Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 1770

संयुक्त कर्मचारी महासंघ का 14 को वार्षिक अधिवेशन, विधायक संजीव आर्य करेंगे उद्घाटन

0

नैनीताल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरूरानी ने कहा कि 14 दिसंबर सोमवार नैनीताल स्थित सूखा ताल पर्यटक आवास गृह सभागार में महासंघ का वार्षिक अधिवेशन कराया जाएगा। जिसमें प्रथम सत्र में निगम हित व कर्मचारी हित की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी ।

दूसरे सत्र में महासंघ की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधा लगाकर नैनीताल क्षेत्र के विधायक  संजीव आर्य द्वारा किया जाएगा। अधिवेशन में कोविड-19 के तहत दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन किया जाएगा। विभिन्न जनपदों से सीमित कर्मचारियों को बुलाया गया है। कार्यक्रम में ही अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। जिसमें वर्ष 2001 से 2008 तक के संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण । संविदा कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी ।

चतुर्थ से तृतीय श्रेणी में विभागीय प्रमोशन सहित कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के लिए मांग पत्र भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी से व्यापक संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में निगम कर्मचारी महासंघ के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी नेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

शराब की 450 पेटियां गायब होने का मामला : पुलिस को मिली कामयाबी, आठ गिरफ्तार, ट्रक चालक फरार

0

(अशोक कुमार पाण्डेय)  अल्मोड़ा/देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस ने टिहरी से हल्द्वानी ले जाई जा रही शराब के गायब होने और खाली ट्रक लावारिस हालत में मिलने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में आठ शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है। 390 पेटी शराब भी बरामद कर ली गई है। मामले का खुलासा करने पर डीजीपी ने अल्मोड़ा पुलिस को 20 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। प्रकरण में अभी मुख्य आरोपी ट्रक चालक फरार है।

प्रभारी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक दिसंबर को विंदेश्वरी एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड बाटलिंग प्लांट डडुआ टिहरी गढ़वाल से ट्रक संख्या यूके 07 सीए 8933 से चालक विजय जोशी उर्फ पप्पू पुत्र महेश चंद्र जोशी निवासी शेर विजयपुर चमोली 450 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ।

छह दिसंबर तक ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। शराब लदा ट्रक गायब होने पर कंपनी की ओर से द्वाराहाट थाने में तहरीर दी गई। इसके बाद मामले में चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी अनुपम सेमवाल ने बताया कि चालक विजय का फोन नंबर भी नहीं लग रहा था। इसके बाद सरकारी जीपीएस से ट्रक की लोकेशन चार दिसंबर को द्वाराहाट के आस-पास मिली।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इधर शुक्रवार को पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आठ आरोपियों को गायब शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गायब शराब की 450 पेटियों में से 390 पेटी शराब बरामद कर ली गई है। अन्य 60 पेटी शराब की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

जांच में चालक विजय जोशी गैरसैंण निवासी राजेंद्र सिंह और अनिल पंवार के संपर्क में पाया गया। राजेंद्र क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के ठेके चलाता है। साइबर सेल के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर राजेंद्र के करीबी कमल को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि चालक विजय ने ट्रक में रखी शराब राजेंद्र को बेची थी। दूसरे आरोपी अनिल पंवार ने पूछताछ में बताया कि राजेंद्र ने चालक विजय से 450 पेटी अंग्रेजी शराब को छह लाख रुपये में खरीदा था।

गिरफ्तार आरोपी :

राजेंद्र सिंह (36) निवासी ग्राम खेती गैरसैंण(चमोली), हयात सिंह, जयवीर सिंह निवासी ग्राम मालसी (चमोली), बलवंत सिंह निवासी ग्राम खेती, गोविंद सिंह निवासी ग्राम सुगड़ चमोली, हरीश सिंह निवासी खेत, कमल सिंह, अनिल पंवार निवासी ग्राम दिवालीखाल।

पुलिस टीम :

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई नीरज भाकुनी, द्वाराहाट थानाध्यक्ष गौरव जोशी, गैरसैंण थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला, मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक, खीड़ा प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता, एसआई मोहन सिंह, कांस्टेबल सोबन सिंह, दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी, मनमोहन सिंह, भूपेंद्र पाल एसओजीख, कविंद्र, नारायण सिंह आदि रहे |

ये था मामला—
1 दिसंबर को टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर ट्रक संख्या यूके 07सीए 8933 हल्द्वानी हेतु निकला था, लेकिन ट्रक हल्द्वानी नहीं पहुंचा। उक्त ट्रक दिनांक 5 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट अन्तर्गत कुमाऊं इन्जीनियरिंग कालेज गेट के पास लावारिस अवस्था में मिला। ट्रक में ड्राइवर और उपरोक्त 450 पेटी शराब मौजूद नहीं थी।
इस मामले में आबकारी विभाग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सामने सारा मामला रखा।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा को घटना का तत्काल खुलासा करने को निर्देशित किया गया था।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी की

0

देहरादून, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने आज अपने साझेदारी कार्यक्रम के तहत महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की, ताकि टियर-2 और 3 श्रेणी के शहरों में इंश्योरेंस सेवाओं के दायरे का विस्तार किया जा सके। एसबीआई जनरल ने परिवर्तनशील भारत के लिए सबसे भरोसेमंद जनरल इंश्योरेंस कंपनी बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है, और इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में यह साझेदारी मील का पत्थर साबित होगी।

एसबीआई जनरल नई कार, वाणिज्यिक वाहन, ट्रैक्टर एवं इस्तेमाल की गई पुरानी कारों के अलावा ग्राहकों को कई ऐड-ऑन सुविधाओं के साथ वाहन बीमा उपलब्ध कराने के लिए एमआईबीएल के साथ जुड़ा हुआ है। डिजिटल कारोबार के क्षेत्र में एसबीआई जनरल ने महिन्द्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स के एक डिजिटल प्लेटफॉर्म, पेबीमा के साथ साझेदारी की है, जो ग्राहकों को किफायती बीमा समाधान उपलब्ध कराता है।

इस अवसर पर श्री पी.सी. कांडपाल, एमडी एवं सीईओ, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, ने कहा, ष्महामारी के इस दौर में यह बात सामने आई है कि, हमारी जनसंख्या के एक बड़े हिस्से के पास अपने इलाज के खर्चों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य बीमा नहीं है। इस वक्त हमारे सामने सबसे बड़ी आवश्यकता यह सुनिश्चित करना है कि श्बीमा सेवाओं से वंचितश् लोगों तक यह सेवा पहुंचाई जाए तथा उन्हें बीमा से जोड़ा जाए।

लिहाजा, यह साझेदारी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से हम टियर-2 और 3 श्रेणी के शहरों में अपने ग्राहकों की बीमा जरूरतों को पूरा करने की अपनी रणनीति के अनुसार आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। हमें पूरा यकीन है कि स्वास्थ्य बीमा के प्रति लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देने में हमारी इस साझेदारी की बेहद अहम भूमिका होगीय साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि स्वास्थ्य बीमा को ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।”

डॉ. जयदीप देवरे, मैनेजिंग डायरेक्टर, महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड, ने कहा, “अपने साझेदारी कार्यक्रम के तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ इस गठबंधन से हम बेहद उत्साहित हैं। वास्तव में यह समाज के हर तबके के लोगों को बीमा से जोड़ने की पहल है, जिसे बीमा सेवाओं के वितरण हेतु पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन्स की पहचान करने, उन्हें प्रशिक्षण देने तथा प्रमाणित करने के लिए डिजाइन की गई है, साथ ही इससे देश में बीमा सेवाओं के दायरे का विस्तार भी होगा। हमें पूरा भरोसा है, कि साथ मिलकर काम करते हुए हम लोगों को हेल्थ पॉलिसी के बारे में जानकारी देकर एवं इन सेवाओं को उपलब्ध कराते हुए उन्हें सशक्त बनाएंगे। अफसोस की बात यह है कि जागरूकता की कमी और बीमा सेवाओं के सुलभ नहीं होने की वजह से, खास तौर पर इस तरह की सेवाओं एवं सुविधाओं से वंचित हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में अब तक लोगों की उपेक्षा की गई है।

एटीएम को लूटने पहुंचा था चोर, सीसीटीवी में कैद

0

बीजिंग. कई बार चोर चोरी करते वक्त ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसका खामियाजा उन्हें तुरंत ही भुगतना पड़ता है, जैसा कि चीन (China) के इस चोर को भुगतना पड़ा. दरअसल, चीन में एक चोर एटीएम (ATM) लूटने के लिए पहुंचा. वह एटीएम लूटने पहुंचा तो पहले उसने एटीएम के दरवाजे को अंदर से लॉक कर लिया, लेकिन जब वह वहां से निकलने लगा तो दरवाजा नहीं खुला.

फिर क्या था वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर एटीएम लूटने के लिए एटीएम बूथ के अंदर पहुंचता है. सबसे पहले वह बूथ का दरवाजा अंदर से लॉक करता है जिससे कोई अंदर ना आए पाए और समझे कि एटीएम बंद है. जिसके लिए वह एटीएम बूथ में रखी एक लोहे की ट्रे का इस्तेमाल करता है और दरवाजे को अच्छी तरह से अंदर से बंद कर लेता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लोहे की ट्रे से एटीएम का दरवाजा बंद कर रहा है. उसके बाद वह एटीएम की स्कीन को ट्रे से तोड़ता है. ये वीडियो चीन के शेहोंग शहर का बताया जा रहा है. जब वह स्क्रीन तोड़ रहा था तब थोड़ा सा घबराया हुआ था. इसी घबराहट में वह दरवाजे को कैसे खोलना है ये भूल गया. जब वह एटीएम का दरवाजा खोलने लगा तो वह नहीं खुला उसके बाद एटीएम रूम का सायरन बजने लगा. हालांकि कुछ देर में वह दरवाजा खोलने कर भागने में तो कामयाब हो गया. लेकिन उसकी ये पूरी हरकत एटीएम रूम के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. उसके बाद पुलिस ने बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

तीसरी सालगिरह पर अनुष्का शर्मा : हमारे तीन साल, बहुत जल्दी हम भी तीन होंगे

0

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर विराट कोहली को शुभकामना देते हुए एक पोस्ट साझा किया। क्रिकेटर पति के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहीं अनुष्का ने याद दिलाया कि वे बहुत जल्द तीन होने जा रहे हैं।

सालगिरह पर अनुष्का ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें विराट को गले लगाते हुए देखा जा सकता है।

अभिनेत्री अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “3 साल और बहुत जल्द, हम भी 3 होंगे।”

 

विराट कोहली ने भी सालगिरह पर अपनी पत्नी के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने कहा, “3 साल और एक जीवनभर का साथ।”

विराट और अनुष्का 11 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। दंपती ने इटली में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।

दंपति जनवरी में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

बता दें भारतीय कप्तान विराट कोहली 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौटेंगे|

भारतीय क्रिकेटरों में हाल ही में हार्दिक पंड्या पहली संतान के पिता बन चुके हैं |

आईएएनएस

उत्तराखण्ड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में निकाला गया कैंडल मार्च

0

(अमर सिंह कश्यप ) देहरादून , अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पीसीसी प्रांगण राजपुर रोड देहरादून से केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा किसान विरोधी तीन अध्यादेश के खिलाफ आंदोलनरत देश भर के किसानों के दिल्ली आन्दोलन के समर्थन में उत्तराखण्ड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा एकत्रित होकर किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री  सुशील राठी  के संयोजन में कैंडल मार्च निकालकर दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी कैंडल मार्च कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रभारी  हरीश रावत  एवं उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह  एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी माननीय  सुरेंद्र सोलंकी जी ने भी दिल्ली से आकर शिरकत की

समस्त कार्यकर्ताओं के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर पीसीसी से घंटाघर चौक पर सविधान निर्माता डॉ 0 भीम राव अम्बेडकर  की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर दिल्ली किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी
इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री  सुशील राठी एवं मनी हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल  एवं कांग्रेसी नेता राजीव जैन एवं कांग्रेसी नेता गुलजार अहमद एवं कांग्रेसी नेता आशा मनोरमा शर्मा डोबरियाल एवं विकास चौहान एवं अभिषेक भण्डारी एवं चौधरी संसार सिंह एवं दिनेश वालिया एवं सुधीर शांडिल्य एवं ईशा त्यागी एवं मोहम्मद इब्राहिम एवं सुरेश यादव एडवोकेट एवं मोहम्मद गुलफाम जान एवं राशिद पहलवान एवं शौकीन अहमद एवं सोनू भूमिया एवं सुरेश पटेल एवं मनीष पांडे एवं कौशल एवं कुलवंत सिंह एवं आशीष जेटली एवं महेश चंद एवं देविका रानी एवं वीरेश शर्मा एवं सुशीला शर्मा  एवं राकेश सोनू आदि अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

पर्यटन और सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक. : शीतकालीन कार्यक्रम करवाये जिससे पर्यटक गांवों की ओर आकर्षित होंगे : सतपाल

0

देहरादून । पयर्टन व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग गढ़ीकैंट में पर्यटन की दृष्टि से सौंग बांध पेयजल परियोजना के पुनर्वास एवं पुनव्र्यवस्थापना हेतु पर्यटन विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

पर्यटन व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज को सिंचाई विभाग के महाप्रबंधक आर0 के0 तिवारी द्वारा सौंग बांध परियोजना के तहत माॅडल दिखाया गया। जिसमें जनपद टिहरी के सौनधाना पट्टी में 3.5 किलोमीटर लम्बी झील का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

पर्यटन व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि सौनधाना पट्टी में गंधक पानी का श्रौत है जो आयुर्वेदिक का काम करता है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि झील के निर्माण के साथ ही पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां पर वेलनेस सेंटर, होमस्टे, योगा आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे वहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों का भी उत्पादन किया जायेगा जिससे पहाड़ी व्यंजनों को भी बढ़ावा मिलेगा।

समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के आखिरी गांव में जो पर्यटक आकर रात को रूकेगा उसे प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि वे शीतकालीन कार्यक्रम करवाये जिससे पर्यटक इन गांवों की ओर आकर्षित होंगे।

सिंचाई विभाग के महाप्रबंधक आर0 के0 तिवारी ने बताया कि सौंग बांध पेयजल परियोजना के पुनर्वास एवं पुनव्र्यवस्थापना हेतु राजकीय भूमि उपलब्ध हो जाती है तो पुनर्वास पर लगभग 134 करोड़ रूपये का व्यय भार अनुमानित है।

इस परियोजना के तहत पूर्ण प्रभावित खातेधारकों को अधिग्रहित भूमि की ऐवज में आधा एकड़ विकसित कृषि भूखण्ड एवं 200 वर्ग मीटर विकसित आवासीय भूखण्ड का आवंटन किया जाएगा। यदि कोई पूर्ण प्रभावित पुनर्वास स्थल में विस्थापन नहीं चाहता तो पूर्ण प्रभावित को अधिग्रहित भूमि का प्रतिकर देय होगा।

कारीगर, छोटे व्यापारी या स्वनियोजित व्यक्ति के प्रत्येक प्रभावित कुटुम्ब या ऐसे प्रभावित कुटुम्ब जिसके स्वामित्वाधीन प्रभावित क्षेत्र में गैर कृषिक भूमि या वाणिज्यिक, औद्योगिक या संस्था ढांचा है और जिसे भूमि के कारण प्रभावित क्षेत्र से अस्वैच्छिक रूप से विस्थापित किया गया है, ऐसी रकम की एक बारगी वित्तीय सहायता पायेगा, जो न्यूनतम 25 हजार रूपये की सीमा के अधीन रहते हुए विनिर्दिष्ट की जायेगी। ऐसे प्रभावित परिवारों को जो बेनाप/राजकीय भूमि पर अधिसूचना तिथि से तीन वर्ष पूर्व की तिथि से या उससे पूर्व से काबिज है उनको प्रतिकर/अधिनिर्णय शासन के निर्णय के अनुसार देय होगा। यथासंभव परियोजना क्षेत्र के ग्रीमीणों को परियोजना निर्माण उपरान्त संचालित होने वाली व्यवसायिक गतिविधियों में प्राथमिकता दी जायेगी।

बैठक के दौरान पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने नवनिर्मित एडवेंचर विंग व राज्य के 13 जनपदों के डीटीडीओ को अपने-अपने जिलों में शीतकालीन साहसिक खेलों को आयोजित करने के निर्देश दिये।

बैठक में पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चांद, डीटीडीओ अतुल भंडारी, सौंग बांध पेयजल परियोजना, सिंचाई विभाग के उपमहाप्रबंधक के आर0 के0 गुप्ता व वी0के0 मौर्या, सहायक अभियन्ता दीपक जोशी, सुधीर सैमी, सुधांशु व प्रशान्त श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

नाबालिग दुल्हन की शादी रुकवाई तो दूल्हे ने किया 12 साल की साली का अपहरण, जानें- पूरी कहानी

0
-सांकेतिक तस्वीर

ग्वालियर/मुरैना, । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शुक्रवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग की शादी रुकवा देने पर दूल्हे ने 12 वर्षीय साली का अपहरण कर लिया। बाद में पुलिस ने अपहृत नाबालिग को तो ढूंढ निकाला, लेकिन दूल्हा फरार है। घटना कुछ यूं है कि मुरैना जिले की पोरसा तहसील के गांव पद्दूपुरा में सतीश पुत्र रामप्रकाश सखबार की 14 वर्ष सात महीने की बेटी की शादी श्योपुर जिले के विजयपुर निवासी विनोद सखबार से तय हुई थी। गुरुवार की रात सतीश के घर बारात आ गई। इसी बीच प्रशासन को किसी ने नाबालिग किशोरी की शादी होने की सूचना दे दी। मुरैना से तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चाइल्ड लाइन की टीम पोरसा थाना पुलिस के साथ गांव पहुंची और विवाह को रुकवा दिया।

दूल्हे ने दुल्हन की मौसेरी बहन के मिलकर रचा साजिश

पुलिस टीम नाबालिग दुल्हन को वन स्टाप सेंटर ले गई, जबकि माता-पिता को समझाइश देने मुरैना ले जाया गया। अचानक विवाह रोक दिए जाने को दूल्हे ने अपना अपमान समझ लिया। चूंकि यह रिश्ता दुल्हन की रिश्ते में मौसेरी बहन गुनियापुरा गांव निवासी शकुंतला सखबार ने करवाया था, इसलिए दूल्हे ने शकुंतला के साथ मिलकर दुल्हन की 12 वर्षीय छोटी बहन का अपहरण कर लिया। दूल्हा विनोद और शकुंतला सखबार की योजना थी कि दुल्हन को पुलिस ले गई है इसलिए अब वे दूल्हे का विवाह उसकी छोटी बहन कर दें।

आरोपी दूल्हा फरार हो गया

अपहरण की सूचना मिलते ही पोरसा थाने में दूल्हा विनोद एवं शकुंतला सखबार पर अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। करीब पांच घंटे में पुलिस ने पोरसा के ही एक घर से 12 साल की अपहृत एवं आरोपित शकुंतला को ढूंढ निकाला। आरोपी दूल्हा फरार हो गया।

दूल्हा व रिश्तेदार पर एफआइआर दर्ज

पद्दूपुरा में नाबालिग की शादी रकवा कर दुल्हन व उसके माता-पिता को काउंसलिंग के लिए लाए थे। इसी बीच दूल्हा विनोद व शकुंतला सखबार नाबालिग दुल्हन की 12 वर्षीय छोटी बहन का अपहरण कर ले गए थे। उसे ढूंढ लिया है। दूल्हा व शकुंतला पर एफआइआर दर्ज की गई है। अतुल सिंह, टीआइ, पोरसा, मुरैना, मध्य प्रदेश(साभार – जेएनएन)

Facebook पर दोस्ती के बाद अश्लील फोटो बनाकर हुई ब्लैकमेलिंग, ऐसे हुआ खुलासा

0

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक महिला समेत दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पहले लोगों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते थे. फिर उनकी अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. अब पुलिस इस ब्लैकमेलिंग गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. कुछ समय पहले लखनऊ के एक डॉक्टर के साथ ऐसी घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.

लखनऊ पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक थाना विभूति खंड क्षेत्र में कुछ दिन पहले डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने खुद का अपहरण होने की बात कही थी. और किडनैपर के चंगुल से छूट कर आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी. उसी मामले में पुलिस जांच कर रही थी. तभी इस ब्लैकमेलिंग गैंग का पता चला.

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि आरोपी युवती का नाम कहकंशा है. वह दिल्ली की रहने वाली है. जबकि आरोपी युवक का नाम सचिन रावत है. ये दोनों मिलकर गोमती नगर के एक फ्लैट में रहते हैं. कुछ दिन पहले आरोपी युवती ने डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे से फेसबुक पर दोस्ती की. इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और वे घूमने भी गए. इसके बाद एक दिन महिला ने डॉक्टर अखिलेश को अपने घर मिलने के लिए बुलाया.

डॉक्टर अखिलेश उससे मिलने जा पहुंचे. महिला ने अखिलेश को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर अपने साथ उनके अश्लील फोटो ले लिए. इसके बाद शुरू हुआ असली खेल. महिला उन अश्लील तस्वीरों को दिखाकर डॉक्टर अखिलेश को ब्लैकमेल करने लगी. किडनैपिंग वाली रात में भी डॉक्टर अखिलेश को महिला ने अपने फ्लैट पर बुलाया था और पैसों की डिमांड रखी थी, लेकिन एटीएम का पिन पता ना होने की वजह से वे पैसा नहीं निकाल पाए थे.

किसी तरह से डॉक्टर अखिलेश वहां से निकले और सीधे पुलिस थाने पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस ने एफआईआर लिखने के साथ ही केस की छानबीन शुरू कर दी. इसी के चलते गुरुवार को गोमती नगर इलाके से पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई है. पता चला है कि उनके गैंग में अन्य लोग भी शामिल हैं. अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15000 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. साथ इस केस के अन्य आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है. (साभार -आजतक)

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ नये 725 कोरोना संक्रमित मिले, देहरादून में 256, आज 09 मरीजों की हुई मौत

0

देहरादून |  उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है, पिछले कई दिनों से आ रही रिपोर्ट में बढ़ने के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों की आज लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है  उत्तराखंड में 11 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 81211, आज कुल 725 नए मामले मिले , वही 72987 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1341 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 09 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 256, हरिद्वार में 43, नैनीताल में 115, पौड़ी में 79, पिथौरागढ़ में 55, अल्मोड़ा में 20 चमोली में 57, उधमसिंहनगर में 30, , उत्तरकाशी में 21 कोरोना के नए मामले मिले है |