने वाली ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कटौती करने के लिए देशों को प्रेरित करना है। दुनिया में ग्रीन हाउस गैसों का सबसे बड़ा उत्सर्जक चीन है जो 30 फीसद ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन करता है। अमेरिका को ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को 2025 तक 26-28 फीसद तक कम करना था लेकिन अ‍पने आर्थिक हितों को तरजीह देते हुए वह समझौते से अलग हो गया था।

 

पिछले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अलग-थलग होकर लड़ाई लड़ने के बजाय एकजुटता के साथ, व्यापक और समग्र सोच को अपनाया जाना चाहिए। भारत पेरिस समझौते के अपने लक्ष्य को हासिल कर रहा है। भारत ने पर्यावरण के अनुरूप रहने की अपनी परंपरा और सरकार की प्रतिबद्धता के चलते कम कार्बन उत्सर्जन की प्रक्रिया को अपनाया है। उन्होंने कहा था कि विश्व तभी तेज गति से प्रगति कर सकता है जब विकासशील देशों को बड़े पैमाने पर तकनीक और वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाए।

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से काफी पहले ही अलग हो चुका है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कल शुक्रवार को कहा था कि जलवायु परिवर्तन की समस्या के लिए भारत जिम्मेदार नहीं है। भारत उन चंद देशों में शामिल हैं जो पेरिस समझौते का पालन कर रहा है। मौजूदा परिदृश्‍य में कोई भी विकसित देश पेरिस समझौते का अनुपालन नहीं कर रहा है। दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जो जलवायु परिवर्तन पर किए गए वादों के मुताबिक काम कर रहा है।

Reliance Jio का ऑफर: इस प्लान में 252 GB डेटा-फ्री काॅलिंग

0

नई दिल्ली : रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कई शानदार ऑफर लेकर आया है। आपको बता दें कि रिलायंस अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड प्लान ऑफर लेकर आया है। कंपनी के पास फ्री कॉलिंग और बेस्ट डेटा बेनिफिट देने वाले प्लान्स की कोई कमी नहीं है। यूजर्स इस समय वो प्लान लेने के लिए ज्यादा इच्छुक होते हैं। जिसमें डेटा लिमिट खत्म होने की समस्या न हो।

कंपनी ने दिया तीन बेस्ट प्लान
रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए तीन बेस्ट प्लान लेकर आ रहा है। आपको बता दें कि इन प्लान में आपको 252जीबी तक का डेटा मिलता है। और फ्री कॉलिंग के साथ और भी कई तरह के बेनिफिट मिल रहे हैं। रिलायंस जियो हर दिन अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर्स लाती रहती है।

रिलायंस जियो ने दिया 349 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 3 जीबी के हिसाब से कुल 84 जीबी डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें कि वहीं दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 1000 FUP मिनट्स दी जा रही है। इसके साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके साथ जियो फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

रिलायंस जियो ने दिया 401 रुपये का प्लान
इस प्लान में डेली 3 जीबी डेटा का ऑफर मिलता है। आपको बता दें कि इस प्लान की यह खासियत है कि इसमें कंपनी 6जीबी एक्स्ट्रा डेटा देती है। इस प्लान के हिसाब से टोटल 90 जीबी का डेटा हो जाता है। आपको बता दें कि इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इसके साथ इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जाती है। इसमें 1000 FUP मिनट्स दिया जा रहा है। इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस का ऑफर भी दिया जा रहा है।

रिलायंस जियो ने दिया 999 रुपये का प्लान
जियो के इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। आपको बता दें कि इस प्लान में हर रोज 3 जीबी का डेटा दिया जाता है। इस हिसाब से इस प्लान में कुल 252जीबी डेटा मिल जाता है। प्लान के सब्सक्राइबर जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस प्लान में 3000 FUP मिनट्स दिया जा रहा है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस का ऑफर भी दिया जा रहा है।

होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

0

मसूरी। माल रोड स्थित होटल बीचवुड की चौथी मंजिल से गिरकर युवक अमित वर्मा उम्र 29 वर्ष पुत्र अशोक वर्मा निवासी साउथ रोड लंढोर बाजार मसूरी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया व उसके बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
बताया गया कि युवक अमित वर्मा अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिए होटल गया था व रात को वहीं सो गया लेकिन मध्य रात्रि के बाद युवक होटल की तीसरीं मंजिल की खिड़की से गिर गया व मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाल देेवेंद्र असवाल ने बताया कि सुबह करीब पौने नौ बजे सूचना मिली कि होटल बीचवुड के नीचे एक व्यक्ति मृत पड़ा है पुलिस मौके पर पहुंची पता चला कि युवक अमित 29 वर्ष पुत्र अशोक वर्मा अपने दो दोस्तो मुकेश रौथाण पुत्र बीएस रौथाण, निवासी बंजारावाला देहरादून व सुनील नेगी पुत्र जगत ंिसह निवासी सरस्वती विहार धर्मपुर देहरादून के साथ होटल में था उसके बाद रात को मसूरी के ही उनके परिचित आशीष बेेलवाल पुत्र लाखी राम बेलवाल निवासी जाफर हॉल कुलडी मसूरी व रमेश नौडियाल पुत्र भक्ति राम नौडियाल, निवासी जाफर हॉल भी मिलने आये व सभी ने खाना खाया व चले गये। अमित को नशा अधिक होने के कारण होटल में ही अपने मित्रों के साथ रूक गया। सुबह होटल के कर्मचारियों ने बताया कि होटल की खिड़की के नीचे फर्श पर युवक का शव पड़ा है।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह खिड़की पर गया होगा व वहां से नीचे गिर गया क्योंकि खिड़की काफी नीची है तथा उसमें सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। प्रातः किसी ने देखा तो पुलिस को फोन किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे मंे लिया व पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया व उसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस होटल में लगे सीसी कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि युवक अपने दोस्तों होटल आया था और अधिक नशा करने के कारण खिड़की से गिरकर उसकी मौत हो गई।

उन्हांेने कहा कि खिड़की की ऊंचाई लगभग 4 फीट है साथ ही वहां पर किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। जिससे कि हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पूर्व में भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं।ं इस संबंध में सीओ मसूरी नरेंद्र पंत से कहा कि होटल प्रबंधन से इस संबंध में बात की जायेगी वहीं मसूरी होटल एसोसिएशन से वार्ता कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा व सभी को निर्देशित किया जायेगा कि होटलों की खिड़कियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। घटना की सूचना पर फांरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची व अपने स्तर से जांच शुरू कर दी।

बाराती गाड़ी को रुकवाकर बदमाशों ने दूल्हा-दुल्हन को मारी गोली

0

जयपुर: राजस्‍थान के सीकर जिले में फेरों के बाद घर जा रहे दुल्हा-दुल्हन को गोली मारने की घटना सामने आई है। घटना में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना नीम का थाना इलाके में शनिवार को उस समय हुई जब हेमराजपुरा गांव में शादी के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल जा रही थी।उन्होंने कहा कि बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी कार का पीछा शुरू कर दिया।

एक जगह इन लोगों ने कार रुकवाकर दूल्‍हे व दुल्‍हन पर गोली चलाई और भाग गए। इस हमले में दूल्‍हा-दुल्‍हन घायल हो गए। सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक घटनास्थल से फरार हो गया। आरोपियों ने इस दौरान पुलिस पर भी गोली चलाई़। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देहरादून,पंतनगर और दिल्ली को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाय, सतपाल महाराज ने रखी मांग

0

देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड में विदेशी हवाई सेवाओं का संचालन किये जाने को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की।
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  हरदीप सिंह पुरी से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय पर भेंट कर उत्तराखंड स्थित जनपद पिथौरागढ़ में हवाई कनेक्टिविटी के साथ साथ राज्य में अन्तर्रराष्टीय उड़ानें शुरू किये जाने सहित अनेक विषयों पर चर्चा की।

सतपाल महाराज ने बताया कि विधायक श्रीमती चंद्र पंत ने उनसे आग्रह किया था कि पंतनगर के लिए देहरादून व दिल्ली से हवाई सेवाएं प्रारंभ होनी चाहिएं। उनके इस आग्रह और प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की आवक के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री से मुलाकात कर मैंने उनसे राज्य में हवाई सेवाएं शुरू करने का अनुरोध किया गया है। मैंने उन्हें बताया कि दिल्ली से एक दिन फ्लाइट पंतनगर के लिए चले, पंतनगर से देहरादून और देहरादून से दिल्ली आ जाए जबकि अन्य दिनों में दिल्ली से देहरादून और देहरादून से पंतनगर और पंतनगर से दिल्ली के लिए जहाज उड़ान भरे। मुझे प्रसन्नता है कि मेरे इस प्रस्ताव पर नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने मुझे आश्वस्त किया है कि वह इस पर शीघ्र ही कार्यवाही करेंगे।

सतपाल महाराज ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री को सौंपे एक पत्र में उनसे आग्रह किया है कि यहां विदेशी हवाई सेवाओं के संचालन की भी अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। ताकि अधिक से अधिक विदेशी पर्यटक उत्तराखंड स्थित पवित्र धामों के दर्शन करने के साथ-साथ पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकें।  सतपाल महाराज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभर रहा है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक लगातार राज्य का दौरा करते रहे हैं। उत्तराखंड आकर पर्यटक यहाँ हिल स्टेशन, वन्यजीव पार्क, तीर्थ स्थल में घूमने के साथ साथ ट्रैकिंग मार्ग, साहसिक पर्यटन और योग केन्द्रों का लाभ उठाते हैं।

इसलिए यह आवश्यक है कि हम यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास करने के साथ-साथ वैंकूवर जैसे शहरों की तरह इनबॉउंड विदेशी पर्यटकों के लिए कनेक्टिविटी की उचित व्यवस्था पर ध्यान दें। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री को कहा कि उत्तराखंड के लोकप्रिय स्थलों हेमकुंड साहिब, चारधाम, ऋषिकेश, मसूरी, औली आदि में न्यूयॉर्क दुबई लंदन से आने वाले पर्यटकों के लिए एयरबस 380 बोइंग 777 जैसी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने सीधे राज्य में पहुंचनी चाहिएं ताकि देश विदेश से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी में भी वृद्धि हो।  सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बताया कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने आने से फलों, फूलों और जड़ी-बूटियों जैसे स्थानीय उत्पादों हस्तशिल्प और आंतरिक बाजारों को भी बढ़ावा मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन “लोकल फॉर वोकल” को भी साकार करने में मदद मिलेगी।

कुंभ मेला कार्यो की समीक्षा, मुख्यमंत्री ने कार्य समय पर पूर्ण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश

0

देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी कुम्भ मेले को सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कुंभ मेले के कार्यों के संबंध में सभी आवश्यक स्वीकृतियों, कार्यों की गुणवत्ता एवं उपयोगिता आदि का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि कुंभ मेले के संपन्न होने के पश्चात इस संबंध में कोई अनावश्यक विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो।
उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत कुंभ मेले के लिए स्पेशल कोविड ऑफिसर तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले के कार्यो के लिये मेला अधिकारी को 2 करोड़ तथा आयुक्त गढ़वाल मंडल को 5 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति के अधिकार प्रदान करते हुए आयुक्त के स्तर पर स्वीकृत होने वाले कार्यों के लिए अनुभवी अभियंताओं एवं वरिष्ठ वित्त अधिकारी की समिति गठित करने के भी निर्देश दिए जो आयुक्त को कुम्भ व्यवस्था की   स्वीकृति जारी करने में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों से सभी स्थाई निर्माण कार्यों को 31 जनवरी से पूर्व पूर्ण करने तथा अस्थाई निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कुंभ कार्यों को पूर्ण करने में कोई कठिनाई न हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए, उन्होंने इसके लिए विभागीय सचिवों को भी कार्यों की निरंतरता के साथ अनुश्रवण के निर्देश दिए।
शनिवार को सचिवालय में कुम्भ मेले की व्यव्स्थाओं के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कुम्भ के दृष्टिगत विभागीय स्तर पर सम्पादित होने वाली व्यवस्थाओं की एसओपी जारी करने के साथ ही डाक्यूमेन्टेशन पर ध्यान दिया जाय। उन्होंने इस सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता के प्रसार पर भी बल दिया। मुख्यमंत्री ने वन भूमि हस्तांतरण के मामलों को भी शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने मेलाधिकारी के साथ ही जिलाधिकारी हरिद्वार को कुम्भ मेले के नोटिफिकेशन के पूर्व होने वाले स्नान पर्वो के सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में सचिव लोनिवि  आर0के0सुधांशु ने हरिद्वार को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पुलों के निर्माण की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि रूड़की बाईपास के साथ ही सभी महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण कार्य 31 जनवरी से पूर्व कर लिया जायेगा, इसके लिये कार्यदायी संस्थाओं का तेजी से कार्य सम्पन्न करने के निर्देश देने के साथ ही निर्माण कार्यों की निरन्तर निगरानी की जा रही है।

सचिव स्वास्थ्य  अमित नेगी ने बताया कि कोविड 19 के दृष्टिगत कुम्भ मेले में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने मेलाधिकारी से प्रत्येक दुकान पर मास्क सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के साथ ही इस सम्बन्ध में अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के लिए जन जागरूकता का प्रसार विभिन्न प्रचार माध्यमों के स्तर पर सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि कोविड हास्पिटल के साथ ही कोविड सेन्टरों की स्थापना, कोविड कन्ट्रोल रूम आदि का डाटा बैस मैनेजमेंट के साथ ही पूरे क्रियाकलापों का डाक्यूमेंटेशन किया जाय।

उन्होंने कहा कि उपकरणों आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाय, इसके लिए यदि धनराशि की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाय। उन्होंने कुंभ मेले में कार्य करने वाले कार्मिकों के वेक्सिनेशन की रूप रेखा भी तय करने की अपेक्षा मेलाधिकारी से की।
सचिव नगर विकास  शैलेश बगोली ने बताया कि कुम्भ मेले के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के स्तर पर 473 करोड़ लागत के 124 निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, जिनका निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है।
मेलाधिकारी  दीपक रावत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अवगत कराया कि कुम्भ मेला क्षेत्र का ड्रेसिंग व लेबिलिंग कार्य, अस्थायी निर्माण कार्यो, टिन टेन्टेज, अस्थायी पुलों के निर्माण के साथ ही साफ सफाई आदि के लिये आवाश्यक उपकरणों के क्रय की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ मेला  संजय गुंज्याल ने मेले में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले के लिये सुरक्षा की दृष्टि से 6 जोन, 24 सेक्टर, 21 थाने, 9 पुलिस लाइन, 23 पुलिस चौकी, 25 चैक पोस्ट के साथ ही आवश्यकतानुसार राज्य व केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिक संचार प्रणाली के उपयोग पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक में नगर विकास मंत्री  मदन कौशिक, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव वित्त श्रीमती सौजन्या, आयुक्त गढ़वाल  रविनाथ रमन के साथ ही सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

डीआईटी का 4वां दीक्षांत समारोह, 1434 छात्रों को मिली डिग्री

0

देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय देहरादून ने शनिवार 12 दिसंबर को शैक्षणिक वर्ष 2018-2020 के सफल छात्रों को डिग्री प्रदान करने के लिए 4 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। दीक्षांत समारोह में 1434 छात्रों को डिग्र्री प्रदान की गई।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड बेबी रानी मौर्या ने प्रतिभाग करना था। परंतु उन्होंने कोविड को ध्यान में रखते हुए अपना एक संदेश छात्रों के नाम भेजा। जिसमें उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज डी0आई0टी0 विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का साक्षी बन इस अतिविशिष्ट क्षण एवं समारोह को संबोधित करने का अवसर मेरे लिए अतिहर्ष एवं सम्मान का विषय है।

दीक्षांत समारोह एक तरफ जहाँ किसी भी विश्वविद्यालय की परिपक्वता एवं उपलब्धियों को दर्शाने वाला एक ऐतिहासिक क्षण होता है, वहीं यह छात्र छात्राओं के लिए एक यादगार अवसर होता है जहाँ उनके कठिन परिश्रम एवं समर्पण के फलस्वरूप उनके शैक्षिक जीवन में एक और उपलब्धि जुड़ती है। छात्रों की इस उपलब्धि पर मेरी ओर से आप सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनन्दन। यह क्षण विश्वविद्यालय, शिक्षकों एवं अभिभावको के लिए भी समान रूप से गौरवपूर्ण क्षण है, जिनके लिए आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

कोविड-19 के इस संकटमय समय में भी छात्रों के भविष्य को केन्द्रबिंदु रखकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ई-दीक्षांत समारोह के अवसर पर मैं विश्वविद्यालय के प्रबंधन-मडंल की सराहना एवं अभिनंदन करती हूँ।
विश्वविद्यालय को स्थापित हुए इन 22 वर्षों के दौरान विश्वविद्यालय ने निरंतर प्रगति एवं विकास के पथ पर चलते हुए, विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं संकायों को जोड़ते हुए, शैक्षिक एवं अनुसंधान के कार्यक्षेत्र को विस्तृत कर शिक्षा के उच्च स्तर को प्राप्त किया जो अतिप्रसन्नता एवं गर्व का विषय है।

उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा निति के तहत् भी डी0आई0टी0 विश्वविद्यालय ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है ताकि उत्तराखण्ड के छात्रों को इसका लाभ मिल सके। नई शिक्षा निति को लेकर विश्वविद्यालय ने अनेक कार्यशाला का भी आयोजन किया है। इससे यह प्रदर्शित होता है कि विश्वविद्यालय आने वाले समय में छात्रों को बेहतर एवं रोजगारपरक शिक्षा की ओर अग्रसारित करेगा।

ईश्वर आपके निर्धारित लक्ष्यों में सफलता प्रदान करें। एक बार पुनः मैं आप सभी को आपकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकारए डॉ। धन सिंह रावत ने छात्रों के लिए बधाई संदेश भेजा।
इस समारोह में छात्रों अभिभावकों के माता.पिता और पुरस्कार विजेताओंए गणमान्य व्यक्तियोंए संकाय सदस्यों दोनों ने भाग लिया।

कोविद .19 की रोकथाम के लिए सरकारी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती गई। ऑन.कैंपस में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कर्मियों ने इन प्रतिबंधों का अनुपालन किया। परिसर स्नातक छात्रों और अभिभावकों की उपस्थिति के साथ जीवंत दिखाई दिया। यह देखकर खुशी हुई कि छात्र परिसर में जाने और संबंधित गणमान्य व्यक्तियों से अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए उत्साहित थे। 
वैदिक मंत्रों के गूंजने वाले मंत्रों के सभागार में अकादमिक जुलूस के आगमन के साथ शुरू हुआ यह अवसर कुलगीत और दीक्षांत समारोह स्मारिका का विमोचन था।
माननीय चांसलर श्री एन रवि शंकर ने श्रीमती की ओर से दीक्षांत समारोह का संदेश दिया। रानी बेबी मौर्यए माननीय राज्यपाल उत्तराखंड और आगंतुक डीआईटी विश्वविद्यालय। वह मुख्य अतिथि भी थे उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों और पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया ! माननीय कुलपति डॉ केण् केण् रैना ने विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की उन्होंने पुरस्कार विजेताओं स्नातक करने वाले छात्रों उनके माता.पिता और शैक्षणिक अकादमियों के लिए विश्वविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कोविद .19 स्थितियों के दौरान ऑन.लाइन मोड ऑफ स्टडीज की आवश्यकताओं के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना की।