Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1769

भाजपा की किसान रैली के खिलाफ गरजे काँग्रेसी

0

( विजय आहूजा) रुद्रपुर(उधम सिंह नगर), भाजपा द्वारा आयोजित किसान रैली के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीडी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की किसान रैली को छलावा रैली करार दिया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा ने कहा कि पूरे देश में किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे है ।

ऐसे में भाजपा द्वारा रुद्रपुर में रैली कर किसानों के घावों को कुरेदने का कार्य किया है।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा नें कहा कि भाजपा द्वारा इस रैली में अपने कार्यकर्ताओं को किसान के रूप में शामिल कर लोगों को धोखा दिया जा रहा है ।

सभा का संचालन कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गावा ने किया ।इस दौरान प्रदेश सचिव नंदलाल प्रसाद , पार्षद सचिन मुंजाल, पवन वर्मा, मनीष गोस्वामी, गौरव गांधी, विजय मंडल, ओंकार सिंह ढिल्लों, प्रदीप यादव, समरवीर सिंह सीटू, विकास विश्वास, चंद्रशेखर ओझा, नंदसेखर गाँगुली, लवली भाई, भुवन चंद्र अवस्थी, विशु गगनेजा, श्रवण गुप्ता, राकेश कुमार, संजय, अमर पाल, नंदकिशोर, हरपाल सिंह , आशीष यादव , अरुण सम्राट, राकेश चौधरी आदि मौजूद थे।

मोदी सरकार की किसानों को सौगात, 3,500 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गन्‍ना किसानों को 3,500 करोड़ रुपये की सहायता देने की मंजूरी दे दी।

इस समय देश में करीब पांच करोड़ गन्‍ना किसान और उनके परिवार हैं। इनके अलावा, चीनी मिलों में तथा उसकी सहायक गतिविधियों में काम करने वाले करीब पांच लाख कामगार हैं और इन सभी की आजीविका चीनी उद्योग पर निर्भर है।

किसान अपना गन्‍ना चीनी मिलों को बेचते हैं, लेकिन चीनी मिल मालिकों से उन्‍हें उनका भुगतान प्राप्‍त नहीं होता क्‍योंकि उनके पास चीनी का अतिरिक्‍त स्‍टॉक होता है। इस चिंता को दूर करने के लिए सरकार चीनी के अतिरिक्‍त स्‍टॉक को शून्‍य पर लाने के प्रयास कर रही है। इससे गन्‍ना किसानों के बकाये का भुगतान करने में सहूलियत होगी। सरकार इस उद्देश्‍य के लिए 3,500 करोड़ रुपये व्‍यय करेगी और इस सहायता की राशि को चीनी मिलों की ओर से बकाये के भुगतान के तौर पर सीधे किसानों के खातों में जमा किया जाएगा। शेष राशि, यदि बचेगी तो, उसे चीनी मिलों के खाते में जमा कर दिया जाएगा।

इस सब्सिडी का उद्देश्‍य चीनी मिलों द्वारा चीनी सत्र 2020-21 के दौरान अधिकतम स्‍वीकार्य निर्यात कोटा (एमएईक्‍यू) के तहत 60 लाख मीट्रिक टन की मात्रा तक चीनी का निर्यात करने पर उसके प्रबंधन, सुधार तथा अन्‍य प्रसंस्‍करण लागत और अंतर्राष्‍ट्रीय तथा घरेलू परिवहन एवं माल भाड़ा शुल्‍क समेत उस पर आने वाली कुल बाजार कीमत को पूरा करना है।

इस निर्णय से पांच करोड़ गन्‍ना किसानों और उनके परिवारों तथा चीनी मिलों एवं अन्‍य सहायक गतिविधियों में काम करने वाले पांच लाख कामगारों को लाभ होगा।

शानदार मौका, LIC के इस पॉलिसी में एक किस्त देकर पा सकते हैं 11 हजार पेंशन

0

नई दिल्ली। LIC की ‘जीवन अक्षय’ पॉलिसी में निवेश करने का सही मौका है। यह एलआईसी का एन्यूटी प्लान है। इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश के बाद पेंशन का लाभ मिलता है। यह एलआईसी की बेहद पॉपुलर पॉलिसी है। दरअसल इसमें निवेश के बाद पॉलिसीधारक को तुरंत पेंशन का लाभ मिलता है। अगर आप खुद के लिए या फिर परिवार के किसी सदस्य के लिए पेंशन की व्यवस्था करना चाहते हैं तो इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।

पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मौजूद होते हैं। (प्रति महीने पेंशन विकल्प ‘A’) चुनने पर हर महीने पेंशन की व्यवस्था हो जाती है। इस पॉलिसी में निवेश कर आप ऐसे पा सकते हैं हर महीने 11 हजार रुपये पेंशन:- उम्र: 80 सम एश्योर्ड: 900000 एकमुश्त प्रीमियम: 916200 पेंशन: वार्षिक: 150885 अर्धवार्षिक: 72203 तिमाही: 35348 मंथली: 11614 उपरोक्त उदाहरण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 80 साल की उम्र में इस पॉलिसी में निवेश करता है और 900000 का सम एश्योर्ड चुनता है तो उसे कुल 916200 रुपये का एक प्रीमियम भरना होगा। इसके बाद प्रति माह पेंशन का विक्लप चुना है तो उसे हर महीने 11614 रुपये की पेंशन मिलेगी।

पॉलिसी की शर्तों की बात करें तो कंपनी के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक इस पॉलिसी में निवेश के लिए पात्र हैं, लेकिन उम्र 30 से 85 साल के बीच हो। एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं।न्यूनतम एक लाख रुपये निवेश किया जा सकता है और न्यूनतम सालाना पेंशन 12 हजार रुपये मिलेगी। वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर पेंशन पा सकते हैं। पेंशन वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और प्रति माह के आधार पर मिलती है। पेंशन पर इनकम टैक्स के 80सी के तहत टैक्स और 3 महीने बाद लोन सुविधा भी इसके जरिए मिलती है।

बजरंग दल की सामग्री में ऐसा कुछ नहीं जिससे प्रतिबंध लगाने की जरूरत हो : फेसबुक

0

नई दिल्ली, प्रेट्र। फेसबुक इंडिया के प्रमुख अजित मोहन बुधवार को संसद की एक समिति के समक्ष पेश हुए और कहा कि इंटरनेट मीडिया कंपनी की तथ्य अन्वेषण टीम को ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली जिससे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत हो। सूत्रों ने यह जानकारी दी। फेसबुक इंडिया के प्रमुख अजित मोहन बुधवार को संसद की एक समिति के समक्ष पेश हुए और उनसे कर्मचारियों की सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने को लेकर इंटरनेट मीडिया दिग्गज की अनिच्छा से संबंधित रिपोर्ट पर सवाल किया गया। मोहन कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष पेश हुए। समिति ने उन्हें नागरिक डाटा सुरक्षा के मुद्दे पर तलब किया था। मोहन के साथ फेसबुक के लोक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल भी थे।

संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए फेसबुक इंडिया के प्रमुख अजित मोहन

सूत्रों ने बताया कि थरूर के साथ कांग्रेस नेता कीर्ति चिदंबरम ने मोहन से बजरंग दल पर प्रतिबंध से जुड़ी वाल स्ट्रीट जर्नल की हाल की रिपोर्ट के बारे में सवाल किया। समझा जाता है कि इन सवालों के जवाब में मोहन ने कहा कि कंपनी की तथ्य अन्वेषण टीम को ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली जिससे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत हो।

वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात से जुड़े आंतरिक मूल्यांकन के बावजूद फेसबुक ने वित्तीय कारणों और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण उस पर लगाम नहीं लगाई। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पूछा कि अगर बजरंग दल द्वारा इंटरनेट मीडिया नीतियों के उल्लंघन की बात नहीं पाई गई तो फेसबुक ने वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को खारिज कर उसे फर्जी क्यों नहीं बताया।

किसान धरने पर बैठे संत बाबा रामसिंह ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

0

नई दिल्ली, । कुंडली सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। समाचार लिखे जाने तक उक्त घटना में एक बार फिर सीमा विवाद सामने आया है। दरअसल सिंघु बॉर्डर से आठ किलोमीटर की दूरी पर यह घटना हुई है। इसमें हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस सीमा को लेकर बात कर रही हैं। दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना हरियाणा क्षेत्र में हुई है। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि सिंघु बॉर्डर से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संत बाबा राम सिंह के रूप में हुई है। वह सींगड़ा स्थित गुरुद्वारा नानकसर के संत बताए जा रहे हैं।

मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट

पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जोकि पंजाबी भाषा में लिखा है। नोट में लिखा है कि मैंने किसानों का दुख देखा है। अपने हक के लिए सड़कों पर उन्हें देखकर मुझे दुख हुआ है। सरकार इन्हें न्याय नहीं दे रही है, जो कि जुल्म है, जो जुल्म करता है वह पापी है, जुल्म सहना भी पाप है। किसी ने किसानों के हक के लिए तो किसी ने जुल्म के खिलाफ कुछ किया है। किसी ने पुरस्कार वापस करके अपना गुस्सा जताया है। किसानों के हक के लिए, सरकारी जुल्म के गुस्से के बीच सेवादार आत्मदाह करता है। यह जुल्म के खिलाफ आवाज है। यह किसानों के हक के लिए आवाज है, वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने दुख जताया

आज की उक्त घटना पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वह एक बहुत बड़े महापुरुष थे। उन्होंने पूरा जीवन मानवता की सेवा में लगाया। आज उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने लिखा है कि मेरे से किसानों का दर्द देखा नहीं जाता, किसान सड़क पर बैठा है।

कांग्रेस के प्रवक्ता ने दुख जताया

कुंडली बार्डर पर किसानों के लिए संघर्ष करने वाले करनाल के संत राम सिंह की आत्महत्या बेहद दुखद है। विनम्र श्रद्धांजलि ! मोदी जी, शीतलहर के बीच किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ को तत्काल छोड़िए। ये राजहठ आत्मघाती है, क्योंकि ये देश की आत्मा-अन्नदाता की जान का दुश्मन बन बैठा है।

आंदोलन में सक्रिय सहभागिता थी बाबा राम सिंह की

बाबा राम सिंह जिले के सींगड़ा स्थित गुरुद्वारा नानकसर के संत बताए जा रहे हैं, जिनके काफी समर्थक हैं। विदेश में भी उनके अनुयायी हैं। अभी उनका शव करनाल नहीं आया है। लोगों की मानें तो बाबा राम सिंह किसान आंदोलन में सक्रिय सहभागिता कर रहे थे। वह पांच दिन पूर्व सिंघु बॉर्डर गए थे तो उन्होंने पांच लाख रुपये की मदद दी थी और कल पांच हजार कंबल बंटवाए थे। बीती रात करनाल आए थे और आज सुबह बॉर्डर पर लौट गए थे। बकौल जोगा सिंह, वह काफी परेशान लग रहे थे। खासकर, धरने पर बैठे बुजुर्गों, महिलाओं को लेकर उन्हें काफी चिंता थी।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस सूत्रों की मानें तो बाबा राम सिंह ने अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार रखा हुआ था लेकिन आत्महत्या किस हथियार से की, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। परिवार के लोगों को मामले की सूचना दे दी गई।

स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि निशंक को ग्लोबल वाटर वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड – 2020 से सम्मानित किया गया

0

देहरादून,  भारत के प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना और स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि निशंक को ऊर्जा और पर्यावरण फाउंडेशन ने आज नई दिल्ली में ग्लोबल वाटर वूमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड – 2020 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें  गजेन्द्र सिंह शेखावत, भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री, सीनेटर मैरिस पायने, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के मंत्री,  कीथ पिट, ऑस्ट्रेलिया के जल संसाधन मंत्री द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

वेबनायर के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा और पर्यावरण फाउंडेशन ने  नितिन देसाई, अध्यक्ष, गवर्निंग काउंसिल, पूर्व अंडर सेक्रेटरी जनरल फॉर इकोनॉमिक्स एंड सोशल अफेयर्स यूनाइटेड नेशंस को भी “द ईईएफ ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड्स 2020” से पर्यावरण के क्षेत्र में सम्मानित किया ।

इस अवसर पर आरुषि निशंक ने कहा “हमें पानी का संरक्षण करना चाहिए। देश के 22 शहरों में पानी का संकट है। पानी का 70 प्रतिशत पानी बर्बाद हो जाता है, जिसे हमें पौधों को पानी की तरह संरक्षित करने और उपयोग करने के तरीके खोजने चाहिए। ”

आरुषि निशंक पिछले एक दशक से गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए स्पर्श गंगा अभियान के तहत काम कर रही हैं। इसके साथ ही वह महिला सशक्तिकरण और सामाजिक क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। आरुषि भारत की एक प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना हैं जिन्होंने दुनिया के एक दर्जन से अधिक देशों में प्रदर्शन किया है। वह एक फिल्म निर्माता भी हैं। पिछले साल उनके द्वारा बनाई गई गढ़वाली फिल्म “मेजर निराला” काफी लोकप्रिय रही । आरुषि निशंक को देश और विदेश में उनकी उपलब्धियों के लिए कई प्रशंसा मिली है। इनमें यूथ आइकन अवार्ड (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, भारत गौरव सम्मान, हाफ द पॉपुलेशन अचीवमेंट अवार्ड, अटल महर्षि शिखर सम्मान शामिल हैं।

कृषि सुधार कानून के माध्यम से किसानों को दी गयी स्वतत्रंताः रावत

0

हरिद्वार , 16 दिसम्बर (कुल भूषण)मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में किसान सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। किसान सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कृषि सुधार कानून किसानों के हित में लाये गये कानून है।  उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने का जो भारत सरकार का लक्ष्य प्राप्त करनेकी ओर यह एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानून के माध्यम से किसानों को स्वतंत्रता प्रदान की गयी है, अब किसान को जहाँ अच्छा मूल्य मिलेगा, वहाँ अपनी फसल बेचेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विज्ञानी स्वामीनाथन कमीटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कानून बनाये गये हैं जो किसानों के व्यापक हित में हैं। इसमें किसानों के लिए अनेक विकल्प रखे गये हैं, पहले केवल मण्डी ही खरीदारी करती थी, आज उसके लिए ओपन मार्केट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि एमएसपी समाप्त करने के सम्बन्ध में किसानों में भ्रम फैलाने का प्रयास हो रहा है जबकि एमएसपी कही भी समाप्त नही की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में किसानों को बरगलाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई है, जिसमें 6000 रूपये प्रतिवर्ष किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं।  इसके साथ ही, एमएसपी पर खरीद को लगातार सुदृ़ढ़ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य की ओर राज्य सरकार द्वारा भी प्रभावी कदम उठाए गए हैं। किसानों को मण्डी के साथ ही कहीं भी उत्पादों को बेचने की आजादी है।

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने हेतु उनसे लगातार वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सरकारी गन्ना मिलों द्वारा गन्ना किसानों को सौ प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। धान मूल्य का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से बिल प्राप्त होने के 24 घण्टे के अन्दर किसानों के खाते में जमा की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की बन्द पड़ी इकबालपुर शुगर मिल को 36 करोड़ की गारन्टी देकर खुलवाया है ताकि किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान हो सके। राज्य में खाद्य की सब्सिडी दो साल पहले से ही दी जा रही है। किसानों को 03 लाख तक का ऋण बिना ब्याज का दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक यतीश्वरानन्द, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, आदेश चैहान एवं संजय गुप्ता भी उपस्थित थे।

विजय दिवस पर शहीद के पिता हुए सम्मानित

0

हरिद्वार , 16 दिसम्बर (कुल भूषण) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत सिंह पंवार सेना मेडल के पिता बहादुर सिंह पंवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडर आमोद कुमार चौधरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हरिद्वार ने की। कोविड-19  के चलते सुरक्षा कारणों से केवल एक-एक व्यक्तियों / प्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर हरिद्वार जिले के 14 वीर शहीद रण बांकुरों को उनके विशेष बलिदान के लिए याद किया गया।

1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों एवं  वीर नारियों को नमन् करते हुए आज सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के सभागार में विजय दिवस मनाया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा समूह गान और कॉलेज के छात्राओं ने गढ़वाली लोक नृत्य प्रस्तुत किया। सत्य घटनाओं पर आधारित शौर्य गाथा डॉक्यूमेंट्री में 1971 की युद्ध की मुख्य झांकियां भी दिखाई गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर आमोद चैधरी ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत सिंह पंवार सेना मेडल के पिता बहादुर सिंह पंवार को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पिता की आंखें डब्  डबा गई जब उनके पुत्र के शौर्य की गाथा मंच से कही गई। सूबेदार नारायण सिंह, सेना मेडल  तथा श्रीमती सीता देवी पत्नी द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सिपाही नगीना जो कि 93 वर्ष की हैं उन्हें चिन्मय शैक्षिक समिति के चेयरमैन कर्नल राकेश सचदेवा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में कमांडर आमोद चैधरी ने कहा कि 13 दिन चलने वाले दुनिया के सबसे छोटे युद्ध जो भारत और पाकिस्तान के बीच  1971 में हुआ, एक निर्णायक युद्ध था, जिसने यह साबित कर दिया था कि हम एक देश के रूप में अपनी सैन्य क्षमता के बल पर दुनिया को हरा सकते हैं।
शहीद के सम्मान में जिला सैनिक कल्याण सभागार का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल रंजीत सिंह पंवार सभागार रखा गया जिसके पुनर्निर्माण में शहीद के पिता ने भी कुछ आर्थिक सहयोग दिया।

साथ ही उनके नाम से सैनिकों के कल्याण कार्यों के लिये विशेष योगदान देने व सशस्त्र  सेना झंडा दिवस कोष में विशिष्ट योगदान के लिये दो रोलिंग ट्राफ़ी दिये जाने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन सार्जेन्ट देवेश वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर ले0 कर्नल विनोद शर्मा (से0 नि0), एसएम जैन पीजी कॉलेज के प्राचार्य सुनील बत्रा तथा प्रसिद्ध समाजसेवी विशाल गर्ग आदि मौजूद थे।

क्षेत्रीय पार्षद ने किया सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास

0

हरिद्वार , 16 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर निगम वार्ड न0 दस के पार्शद विनीत जौली द्वारा काषीपुरा क्षेत्र में खुषीराम धर्मषाला के निकट सार्वजिक षौचालय के निर्माण कार्य का षिलान्यास किया पार्शद विनीत जौली ने कहा की क्षेत्र में बना पुराना तीन सीटर षौचालय काफी जीर्णषीर्ण होने के चलते क्षेत्र की जनता को काफी परेषानी का सामना करना पड रहा था यात्री बहुल्य क्षेत्र होने के कारण स्थानीय जनता व आने वाले यात्रियो की सुविधा केलिए षौचालय में सीटो का विस्तार करते हुए

तीन के स्थान पर दस सीटो वाले षौचालय का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है उन्होने कहा की उनके वार्ड में यात्री बहुल्य क्षेत्र होने के चलते आने वाले यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा नगर निगम में प्रस्ताव पारित करा क्षेत्र में विकास कार्यो को गति देने का कार्य किया जारहा है उन्होने कहा की स्थानीय विधायक व नगर विकास मंत्री मदन कौषिक द्वारा हरिद्वार नगर के समुचित विकास के कार्यो को गति देने का कार्य किया जा रहा है उनके निर्देषन में निगम के पार्शद लगातार निगम क्षेत्र में विकास कार्यो को गति देने का काम कर रहे है

भारत वीर योद्धाओं की भूमि है: डा0बत्रा

0

हरिद्वार , 16 दिसम्बर (कुल भूषण) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में विजय दिवस के अवसर दिवस पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा, मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक व मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर शहीदों को नमन किया।

इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत प्रारम्भ से ही बहादुर वीर यौद्धाओं की भूमि है, जहाँ मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे वीर जवान अपने जीवन की बाजी लगाने से भी नहीं कतराते। हमारी भारतीय सेना ऐसे ही यौद्धाओं से भरी है और वर्ष 1971 में, जब हमनें विजय प्राप्त की थी, तो उस समय सम्पूर्ण विश्व हमारी सेना की बहादुरी का साक्षी था। इस अभूतपूर्व जीत का जश्न मनाने के लिए विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लासनायक अल्बर्ट एक्का, लै. अरूण खेत्रपाल, कर्नल होशियार सिंह दहिया तथा फ्लाईंग अफसर निर्मलजीत सिंह शेखों को 1971 में  विजय प्राप्त करने पर परमवीर चक्र से विभूषित किया गया। । डाॅ. बत्रा ने भारतीय सेना पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि ले. जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा ने इस युद्ध का नेतृत्व किया तथा यह दुनिया की तीसरी ऐसी जंग है जिसमें पाकिस्तान ने बिना जंग लड़े अपने घुटने भारतीय सेना के सामने टेक दिए।

मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि विजय दिवस का जश्न मनाने के लिए देशभर के सभी स्कूल, काॅलेजों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, समारोह और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है

मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने विजय दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह दिन उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का दिन है जो हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये। यह दिन समर्पित है उन्हें जिन्होंने अपना आज हमारे के लिए लिए बलिदान कर दिया।

इस अवसर पर विनय थपलियाल, वैभव बत्रा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, दीपिका आनन्द,  डा0 मोना षर्मा डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. कुसुम नेगी, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. आशा शर्मा, नेहा सिद्दकी, विनीत सक्सेना, मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, हेमवंती आदि सहित काॅलेज के अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।