Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1771

अपराधियों पर अब रहेगी ‘तीसरी आंख’ की नजर, घटना को अंजाम देने के बाद भागना नहीं होगा आसान

0

देहरादून, जनपद में पुलिस ने अपराधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। अब अपराधी का अपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद भागना होगा मुश्किल, उस पर रहेगी तीसरी आंख की नजर, डीआइजी अरुण मोहन जोशी की देखरेख में चल रहे ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ के तहत जनपद में पुलिस ने 500 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। जल्द ही डीआइजी मॉक ड्रिल कर कैमरों की सतर्कता को भी परखेंगे।

देहरादून जिले को सीसीटीवी ग्रिड बनाने के उद्देश्य से डीआइजी ने बीते तीन दिसंबर को 15 दिनों का ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ के नाम से विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए थे जिसके तहत सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने सर्किल और थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थान जो अपराध की दृष्टि से संवेदनशील हैं, उन्हें चिह्नित कर लिया जाए व इन स्थानों में लगाए जाने वाले कैमरों की संख्या का आंकलन कर कैमरे लगाए जाएं। अभियान के दौरान लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि रात के समय भी वाहन की नंबर प्लेट और चेहरे दिखाई दें। कैमरों में बैकअप कम से कम एक माह का हो।

इसके अलावा बाजार क्षेत्रों और रूटों पर कैमरे का रुख ऐसी दिशा में हो, जिसमें संदिग्धों की पहचान हो सके। सभी चीता मोबाइल अपनी-अपनी बीट पुस्तिका में निर्धारित फॉर्मेट में सीसीटीवी संबंधी सूचना रखेंगे, जिससे उनके क्षेत्र में घटित अपराध की रोकथाम के लिए सहयोग मिल सके।

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ की समीक्षा की गई थी। इसमें सामने आया कि काफी संख्या में थाना क्षेत्रों में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। संवेदनशील स्थानों पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही मॉक ड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था परखी जाएगी।

डीआइजी ने थानों में लगने वाले कैमरों की मांगी रिपोर्ट

डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने जिले के सभी एसपी से थानों में लगने वाले कैमरों की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, अपराध एवं अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार की टीम ने बताया कि थानों में इनडोर के लिए 28 व आउटडोर के लिए 36 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है। पूर्व में सभी थानों में आउटडोर के लिए 55 व इनडोर के लिए 28 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। डीआइजी ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश पर सभी थानों में कैमरे लगाने की कार्रवाई चल रही है।

अन्नदाताओं को बरगला रहे है विपक्षी दल, कृषि कानूनों से अन्नदाता होंगे सशक्त : डॉ निशंक

0

हरिद्वार केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ” निशंक ” ने हरिद्वार भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के अन्नदाताओं को सशक्त व उनकी आय को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने नए कृषि विधेयकों को पारित किया हैं । लेकिन विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं ।
केंद्रीय मंन्त्री डॉ निशंक कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते कहा कि जिस कांग्रेस ने 60 सालों में कभी किसानों की चिंता नही की वो आज नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर एवं बिचौलियों की चंगुल से आजाद करने के लिए लाए गए कृषि विधेयकों का विरोध कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव किसानों की हितैषी रही है केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हितों को सर्वोच प्राथमिकता देती है इसी को मध्य नजर रखते हुए नए किसान बिल लाये गए हैं इससे किसानों की आय में बेतहाशा वृद्धि होगी।

डॉ निशंक ने कहा कि किसानों पर अपनी फसल को बेचने को लेकर जो बंदिशें वर्षों से लगी थी इन कृषि विधेयकों के माध्यम से प्रधानमंन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अन्नदाताओं को असली आजादी दी है। लेकिन दुर्भाग्य से विपक्षी दलों द्वारा हमारे मेहनती किसान,अन्नदाताओं को बरगलाने का कार्य किया जा रहा है । कांग्रेस ने देश में इसी झूठ तंत्र के द्वारा इतने सालों तक राज किया है अब उनकी जड़ें हिल चुकी है तो मेहनती अन्नदाता किसानों को बरगला रही है लेकिन हमारे देश का किसान मेहनती व समझदार है वो कांगेस के बहकावे में नही आने वाला है।

डॉ निशंक ने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व जो लोग आज इस बिल का विरोध कर रहे हैं वो दल इस विधेयक के पक्ष में थे। लेकिन आज इन कानूनों के प्रति उनका रुख बहुत ही निराशाजनक है। वे अन्नदाताओं को गुमराहित कर उनके हितों के साथ कुठाराघात करने का विपक्षी दलों का अभियान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। दोनों सदनों में स्वच्छ चर्चा के बाद ये बिल भारी बहुमत से पास हुए हैं जिसमें दूसरे दलों ने भी सदन में इस बिल का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि किसानों को गलत तथ्य देकर भ्रमित किया जा रहा है कि वह अपने जमीन का मालिकाना हक खो देगा किसान आज भी अपनी जमीन का मालिक है और कल भी रहेगा । सरकार ने इस बिल में किसानों के लिए बोनस की व्यवस्था रखी है इसके अंतर्गत यदि किसान को अपना करार समाप्त करना है तो इसके लिए वह पूर्ण स्वतंत्रत है।
श्री निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्पष्ट कहा है ये बिल किसानों के हितों व उनकी आय बढ़ाने के लिए लाया गया है बिल में एमएसपी जिस प्रकार से पहले थी उसी प्रकार से आगे भी चलती रहेगी । लेकिन एमएसपी को लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है वह बहुत ही निंदनीय है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने का लक्ष्य रखा जिसका असर आज दिखने लगा है आज किसानों की आय डेढ़ गुना तक बढ़ गई है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के बीच में जाकर इस विधेयक की पूर्ण जानकारी साझा करेंगीं। उनके हकों के लिए केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दी है ये किसानों को बताएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानो को मंडी की समाप्ति को लेकर भ्रमित किया जारहा है जो कि बहुत बड़ा कुप्रचार है इसके लिए प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार मंडी पहले थी उसी तरह आगे भी रहेगी। इन विधेयकों से किसान हर प्रकार से स्वतंत्र हो गया है वह अब अपनी फसल मंडी के अंदर और मंडी के बाहर, राज्य में या राज्य के बाहर कहीं भी उचित दाम पर स्वेच्छा से बेचने के लिए स्वतंत्र है। अब वह अपनी मर्जी का मालिक हो गया है। कांग्रेस ने देश के किसानों को बंधक बनाकर रखा देश के नौजवानों और देश की प्रगति को बंधक बनाकर रखा ।

डॉ निशंक ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना काल में विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा JEE और नीट जैसे परीक्षायें कराकर पूरे विश्व को छात्रों के भविष्य पर आंच नहीं आने का संदेश दिया है ।
आज किसान सम्मान निधि सीधे किसानों के खाते में आती है उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि वह कृषि विधेयकों का अध्ययन कर एक भी कमी बताएं उसके बाद किसानों के बीच जाए।
डॉ निशंक ने कहा कि जिस प्रकार से हमारी सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है, वह विपक्षी दलों को हजम नहीं हो पा रहे हैं। कांग्रेस और विपक्षी दल किसान आंदोलन के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों को किसानों से सार्वजनिक क्षमा मांगनी चाहिए।

श्री निशंक ने कहा कि हमारी सरकार 2014 से निरंतर किसान हित में कार्य कर रही है जिस प्रकार किसानों को आज किसान पेंशन किसान, सॉइल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अनेक तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों के बारे में आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा 2013 -2014 कृषि बजट की तुलना में 2020- 2021 कृषि बजट में 6 गुना की वृद्धि हुई है यह एक ऐतिहासिक कार्य है कि 6 साल में 6 गुना की वृद्धि हुई है। 2020 में भारत सरकार ने एक लाख 34 हजार 399 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है 2015-16 में 252 मीट्रिक टन अनाज था 2019-20 में 297 मीट्रिक टन अनाज का संग्रहण किया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के द्वारा 10 करोड़ 60 लाख किसानों को इस योजना से लाभ मिला है। इस योजना पर अब तक भारत सरकार ने 95900 करोड़ रूपये खर्च किये है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंन्त्री भाजपा श्री कुलदीप कुमार जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह , विधायक सुरेश राठौड़ आदेश चौहान , प्रदीप बत्रा ,देशराज कर्णवाल डॉ विनोद आर्य , संजय सहगल शोभाराम प्रजापति ,सुशील चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, कमलेश उनियाल ,विकास तिवारी आदि अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गोलीकांड शहीदों को श्रद्धांजलि दी

0

पिथौरागढ़- पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर चले आन्दोलन में 15 दिसम्बर 1972 को हुये गोलीकांड में शहीद सज्जन लाल शाह व सोबन सिंह नेपाली को शहीद स्मारक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भावभानी श्रद्वाजंलि दी शहीद सज्जन लाल के फोटो चित्र पर मार्ल्यापण कर पुष्पांजलि भी दी गई।

शहीद सज्जन लाल शाह के भाई कैलाश शाह को शाल व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित भी किया। श्रद्वाजंलि सभा में बोलते हुये वक्ताओं ने कहा कि पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय की मांग पूरे कुमांऊ में ऐतिहासिक छात्र आन्दोलन की याद दिलाती है जिस आंदोलन की बदौलत ही कुमांऊ विश्वविद्यालय की स्थापना हुई इस आन्दोलन में अपना वलिदान देने वाले सज्जन लाल शाह व सोबन सिंह नेपाली के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

श्रद्वांजलि सभी में डॉ. गुरूकुलानन्द कच्चाहारी डॉ. दीप चौधरी गोविंद सिंह कसनियाल चंचल भंडारी, ऋृषेन्द्र महर हिमांशु वर्मा, हिमांशु गड़कोटी, गोपाल सती गोविन्द बिष्ट गिरीश जोशी, त्रिलोक महर मोहन पाठक (पूर्व अध्यक्ष )एम.बी. कालेज हल्द्वानी कमलेश कसनियाल प्रकाश चन्द भाविनी शाह, ज्योति कार्की, ज्योति शर्मा दीप्रेन्द दान श्वेता खोलिया महिमा मखौलिया पजा जोशी हिमांशु नेगानियाल शुभम गड़कोटी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जुगल किशोर पाण्डे ने किया।

कोरोना ने किया हरिद्वार महाकुंभ 2021 की तैयारियों को सीमित

0

देहरादून। हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार जोर-शोर से जुटी हुई है। सरकार की कोशिश है कि महाकुंभ 2021 से पहले स्थाई और अस्थाई कार्यों को पूरा किया जा सके। ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार दिक्कत न हो, लेकिन कोरोना ने हरिद्वार महाकुंभ 2021 की तैयारियों को सीमित कर दिया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस हरिद्वार महाकुंभ के लिए पहले चार हजार करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई थी वो अब सिमटकर आठ सौ करोड़ रुपए की ही रह गई है।

सूत्रों के मुताबिक, कोरोना की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं में आने वाला खर्च 800 करोड़ रुपए तक सिमट गया है। क्योंकि परंपरागत मेला स्थान को ही मेला क्षेत्र बनाया गया है। ऐसे में अब राज्य सरकार का मुख्य फोकस महाकुंभ को कोरोना मुक्त रखना है। लिहाजा, राज्य सरकार मौजूदा समय में दो रणनीतियों पर काम कर रही है। पहली रणनीति कुंभ मेले के शाही स्नानों में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए व्यवस्था करना। यानी कुंभ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाना।

साथ ही कोरोना की वैक्सिन अगर उपलब्ध हो जाती है तो महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने की रणनीति भी है। वहीं, विपक्षी दल महाकुंभ 2021 की तैयारियों पर लगातार सवाल खड़े करते आ रहे हंै। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कई बार कुंभ की तैयारियों पर सवाल खड़े कर चुके हैं। हरदा का आरोप है कि सरकार अस्थाई कार्यों पर फोकस कर रही है, लेकिन महाकुंभ के स्थायी निर्माण कार्यों पर तो ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, सरकार यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि 31 जनवरी तक सभी स्थाई कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

घर बुलाने के बहाने नाबालिग देवर को अगवा कर भाभी ने जबरन कराई शादी, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

0

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र से सोमवार को नाबालिग युवक को जबरन उठाकर शादी करा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नाबालिग युवक ने नगर थाने में अपहरण कर शादी करा दिए जाने का मामला दर्ज कराया है. एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि 11 दिसंबर की शाम भाभी सुनैना देवी और उनकी बहन मंजू देवी जो काको थाना क्षेत्र के देवरत गांव के रहने वाले हैं ने उसे फोन कर बुलाया और घर आने की बात कही.

ऐसे में जब पीड़ित बस स्टैंड के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाये पांच लोगों ने लाल रंग के चार पहिया गाड़ी में उसे जबरन बैठा लिया और मोबाइल भी छीन लिया. बदमाश उसे अपने साथ मदारपुर ले गए, जहां सभी ने मिलकर जबरदस्ती नाबालिग की शादी करा दी.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह नाबालिग है और जबरन शादी कराना कानून अपराध है. ऐसे में उसके साथ न्याय किया जाए. मिली जानकारी अनुसार परिवार वालों को सूचना युवक ने 12 दिसंबर को तब दी, जब छीना गया मोबाइल उसे वापस दिया गया. ऐसे में सूचना पाकर पहुंचे परिजन उसे छुड़ाकर घर ले गये और थाने में शिकायत की. शिकायत के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लड़के का न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराया है.

अल्मोड़ा : दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, तीन की हुई मौत एक घायल

0

अल्मोड़ा, उत्तराखंड़ में सड़क दुर्घटनाओं का लगातार होना सरकॎर के लिये चिन्ता का सबब बनता जा रहा है, जनपद अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है बताया जाता है कि एक कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होकर जा गिरी इसमें 4 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है यह हादसा नौकुचिया रणथंमल मोटर मार्ग में मनसाल गांव के पास देर शाम हुआ।

इस घटना में एक महिला व दो पुरुष बताए जाते हैं जबकि एक घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो पुरुष व एक महिला बताई जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक आज सोमवार देर सांय नोकुचिया-रणथमल मोटर मार्ग पर मनसाल गांव के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बाहर निकाला तथा घायल को निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र देवायल उपचार के लिए ले जाया गया है। मृतकों की शिनाख्त आनंद सिंह पुत्र देव सिंह , सुरेंद्र राम पुत्र भगत राम तथा पार्वती देवी पत्नी महेश कुमार के रूप में हुई है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड़ : चार हजार करोड़ के अनुपूरक बजट पर कैबिनेट की लगी मुहर

0

देहरादून, उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक ने आज कुछ अहम फैसलों पर अपनी मुहर लगाई है।

+उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड करेगा मेडिकल कालेज में नर्सेस की भर्ती। एक वर्ष के लिए व्यवस्था।
+पीजी डॉक्टर्स से नहीं ली जाएगी गारंटी। अब केवल बॉन्ड भरा जाएगा। पैसा जमा करने की शर्त खत्म।
+यूपीसीएल के वित्तीय लेखा रिपोर्ट सदन में रखने के लिए कैबिनेट से मिली मंजूरी।
+उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के वित्तीय लेखे 15-16, 16-17, 17-18, 18-19 को सदन के पटल पर रखने को कैबिनेट की मंजूरी।
+विद्युत नियामक आयोग की विनियम को रखा जाएगा सदन के पटल पर।
+विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आएगा लगभग 4 हजार 96 करोड़ का अनुपूरक बजट।

नगर निगम की बोर्ड बैठक : प्रस्तावों पर कार्य न होने से खिन्न कांग्रेसी पार्षदों का हंगामा

0

देहरादून, कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि उनके द्वारा दिए गये प्रस्तावों पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसके चलते उन्होंने बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी। हालांकि मेयर के समझाने पर बाद में कांग्रेसी पार्षद मान गये और बैठक में शामिल हुए। बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है कोविड वैक्सीन आने के बाद ही वार्डों के विकास कार्यों के लिए बजट आवंटित किया जाएगा।

नगर निगम सभागार में मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बोर्ड बैठक शुरू होते ही कांग्रेसी पार्षदों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस के पार्षदों का कहना था कि उनके वार्डों में कार्यों के लिए तीन-तीन कर्मचारी ही दिए गये हैं जबकि भाजपा के पार्षदों के वार्डों में पांच-पांच कर्मचारी लगाए गये हैं।

वहीं कांग्रेस पार्षदों की ओर से दिए गये प्रस्तावों पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर भी पार्षद भड़क गये और हंगामा करने लगे। जिस पर मेयर ने उनको शांत कराया।

बोर्ड बैठक में निर्णय लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अब नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को भी नगर निगम के साथ शामिल किया जाएगा और एक समिति का गठन होगा।

एनजीओ सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों की मानिटरिंग करेगी

समिति में शामिल एनजीओ सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों की मानिटरिंग करेगी। इसके साथ ही एनजीओ द्वारा लोगों को कूड़ा वाहनों में ही कूड़ा देने या कूड़ादान में ही कूड़ा डालने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह भी तय किया गया है कि जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाएगा तो उससे पांच सौ लेकर पांच हजार तक का आर्थिक दंड वसूला जाएगा।

बैठक में वार्डों में कार्य कराए जाने के लिए बजट के मामले में स्पष्ट किया गया कि कोविड वैक्सीन आने के बाद ही वार्डों को विकास कार्यों के लिए बजट जारी किया जाएगा। इस दौरान बैठक में विधायक खजानदास और उमेश शर्मा काऊ, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय भी मौजूद रहे।

बिहार : चुनाव में की गई घोषणा अमल में आई, छात्राओं को 50-50 हजार प्रोत्साहन राशि भेजने के प्रस्ताव पर लगी कैबिनेट की मुहर

0

पटना, बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगर उनकी सरकार बनी तो स्नातक में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देंगे। उस पर अमल करते हुए शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत लाभुकों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजने का प्रस्ताव तैयार किया है। वित्त विभाग की स्वीकृति के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग जाएगी।

उच्च शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रोत्साहन राशि की बढ़ोतरी का लाभ राज्य में स्नातक उत्तीर्ण डेढ़ लाख युवतियों को मिलेगा। मौजूदा व्यवस्था में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। पिछले साल 1.4 लाख लाभुकों के आवेदन आए थे, जिनमें से 84 हजार तीन सौ 44 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजी जा चुकी है। शेष लाभुकों के आवेदन में खामियों के चलते उन्हें विश्वविद्यालयों को वापस कर दिया गया है। संशोधित आवेदनों के प्राप्त होने के बाद लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी।

राज्य सरकार से मान्यता एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों से स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वर्ष 2019-20 में इस योजना के लिए शिक्षा विभाग ने दो सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इस वित्तीय वर्ष (2020-21) में तीन सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है।

Gold Silver Rate : फिर गिरे सोने-चांदी के भाव, जानि‍ए कितना सस्‍ता हुआ रेट

0

नई द‍िल्‍ली: सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर से गिरावट आई है। सोना खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए सही मौका है। सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। पिछले कई द‍िनों से सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। नवंबर के बाद दिसंबर में भी सोने-चांदी के दाम में गिरावट की स्थिति बनी हुई है।

गिरे सोने-चांदी के भाव

सर्राफा बाजारों में आज फिर सोने-चांदी के भाव गिरे हैं। हालांकि यह गिरावट मामूली है। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 6 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर होकर 49040 रुपये पर खुला। वहीं शाम को 48859 रुपये पर बंद हुआ। बात करें जबकि चांदी 276 रुपये सस्ती होकर 62431 रुपये प्रति किलो पर खुली, शाम को 62600 रु पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट सोना भी 5 रुपये सस्ता होकर 44921 रुपये पर आ चुका है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार

देशभर के सर्ऱाफा बाजार पर एक नजर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) पर जारी कि‍ए गए रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 49040 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 48844 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 44921 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 36780 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 62324 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोना खरीदने वक्‍त इस वेबसाइट पर चेक करें दाम

बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) जो रेट देता है वो देश भर में माना जाता है हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के भाव में जीएसटी शामिल नहीं होता है। सोने-चांदी का करेंट रेट जिसे हाजिर भाव भी कहते हैं ये अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है। इसलिए सोना और चांदी की खरीददारी करने जो से पहले (आईबीजेए) वेबसाइट (ibjarates.com) की वेबसाइडट पर जाकर सही मूल्‍य अवश्‍य जांच लिया करें। सोना खरीदते-बेचते समय आप आईबीजेए के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आईबीजेए देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।

गिर गए सोने के वायदा भाव

घरेलू सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार सुबह सोने और चांदी दोनों के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव सोमवार सुबह 0.61 फीसद या 302 रुपये की गिरावट के साथ 49,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने के साथ ही चांदी के घरेलू वायदा भाव में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.69 फीसद या 438 रुपये की गिरावट के साथ 63,297 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी सोमवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। source: goodreturns.in